सोमवार, 31 मार्च 2025

टोले में सामुदायिक भवन निर्माण करने की मांग की है

  टोले में सामुदायिक भवन निर्माण करने की मांग की है

अरवल. इस जिले में बेलखरा पंचायत है.इस पंचायत में महादलित टोला है.इस टोले के महादलित अरवल जिले के जिलाधिकारी वर्षा सिंह को पत्र लिखकर टोले में सामुदायिक भवन निर्माण करने की मांग की है. 

        अरवल जिले के करपी प्रखंड के बेलखरा पंचायत में महादलित टोले के महादलित (चमार) समुदाय लगभग 150 साल से रविदास टोला में स्थायी रूप से गुजर-बसर कर रहे हैं.यहां के सभी महादलित आवासीय भूमिहीन एवं गरीब परिवार के हैं.भूमिहीनों के टोले में सामुदायिक भवन नहीं रहने के कारण शादी-विवाह अथवा अन्य सामाजिक कार्य निपटाने में काफी कठिनाई महसूस व सामना कर रहे है. 

       अजय कुमार दुःख के साथ कहते हैं कि हमलोगों के पास निजी जमीन नहीं रहने के कारण टोले में सामुदायिक भवन नहीं है.वहीं श्री कुमार कहते हैं कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में बिहार सरकार के बहुआंकाक्षी जल जीवन हरियाली योजना के तहत खाता संख्या-261 खेसरा संख्या-2673 में आहर की उड़ाही का निर्माण किया गया है.उसके बाद आहर की परती जमीन है.जिसका खेसरा संख्या-2556 तथा खेसरा संख्यी 2502 है.वह महादलितों के कब्जे में है.वे अपने पूर्वजों की तरह ही जमीन का व्यवहार आज भी करते है. 

     इसके आलोक में श्रीमान जिलाधिकारी महोदय  से आग्रह किया गया कि आप अपने स्तर से स्थल का निरीक्षण कर आहर की परती जमीन में सामुदायिक भवन निर्माण करने की स्वीकृति प्रदान  करें.ताकि हम महादलितों को  सामुदायिक भवन मिल सके. 


आलोक कुमार


रविवार, 30 मार्च 2025

एक दिवसीय महिला अधिकार सम्मेलन संपन्न

 एक दिवसीय महिला अधिकार सम्मेलन संपन्न


पटना .अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रगति ग्रामीण विकास समिति की ओर से पटना जिले के नौबतपुर प्रखंड में महिला भूमि अधिकार एवं हर महिला को मासिक 3000 मांग को लेकर एक दिवसीय महिला अधिकार सम्मेलन आयोजित की गई.

          इसमें प्रखंड के 40 गांव से हजारों महिलाओं ने अपनी भागीदारी निभाई. मौक पर एकता परिषद राष्ट्रीय समिति के सलाहकार प्रदीप प्रियदर्शी ने कहा कि देश और प्रदेश की महिलाएं जाग उठी हैं और अपने अधिकारों को भलीभांति समझ रही हैं.उन्होंने कहा कि महिलाओं में आई जागरूकता से बिहार की तस्वीर और तकदीर बदलने लगी है.खास बात यह है कि हिंसात्मक राह को छोड़कर शांति और विकास का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं.

       उन्होंने आगे कहा कि बच्चे शिक्षा की ओर बढ़ रहे हैं गांव का वातावरण बदला है.सामाजिक कटुता कम हुआ है और भेदभाव के बहुत सारे आयाम खत्म हुए है.बावजूद,इसके अभी तक महिलाओं के नाम भूमि का अधिकार देने का काम नहीं किया जा सका है.और 

तो और दो तिहाई कामगार महिलाएं प्रदेश के विकास व कल्याण  का काम करने में लगी हैं.मगर उनको काम का फल और उसका उचित सम्मान नहीं मिल पा रहा है.    

        इसके आलोक में एकता परिषद राष्ट्रीय समिति के सलाहकार प्रदीप प्रियदर्शी ने सरकार से हर महिला को घरेलू समस्या से निजात पाने के लिए वार्षिक ₹3000 देने की मांग की है,ताकि महिलाओं के स्वास्थ्य एवं बच्चों के शिक्षा में मदद मिल सके.

      इस अवसर पर एकता महिला मंच की नेता मंजुला डुंग डुंग ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकार के लिए आगे बढ़ना और हक मांगने की बजाय हक लेना है सम्मेलन में संघर्षशील पत्रकार नागेंद्र कुमार,प्रखंड के प्रमुख धर्मदेव पासवान,शिव कुमार ठाकुर, सिंधु सिन्हा आदि उपस्थित थे. उन लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त कर लोगों को विकास के कार्यों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया.


आलोक कुमार

शुक्रवार, 28 मार्च 2025

हर घर कांग्रेस का झंडा कार्यक्रम का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने किया ऐलान

 वक्फ संशोधन बिल का पुरजोर मुखालफत करती है कांग्रेस ;  प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार

वक्फ संशोधन बिल से वक्फ बोर्ड का गला घोंटना चाहती है केंद्र सरकार: डॉ शकील अहमद खान

हर घर कांग्रेस का झंडा कार्यक्रम का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने किया ऐलान

पटना. भाजपा सरकार के द्वारा लाई गई वक्फ संशोधन बिल का कांग्रेस पार्टी पुरजोर मुखालफत करती है.इस कानून में वक्फ की संपत्तियों का दुरुपयोग करने और पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर भाजपा एनडीए सरकार अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से मुस्लिम समुदाय की खिलाफत कर रही है.कांग्रेस बिहार में हर घर कांग्रेस का झंडा कार्यक्रम का भी आज शुरुआत कर रही है.ये बातें बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश कुमार ने आज सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही.

             संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि वक्फ संपत्ति को लेकर केंद्र की सरकार की मंशा पूर्वाग्रह से ग्रस्त है. उन्होंने कांग्रेस के हर घर कांग्रेस का झंडा कार्यक्रम की शुरुआत का विधिवत ऐलान किया और कहा कि प्रखंड से लेकर जिला और  प्रदेश के कांग्रेसजन अपने घरों, गाड़ियों और कार्यालयों पर झंडा लगाने का काम करेंगे.इससे कांग्रेस अपनी विरासत और संघर्ष को बयान करेगी. भाजपा के एजेंडे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनकी नीति रही है कि कमजोर और शोषित वर्ग को प्रताड़ित करने की.ये सरकार अनुसूचित जाति सहित अल्पसंख्यक वर्गों को प्रताड़ित करती है.

    संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार कांग्रेस के विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान ने कहा कि संयुक्त संसदीय समिति में सरकार के ज्यादा भागीदार होने के कारण भाजपा ने अपने हिसाब से वक्फ बोर्ड का संशोधन बिल तैयार कर दिया. तमाम आपत्तियों और सुझावों को दरकिनार कर केवल वक्फ की संपत्तियों के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर फैसला लिया गया.वक्फ के बारे में विस्तार से उन्होंने बताया और सभी अल्पसंख्यक संगठनों से जो सुझाव आए उसके खिलाफ केंद्र की सरकार ने अंतिम मसौदा तैयार कर दिया.बीजेपी द्वारा संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों की धज्जियां उड़ा रही है. एनडीए के घटक दल ये स्पष्ट करें कि जदयू, लोजपा रामविलास, हम सेक्यूलर के लोग भाजपा के एजेंडे के साथ खड़े हैं या नहीं.

      ये तमाम दल गोडसेवादी भाजपा के साथ रहना चाहते हैं तो फिर उन्हें अपना स्टैंड स्पष्ट करना चाहिए कि वक्फ के मामले पर वें वक्फ संशोधन बिल के पक्ष में खड़े हैं या नहीं. कांग्रेस गांधीवादी विचारधारा की पोषक है और लगातार सभी को साथ लेकर चलने का काम करती है.

    एक सवाल के जवाब में बिहार के प्रभारी सचिव सुशील पासी ने कहा कि हर घर कांग्रेस का झंडा कार्यक्रम को सभी कांग्रेसजन घर घर पहुंचाएं.उन्होंने अगले महीने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व देश के विपक्ष के नेता राहुल गांधी के पटना आगमन की संभावित आगमन की भी सूचना दी.

