रविवार, 28 अप्रैल 2024

संविधान को बदलने की नापाक मंशा

इस बार का लोकसभा चुनाव जनता बनाम भाजपा : डा0 अखिलेश सिंह


संविधान को बदलने की नापाक मंशा 


पटना. इस लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की भारी जीत सुनिश्चित है. दूसरे चरण के मतदान के बाद यह बात साफ हो गई है.जनता इस बात को समझ चुकी है कि मोदी संविधान को बदलने की नापाक मंशा पाल रखी है इसलिए इस बार का चुनाव जनता बनाम भाजपा बन चुकी है. ये बातें बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने रविवार को पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कही.

    पटना जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्देश्य था पटना साहिब के उम्मीदवार एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के बेटे अंशुल अभिजीत के पक्ष में वातावरण तैयार करने का. डा0 सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार में महागठबंधन के पक्ष में हवा बन चुकी है और यही हालत पूरे देश भर में है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव में जान झोंकने का आह्वान किया. विधानमंडल दल के नेता डा0 शकील अहमद खान ने कांग्रेस द्वारा दी गई गारंटियों के फायदे के बारे में लोगों को समझाने की सलाह दी.अंशुल अभिजीत ने कहा कि पटना साहिब में कांग्रेस का झंडा बुलंद करने के उद्देश्य से आये हैं और उन्हें विश्वास है कि इस बार पटना साहिब से भाजपा को हरा कर दम लेंगे.

      कार्यकर्ता सम्मेलन के अवसर पर भाजपा के किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष पप्पू कुमार के साथ करीब आधा दर्जन कार्यकर्ता भाजपा छोड़ कांग्रेस का हाथ थामा. प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस अवसर पर शामिल रहे- कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता डा0 शकील अहमद खान, विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्रा, श्याम सुन्दर सिंह धीरज, निर्मल वर्मा, ब्रजेश पाण्डेय, राजेश राठौड़, लाल बाबू लाल, शशि रंजन, अम्बुज किशोर झा, प्रवीण सिंह कुशवाहा, शरवतजहां फातिमा, आलोक हर्ष, उमेश कुमार राम, वैद्यनाथ शर्मा, विनोद यादव, कुमार आशीष, अशफर अहमद,  आशुतोष शर्मा, परवेज अहमद, शरीफ रंगरेज,मनोज मेहता,निधि पाण्डेय,राजीव मेहता, निशांत करपटने इत्यादि.


आलोक कुमार

 

शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024

संभावित हार से डरे पीएम, वापस ध्रुवीकरण की करने लगे बातेंः राजेश राठौड़

 दूसरे चरण के रुझान से ही प्रधानमंत्री ने मान ली हार, कर रहे हैं नए आशियाना की तलाशः राजेश राठौड़

हार देखकर पीएम के भाषणों में विकास से मुद्दा ध्रुवीकरण पर पहुंचाः राजेश राठौड़

पटना. लोकसभा चुनावों में अपनी संभावित हार को भांपते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों से निराशा और हताशा झलकने लगी है.वें अपने दस वर्षों के कार्यकाल में किए गए कार्यों के आधार पर वोट मांगने लायक नहीं रहे हैं तो वापस अपने ध्रुवीकरण के पिच पर राजनीतिक बयानबाजियों के तरफ मुड़ गए हैं. ये बातें बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने आज प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर दिए भाषणों के बाद कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार में हार को देखते हुए निराश होकर वें अपने चुनावी दौरे भी ऐसे क्षेत्रों में करने को मजबूर हो गए हैं जिनके अगल बगल के जिलों में मतदान हो रहे हैं जो यह स्पष्ट कर देता है कि वें मतदान के रुझानों से डर चुके हैं.

       बिहार कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि देश में एक ओर कांग्रेस और उसके सहयोगी दल विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं भाजपा वापस अपने ध्रुवीकरण की राजनीति पर आ टिकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास की बात छोड़ सिर्फ ध्रुवीकरण  पर अपने भाषणों को फोकस रख रहें हैं. यह बताने को काफी है कि वें समझ चुके हैं कि जनता ने उन्हें प्रथम चरण के बाद दूसरे चरण के साथ आने वाले सभी चरणों में नकार चुकी है. इसलिए वें पुनः देश को अपनी रटी रटाई नीतियों पर भाषण देने को मजबूर होने लगे हैं. न तो उनके भाषणों में अब विकास की बात आती है और न ही देश के लिए आगामी योजनाओं पर केवल वें कांग्रेस के न्याय पत्र और इंडिया गठबंधन के डर से घिरे नजर आते हैं.प्रधानमंत्री के भाषण यह बताने को काफी है कि वें चुनावों में अपनी हार को भांप चुके हैं इसलिए वें अनर्गल बयानबाजियों के सहारे फिर से देश में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली बातें करने लगे हैं.साथ ही दूसरे चरण से ही वें अपनी हार मान चुके हैं ये अब उनके चेहरे और बातों से भी झलकने लगा है इसीलिए नए आशियाने की तलाश में भटकने लगे हैं.साथ ही कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह पर झूठे आरोप लगाए कि उन्होंने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमान का है जबकि डॉ मनमोहन सिंह ने ऐसा कभी नहीं कहा था, इसलिए कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग को इस मामले पर स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि मुंगेर में तो लोकसभा चुनाव के बाद की अपनी मंशा भी बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति उन्होंने उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री कहकर जाहिर कर दी है. इसलिए जदयू के लोगों को भी अब भाजपा के प्रति अलर्ट मोड में रहने की जरूरत है.


आलोक कुमार


बुधवार, 24 अप्रैल 2024

मेरे घरवाले मेरे साथ मारपीट कर पुत्र को छीन लिया

 नालंदा। दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी  शशांक शुभंकर ने आज 19 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बिहारशरीफ महल पर के आवेदक रिया देवी द्वारा बताया गया कि मेरे घरवाले मेरे साथ मारपीट कर पुत्र को छीन लिया गया है तथा खाने पीने को भी नहीं दिया जाता है एवं पुत्र मांगने पर ससुराल वालों के द्वारा रुपयों की मांग कर रहे हैं।

    जिलाधिकारी द्वारा समस्या निवारण के लिए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बिहार शरीफ को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। देकवाहा ग्राम के आवेदक आशीष कुमार द्वारा बताया गया कि द्वितीय अपीलीय प्राधिकार में सुनवाई होने के उपरान्त भी परिवादी द्वारा तालाब में पानी जाने से रोक दिया है तथा चारों तरफ कंटीले तारों से घेराबंदी कर दिया गया है।

      जिलाधिकारी द्वारा समस्या निष्पादन के लिए अपर समाहर्ता,लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नालंदा को निर्देशित किया गया है। जलालपुर, सोहसराय के आवेदक मोंटी कुमारी द्वारा बताया गया कि मेरे बटवारे में जो हिस्सा मिला है उसे जबरन अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है और नहीं हिस्सा दे रहा है। जिलाधिकारी द्वारा समस्या निष्पादन के लिए  प्रभारी पदाधिकारी, राजस्व शाखा, नालन्दा को निर्देशित किया गया है। ग्राम परवलपुर के आवेदक प्रमिला देवी द्वारा बताया गया कि मैं एक विकलांग महिला हूं। मेरे पति मुझे रखने एवं खाना पीना देने से इंकार कर दिया गया है। वे किसी दूसरे महिला के साथ रह रहे हैं।

    जिलाधिकारी द्वारा समस्या निष्पादन के लिए परियोजना प्रबंधक, महिला हेल्पलाइन को निर्देशित किया गया है। अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।


आलोक कुमार

सोमवार, 22 अप्रैल 2024

राजइजिंग पाइप से लेकर अन्य सभी सामग्री पर्याप्त

 गया। वर्तमान समय मे गया जिला गर्म हवा के साथ 40℃ से ऊपर के तापमान से गुजर रहा है। इस मौसम में संभावित होने वाले पेयजल समस्या को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम 1 माह पहले से ही चीमक के अभियंताओं के माध्यम से सभी प्रखंड में खराब या बंद पड़े चापाकलों को बनवाने /मरामती के लिये मरामती दल को रवाना किया गया था, जो काफी सफल एव कारागार सभीत हुई रहा है। आज के तिथि में 2383 खराब या बंद पड़े चापाकलों को चालू करवाया गया है। राजइजिंग पाइप से लेकर अन्य सभी सामग्री पर्याप्त है। 

