बुधवार, 31 मई 2023

3 जून को पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम के सभागार में मीटिंग

 


पटना .बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह द्वारा देश की मौजूदा राजनीतिक हालात पर विचार विमर्श करने के लिए तथा प्रदेश में कांग्रेस को एक शक्तिशाली राजनीतिक शक्ति के रूप में पुनर्स्थापित करने के लिए राज्यभर के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों की मीटिंग बुलाई है.

   मीटिंग आगामी 3 जून को पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम के सभागार में सुबह 11.30 बजे आरम्भ होगी. डॉ. सिंह के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद चंद रोज पहले ही राज्य के 40 में से 39 जिलों में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति नये सिरे से की गई है. इस तरह प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह के साथ जिला अध्यक्षों की यह पहली बैठक होगी. बैठक में कांग्रेस को जीवंत करने के लिए जरुरी हर पहलू पर विचार किया जाएगा एवं आगे की रणनीति तय की जायेगी. इस बैठक के बाद कांग्रेस का एक नया तेवर बिहार की जनता को देखने को मिलेगा.


आलोक कुमार 

मंगलवार, 30 मई 2023

संविधान की मर्यादा का पालन भी नहीं

  पटना . राजधानी पटना में है गैर सरकारी संस्था दलित विकास समिति.यहां पर दो दिवसीय विमर्श नेशनल एकेडमी फोर सोशल मूवमेंट की ओर संवैधानिक मूल्य और वंचित समुदाय विषय पर विचार विमर्श किया गया.मंच पर पूर्व न्याय मूर्ति किशोर मंडलऔर मदन जी दिखाई दे रहें हैं.

      विचार विमर्श के प्रथम दिन पूर्व न्याय मूर्ति किशोर मंडल जी सवालो के जबाव देते हुए कहा कि वर्तमान केन्द्र की सरकार जिस तरह लोकतान्त्रिक प्रक्रियाओं की उपेक्षा कर रही है , संविधान की मर्यादा का पालन भी नहीं हो रहा है.28 मई को नए संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति के उपस्थिति में ही होना चाहिए था. 

  उन्होंने कहा कि संसद का सर्वोच्च राष्ट्रपति होता है.संसद में जो भी धार्मिक अनुष्ठान हुआ वह भी संविधान सम्मत नहीं है.राष्ट्र का धर्मनिरपेक्षता कहता है कि राष्ट्र का अपना कोई धर्म नहीं होगा तो सिर्फ हिन्दू रीति रिवाज से अनुष्ठान कराने का संविधान इजाजत नहीं देता है.सभी लोगों की इस बात पर सहमति थी की लोकतंत्र और संविधान को समाप्त कर भाजपा हिन्दू राष्ट्र बनाने की ओर कदम बढ़ा चुकी है.

       अल्पसंख्यक समुदाय अपने को दोयम दर्जे का नागरिक जैसा महसूस कर रहा है.इस सरकार को सत्ता से उखाङ फेकने के लिए जनता को जागरूक करने के एकमात्र एजेंडे पर काम करना होगा. इसकी रणनीतिऔर कार्ययोजना बनाना होगा.आज चाय के बाद सत्र को आज छः बजे स्थगित कर दिया गया कल पुनः 31मई को नौ बजे आरम्भ होगी.


आलोक कुमार

हरदेव भवन सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

  


नालंदा. प्रभारी जिलाधिकारी उप विकास आयुक्त श्री वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज हरदेव भवन सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई.

     सड़क दुर्घटना के हिट एंड रन मामले में मृतकों के आश्रितों को दो लाख रुपये तथा गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये के अनुदान राशि के भुगतान का प्रावधान किया गया है. यह भुगतान बीमा कंपनी द्वारा सीधे मृतकों के आश्रितों घायलों के बैंक खाते में किया जाता है.

   इस प्रक्रिया के तहत संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी दावा जांचकर्ता पदाधिकारी के रूप में नामित हैं. आवश्यक दस्तावेज एवं साक्ष्य के आधार पर उनके द्वारा जिलाधिकारी को अनुशंसा की जाएगी. जिलाधिकारी दावा स्वीकृति पदाधिकारी के रूप में प्राधिकृत हैं. अभिलेखों की जांच के उपरांत सही दावे के मामले में जिलाधिकारी द्वारा स्वीकृति आदेश निर्गत किया जाएगा.जिसके आधार पर बीमा कंपनी द्वारा सीधा लागू के खाते में मुआवजे की राशि का भुगतान किया जाएगा.

    इन मामलों से संबंधित सभी आवेदनों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.दुर्घटना के दृष्टिकोण से चिन्हित ब्लैक स्पॉट वाले स्थलों के पास सुगोचर स्थान पर यातायात सुरक्षा से संबंधित आवश्यक संकेत चिन्ह  लगाने का निर्देश सभी महत्वपूर्ण सड़क से संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिया गया.

   सड़क दुर्घटना की स्थिति में निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अन्य अस्पताल द्वारा तत्काल एवं त्वरित प्राथमिक उपचार करने के उपरांत ही आवश्यकतानुसार घायल व्यक्ति को उच्च चिकित्सा संस्थानों के लिए रेफर किया जाएगा.किसी भी परिस्थिति में बगैर प्राथमिक उपचार के उच्च चिकित्सा संस्थानों के लिए रेफर नहीं किया जाएगा. सिविल सर्जन को इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया.

    विभिन्न सड़कों के लिए निर्धारित अधिकतम गति सीमा से संबंधित संकेत चिन्ह सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर प्रदर्शित करने को कहा गया.मुख्य सड़कों में जहां भी ग्रामीण सड़कें जुड़ती हैं, वहां ग्रामीण सड़कों के अंतिम छोर पर स्पीड ब्रेकर का निर्माण निर्धारित प्रावधान के अनुरूप सुनिश्चित करने को कहा गया.

    बैठक में पुलिस उपाधीक्षक यातायात श्री सुनील कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, विभिन्न नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी, सड़क निर्माण से संबंधित विभिन्न विभागों के अभियंतागण आदि उपस्थित थे.


आलोक कुमार


सोमवार, 29 मई 2023

जांच के लिए जिला में 26 जांच दलों का किया गया था गठन

* जिलाधिकारी द्वारा जिला में संचालित  अल्ट्रासाउंड   केंद्रों के जाँच की समीक्षा

* जांच के लिए जिला में 26 जांच दलों का किया गया था गठन


नालंदा. भ्रूण लिंग परीक्षण एवं भ्रूण हत्या को रोकने के लिए देश एवं राज्य में पीसी और पीएनडीटी  ( प्री-कन्सेप्शन एंड प्री-नेटल  डायग्नोस्टिक टेस्टिंग) अधिनियम लागू है. इस अधिनियम के तहत भ्रूण का लिंग परीक्षण प्रतिबंधित है.

     कुछ अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालकों द्वारा इस अधिनियम के प्रावधानों के उल्लंघन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. इसी उद्देश्य से  जिला के सभी प्रखंडों में संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच कराई गई.

   जांच के लिए 26 अलग अलग जांच दलों का गठन किया गया था। प्रत्येक जाँच दल में पाँच सदस्य थे। इनमें से तीन प्रशासनिक पदाधिकारी/कर्मी, एक चिकित्सा पदाधिकारी एवं एक पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. जांच से पूर्व 26 मई को सभी जांच दल सदस्यों की ब्रीफिंग प्रभारी जिलाधिकारी -सह- उप विकास आयुक्त श्री वैभव श्रीवास्तव द्वारा की गई थी. ब्रीफिंग में जांच का उद्देश्य एवं पीसी और पीएनडीटी अधिनियम के प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई थी.

       विभिन्न जांच दल द्वारा  अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की गई. कुछ केंद्र जाँच के क्रम में बंद पाए गए थे. इस दौरान विभिन्न प्रखंडों के 10 अल्ट्रासाउंड केंद्रों को जाँच दल द्वारा सील भी किया गया. इनमें बिहारशरीफ का एक, अस्थावां का एक, बिंद का एक, गिरियक के 2,एकंगरसराय का एक तथा चंडी के 4 अल्ट्रासाउंड केंद्र शामिल हैं.

       प्रभारी जिलाधिकारी -सह- उप विकास आयुक्त ने आज स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों, सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा जांच दल के पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक किया.

    सभी पदाधिकारियों से जाँच के बारे में फ़ीडबैक लिया गया. जाँच के क्रम में बंद पाए गए केंद्रों के संचालकों को नोटिस निर्गत करने को कहा गया. ऐसे सभी केंद्र संचालकों को अपने अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच सुनिश्चित कराना होगा, अन्यथा अधिनियम के प्रावधान के तहत उनका निबंधन रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी.

    बैठक में सिविल सर्जन, अन्य चिकित्सा पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि जुड़े थे.


आलोक कुमार


आडलीन को एम० एच० एम० के स्टार 2023 अवार्ड से सम्मानित

 पटना.महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार द्वारा चाणक्या होटल पटना में एम० एच० एम० के स्टार 2023 अवार्ड का आयोजित किया गया. जिसमें जिले के राजकीय +2 उच्च विद्यालय कुमारबाग, चनपटिया की शिक्षिका -सह- माहवारी स्वच्छता प्रबंधन की नोडल सुश्री मेरी आडलीन को एम० एच० एम० के स्टार 2023 अवार्ड से सम्मानित किया गया.

             सुश्री आडलीन ने बताया कि माहवारी स्वच्छता प्रबंधन दिवस के अवसर पर पटना में आयोजित अवार्ड समारोह में राज्य के सभी जिले में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए चयनित शिक्षिका, शिक्षक, जीविका कर्मी, बाल विकास परियोजना कर्मी को सम्मानित किया गया.


               सुश्री मेरी आडलीन को मुख्य अतिथि श्री विवेक कुमार, विकास आयुक्त, बिहार, विशिष्ट अतिथि श्री प्रत्यय अमृत, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग, बिहार, श्री दीपक कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, श्री विनय कुमार, अध्यक्ष सह प्रबंधन निदेशक, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम, बिहार एवं श्रीमती हरजौत कौर बम्हरा, अध्यक्ष सह प्रबंधन निदेशक, महिला एवं बाल विकास निगम के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया.


आलोक कुमार

धृतराष्ट्र बन कर सीएम बोल रहे ताबूत वालों की भाषा


* नीतीश कुमार को नहीं दिखते केंद्र सरकार के बड़े-बड़े काम

*  बरौनी कारखाना चालू होना, नया कोइलवर पुल, दरभंगा एयर पोर्ट क्या कोई काम नहीं?

