आज बक्सर धर्मप्रांत के लिए ऐतिहासिक दिवस है
इस धर्मप्रांत का तृतीय बिशप का बिशप बनने का प्रथम वर्ष
मालूम हो कि बिशप जेम्स शेखर को पोप फ्रांसिस ने 4 फरवरी, 2023 को बक्सर धर्मप्रांत का बिशप नियुक्त किया था.बिशप जेम्स शेखर का जन्म 23 सितंबर, 1967 को तमिलनाडु के पलायमकोट्टई के सिंगमपराई में हुआ था. उन्होंने मुजफ्फरपुर के माइनर सेमिनरी और बाद में इलाहाबाद के सेंट जोसेफ मेजर सेमिनरी में पढ़ाई की.उन्हें 26 मई 1996 को पटना महाधर्मप्रांत के लिए पुरोहित नियुक्त किया गया था.
उन्होंने 1996 से 1997 तक मोकामा में पैरिश प्रीस्ट के रूप में कार्य किया और आर्चडीओसीज़ के युवा मंत्रालय के निदेशक और सेंट मैरी सेमिनरी में प्रोफेसर (1998-2003) थे.उन्होंने रोम में सेंट थॉमस एक्विनास विश्वविद्यालय में बाइबिल धर्मशास्त्र में लाइसेंसधारी का अध्ययन किया है और ऑस्ट्रिया में इंसब्रुक विश्वविद्यालय में बाइबिल धर्मशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है.
उन्होंने 2015 तक छह वर्षों तक पटना आर्चबिशप के सचिव के रूप में कार्य किया.उन्होंने पटना आर्चडायसिस के सामाजिक कार्यों के लिए डायोसेसन निदेशक और बिहार सामाजिक मंच के निदेशक के रूप में भी काम किया है.
आलोक कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/