      सभी प्रखण्डों के ग्रामीण इलाके में स्थापित किए गए सरकारी चापाकल के रख-रखाव एवं मरम्मती के लिए 24 चापाकल मरम्मति दल जिसमें प्लंबर, टेक्नीशियन व अन्य कर्मी लगाकर लगातार मरमत करवाया जा रहा है। जो भी पार्ट पुर्जा या राइजिंग पाइप जोड़ना इत्यादि सभी लगाकर चालू करवाया जा रहा है। 

         पीएचईडी  की ओर से बताया गया कि अगर कहीं (ग्रामीण क्षेत्रों में) चापाकल खराब बंद   है, उनकी जानकरी टॉल फ्री नम्बर - 1800-123-1121 पर दी जा सकती है, ताकि गर्मी के दिनों में जितने भी चापाकल है, वे सुचारू रूप से काम करें। इसके अलावा नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है जहां आप सीधे कॉल करके खराब चापाकल की सूचना दे सकते हैं। गया डिवीजन क्षेत्र के लिए 0631 2220611 एव शेरघाटी डिवीजन के लिए 9304824242 नंबर जारी किया गया है।

         जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि किसी भी टोले, प्रखंड, ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक को पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़े ,इसके लिए कार्यपालक अभियंता पीएचईडी हर संभव कदम उठाएंगे’। पीएचडी को निर्देश दिया गया है कि सही ढंग से चापाकल का मरम्मति हो तथा जहां पर मरम्मत हो वहां के आम लोगों को जानकारी जरूर रहे। कहीं भी शिकायत न मिले।  

    उन्होंने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि सरकारी संस्थान विद्यालय में जितने भी चापाकल है, वे चालू रहें, जो चापाकल ठीक नहीं हो सकता है, जिसका कोई उपचार नहीं है, उसे हटाकर उसके स्थान पर नए चापाकल रखें, उन्होंने नल-जल योजना को क्रियाशील रखने को कहा।उन्होंने कहा कि पी.एच.ई.डी के सभी पदाधिकारी, अभियंता एवं कनीय अभियंता इस कार्य की देखरेख व अनुश्रवण करेंगे।उन्होंने बताया कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करवाया जा रहा है, हेल्प लाइन नम्बर पर जैसे ही से ही कॉल आएगी, तो कनीय अभियंता एवं अन्य अभियंता, पदाधिकारी एवं टेक्नीशियन और कर्मी इसी चलंत मरम्मती दल के साथ जाएंगे और वहीं पर उसका समाधान करेंगे, इससे आम लोगों को बहुत फायदा होगा।

     डीएम ने जिले के सभी ग्रामीणों से अपील किया है कि आपके क्षेत्र में यदि सरकारी चापाकल खराब या बंद पड़ा है तो आप सीधे अपने क्षेत्रध् प्रखंड के पी.एच.ई.डी कनीय अभियंता या सहायक अभियंता को कॉल करके बता सकते है। इसके अलावा टोल फ्री नंबर पर भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।गया जिले का औसतन भूगर्भ जल स्तर 35 फीट है। गया सदर डिवीजन अंतर्गत पड़ने वाले 13 प्रखंडों में बंद पड़े 1096 चापाकलों को चालू/मरामती करवाया गया है। जिसमें मानपुर में 102 चापाकल, अतरी में 110, नीमचक बथानी में 84, खिजर सराय में 70, बोधगया में 113, टिकारी में 117, कोच में 146, वजीरगंज में 81, मोहड़ा में 36, टनकुप्पा में 24, बेलागंज में 74, नगर प्रखंड के क्षेत्र में 44 तथा परैया में 93 चापाकल को मरम्मत किया जा चुका है। 

      उसी प्रकार शेरघाटी डिवीजन अंतर्गत पड़ने वाले 11 प्रखंडो में बंद पड़े 1287 चापाकलों को चालूध् मरामती करवाया गया है। जिसमे गुरारू में 103, गुरुआ में 123, बाके बाजार में 133, आमस में 93, फतेहपुर में 103, मोहनपुर में 97, शेरघाटी में 143, इमामगंज में 159, डुमरिया में 137, डोभी में 87, बाराचट्टी में 103 चापाकल को मरम्मत किया जा चुका है। 

    उल्लेखनीय है कि गया जिला के आम जन अपने क्षेत्र के खराब चापाकलों की मरामती के लिए उपरोक्त नम्बरो पर बता सकते हैं। शेरघाटी प्रखंड के जेई शुभम कुमार 6209716418, डोभी एवं मोहनपुर के जेई ईश्वरी प्रसाद 9334052393, गुरुआ, आमस एवं गुरारू के जेई सुनील कुमार चौधरी 9470413504, बाराचट्टी एवं फतेहपुर के जेई रवि रंजन 8623038094, बाकेबजार, इमामगंज एवं डुमरिया के जेई शुभम कुमार 6209716418, कोच एवं टिकारी के जेई मुकेश कुमार 9102598475, बोधगया के जेई अनिल मंडल 9304197797, मानपुर के जेई मिथिलेश 7319833387, अतरी, वजीरगंज, खिजरसराय एवं नीमचक बथानी के जेई राजीव रंजन पांडेय 8271011665, मोहरा एवं टनकुप्पा के जेई उपेंद्र कुमार 7004647442, गया सदर ग्रामीण क्षेत्र एवं परैया के जेई प्रियरंजन 7070034389, बेलागंज के जेई मुकेश कुमार 9102598475  पर कॉल करके खराब चापाकल की जानकारी दे सकते हैं। 

          इसके अलावा जिला पदाधिकारी ने तपिश वाली गर्मी के मौसम के मद्देनजर पेयजल संकट के देखते हुए अकार्यरत नल-जल योजनाओं एवं बंद चापाकल को यथाशीघ्र चालू कराने एवं सतत निगरानी के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करवाया है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या- 0631- 2222259 , 2222253 है।

       कार्यरत नल-जल योजनाओं के बंद रहने की प्राप्त शिकायत के आलोक में पंचायती राज विभाग के अंतर्गत कार्यरत तकनीकी सहायक पीएचईडी   के अभियंताओं  प्रखण्ड विकास पदाधिकारी  प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी को सूचित करेंगे।


आलोक कुमार


 

रविवार, 21 अप्रैल 2024

कुंडलपुर महोत्सव मनाया जा रहा है

 

भगवान महावीर की जन्मस्थली कुंडलपुर में कुंडलपुर महोत्सव


नालंदा. इस जिले के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर है.जिले के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के द्वारा कुंडलपुर महोत्सव 2024 के सफल आयोजन के लिए स्थलीय निरीक्षण किया गया. विदित हो भगवान महावीर की जन्मस्थली कुंडलपुर में कुंडलपुर महोत्सव 21 एवं 22 अप्रैल 2024 को मनाया जा रहा है.

         इस अवसर पर माननीय राज्यपाल, बिहार के आगमन को लेकर विधि व्यवस्था संधारण के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि कुंडलपुर महोत्सव के सफल आयोजन के लिए साफ-सफाई, विधि व्यवस्था, यातायात सुविधा, लाइटिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम , रंगोली, पेंटिंग प्रतियोगिता, पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था समय सुनिश्चित की जाए.

          इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा ,मंत्री कुंडलपुर समिति, अनुमंडल पदाधिकारी , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी गण आदि उपस्थित थे.


आलोक कुमार

शनिवार, 20 अप्रैल 2024

उम्मीद को जिंदा रखने के लिए सभी 7 जीतने होंगे

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल


उम्मीद को जिंदा रखने के लिए सभी 7 जीतने होंगे

विराट कोहली के पास आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप

बेंगलुरु.आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 7 में से 6 मैच हार चुकी है और अंत तालिका में आखिरी पायदान पर है. टीम को सिर्फ एक जीत मिली है.बचे हुए 7 मुकाबलों में से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को प्लेऑफ में पहुंचने या उम्मीद को जिंदा रखने के लिए सभी 7 जीतने होंगे.