   संवाददाता सम्मेलन में विधान परिषद में दल के नेता व पूर्व  अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, अशोक गगन,  डॉ स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, सौरभ सिंहा, निधि पांडेय, ज्ञान रंजन सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहें.




मंगलवार, 25 मार्च 2025

चास-वास-जीवन बचाओ बागमती संघर्ष मोर्चा के बैनर तले पटना में विरोध प्रदर्शन


 चास-वास-जीवन बचाओ बागमती संघर्ष मोर्चा के बैनर तले पटना में विरोध प्रदर्शन

रिव्यू कमिटी की रिपोर्ट आए बिना बागमती तटबंध निर्माण, जनता के साथ धोखा है

सिकरहना और महानंदा पर तटबंध निर्माण को लेकर भी तत्काल रोक की मांग

बागमती तटबंध निर्माण के रिव्यू कमिटी की अनुशंसा के आधार पर निर्णय लिया जाए

पटना.चास वास जीवन बचाओ बागमती संघर्ष मोर्चा ने आज पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर जोरदार प्रदर्शन किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.इस प्रदर्शन में मोर्चा के नेता और स्थानीय लोग बागमती तटबंध निर्माण के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे थे.उनका कहना था कि रिव्यू कमिटी की रिपोर्ट आने से पहले इस निर्माण कार्य को फिर से शुरू करना जनता के साथ धोखा है.

  प्रदर्शन में मोर्चा के संयोजक जितेंद्र यादव के नेतृत्व में माले नेता धीरेंद्र झा, मीना तिवारी, सिकटा विधायक वीरेंद्र गुप्ता, सूरज कुमार सिंह, दीपक कुमार, ठाकुर देवेंद्र सिंह, रामलोचन सिंह, नवल किशोर सिंह, जगरनाथ पासवान, रंजीत सिंह, अशोक कुमार, विवेक कुमार, ललित राय, पतशुराम राय, मनोज कुमार यादव, सुनील यादव समेत अन्य नेताओं ने भाग लिया.

   इस विरोध प्रदर्शन के दौरान न केवल बागमती तटबंध बल्कि सिकरहना और महानंदा नदी पर प्रस्तावित तटबंध निर्माण की योजना पर भी तत्काल रोक लगाने की मांग की गई.प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यह तटबंध निर्माण योजनाएं न केवल बेमानी हैं, बल्कि इनसे क्षेत्रीय किसानों, मजदूरों और स्थानीय लोगों की आजीविका पर भी गंभीर असर पड़ेगा.

बागमती तटबंध परियोजना, जो 50 साल से भी पुरानी है, पर कई बार सवाल उठ चुके हैं. बार-बार जन आंदोलनों के दबाव में बिहार सरकार ने 2018 में एक रिव्यू कमिटी का गठन किया था, जिसका उद्देश्य तटबंध के औचित्य का पुनः मूल्यांकन करना था. रिव्यू कमिटी को एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट देने का निर्देश था, लेकिन आज तक उसकी कोई बैठक नहीं हुई और रिपोर्ट भी जारी नहीं हो पाई.इसके बावजूद बागमती तटबंध निर्माण के काम को फिर से शुरू कर दिया गया है, जो स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बन सकता है.

   सिकरहना नदी पर बांध बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण का काम लगभग पूरा हो चुका है, जिससे 250 से अधिक गांव जलमग्न हो सकते हैं. हालांकि, आंदोलन के दबाव में इस योजना को फिलहाल रोक दिया गया है. इसके अलावा, महानंदा नदी पर फेज 2 के तहत प्रस्तावित तटबंध योजना से पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज जिलों के लगभग 200 गांवों में तबाही मच सकती है और नदी के पारिस्थितिकी तंत्र को गंभीर नुकसान हो सकता है.

   प्रदर्शनकारियों का कहना है कि तटबंधों का निर्माण इस क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधनों और जीवन-यापन के तरीके पर गंभीर प्रभाव डालेगा. तटबंध के बजाय, उनका कहना है कि इस पैसे का उपयोग कटाव निरोधक कार्यों में किया जाना चाहिए, ताकि नदियों के कटाव से बचाव हो सके और बाढ़ की समस्या को भी नियंत्रित किया जा सके.

    नेताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार को रिव्यू कमिटी की रिपोर्ट को आधार बनाते हुए तटबंध निर्माण पर कोई भी निर्णय लेना चाहिए.उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि यह तटबंध परियोजनाएं न तो स्थानीय जनता की आवश्यकता को ध्यान में रखती हैं, न ही उनके हितों की रक्षा करती हैं.इसके पीछे इंजीनियरों, ठेकेदारों और सरकार कुछ अधिकारियों के व्यक्तिगत स्वार्थ हो सकते हैं, जो इस निर्माण कार्य से लाभ उठाना चाहते हैं.

   प्रदर्शनकारियों ने यह चेतावनी दी कि अगर सरकार ने बागमती और अन्य नदियों के तटबंधों को रोका नहीं, तो उनका आंदोलन और तेज होगा. तटबंधों का निर्माण इलाके की खेती, आवास, और अन्य आर्थिक गतिविधियों को नुकसान पहुंचाएगा. सरकार को चाहिए कि वह तटबंधों को रोककर जल निकासी के रास्तों का विस्तार करे, ताकि बाढ़ के दौरान जलभराव से राहत मिल सके.


आलोक कुमार


सोमवार, 24 मार्च 2025

यंग इंडिया के बोल सीजन-5 कार्यक्रम

  यंग इंडिया के बोल सीजन-5 कार्यक्रम 

पटना. आज कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम में युवा कांग्रेस द्वारा


यंग इंडिया के बोल सीजन-5 कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें पूरे देश के हरेक राज्य से बेहतर प्रतिभागी ने भाग लिया. इस कार्यक्रम के माध्यम से युवा कांग्रेस अपने बेहतर से बेहतर प्रवक्ताओं को चुनने का काम करती है. प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम अलग-अलग राज्यों में आयोजित किया जाता है.पार्टी के प्रवक्ता सामाजिक कार्यकर्ता एवं मीडिया जगत से जुड़े लोग इस चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेते है. इस बार ग्रेड फिनाले सीजन-5 का आयोजन बिहार में हुआ.इस प्रक्रिया से वाद-विवाद , देशी भाषा एवं हिन्दी, अंग्रेजी स्पीच के माध्यम से चुना जाता है.

हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा के विजेता -सैयद हुसैन अब्बास जैदी, उत्तर प्रदेश से, रनर अप-रानी राठौड, तेलंगाना, द्वितीय रनर अप-रंजीत यादव, बिहार, द्वितीय रनर अप-वीरू थांग, नागालैंड. उसी प्रकार देशी भाषा के विजेता हैं-चन्द्रशेखर आजाद, आंध्र प्रदेश, रनर अप- वसाठा, केरल, द्वितीय रनर अप-दीपांकर दास, असम.उसी प्रकार स्पीच डिबेट के विजेता इस्माइल मोहम्मद, तमिलनाडु, रनर अप-अभिजीत, केरला, द्वितीय रनर अप-शभीजित गौतम, हिमाचल प्रदेश को सम्मानित किया गया.

             इस अवसर पर बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अलावरू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार, अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित कुमार चिब, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष, शिव प्रकाश गरीब दास, श्रीकृष्ण हरि सहित गणमान्य युवा कांग्रेसजन उपस्थित रहे.


आलोक कुमार

रविवार, 23 मार्च 2025

राष्ट्रगान के अपमान पर सीएम नीतीश कुमार का महागठबंधन ने फूंका पुतला

 


राष्ट्रगान के अपमान पर सीएम नीतीश कुमार का महागठबंधन ने फूंका पुतला, जताया विरोध

पटना.सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा राष्ट्रगान का अपमान किए जाने के विरोध में महागठबंधन के सभी दलों के द्वारा इनकम टैक्स गोलंबर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन एवं विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया.

   कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राष्ट्र की अस्मिता और राष्ट्र के प्रतीक राष्ट्रगान का अपमान करना अक्षम्य अपराध है.आरएसएस संपोषित भाजपा के संगत में रहने के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में भी स्वतरू राष्ट्र गान के प्रति असम्मान आ चुका है क्योंकि आरएसएस भी हमारे राष्ट्र के प्रतीक को नहीं मानती है और उनके संगत में रहने के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उदासीनता दिखा रहे हैं और अपमान कर रहे हैं.

