शनिवार, 16 अप्रैल 2022

पास्का जागरण समारोह

 

पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष सेबेस्टियन कल्लूपुरा के द्वारा प्रो कैथेड्रल चर्च बांकीपुर में रात्रि 10ः30 बजे मिस्सा


पटना.अब से कुछेक घंटों के बाद ईसाई धर्मावलंबी चालीस दिन तक प्रभु येसु की स्तुति में एवं उसके दुख एवं मरण के स्मरण में प्रार्थना, उपवास, तपस्या, परहेज आदि कार्य करते हुए आज पवित्र चरम के दिन में पहुंचने वाले हैं.इसके साथ ही पवित्र शनिवार अर्थात प्रभु येसु का देह कब्र में लेटा रहना एवं ख्रीस्त का पुनरुत्थान दिन मनाया जाएगा.इस समय सभी ईसाई धर्मावलम्बी मौन रहकर एवं विशेष प्रार्थना करते हुए येसु के पुनरुत्थान की बाट जोह रहे है.

आज धर्मी और पवित्र स्त्रियां दुख भरे मन और दिल के साथ एवं सुगंधित द्रव्य लेकर येसु के शव का विलेपन करने के लिए प्यार और भक्ति के साथ कब्र के पास जाती है और कब्र खुला देख कब्र में प्रवेश करती हैं. लेकिन वे येसु का शव न पाकर डर और भय से घबरा जाती हैं. साथ ही साथ विश्वास भरे मन दिल से वे आश्चर्यचकित हो जाती है अर्थात उन्हें येसु का कथन ज्ञात था कि येसु पापियों के हवाले कर दिया जायेगा क्रूस पर चढ़ाया जाएगा और तीसरे तीसरे दिन जी उठेगा.

कुर्जी पल्लाी

कुर्जी स्थित प्रेरितों की रानी ईश मंदिर कैथेड्रल में पुण्य शनिवार 16 अप्रैल को रात्रि में पास्का जागरण समारोह 10ः30 बजे से.पास्का रविवार 17 अप्रैल को सुबह में पहला मिस्सा 06ः00 बजे और दूसरा मिस्सा 07ः30 बजे से.

बेतिया पल्ली

आज इस अवसर पर नैटिविटी ऑफ द ब्लेस्ड वर्जिन मेरी चर्च में पुण्य शनिवार 16 अप्रैल को रात्रि 11ः00 बजे से पास्का-जागरण. बपतिस्मा की प्रतिज्ञा दुहराने के लिए सभी लोग अपनी मोमबत्ती साथ लाएं.पास्का रविवार 17 अप्रैल को प्रथम मिस्सा सुबह 06ः00 बजे से, द्वितीय मिस्सा सुबह 07ः30 बजे से होगा. 

पाटलिपुत्र पल्ली 

यहां के सेक्रेट हार्ट चर्च,पाटलिपुत्र में 16 अप्रैल को पुण्य शनिवार के अवसर पर 10ः30 बजे से रात्रि में मिस्सा.पास्का रविवार 17 अप्रैल को प्रथम मिस्सा 07ः00 बजे हिंदी में और 08ः30 बजे से इंगलिश में मिस्सा होगा.

चखनी पल्ली

यहां पर शनिवार की रात में 11ः00 बजे से पास्का जागरण के महासमारोह की धर्मविधि.गिरजाघर के सम्मुख आग तथा मोमबत्ती पर आशीष.बपतिस्मा की प्रतिज्ञा दुहराने के लिए अपनी अपनी मोमबत्ती साथ लाएं. रविवार को प्रथम मिस्सा सुबह 07ः00 बजे से होगा. 

चुहड़ी पल्ली

पुण्य शनिवार 16 अप्रैल को पास्का जागरण. रात्रि 11ः30 बजे से पवित्र जागरण का समारोही मिस्सा. पास्का रविवार 17 अप्रैल को येसु ख्रीस्त का पुनरूत्थान पास्का महापर्व.सुबह 06ः30 बजे से पास्का पर्व का समारोही मिस्सा.

मालूम हो कि मानव समाज को पूर्ण विश्वास था कि प्रभु येसु पुनर्जीवित होंगे और उन्हें स्वर्गदूतों का ये कथन, आप लोग जीवित को मृतकों में अर्थात कब्र में क्यों ढूंढती है?उनके विश्वास को और मजबूत बना दिया और इसी के फलस्वरूप वे धर्मी और पवित्र स्त्रियां येसु के पुनरुत्थान के साक्षी बने. आज खाली कब्र दर्शाता है कि येसु का निवास स्थान कब्र नहीं,मृतकों के साथ नहीं बल्कि जीवित के साथ गांव में घर में है. यदि हम भी इन स्त्रियों की भांति धार्मिकता और पवित्रता का जीवन जिए और प्रभु येसु को सारे मन और दिल से प्यार करें तो निश्चय हमारे लिए भी कब्र के पत्थर हटा दी जाएगी और हम पुनर्जीवित प्रभु  येसु की भांति पुनर्जीवित होकर येसु के महिमा में सहभागी होंगे.

आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post