        बेंगलुरु की हालिया स्थिति को देखते हुए यह नामुमकिन सा लग रहा है.टीम की बल्लेबाजी चल नहीं रही, गेंदबाजों की जमकर कुटाई हो रही है.टीम में एक ऐसा गेंदबाज नजर नहीं आ रहा, जिससे उम्मीद की जा सके कि वह एक ओवर अच्छा निकाल लें. ऐसे में बेंगलुरु का आईपीएल 2024 के प्लेऑफ से बाहर होना तय है.          

     बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शुरू होने से पहले वूमेंस   प्रीमियर लीग का खिताब जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की वूमेंस टीम ने मेंस टीम के सामने बड़ी चुनौती रख दी. जो मेंस टीम 16 साल के आईपीएल इतिहास में खिताब नहीं जीत पाई, वह वूमेंस टीम ने सिर्फ दूसरी बार में कर दिखाया और फाइनल में मुंबई इंडियंस को हराकर वूमेंस प्रीमियर लीग का खिताब जीता.आईपीएल शुरू हुआ तो उम्मीद थी कि इस बार बेंगलुरु की मेंस टीम भी ऐसा कुछ करेगी. हालांकि हालिया स्थिति देखकर तो ऐसा लग रहा है कि टीम अगर प्लेऑफ में जगह बना ले वही बहुत है.     कोहली ने अंततः अपना संयुक्त उच्चतम आईपीएल स्कोर बनाया, 72 गेंदों में 113 रन बनाकर नाबाद रहे, क्योंकि आरसीबी ने 20 ओवरों में तीन विकेट पर 183 रन बनाए. कोहली का शतक आईपीएल में उनका आठवां शतक है, जो सभी बल्लेबाजों के बीच एक रिकॉर्ड है.यह उनका नौवां टी 20 शतक भी था, जो सभी भारतीय बल्लेबाजों के बीच चार्ट में सबसे आगे था.  यहां आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची दी गई है (आर का मतलब रिटायर है): विराट कोहली - 7624. शिखर धवन - 6769. डेविड वार्नर 6563.7 मैचों में 361 रन के साथ, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली के पास आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप है.


आलोक कुमार



गुरुवार, 18 अप्रैल 2024

गांधी भवन, भोपाल में अनंत महोत्सव संपन्न


 गांधी भवन, भोपाल में अनंत महोत्सव संपन्न

40 से ज़्यादा जैविक उत्पाद, हस्तशिल्प के स्टॉल

आर्गेनिक फ़ूड फेस्टिवल था  विशेष आकर्षण

भोपाल शहर में श्यामल हिल्स स्थित गांधी भवन में अनंत मंडी लगता है.यहां पर जैविक उत्पादों और स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित और बढ़ावा दिया जाता है.यह केवल छुट्टी के दिन हर रविवार को गांधी भवन में किया जाता है.इस 

मंडी की अहमियत जैविक खेती करने वाले किसान समझते है.तो किसान लोग सीधे तौर पर फल-सब्जियां-अनाज लाकर अनंत मंडी में ही बेचते हैं.गौरतलब है कि जैविक उत्पादों के साथ हस्तशिल्प के स्टॉल भी लगाए जाते हैं.देखते ही देखते सफलतापूर्वक 5 वर्ष अनंत मंडी पूरा कर रहा है, इसके आलोक में अनंत महोत्सव आयोजित किया गया.

     बता दें कि तीन चले अनंत महोत्सव के दौरान 'ऑर्गेनिक फ़ूड फेस्टिवल' भी रखा गया था.यहां पर सबका ख्याल रखकर अलग-अलग विषयों पर कार्यशालाएं आयोजित की गयी थी.तीन दिनों में 'पॉटरी वर्कशॉप', गौरव नेमा द्वारा 'म्यूजिकल वर्कशॉप',आशिमा विश्नोई द्वारा 'महिलाओं के लिए थिएटर कार्यशाला' , एकलव्य संस्था द्वारा 'बच्चों के लिए चिल्ड्रन कॉर्नर' और 'आप जो कहते हैं, आप वह हैं विषय पर चर्चा' की गयी. किरण गुजर द्वारा 'अपना खाघ पर्दाथ खुद उगाए विषय पर कार्यशाला ",शशि भूषण द्वारा ' स्ट्रेस फ्री पेरेंटिंग पर कार्यशाला' और 'फार्मर्स टॉक' रखा गया. 

      अनंत महोत्सव में 'ऑर्गेनिक फ़ूड फेस्टिवल' रखा गया. इसका मुख्य आकर्षण, 10 से ज्यादा फ़ूड स्टॉल्स रहे. मेनू में मिलेट्स के व्यंजन जैसे ज्वार, बाजरे की रोटी, ज्वार की खिचड़ी, बाजरे की खीर, रागी दोसा, मल्टीग्रेन इडली, रागी पैन केक थे. इसके अलावा अंबाडी का जूस, गन्ने का रस, योगर्ट, मफिंस ,केक्स ,कटलेट कई तरह की चाट, डोसे, छोले भटूरे, वेज बिरयानी, सैंडविच और कई सारे व्यंजन मिले.

      तीनों ही दिन मनोरंजन के लिए शाम के समय में विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गयी, पहले दिन 'ओपन माइक',  दूसरे दिन 'तान्या और गौरव द्वारा गीतों की प्रस्तुति', तीसरे दिन तत्संग बैंड द्वारा कबीर और सूफी संगीत' का लोगों ने जमकर मजा लिये. 



 आलोक कुमार

बुधवार, 17 अप्रैल 2024

अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया

 

नालंदा। आज शशांक शुभंकर ,जिला दंडाधिकारी-  सह-जिलाधिकारी एवं श्री अशोक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक , नालंदा द्वारा संयुक्त रूप से भ्रमण कार्यक्रम के दौरान रामनवमी पर्व के अवसर पर शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था दुरुस्त करने के उद्देश्य से बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत मोगल कुआं प्राचीन ब्रह्म स्थान धलहरी थाना के समीप गगन दीवान /सोगरा कॉलेज/ पक्की तालाब  एवं अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे /लाइटिंग/ साफ सफाई आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ।

नगर आयुक्त को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से रामनवमी के अवसर पर  जुलूस गुजरने वाले सड़क के किनारे से अनावश्यक रूप से रखें ईंट/ पत्थर को हटाना सुनिश्चित करे

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता ,अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।

आलोक कुमार


सोमवार, 15 अप्रैल 2024

विधि व्यवस्था एवं अन्य बिंदुओं पर प्रेस कॉन्फ्रेंस

नालंदा। आज 15 अप्रैल 2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी, नालंदा श्री शशांक शुभंकर एवं श्री अशोक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक, नालंदा की संयुक्त अध्यक्षता में एनआईसी मीटिंग हॉल में  लोकसभा आम निर्वाचन 2024 एवं रामनवमी पर्व के मद्देनजर

विधि व्यवस्था एवं अन्य बिंदुओं पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है। प्रेस को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 29 नालंदा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सप्तम चरण में चुनाव संपन्न कराए जाने संबंधी अधिसूचना जारी किए जाने की तिथि 7-5 -2024 है। नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाने की अंतिम तिथि 14. 5.2024 है। नाम निर्देशन पत्र के संवीक्षा की तिथि 15 .5. 2024 है। अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 17 .5. 2024 है। मतदान की तिथि 1.6.2024 है। मतगणना की तिथि 4. 6 .2024 है। निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कर लिए जाने की तिथि 6.6. 2024 है।

     बताया गया कि नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के लिए नजीर रसीद योजना भवन के प्रथम तल पर स्थित जिला निर्वाचन शाखा में निर्धारित शुल्क जमा कर प्राप्त किया जाएगा. नाम निर्देशन के लिए निर्धारित शुल्क की राशि मो 25000 रूपए है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति हेतु मो 12500 रूपए है। अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन दाखिल करने का स्थल जिला पदाधिकारी का कार्यालय प्रकोष्ठ है।

     लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर निर्वाचन के दौरान सभी राजनीतिक दलों /उम्मीदवारों एवं अन्य संबंधितों द्वारा निर्वाचन के दौरान आम सभाओ/ रैलियां /जुलूस/ लाउडस्पीक चुनाव प्रचार के दौरान वाहन के प्रयोग एवं हवाई अड्डा/हेलीपैड आदि के उपयोग की स्वीकृति/ अनुमोदन के लिए ऑनलाइन/ ऑफलाइन माध्यम से प्राप्त आवेदनों के निष्पादन के लिए एकल खिड़की व्यवस्था (सिंगल विंडो सिस्टम) आपूर्ति कार्यालय, अनुमंडल कैंपस, बिहार शरीफ में स्थापित किया गया है। नालंदा जिला के मतदाताओं /चुनाव कर्मियों एवं राजनीतिक दलों के लिए इलेक्शन साथी एवं चैट वोट एप बनाया जा रहा है, जिसमें मतदाता / मतदान कर्मी एवं अभ्यर्थियों के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

      सभी  2364 मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा यथा पेयजल, शौचालय, बिजली, पहुंच पथ आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में कुल 11 मामले दर्ज किए गए हैं। धारा 107 के तहत 13372 नोटिस निर्गत किए गए हैं,  बंध पत्र की संख्या 7868 /धारा 110 के तहत निर्गत नोटिस की संख्या 400 , वारंट 255 ,बंध पत्र की संख्या 105 /सीसीए  प्रस्ताव की संख्या 151 है। रामनवमी पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था के मद्देनजर उन्होंने बताया कि एक जुलूस में अधिकतम 200 लोगों की संख्या होगी, 10 लोगों का पहचान पत्र के साथ परमिशन लेना नितांत आवश्यक होगा।

    उन्होंने बताया कि अभी तक रामनवमी जुलूस के लिए शर्तों के अनुसार सात लाइसेंस निर्गत किया जा चुके हैं, जुलूस परमिशन के लिए किसी प्रकार की रोक नहीं है , जुलूस के लिए अन्य संगठन शर्तों के अनुसार अपना परमिशन ले सकते हैं। पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त मतदान एवं मतगणना के सफल आयोजन के लिए व्यापक पैमाने पर तैयारियां सुनिश्चित की जा रही हैं।रामनवमी पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था के मद्देनजर जुलूस के लिए परमिशन लेना आवश्यक होगा, डीजे पूर्णत प्रतिबंधित रहेंगे, किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा, एक जुलूस के लिए 200 लोगों का परमिशन 10 लोगों का परिचय पत्र के साथ निर्गत किया जा रहा है,  शर्तों के अनुसार जुलूस परमिशन के लिए किसी प्रकार का रोक नहीं है। प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि जिलेभर में रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है ।

       इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बंधु उपस्थित थे।


आलोक कुमार

रविवार, 14 अप्रैल 2024

डा0 भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयंती


डा0 भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयंती

जन्म जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री संजीव प्रसाद टोनी ने की

पटना। आज भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयंती है। आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में जन्म जयंती मनायी गयी। इस जन्म जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री संजीव प्रसाद टोनी ने की ।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री संजीव प्रसाद टोनी ने कहा कि डा0 अम्बेडकर ने भारतीय संविधान की संरचना कर अद्वितीय कार्य किये है। डा0 अम्बेडकर हमेशा देश के प्रेरणा स्त्रोत रहे हैं और कांग्रेस पार्टी ने हमेशा उनकी विचारधारा का सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद देश में जब पंडित जवाहर लाल नेहरू के मंत्रिमंडल का गठन हुआ, उस समय डा0 भीमराव अम्बेडकर को कांग्रेस का सदस्य नहीं होने के बावजूद उन्हें देश का विधि मंत्री बनाया गया।  उन्होंने कहा कि संविधान के निर्माण में डा0 अम्बेडकर के योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है तथा आज कृतज्ञ राष्ट्र उनकी स्मृति को शत-शत नमन करती है।

इस अवसर पर लाल बाबू लाल, अम्बुज किशोर झा, राजेश राठौड़,  अरविन्द लाल रजक, कुमार आशीष, डॉ. संजय यादव, ब्रह्मदेव आनंद पासवान, उदय शंकर पटेल, संजय कुमार पाण्डेय, गुरुदयाल सिंह, सुदय शर्मा, राजनन्दन कुमार, आदित्य पासवान, गोरखनाथ, मोहम्मद शाहनवाज, राहुल पासवान, यसवंत कुमार चमन, कुंदन गुप्ता, डॉ. जवाहर लाल चौधरी , रंजीत कुमार राम, सत्येन्द्र प्रसाद, नदीम अंसारी, महेश प्रसाद राय, अब्दुल बकी, विनय कुमार सिंह, श्याम पासवान, आशीष पासवान, हिरा लाल चैधरी, अमित कुमार सहित अन्य कांग्रेसजनों ने डा0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।  


आलोक कुमार 

शनिवार, 13 अप्रैल 2024

लोकतंत्र का महात्योहार, चलो चलें करें मतदान, कोई मतदाता छूटे नहीं


चिट्ठियां देंगी 25 मई को मतदान करने का संदेश

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा चिट्ठी पर मतदाता जागरूकता संदेश का मुहर लगाकर किया गया अभियान का शुभारंभ

लोकतंत्र का महात्योहार, चलो चलें करें मतदान, कोई मतदाता छूटे नहीं


बेतिया। पश्चिम चंपारण में 25 मई 2024 को मतदान होना है। इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय सजग हैं। उन्होंने जिले में शत-प्रतिशत मतदान कराने को प्रत्यनशील है।  25 मई 2024 को अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें, इसके लिए जिला स्वीप कोषांग के माध्यम से मतदाताओं को लगातार जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है। मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए एक-एक मत की महता से मतदाताओं को अवगत कराया जा रहा है। स्वीप गतिविधि के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज प्रधान डाकघर बेतिया में स्वीप गतिविधि के तहत चिट्ठियों पर मतदाता जागरूकता संदेश से संबंधित मुहर लगाने का कार्य प्रारंभ हुआ।

     जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा चिट्ठियों पर मतदाता जागरूकता संदेश (लोकतंत्र का महात्योहार, चलो चलें करें मतदान, 25 मई 2024 को मतदान अवश्य करें, कोई मतदाता छूटे नहीं) से संबंधित मुहर लगाकर जागरूकता कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। इस अवसर पर उपस्थित प्रशासनिक एवं डाकघर के अधिकारियों ने चिट्ठियों पर मुहर लगाया।

     इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है। स्वीप गतिविधि के तहत व्यापक प्रचार-प्रसार सहित जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उद्देश्य यह है कि जिले के कोई भी मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहें। जिले के शत-प्रतिशत मतदाता अपने मत का प्रयोग करें। इसी कड़ी में आज का यह कार्यक्रम आयोजित है। उन्होंने कहा कि लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए सबसे सशक्त, कारगर और सार्थक माध्यम चिट्ठियां हैं। प्रधान डाकघर बेतिया से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भेजी जाने वाली चिट्ठियों पर मतदाता जागरूकता से संबंधित संदेश अंकित रहेगा। इससे मतदाता जागरूक एवं प्रेरित होंगे।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रतिभा रानी, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, श्री अनंत कुमार, नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, श्री कमलाकांत त्रिवेदी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार, डाक निरीक्षक, श्री राम विनय उरांव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


आलोक कुमार

शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024

मेट्रोपॉलिटन आर्चबिशप मैल्कम रंजीत


 मेट्रोपॉलिटन आर्चबिशप मैल्कम रंजीत


कोलंबो.पोप बेनेडिक्ट XVI द्वारा 16 जून 2009 को नियुक्त कोलंबो के वर्तमान आर्चबिशप कार्डिनल पैटाबेंडिज आल्बर्ट मैल्कम रंजीत हैं. इस भूमिका में उन्हें सहायक बिशपों द्वारा सहायता प्रदान की जाती है.सहायक बिशप मैक्सवेल सिल्वा (2012-आज तक),एंथोनी जय कोडी (2018 जून-आज तक) और एंटोन रंजीत पिल्लैनायगम (2020 जुलाई-आज तक हैं.

         आर्चडायोसेसन मदर चर्च और इसके महानगरीय आर्चबिशप की कैथेड्रल सीट सेंट लूसिया कैथेड्रल है. इसके अन्य राष्ट्रीय मंदिर तेवाट्टा में बेसिलिका ऑफ आवर लेडी ऑफ लंका और सेंट एंथोनी नेशनल श्राइन , कोच्चिकडे में एक छोटी बेसिलिका हैं.     