    विपक्षी दलों के नेताओं लगातार सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. इतना ही नहीं, बल्कि विपक्षी दलों के नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार का पुतला भी दहन किया है.इस पोस्टर में लिखा है - 'नीतीश कुमार इस्तीफा दो', 'अचेतावस्था में आप चले गए हैं', 'राष्ट्रगान का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान'.

   इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष व विधान पार्षद डॉ समीर कुमार सिंह, पटना महानगर अध्यक्ष शशि रंजन सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहें.


आलोक कुमार


शनिवार, 22 मार्च 2025

कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं के सहयोग से पार्टी को करूंगा मजबूत : प्रदेश अध्यक्ष विधायक राजेश कुमार

 

कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं के सहयोग से पार्टी को करूंगा मजबूत : प्रदेश अध्यक्ष विधायक राजेश कुमार

बिहार में संविधान की रक्षा और पार्टी के मजबूती के लिए करूंगा कामरू कांग्रेस अध्यक्ष विधायक राजेश कुमार

कार्यकर्ताओं का हक और सम्मान रहेगा सर्वोपरि : प्रदेश अध्यक्ष विधायक राजेश कुमार

पटना .बिहार कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विधायक राजेश कुमार आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पहुंचे, जहां पार्टी नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.

अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पहुंचे विधायक राजेश कुमार ने सबसे पहले आश्रम में पहुंचते ही आश्रम की सीढ़ियों पर शीश नवाकर प्रणाम करने के उपरांत प्रवेश किए.उसके बाद आश्रम में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.माल्यार्पण के बाद उन्होंने सभी को बिहार स्थापना दिवस के मौके पर उन्होंने समस्त बिहार वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिहार की गौरवशाली और वैभवशाली परंपरा को ध्यान में रखकर कांग्रेस काल के स्वर्णिम दौर को वापस लाने का प्रयास करूंगा.

     प्रेस के संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने बिहार में संविधान की रक्षा और पार्टी की मजबूती के लिए मुझे चुना है जिसके लिए मैं प्रतिबद्ध हूं और पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं को साथ लेकर सांगठनिक मजबूती के लिए मजबूती से कार्य करूंगा. उन्होंने कहा कि मैं सभी को साथ रखकर काम करने में विश्वास रखता हूं.साथ ही कहा कि पटना आने पर सबसे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से उनके घर जाकर आशीर्वाद लिया. सभी के आशीर्वाद की ताकत और शीर्ष नेतृत्व से मिली जिम्मेदारी से मैं पार्टी को बिहार में मजबूत करूंगा. संविधान रक्षा और दलित, शोषित वंचित व पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए हमारे शीर्ष नेतृत्व की जो आशा है उसको बिहार में मजबूती से क्रियान्वित करूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी का हित मेरे लिए सर्वोपरि है और कार्यकर्ताओं के हक और सम्मान में ही फैसले लूंगा.प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विधायक राजेश कुमार ने आश्रम के कर्मचारियों और बौद्ध समुदाय के धर्मगुरुओं से मिलकर उनसे  शुभकामनाएं प्राप्त किए.

    इस दौरान पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में पूर्व मंत्री वीणा शाही, वरिष्ठ नेता मोती लाल शर्मा, जमाल अहमद भल्लू, विधायक प्रतिमा कुमारी दास, राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, अजय चैधरी, प्रमोद कुमार सिंह, आनंद माधव, डॉ स्नेहाशीष वर्द्धन पाण्डेय, मुन्ना शाही, नागेन्द्र कुमार विकल,शरवत जहां फातमा, कैलाश पाल, सौरभ सिन्हा, राजेश कुमार सिन्हा, रामायण प्रसाद यादव, शकीलुर रहमान, अरविन्द लाल रजक, शशि रंजन, धनंजय शर्मा, संतोष श्रीवास्तव, इंतेखाब आलम,  प्रदुम्न यादव, राज कुमार शर्मा, सत्येन्द्र कुमार सिंह, कुंदन गुप्ता, मंजीत आनन्द साहू, मनोज मेहता, अशोक गगन, रूपम यादव, विश्वनाथ बैठा, राजेन्द्र  चौधरी , मृणाल अनामय, सुनील कुमार सिंह, सुदय शर्मा, वैद्यनाथ शर्मा, दुर्गा प्रसाद, अश्विनी कुमार, आदित्य पासवान, राहुल पासवान, राज किशोर सिंह, पंकज यादव, गुरूदयाल सिंह, सत्येन्द्र पासवान, राजीव मेहता , मृगेन्द्र सिंह, सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहें.

आलोक कुमार


शुक्रवार, 21 मार्च 2025

पवित्र क्राॅस को लात से मारा

 और  अदना स्तर के पदाधिकारियों ने प्रार्थना स्थल को तोड़ दिया 

हजारीबाग. सेंट स्टीफन चर्च में लगे धार्मिक चिह्न को तोड़े जाने की शिकायत के बाद पूर्व मंत्री बंधु तिर्की वारदात स्थल पर पहुंचे.झारखंड प्रदेश के पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि हेमंत सरकार का स्पष्ट विचार है कि धार्मिक स्थलों को पूर्ववत बनाकर रखना है.वह किसी मजहब के मानने वालों का हो सकता है.यहां तो अदना स्तर के पदाधिकारियों ने प्रार्थना स्थल को तोड़ दिया और पवित्र क्राॅस को तोड़ा और अपने साथ ले गये.उनका हिम्मत को देखे कि उन्होंने

पवित्र क्राॅस को लात से मारा.

                 इसके पूर्व रांची चर्च ऑफ नार्थ इंडिया (डायोसिस ऑफ छोटानागपुर) के प्रतिनिधियों से गहन रूप से जानकारी प्राप्त की.जानकारी देने वालों का कहना है कि इस जमीन को लेकर थाना बनाने का सपना अंचल पदाधिकारी और स्थानीय थाना प्रभारी पाल रखे थे.जिसको लेकर सीएनआई से जुड़े ईसाई समुदाय के लोगों ने झारखंड प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित सूबे के मंत्रियों को पत्र लिखा और उनसे विधानसभा में जाकर मुलाकात की.इस दौरान छोटानागपुर डायोसिस के बिशप बीबी बास्के द्वारा लिखित ज्ञापन भी सौंपा गया. जिसमें हजारीबाग के सेंट स्टीफन चर्च परिसर में सदर सीओ द्वारा ईसाई के धार्मिक चिन्ह को लात मारने व क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज की गई. सौंपे पत्र में कहा गया कि 14 मार्च को सीओ बिना अनुमति के चर्च परिसर में आए और हमारे धार्मिक चिंह को पैर से मारकर तोड़ दिया और अनादर पूर्वक धार्मिक चिंह को उठाकर ले गए. ज्ञापन में कहा गया कि चर्च परिसर समीप बने प्रार्थना स्थल में कई वर्षों से धार्मिक चिन्ह स्थापित है और जिसका सुंदरीकरण व नवीनीकरण विगत लेंटकाल में किया गया. उक्त जमीन पर 180 वर्षों से चर्च का दखल है और उस जमीन को सरकारी स्तर से हथियाने का प्रयास हो रहा है.जबकि इस जमीन का उपयोग चर्च कलीसिया के विश्वासी किसी धार्मिक समारोह में एवं वाहनों की पार्किंग के रूप में करते आ रहे है.

    एक सरकारी पदाधिकारी के द्वारा इस तरह कृत्य से मसीही समाज में रोष है. ज्ञापन में कहा गया कि उक्त जमीन कैसर हिंद की जमीन हैं, इसलिए विगत आठ अप्रैल 2024 को भी सेंट स्टीफन चर्च हजारीबाग पास्तेरेत कमेटी ने अपर समाहर्ता सदर हजारीबाग को पत्र लिखकर सीएनआई चर्च हजारीबाग के नाम से बंदोबस्त करने का अनुरोध भी किया था.सौंपे गए ज्ञापन में चर्च कमेटी ने अपने दावे से संबंधित दस्तावेज व साक्ष्य भी सीएम संहित अन्य मंत्रियों को उपलब्ध कराया हैं.


