शुक्रवार, 19 मई 2023

कुल 150 लोगों से ज्यादा को स्वास्थ्य उपचार भी किया गया

  

गया. ज़िला पदाधिकारी का जनता दरबार पिछले कुछ शुक्रवार से स्थगित रहने के कारण आज आयोजित जनता दरबार मे अधिक भीड़ को देखी गयी. ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने अत्यधिक गर्मी को देखते हुए दूर दराज से जनता दरबार मे आये अपीलार्थी को गर्मी से निजात के लिए समाहरणालय परिसर में शुद्ध शीतल की व्यवस्था रखी गयी साथ ही लोगो को बैठने की पूरी व्यवस्था रखी गयी पर्याप्त संख्या में कुर्सिया लगाई गई, ताकि आम जन आराम से अपने पारी का इंतेजार करते हुए डीएम के पास अपनी समस्या को रख सके.

इन सब के अलावा आज जनता दरबार में आये आम जनों को गर्मी के कारण स्वास्थ्य खराब न हो इसे देखते हुए एम्बुलेंस सहित चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति रखी गयी. कुल 150 लोगों से ज्यादा को स्वास्थ्य उपचार भी किया गया.पर्याप्त संख्या में रखे ओआरएस भी लोगों को दी गई.  उपस्थित आवेदकों ने गर्मी को देखते हुए ओआरएस का लाभ लिया. इस व्यवस्था को लोगों ने खूब सराहा है.

         आज जनता दरबार में आये हुए लगभग 800 से ऊपर की संख्या में आये व्यक्तियों के मामले को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

आवेदकों के कई मामलों में जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी यथा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी संबंधित प्रखंड के नामित जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि द्वारा मामले को जांच करने का भी जिम्मा दिया गया है.

           जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास / मुख्यमंत्री आवास योजना से संबंधित आए मामलों को जिला पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को संबंधित आवेदनों को यथाशीघ्र जांच करते हुए पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ देने के लिए अग्रेतर कार्य करने का निर्देश दिया.

       जनता दरबार में कई व्यक्तियों ने भूमि विवाद, आपसी बटवारा, अतिक्रमण, जमीन संबंधी दिक्कते आदि से संबंधित आवेदन दिए. उन सभी आवेदन के आलोक में जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचल अधिकारी तथा थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अध्यक्षता में थाना स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर हर शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों के व्यक्तियों को बुलाकर संबंधित मामलों को प्राथमिकता देते हुए निराकरण कराने का निर्देश दिए.

       जनता दरबार में जमीन से संबंधित अत्यधिक मामले को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने आए आवेदनों को सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि अच्छे तरीके से आए आवेदनों को जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमानुसार उचित कार्रवाई करने के लिए आदेशित करें. इसके साथ ही प्राप्त कई आवेदनों के विरुद्ध वरीय पदाधिकारी नामित कर जांच के लिए निर्देशित किया है. साथ ही जांच पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्राप्त आवेदन को अधिकतम 7 दिनों में जांच करते हुए दोषी कर्मी/ पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्रेषित करे.

             जनता दरबार में कई व्यक्ति परिमार्जन के संबंध में आवेदन दिए वजीरगंज, मोहरा, खिजरसराय, नगर, बोधगया, फतेहपुर, बथानी, आमस, शेरघाटी सहित अन्य अंचल के व्यक्ति ने परिमार्जन के संबंध में आवेदन देने पर जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचल अधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि परिमार्जन के लिए लंबित आवेदनों को तेजी से निष्पादन करें.

             जनता दरबार के सुनवाई में आपदा विभाग के तहत विभिन्न लंबित आवेदन के विरुद्ध जांच करते हुए जिला आपदा पदाधिकारी उसे तेजी से अनुपालन करें.

             जनता दरबार में बिजली विभाग के बिजली बिल ज्यादा आने, घर का बिजली कनेक्शन जोड़ने सहित अन्य मामले पर जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता बिजली पदाधिकारी को प्राप्त आवेदनों को जांच करते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बिजली बिल ज्यादा आना तथा एवरेज बिल आना इत्यादि के मामले ज्यादा आ रहे हैं, ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि उस एरिया के संबंधित जे०ई० से जांच करवाएं तथा खराब बिजली मीटर को बदलवाने का कार्य करे. जहां भी ज्यादा बिल आने की शिकायत है उसे जांच करवाकर मीटर बदले.

             जिले के कई जल स्रोतों यथा आहार, पाइन,  पोखर इत्यादि के जमीन को भरकर अतिक्रमण करने की लगातार शिकायत प्राप्त हो रही है. ज़िला पदाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि यदि आपके क्षेत्र से जल स्रोत में अतिक्रमण होने की सूचना मिलती है तो उसे तुरंत जांच कराएं इसके अलावा जिला पदाधिकारी तथा अन्य माध्यम से जो आवेदन प्राप्त हो रहे हैं उसके आलोक में निश्चित तौर पर भौतिक रूप से निरीक्षण करें. उन्होंने कहा कि जल स्रोत के जमीन में कहीं अतिक्रमण पाया जाता है तो निरीक्षण के पश्चात तुरंत प्राथमिकी दर्ज करते हुए संबंधित जल स्रोत के भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया.इस कार्य में थोड़ी सी भी शिथिलता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

             शेरघाटी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि शेरघाटी के आहार में जमे अतिक्रमण को हटवाने का निर्देश दिए.टेकारी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि सरकारी भूमि जो बड़े पैमाने पर के भूखंड को अंचलाधिकारी स्वयं स्थल पर जाकर जांच करे.

             रमना रोड शिव मंदिर के समीप 15 से 20 घर महादलित बस्ती को असामाजिक तत्व जबरन कब्जा करने की बात कही. डीएम ने सदर एसडीओ, क्लेच टाउन, अंचलाधिकारी एवं थाना संयुक्त रूप से स्थल पर जाकर जांच करते हुए कार्रवाई करे.

             जनता दरबार मे बेला अंचल के अमीन एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के विरुद्ध काफ़ी शिकायते प्राप्त हुई है. डीएम ने 4 दिनों का समय निर्धारित करते हुए एलआरडीसी सदर एवं अंचलाधिकारी बेला को पूरी गुणवत्तापूर्ण जांच कराने का निर्देश दिए. साथ ही सीओ बेला को निर्देश दिया कि आमजनों की समस्याओं को सुने, बेवजह दौड़ाए नही. जितना हो सके समस्याओं का समाधान करवाये.


आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post