   श्रीलंका में कैथोलिक चर्च रोम में पोप के आध्यात्मिक नेतृत्व के तहत विश्वव्यापी कैथोलिक चर्च का हिस्सा है. यह देश कोलंबो प्रांत के अंतर्गत आता है और एक महाधर्मप्रांत सहित 12 धर्मप्रांतों से बना है.श्रीलंका में जनसंख्या के अनुसार कैथोलिक चौथे स्थान पर हैं जो कुल जनसंख्या का लगभग 6.1ः प्रतिनिधित्व करते हैं.        

 श्रीलंका में 51 पुरोहित हैं. (39 डायोकेसन, 12 धार्मिक), 329 सामान्य धार्मिक (149 ब्रदर, 180 सिस्टर्स) और 15 सेमिनरियों के साथ 27 पैरिशों और 2 मिशनों में 5,733 किमी 2 पर 81,293 कैथोलिकों (कुल 2,578,000 में से 3.2%) को देहाती रूप से सेवा प्रदान की.

पैटा बैंडिज अल्बर्ट मैल्कम रंजीत, जिन्हें मैल्कम रंजीत के नाम से जाना जाता है, कैथोलिक चर्च के एक श्रीलंकाई प्रीलेट है, जो 2009 से कोलंबो, श्रीलंका के आर्चबिशप रहे हैं. उन्हें 2010 में कार्डिनल बनाया गया था.जन्म की तारीख 15 नवंबर 1947 (आयु 76 वर्ष 4 माह 28 दिन ).


आलोक कुमार


गुरुवार, 11 अप्रैल 2024

बेहतरी के उपायों पर विस्तृत चर्चा


 कांग्रेस का चढ़ा चुनावी पारा

पटना। गुरूवार का दिन बिहार कांग्रेस के लिए गहन चिंतन-मंथन में गुजरा। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार कांग्रेस के मुख्यालय सदाकत आश्रम में गहन राजनीतिक सरगर्मी देखने को मिली। टिकटार्थियों का हुजूम पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश एवं प्रदेश अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह को घेरे रही। प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष लोकसभा टिकट के अभ्यर्थियों की दलीलें अलग-अलग सुनीं एवं कार्यकर्ताओं से विभिन्न अभ्यर्थियों के बारे में जानकारी हासिल की।

     इसके अलावा हर लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्ति काडिनेटरों से चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवारों की जीत की संभावना एवं बेहतरी के उपायों पर विस्तृत चर्चा की एवं फीडबैक ली। इसके अलावा प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव के लिए बने वार रूम का दौरा किया एवं विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठकर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया। वाररूम के सदस्यों के साथ बेहतर तैयारी को सुचारू बनाने के तौर-तरीकों पर चर्चा की गयी।

    इसके अलावा  कांग्रेस के न्याय पत्र में दी गयी गारंटी कार्ड को लोगों तक बड़े पैमाने पर पहुँचाने के तरीको पर विचार-विमर्श किया गया तथा लोगों की प्रतिक्रिया का विशलेषण करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा आगामी 19-20 को पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की चुनावी रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए उठाये जाने वाले कारगर कदमों को लेखा-जोखा लिया गया। इस तरह गुरूवार का दिन सदाकत आश्रम में चुनावी मंथन का दिन रहा।


आलोक कुमार

बुधवार, 10 अप्रैल 2024

वोट न डालना पाप है: बेंगलुरु के आर्चबिशप पीटर मचाडो

 वोट न डालना पाप है: बेंगलुरु के आर्चबिशप पीटर मचाडो

आर्चबिशप डॉ. पीटर मचाडो बैंगलोर आर्चडायसिस के 7वें आर्चबिशप हैं

कर्नाटक.कर्नाटक
राज्य का होन्नावर तटीय एक बंदरगाह शहर है जो अपने खूबसूरत परिदृश्य और समृद्ध इतिहास के लिए जाना जाता है. बंदरगाह ने अरब दुनिया के विदेशी व्यापारियों के साथ-साथ बाद में पुर्तगाल, इंग्लैंड और नीदरलैंड जैसे यूरोपीय देशों से भी मेजबानी की.

    उत्तर कन्नड़ जिले के होन्नावर के रहने वाले हैं डॉ. पीटर मचाडो. उनका जन्म 26 मई, 1954 को हुआ.वे धार्मिक प्रवृत्ति के थे.वे ईसाई धर्म समाज में प्रवेश कर गए.धार्मिक अध्ययन करने के बाद

8 दिसंबर 1978 को कारवार धर्मप्रांत के लिए पुरोहित नियुक्त किये गए. उन्होंने रोम के पोंटिफिकल अर्बनियाना विश्वविद्यालय से कैनन लॉ में डॉक्टरेट की उपाधि भी प्राप्त की है.

    बताया गया कि 2 फरवरी 2006 को तत्कालीन पोप बेनेडिक्ट XVI द्वारा बेलगावी धर्मप्रांत का बिशप नियुक्त किया गया था, और उसी वर्ष 30 मार्च को उन्हें बेलगावी धर्मप्रांत में बिशप अभिषेक किया गया था.परम पावन पोप फ्रांसिस ने बिशप पीटर मचाडो को बैंगलोर के 7वें आर्चबिशप के रूप में नियुक्त किया और 19 मार्च, 2018 को वेटिकन में आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी दी गई और 31 मई 2018 को स्थापित किया गया.

     मौलिक और अल्पसंख्यक अधिकारों पर,हाल ही में बुलाई गई एक धर्मोपदेश में बेंगलुरु महाधर्मप्रांत के शीर्ष कैथोलिक आर्चबिशप आर्चबिशप पीटर मचाडो ने ईसाइयों से आगामी संसदीय चुनावों में वोट डालने का आह्वान किया.

    मानवाधिकारों के प्रबल समर्थक आर्चबिशप, जो सार्वजनिक बयान देने से नहीं हिचकिचाते, ने कहा कि ईसाई समुदाय को धर्मनिरपेक्ष, गैर सांप्रदायिक और कम भ्रष्ट राजनेताओं को वोट देना चाहिए जो भारत के संविधान की रक्षा करेंगे. उन्होंने ईसाइयों से मतदाता सूची में अपना नाम सत्यापित करने का आह्वान किया और उन्हें चुनाव के दिन अन्य कार्य करने से मना किया.

आलोक कुमार

मोदी के अन्यायकाल से मुक्ति का दस्तावेज है कांग्रेस का न्यायपत्र : मोहन प्रकाश

मोदी के अन्यायकाल से मुक्ति का दस्तावेज है कांग्रेस का न्यायपत्र : मोहन प्रकाश

पटना. पिछले 10 सालों में समाज के हर तबकों के साथ जो अन्याय होता रहा है उससे देश को मुक्ति दिलाना कांग्रेस की जिम्मेवारी है. इसीलिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने पांच न्याय की बात की. युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय एवं हर न्याय के तहत दी जाने वाली पांच-पांच गारंटी कांग्रेस के मेनिफेस्टो की आत्मा है. इसतरह कांग्रेस का न्याय पत्र भाजपा के अन्याय काल से मुक्ति का दस्तावेज है.

        ये बातें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव एवं बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश ने बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने इस प्रेसवार्ता को बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह के साथ संयुक्त रूप से संबोधित किया. मोहन प्रकाश ने कांग्रेस के न्याय पत्र की मूल भावना से मीडिया को अवगत कराते हुए कहा कि कांग्रेस की गारंटी लिखित रूप से दी हुई गारंटी है जबकि मोदी की गारंटी हवा हवाई है. उन्होंने पूछा कि अगर भाजपा मोदी के अलावा किसी और को प्रधान मंत्री के रूप में चुनती है तो मोदी की गारंटी का क्या होगा. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कांग्रेस के न्याय पत्र को देश के सर्वांगीण विकास के लिए राहुल गाँधी के विजन का दस्तावेज बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मेनिफेस्टो युवा, महिला एवं किसान को केंद्र में रखकर तैयार किया गया है.

