शनिवार, 8 अक्टूबर 2022

आवंटित आवासों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया

 

मोतिहारी.पूर्वी चंपारण जिले के जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला, प्रखंड  एवं पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण), हर घर नल का जल योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान एवं जल-जीवन हरियाली अभियान योजना से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई.

प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण)

सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के तहत आवंटित आवासों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही लैण्डलेस लाभुकों के लिए जमीन चिन्हित करने एवं माईग्रेेटेड लाभुकों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क स्थापित कर आवास का लाभ देने का निर्देश दिया गया.

हर घर नल का जल योजना


सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जो बसावट नल-जल योजना से वंचित है, प्रस्ताव तैयार कर अधियाचना उपलब्ध कराएं, ताकि विभाग से आवंटन प्राप्त कर शत-प्रतिशत वार्डों में योजना का क्रियान्वयन किया जा सके.साथ ही अनुरक्षण निधि की राशि ग्राम पंचायत के खाते में हस्तांतरित कराते हुए नल-जल योजना की मरम्मति कराने का निर्देश दिया गया.तकनीकी सहायक, पंचायत सचिव, वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के साथ नियमित रूप से समीक्षा कर शत-प्रतिशत योजना को क्रियाशील कराने का निर्देश दिया गया.

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान

इस योजनान्तर्गत एस0एल0डब्लू0एम0 के तहत द्वितीय चरण में चयनित ग्राम पंचायत में डोर-टू-डोर कचड़ा उठाव का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया. साथ ही क्षेत्र भ्रमण कर सोकपिट  योजना लेने का निर्देश दिया गया.

 जल जीवन हरियाली अभियान

इस योजनान्तर्गत निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कुआं जीर्णोद्धार एवं सोख्ता निर्माण की योजना प्रारंभ कर गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया.

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, निदेशक, डी0आर0डी0ए0, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), कार्यपालक अभियन्ता (मनरेगा), जिला समन्वयक (एस0बी0एम0), सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तकनीकी सहायक ,टीए आदि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें.


आलोक कुमार 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post