*  75 वें साल में देश को नया संसद भवन मिलना कोई छोटी उपलब्धि नहीं

*  बिहार में सड़क, रेलवे और हवाई अड्डों के तेज विकास से हजारों लोगों को मिला रोजगार

*  धृतराष्ट्र बन कर सीएम बोल रहे ताबूत वालों की भाषा


पटना.पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार की आँखों  पर अहंकार का इतना मोटा परदा पड़ा है कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के बड़े-बड़े काम भी नहीं दिखते.

    श्री मोदी ने कहा कि आजादी के 75वें साल में देश को भव्य संसद भवन मिलना कोई काम नहीं है क्या?श्री मोदी ने कहा कि क्या नीतीश कुमार को बिहार में 54000 करोड़ की लागत से 6 लेन सड़कों का निर्माण कार्य भी कोई काम नहीं लगता है ?उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 2000 करोड़ रुपये खर्च कर पटना के गाँधी सेतु को अपग्रेड कराया और नियमित महाजाम से मुक्ति दिलायी। क्या यह कोई काम नहीं है?


श्री मोदी ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट चालू करवाना कोई क्या कोई काम नहीं है?  आज उत्तर बिहार के लोग बंगलौर, मुम्बई, दिल्ली से सीधे दरभंगा पहुँच रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बताएं कि 150 साल पुराने कोईलवर पुल के समानांतर नया पुल बनवाना कोई काम है या नहीं?

   श्री मोदी ने कहा कि 8,500 करोड़ रुपये की लागत से बरौनी खाद कारखाने का आधुनिकीकरण कर उसे चालू करवा देना भी अगर कोई काम नहीं है, तो दोष मुख्यमंत्री की आँखों में है.उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लुक-ईस्ट पालिसी के तहत बिहार में सड़क, रेलवे और हवाई अड्डों के तेज विकास के लिए जो बड़े-बड़े काम कर रही है, उनसे हजारों लोगों को रोजगार मिल रहा है, लेकिन नीतीश कुमार धृतराष्ट्र बन कर ताबूत वालों की भाषा बोल रहे हैं.

   आलोक कुमार ने ट्वीट कर कहा कि पूरे भारतवर्ष में सबसे ज्यादा मोदी सरकार के आने से सीतामढ़ी को नुकसान हुआ लगातार दो बार सांसदों को रिकॉर्ड मतो से जीता कर भेजा गया परंतु सीतामढ़ी को आज तक लंबी दूरी की ट्रेन नसीब नहीं हुआ मुजफ्फरपुर में खड़ी ट्रेनों का विस्तार नहीं हुआ आखिर क्या फायदा हुआ वोट देकर @BJP4Bihar को?


आलोक कुमार

दिल्ली में महिला आंदोलनकारियों पर आज हुए पुलिस दमन का विरोध किया

 * महिला पहलवानों के समर्थन में पटना में ऐपवा ने लगाई महिला पंचायत

* दिल्ली में महिला आंदोलनकारियों पर आज हुए पुलिस दमन का विरोध किया

पटना.अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन ऐपवा ने पटना में महिला सम्मान पंचायत का आयोजन किया महिला खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़न के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर आंदोलनरत महिला खिलाड़ियों के समर्थन में यह कार्यक्रम  आयोजित किया गया था. 

ऐपवा की राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी ने दिल्ली में आज महिला पहलवानों के आंदोलन पर पुलिस द्वारा किए गए दमनात्मक कार्रवाई की निंदा की.पटना में आयोजित कार्यक्रम को ऐपवा की राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी, राष्ट्रीय सचिव शशि यादव, राज्य सचिव अनीता सिन्हा, आइसा की प्रीति कुमारी, कुमार दिव्यम, एआइसीएफ के कमलेश शर्मा,अभय कुमार पांडेय, आरवाइए के पुनीत कुमार, जसम के अनिल अंशुमन, अनुराधा देवी, रीता देवी,पूनम कुमारी समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया.

 आलोक कुमार

रविवार, 28 मई 2023

महिला व आदिवासी उत्थान और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध

  * डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के जन्मदिन के पूर्व संध्या पर पाठ्य सामग्री का हुआ वितरण

पटना.बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम के मुख्य सभागार में केक काटकर मनाया गया. इस बीच पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष व विधान पार्षद डॉ समीर कुमार सिंह, पूर्व विधायक बंटी चौधरी और रीता सिंह के द्वारा आयोजित जन्मदिन कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के हाथों से जन्मदिन में आएं सैंकड़ों बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण प्रदेश अध्यक्ष के हाथों किया गया.साथ ही बच्चों को केक और मिठाई खिलाकर प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने अपने जन्मदिन के पूर्व संध्या पर महिला और आदिवासी समाज के सम्मान की प्रतिज्ञा लेकर कहा कि देश के वर्तमान माहौल में कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता महिला व आदिवासी उत्थान और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है.

      जन्मदिन की पूर्व संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधान परिषद् में कांग्रेस दल के नेता डॉ मदन मोहन झा, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, कौकब कादरी,  विधान पार्षद प्रेम चन्द्र मिश्रा, डॉ. समीर कुमार सिंह, विधायक अजय कुमार सिंह, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, बंटी चौधरी,  निर्मल वर्मा, ब्रजेश प्रसाद मुनन, आनंद माधव, आलोक हर्ष, राज कुमार राजन, पूर्व विधायक लाल बाबू लाल, कपिल देव प्रसाद यादव, डॉ अजय कुमार सिंह, नागेन्द्र कुमार विकल, मनोज कुमार सिंह, राजेश कुमार सिन्हा, सेवादल के  डॉ. संजय यादव, शशि कान्त तिवारी, कमल देव नारायण शुक्ला, चन्द्र प्रकाश सिंह  अजय कुमार चौधरी, सौरभ सिन्हा, अनुराग चन्दन, केसर कुमार सिंह, अरविन्द लाल रजक, स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, गुंजन पटेल, राजकिशोर सिंह, संजय पाण्डेय, सुधा मिश्रा, असफर अहमद, गरीब दास, उदय शंकर पटेल, मिथिलेश शर्मा मधुकर, संतोष श्रीवास्तव, वसी अख्तर, पुरुषोत्तम मिश्र, शशि रंजन, आशुतोष शर्मा मोह. रीता सिंह, रेणु सिंह, शाहनवाज, सत्येन्द्र कुमार सिंह, धनंजय शर्मा, अखिलेश्वर सिंह, अश्विनी कुमार, मधुरेन्द्र कुमार सिंह, परवेज़ अहमद, विमलेश तिवारी, रूपम यादव, बैद्यनाथ शर्मा, निधि पाण्डेय, इंदु सिन्हा, मिर्नाल अनामय, ललन यादव, सुनील कुमार सिंह, अविनाश शर्मा,  राजनन्दन कुमार, नवनीत जयपुरयार, नीतू सिंह निषाद, राजेंद्र चौधरी, प्रदुमन यादव, उमेश कुमार राम, मुकुल यादव, ज्ञान रंजन, गुरुदयाल सिंह, कुंदन गुप्ता, आई.पी. गुप्ता, दिलीप कुमार सिंह, राजीव मेहता, दुर्गा प्रसाद, सिद्धार्थ क्षत्रिय, अजात शत्रु, यश्लोक कुमार विद्यार्थी, धर्मवीर शुक्ला, राजन यादव, शारीफ रंगरेज, अजित शुक्ला, मनोज शुक्ला, सतीश कुमार मंटन, रुमा सिंह, पंकज यादव, आदिम अख्तर अंसारी, इशा यादव, पूनम यादव, मुकुल यादव, प्रियंका सिंह, राहुल पासवान, रमाशंकर पाण्डेय  समेत सैंकड़ों की संख्या में बच्चें और कांग्रेसजन उपस्थित रहे.

आलोक कुमार

शनिवार, 27 मई 2023

पटना में महानगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री शशि रंजन जी के सम्मान में एक स्वागत समारोह


पटना.आज पटना महानगर जिला कांग्रेस कार्यालय नेशनल हॉल कदमकुंआ पटना में महानगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री शशि रंजन जी के सम्मान में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया.इस अवसर पर महानगर के वरिष्ठ कांग्रेस जन जिला कांग्रेश के अधिकारीगण एवं प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.

  स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए महानगर के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता परवेज अहमद ने कहा कि शशि जी का पुनः अध्यक्ष बना जाना इस बात का संकेत है कि जो लोग भी पार्टी के कार्यक्रमों को और  जनता की  समस्याओं को समाधान के लिए आवाज बुलंद करता है , निश्चित रूप से पार्टी उन्हें सम्मान देती है.

मनोज मेहता पार्षद में समस्त कार्यकर्ताओं को यह आह्वान किया कि हम सब एकजुट होकर शशि जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को महानगर में मजबूत करेंगे.

    महानगर अध्यक्ष श्री शशि रंजन ने समस्त कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया उन्होंने मेरे साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर  चले और पार्टी के कार्यक्रमों में बढ चढ़कर अपनी भागीदारी हमेशा निभाई हमें आशा ही नहीं कुल विश्वास है आगे भी आप सब इसी तरह सक्रिय रहे। सभा को प्रखंड अध्यक्ष गोपाल जी, अभय जायसवाल, समीम अख्तर आदि ने संबोधित किया  धन्यवाद ज्ञापन महानगर प्रवक्ता ने दिया.


आलोक कुमार

नफरत और बर्बादी का दूसरा नाम मोदी सरकार : राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा



पटना.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नौ वर्षों के शासन काल पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी ने देशभर में संवाददाता सम्मेलन करके उनकी सरकार से नौ सवालों को रखा. इसी कड़ी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया.

   संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि  देश के लिए महत्वपूर्ण तीन नीतियों समाज नीति, अर्थ नीति और विदेश नीति को छोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवल भाषण और मन की बात के अलावे उनकी सरकार ने नौ वर्षों में कुछ नहीं दिया.

   पेट्रोल, डीजल, आटा, दाल महंगे हो गए, दो करोड़ रोजगार देने के बजाए हर साल उतने ही बेरोजगारी को बढ़ावा दिया. डिफेंस में अग्निपथ योजना लाकर युवाओं को परेशान किया और विरोध करने पर उनपर मुकदमे लाद दिए उनसे कब छुटकारा देंगे उन प्रतियोगी छात्रों को, यूपीएससी में जाने का रास्ता कठिन कर दिया.

   नोटबन्दी पर जब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 2016 में बताया कि यह संगठित लूट है तो इसे झुठलाया गया लेकिन  सवा साल लगे आंकड़े आने में जब गुजरात और उत्तर प्रदेश में चुनाव के बाद आंकड़ों के हेरफेर से सफेद और काला धन में अंतर नहीं बता पाएं। वहीं तत्कालीन आंकड़े से दुगुने नोट चलन में आ गए. 

