लीली रॉबर्ट प्रभु की प्यारी हो गयी
वह 2003 में संत मेरी स्कूल में लीली रॉबर्ट रिटायर हो गई. रिटायर के 21 साल के बाद 03 अप्रैल को लीली रॉबर्ट प्रभु की प्यारी हो गयी.वह शाम 06:10 बजे घर पर अंतिम सांस ली.04 अप्रैल को दोपहर 02:30 बजे से अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हुई.
पुष्पा रॉबर्ट कहती है कि पिता रॉबर्ट रेमी का निधन हो गया है.मां लीली रॉबर्ट आस्थमा से पीड़ित थी.किसी कारण से गला छिलने से भी परेशान थी.15 दिनों से तरल आहार ले रही थीं.आगे वह कहती हैं कि दो भाई और तीन बहन हैं.दो बहन की मौत हो चुकी है.
पिता रॉबर्ट रेमी स्वर्गवासी है.नोरिन और पुष्पा बालूपर में पढ़ती है.समस्तीपुर में स्थित एक स्कूल में रोजी पढ़ाती है.रोजी विवाहित है.केवल प्रवीण रॉबर्ट कार्यशील है. वह नौकरी प्राइवेट है.
पटना महाधर्मप्रांत के महामहिम महाधर्माध्यक्ष सेबेस्टियन कल्लुपुरा से आग्रह है कि पटना महाधर्मप्रांत के द्वारा संचालित स्कूल और पल्ली में कार्यरत कर्मचारियों को वाजिब मेहनतामा दें.साथ ही रिटायर करने के बाद पेंशन देने की व्यवस्था करें.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/