आलोक कुमार


 

बुधवार, 19 मार्च 2025

बिहार कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने दी बधाई

बिहार कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने दी बधाई

 

बिहार कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश कुमार को वरिष्ठ नेताओं ने दी बधाई

 

पटना.बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निवर्तमान अध्यक्ष डाॅ अखिलेश प्रसाद सिंह ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विधायक राजेश कुमार को शुभकामनाएं दी है. निवर्तमान अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के साथ अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी शुभकामनाएं और बधाई दी है.

  प्रदेश कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने शीर्ष नेतृत्व को अपने कार्यकाल के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी थी उसका उन्होंने ईमानदारी से निर्वहन किया. बिहार जैसे बड़े राज्य की जिम्मेदारी मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता को देना शीर्ष नेतृत्व का मेरे ऊपर भरोसा था.नए अध्यक्ष राजेश कुमार को शुभकामना देते हुए उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में बिहार में कांग्रेस पार्टी नई बुलंदी हासिल करेगी.

   कांग्रेस विधायक दल केे नेता डा0 शकील अहमद खान, विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डा0 मदन मोहन झा, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, नरेन्द्र कुमार, प्रेमचन्द्र मिश्रा, ब्रजेश पांडेय  राजेश राठौड़, निर्मल वर्मा , आनंद माधव, मोतीलाल शर्मा, जमाल अहमद भल्लू,अजय कुमार चैधरी, प्रवीण सिंह कुशवाहा,सिसिल साह आदि ने भी नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश कुमार को बधाई दी है.

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में पार्टी के विधानसभा में मुख्य सचेतक और कुटुंबा के विधायक राजेश कुमार की नियुक्ति पर बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया. इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मोतीलाल शर्मा, जमाल अहमद भल्लू, ब्रजेश प्रसाद मुनन, प्रमोद कुमार सिंह, प्रवीण सिंह कुशवाहा, अजय कुमार चैधरी ,नागेंद्र कुमार विकल, अरविन्द लाल रजक, मंजीत आनन्द साहू, रामकलेवर सिंह, शकीलुर रहमान, राज कुमार शर्मा, मृणाल अनामय, प्रद्युम्न यादव, कुंदन गुप्ता, सुनील कुमार सिंह,अश्विनी कुमार , दीपक पटेल, नदीम अंसारी सहित अन्य नेतागण मौजूद रहें.बधाई देने वालों में प्रवक्ता स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, ज्ञान रंजन, शिशिर कौंडिल्य, शशि रंजन, उदय शंकर पटेल प्रमुख हैं.


आलोक कुमार

 

मंगलवार, 18 मार्च 2025

18 मार्च 1974


 18 मार्च 1974

पटना.आज यानी 18 मार्च की तारीख इतिहास के पन्नों में दर्ज है. बिहार के अंदर छात्रों के एक आंदोलन ने सत्ता को हिला कर रख दिया. जिस आंदोलन की चिंगारी बिहार से उठी, उस आंदोलन ने पूरे देश को अपने आगोश में ले लिया. स्वतंत्रता आंदोलन के नायक जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में हुई श्संपूर्ण क्रांतिश् ने इंदिरा गांधी की राजनीतिक जमीन को हिलाकर रख दिया था.

आलोक कुमार

सोमवार, 17 मार्च 2025

विश्व शांति के लिए प्रार्थना

 विश्व शांति के लिए प्रार्थना

पटना. आजकल ईसाई समुदाय का दुखभोग चल रहा है.जो चालीस दिनों तक चलता है.इसलिए चालीसा काल कहा जाता है. प्रभु येसु के दुखभोग से संबंधित ’मुसीबत’ को गीत रूप में प्रस्तुत किया जाता है.इस ’मुसीबत’ नामक गीत को गाकर एवं प्रार्थना करने का अभियान एस.के.लॉरेन्स चला रहे हैं.आज रविवार 16 मार्च 2025 को यह धार्मिक कार्यक्रम कमल डेविड के निवास स्थान कोठिया विकास नगर में किया गया.

      एस.के.लॉरेन्स के नेतृत्व में भक्त जनों के सहयोग से चालीसा काल के दौरान प्रभु येसु के दुखभोग से  संबंधित   ’मुसीबत’ नामक गीत एवं प्रार्थना का कार्यक्रम कमल डेविड के निवास स्थान कोठिया विकास नगर में संपन्न हुआ.जिसमें कई भक्त जन शामिल हुए.इस कार्यक्रम में एस.के. लॉरेन्स के साथ-साथ करुणा कमल,कमल डेविड तथा उनका परिवार,सुसन रिचर्ड ,सुजीत ओस्ता,प्रदीप केरोबिन, रंजीत ओस्ता एवं उनका परिवार, प्रकाश अब्राहम,किशोरी नटाल , अल्का पॉल, रीता अगस्टीन, सिमरन पी साह, के नाम गायक के रूप में उल्लेखनीय हैं.

    प्रार्थना के दौरान करुणा कमल ने  बुजुर्ग तथा अस्वस्थ लोगों की चंगाई,देश में अमन शान्ति,आपसी भाईचारा, परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों की सफलता तथा सभी मानव के अच्छे स्वास्थ्य के लिये प्रार्थना की.उपस्थित ’मुसीबत’ गायन मंडली के सभी भक्तजनों के साथ-साथ उपस्थित  सभी भक्तजनों को  एस.के.लॉरेन्स ने धन्यवाद देते हुए विश्व शांति के लिए प्रार्थना की.


आलोक कुमार

रविवार, 16 मार्च 2025

चमत्कारी प्रार्थना का अभियान चलाने वाले रूमाल्डो साह का निधन

 चमत्कारी प्रार्थना का अभियान चलाने वाले रूमाल्डो साह का निधन

पटना.कुर्जी पल्ली में अयाजक होकर चमत्कारी प्रार्थना का अभियान चलाने वाले रूमाल्डो साह का निधन हो गया है.उन्होंने शुक्रवार 14.मार्च,.2025 को प्रभु के नाम पर अंतिम सांस ली.आपको बता दें कि रूमाल्डो साह शिवाजी नगर में रहते थे.उनका अंतिम क्रियाकलाप रविवार 16 मार्च, 2025 को किया गया.इसके पहले प्रेरितों की रानी ईश मंदिर में 3.00 बजे से पवित्र मिस्सा किया गया.मौके पर काफी संख्या में उनके परिवार के लोगों के अलावे शुभचिंतक उपस्थित रहे.


आलोक कुमार

प्रभु येसु के नामक गीत एवं प्रार्थना के धार्मिक

 दुखभोग से संबंधित ’मुसीबत’ 


पटना.आज रविवार है.एस.के.लॉरेन्स ने निश्चय किया है कि अगर कोई भक्तगण बुधवार और शुक्रवार के अलावे रविवार को ‘मुसीबत’ नामक गीत एवं प्रार्थना करवाने चाहते हैं तो उनके टीम के द्वारा सहुलियत के अनुसार स्वीकार कर सकते हैं.कोठिया,विकास नगर में रहने वाले कमल डेविड के आग्रह को स्वीकार कर आज रविवार 16  मार्च 2025 के दिन शाम 06.30 बजे भक्त जनों के सहयोग से प्रभु येसु के नामक गीत एवं प्रार्थना के धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.अतः आप सभी से आग्रह है कि इस धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर परमेश्वर की आशीष प्राप्त करें.

आलोक कुमार


शनिवार, 15 मार्च 2025

आज ब्रेबोर्न स्टेडियम में रात को 8 बजे से फाइनल मुकाबला

 पटना,आज डब्ल्यूपीएल 2025 का फाइनल है.डब्ल्यूपीएल 2023 में पहली बार दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खिताबी भिड़ंत हुई थी.इस फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस विजेता घोषित हुई.उसके बाद फिर दिल्ली कैपिटल्स डब्ल्यूपीएल 2024 में फाइनल में पहुंची. इस बाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलरू फाइनल में पहुंची थी.इस बार भी फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स की हार हो गई. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलरू की जीत हुई.एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स फाइनल खेलेगी.