    हजारों करोड़ के जेट में बैठकर घूमने वाले प्रधानमंत्री खस्ताहाल अर्थव्यवस्था पर एक संवाददाता सम्मेलन नहीं करते हैं. देश भुखमरी, गरीबी, मीडिया या स्वास्थ्य सूचकांक में नीचे गिरता जा रहा है इसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता को जवाब देना होगा.

 जीडीपी वृद्धि दर में गिरावट हो रही है और इधर सरकार ने जीएसटी पर जरूरी चीजों पर भी थोप दिया. केवल और केवल पूंजीपति मित्रों के जेब भरने का काम इस सरकार ने किया है.

   कृषि के संदर्भ में बोलते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि तीन काले कानून जब लागू हुए तो वें मास्टरस्ट्रोक था या जब उसे वापस लिए वो मास्टरस्ट्रोक था ये आम जनता को बताना होगा. किसान सम्मान निधि के नाम पर इवेंट करने वाली यह सरकार 6000 हजार रुपये देकर 20000 का टैक्स थोप देती है. किसानों की आय दुगुनी करने की बात तो छोड़िए उनके अनुदान की राशि को खत्म किया और आत्महत्या को बढ़ावा दिया.

   भ्रष्टाचार पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश का पैसा 2014 के बाद से जा कहां जा रहा है ये जांच का विषय है. पेगासस जैसे खुफिया सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके सुप्रीम कोर्ट के जजों और नेताओं पर नजर रखने वाली यह सरकार अपने पूंजीपति मित्र को बचाने के लिए संसद को गिरवी रख दिया और संयुक्त जांच समिति तक का गठन नहीं किया. टूजी से लेकर कोलगेट तक के भ्रष्टाचार पर 2014 से पहले लंबी बातें बोलने वाले सरकार ने उस मामले में सभी कांग्रेस नेताओं को क्लीन चिट दे दिया और तो और रॉबर्ट वाड्रा को भाजपा की ही हरियाणा सरकार ने जमीन के मामले में क्लीन चिट दे दिया. भाजपा में भ्रष्टाचारियों के लिए वाशिंग मशीन सुविधा रखी है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मकथा लिखने वालों को जेड प्लस सुरक्षा देकर कश्मीर घुमाते हैं.

   केंद्र सरकार ने हेट स्पीच को बढ़ावा दिया और आम लोगों में घृणा को बढ़ावा देने वाले सारे कुकृत्य किये। कांग्रेस ने देश को एकजुट करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा लाया ताकि लोगों में आपके फैलाये विष को कम किया जाये.

  पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यदि वें पुलवामा मामले में झूठ बोल रहे हैं तो उन्हें जेल में डाले या सच बोल रहे हैं तो प्रधानमंत्री पर जांच होनी चाहिए.

   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधे कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वें पाकिस्तान और चीन की भाषा बोलते हैं, चुनावों से पहले वें आंखें लाल करके बात करने की कला कहाँ गयी! उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री भी चीन के भाषा में कहते हैं कि देश में घुसपैठ नहीं हुआ है और यही बात चीन भी कहता है.प्रधानमंत्री बनते ही लुक ईस्ट की नीति लाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तह योजना पूरी तरह फेल है क्योंकि मणिपुर में लाखों लोग रोजाना पलायन कर रहे हैं और पूरी तरीके से अशांति उस क्षेत्र में फैली हुई है.

   महिलाओं की सुरक्षा पर बोलते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि देश की महिला पहलवान आपके एक सांसद के खिलाफ दिल्ली में लड़ रही हैं लेकिन उनकी एक एफआईआर तक नहीं दर्ज की जाती है, देश की राष्ट्रपति को केवल आदिवासी वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया जाता है और जब उनसे नई संसद भवन का उद्घाटन का बात आता है तो आप इससे नकार देते हैं. सामाजिक सुरक्षा में दलितों और महिलाओं पर लगातार अत्याचार बढ़े हैं लेकिन केंद्र सरकार के सर्वाेच्च नेता नरेंद्र मोदी चुप्पी साधे हुए हैं.

  सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा के अलावे मंच पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष द्वय कौकब कादरी, विधान पार्षद डॉ समीर कुमार सिंह, प्रेमचंद मिश्र, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, आनन्द माधव,  पूर्व विधायक बंटी चौधरी, असित नाथ तिवारी, लाल बाबू लाल, अजय चौधरी समेत कई वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहें.


आलोक कुमार

कांग्रेस नेताओं ने पंडित नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

 पटना.देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 59 वीं पुण्यतिथि आज प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में मनाई गई.

  इस अवसर पर पंडित नेहरू के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह, सांसद ने कहा कि पंडित नेहरू आधुनिक भारत के निर्माता थे जब भारत एक स्वतंत्र देश के रूप में 1947 में आया, उस समय देश में एक सूई का भी निर्माण नहीं होता था, लेकिन नेहरू जी ने देश के नवनिर्माण की जिम्मेवारी उठाया एवं देश के कोने-कोने में बड़े-बड़े कल कारखाने, विद्युत उत्पादन, पावर स्टेशन, सड़क, स्कूल, कॉलेज,विश्वविद्यालय, तकनीकी संस्थाओं के निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया.

         डा0 सिंह ने कहा कि देश के जनमानस में पंडित नेहरू की छवि एक उत्कृष्ट राजनेता, सफलतम प्रशासक एवं देश के सर्वांगीण विकास के लिये समर्पित राजनेता की रही है. आज कृतज्ञ राष्ट्र पंडित नेहरू के योगदान को स्मरण कर उनकी स्मृति को नमन करती है.इसके पूर्व सदाकत आश्रम के उद्यान में स्थित पंडित नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.

          इस अवसर पर डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह के अलावे डा0 समीर कुमार सिंह, कौकब कादरी, प्रेम चन्द्र मिश्र, निर्मल वर्मा, राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, राज कुमार राजन, बंटी चौधरी, अमित कुमार टुन्ना लाल बाबू लाल, मुन्ना शाही, आनंद माधव, असित नाथ तिवारी, सौरभ सिन्हा, नागेन्द्र कुमार विकल, राजेश कुमार सिन्हा, डॉ. अजय कुमार सिंह,ललन कुमार, अजय कुमार चौधरी, सरबत जहाँ फातमा, आइ० पी० गुप्ता, शशि कान्त तिवारी, अजय कुमार, प्रदुमन यादव, मधुरेंद्र कुमार सिंह, आशुतोष कुमार शर्मा, शशि रंजन, मिथिलेश शर्मा मधुकर, अनुराग चन्दन पुरषोत्तम मिश्र,  अरविन्द लाल रजक, उम्र सैफुल्ला खान, अखिलेश्वर सिंह, रीता सिंह,  शारीफ रंगरेज, प्रियंका सिंह, सुधा मिश्र,  राजनन्दन कुमार, पंकज मिश्र, राजेंद्र चौधरी, राजन यादव, राकेश कुमार सिन्हा, नवनीत जयपुरयार, अश्विनी कुमार, मनोज मेहता, मोह. शाहनवाज, अफसर अहमद, अनीता सिंह, मृत्युंजय कुमार सिंह, उदय शंकर पटेल, उमेश कुमार राम, मृणाल अनामय, कुंदन गुप्ता, निधि पांडेय, विमिलेश तिवारी, नलिनी रंजन झा, सुनील कुमार सिंह, वशी अख्तर, नीतू सिंह निषाद, सिद्धार्थ क्षत्रिय, गुरुजित सिंह, संतोष कुमार श्रीवास्तव, रुमा सिंह, ध्रुव नारायण सिंह, हसीब खान, धर्मवीर शुक्ला, सत्येंद्र पासवान,पंकज यादव एवं अन्य कांग्रेस नेताओं ने पंडित नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.


आलोक कुमार

गुरुवार, 25 मई 2023

जिला में नए अध्यक्षों की नियुक्ति पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को नेताओं ने दी बधाई

  *कांग्रेस के सशक्त नवनियुक्त जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह को कांग्रेस नेताओं ने दी बधाई

 *जिला में नए अध्यक्षों की नियुक्ति पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को नेताओं ने दी बधाई


पटना.कल देर रात बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति सम्बन्धी सूची जारी हुई जिसके बाद आज बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष द्वय सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह और बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्तचरण दास को शुभकामनाएं प्रेषित किया है.

        बताते चले कि नए प्रदेश अध्यक्ष के नियुक्ति के बाद से ही नई कमिटी को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही थी और ऐसे में बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति पर प्रदेश अध्यक्ष के फैसले पर केंद्रीय आलाकमान की मुहर से 2024 में कांग्रेस को मजबूती मिलने के आसार हैं.

              प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह सहित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, शीर्ष नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और बिहार के प्रभारी भक्तचरण दास को शुभकामनाएं देने वालों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता  ब्रजेश पाण्डेय, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, निर्मल वर्मा,  ब्रजेश प्रसाद मुनन, लाल बाबू लाल, सुबोध कुमार, आनन्द माधव, असित नाथ तिवारी, आलोक हर्ष, अजय चौधरी, डॉ स्नेहाशीष वर्धन पांडेय, शशि रंजन, ज्ञान रंजन, शारिफ रंगरेज, अनुराग चन्दन, मिर्णाल अनामय, सुधा मिश्रा, उमेश कुमार राम, राजीव मेहता, समीम अख्तर, अभय जयसवाल, निधि पाण्डेय, रूमा सिंह, फिरोज हसन सहित कई नेतागण प्रमुख हैं.

शोक-संतप्त परिवार को सांत्वना दी. हाल ही में श्री तिवारी की पत्नी विमला तिवारी का लम्बी बीमारी के बाद निधन हुआ

 पटना.प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह सांसद ने पूर्व मंत्री शिवानंद तिवारी के पटना स्थित आवास पर जाकर उनके शोक-संतप्त परिवार को सांत्वना दी. हाल ही में श्री तिवारी की पत्नी विमला तिवारी का लम्बी बीमारी के बाद निधन हुआ है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि दिवंगत विमला तिवारी सिर्फ एक सामान्य घरेलु महिला नहीं थीं बल्कि समाजवादी विचारधारा का पोषक भी थीं. स्वर्गीय विमला तिवारी अपने घर गये राजनेताओं से राजनीतिक विचारधाराओं पर विमर्श भी करती थी. उनके निधन से शिवानन्द तिवारी जी समेत उनके तमाम परिचितों को गहरा धक्का लगा है.

इस अवसर पर डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह जी के साथ कांग्रेस के विधायक विजेन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक बंटी चौधरी, लाल बाबू लाल, आलोक हर्ष, रीता सिंह, मृणाल अनामय उपस्थित थे.



