शुक्रवार, 15 मार्च 2024

जनता दरबार में जिलाधिकारी

 



नालंदा द्वारा 17 आवेदकों की समस्याओं को सुना गया


साथ ही समस्या निदान के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों  को आवश्यक  दिशा-निर्देश दिए


 नालंदा। दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी ,श्री शशांक शुभंकर ने आज 17 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान के लिए  संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आवेदक अरविन्द कुमार के द्वारा बताया गया कि द्वारा बताया गया कि मैं बिहार लघु उधमी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बावजूद मेरा नाम अंकित नहीं हो रहा है।

          जिलाधिकारी महोदय द्वारा इस समस्या के निष्पादन  के लिए  महाप्रबंधक जिला उद्योग, नालंदा को आवश्यक निर्देश दिए। देकपुरा ग्राम के आवेदक रानी देवी द्वारा बताया गया कि मुझे आवास करने हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना की आवश्यकता है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा इस समस्या के निष्पादन के लिए उप विकास आयुक्त, नालंदा को आवश्यक निर्देश दिए।

     महानंदपुर ग्राम के आवेदक डब्लू राम द्वारा बताया गया कि मेरे पुत्र एवम भतीजे सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के बाद अभी तक मुआवजा नहीं मिला है।जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा इस समस्या के निष्पादन  के लिए   जिला परिवहन पदाधिकरी, नालंदा को निर्देश दिया गया।मोहनपुर ग्राम के आवेदक रिंकु कुमारी द्वारा बताया गया कि वहां के स्थानीय लोग जमीन पर मकान बनाकर कब्जा किए जा रहे हैं।

      जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा इस समस्या के निष्पादन के लिए अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी, सिलाव  को निर्देश दिया गया।ग्राम पवई के निवासी सर्मिला देवी द्वारा बताया गया कि हमारे गांव के दबंग लोगों के द्वारा घर में घुसकर मारपीट एवम गलत तरीके से प्रताड़ित किया जाता है।जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा इस समस्या के निष्पादन  के लिए पुलिस अधीक्षक, नालंदा को निर्देश दिया गया।गगन दीवान मोहल्ला के निवासी संतोष कुमार द्वारा बताया गया कि स्मार्ट सिटी का फ्लाईओवर का कार्य होने से मेरे घर का नाली को भर दिया गया है जिसे नाले का पानी घर में वापस जाता है, आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

        जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा इस समस्या के निष्पादन के लिए नगर आयुक्त बिहारशरीफ, नालंदा को निर्देश दिया गया।अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान  के लिए  आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।


आलोक कुमार





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post