        बिहार प्रभारी ने इलेक्टोरल बॉन्ड को छलावा करार दिया एवं धंधा देकर चंदा वसूलने का जरिया बताया. इसके अलावा उन्होंने अग्निपथ योजना को देश के नौजवान के साथ क्रूर मजाक बताया. उन्होंने आरएसएस और मुस्लिम लीग को एक बताया. गौरतलब है कि कांग्रेस ने अपनी मेनिफेस्टो में स्नातक बेरोजगारों, गरीब परिवार की महिलाओं को एक-एक लाख सालाना आर्थिक सहायता देने की बात कही गई है एवं केंद्र सरकार की 30 लाख नियुक्तियों को भरने की गारंटी दी गई है. किसानों के लिए एमएसपी कानून पास करने के अलावा श्रमिकों के अधिकार की रक्षा के लिये कानून बनाने की बात कही गई है.

   प्रभारी बनने के बाद मोहन प्रकाश का यह पहला बिहार दौरा था. अतः प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया.

संवाददाता सम्मेलन में डॉ. मदन मोहन झा, कौकब कादरी, कृपानाथ पाठक, प्रेम चन्द्र मिश्र, डॉ. समीर कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, बिजेंद्र चौधरी , विश्वनाथ राम, लाल बाबू लाल, ब्रजेश पाण्डेय, कपिलदेव प्रसाद यादव, सरवत जहाँ फातिमा, अम्बुज किशोर झा, निर्मल वर्मा, राजेश राठौड़ मुख्य रूप से शामिल रहे.

आलोक कुमार 

मंगलवार, 9 अप्रैल 2024

दब गया शोर ईपीएस 95 का जोर

दब गया शोर ईपीएस 95 का जोर

नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दो बार मिले.केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव से मिले.तो दोनों ऐसे मिले कि लगा न्यूनतम पेंशन में बढ़ोतरी करके मानेंगे.केंद्रीय समिति के अध्यक्ष अशोक रावत और तब की सांसद और अब की प्रत्याशी धोखे में रह गए.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मार्ग पर चलकर क्रमिक अनशन किए.वार्ता और संघर्ष साथ चले.मगर सकारात्मक परिणाम नदारद ही रहा.   2014 में विपक्ष में रहते हुए,भारतीय जनता पार्टी ने सत्तारूढ़ यूपीए सरकार से प्रस्तावित ₹1,000 प्रति माह पेंशन को  ₹3,000 पेंशन करने की मांग की थी.भारतीय जनता पार्टी 2014 में और फिर 2019 में सत्ता में आयी.सत्ता के मदहोश में भारतीय जनता पार्टी ने यूपीए सरकार के द्वारा प्रस्तावित ₹1,000 प्रति माह पेंशन को 01सितंबर 2014 से शुरू कर दी.       

     2014 में मध्य प्रदेश से राज्य सभा में प्रकाश जावड़ेकर फग्गन सिंह कुलस्ते की सीट पर निर्वाचित हुए थे.कांग्रेस के  कामगार विरोधी होने का खुब नारा बुलंद किये.विपक्षी भूमिका अदा करने वाले प्रकाश जावड़ेकर को सत्तासीन 2014 में होने पर भारतीय जनता पार्टी ने जावड़ेकर को केंद्रीय मंत्री बना दिया.केंद्रीय मंत्री ने ₹1,000 प्रति माह के ₹3,000 तक बढ़ाने का प्रयास नहीं किया.    बता दें कि 2014 से वर्तमान तक ईपीएस-95 के तहत न्यूनतम मासिक पेंशन 1,000 रुपये है और ईपीएफओ ने 1 सितंबर 2014 से पात्रता का भुगतान करना शुरू कर दिया है.ईपीएस-95 कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) द्वारा चलाया जाता है और इसके डैशबोर्ड से पता चलता है कि देश में 78 लाख पेंशनधारी है.       

     राष्ट्रीय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक रावत और राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र सिंह राजावत के नेतृत्व में हुए वार्ता व प्रदर्शन दिल्ली में होते रहे है.यह पिछले छह वर्षों से जारी है.  पेंशनभोगियों ने पूरे भारत में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के 110 कार्यालयों पर प्रदर्शन भी कर चुके हैं.वहां पर न्यूनतम मासिक पेंशन 7,500 रुपये और महंगाई भत्ता देने का आग्रह किया.लेकिन इस घटनाक्रम ने उन लोगों को खुश नहीं किया है जो लंबे समय से न्यूनतम पेंशन ₹1,000 की बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे.


आलोक कुमार

सोमवार, 8 अप्रैल 2024

पूर्णिया में चुनावी मैदान सज गया है

 पूर्णिया.

पूर्णिया में चुनावी मैदान सज गया है.पूर्णिया संसदीय क्षेत्र में जदयू से संतोष कुशवाहा, राजद महागठबंधन से बीमा भारती और कांग्रेस निर्दलीय पप्पू यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. सात योद्धाओं के बीच घमासान होने वाला है.पांच दलीय प्रत्याशियों के अलावा तीन निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं. पूर्णिया लोकसभा सीट से संतोष कुशवाहा (जदयू), बीमा भारती (राजद), पप्पू यादव (निर्दलीय) के अलावा अरुण दास (बसपा), किशोर कुमार यादव (फॉरवर्ड ब्लाक), नौमान आलम और सत्येंद्र यादव निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में डटे हैं. नाम वापसी की अवधि खत्म होने के बाद चुनावी मैदान की तस्वीर साफ हो गई है. जदयू के संतोष कुशवाहा, राजद की बीमा भारती और निर्दलीय पप्पू यादव के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है. मुसलमान बहुल इस सीट पर इस बार मैदान में सिर्फ एक अल्पसंख्यक प्रत्याशी हैं.राजद ने महिला प्रत्याशी को उतारा है.ओवैसी की पार्टी ने पूर्णिया और लोकसभा सीट से एक भी प्रत्याशी को नहीं उतारा है.

   पूर्णिया लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 18.90 लाख वोटर इन सात कैंडिडेट के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे.यहां 55 फीसदी हिन्दू जबकि 45 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं. हिन्दू मतदाताओं में करीब पांच लाख एससी-एसटी, बीसी और ओबीसी मतदाता हैं. यादव डेढ़ लाख, ब्राह्मण सवा लाख और राजपूत सवा लाख से अधिक हैं.एक लाख अन्य जातियों के मतदाता भी हैं। मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 5 लाख है। कसबा, कोढ़ा और बनमनखी में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या अधिक है. बनमनखी में वैसे यादव मतदाता सबसे ज्यादा हैं.


रविवार, 7 अप्रैल 2024

पूर्व स्पीकर स्व0 हिदायतुल्ला खाँ की 16वीं पुण्यतिथि

आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में मनायी गयी

पटना.बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष एवं बिहार विधान सभा के पूर्व स्पीकर स्व0 हिदायतुल्ला खाँ की 16वीं पुण्यतिथि आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में मनायी गयी.

     इस अवसर पर स्व0 हिदायतुल्ला खाँ के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूर्व विधान पार्षद लाल बाबू लाल ने कहा कि हिदायतुल्ला साहब एक उच्च शिक्षा प्राप्त कांग्रेस के प्रतिबद्ध नेता थे.प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष, बिहार सरकार के मंत्री एवं विधान सभा के स्पीकर के रूप में उन्होंने राज्य की बड़ी सेवा की। स्व0 हिदायतुल्ला खान हिन्दू, मुस्लिम एकता एवं सामन्यजस्य के बड़े समर्थक थे। आज प्रदेश के कांग्रेसजन हिदायतुल्ला साहेब के योगदान को स्मरण कर उन्हें शत शत नमन करते हैं.इसके पूर्व स्व0 हिदायतुल्ला खान के चित्र पर माल्यार्पण किया गया.

    इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रमोद कुमार सिंह, अम्बुज किशोर झा, कुमार आशीष, राज छबिराज, निधि पांडेय, विमलेश तिवारी, सुनील कुमार सिंह, राजेश मिश्रा, मृणाल अनामय, सुदय शर्मा, राजनन्दन कुमार, अनूप कुमार, सुनील कुमार शास्त्री, बबन सिंह सहित अन्य कांग्रेसजनों ने स्व0 हिदायतुल्ला खाँ को श्रद्धांजलि अर्पित किये.


आलोक कुमार

 

शनिवार, 6 अप्रैल 2024

03 अप्रैल को लीली रॉबर्ट प्रभु की प्यारी हो गयी

 लीली रॉबर्ट प्रभु की प्यारी हो गयी

पटना. राजधानी पटना में है चकारम.यहां पर पटना महाधर्मप्रांत के द्वारा संत मेरी स्कूल संचालित है.यहां पर लीली रॉबर्ट नामक कैथोलिक महिला काम करती थीं.