     आज ब्रेबोर्न स्टेडियम में रात को 8 बजे से फाइनल मुकाबला होगा. मुंबई इंडियंस की नजरें दूसरी बार खिताब जीतने पर होगी. जबकि दिल्ली खिताब का सूखा खत्म करना चाहेगी. दिल्ली कैपिटल्स लगातार तीसरी बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुची है.मुंबई इंडियंस की नजरें दूसरी बार खिताब जीतने पर होगी. जबकि दिल्ली खिताब का सूखा खत्म करना चाहेगी. दिल्ली कैपिटल्स लगातार तीसरी बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुची है. मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तूफानी फॉर्म में चल रहे हैं.


आलोक कुमार


शुक्रवार, 14 मार्च 2025

चंगाई तथा सभी की सुख-शान्ति के लिये प्रार्थना

 प्रभु येसु के दुखभोग से संबंधित ‘मुसीबत‘

पटना.एस.के.लॉरेन्स के नेतृत्व में भक्त जनों के सहयोग से चालीसा काल (लेंट पीरियड) के दौरान प्रभु येसु के दुखभोग से संबंधित ‘मुसीबत‘ नामक गीत एवं प्रार्थना का कार्यक्रम 14 मार्च 2025 को आशा सदन (होली  क्रॉस कॉन्वेंट) बालूपर में संपन्न हुआ.जिसमें कॉन्वेंट की बुजुर्ग सिस्टर तथा  गायक मंडली के भक्तजन शामिल हुए.इस गायन में एस.के. लॉरेन्स के साथ-साथ सुजीत ओस्ता, सिरिल मरान्डी ,रीता अगस्टीन, सिमरन साह,किशोरी नटाल, अल्का पॉल, सिस्टर सबीना तथा  अन्य सिस्टर्स ने गायक के रूप में अपनी भागीदारी निभाई.प्रार्थना के दौरान सिस्टर ने सभी उपस्थित भक्तजनों की उपस्थिति के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए उनकी खुशहाली की कामना की तथा सभी अस्वस्थ लोगों की चंगाई तथा सभी की सुख-शान्ति के लिये प्रार्थना की.एस.के.लॉरेन्स ने गायक मंडली के सभी उपस्थित लोगों तथा उपस्थित सभी सिस्टरों को धन्यवाद दिया.




आलोक कुमार

गुरुवार, 13 मार्च 2025

‘मुसीबत ‘गीत एवं प्रार्थना का कार्यक्रम में शामिल

  ‘मुसीबत ‘गीत एवं प्रार्थना का कार्यक्रम  में शामिल 





पटना.आज बुधवार को सुजीत एवं संध्या ओस्ता दम्पति के घर में ‘मुसीबत‘ गीत एवं प्रार्थना का कार्यक्रम  संपन्न  हुआ.इंटरनेशनल ह्यूमन  राइट्स काउंसिल के महासचिव एस.के.लॉरेन्स के नेतृत्व में गायक और भक्तगण शिवाजी नगर दीघा, पटना में ‘मुसीबत ‘गीत एवं प्रार्थना का कार्यक्रम  में शामिल होने पहुंचे.

            इंटरनेशनल ह्यूमन  राइट्स काउंसिल के महासचिव एस.के.लॉरेन्स ने कहा कि भक्तजनों के सहयोग से चालीसा काल (लेन्ट पीरियड) के दौरान हरेक साल प्रभु येसु ख्रीस्त के दुख भोग से संबंधित ‘मुसीबत‘ नामक गीत एवं प्रार्थना का कार्यक्रम किया जाता है.जो राख बुधवार 5 मार्च से जारी है.आज 12 मार्च 2025 को सुजीत एवं संध्या ओस्ता के में किया गया.जिसमें कई भक्तगण शामिल हुए.

    इस कार्यक्रम में मुख्य गायक एस.के. लॉरेन्स के साथ- साथ रंजीत ओस्ता, सुजीत ओस्ता,संध्या ओस्ता तथा उनके परिवार के सदस्यों के साथ-साथ ,प्रदीप केरोबिन, सिरिल मरांडी,किशोरी नटाल, रीता अगस्टीन, सिमरन साह, प्रवीण पीटर साह, अलका पौल, रीता हेनरी,हेनरी  पीटर, मीरा प्रदीप, रोजलिन,जेस ओस्ता, सैमसन, मीना सैमसन, रोजलिन,दीपक रोडरिक, राजेन्द्र, मैरी, रूबी,डोमिनिका, किरण टोप्पो, एनीमा, प्रदीप कुमार, रॉकी, कामेल,महिमा  शर्मा, प्रभा सोरेन,भावना प्रशांत,ऐलवस,अनुष्का, प्रबोध कुमार, वीणा प्रबोध,गायक के रूप में उल्लेखनीय हैं.

   प्रार्थना के दौरान सुजीत ओस्ता ने उपस्थित सभी भक्त जनों को धन्यवाद देते हुए मोहल्ला वासियों, उपस्थित लोगों तथा उनके परिवार के सभी के अच्छे स्वास्थ्य एवं खुशहाली,सभी बुजुर्ग तथा अस्वस्थ लोगों की चंगाई तथा देश में अमन शान्ति के लिये प्रार्थना की. एस.के.लॉरेंस ने परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों के द्वारा अच्छी तैयारी की कामना करते हुए सभी अस्वस्थ लोगों की चंगाई,मोहल्ला वासियों के अच्छे स्वास्थ्य,आपसी भाईचारा तथा विश्व शांति के लिए प्रार्थना की.


आलोक कुमार


बिहार विधानसभा में महिला-पुरुष संबंध को लेकर जो अमर्यादित और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल

 बिहार विधानसभा में महिला-पुरुष संबंध को लेकर जो अमर्यादित और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया, उससे पूरा देश शर्मसार है

पटना.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है.आजकल 2005 से 2025 तक के शासन अवधि के बारे में अधिक जिक्र करने के दरम्यान कहते हैं कि इस अवधि में बहुत काम हुआ है.एक-एक काम हुआ है.1990 से 2005 तक कुछ काम नहीं हुआ है.इसी को लेकर मुख्यमंत्री बड़बोले हो जाते है.महिला विरोधी अमर्यादित व्यवहार करने पर उतारू हो जाते हैं.महिला नेताओं का कहना है कि इस पर राष्ट्रीय महिला आयोग को संज्ञान लेना चाहिए.उसी तरह माननीय उच्च और उच्चतम न्यायालय को भी संज्ञान लेना चाहिए.एनडीए को अपने मुख्यमंत्री को देना जेंडर सेंसिटाइजेशन का कोर्स कराना चाहिए.सृष्टिकर्ता की आत्ममुग्धता उनकी बीमारी हो गई है,इसका अपेक्षित इलाज होना चाहिए.

       महिला नेताओं का कहना का कहना है कि मुख्यमंत्री को भूलने की बीमारी होे गई है.इसका इलाज हो क्योंकि वे भूल गए हैं कि शेल्टर होम जैसा जघन्य कांड उन्हीं के राज में हुआ है. नालंदा में महिला युवती की नृशंसा हत्या की तस्वीर से पूरा देश मर्माहत है.हाल के दिनों में महिला बलात्कार और हत्या की बाढ़ आ गई है.राजधानी पटना असुरक्षित हो चला है.आपके कार्यालय के बगल में दोपहर में महिलाओं का चैन छीन लिया जाता है. डाकबंगला चौराहा पर बड़ी बड़ी लुट की घटनाएं घटित हो रही हैं. लगता है कि वीमेंस कॉलेज,मगध महिला कॉलेज,अरविंद महिला कॉलेज,जेडी वीमेंस कॉलेज सब उन्हीं के राज में बना है.राज्य का एक भी महिला कॉलेज इनके राज में नहीं बना है.10लाख से ज्यादा महिलाएं विभिन्न केंद्र और राज्य सरकारों में कार्यरत हैं उन्हें देश के कानून के मुताबिक न्यूनतम मजदूरी आधारित मासिक मानदेय नहीं दिया जाता है.

नीतीश जी! आपका जाना तय है.जाते जाते बिहारी भाषा में कहें तो छिया लेदर मत कराइए. जिस भाजपा से सर्टिफिकेट लेने के लिए आप व्याकुल हैं,वह आपको मिलने वाला नहीं है.वह आपको बीच मझधार में धकेल देंगे!


