सोमवार, 15 मई 2023

रजत जयंती वर्ष 2023 से 2024 तक चलेगा

  

नालंदा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह क्षेत्र है नालंदा.इस समय बिहारशरीफ स्थित सेक्रेड हार्ट चर्च में चहल पहल है.रोमन कैथोलिक के महामहिम पोप द्वारा निर्मित बक्सर धर्मप्रांत के कोवाथ में जन्म लेने वाले फादर प्रेम प्रकाश सेक्रेड हार्ट चर्च में पदस्थापित है.बिहारशरीफ पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर प्रेम प्रकाश हैं.उनका पुरोहित अभिषेक की रजत जयंती वर्ष का 14 मई को शुभारंभ किया गया है.यह रजत जयंती वर्ष 2023 से 2024 तक चलेगा.

 इसके आलोक में बिहारशरीफ और बक्सर धर्मप्रांत के भक्तों के बीच में रविवार 14 मई 2023 को काफी उत्साह देखा गया.बिहार शरीफ पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर प्रेम प्रकाश का पुरोहित अभिषेक की रजत जयंती वर्ष का शुभारंभ किया गया.वहीं केरल में जन्म लेने वाले फादर जेम्स अमाकट का पुरोहिताभिषेक का स्वर्ण जयंती समारोह का समापन हुआ. मालूम हो कि पटना महाधर्मप्रांत का विकर जनरल फादर प्रेम प्रकाश थे.उसी तरह बक्सर धर्मप्रांत के विकर जनरल फादर जेम्स अमाकट थे.

 पुरोहित अभिषेक की रजत जयंती वर्ष के शुभारंभ के अवसर पर सेक्रेड हार्ट चर्च,बिहार शरीफ में फादर प्रेम प्रकाश,फादर अमल राज, फादर ज्ञान प्रकाश और फादर अनूप पायस संयुक्त रूप से समारोही मिस्सा अर्पित किए.इसके बाद पुरोहिताभिषेक की रजत जयंती वर्ष के केक काटे.मौके पर रजत जयंती वर्ष का पौधा लगाया गया.

फादर प्रेम प्रकाश का जन्म 0 2 मार्च 1966 को हुआ था.जब 33 वर्ष के थे तब पटना महाधर्मप्रांतीय पुरोहित के रूप में 13 मई 1999 का पुरोहिताभिषेक हुआ.अपने कार्यकाल में पटना महाधर्मप्रांत के विकर जनरल थे.अभी बिहार शरीफ के पल्ली पुरोहित हैं. बता दें कि धर्मप्रांतीय पुरोहितों की अंतिम मन्नत नहीं होती है.केवल सिस्टर लोग और धर्मसंघी ही अंतिम मन्नत लेते हैं.

दूसरी ओर बक्सर धर्मप्रांत के विकर जनरल फादर जेम्स अमाकट का पुरोहित अभिषेक का स्वर्ण जयंती समारोह का शुभारंभ बक्सर में किया गया था और उसका  समापन उनके घर पर हुआ.फादर ए मंडोली उत्सव में शामिल थे.

   

     भक्तगण दोनों पूर्व विकर जनरल के उनके आने वाले दिनों के लिए शुभकामनाएं देता है. सर्वशक्तिमान ईश्वर उन्हें अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन का आशीर्वाद दे ताकि वे सुसमाचार का प्रचार करना जारी रखें.विशेष कर बुलाहट को लेकर कार्य करें.

       इस समय बक्सर धर्मप्रांत के बिशप डॉ.जेम्स शेखर और विकर जनरल फादर चार्ली इसहाक साह हैं.


आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post