   वह 2003 में  संत मेरी स्कूल में  लीली रॉबर्ट रिटायर हो गई. रिटायर के 21 साल के बाद 03 अप्रैल को लीली रॉबर्ट प्रभु की प्यारी हो गयी.वह शाम 06:10 बजे घर पर अंतिम सांस ली.04 अप्रैल को दोपहर 02:30 बजे से अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हुई.                              

      पुष्पा रॉबर्ट कहती है कि पिता रॉबर्ट रेमी का निधन हो गया है.मां लीली रॉबर्ट आस्थमा से पीड़ित थी.किसी कारण से गला छिलने से भी परेशान थी.15 दिनों से तरल आहार ले रही थीं.आगे वह कहती हैं कि दो भाई और तीन बहन हैं.दो बहन की मौत हो चुकी है.                

         पिता रॉबर्ट रेमी स्वर्गवासी है.नोरिन और पुष्पा बालूपर में पढ़ती है.समस्तीपुर में स्थित एक स्कूल में रोजी पढ़ाती है.रोजी विवाहित है.केवल प्रवीण रॉबर्ट कार्यशील है. वह नौकरी प्राइवेट है.

      पटना महाधर्मप्रांत के महामहिम महाधर्माध्यक्ष सेबेस्टियन कल्लुपुरा से आग्रह है कि पटना महाधर्मप्रांत के द्वारा संचालित स्कूल और पल्ली में कार्यरत कर्मचारियों को वाजिब मेहनतामा दें.साथ ही रिटायर करने के बाद पेंशन देने की व्यवस्था करें.

शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024

तीनबार के भाजपा विधायक रहे अनिल कुमार ने भी कांग्रेस का हाथ थाम लिया

 नीतीश सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी के पुत्र ने थामा कांग्रेस का हाथ

पटना. जब से पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने बिहार कांग्रेस का कमान संभाला है तब से भाजपा के नेताओं का कांग्रेस में आने का सिलसिला जारी है.इसी क्रम में शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से दोबार के भाजपा सांसद रहे अजय निषाद ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली. प्रदेश अध्यक्ष डा0 सिंह ने निषाद को सदस्यता दिलाने की औपचारिकता पूरी करायी. निषाद भाजपा को छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले अकेले नेता नहीं थे.उनके साथ बिक्रम से
तीनबार के भाजपा विधायक रहे अनिल कुमार ने भी कांग्रेस का हाथ थाम लिया.

   कांग्रेस का झटका झेलने वाला केवल भाजपा ही नहीं है, बल्कि उसका सहयोगी जदयू ने भी इसे महसूस किया. नीतीश सरकार के काबीना मंत्री महेश्वर हजारी के पुत्र सन्नी हजारी ने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया. इस तरह शुक्रवार को राजग के तीन-तीन झटके एक साथ झेलने को मिली. कांग्रेस में शामिल होने वाले तीनों नेताओं ने कांग्रेस की विचारधारा एवं राहुल गांधी की सोच को देश के लिए अचूक बताया था डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पार्टी के पुर्नउत्थान का संकल्प लिया.

    प्रदेश अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने तीनों का कांग्रेस में स्वागत करते हुए कहा कि तीनों नेताओं के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इसके लिए पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में मिलन समारोह का आयोजन किया गया.समारोह में मंचासीन नेताओं में डा0 मदन मोहन झा, संतोष मिश्रा, विश्वनाथ राम, बंटीचौधरी , लाल बाबू लाल, राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, कपिलदेव प्रसाद यादव, अम्बुज किशोर झा, संजय यादव प्रमुख हैं.


आलोक कुमार

गुरुवार, 4 अप्रैल 2024

डोर-टू-डोर अभियान के द्वारा लोगों को कांग्रेस की नई सोच से जगाने का काम

 युवा कांग्रेस ने 10 यूथ की तैनाती की प्रक्रिया शुरू 


पटना. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा एक बूथ-10 यूथ अभियान की शुरुआत की गयी. प्रदेश के सभी 40 सीटों के हर बूथ पर निगरानी रखने के लिए युवा कांग्रेस ने 10 यूथ की तैनाती की प्रक्रिया शुरू कर दी. इसकी घोषणा भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव सह बिहार प्रभारी राजेश सिन्हा सन्नी ने पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित बैठक में की. बैठक का आयोजन सन्नी के बिहार प्रभारी बनने के बाद प्रथम आगमन पर किया गया.

   इस अवसर पर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास के नेतृत्व में युवा कांग्रेसियों ने सिन्हा का भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया। गरीब दास ने युवा न्याय के तहत किये गये वादों के प्रति कांग्रेस की प्रतिबद्धता को साझा किया.  इसके लिए डोर-टू-डोर अभियान के द्वारा लोगों को कांग्रेस की नई सोच से जगाने का काम करेगी.

       वहीं बिहार प्रभारी राजेश सिन्हा सन्नी ने घर-घर गारंटी के तहत राहुल गांधी के न्याय की गारंटी का अर्थ अपने साथियों से साझा किया। उन्होंने युवा न्याय के तहत भर्ती, भरोसा कार्यक्रम का विस्तार से व्याख्या  किया. इसके तहत केन्द्र सरकार में खाली 30 लाख पदों की भर्तीऔर हर युवा स्नातक को 1 लाख का स्टाईपन देने, पेपर लीक से मुक्ति, युवा रोशनी मुहिम के तहत स्टाईपन को बढ़वा देने के लिए वितरण होगा 5 हजार करोड़ का फंड जैसी गारंटी निहित है. “हाथ बदलेगा हालात” जैसे स्लोगन जारी होगा.

      इस अवसर पर पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना, ब्रजेश पाण्डेय, युवा कांग्रेस के आशुतोष त्रिपाठी, खुर्रम, करूण नंदन पासवान, खुशबू कुमारी, रूद्रमा आर्या, अभिषेक रंजन, विकास कुमार झा, मुकुल यादव, विशाल यादव, पूनम यादव, विकास सिंह के अलावे बड़ी संख्या में युवा कांग्रेसजन उपस्थित थे.


आलोक कुमार 

बुधवार, 3 अप्रैल 2024

पिछले 6 माह से कैंसर से पीड़ित हैं सुशील कुमार मोदी

 पिछले 6 माह से कैंसर  से पीड़ित हैं  सुशील कुमार मोदी 

सुशील मोदी गले के कैंसर से पीड़ित हैं

पटना.खुद को मोदी के परिवार घोषित करने वाले बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता  सुशील कुमार मोदी जी स्वास्थ्य चल रहे हैं.भाजपा के वरिष्ठ नेता  सुशील कुमार मोदी ने इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर दी है.सुशील मोदी ने एक्स पर लिखा कि अब वह लोगों को अपनी बीमारी के बारे में बताने का सही समय समझते हैं. लिखा है कि पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूँ.

    जानकारी के अनुसार, सुशील मोदी गले के कैंसर से पीड़ित हैं. उन्होंने गले में दर्द की शिकायत पर जांच कराई थी. जांच के बाद कैंसर का पता चला था. फिलहाल उनका इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा है. अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है.लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊँगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सब कुछ बता दिया है.देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित रहूंगा.

    इस बीच बिहार बीजेपी अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी ट्वीट कर कहा कि बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी जी के अस्वस्थ होने की सूचना मिली है. मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से कामना करता हूं. स्वस्थ होकर पुनः सक्रिय जीवन में आएं, ऐसी प्रार्थना बिहार की जनता भी करती है.एक अन्य डिप्टी सीएम विनोद कुमार सिन्हा ने भी कहा कि बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी जी के स्वास्थ्य को लेकर आई खबर से स्तब्ध हूँ. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे जल्द पूर्णतः स्वस्थ और सक्रिय हों ताकि उनके अनुभव, समाज और शासन को लेकर उनकी गहरी समझ का लाभ मुझ जैसे पार्टी के अनगिनत कार्यकर्ताओं को सदैव मिलता रहे.