आलोक कुमार

मंगलवार, 11 मार्च 2025

गणित ओलंपियाड वर्ग (1-5)के प्रतियोगिता में गौतम कुमार अव्वल


 गणित ओलंपियाड वर्ग (1-5)के प्रतियोगिता में गौतम कुमार अव्वल

समेली.(कटिहार) प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज मलहरिया के गौतम कुमार ने जिला स्तरीय गणित ओलंपियाड में प्रथम स्थान प्राप्त कर समेली प्रखंड का नाम किया रौशन. बताते चलें कि बिहार दिवस समारोह के मद्देनजर राज्य परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के आलोक में आयोजित इस कार्यक्रम में अपने प्रतिभा के बल पर गौतम कुमार ने कुल तीस प्रश्नों में उनतीस प्रश्नों का उत्तर देते हुए जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया.इनके पिता राकेश कुमार मंडल वर्ग 1-5 तक के शिक्षक है , वहीं इसकी माता कुशल गृहणी है. बच्चों ने बातचीत के क्रम में                         

 बताया कि मेरे बेहतरीन प्रदर्शन का सारा श्रेय मैं अपने माता-पिता को देना चाहूंगा मेरे माता-पिता मेरे शिक्षा के प्रति हमेशा जागरूक व संवेदनशील रहा करते हैं। जिसके कारण पढ़ने के प्रति मेरी जिज्ञासा बढ़ती चली गई। सरकार ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बिहार दिवस के मौके पर विभिन्न स्पर्धाओं में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं,कलाकारों, छात्र छात्राओं को आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया है. जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद अब इस होनहार बच्चे जो मात्र तीन वर्ग का छात्र है. इसे अब बिहार दिवस के मौके पर कटिहार जिले की तरफ से गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व करने के लिए राज्य की राजधानी गांधी मैदान में जाने का मौका मिला है. हम सभी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं. 

               इस नन्हे से बालक व उनके माता-पिता को बधाई व शुभकामनाएं देने पंचायत के युवा मुखिया राज कुमार भारती, यूथ पावर अध्यक्ष हरि प्रसाद मंडल,उप मुखिया चंदन कुमार, सरपंच मोहन लाल राम,उप सरपंच प्रभाष कुमार, दैनिक जागरण के निशांत कुमार, वार्ड प्रतिनिधि विजय कुमार मंडल, दिवाकर कुमार राय, पूर्व सरपंच अवधेश कुमार आर्य, विजय कुमार पासवान, प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार पप्पू, समिति प्रतिनिधि सुमन कुमार, समिति सदस्य अंजू देवी,दीपक कुमार मंडल, दर्वेश्वर प्रसाद मंडल, बुद्धदेव मंडल, अरविन्द कुमार मंडल, विधायक प्रतिनिधि भोला प्रसाद मंडल , जदयू प्रदेश महिला प्रकोष्ठ के महासचिव निवेदिता मंडल आदि ने इसे बधाई व शुभकामनाएं देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.


आलोक कुमार

रविवार, 9 मार्च 2025

ऑस्ट्रेलिया पर चार विकेट से रोमांचक जीत के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया

 ऑस्ट्रेलिया पर चार विकेट से रोमांचक जीत के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया


पटना. भारत ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया पर चार विकेट से रोमांचक जीत के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया. ऑस्ट्रेलिया द्वारा निर्धारित 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली की 84 रनों की शानदार पारी ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई. फैंस को अब फाइनल मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है.

  आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार यानी आज 9 मार्च को खेला जाएगा, जिसमें भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2रू30 बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू होगा. बता दें भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई, दूसरी और न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से हराकर फाइनल मुकाबले में पहुंचा.

    फाइनल के लिए भारतीय टीम में बदलाव की संभावना कम है. पिछले दो मुकाबलों में जीत दिलाने वाली प्लेइंग-11 के साथ ही टीम उतर सकती है. भारत चार विशेषज्ञ बल्लेबाजों, एक विकेटकीपर बल्लेबाज, एक बैटिंग ऑलराउंडर, दो स्पिन ऑलराउंडर, एक तेज गेंदबाज और दो विशेषज्ञ स्पिनरों के साथ मैदान पर उतर सकता है.ऐसे में अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, हर्षित राणा और वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग-11 से बाहर रहना पड़ सकता है.भारत की इस पुरानी ट्रिक से उम्मीद की जा रही है कि इस बार मैच में भारत, न्यूजीलैंड को धूल चटा सकता है.


आलोक कुमार

’सामाजिक और बौद्धिक संगठनों के साथ बिहार कांग्रेस प्रभारी ने की अहम बैठक’

 ’सामाजिक और बौद्धिक संगठनों के साथ बिहार कांग्रेस प्रभारी ने की अहम बैठक’


पटना.बिहार कांग्रेस ने अपने सामाजिक पटल के विस्तार और सांगठनिक मजबूती के लिए आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में राज्य के विभिन्न सामाजिक और बौद्धिक संगठनों के  प्रभारी कृष्णा अल्लवारू और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के साथ अहम बैठक आहूत की गई.

    बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लवारू ने अपने संबोधन में कहा कि सिविल सोसायटी के लोगों से कांग्रेस को बहुत सारी अपेक्षाएं हैं और हम उनकी अपेक्षाओं में खरे उतरने की कोशिश करेंगे.आज देश में जो अराजक माहौल बना है उसे सुधारने में सिविल सोसायटी के लोग अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सिविल सोसायटी के सदस्य हमारे पार्टी के मेनिफेस्टो निर्माण करने और डोर टू डोर अभियान में सहयोगी के तौर पर मदद करें. साथ ही वोटर लिस्ट पंजीकरण अभियान और

बूथ कमिटी निर्माण में सहयोग करें.सामाजिक संगठनों के साथ कांग्रेस मजबूती से खड़ी रहेगी.

    सिविल सोसायटी के विभिन्न लोगों ने अपनी बातों को प्रभारी कृष्णा अल्लवारू और प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के समक्ष रखी जिनको उन्होंने ध्यान से सुना और उन पर काम करने की पहल भी की. बैठक में बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि वर्तमान दौर में कांग्रेस को सामाजिक तौर पर मजबूत करने में स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों और सिविल सोसायटी के बौद्धिक वर्गों की बेहद जरूरत है.उन्होंने कहा कि आज बिहार राज्य कोल्ड स्टोरेज की कमी, किसानों की आमदनी में कमी, बिहार की प्रति व्यक्ति आय के निम्न होने और पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की बात लगातार कहने वाली भाजपा नेतृत्व वाली नरेंद्र मोदी सरकार ने बंटाधार कर रखा है.कांग्रेस की ओर से सदन में भी कांग्रेस के सदस्यों ने इस समस्या को उठाया.नीति आयोग की सरकारी रिपोर्ट में भी बिहार के बदहाल स्थिति को बताया गया.राज्य में उद्योग धंधे बंद पड़े हैं. इसको शुरू करने के लिए राज्य और केंद्र की सरकार ने कुछ कदम नहीं उठाए। बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आकर बोली लगाकर चले जाते हैं लेकिन समस्याएं मुंह बाएं खड़ी रहती है.

  कार्यक्रम का संयोजन रिसर्च विभाग के चेयरमैन और प्रवक्ता आनंद माधव ने किया.बैठक का संचालन रिसर्च विभाग की डॉ मधुबाला ने किया. सामाजिक संगठनों और बौद्धिक वर्ग के साथ बैठक में बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लवारू, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, प्रभारी सचिव द्वय सुशील कुमार पासी और शाहनवाज आलम, एआईसीसी संचार विभाग के संयोजक अमिताभ दुबे, रिसर्च विभाग के चेयरमैन और प्रवक्ता आनंद माधव, कोषाध्यक्ष निर्मल वर्मा, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, प्रवक्ता डॉ स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, डॉ मधुबाला, डॉ शशि सिंह, कुमार गौरव सहित सिविल सोसायटी के अनिल राय, अक्षय कुमार, चंद्र भूषण, लिमा जॉर्ज, नवेंदु जी, रामाशीष रॉय, राजीव कुमार, सिस्टर डोरोथी फर्नांडीज, सुरेश कुमार, स्वप्न मजूमदार, प्रदीप प्रियदर्शी, तारकेश्वर सिंह, महेंद्र यादव, डॉ राधे श्याम, मधुर कुमार, अशोक प्रियदर्शी, धनंजय कुमार, विजय कांत सिंहा, रूपेश जी, अरशद अजमल, राकेश रॉय, प्रमोद शर्मा सहित अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहें.


