उन्होंने कहा कि आगंतुकों के इंगेजमेंट के दृष्टिकोण से थिमेटिक वाल का निर्माण काफी आवश्यक है. पर्यावरण के दृष्टिकोण से पार्क के चारों ओर प्लांटेशन कराने की भी व्यवस्था की जाय. इससे जल-जीवन-हरियाली अभियान को भी बल मिलेगा.
जिलाधिकारी ने पार्क में निर्मित सीढ़ी का भी अवलोकन किया. जिलाधिकारी ने कहा कि भविष्य में यहां फूटफॉल काफी अधिक होगी, इसलिए विधि-व्यवस्था एवं सुविधा के लिए सीढ़ी की ऊंचाई को कम कराने का निर्देश दिया गया. इसके अतिरिक्त पार्क में महिला एवं पुरूषों के व्यवहार के लिए पर्याप्त संख्या में प्रसाधान का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया.जिलाधिकारी ने कहा कि महिलाओं के व्यवहार के लिए पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रूम भी अविलंब निर्माण कराया जाए.
निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्त्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, श्री विनोद कुमार, एएसडीएम, बेतिया सदर, श्री अनिल कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता, श्री रवि प्रकाश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, श्री अनंत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
आलोक कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/