मार्च महीना महत्वपूर्ण बक्सर
बक्सर धर्मप्रांत के लिए मार्च महीना महत्वपूर्ण है.02 मार्च को उपयाजक अंकित कुमार बने हैं. 05 मार्च को बक्सर धर्मप्रांत के प्रथम धर्माध्यक्ष और पटना महाधर्मप्रांत के द्वितीय महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा का जन्मदिन है.21 मार्च को .संत मेरी चर्च कैथेड्रल चर्च में साढ़े तीन बजे से क्रिस्म का मिस्सा अर्पित किया जाएगा.25 मार्च को बक्सर धर्मप्रांत के तीसरे बिशप डाॅ जेम्स शेखर का बिशप अभिषेक का प्रथम वर्षगांठ है. 25 मार्च को बक्सर धर्मप्रांत अस्तित्व में आया.
उपयाजक समारोह 2 मार्च को दिल्ली में
मूलतः बनारस धर्मप्रांत के अंकित कुमार निवासी हैं.वे बक्सर धर्मप्रांत में सेवा कार्य करने के लिए शामिल हुए हैं.उन्होंने अपने तीसरे साल की ईश शास्त्र की पढ़ाई समाप्त किए हैं.02 मार्च को दिल्ली महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष अनिल जोसेफ थॉमस कूटो ने विशेष धार्मिक अनुष्ठान में बक्सर धर्मप्रांत के लिए अंकित कुमार को उपयाजक बनाया.इस समय उनकी पढ़ाई विद्याज्योति सेमिनरी दिल्ली में जारी है.उपयाजक समारोह में बक्सर धर्मप्रांत के प्रवक्ता फादर आनंद कुमार शामिल हुए थे.
एमेरिटस आर्चबिशप का जन्मदिन 5 मार्च को
पटना महाधर्मप्रांत से 25 मार्च 2006 को विभक्त होकर बक्सर धर्मप्रांत अस्तित्व में आया.उसके प्रथम धर्माध्यक्ष और पटना महाधर्मप्रांत के द्वितीय महाधर्माध्यक्ष एमेरिटस विलियम डिसूजा का जन्मदिन 05 मार्च को है.एमेरिटस आर्चबिशप का जन्म 05 मार्च 1946 में हुआ था.78 बसंत देखे हैं. पटना और बक्सर धर्मप्रांत की जनता की ओर से जन्मदिन मुबारक हो.
क्रिस्म का मिस्सा 21 मार्च को साढ़े तीन बजे से
बक्सर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बनने के बाद बिशप डॉ.जेम्स शेखर पहली बार क्रिस्म तेल पर आशीष देकर पवित्र करेंगे.यह धार्मिक कार्यक्रम संत मेरी चर्च कैथेड्रल चर्च में साढ़े तीन बजे से होगा.इस अवसर पर धर्मप्रांत के सभी स्तर के पुरोहित शामिल होंगे.पुरोहितों के द्वारा बिशप के आदेश का पालन करने का वादा करेंगे.मालूम हो कि बिशप डॉ.जेम्स शेखर तीन प्रकार के तेल पर आशीष देंगे.कैटेचुमेन्स का तेल,अशक्त का तेल (ओलियम इन्फर्मोरम) और पवित्र क्रिस्म (सैक्रम क्रिस्म).ओलियम इन्फर्मोरम से पुरोहिताभिषेक के समय उपयोग किया जाता है.ओलियम इन्फर्मोरम से बीमारों और अशक्त लोगों पर उपयोग किया जाता है.सैक्रम क्रिस्म जिसका उपयोग पूरे धर्मप्रांत में वर्ष भर संस्कारों के उपयोग में किया जाता है.
26 मार्च को बिशप अभिषेक का प्रथम वर्षगांठ
डाॅ जेम्स शेखर का बिशप अभिषेक 25 मार्च 2023 को हुआ था.ये बक्सर धर्मप्रांत के तीसरे बिशप हैं.प्रथम बिशप विलियम डिसूजा और द्वितीय सेबेस्टियन कल्लूपुरा है.डाॅ जेम्स शेखर का बिशप अभिषेक का प्रथम वर्षगांठ है.बिशप डॉ जेम्स शेखर के द्वारा धर्मप्रांत का बेहतर ढंग से नेतृत्व करने पर बधाई स्वीकार करें. वहीं बक्सर धर्मप्रांत का अस्तित्व 25 मार्च 2006 में आया था.18 साल हो गया.इस धर्मप्रांत के सभी लोगों को बधाई प्राप्त हो.
आलोक कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/