गुरुवार, 8 जून 2023

  पटना.अभी तक ईसाई समुदाय समझते हैं कि एक धार्मिक  परिवार से केवल भाई और बहन ही धर्म समाज में जा सकते है.जहां भाई फादर और बहन सिस्टर बन सकते हैं.जैसे कुर्जी क्रिश्चियन कॉलोनी के रहवासी व कुर्जी पल्ली के सदस्य जोसेफ फ्रांसिस के पुत्र ब्रदर क्लारेंस जोसेफ और पुत्री  सिस्टर रेश्मी जोसेफ धर्म समाज में सेवारत हैं.

     वहीं मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के मरफा पल्ली में रहने वाले फादर रेमंड केरोबिन और उनकी बहन सेक्रेड हार्ट की सिस्टर हैं.बक्सर धर्मप्रांत के फादर प्रेम प्रकाश और उनके अनुज फादर ज्ञान प्रकाश धर्म समाज हैं.हालांकि जेसुइट में देखा जा सकता है कि एक ही परिवार के दो भाई स्व.फादर केरोबिन साह और फादर रेमी साह, स्व.फादर जैकब साम्पिकल और फादर जोसेफ साम्पिकल,  स्व.फादर एडमंड रिवेरो और स्व.फादर सिरिल रिवेरो आदि भाई धर्म समाज में थे.        
   गोवा दमन महाधर्मप्रांत के कैमूरलिम सालसेटे पल्ली में जोवाकिम मस्कारेन्हास और मारिया जोवाकिना बैरेटो रहते हैं.दोनों के तीन पुत्र और एक पुत्री है.इस आदर्श धार्मिक परिवार में सेबस्टियाओ मस्कारेन्हास और थिओडोर मैस्करेनहास धर्म समाज में चले गए है.बहन मारिया डायस और भाई आल्बर्ट मस्कारेन्हास घर पर हैं.
       फादर सेबस्टियाओ मस्कारेन्हास का जन्म 29 जुलाई, 1959 को  गोवा महाधर्मप्रांत के कैमूरलिम में हुआ था.सेंट फ्रांसिस ज़ेवियर (पिलर फादर्स) के मिशनरियों के पूर्व सुपीरियर जनरल थे.उनका पुरोहिताभिषेक 6 मई 1984 को हुआ है.बिशप अभिषेक 18 फरवरी 2023 में हुआ. संत पिता फ्रांसिस ने 31 दिसंबर, 2022 बिशप मनोनीत करने की घोषणा की कि 63 वर्षीय फादर सेबास्टियाओ मैस्करेनहास, बड़ौदा के नए बिशप होंगे.
      दूसरे भाई धर्माध्यक्ष थिओडोर मैस्करेनहास का जन्म 9 नवंबर, 1960 को गोवा महाधर्मप्रांत के कैमूरलिम में हुआ था. उन्हें 24 अप्रैल, 1988 को पुरोहित नियुक्त किया गया था. उनके समन्वय के बाद, उन्होंने 1993 तक उत्तर भारत में पंजाब में सेवा की.1994 से 2001 तक, वह पोंटिफिकल बाइबल इंस्टीट्यूट में लाइसेंस और डॉक्टरेट हासिल करने के लिए रोम में थे. वह 1998 से 2004 तक रोम में पिलर सोसाइटी के कार्यों के समन्वयक थे. 2005 में, उन्हें यूरोप में सेंट फ्रांसिस जेवियर के मिशनरियों की सोसायटी के लिए श्रेष्ठ प्रतिनिधि बनाया गया था और 2006 में पोंटिफिकल के एक अधिकारी संस्कृति परिषद.उन्हें 53 साल की उम्र में 9 जुलाई 2014 को रांची का सहायक बिशप नियुक्त किया गया था और 3 अगस्त 2014 को बिशप नियुक्त किया गया था। वह मार्च 2016 से जून 2019 तक सीबीसीआई के महासचिव थे। वह 35 साल से पुजारी हैं और 9 साल के लिए बिशप.थिओडोर मैकरेनहास, रांची के सहायक बिशप और डाल्टनगंज के अपोस्टोलिक प्रशासक हैं.

आलोक कुमार



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post