गुरुवार, 11 मई 2023

लगभग एक करोड़ बाइस लाख रूपये से वे एक ‘शांति कोष’ बनाएंगे

  



राजगोपाल पी.व्ही. को मिला जापान में मिला निवानो शांति पुरस्कार

भोपाल. एकता परिषद के संस्थापक और प्रख्यात गांधीवादी व सर्वोदयी नेता श्री राजगोपाल पी.व्ही. को न्याय और शांति की सेवा में उनके असाधारण कार्य के लिए दुनिया की प्रतिष्ठित संस्था निवानों पीस फाउंडेशन, जापान का 40वां निवानो शांति पुरस्कार जापान की राजधानी टोक्यो के इंटरनेशनल हाउस आफ जापान में आज आयोजित समारोह में दिया गया.

   एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रन सिंह परमार ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि एकता परिषद जन संगठन के संस्थापक श्री राजगोपाल पी.व्ही. ने प्राकृतिक संसाधनो जल, जंगल और जमीन पर गरीबों के अधिकार के लिए देशभर के कई प्रांतों व राष्ट्रीय स्तर पर सत्याग्रह पदयात्राएं की और वंचितों के अधिकार को अहिंसात्मक व शांतिपूर्ण तरीके से राज्य व केन्द्रीय सरकार के समक्ष उठाकर नीतिगत बदलाव के लिए प्रयास किया है.

       श्री राजगोपाल पी.व्ही. ने देश के सबसे गरीब और हाशिए पर पड़े लोगों के लिए बिना किसी जाति व लैगिंक भेदभाव के समान मानवीय गरिमा और प्रत्येक महिला व पुरूष के समान अधिकारों की मान्यता के लिए शांतिपूर्ण और अहिंसक तरीकों के माध्यम से कार्य किया है. यह पुरस्कार जल, जंगल और जमीन पर गरीबों के प्राथमिक अधिकार, पर्यावरण संरक्षण, आत्मसमर्पित बागियों के पुनर्वास, युवाओं में शांति व अहिंसा की शिक्षा के लिए दिया गया है. श्री राजगोपाल पी.व्ही को यह पुरस्कार 11 मई 2023 को निवानो पीस फाउंडेशन जापान के अध्यक्ष श्री रेव निचीको निवानो और डा. फलेमिनिया गिओवनेली द्वारा दिया गया.

       पुरस्कार मिलने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए राजगोपाल पी.व्ही ने कहा कि दुनिया में शांति के लिए चार दृष्टिकोण अहिंसक शासन, अहिंसक सामाजिक कार्रवाई, अहिंसक अर्थव्यवस्था और अहिंसक शिक्षा की जरूरत है. उन्होंने इस पुरस्कार के लिए अपने जीवन काल में सभी सहयोगियों, साथियों और मार्गदर्शकों के प्रति आभार प्रकट किया.उन्होंने कहा कि भले ही यह पुरस्कार उनको एक व्यक्ति के रूप में दिया गया है लेकिन इसकी धनराशि लगभग एक करोड़ बाइस लाख रूपये से वे एक ‘शांति कोष’ बनाएंगे जो दुनिया के विभिन्न हिस्सों में शांति निर्माण के लिए फोर फोल्ड दृष्टिकोण को सहयोग करने में मदद करेगा.

         महात्मा गांधी सेवा आश्रम के वरिष्ठ साथी अनिल भाई ने बताया कि श्री राजगोपाल पी.व्ही ने देश व विदेश के हजारों युवाओं को शांति व अहिंसा पर प्रशिक्षित कर शांति कार्यकर्ताओं की लम्बी फौज खड़ी की है, जो गांव-गांव में वंचित समुदाय और महिलाओं के अधिकारों के लिए शांतिपूर्ण तरीके से कार्य कर रहे हैं. एकता परिषद के राष्ट्रीय महासचिव अनीष कुमार ने बताया कि राजगोपाल जी के सानिध्य में स्थापित एकता परिषद देश के 10 राज्यों में अहिंसात्मक तरीके से वंचित समुदाय के प्राकृतिक संसाधनों पर अधिकार और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर आधारित आजीविका के लिए प्रोत्साहित कर रहा है.

    निवानो शांति पुरस्कार श्री राजगोपाल पी.व्ही को मिलने पर भोपाल के अंश हैप्पीनेस सोसाइटी के मोहसिन भाई, नीरू दिवाकर, एकता फाउंडेशन ट्रस्ट के जीतेन्द्र शर्मा, मध्य प्रदेश एकता परिषद के प्रांतीय संयोजक डोंगर शर्मा, पूर्व संयोजक दीपक अग्रवाल, राकेश रतन सिंह, श्योपुर के जयसिंह जादौन, रामदत्त सिंह तोमर, बुंदेलखंड के संतोष सिंह, मालवा की श्रद्धा कश्यप, बघेलखण्ड के निर्भय सिंह, कस्तूरी पटेल, श्री राम बारेला, सरस्वती उइके ग्वालियर के कुबेर आदिवासी, इन्दर सहरिया, बाबु, सबो बाई, और घाटीगांव के राजेलाल आदिवासी इत्यादि ने श्री राजगोपाल जी को शुभकामनाएं दी.

       एकता परिषद के उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी, विजय गोरैया,अनिल पासवान,राम लखींद्र प्रसाद,शिवनाथ पासवान,सरोज ठाकुर, ओमप्रकाश, सुनील कुमार,मंजू डुंगडुंग,पुष्पा लकड़ा आदि ने राजगोपाल जी को शुभकामनाएं दी है और गरीबों के लिए युगयुग जीने का आशीर्वाद दिए.

आलोक कुमार  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post