आलोक कुमार

बिहार के विश्वविद्यालयों में भाजपा नेताओं की मर्जी चल रही है


पटना.भारतीय जनता पार्टी की गंदी राजनीति ने संवैधानिक पदों की गरिमा को तो गिराया ही है साथ में बिहार की उच्च शिक्षा को बुरी तरह से प्रभावित किया है. राजभवन और राज्यपाल से ये अपेक्षा की जाती है कि दलीय भावना से ऊपर उठकर ये जनहित में फैसले लेंगे, लेकिन लगातार ऐसा देखा जा रहा है कि बिहार के विश्वविद्यालयों में भाजपा नेताओं की मर्जी चल रही है और ये सब कुछ राजभवन खामोशी से देख रहा है.

बिहार के प्रसिद्ध आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में लगभग चार वर्षों से स्थायी        बिहार प्रदेश कांग्रेस  कमिटी के प्रवक्ता असित नाथ तिवारी

कुलपति की नियुक्ति राजभवन द्वारा नहीं की जा रही है. इतने बड़े विश्वविद्यालय को एक ऐसे प्रभारी कुलपति के हवाले कर दिया गया है जो भ्रष्टाचार और अनियमितता के आरोपी हैं. पूरा राज्य ये जानता है कि भ्रष्टाचार के एक आरोपी को भाजपा के इशारे पर आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय का प्रभारी कुलपति बनाया गया. विश्वविद्यालय के हजारों छात्रों के भविष्य के साथ इससे बड़ा मजाक क्या होगा कि वर्ष 2020 से लेकर वर्ष 2022 तक विश्वविद्यालय के कुलपति के लिए कुल चार विज्ञापन प्रकाशित किये जा चुके हैं बावजूद इसके राजभवन द्वारा मामले को लटकाया जा रहा है.

    बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने कहा कांग्रेस पार्टी ये जानता चाहती है कि क्या बिना किसी के निजी हित के ऐसा संभव हो सकता है कि चार-चार विज्ञापनों के बावजूद कुलपति की नियुक्ति न हो. कांग्रेस पार्टी ये भी जानना चाहती है कि क्या राजभवन और राज्यपाल एक पार्टी विशेष के नेताओं को खुश रखने का केंद्र बन गये हैं. एक पूरे विश्वविद्यालय की साख खतरे में है. हजारों छात्रों का भविष्य अंधकारमय है.भ्रष्टाचार और अनियमितता की शिकायत लगातार आ रही हैं और राजभवन क्या बिना दबाव के चुप है?

मौजूदा राज्यपाल से लेकर पूर्व के राज्यपालों की इस मामले में भूमिका क्या संदिग्ध नहीं लगती? ऐसे में कांग्रेस पार्टी ये मांग करती है कि कुलपति नियुक्ति मामले में हुई देरी की निष्पक्ष जांच राजभवन ही करवाये और प्रदेश की जनता के सामने तथ्य सामने रखे ताकि विश्वविद्यालय और राजभवन की साख बची रहे.


आलोक कुमार 

रविवार, 21 मई 2023

देश के नव निर्माण में राजीव गांधी के योगदान

पटना. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 राजीव गांधी जी की 32 वीं पुण्यतिथि (बलिदान दिवस) एवं प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सदानंद सिंह की 80 वीं जयंती आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में मनायी गयी. समारोह की अध्यक्षता पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक ने की.

इस अवसर पर श्री पाठक ने कहा कि राजीव गांधी जी ने देश की एकता एवं अखंडता की रक्षा के लिये एवं इसके धर्मनिरपेक्ष चरित्र को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए अपनी कुर्बानी दी। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने देश में सूचना एवं संचार-क्रांति की शुरुआत की. सत्ता के विकेन्द्रीकरण के लिये पंचायती राज का प्रारूप बनाया जो बाद में पूर्व प्रधानमंत्री पी0वी0 नरसिम्हा राव के कार्यकाल में पंचायती राज संविधान संशोधन बिल के रूप में आया और आज सारे देश में यह पंचायती राज कायम है जिसमें महिलाओं के लिये एक तिहाई आरक्षण का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि देश में युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अधिक-से-अधिक शामिल करने के लिये उन्होंने मताधिकार की उम्र सीमा 18 वर्ष करायी.

      श्री पाठक ने कहा कि आज कृतज्ञ राष्ट्र देश के नव निर्माण में राजीव गांधी के योगदान को स्मरण कर उनकी स्मृति को बार-बार नमन करती है. इस अवसर पर सदाकत आश्रम स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा पर नेताओं ने माल्यार्पण किया.श्री कृपानाथ पाठक ने कहा कि सदानन्द बाबू कांग्रेस पार्टी के मूर्धन्य नेता थे. कांग्रेस अध्यक्ष एवं मंत्री के रूप में उल्लेखनीय कार्य किये उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता.

   कार्यक्रम में कांग्रेस विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा, विधायक प्रतिमा कुमारी. प्रदेश मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, सदस्यता अभियान के प्रभारी ब्रजेश प्रसाद मुनन, वरिष्ठ नेता ब्रजेश पाण्डेय, प्रवक्ता असित नाथ तिवारी, पूर्व विधायक प्रमोद कुमार सिंह, डा0 अजय कुमार सिंह, कुमार आशीष, राजेश कुमार सिन्हा, अरविन्द लाल रजक, मोहन शर्मा, शरबत जहाँ फातमा,शशि कांत तिवारी, शशि रंजन, सुधा मिश्रा, राजन यादव, उदय शंकर पटेल, मधुरेन्द्र कुमार सिंह, ललन कुमार यादव, शिव प्रकाश गरीब दास, गुंजन पटेल, अम्बुज किशोर झा, डॉ पुरुषोत्तम मिश्र, मिथिलेश शर्मा मधुकर, असफर अहमद, राजनन्दन कुमार, अनुराग चन्दन, अश्विनी कुमार, मृणाल अनामय,  मंजीत आनंद साहू, निरंजन कुमार, राजकिशोर सिंह, मो0 शाहनवाज, कुंदन गुप्ता, आलोक हर्ष, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, संतोष कुमार श्रीवास्तव, , निधि पाण्डे, विमलेश तिवारी, नीतू सिंह निषाद, अमित कुमार, रुमा सिंह, सिद्धार्थ क्षत्रिय, अरबिंद चौधरी, खुशबु कुमारी, ललित सिंह, मुकुल कुमार, निशु चौधरी, विनय कुमार सिंह, नदीम अंसारी, अधिवक्ता प्रियंका सिंह उपस्थित थे.


आलोक कुमार  

माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य आज पहुंचे सरासत, माले के कई विधायक रहे उपस्थित

  *भारत धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है, हिंदू राष्ट्र की बात करना संविधान विरोधी कदम


*माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य आज पहुंचे सरासत, माले के कई विधायक रहे उपस्थित

नौबतपुर. माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि यह समझना मुश्किल नहीं है कि वे कौन लोग हैं जो डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं. ये वही लोग हैं जो भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का सपना देख रहे हैं. यह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर हमला नहीं बल्कि उनके विचारों और संविधान पर हमला है. डॉक्टर अंबेडकर समतामूलक और धर्मनिरपेक्ष समाज की बात करते थे, यह उन विचारों पर हमला है. 

      यह बातें उन्होंने आज नौबतपुर के सरासत गांव का दौरा के क्रम में आयोजित जनसभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही. इसके पूर्व नौबतपुर से लाल और नीले झंडे के साथ बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और आम लोगों ने सरासत गांव का दौरा किया, जहां कुछ दिन पहले डॉक्टर अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. मार्च में उनके अलावा पार्टी के जिला सचिव अमर, पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद, फुलवारी विधायक गोपाल रविदास, पालीगंज विधायक संदीप सौरभ, केंद्रीय कमिटी सदस्य कुमार परवेज सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नेता और कार्यकर्ता शामिल थे. 

       माले महासचिव ने कहा कि कुछ दिन पहले इस इलाके में एक बाबा आए थे. उनकी बात भाजपा से मिलती है. भाजपा भी हिंदू राष्ट्र की बात करती है और बाबा भी हिंदू राष्ट्रवाद पर उन्माद पैदा करके गए. उसी के बाद सरासत गांव की घटना को अंजाम दिया गया. भाजपा बिहार में उन्माद उन्माद फैलाकर 2024 का चुनाव जीतना चाहती है, लेकिन याद रखना चाहिए बिहार बुद्ध के जमाने से सामाजिक बदलाव की धरती रही है. यहां से हिंदू राष्ट्र का उद्घोष नहीं बल्कि 2024 के चुनाव में केंद्र की सत्ता से मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का संदेश जा रहा है. 

उन्होंने इसके पहले सिवान के दरौली में बीडीओ द्वारा डॉ. अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने के लिए बने चबूतरे को तोड़ देने की घटना का भी ज़िक्र किया. कहा कि उस घटना के खिलाफ सिवान में माले विधायकों ने दो दिवसीय उपवास भी किया. यह देखा जा रहा है कि आज जगह-जगह बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की मूर्तियों को निशाना बनाकर लोकतंत्र व संविधान विरोधी ताकतें बिहार में जबरदस्त रूप से सक्रिय हो रही हैं. बिहार सरकार को ऐसे तत्वों पर कार्रवाई करनी चाहिए. 

           मौके पर विधायक गोपाल रविदास ने कहा कि धर्मगुरू धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा नौबतपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को  तोड़ा गया बाबा साहेब ने संविधान दिया जिसके मूल में समतामूलक समाज का निर्माण करना है. आज कुछ लोग हिंदू राष्ट्र की असंवैधानिक मांग कर रहे हैं जो कि ग़ैर बराबरी पर आधारित है. हम इसे कभी स्वीकार नहीं कर सकते हैं. बाबा साहेब एक विचार हैं जिसे मिटाना नामुमकिन है. उन्होंने मांग की कि इस मामले में राज्य सरकार पहल करे और दोषियों को गिरफ्तार करते हुए मूर्ति की पुनः स्थापना की जाए. 

           विदित हो कि नौबतपुर के तरेत पाली में तथाकथित बाबा बागेश्वर के मंच से हिंदू राष्ट्र की असंवैधानिक मांग उठाई गई. धर्म के नाम पर भाजपा की नफरती राजनीति को बढ़ावा देने वाले ऐसे वक्तव्यों के बाद ही अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ डालने की घटना घटित हुई है. अतः इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि बाबा बागेश्वर के प्रवचन के बाद उन्माद में आकर असामाजिक तत्वों ने ऐसी कार्रवाई को अंजाम दिया है. 

             कार्यक्रम में जयप्रकाश पासवान , सत्यनारायण प्रसाद, माधुरी गुप्ता, कमलेश राम, पप्पू शर्मा, ललन सिंह, महेश यादव, सरासत निवासी धीरेन्द्र कुमार, अदला पंचायत के मुखिया पति इंदुभूषण, कृपा नारायण सिंह, महेश यादव, साधु शरण, शंकर पासवान, अमरसेन दास, पंचम मांझी आदि शामिल थे.


