शुक्रवार, 14 जून 2024

अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा


पटना। आज गुरूवार 13 जून 2024 को मुख्य सचिव, बिहार एवं अध्यक्ष ,बिहार लोक सेवा आयोग , पटना की संयुक्त अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित विज्ञापन संख्या 22 /2024 , अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा  TRE-3 के सफल आयोजन के लिए संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

    विदित हो कि अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा  TRE-3 का आयोजन दिनांक 19.7..2024 से 22.7.2024 तक चार तिथियों में एकल पाली में की जानी है । समीक्षा के क्रम में उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छ ,निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण वातावरण में उक्त परीक्षा का संचालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए ।


परीक्षा के सफल संचालन के लिए सीसीटीवी कैमरे /जैमर/बज्रगृह की सुरक्षा/  एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाए । उक्त परीक्षा में नालंदा जिलान्तर्गत 13 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 8016 परीक्षार्थी भाग लेंगे ।

इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी, अपर समाहर्ता आपदा,अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ,जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन आदि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें।


आलोक कुमार

सोमवार, 10 जून 2024

बिहार लोक शिकायत अधिकार अधिनियम 2015 के तहत 26 परिवाद में आदेश पारित

 बिहार लोक शिकायत अधिकार अधिनियम 2015 के तहत 26 परिवाद में आदेश पारित


नालंदा। आज सोमवार 10 जून को बिहार लोक शिकायत अधिकार अधिनियम 2015 के तहत श्री वैभव श्रीवास्तव , प्रभारी जिलाधिकारी -सह- उप  विकास आयुक्त, नालंदा द्वारा द्वितीय अपीलीय प्राधिकार का  सुनवाई करते हुए 26 परिवाद में आदेश पारित किए गए। परिवादी पंकज कुमार द्वारा दर्ज शिकायत भू-लगान रसीद निर्गत किए जाने से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया।

   परिवादी भूषण कुमार द्वारा दर्ज शिकायत नल जल का पाइप 3 फीट नीचे करने एवं स्वास्थ्य केंद्र भवन के अधूरा कार्यों को पूरा करा कर स्वास्थ्य केंद्र डुमरावाँ को देने से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया । परिवादी विशुनदेव प्रसाद द्वारा दर्ज शिकायत जमाबंदी रद्द किए जाने से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया ।

     परिवादी रविंद्र प्रसाद द्वारा दर्ज शिकायत जमाबंदी में रैयत के नाम में त्रुटि से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया । परिवादी सुमति देवी द्वारा दर्ज शिकायत दाखिल खारिज से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया ।

     परिवादी राजकुमार प्रसाद द्वारा दर्ज शिकायत गलत तरीके से विद्युत शुल्क वसूलने से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया । परिवादी नवीन कुमार सिंह द्वारा दर्ज शिकायत अवैध निर्माण से संबंधित मामले का निष्पादन के लिए  अंचलाधिकारी, बिहार शरीफ का रिपोर्ट परिवादी को उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए गए ।परिवादी संजय कुमार द्वारा दर्ज शिकायत अतिक्रमण वाद चलाए जाने से संबंधित मामले का निष्पादन के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता हिलसा को निर्देशित किया गया । परिवादी शिवरानी देवी द्वारा दर्ज शिकायत अवैध कब्जा करने से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया ।

