रविवार, 18 जून 2023

महागठबंधन की बैठक में भाग लेने के लिए जाएंगे

 

राहुल गांधी और खड़गे के बिहार आगमन पर ऐतिहासिक स्वागत की हो रही है तैयारीः डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह


23 को आ रहे हैं राहुल गांधी, ऐतिहासिक स्वागत की हो रही है तैयारीः प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह


पटना.बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने सदाकत आश्रम में संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया. 

  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि 4000 किमी के भारत जोड़ो यात्रा के ऐतिहासिक यात्रा के बाद हमारे नेता राहुल गांधी के प्रथम बिहार आगमन पर उनके स्वागत की तैयारियों में कोई कमी नहीं रहेगी.सदाकत आश्रम में संबोधन व कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद वें महागठबंधन की बैठक में भाग लेने के लिए जाएंगे.

   संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से उन्होंने बताया कि आगामी 23 जून को हमारे राष्ट्रीय नेता व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के बिहार आगमन पर ऐतिहासिक स्वागत की तैयारी प्रदेश कांग्रेस के द्वारा की जा रही है.इसके लिए सदाकत आश्रम में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट से सीधे हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी सीधे सदाकत आश्रम में 10 बजे पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं से मिलने के उपरांत उन्हें संबोधित भी करेंगे. 

  सदाकत आश्रम के कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्षता में सम्पन्न होगा. इसके लिए सदाकत आश्रम में 70 हजार स्क्वायर फीट में टेंट लगाया जा रहा है साथ ही एयरपोर्ट से लेकर सदाकत आश्रम तक जोरदार स्वागत के लिए कांग्रेसजन तैयारी कर रहे हैं. संवाददाता सम्मेलन का संचालन प्रवक्ता आनन्द माधव ने किया.

    संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के साथ विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्र, डॉ समीर कुमार सिंह, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, अवधेश सिंह, प्रवक्ता आनंद माधव, ब्रजेश पांडेय,  ब्रजेश प्रसाद मुनन, चन्द्र प्रकाश सिंह, पूर्व विधान पार्षद लालबाबू लाल, असित नाथ तिवारी, ज्ञान रंजन, डॉ स्नेहाशीष वर्धन पांडेय, सौरभ सिन्हा सहित अन्य नेतागण मौजूद रहें.


आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post