आलोक कुमार  

राज्य स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन: बिहार यूथ कांग्रेस



राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर बिहार प्रदेश यूथ कांग्रेस के द्वारा राज्य स्तरीय रक्तदान शिविर 

राज्य स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन: बिहार यूथ कांग्रेस


पटना.भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर बिहार प्रदेश यूथ कांग्रेस के द्वारा राज्य स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन बिहार के सभी जिलों में किया गया.
     बिहार प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास ने आज इस बलिदान दिवस पर राजीव गांधी को याद करते हुए उनके शहादत को नमन किया और उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया. युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने बताया कि  पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी  सूचना प्रौद्योगिकी के जनक, आधुनिक भारत के निर्माता, देश की पंचायतीराज व्यवस्था को मजबूत और सशक्त बनाने के साथ ही कंप्यूटर एवं संचार क्रांति लाकर युवा, आधुनिक एवं सुदृढ़ भारत के निर्माण में उनका योगदान अतुल्य है.
             बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के साथ निरामया ब्लड बैंक और वत्स सेवा समिति बेगुसराय रक्त शिविर दान  बिहार प्रदेश कांग्रेस के सदाकत आश्रम में आयोजन किया गया जिसमें 45 लोगों से ऊपर लोगों ने रक्तदान किया.
         युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सनी ने यह बताया कि युवा सोच वाले स्वरू राजीव गांधी को 21 वीं सदी के भारत का निर्माता भी कहा जाता है. 40 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले स्वरूप राजीव गांधी ने आधुनिक भारत की नींव रखने की दिशा में काम किया और बताया कि आज जिस डिजिटल इंडिया की चर्चा है उसकी संकल्पना राजीव गांधी अपने जमाने में कर चुके थे और इसी वजह से  राजीव गांधी जी को डिजिटल इंडिया का आर्किटेक्ट और सूचना तकनीक और दूरसंचार क्रांति का जनक कहा जाता है.
               रक्तदान शिविर कार्यक्रम में पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना, पूर्व युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुंजन पटेल,खुशबु कुमारी, आयुष भगत, चित्तरंजन कुमार, अमित सिकन्दर, डॉक्टर आलोक ,मुकुल कुमार, विशाल यादव, राजनन्दन कुमार, सोनू कुमार, निशु चौधरी सहित सैकड़ों युवाओं मौजूद रहे.

आलोक कुमार  

नेवारी कुर्ता पहने हैं आकाश सेंसिल

चुहड़ी. तिब्बत में ल्हासा है.ल्हासा प्रान्त स्तर के ल्हासा शहर का शहरी केंद्र और दक्षिण पश्चिम चीन में तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र की प्रशासनिक राजधानी है. ल्हासा शहर का आंतरिक शहरी क्षेत्र चेंगगुआन जिले की प्रशासनिक सीमाओं के बराबर है, जो व्यापक प्रीफेक्चुरल ल्हासा शहर का हिस्सा है.         

   कापुचिन्स की स्थापना 1528 में हुई थी और उन्होंने प्रार्थना और चिंतन, उपदेश और ज़रूरतमंदों की शारीरिक देखभाल पर ज़ोर दिया था.कापुचिन्स पुरोहित तिब्बत में भी कार्यरत थे.उनका कार्यक्षेत्र ल्हासा में था. ल्हासा की बात 278 वर्ष पुरानी है.वर्ष 1745 में ईसाई मिशनरियों को ल्हासा से भगा दिया गया था.तिब्बत मिशन बंद होने के बाद कापुचिन्स पुरोहितों ने नेपाल के काठमांडू में आकर आश्रय जमा लिए. मजबूरी में काठमांडू आने के बाद भी कापुचिन्स पुरोहितों ने अपना मिशन सुसमाचार का प्रचार करने को जारी रखा.इन मिशनरियों के द्वारा मरीजों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच करने, बच्चों की मृत्यु के लिए अंतिम संस्कार करने और आवश्यकतानुसार लोगों के लिए अन्य सामाजिक सेवाएं करने की आवश्यकता थी.

   बताया जाता है कि कापुचिन्स पुरोहितों के कार्य से प्रभावित होकर काठमांडू घाटी में रहने वाले नेवार जाति के लोग मन परिवर्तन कर लिए.बहुत से लोगों ने येसु के नाम पर बपतिस्मा ग्रहण कर लिए.नेपाल में कापुचिन्स पुरोहितों के द्वारा दो दशक तक नेवार जाति के लोगों के बीच में मजबूत कदम होते देख काठमांडू के राजा पृथ्वी नारायण शाह ने बढ़ते कदम को रोकने के लिए कापुचिन्स पुरोहितों और नेवार जाति के बने ईसाइयों को देश निकाला आदेश निर्गत कर दिया.                                        

  बताया गया कि जब राजा पृथ्वी नारायण शाह काठमांडू पर शासन करने आए थे.उन्होंने 24 साल के बाद नेवार जाति के ईसाई समुदाय के 14 परिवार को 1769 में नेपाल के राजा ने देश निकाला आदेश को अमल कर दिया. कुल मिलाकर 14 परिवार के 62 परिवार के लोग नेपाल की तराई में रहते थे.नेवार जाति के लोग नेपाल में उच्च जाति के श्रेणी में शामिल है.

    नेपाल की तराई से पलायन होकर 14 परिवार के 62 परिवार के लोग पश्चिमी चंपारण के चुहड़ी गांव में पहुंचे. यहीं पर बस गए.नेवारी क्रिश्चियन नेवारी संस्कृति को नहीं छोड़े.चुहड़ी में बस गए नेवारी क्रिश्चियन लोगों ने कुर्ता और धोती पहंने रहे. नेवारो का उपनाम भाजू है. बुर्जगों का कहना है कि 1970 के दशक तक चुहड़ी के नेवार क्रिश्चियन लोग नेवारी भाषा ही बोलते थे. सभी लोग कुर्ता प्योर खादी से बना पहनते थे.                           

  आकाश सेंसिल ने कहा कि दो नेपाली खोजकर्ता अपने दूसरी विजिट में चुहड़ी आए थे. तक 8 अप्रैल 2023 को कुर्ता उपहार स्वरूप दिए थे.ठीक इसी तरह का कुर्ता मेरे पर दादा स्वर्गीय सिमोन पीटर भाजू पहना करते थे.आकाश सेंसिल कहते हैं कि फादर हरमन रफायल, फादर मुक्ति क्लारेंस और स्व.फादर माइकल भाजू पुरोहित बने थे.


आलोक कुमार


स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराएं पंचायत उप निर्वाचनः जिला निर्वाचन पदाधिकारी

स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराएं पंचायत उप निर्वाचनः जिला निर्वाचन पदाधिकारी

निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया में राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश

पंचायत उप निर्वाचन को लेकर 25 मई को मतदान एवं 27 मई को होगी मतों की गणना

सफलतापूर्वक निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने को लेकर की जा रही तैयारियों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

बेतिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने कहा कि पंचायत उप निर्वाचन 2023 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पूर्ण शांतिपूर्ण तरीके से जिले में सम्पन्न कराया जाना है. इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी सजग एवं सतर्क रहकर अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करेंगे.
    उन्होंने निर्देश दिया कि निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया में राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन जरूरी है. किसी भी प्रकार की चूक नहीं हो, इसके लिए प्रत्येक कार्यों पर नजर बनाकर रखेंगे. जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में पंचायत उप निर्वाचन 2023 को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे.
     उन्होंने निर्देश दिया कि मतदान एवं मतगणना के अवसर पर सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी एवं कर्मी ससमय अपने कर्तव्य स्थल पर पहुंच जाने चाहिए. मतदान दल कर्मियों को मतदान केन्द्र पर जाने के लिए पर्याप्त मात्रा में वाहन की व्यवस्था प्रखंड विकास पदाधिकारी करेंगे. मतदान के दिन खराब ईवीएम को बदलने के लिए कलस्टर का निर्माण कर लिया जाय ताकि आवश्यकता पड़ने पर संबंधित बूथ को त्वरित गति से ईवीएम उपलब्ध कराया जा सके.
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया में विधि-व्यवस्था बनी रहे, इस हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को तत्परतापूर्वक कार्य करना होगा. सफलतापूर्वक मतदान एवं मतगणना सम्पन्न कराने को लेकर कम्युनिकेशन प्लान स्ट्रांग रखना होगा, कम्युनिकेशन गैप नहीं होना चाहिए. उन्होंने निर्देश दिया कि मतदान के दिन प्रत्येक गतिविधि पर नजर बनाए रखने के लिए जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम का अधिष्ठापन किया जाए.कंट्रोल रूम में दक्ष मास्टर ट्रेनर, टेक्निकल एक्सपर्ट सहित अधिकारी एवं अन्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाय.
     जिलाधिकारी द्वारा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों से पोलिंग पार्टी के योगदान से संबंधित पृच्छा किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि सभी पोलिंग पार्टी ने योगदान दे दिया है. पीसीसीपी 24 मई को संबंधित प्रखंडों में योगदान कर लेंगे. सभी ब्लॉक को मतपत्र प्राप्त हो गये हैं, मतपत्रों का शुद्धिकरण/मिलान कर लिया गया है.
   बैठक में कार्मिक कोषांग, ईवीएम कोषांग, मतपत्र कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग, वाहन कोषांग, कम्युनिकेशन प्लान सह नियंत्रण कक्ष कोषांग, वज्रगृह एवं मतगणना कोषांगों द्वारा अब तक की गयी तैयारियों की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गयी.
    जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा बताया कि पंचायत उप निर्वाचन, 2023 अंतर्गत 25 मई 2023 को मतदान एवं 27 मई 2023 को मतगणना सम्पन्न कराया जाना निर्धारित है. इसके अंतर्गत मझौलिया प्रखंड में सरपंच के 1, वार्ड सदस्य के 2 पदों के लिए मतदान होना है. इसी तरह नौतन प्रखंड में वार्ड सदस्य के 1, बैरिया प्रखंड में वार्ड सदस्य के 2, लौरिया प्रखंड में वार्ड सदस्य के 1, पंच के 1, मैनाटांड़ प्रखंड में पंचायत समिति के 1, सिकटा प्रखंड में मुखिया के 1, सरपंच के 1, बगहा-1 प्रखंड में वार्ड सदस्य के 2, बगहा-2 प्रखंड में पंचायत समिति के 1, ठकराहां प्रखंड में मुखिया के 1 तथा भितहां प्रखंड में सरपंच के 1 पदों के लिए चुनाव कराया जाना है. इसके लिए कुल-74 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं.
    जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि ईवीएम एवं अन्य चुनाव सामग्री को सुरक्षित बूथ तक ले जाना है और मतदान समाप्ति के पश्चात सुरक्षित वज्रगृह  तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए. वज्रगृह एवं मतगणना स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए.
   इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, श्री अनिल राय, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, श्री मनीष कुमार सहित सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे.