    परिवादी धनंजय कुमार द्वारा दर्ज शिकायत रामचंद्रपुर बस स्टैंड एवं उसके आसपास के इलाके में निजी बसों के द्वारा मल्टी टॉड हॉर्न के द्वारा ध्वनि प्रदूषण से संबंधित मामले के निष्पादन के लिए यातायात थानाध्यक्ष को पार्टी बनाने का निर्देश दिया गया । परिवादी संतोष कुमार द्वारा दर्ज शिकायत राशन कार्ड में कुमारी प्रगति गुप्ता का नाम जोड़कर 15 लोगों द्वारा अवैध रूप से अनाज उठाव करने से संबंधित मामले का निष्पादन के लिए अनुमंडल पदाधिकारी हिलसा को जांच का निर्देश दिया गया । परिवादी कृष्ण मोहन कुमार पुजारी एवं अन्य द्वारा दर्ज शिकायत जमीन की जमाबंदी कायम करने तथा मालगुजारी रसीद काटने से संबंधित मामले का निष्पादन के लिए  अंचलाधिकारी बेन को परिवादी साक्ष्य उपलब्ध कराएंगे ।

      परिवादी संजय कुमार सिंह द्वारा दर्ज शिकायत अवैध निर्माण से संबंधित मामले का निष्पादन किया गया । परिवादी कुमारी रोजी द्वारा दर्ज शिकायत परिमार्जन के तहत खेसरा सुधार करने से संबंधित मामले  का निष्पादन के लिए अंचलाधिकारी राजगीर द्वारा सुधार की कॉपी परिवादी को उपलब्ध कराई जाए । परिवादी उमा भारती ,कृष्ण कुमार, राकेश कुमार एवं अन्य द्वारा दर्ज शिकायत शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से संबंधित मामले का निष्पादन के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी हिलसा को अगली सुनवाई में समस्या सुधार करने के लिए निर्देशित किया गया ।

     परिवादी सुमित आनंद द्वारा दर्ज शिकायत गलत ढंग से दाखिल खारिज कर ऑनलाइन जमाबंदी से रकबा हटाने से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया । परिवादी विभाष कुमार द्वारा दर्ज शिकायत अतिक्रमण मुक्त कराने से संबंधित मामले का निष्पादन हेतु अगली सुनवाई में फिर से रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया । परिवादी नवीन कुमार सिंह द्वारा दर्ज शिकायत कांड संख्या 22 / 2024 में आवेदनकर्ता का नाम बदलने से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया ।परिवादी राहुल कुमार द्वारा दर्ज शिकायत मिर्जापुर के वार्ड संख्या एक एवं दो में चिन्हित जगह पर सोलर लाइट नहीं लगाने से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया ।

    परिवादी संजय कुमार पांडेय द्वारा दर्ज शिकायत अतिक्रमण मुक्त कराने से संबंधित मामले का निष्पादन के लिए अंचलाधिकारी बेन से पुनः जांच रिपोर्ट की मांग की गई ।

परिवादी रामचंद्र चौधरी द्वारा दर्ज शिकायत परिमार्जन से संबंधित मामले का निष्पादन के लिए अंचलाधिकारी सिलाव से पुनः रिपोर्ट की मांग की गई । परिवादी अवधेश प्रसाद द्वारा दर्ज शिकायत दाखिल खारिज का निष्पादन नहीं किए जाने से संबंधित मामले का निष्पादन के लिए अंचलाधिकारी सिलाव से पुनः रिपोर्ट की मांग की गई ।

    परिवादी जुबैदा सलाम द्वारा दर्ज शिकायत चोरी का आरोप लगाकर परेशान करने से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया । परिवादी कृष्ण मोहन कुमार दास द्वारा दर्ज शिकायत धार्मिक न्यास की भूमि की सुरक्षा के लिए चारदीवारी निर्माण से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया ।

     इस अवसर पर सहायक समाहर्ता,जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।


आलोक कुमार


रविवार, 9 जून 2024

शनिवार को 14 लोगों की समस्याओं को सुना

 जनता दरबार में जिलाधिकारी , नालंदा द्वारा 14 आवेदकों की समस्याओं को सुना गया 



नालंदा। दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी ,श्री शशांक शुभंकर ने शनिवार को 14 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । आवेदक द्वारा बताया गया कि मेरा राशन कार्ड में नाम होने के बावजूद अनाज नहीं मिल रहा है से संबंधित समस्या निदान के लिए जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी, नालंदा  को  निर्देशित किया गया ।