आलोक कुमार

शनिवार, 8 मार्च 2025

किसानों को मुआवजा देकर भूमि अधिग्रहण किया

पटना. पटना महानगर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष शशि रंजन ने कहा कि बिहार सरकार के गलत नीति निर्धारण को अदालत के आदेश के माध्यम से उजागर कर रहा हूँ.  राकेश गुप्ता बनाम बिहार सरकार सीडब्ल्यूजेसी 2524 2018 पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में एडवोकेट जनरल 12268 दिनांक 27 जुलाई 2022 के आलोक में बिहार सरकार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने दिनांक 16 अगस्त 2022 के आदेश में राज्य के असर्वेक्षित / टोपो लैंड भूमि को अपने आदेश को रद्द कर दिए परन्तु पटना जिला प्रशासन पटना जिले के किसान/ रैयत की भूमि जबरदस्ती  कब्जा कर रहें हैं.

      सन् 1947 में एडिशनल सब जज पटना टाइटल सूट 27/ 1 व 29 / 3 व 41/47 बाबू विलास सिंह व अन्य बनाम प्रोभिनेन्स बिहार एवं अन्य में प्रतिवादीगण का टाइटल बरकरार हुआ. सन् 1958 में पटना उच्च न्यायालय ने किसानों / रैयत के पक्ष में फैसला दिए जिसमें पटना कलेक्टर रेस्पोंडेंट  नंबर 1 के साथ 227 किसान / रैयत रेस्पोंडेंट हैं. इस फैसला में पटना जिला के हजारों-हजार एकड़ असर्वेक्षित भूमि है. इसी प्रकार सन् 1940 से 1970 ई. के दरम्यान सदाकत आश्रम के सामने स्थित एल सी टी घाट के रैयत/  किसान के जमीन को गंगा नदी पर जहाज चलाने के लिए
किसानों को मुआवजा देकर भूमि अधिग्रहण किया था जिसे आज पटना जिला प्रशासन बलपूर्वक कब्जा करने के लिए प्रयासरत है.

इसी प्रकार प्रताड़ित रैयत /किसान / जमीन मालिक गोलघर (पटना) से दानापुर (पटना) के लाखों निवासी जो पीढ़ी दर पीढ़ी 1975 बाढ़ के बाद बने प्रोटेक्शन बांध के उत्तर निवास कर रहे हैं उन्हें नेशनल ग्रीन ट्रेबुनल का हवाला देकर स्थानीय निवासी से जमीन छीनने का प्रयास कर रही है.

     ज्ञातव्य है की दीघा थाना नं 01 राजीव नगर के 1024.52 एकड़ भूभि के किसान को बिना कोई मुआवजा दिए 21 एकड़ भूमि पर अधिग्रहण कर सरकारी भवन के निर्माण के 10 वर्ष  उपरान्त आज तक अधिग्रहित भूमि का मुआवजा नहीं दिए गए. यह पिछले बीस साल का जदयू-भाजपा सरकार का देश के सामने सरकारी काम में बाधा कानून के दुरुपयोग का सरलतम उदाहरण है जिसे कांग्रेस पार्टी को मजबूती के साथ उठाना चाहिए. पिछले 35 सालों में भाजपा ने इस मुद्दे पर राजनीति कर पटना के सांसद और विधायक बनते आ रहे हैं. 2005 एवं 2010 चुनाव में नीतीश कुमार ने इन इलाकों में कई कार्यक्रम पर इस मामले पर वोट हासिल किए. जब भी भाजपा विपक्ष में रहते हैं तो इन मुद्दों पर जोरदार विरोध प्रदर्शन आयोजित करता है. 15 फरवरी, 2025 को पटना उच्च न्यायालय द्वारा दीघा के किसानों एवं रैयतों के आग्रह पर बिहार सरकार के खिलाफ स्टेटस को लगाया गया लेकिन पटना जिला प्रशासन जबरन बिना अधिग्रहित भूमि का मुआवजा का प्रक्रिया किये बिना किसानों के भूमि कब्जा करने का काम कर रही है.


आलोक कुमार

दिल्ली में फादर अरुल जोसेफ का निधन

 झांसी.आगरा महाधर्मप्रांत में झांसी धर्मप्रांत पड़ता है. झांसी के बिशप विल्फ्रेड ग्रेगरी मोरास है.बिशप ने कहा है कि गहरी दुख की भावना के साथ, मैं आपको सूचित कर रहा हूं कि आज शाम, 08 मार्च, 2025 को 4.20 बजे होली फैमिली अस्पताल, दिल्ली में फादर अरुल जोसेफ (आयु 51) का निधन हो गया.

बिशप ने कहा कि फादर अरुल जोसेफ को शनिवार, 1 मार्च, 2025 को होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी, और दो स्टेंट लगाए गए थे.स्टेंट एक छोटी धातु की नली होती है, जिसे धमनी के अंदर लगाया जाता है. यह धमनी को खुला रखता है और रक्त के प्रवाह को बेहतर बनाता है. स्टेंट लगाने की प्रक्रिया को एंजियोप्लास्टी कहते है.शुरुआत में, इसमें सुधार के संकेत दिखाई दिए और उन्हें एक निजी कमरे में स्थानांतरित कर दिया गया.

4 मार्च, 2025 को उनकी हालत गंभीर हो गई, और उन्हें आईसीयू में ले जाया गया. चिकित्सा हस्तक्षेप और जीवन रक्षक प्रणाली के बावजूद, उन्हें आज उनके शाश्वत घर में बुलाया गया.

हम झांसी और ग्वालियर में चर्च के लिए उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट मिशनरी योगदान को कृतज्ञतापूर्वक याद करते हैं.अब हम उन्हें हमारे स्वर्गीय पिता के दयालु हाथों में सौंपते हैं, प्रार्थना करते हैं कि वे शाश्वत विश्राम की पूर्णता में प्रवेश करें.फादर अरुल की दिवंगत आत्मा पर सदैव प्रकाश रहे। ईश्वर उन्हें शांति प्रदान करे.अंतिम संस्कार की जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी.

डेविड जॉर्ज ने कहा कि फादर अरुल जोसेफ 2005-2006 में विकासपुरी पल्ली के सहायक पैरिश प्रीस्ट के रूप में सेवा की थी.


आलोक कुमार

शुक्रवार, 7 मार्च 2025

हर दिन मिलने वाले लोगों का हर्षपूर्वक अभिवादन करना

 

पटना. ईसाई समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले समय-समय चालीसा काल (लेंट) में लचीलापन घोषित करते रहते हैं. अब नया फरमान जारी किया गया है कि आप मांस के उपवास के बजाय 15 सरल दया के कार्य करें.यह संत पिता फ्रांसिस ने यह सुझाव दिया है.देखिए, यह कितनी सुंदर बात है.