आलोक कुमार

आत्मा चरण राय एक कर्मठ एवं जुझारू कार्यकर्ता

पटना.बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी “ओबीसी विभाग” के चेयरमैन अनुराग चंदन ने संगठन के व्यापक हित को मद्देनजर रखते हुए कुर्जी पटना के निवासी आत्मा चरण राय को “ओबीसी विभाग” का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया है.

उन्होंने कहा कि आत्मा चरण राय एक कर्मठ एवं जुझारू कार्यकर्ता हैं. इनके मनोनयन से पार्टी को काफी लाभ मिलेगा. ये अपने नये दायित्व के साथ कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी के हाथों को एवं पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे.

इनके मनोनयन पर बधाई देने वालों में पटना महानगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष शशि रंजन, कांग्रेस नेता दुर्गा प्रसाद, सहकारिता विभाग के अध्यक्ष राजनन्दन कुमार, निधि पांडेय आदि प्रमुख हैं.


आलोक कुमार  

मद्य निषेध अधिनियम के सख्ती से क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश

   अपर मुख्य सचिव मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने मद्य निषेध के क्रियान्वयन को लेकर की बैठक


नालंदा. अपर मुख्य सचिव मद्य निषेध,उत्पाद एवं निबंधन विभाग श्री के के पाठक ने आज हरदेव भवन सभागार में जिला में मद्य निषेध के क्रियान्वयन को लेकर बैठक किया.

           बैठक में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर द्वारा मद्य निषेध से संबंधित मामलों के ट्रायल की स्थिति, दर्ज कांड, गिरफ्तारी, जब्त अवैध शराब, जब्त वाहन, जब्त वाहनों के राजसात/ नीलामी/फाइन देकर मुक्त करने की स्थिति आदि के बारे में पावर पॉइंट के माध्यम से जानकारी दी गई.उनके द्वारा मद्य निषेध अधिनियम के सख्ती से क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.

     मद्य निषेध से संबंधित दर्ज कांडों के ट्रायल में समय से गवाही कराते हुए प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा गया.इस अधिनियम के तहत दर्ज मामलों का समानुपातिक बंटवारा सभी प्राधिकृत अधिवक्ताओं के बीच सुनिश्चित करने को कहा गया ताकि मामलों के ट्रायल में तेजी आ सके.

      जब्त शराब का सैंपल सुरक्षित रख कर शेष स्टॉक का विधिवत एवं त्वरित विनष्टीकरण सुनिश्चित करने को कहा गया. वर्तमान में हाल में जब्त लगभग 3 हजार लीटर शराब  विनष्टीकरण के लिए शेष पाया गया, जिसका अविलंब विनष्टीकरण सुनिश्चित करने को कहा गया.जब्त वाहनों की भी विधिवत एवं त्वरित नीलामी/फाइन के आधार पर विमुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.स्पिरिट का उपयोग करने वाले सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की नियमित रूप से जांच करा कर स्टॉक सत्यापन सुनिश्चित कराते रहने का निर्देश दिया गया.

      अवैध शराब का कारोबार करने वाले, विशेष रूप से निर्माता एवं आपूर्तिकर्ता के विरुद्ध छापामारी एवं गिरफ्तारी में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट नियमित रूप से सुनिश्चित करने को कहा गया.

     शराब के अवैध कारोबार को लेकर जिला के चिन्हित सभी भेद्य क्षेत्रों में निरंतर छापामारी अभियान चलाते रहने का निर्देश दिया गया.अवैध शराब निर्माण/व्यापार/सेवन में लिप्त हार्डकोर अपराधियों के विरुद्ध सीसीए के तहत भी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया.

      जिला में वर्तमान सीजन में लगभग 11 लाख लीटर नीरा का उत्पादन किया गया है. नीरा उत्पादन जिला में 92 प्रोड्यूसर ग्रुप द्वारा किया जा रहा है. हर जगह से नीरा कलेक्शन के लिए लगातार प्रयासरत रहने को कहा. उन्होंने ताड़ी टैपिंग करने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई करने को कहा.

       बैठक में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर, पुलिस अधीक्षक श्री अशोक मिश्रा,अपर समाहर्त्ता श्री मंजीत कुमार, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, डी पी एम जीविका, विशेष अधिवक्ता उत्पाद दिलिप कुमार सिंह एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.


आलोक कुमार  

शनिवार, 20 मई 2023

आज 11 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक

  


नालंदा.दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज 11 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

  जनता दरबार में प्राप्त अधिकांश आवेदन जमीन से संबंधित समस्या को लेकर थे. जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने इन आवेदनों को विभिन्न सक्षम पदाधिकारियों के पास कार्रवाई के लिए भेज दिया है.

    एक आवेदक द्वारा उनकी जमीन से पानी के निकासी को अवरुद्ध किए जाने से संबंधित शिकायत की गई जिसमें संबंधित अंचलाधिकारी को कार्रवाई का निर्देश दिया गया.

     एक आवेदक द्वारा पईन की खुदाई में कुछ लोगों द्वारा अवरोध पैदा किए जाने के संबंध में जानकारी दी गई, जिसमें संबंधित अंचलाधिकारी को कार्रवाई करने को कहा गया.

            अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.


आलोक कुमार

शुक्रवार, 19 मई 2023

कुल 150 लोगों से ज्यादा को स्वास्थ्य उपचार भी किया गया

  

गया. ज़िला पदाधिकारी का जनता दरबार पिछले कुछ शुक्रवार से स्थगित रहने के कारण आज आयोजित जनता दरबार मे अधिक भीड़ को देखी गयी. ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने अत्यधिक गर्मी को देखते हुए दूर दराज से जनता दरबार मे आये अपीलार्थी को गर्मी से निजात के लिए समाहरणालय परिसर में शुद्ध शीतल की व्यवस्था रखी गयी साथ ही लोगो को बैठने की पूरी व्यवस्था रखी गयी पर्याप्त संख्या में कुर्सिया लगाई गई, ताकि आम जन आराम से अपने पारी का इंतेजार करते हुए डीएम के पास अपनी समस्या को रख सके.

इन सब के अलावा आज जनता दरबार में आये आम जनों को गर्मी के कारण स्वास्थ्य खराब न हो इसे देखते हुए एम्बुलेंस सहित चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति रखी गयी. कुल 150 लोगों से ज्यादा को स्वास्थ्य उपचार भी किया गया.पर्याप्त संख्या में रखे ओआरएस भी लोगों को दी गई.  उपस्थित आवेदकों ने गर्मी को देखते हुए ओआरएस का लाभ लिया. इस व्यवस्था को लोगों ने खूब सराहा है.

         आज जनता दरबार में आये हुए लगभग 800 से ऊपर की संख्या में आये व्यक्तियों के मामले को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

आवेदकों के कई मामलों में जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी यथा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी संबंधित प्रखंड के नामित जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि द्वारा मामले को जांच करने का भी जिम्मा दिया गया है.

           जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास / मुख्यमंत्री आवास योजना से संबंधित आए मामलों को जिला पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को संबंधित आवेदनों को यथाशीघ्र जांच करते हुए पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ देने के लिए अग्रेतर कार्य करने का निर्देश दिया.

       जनता दरबार में कई व्यक्तियों ने भूमि विवाद, आपसी बटवारा, अतिक्रमण, जमीन संबंधी दिक्कते आदि से संबंधित आवेदन दिए. उन सभी आवेदन के आलोक में जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचल अधिकारी तथा थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अध्यक्षता में थाना स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर हर शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों के व्यक्तियों को बुलाकर संबंधित मामलों को प्राथमिकता देते हुए निराकरण कराने का निर्देश दिए.

       जनता दरबार में जमीन से संबंधित अत्यधिक मामले को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने आए आवेदनों को सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि अच्छे तरीके से आए आवेदनों को जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमानुसार उचित कार्रवाई करने के लिए आदेशित करें. इसके साथ ही प्राप्त कई आवेदनों के विरुद्ध वरीय पदाधिकारी नामित कर जांच के लिए निर्देशित किया है. साथ ही जांच पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्राप्त आवेदन को अधिकतम 7 दिनों में जांच करते हुए दोषी कर्मी/ पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्रेषित करे.

             जनता दरबार में कई व्यक्ति परिमार्जन के संबंध में आवेदन दिए वजीरगंज, मोहरा, खिजरसराय, नगर, बोधगया, फतेहपुर, बथानी, आमस, शेरघाटी सहित अन्य अंचल के व्यक्ति ने परिमार्जन के संबंध में आवेदन देने पर जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचल अधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि परिमार्जन के लिए लंबित आवेदनों को तेजी से निष्पादन करें.

             जनता दरबार के सुनवाई में आपदा विभाग के तहत विभिन्न लंबित आवेदन के विरुद्ध जांच करते हुए जिला आपदा पदाधिकारी उसे तेजी से अनुपालन करें.

             जनता दरबार में बिजली विभाग के बिजली बिल ज्यादा आने, घर का बिजली कनेक्शन जोड़ने सहित अन्य मामले पर जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता बिजली पदाधिकारी को प्राप्त आवेदनों को जांच करते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बिजली बिल ज्यादा आना तथा एवरेज बिल आना इत्यादि के मामले ज्यादा आ रहे हैं, ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि उस एरिया के संबंधित जे०ई० से जांच करवाएं तथा खराब बिजली मीटर को बदलवाने का कार्य करे. जहां भी ज्यादा बिल आने की शिकायत है उसे जांच करवाकर मीटर बदले.

             जिले के कई जल स्रोतों यथा आहार, पाइन,  पोखर इत्यादि के जमीन को भरकर अतिक्रमण करने की लगातार शिकायत प्राप्त हो रही है. ज़िला पदाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि यदि आपके क्षेत्र से जल स्रोत में अतिक्रमण होने की सूचना मिलती है तो उसे तुरंत जांच कराएं इसके अलावा जिला पदाधिकारी तथा अन्य माध्यम से जो आवेदन प्राप्त हो रहे हैं उसके आलोक में निश्चित तौर पर भौतिक रूप से निरीक्षण करें. उन्होंने कहा कि जल स्रोत के जमीन में कहीं अतिक्रमण पाया जाता है तो निरीक्षण के पश्चात तुरंत प्राथमिकी दर्ज करते हुए संबंधित जल स्रोत के भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया.इस कार्य में थोड़ी सी भी शिथिलता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

             शेरघाटी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि शेरघाटी के आहार में जमे अतिक्रमण को हटवाने का निर्देश दिए.टेकारी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि सरकारी भूमि जो बड़े पैमाने पर के भूखंड को अंचलाधिकारी स्वयं स्थल पर जाकर जांच करे.