    जीयर ग्राम के आवेदक द्वारा बताया गया कि मेरे पिता जी मध्य विद्यालय जीयर में प्रहरी के पद पर कार्यरत हैं लेकिन इन्हें किसी तरह का सहायता राशि नही मिला है जिससे बहुत समस्या उत्पन्न हो रही है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा  समस्या  निष्पादन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी, नालंदा को निर्देशित किया गया। आवेदक द्वारा बताया गया कि मेरे पुत्र की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने के उपरान्त अनुग्रह अनुदान की राशि नहीं मिली है।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा शाखा, नालंदा को निर्देश दिया गया । ग्राम सोबरन बिगहा, बैरा के आवेदक द्वारा बताये गये  रास्ता बंद करने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा अंचल अधिकारी इस्लामपुर एवं थाना प्रभारी खुदागंज,को निर्देश दिए गए।आवेदक द्वारा बताया गया कि  बिहटा सरमेरा, राज्य पथ के अंतर्गत अधिग्रहण भूमि का मुआवजा से संबंधित अवार्ड का वितरण मनमानी पूर्वक करने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या निदान के लिए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, नालंदा को निर्देश दिए गए। अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

बुधवार, 5 जून 2024

बिहार से जीतने वाले उम्मीदवार

बिहार से जीतने वाले उम्मीदवार


पटना. बिहार के 40 लोकसभा सीट के लिए मंगलवार को रिजल्ट जारी कर दिया गया. 8 बजे से मतों की गिनती शुरू हुई. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई. इसके बाद ईवीएम की गिनती हुई. बिहार में एनडीए या महागठबंधन की कौन होगा विजेता इसकी झलक दोपहर 12 बजे के बाद दिखने लगी थी. अब चुनाव परिणाम सामने आ गया. एनडीए को 30 सीट पर जीत मिली. जिसमें भाजपा और जदयू को 12-12 सीटों पर जीत मिली है. लोजपा रामविलास को 5 और जीतन राम मांझी की HAMS को एक सीट पर जीत मिली. इंडिया गठबंधन में राजद को 4, कांग्रेस को 3, CPI (ML) को 2 सीट पर जीत मिली है. वहीं एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने जीत हासिल की है.

भारतीय जनता पार्टी

पटना साहिब से बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद जीते.

मुजफ्फरपुर से बीजेपी के राज भूषण चौधरी जीते.

पूर्वी चंपारण से बीजेपी के राधा मोहन सिंह जीते.

पश्चिम चंपारण से बीजेपी के डॉ. संजय जायसवाल जीते.

सारण से बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी जीते.

दरभंगा से बीजेपी के गोपाल जी ठाकुर जीते.

मधुबनी से बीजेपी के अशोक कुमार जीते.

अररिया से बीजेपी के प्रदीप कुमार सिंह जीते.

नवादा से बीजेपी के विवेक ठाकुर जीते.

बेगूसराय से बीजेपी के गिरिराज सिंह जीते.

महाराजगंज से बीजेपी के जर्नादन सिग्रीवाल जीते.

उजियारपुर से बीजेपी के नित्यानंद जीते.    

कुल 12 उम्मीदवार जीते.


जनता दल (यूनाइटेड)

नालंदा से जदयू के कौशलेंद्र कुमार जीते.

सीतामढ़ी से जदयू के देवेश चंद्र ठाकुर जीते.

.शिवहर से जदयू की लवली आनंद जीती.

वाल्मीकि नगर से जदयू के सुनील कुमार जीते.

सीवान से जदयू की विजय लक्ष्मी देवी जीती.

गोपालगंज से जदयू के आलोक सुमन जीते.

सुपौल से जदयू के दिलेश्वर कामत जीते.

मधेपुरा से जदयू के दिनेश चंद्र यादव जीते.

भागलपुर से जदयू के अजय कुमार मंडल जीते.

