कांग्रेस का चढ़ा चुनावी पारा
पटना। गुरूवार का दिन बिहार कांग्रेस के लिए गहन चिंतन-मंथन में गुजरा। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार कांग्रेस के मुख्यालय सदाकत आश्रम में गहन राजनीतिक सरगर्मी देखने को मिली। टिकटार्थियों का हुजूम पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश एवं प्रदेश अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह को घेरे रही। प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष लोकसभा टिकट के अभ्यर्थियों की दलीलें अलग-अलग सुनीं एवं कार्यकर्ताओं से विभिन्न अभ्यर्थियों के बारे में जानकारी हासिल की।
इसके अलावा हर लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्ति काडिनेटरों से चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवारों की जीत की संभावना एवं बेहतरी के उपायों पर विस्तृत चर्चा की एवं फीडबैक ली। इसके अलावा प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव के लिए बने वार रूम का दौरा किया एवं विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठकर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया। वाररूम के सदस्यों के साथ बेहतर तैयारी को सुचारू बनाने के तौर-तरीकों पर चर्चा की गयी।
इसके अलावा कांग्रेस के न्याय पत्र में दी गयी गारंटी कार्ड को लोगों तक बड़े पैमाने पर पहुँचाने के तरीको पर विचार-विमर्श किया गया तथा लोगों की प्रतिक्रिया का विशलेषण करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा आगामी 19-20 को पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की चुनावी रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए उठाये जाने वाले कारगर कदमों को लेखा-जोखा लिया गया। इस तरह गुरूवार का दिन सदाकत आश्रम में चुनावी मंथन का दिन रहा।
आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/