 वहीं अल्पसंख्यक मोर्चा के वरीय नेता राजन क्लेमेंट साह ने कहा कि अत्यंत दुःख पहुंचने वाली खबर है.प्रभु श्री राम से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. प्रो.राम गोपाल ने कहा कि आप संघर्षशील नेता हैं. धैर्य और साहस से कैंसर को भी परास्त कर सकेंगे.आप निराश न हों. आपकी इस पोस्ट मैं स्तब्ध हूँ और दुखी भी और मैं ही नहीं आपके लाखों शुभ चिंतक भी.“ मन के हारे हार है, मन के जीते जीत”. मेरी प्रभु से यही कामना है कि आप शीघ्र स्वस्थ  होकर  जन सेवा में पहले की तरह ही सक्रिय हो जायें.

       बता दें कि उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के 33 साल के राजनीतिक करियर है. इस पर नजर डालें तो पता चलता है कि वे चारों सदन- राज्यसभा, लोकसभा, विधान परिषद और विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं. बिहार के उप मुख्यमंत्री के अलावा, वे राज्यसभा सांसद भी रहे हैं. बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष का पद भी संभाल चुके हैं.

       सुशील मोदी ने अपना राजनीतिक करियर पटना यूनिवर्सिटी से छात्र नेता के रूप में शुरू किया था. उसके बाद 1973 में वह पीयू छात्रसंघ महासचिव बने. उन्होंने 1974 में बिहार छात्र आंदोलन का नेतृत्व किया था. जेपी आंदोलन और आपातकाल के दौरान उन्हें पांच बार गिरफ्तार किया गया. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में मीसा की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी थी, जिसके बाद मीसा की धारा 9 को असंवैधानिक करार दिया गया था.सुशील कुमार मोदी (जन्म 5 जनवरी 1952) भारतीय जनता पार्टी के एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं जो बिहार से राज्यसभा में सांसद हैं. वह बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ 2005 से 2013 और 2017 से 2020 तक बिहार के वित्त मंत्री भी रहे .वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आजीवन सदस्य हैं. उन्हें जुलाई 2011 में वस्तु एवं सेवा कर के कार्यान्वयन के लिए राज्य के वित्त मंत्रियों की अधिकार प्राप्त समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.

    मोदी ने 13 अगस्त 1986 को मुंबई की रहने वाली ईसाई केरलवासी जेसी जॉर्ज से शादी की. मोदी और जेसी अपने शोध अध्ययन के दौरान सहपाठी थे. इसी दौरान उन्हें प्यार हो गया और उन्होंने शादी करने का फैसला किया.उनकी पत्नी एक कॉलेज में प्रोफेसर हैं.



आलोक कुमार

राष्ट्रीय स्तर के अपने उत्कृष्ट प्रचारकों को मैदान में उतारा

 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची

पटना. बिहार में महागठबंधन के बैनर तले चुनावी अभियान को धारदार बना


ने के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. सूची में 40 स्टार प्रचारकों को नामित किया गया है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण यह है कि पहले चरण का मतदान जिन जगहों पर होना है (औरगाबाद, गया, जमुई, नवादा) वहां से कांग्रेस का कोई उम्मीदवार चुनावी मैदान में नहीं है. मगर महागठबंधन की चुनावी रणनीति को अमलीजामा पहनाने के उद्देश्य से पार्टी आलाकमान ने प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के अपने उत्कृष्ट प्रचारकों को मैदान में उतारा है. इन दिग्गजो में मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, मुकुल वासनिक, अशोक गहलौत, मोहन प्रकाश, सलमान खुर्शीद के अलावा प्रदेश अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह, मीरा कुमार, निखिल कुमार, कन्हैया कुमार जैसे नाम शुमार है.

        स्टार प्रचारकों की सूची इस प्रकार है-मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, मोहन प्रकाश, राणा के0पी0सिंह, डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह, शकील अहमद खान, डा0 मदन मोहन झा, अशोक गहलौत, भूपेश वघेल, मीरा कुमार, मुकुल वासनिक, सलमान खुर्शीद, निखिल कुमार, तारिक अनवर, कन्हैया कुमार, प्रमोद तिवारी, इमरान प्रतापगढ़ी, मो0 जावेद, कैप्टन अजय यादव, डा0 शकील अहमद, रंजीत रंजन, बंटी चौधरी, शकीलउज्जमा अंसारी, डा0 अशोक कुमार, विजय शंकर दूबे, अवधेश कुमार सिंह, वीणा शाही, कौकब कादरी, श्याम सुन्दर सिंह धीरज, समीर कुमार सिंह, संजय तिवारी, आनन्द शंकर सिंह, संतोष मिश्रा, तारानन्द सदा, ब्रजेश कुमार, ब्रजेश प्रसाद मुनन, शिव प्रकाश गरीब दास एवं चन्द्र प्रकाश सिंह है.


आलोक कुमार

मंगलवार, 2 अप्रैल 2024

फैंस हार्दिक पांड्या को लगातार ट्रोल और ‘बू‘ कर रहे है


 हार का सिलसिला और ड्रेसिंग रूम में उथल-पुथल


फैंस हार्दिक पांड्या को लगातार ट्रोल और ‘बू‘ कर रहे है


मुंबई.मुंबई इंडियंस टीम का कप्तान बदलने से टीम में भूचाल पैदा हो गया है.वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच 14वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में मुंबई इंडियंस को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा.इस तीसरे मैच में मुंबई की तरफ से बेहद खराब बल्लेबाजी देखने को मिली. टीम के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए थे.वहीं तीन बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे.    

      जहां आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम की बात करें.वह शुरूआती दौर में शिकस्त खाने के बाद जागा है और दहाड़ते हुए आईपीएल चैम्पियन बना है.मुंबई इंडियंस आईपीएल के 2 सीजन में शुरुआती 5 मैच हारने वाली पहली टीम बन गई है. इससे पहले उसे 2014 में भी लगातार 5 बार मिली थी. रिकॉर्ड बताता है कि मुंबई की टीम ऐसा कर चुकी है. 2014 में भी टीम लगातार 5 मैच हारने के बाद भी प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही थी. 

       इस समय सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या मुंबई की टीम अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है या नहीं.यहां पर कप्तान बदलने से फील्ड से लेकर ड्रेसिंग रूम तक असर पड़ने लगा है.लगातार तीन हार के बाद मुंबई इंडियंस की टीम एक बार फिर से टूटती हुई दिखाई दे रही है.मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम से कई तस्वीर सामने आई है.जिसमें टीम के अंदर तीन हार से तीन ग्रुप दिखाई देने लगी है. जिसके बाद फैंस को भी लगने लगा है कि मुंबई इंडियंस में भयंकर लड़ाई चल रही है.जिसके कारण श्बूश् करने लगे हैं. इस मैच का टॉस पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर कराने आए. मांजरेकर ने जैसे ही मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का नाम लिया, फैंस उन्हें   ‘बू‘   करने लगे. जिसके बाद मांजरेकर नाराज हो गए और उन्होंने माइक पर चिल्ला कर कहा, मांजरेकर के यह कहने के बाद भी फैंस नहीं रुके और पांड्या को   ‘बू‘    करते रहे.

बता दें कि जब से हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस की कमान संभाली है उन्हें फैंस द्वारा लगातार ट्रोल और बू किया जा रहा है. जिस भी स्टेडियम में वे जाते हैं उन्हें फैंस ट्रोल करना शुरू कर देते हैं.बुरी बात यह है कि इतनी ट्रोलिंग के बावजूद उनके समर्थन में अबतक कोई साथी खिलाड़ी नहीं आया है. हालांकि राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने उनके समर्थन में बयान दिया था.मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.मैच में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स की टीम के 126 रनों का टारगेट दिया है. जिसे राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया.राजस्थान रॉयल्स के लिए रियान पराग ने बेहतरीन पारी खेली और उन्होंने अर्धशतक लगाया.

राजस्थान ने आज का मैच शुरुआत से ही थाम के रखा.ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर में  दो अहम बल्लेबाजों को शून्य पर आउट करके मैच राजस्थान के खेमे में सरका दिया.पावरप्ले के दौरान ही मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट गंवा दिए थे.उनका साथ निभाते हुए चहल ने भी 3 विकेट लिए और नांद्रे बर्गर ने 2 विकेट लिए, इसके साथ आवेश खान ने एक विकेट लिया.राजस्थान ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया है.राजस्थान की ओर से रियान पराग ने खेली शानदार पारी.


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post