बांका से जदयू के गिरधारी यादव जीते.

मुंगेर से जदयू के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जीते.

झंझारपुर से जदयू के रामप्रीत मंडल जीते. 

कुल 12 उम्मीदवार जीते.


लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)

वैशाली से एलजेपीआर की वीणा देवी जीती.

हाजीपुर से एलजेपीआर के चिराग पासवान जीते.

जमुई से एलजेपीआर के अरुण भारती जीते.

खगड़िया से एलजेपीआर के राजेश वर्मा जीते.

समस्तीपुर से एलजेपीआर की शांभवी जीते. 

कुल 5 उम्मीदवार जीत


राष्ट्रीय जनता दल

पाटलिपुत्र से राजद की मीसा भारती जीती.

बक्सर से राजद के सुधाकर सिंह जीते.

औरंगाबाद से राजद के अभय कुमार सिंहा जीते.

जहानाबाद से राजद के सुरेंद्र प्रसाद यादव जीते. 

कुल 4 उम्मीदवार जीत


अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी

कटिहार से कांग्रेस के तारिक अनवर जीते.

किशनगंज से कांग्रेस के मोहम्मद जावेद जीते.

सासाराम से कांग्रेस के मनोज कुमार जीते. 3

कुल 3 उम्मीदवार जीत


सीपीआई माले

आरा से माले के सुदामा प्रसाद जीते.

काराकाट से कुल 5 उम्मीदवार जीत राजा राम सिंह जीते.

कुल 2 उम्मीदवार जीत


हम पार्टी

गया से हम (से.) के जीतन राम मांझी जीते. 

कुल 1 उम्मीदवार जीत


पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव जीते.


कुल 1 उम्मीदवार जीत


आलोक कुमार


 

लोकसभा चुनाव में कुछ गड़बड़ गड़बड़ी करने वाले नपेंगे

 चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर होगी कारवाईः डा0 अखिलेश

 

                पटना। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कुछ गड़बड़ियाँ हुई। पार्टी के नेताओं द्वारा अनुशासनहीनता के मामले सामने आ रहे हैं। पार्टी के जो लोग चाहे किसी भी स्तर के हों, इस तरह की गतिविधि में लिप्त पाये जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी। मैं इसकी जांच करवा रहा हूँ। प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव परिणाम की समीक्षा बैठक करने के बाद सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए यह बातें कहीं।

               उन्होंने लोकसभा चुनाव में बिहार के परिणाम को पार्टी के लिए पहले से बेहतर बताया। मालूम हो कि पिछले चुनाव में इंडिया गठबंधन को मात्र एक सीट मिला था, जबकि इस बार 9 सीट पर जीत हासिल हुई है। जिसमें राजद से 4, कांग्रेस से 3 तथा माले से 2 सीट शामिल है।

               डा0 सिंह ने चुनाव परिणाम को मोदी के अहंकार को ध्वस्त करने वाला बताया। मीडिया द्वारा सरकार गठन पर पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राजनीति संभावनाओं का खेल है। सरकर गठन के मसले पर दिल्ली में हो रहे इंडिया गठबंधन की बैठक में फैसला लिया जायेगा। इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार और चन्द्रबाबू नायडू भाजपा को छोड़कर हमारे साथ काम कर चुके हैं।

                  डा0 सिंह ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के अलावा इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों के सभी कार्यकत्र्ताओं एवं नेताओं का हृदय से आभार प्रकट किया एवं शुभकामनाएँ दी।

                     प्रेस वार्ता में उपस्थित नेताओं में प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष निर्मल वर्मा, इंटक के अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश सिंह, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, लाल बाबू लाल, प्रो0 अम्बुज किशोर झा, डा0 संजय यादव, ज्ञान रंजन, राज किशोर सिंह, धर्मवीर शुक्ला प्रमुख थे।