1. हमेशा और हर जगह ‘नमस्ते‘ या ‘हैलो‘कहना।

2. 'धन्यवाद ;कहना, भले ही इसकी कोई आवश्यकता न हो।

3. दूसरों को याद दिलाना कि आप उनसे प्रेम करते हैं।

4. हर दिन मिलने वाले लोगों का हर्षपूर्वक अभिवादन करना।

5. बिना किसी पूर्वाग्रह के प्रेमपूर्वक दूसरों की कहानी सुनना।

6. रुक कर किसी की सहायता करना और जरूरतमंदों के प्रति सचेत रहना।

7. किसी के मनोबल को ऊँचा उठाना।

8. दूसरों की योग्यताओं या सफलता का उत्सव मनाना।

9. जो चीजें आप उपयोग नहीं करते, उन्हें जरूरतमंदों को देना।

10. जब जरूरत हो, तब किसी की मदद करना ताकि वे आराम कर सकें।

11. प्रेमपूर्वक सुधार करना, डर के कारण चुप न रहना।

12. अपने करीबियों के लिए अच्छे कार्य करना।

13. घर में जो चीजें उपयोग करते हैं, उन्हें साफ करना।

14. दूसरों को उनकी कठिनाइयां दूर करने में सहायता करना।

15. यदि माता-पिता जीवित हैं, तो उन्हें कॉल करना।

इन चीजों का उपवास करें और अपने जीवन को भरेंगे

 कठोर शब्दों से उपवास करें और दयालु शब्द बोलें।

 असंतोष से उपवास करें और कृतज्ञता से भरें।

 क्रोध से उपवास करें और धैर्य व विनम्रता को अपनाएँ।

 निराशा से उपवास करें और आशा व सकारात्मकता को अपनाएँ।

 चिंताओं से उपवास करें और परमेश्वर पर भरोसा करें।

 शिकायतों से उपवास करें और जीवन की सरल चीजों में संतोष पाएं।

 दबाव से उपवास करें और प्रार्थना से जुड़ें।

 दुख और कड़वाहट से उपवास करें और अपने हृदय को आनंद से भरें।

 स्वार्थ से उपवास करें और दूसरों के प्रति करुणा रखें।

 अक्षम्य भाव से उपवास करें और मेल-मिलाप की भावना से भरें।

 अत्यधिक बातों से उपवास करें और मौन में दूसरों की सुनें।


 यदि हम सभी इस उपवास को अपनाएं, तो हमारा दैनिक जीवन आशीषों से भर जाएगा.


 शांति से

 विश्वास से

 आनंद से

  और जीवन से!


आलोक कुमार

माता कलीसिया ने उपवास और परहेज का दिन ठहराया है


पटना.ईसाई समुदाय का दुखभोग राख बुधवार 5 मार्च से शुरू हो गया.उस दिन ईसाई समुदाय निकटवर्ती चर्च गए. चर्च के पुरोहित ने ईसाई धर्मावलंबियों की ललाट पर पवित्र राख से क्रूस का चिन्ह बनाकर कहा कि हे! मानव तुम मिट्टी हो और मिट्टी में मिल जाओंगे.राख बुधवार के दिन ने माता कलीसिया ने उपवास और परहेज का दिन ठहराया है.इसके आलोक में सयाने उपवास और बच्चे परहेज करते हैं.राख बुधवार को सुबह में मिस्सा और पवित्र राख ललाट में लगाने के बाद एक बार फिर शाम को क्रूस रास्ता में भाग लेने चर्च गए. वहां पर ईसा मसीह के दुखों से संबंधित 14 झांकियों से सामने प्रार्थना किए.इसे क्रूस का रास्ता कहा जाता है। इसमें भाग लेकर घर लौटने पर सयानों ने उपवास और बच्चों ने परहेज तोड़ा गया.

 बताते चले कि पश्चिम चंपारण के लोग राख बुधवार के पहले ईसाई समुदाय ने 4 मार्च को गोश्त और भूंजा का पर्व मनाया. बिहार के पश्चिमी चम्पारण के ईसाई समुदाय ने गोश्त और भूंजा का पर्व का लुफ्त उठाया.अब पश्चिमी चम्पारण से निकलकर गोश्त और भूंजा का पर्व का प्रसार देश-प्रदेश-विदेश में हो गया है.इसके साथ ही ईसाई समुदाय 4 मार्च (रम) को छोड़ दिए और ईसा मसीह के दुखभोग के गम में समा गए हैं.दुखभोग की अवधि में प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को दोपहर में क्रूस का रास्ता होता है.

 समाजसेवी एस.के.लॉरेंस ने ईसा मसीह के दुखभोग पर आधारित मुसीबत गाना शुरू कर दिया है.इनके साथ एक टीम है जो प्रत्येक साल कुर्जी पल्ली में मुसीबत गान और प्रार्थना करने का कार्यक्रम करते हैं.


आलोक कुमार

सोमवार, 3 मार्च 2025

नीतीश के सात निश्चय का कतरा भी बजट से गायब

 महंगाई कम करने के बजाय तरकारी बेचने में लग गई नीतीश सरकार - डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह


पटना. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने वित्त मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा सोमवार को पेश बिहार के बजट को बेजान, बेअसरदार और उम्मीद के प्रतिकूल करार दिया. उन्होंने कहा कि चुनावी साल के बजट में उम्मीद थी कि इसमें रोजगार की बात होगी, महंगाई को कम करने की कम से कम तात्कालिक कोशिश होगी, युवाओं के लिए रोजगार युक्त प्रशिक्षण की बात होगी, महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर मुहैया कराने की बात होगी, डीजल-पेट्रोल पर वैट घटाकर महंगाई पर नकेल कसने की बात होगी, किसान के लिए एमएसपी की बात होगी लेकिन सब के सब ढाक के तीन पात. चूंकि डबल इंजन की सरकार का यह आखिरी बजट है इसलिए बड़ी उम्मीद थी कि बिहार वासियों को कम से कम मंहगाई और बेरोजगारी की मार से कुछ राहत मिलेगी.लेकिन मंहगाई को कम करने के बजाय सरकार तरकारी आउटलेट के जरिए मुनाफा कमाने की कोशिश में लग गई है.यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके अलावा नीतीश के सात निश्चय का कतरा भी बजट से गायब है. मेरी समझ में एक बात नहीं आती कि करीब 3 लाख 17 हजार करोड़ का बजट पेश किया गया है और 3 लाख 32 हजार करोड़ का ऋण है तो ये पैसे कहाँ से आयेंगे और कैसे चुकाये जाएंगे। हकीकत यह है कि बजट को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया गया है. यह सब हवाबाजी है और कुछ नहीं है.


आलोक कुमार

रविवार, 2 मार्च 2025

किशोरी रिंकी डेविड का बुलावा प्रभु येसु ख्रीस्त के दरबार में हो गया

 ओ जाने वाले हो सके तो लौट के आना मैं तुम्हारे आंसुओं की बूंदें गिरते हुए देखता हूँ.मैं तुम्हें मेरा नाम पुकारते हुए सुनता हूँ.मैं जानता हूँ कि तुम मुझे नहीं देख सकते,लेकिन मैं तुम्हें वैसे ही थामे रहता हूँ.


ओ जाने वाले हो सके तो लौट के आना मैं तुम्हारे आंसुओं की बूंदें गिरते हुए देखता हूँ.मैं तुम्हें मेरा नाम पुकारते हुए सुनता हूँ.मैं जानता हूँ कि तुम मुझे नहीं देख सकते,लेकिन मैं तुम्हें वैसे ही थामे रहता हूँ.दिल्ली महाधर्मप्रांत की सक्रिय पल्ली विकासपुरी में मातम छा गया है.यहां पर रहने वाली किशोरी रिंकी डेविड का बुलावा प्रभु येसु ख्रीस्त के दरबार में हो गया है.उनके दरबार में जाने के पूर्व परिजनों और पल्ली निवासियों को न चिट्ठी न संदेश देकर चली गई. मां सुचित्रा डेविड और पिता डेविड जौर्ज कहते हैं कि बड़े दु:ख के साथ सूचित कर रहे है कि मेरी बेटी रिंकी को परम पिता परमेश्वर ने अपने चरणों में बुला लिया है. अब उसका अंतिम संस्कार उसके पैत्रिक निवास गाँव खोरिया,पोस्ट जरैला,थाना त्रिवेणीगंज, जिला सुपौल बिहार मे किया जायेगा.दिल्ली महाधर्मप्रांत की सक्रिय पल्ली विकासपुरी में मातम छा गया है.यहां पर रहने वाली किशोरी रिंकी डेविड का बुलावा प्रभु येसु ख्रीस्त के दरबार में हो गया है.उनके दरबार में जाने के पूर्व परिजनों और पल्ली निवासियों को न चिट्ठी न संदेश देकर चली गई. मां सुचित्रा डेविड और पिता डेविड जौर्ज कहते हैं कि बड़े दु:ख के साथ सूचित कर रहे है कि मेरी बेटी रिंकी को परम पिता परमेश्वर ने अपने चरणों में बुला लिया है. अब उसका अंतिम संस्कार उसके पैत्रिक निवास गाँव खोरिया,पोस्ट जरैला,थाना त्रिवेणीगंज, जिला सुपौल बिहार मे किया जायेगा.


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post