             रमना रोड शिव मंदिर के समीप 15 से 20 घर महादलित बस्ती को असामाजिक तत्व जबरन कब्जा करने की बात कही. डीएम ने सदर एसडीओ, क्लेच टाउन, अंचलाधिकारी एवं थाना संयुक्त रूप से स्थल पर जाकर जांच करते हुए कार्रवाई करे.

             जनता दरबार मे बेला अंचल के अमीन एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के विरुद्ध काफ़ी शिकायते प्राप्त हुई है. डीएम ने 4 दिनों का समय निर्धारित करते हुए एलआरडीसी सदर एवं अंचलाधिकारी बेला को पूरी गुणवत्तापूर्ण जांच कराने का निर्देश दिए. साथ ही सीओ बेला को निर्देश दिया कि आमजनों की समस्याओं को सुने, बेवजह दौड़ाए नही. जितना हो सके समस्याओं का समाधान करवाये.


आलोक कुमार

गुरुवार, 18 मई 2023

अंतर्राष्ट्रीय निवानो शांति पुरुस्कार ने बढ़ाई देश की प्रतिष्ठा--राजेन्द्र सिंह

 *अंतर्राष्ट्रीय निवानो शांति पुरुस्कार ने बढ़ाई देश की प्रतिष्ठा--राजेन्द्र सिंह

दिल्ली.अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित निवानो शांति पुरस्कार गांधीवादी चिंतक राजगोपाल पी.व्ही.को दिये जाने से देश की साथ महात्मा गांधी के विचारों का महत्व बढ़ा है. महात्मा गांधी के विचारों और उनके काम को देश और दुनियाभर में आगे बढ़ाने में जापान सरकार का यह निर्णय ऐतिहासिक साबित होगा.

    उपरोक्त उद्गार एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महात्मा गांधी सेवा आश्रम जौरा के सचिव डा.रनसिंह परमार ने व्यक्त किए.परमार आज दोपहर निवानो शांति पुरस्कार प्राप्त करने पर गांधी शांति प्रतिष्ठान में आयोजित राजगोपाल पी.व्ही.के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जल पुरुष राजेंद्र सिंह जी ने कहा के जापान सरकार ने हमारे शांति प्रयासों को पहचान कर उन्हें महत्व देते हुए सम्मानित किया. इसके लिए जापान सरकार भी बधाई की पात्र है.

उल्लेखनीय है कि हाल ही में शांति स्थापना के प्रयासों के लिए जापान सरकार द्वारा शांति के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित निवानो पुरस्कार गांधीवादी चिंतक राजगोपाल पी.व्ही. को दिया गया है. महात्मा गांधी के आदर्शों पर देश और दुनिया में शांति स्थापित करने के लिए

गांधीवादी  राजगोपाल की जीवन यात्रा में सेवा के की ऐतिहासिक मुकाम रहे हैं. वह चाहे चंबल में 1972कराया गया ऐतिहासिक सामूहिक बाग़ी समर्पण हो चाहे ग़रीब वंचित जनजीवन के लिए उनके आजीविका के अधिकार के लिए अहिंसात्मक ढंग से चलाए गए संघर्ष की दास्तां हो राजू भाई हमेशा प्रतिबद्ध साहब पूर्वक गरीबों के हक की लड़ाई लड़ते नजर आए हैं.

कार्यक्रम का आगाज रेखा बहन द्वारा गणेश ग्राम श्री राम स्तुति गाकर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजगोपाल पी.व्ही.ने कहा कि आज देश और दुनिया को महात्मा गांधी और उनके विचारों का अनुसरण करने की बहुत आवश्यकता है। दुनिया के लोग मानते हैं कि महात्मा गांधी के विचारों पर चलकर हम सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान पा सकते हैं.

अपने  उद्बोधन में राजगोपाल ने कहा कि मनुष्य के साथ धरती से पर्यावरण जैसी हिंसा पर गंभीरता से विचार करना होगा क्योंकि हवा,पानी का बगैर सोचे समझे दुरूपयोग कर वायुमंडल को बर्बाद कर रहे हैं. इस कारण हमारी आनेवाली पीढ़ी के जीवन की चुनौतियां एवं संघर्ष बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे जो पुरस्कार मिला है उसका समाज में व्याप्त सामाजिक चुनौतियों को दूर करने में किया जाएगा. पी.व्ही. राजगोपाल ने अपने उद्बोधन में इस बात पर हैरानी व्यक्त की कि जहां दुनिया में महात्मा गांधी और उनके विचारों की आवश्यकता महसूस करते हुए उसके महत्व दिया जा रहा है. वहीं देश में कुछ लोग महात्मा गांधी के विचारों को दुर्भावना पूर्वक कुचलने में लगे हैं. कार्यक्रम में देशभर से आये गांधीवादी एवं राष्ट्रीय युवा योजना के पदाधिकारी कार्यकर्ता देशभर के जन संगठनों के प्रतिनिधियों ने पी.व्ही. राजगोपाल को नवीन को पुरस्कार दिए जाने पर बधाई देकर सम्मानित किया.

कार्यक्रम में विजय भाई यतीश भाई पूर्व विधायक महेशदत्त मिश्र,हनुमान भाई, अनीश भाई,शीतल जैन, हनुमान देसाई,आसमा भाई सुभाष मवई,के.एल.गुप्ता, जगदीश शुक्ला वरिष्ठ पत्रकार  आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे.

कार्यक्रम के अंत में नरेंद्र भाई के निर्देशन में भारत की संतान बहुभाषी नृत्य नाटिका नाटिका का मंचन किया गया जिसे दर्शकों ने जमकर सराहा. कार्यक्रम का संचालन मधु भाई ने किया.

जन संगठन एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी ने कहा  कि भारत से गांधीवादी एवं सर्वोदय नेता पी. व्ही. राजगोपाल और ख्याति प्राप्त महिला नेत्री जिल कार हैरिस 02 मई को जापान गए थे.11 मई को जापान की राजधानी टोक्यो में निवानो पीस अवार्ड से आदरणीय राजगोपाल सम्मानित किए गए.जापान से राजगोपाल भारत 16 मई को आए.भारत आने के बाद 18 मई को गांधी शांति प्रतिष्ठान, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग,नई दिल्ली  में राष्ट्रीय युवा योजना के तत्वावधान में  गांधीवादी एवं सर्वोदय नेता पी. व्ही. राजगोपाल जी को सम्मानित किया गया.

          राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी ने कहा  कि एकता परिषद के संस्थापक हैं पी. व्ही. राजगोपाल.वे प्रसिद्ध गांधीवादी एवं सर्वोदयी नेता हैं.खासकर समाज के हाशिए पर ठहर जाने वाले लोगों के बीच में कार्य करने में माहिर नेता हैं.उनके व्यक्तित्व और कृतित्व के कारण ही राजगोपाल अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शांति पुरस्कार निवानो से नवाजे गए हैं.

    आगे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी ने कहा  कि निवानो पीस फाउंडेशन जापान के अध्यक्ष रेव निचीको निवानो और डा.फलेमिनिया गिओवनेली के द्वारा आदरणीय राजगोपाल जी को निवानो पीस अवार्ड दिया गया.बतौर पुरस्कार के रूप में 1.22 करोड़ की राशि दी गई.मौके पर दुनिया के कई देशों के पुरस्कार प्राप्त लोग पहुंचे थे. यह 40 वां निवानो पीस अवार्ड समारोह था.

आलोक कुमार

लाभुकों को मानकों के अनुरूप नियमित एवं निर्बाध जलापूर्ति करें सुनिश्चित

 * पाईप जलापूर्ति योजनाओं के जल स्रोत और आपूर्ति किये जा रहे पानी की एचटूएस वॉयल से करायी जायेगी बैक्ट्रोलॉजिकल जांच

* जून के प्रथम सप्ताह तक बैक्टीरियोलॉजिकल जांच कराएं पूर्णः जिलाधिकारी

* लाभुकों को मानकों के अनुरूप नियमित एवं निर्बाध जलापूर्ति करें सुनिश्चित

*लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल के कनीय अभियंता एवं पंचायती राज विभाग के तकनीकी सहायकों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न

बेतिया. पश्चिमी चंपारण के जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा आज बैक्टीरिया मुक्त पेयजल अभियान की शुरुआत की गयी. इस अभियान के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पीएचईडी एवं पंचायती राज विभाग द्वारा अधिष्ठापित जलापूर्ति योजनाओं के सभी जल स्रोतों का बैक्ट्रोलॉजिकल जांच एचटूएस वॉयल के माध्यम से कराया जाना है. इस अभियान का उद्देश्य लाभुकों को मानक के अनुरूप पेयजल उपलब्ध कराया जाना है.

   इसके लिए आज समाहरणालय सभाकक्ष में तकनीकी सहायकों एवं कनीय अभियंताओं का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी, श्री दीपक कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

     बैक्टीरिया मुक्त पेयजल अभियान की शुरुआत एचटूएस वॉयल से करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है. विभाग द्वारा मानसून पूर्व अर्थात 15 जून तक बैक्ट्रोलॉजिकल जांच कराने का लक्ष्य रखा गया है परंतु प्रयास यह करना है कि जून के प्रथम सप्ताह तक इसे पूर्ण करा लेना है.

    उन्होंने कहा कि लाभुकों को मानकों के अनुरूप नियमित एवं निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पीएचईडी विभाग तत्परतापूर्वक कार्य करें. इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता अथवा कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

     उन्होंने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि तकनीकी सहायकों एवं कनीय अभियंताओं को एचटूएस वॉयल की कमी नहीं होनी चाहिए.बैक्टीरियोलॉजिकल जांच के क्रम में अगर किन्हीं सहायकों एवं अभियंताओं को वॉयल की कमी होती है तो उसे तुरंत पूरा करते हुए शत-प्रतिशत जांच सुनिश्चित किया जाए.

     कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी द्वारा बताया गया कि बैक्टीरिया मुक्त पेयजल संपूर्ण पश्चिम चम्पारण को उपलब्ध कराने  के लिए  विभाग कृतसंकल्पित है. निर्देशानुसार जून माह के प्रथम सप्ताह तक कार्य पूर्ण कराने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने बताया कि एचटूएस वॉयल से पानी की जांच कर डब्लूक्यूएमआइएस पोर्टल पर अपलोड किया जाता है. इस संदर्भ में सभी तकनीकी सहायकों एवं कनीय अभियंताओं को विस्तृत जानकारी प्रदान कर दी गयी है.

     जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता सहित उपस्थित तकनीकी सहायकों एवं कनीय अभियंताओं को निर्देश दिया गया कि गर्मी के इस मौसम में एक भी सार्वजनिक चापाकल खराब नहीं रहना चाहिए. सभी चापाकल फंक्शनल होना चाहिए. कहीं से भी चापाकल खराब होने की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए उसे ठीक किया जाए.


आलोक कुमार

बुधवार, 17 मई 2023

जिला प्रशासन ने लंबे अरसे से बसे 500 आदिवासी - महादलित परिवारों को जमीन खाली करने का आदेश

 

पटना.भाकपा-माले और आदिवासी संघर्ष मोर्चा की एक उच्चस्तरीय जांच टीम ने आज अररिया जिला के रानीगंज प्रखंड के बेलगच्छी गांव का दौरा किया.जहां हाल ही में जिला प्रशासन ने लंबे अरसे से बसे 500 आदिवासी - महादलित परिवारों को जमीन खाली करने का आदेश दिया है. इस टीम का नेतृत्व भाकपा-माले के सिकटा से विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता कर रहे थे.

         स्थानीय लोगों से मिलने के उपरांत कॉमरेड वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि बंजर व जंगल की जमीन को एक समय में यहां के आदिवासी गरीबों ने अपनी मेहनत से आबाद किया था. कायदे से उनका लगान निर्धारण होना चाहिए था और उन्हें उस जमीन का अधिकार अब तक मिल जाना चाहिए था, लेकिन सरकारों की लापरवाही के कारणा आज उन्हें बेदखली का सामना करना पड़ रहा है.

       उन्होंने आगे कहा कि एक तो सीलिंग के मामले में सरकार गरीब भूमिहीनों को पार्टी नहीं बनाती और लगभग हर ऐसे मामले में न्यायालयों में हारने के ही उदाहरण रहे हैं ताकि जमींदारों को फायदा पहुंचाया जा सका. यह प्रवृत्ति अभी भी बनी हुई है. भूमि संबंधी मामलों में कानूनी छिद्रों का इस्तेमाल कर जमींदार न्यायालय से आदेश हासिल कर लेते हैं और गरीबों को बेदखल कर देते हैं. यह बिहार में आम बात हो गई है. बेलगच्छी की 341 एकड़ सीलिंग वाली जमीन पर सीलिंगवाद के खिलाफ छोटन शेख नाम के एक जमींदार न्यायालय चले गए और न्यायालय से फैसला भी उनके हक में आ गया. जबकि आदिवासियों के पूर्वज उस जमीन पर लंबे समय से चास-वास करते आ रहे हैं. ऐसी प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए भाकपा-माले लंबे समय से कानून बनाने की मांग करती रही है, लेकिन इस दिशा में आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

बेलगच्छी की 341 एकड़ सीलिंग वाली जमीन की तरह साढ़े तीन लाख एकड़ जमीन अररिया जिला में है जिसे जमींदारों व भूमाफियाओं ने कब्जा कर रखा है. हमारी मांग है कि ऐसी जमीन को जमींदार व भूमाफिया के कब्जे से मुक्त कराकर उसे गरीब-भूमिहीनों के बीच वितरित किया जाए. महागठबंधन सरकार इस मामले में त्वरित कदम उठाए.

       जांच टीम में अररिया जिला सचिव कामरेड रामविलास यादव, राज्य कमिटी सदस्य मुख्तार, तल्लू हंसदा, बाबूलाल मरांडी, अभिराम हंसदा, रमेश  हंसदा  , राजेश  हंसदा   , चानो ऋषिदेव, हलीमा खातून, रोना देव ,रामेश्वर ऋषिदेव, जितेंद्र पासवान, आजाद आलम, अजीत पासवान मौजूद थे.


आलोक कुमार

मंगलवार, 16 मई 2023

किसी टोले में पानी की दिक्कत होती है तो नियंत्रण कक्ष में सूचित करें

  


गया. गया जिले के ग्रामीण क्षेत्र में वाटर क्राइसिस के संबंध में जिला पदाधिकारी गया डॉ त्यागराजन एसएम ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, पीएचईडी के अभियंता को बैठक में शामिल किया गया. इसके साथ ही समाहरणालय सभाकक्ष में विभिन्न प्रखंडों के बनाए गए वरीय पदाधिकारी से भी उनके प्रखंड में पेयजल के वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त किया.  बैठक में मुख्य रूप से गर्मी के मौसम में ग्रामीण एवं वाटर क्राइसिस टोला/ बसावट में जल संकट की स्थिति उत्पन्न ना हो, इसे लेकर बैठक करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए.

         जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि नल जल योजना जो पंचायत राज विभाग द्वारा संपन्न हुई है उस में बंद पड़े योजनाओं को सर्वेक्षण कराएं साथ ही टेक्निकल असिस्टेंट के माध्यम से पीएचईडी के बंद पड़े योजनाओं का भी सर्वेक्षण कराएं यदि कहीं भी जो कमी पाई जाएगी उसे तुरंत दुरुस्त करवाएं.

         छूटा हुआ टोला में तेजी से बोरिंग करा कर 5 से 10 नल का टैप लगाते हुए पानी सप्लाई सुनिश्चित करे.सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने क्षेत्र में टैंकर का आकलन करते हुए उसे किस स्थान पर भेजना है इसके लिए एक व्यवस्थित रूप अपना कर कार्य करें. उन्होंने निर्देश दिया कि एक रूट चार्ट बनाते हुए पर्याप्त टैंकर के माध्यम से अधिक से अधिक क्षेत्र में पानी भेजने का कार्य करें. उन्होंने कहा कि रूट चार्ट बनने से कम टैंकर में ही अधिक स्थानों पर आपूर्ति हो सकेगा साथ ही प्रतिदिन अर्ली मॉर्निंग ही टैंकर का मूवमेंट करें.

         अपने क्षेत्र में जल संकट से निदान के लिए स्थानीय लोगों के साथ लगातार समीक्षा करें अपने प्रखंड के बनाए गए नियंत्रण कक्ष को पूरी तरह एक्टिव मोड में रखें. नियंत्रण कक्ष में पानी की समस्या की शिकायत आने पर तुरंत समाधान करें. अगले एक माह तक सभी पदाधिकारी पूरी अलर्ट के साथ कार्य करेंगे.

         उन्होंने प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया कि फील्ड विजिट के दौरान लोकल स्तर के व्यक्तियों से अनिवार्य रूप से वार्ता करके उनके क्षेत्र में जल उपलब्धता तथा जल समस्या की जानकारी देंगे.

         इसके पश्चात जिला पदाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़े सभी प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ बारी-बारी से उनके क्षेत्र में पानी की समस्या से अवगत हुए तथा संबंधित विभाग को बैठक में बताए गए समस्याओं को युद्ध स्तर पर शॉर्ट आउट कराने का निर्देश दिए.

          गर्मी के मौसम को देखते हुए गया जिला के विभिन्न क्षेत्रों में संभावित होने वाले पेयजल की समस्याओं को त्वरित गति से निष्पादन के लिए जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष संख्या 0631- 2222259, 0631- 2222253, 2225753, 2225750, 2225754, 2220038 एवं 2950140 है. यदि किसी टोले में पानी की दिक्कत होती है तो नियंत्रण कक्ष में सूचित करें.


आलोक कुमार

सोमवार, 15 मई 2023

रजत जयंती वर्ष 2023 से 2024 तक चलेगा

  

नालंदा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह क्षेत्र है नालंदा.इस समय बिहारशरीफ स्थित सेक्रेड हार्ट चर्च में चहल पहल है.रोमन कैथोलिक के महामहिम पोप द्वारा निर्मित बक्सर धर्मप्रांत के कोवाथ में जन्म लेने वाले फादर प्रेम प्रकाश सेक्रेड हार्ट चर्च में पदस्थापित है.बिहारशरीफ पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर प्रेम प्रकाश हैं.उनका पुरोहित अभिषेक की रजत जयंती वर्ष का 14 मई को शुभारंभ किया गया है.यह रजत जयंती वर्ष 2023 से 2024 तक चलेगा.

 इसके आलोक में बिहारशरीफ और बक्सर धर्मप्रांत के भक्तों के बीच में रविवार 14 मई 2023 को काफी उत्साह देखा गया.बिहार शरीफ पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर प्रेम प्रकाश का पुरोहित अभिषेक की रजत जयंती वर्ष का शुभारंभ किया गया.वहीं केरल में जन्म लेने वाले फादर जेम्स अमाकट का पुरोहिताभिषेक का स्वर्ण जयंती समारोह का समापन हुआ. मालूम हो कि पटना महाधर्मप्रांत का विकर जनरल फादर प्रेम प्रकाश थे.उसी तरह बक्सर धर्मप्रांत के विकर जनरल फादर जेम्स अमाकट थे.

 पुरोहित अभिषेक की रजत जयंती वर्ष के शुभारंभ के अवसर पर सेक्रेड हार्ट चर्च,बिहार शरीफ में फादर प्रेम प्रकाश,फादर अमल राज, फादर ज्ञान प्रकाश और फादर अनूप पायस संयुक्त रूप से समारोही मिस्सा अर्पित किए.इसके बाद पुरोहिताभिषेक की रजत जयंती वर्ष के केक काटे.मौके पर रजत जयंती वर्ष का पौधा लगाया गया.

फादर प्रेम प्रकाश का जन्म 0 2 मार्च 1966 को हुआ था.जब 33 वर्ष के थे तब पटना महाधर्मप्रांतीय पुरोहित के रूप में 13 मई 1999 का पुरोहिताभिषेक हुआ.अपने कार्यकाल में पटना महाधर्मप्रांत के विकर जनरल थे.अभी बिहार शरीफ के पल्ली पुरोहित हैं. बता दें कि धर्मप्रांतीय पुरोहितों की अंतिम मन्नत नहीं होती है.केवल सिस्टर लोग और धर्मसंघी ही अंतिम मन्नत लेते हैं.

दूसरी ओर बक्सर धर्मप्रांत के विकर जनरल फादर जेम्स अमाकट का पुरोहित अभिषेक का स्वर्ण जयंती समारोह का शुभारंभ बक्सर में किया गया था और उसका  समापन उनके घर पर हुआ.फादर ए मंडोली उत्सव में शामिल थे.

   

     भक्तगण दोनों पूर्व विकर जनरल के उनके आने वाले दिनों के लिए शुभकामनाएं देता है. सर्वशक्तिमान ईश्वर उन्हें अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन का आशीर्वाद दे ताकि वे सुसमाचार का प्रचार करना जारी रखें.विशेष कर बुलाहट को लेकर कार्य करें.

       इस समय बक्सर धर्मप्रांत के बिशप डॉ.जेम्स शेखर और विकर जनरल फादर चार्ली इसहाक साह हैं.


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post