आलोक कुमार

सोमवार, 3 जून 2024

भाजपा 150 के आँकड़े में सिमट जाएगी



4 जून मोदी के लिए साबित होगा ’वाटरलू‘ :  डा0 अखिलेश



पटना. 4 जून मंगलवार मोदी के लिए अमंगलकारी सिद्ध होगा। यह मोदी के लिए वाटरलू साबित होगा। जिस तरह वाटरलू के युद्ध में हार के बाद नेपालियन आत्मसमर्पण कर गुमनामी के अंधेरे में खो गया था, ठीक वही हाल मोदी का होगा। उस दिन मोदी सरकार का होगा देश की सत्ता से सफाया। भाजपा 150 के आँकड़े में सिमट जाएगी। ये बातें बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने कही। वे सोमवार को प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। डा0 सिंह ने कहा कि ये उनका दावा नहीं बल्कि हकीकत है जो पूरे देश भर और खासकर बिहार के कोने-कोने से मिल रहे फीडबैक के आधार पर कह रहे हैं।

     आज के प्रेसवार्ता में प्रदेश अध्यक्ष आत्मविश्वास से लबरेज दिखे। बिहार के संदर्भ में उन्होंने कहा कि महागठबंधन कम से कम 25 सीटों पर जीत हासिल करेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली जाने संबंधित सवाल पर चुटकी लेते हुए डा0 अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री मोदी को शायद लीची खाने गए हों। उन्होंने दावा किया कि इंडिया गठबंधन 295 का आँकड़ा पार करेगी। डा0 अखिलेश ने खुलासा किया कि मतगणना के दौरान गड़बड़ी की कोशिश को नाकाम करने के लिए हर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में वकील की नियुक्ति की गई है ताकि सत्ताधारी पक्ष द्वारा गड़बड़ी करने पर कानूनी कार्रवाई की जा सके। प्रेसवार्ता में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा, ब्रजेश पाण्डेय, निर्मल वर्मा, गप्पू राय, राजेश राठौड़, राजकुमार राजन, लाल बाबू लाल, ब्रजेश प्रसाद मुनन, अम्बुज किशोर झा, अभय सिंह सार्जन, राजनन्दन कुमार, राजकिशोर सिंह आदि उपस्थित थे।


आलोक कुमार

 

मंगलवार, 28 मई 2024

पूरे प्रदेश में गुंडों का राज कायम

 बिहार में गुंडों का राज स्थापित-डा0 अखिलेश


पटना ।मुजफ्फरपुर की तीन नावलिग लड़कियों की हत्या का मामला सामने आने के बाद बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने नीतीश सरकार पर करारा हमला बोला। डा0 सिंह ने कहा कि नीतीश-भाजपा शासनकाल में बिहार में गुंडाराज स्थापित हो गया है। ऐसे में नीतीश सरकार नावालिग बच्चियों के शोषण और हत्या के लिए खासतौर पर कुख्यात रही है। अभी हाल की ताजा घटना में मुजफ्फरपुर के बालूघाट इलाके से दो दलित नावालिग एवं एक अति पिछड़े समुदाय की लड़की की हत्या होश उड़ाने वाली है। तीनों बच्चियों की उम्र 13 से 14 साल की है और तीनों एक साथ मुजफ्फरपुर से लापता हो गयी थी। जानकारी के मुताबिक तीनों की लाश उत्तर प्रदेश से बरामद हुई है। पुलिस इतने सनसनीखेज मामले में भी कितनी लापरवाही बरतती है।


उन्होंने कहा कि अभी दो दिन पहले पटना में एक छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी, लेकिन पुलिस मूक दर्शक बनी रही। गुंडों का हौसला आसमान छू रहा है। पूरे प्रदेश में गुंडों का राज कायम हो गया है।


उन्होंने कहा कि नाबालिग बच्चियों की इस तरह की हत्या समाज और शासन के लिए कलंक है जिसकी मैं घोर निंदा करता हूँ। 

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post