बुधवार, 3 अप्रैल 2024

पिछले 6 माह से कैंसर से पीड़ित हैं सुशील कुमार मोदी

 पिछले 6 माह से कैंसर  से पीड़ित हैं  सुशील कुमार मोदी 

सुशील मोदी गले के कैंसर से पीड़ित हैं

पटना.खुद को मोदी के परिवार घोषित करने वाले बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता  सुशील कुमार मोदी जी स्वास्थ्य चल रहे हैं.भाजपा के वरिष्ठ नेता  सुशील कुमार मोदी ने इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर दी है.सुशील मोदी ने एक्स पर लिखा कि अब वह लोगों को अपनी बीमारी के बारे में बताने का सही समय समझते हैं. लिखा है कि पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूँ.

    जानकारी के अनुसार, सुशील मोदी गले के कैंसर से पीड़ित हैं. उन्होंने गले में दर्द की शिकायत पर जांच कराई थी. जांच के बाद कैंसर का पता चला था. फिलहाल उनका इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा है. अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है.लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊँगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सब कुछ बता दिया है.देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित रहूंगा.

    इस बीच बिहार बीजेपी अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी ट्वीट कर कहा कि बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी जी के अस्वस्थ होने की सूचना मिली है. मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से कामना करता हूं. स्वस्थ होकर पुनः सक्रिय जीवन में आएं, ऐसी प्रार्थना बिहार की जनता भी करती है.एक अन्य डिप्टी सीएम विनोद कुमार सिन्हा ने भी कहा कि बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी जी के स्वास्थ्य को लेकर आई खबर से स्तब्ध हूँ. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे जल्द पूर्णतः स्वस्थ और सक्रिय हों ताकि उनके अनुभव, समाज और शासन को लेकर उनकी गहरी समझ का लाभ मुझ जैसे पार्टी के अनगिनत कार्यकर्ताओं को सदैव मिलता रहे.

 वहीं अल्पसंख्यक मोर्चा के वरीय नेता राजन क्लेमेंट साह ने कहा कि अत्यंत दुःख पहुंचने वाली खबर है.प्रभु श्री राम से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. प्रो.राम गोपाल ने कहा कि आप संघर्षशील नेता हैं. धैर्य और साहस से कैंसर को भी परास्त कर सकेंगे.आप निराश न हों. आपकी इस पोस्ट मैं स्तब्ध हूँ और दुखी भी और मैं ही नहीं आपके लाखों शुभ चिंतक भी.“ मन के हारे हार है, मन के जीते जीत”. मेरी प्रभु से यही कामना है कि आप शीघ्र स्वस्थ  होकर  जन सेवा में पहले की तरह ही सक्रिय हो जायें.

       बता दें कि उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के 33 साल के राजनीतिक करियर है. इस पर नजर डालें तो पता चलता है कि वे चारों सदन- राज्यसभा, लोकसभा, विधान परिषद और विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं. बिहार के उप मुख्यमंत्री के अलावा, वे राज्यसभा सांसद भी रहे हैं. बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष का पद भी संभाल चुके हैं.

       सुशील मोदी ने अपना राजनीतिक करियर पटना यूनिवर्सिटी से छात्र नेता के रूप में शुरू किया था. उसके बाद 1973 में वह पीयू छात्रसंघ महासचिव बने. उन्होंने 1974 में बिहार छात्र आंदोलन का नेतृत्व किया था. जेपी आंदोलन और आपातकाल के दौरान उन्हें पांच बार गिरफ्तार किया गया. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में मीसा की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी थी, जिसके बाद मीसा की धारा 9 को असंवैधानिक करार दिया गया था.सुशील कुमार मोदी (जन्म 5 जनवरी 1952) भारतीय जनता पार्टी के एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं जो बिहार से राज्यसभा में सांसद हैं. वह बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ 2005 से 2013 और 2017 से 2020 तक बिहार के वित्त मंत्री भी रहे .वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आजीवन सदस्य हैं. उन्हें जुलाई 2011 में वस्तु एवं सेवा कर के कार्यान्वयन के लिए राज्य के वित्त मंत्रियों की अधिकार प्राप्त समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.

    मोदी ने 13 अगस्त 1986 को मुंबई की रहने वाली ईसाई केरलवासी जेसी जॉर्ज से शादी की. मोदी और जेसी अपने शोध अध्ययन के दौरान सहपाठी थे. इसी दौरान उन्हें प्यार हो गया और उन्होंने शादी करने का फैसला किया.उनकी पत्नी एक कॉलेज में प्रोफेसर हैं.



आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post