शनिवार, 31 मई 2025

संत पिता फ्रांसिस का निधन का चालीस दिन

 संत पिता फ्रांसिस का निधन का चालीस दिन 

उनकी मृत्यु के चालीस दिन 31 मई 2025 को थे


पटना.संत पिता फ्रांसिस, जिन्हें पोप फ्रांसिस के नाम से भी जाना जाता है, का 21 अप्रैल 2025 को 88 वर्ष की आयु में वेटिकन सिटी में निधन हो गया. उनकी मृत्यु के बाद, 40 दिनों की प्रार्थना अवधि मनाई गई, जो मृत्यु के बाद की प्रार्थना के लिए एक पारंपरिक ईसाई अभ्यास है. 

     पोप फ्रांसिस को एक सरल, विनम्र और दयालु व्यक्ति के रूप में जाना जाता था. वह गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए जाना जाता था, और उसने हमेशा सामाजिक न्याय के लिए आवाज उठाई. 

    पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार वेटिकन सिटी में आयोजित किया गया था. उनके अंतिम संस्कार में दुनिया भर से लोग शामिल हुए और दुनिया भर में उनके योगदान के लिए सम्मान दिया गया.


आलोक कुमार

शुक्रवार, 30 मई 2025

प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के समक्ष धीरेन्द्र कुमार और त्रिलोकी कुमार मांझी समर्थकों संग कांग्रेस में हुए शामिल

 

लोकप्रिय समता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार उर्फ धीरू  शर्मा और त्रिलोकी कुमार मांझी ने हजारों समर्थकों के साथ थामा कांग्रेस का हाथ

प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के समक्ष धीरेन्द्र कुमार और त्रिलोकी कुमार मांझी समर्थकों संग कांग्रेस में हुए शामिल

पटना.बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पटना में आयोजित मिलन समारोह में लोकप्रिय समता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार उर्फ धीरू शर्मा  और वरिष्ठ नेता त्रिलोकी कुमार मांझी ने हजारों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम के हाथों ग्रहण किया.

         बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने सदस्यता ग्रहण कराने के बाद कहा कि धीरेन्द्र कुमार उर्फ धीरू शर्मा और त्रिलोकी कुमार मांझी के आने से बिहार में कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में भविष्य के दिनों में और भी कई जिलों से महत्वपूर्ण सामाजिक कार्यकर्ता जुड़ेंगे. कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करने में दोनों आगत नेताओं और उनके समर्थकों को आज से ही जुलकर काम करने की आवश्यकता है.बिहार में सामाजिक न्याय के लिए राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के संघर्ष का परिणाम है कि विभिन्न क्षेत्रों और दलों के लोग कांग्रेस के प्रति आकर्षित हो रहे हैं.

                लोकप्रिय समता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार उर्फ धीरू शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी के संघर्ष और सामाजिक न्याय की विचारधारा से प्रभावित होकर कांग्रेस से जुड़कर काम करने को इच्छुक हूं. कांग्रेस पार्टी लगातार देशहित में कार्य कर रही है और राहुल गांधी के नेतृत्व पर मुझे बेहद भरोसा  है.कांग्रेस पार्टी ने सामाजिक न्याय की जो लड़ाई लड़ी है वो बेहद महत्वपूर्ण है.देश का उज्ज्वल भविष्य कांग्रेस के हाथों में ही संभव है.

                त्रिलोकी कुमार मांझी ने सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रख सकती है.देश को सांप्रदायिक ताकतों से बचाने की जरूरत है.इसमें कांग्रेस पार्टी ही देश को एकजुट रख विकास की राह पर देश को अग्रसर कर सकती है.

                सदस्यता ग्रहण करने वाले प्रमुख लोगों में लोकप्रिय समता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार उर्फ धीरू शर्मा के साथ   रमशा खां, नाहिद खां, दिनेश शर्मा, अजय शर्मा, मुकुल शर्मा सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

     वहीं त्रिलोकी कुमार मांझी के साथ चंदन राज, मनोज कुमार राम सहित हजारों की संख्या में उनके समर्थक आज कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

            मिलन समारोह में  वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल  शर्मा,  अमिता भूषण , ब्रजेश प्रसाद मुनन , राजेश राठौड़,  अजय  चौधरी ,राज कुमार राजन , नागेंद्र कुमार विकल, साधना रजक , कैसर खान मौजूद थे.


आलोक कुमार

गुरुवार, 29 मई 2025

नकटा दियारा (नया टोला ) से रैंम्प /अप्रोच रोड बनाया जाए

 

पटना.पटना सदर प्रखंड में ग्राम पंचायत नकटा दियारा है.यहां के लोगों ने दीघा-दियारा रैंम्प निर्माण संघर्ष समिति बनाकर दीघा से सोनपुर के बीच नकटा दियारा (नया टोला ) से रैंम्प का निर्माण करने की मांग कर रहे हैं.इस समय दीघा दियारा से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या -139, जेo पी० सेतु के समाननंतर सिक्स लेन पथ निर्माण हो रहा है. इसके आलोक में सिक्स लेन पथ में नकटा दियारा (नया टोला ) से  रैंम्प /अप्रोच रोड बनाया जाए.जिससे की  सम्पूर्ण दियारा की कनेक्टविटी पटना शहर से हो सके.      

       दीघा-दियारा रैंम्प निर्माण संघर्ष समिति ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के नाम से सम्बोधित पत्र के माध्यम से दीघा से दियारा होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या -139,जेo पी०सेतु के समाननंतर सिक्स लेन पथ से नकटा दियारा में रैंम्प /अप्रोच रोड बनाने की मांग की है.जिससे की  सम्पूर्ण दियारा की कनेक्टविटी पटना शहर से हो सके.

         दीघा-दियारा रैंम्प निर्माण संघर्ष समिति ने इस मांग को लेकर पटना प्रमंडल के आयुक्त,मुख्य सचिव, बिहार सरकार,पटना के जिलाधिकारी, सारण के जिलाधिकारी सहित बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन, स्थानीय पटना साहिब लोकसभा के सांसद  रविशंकर प्रसाद, सारण के सांसद राजीव प्रसाद रूडी, पाटलिपुत्र की सांसद श्रीमती मीसा भारती, दीघा विधानसभा के विधायक श्री संजीव कुमार चौरसिया, मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र, सोनपुर के  विधायक रामानुज प्रसाद को पत्र अग्रसारित कर आवश्यक कारवाई करने का अनुरोध किया है.

        दीघा-दियारा रैंम्प निर्माण संघर्ष समिति ने बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, जन सूराज के नेता  प्रशांत किशोर, लोजपा (र ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, वीआईपी पार्टी के नेता श्री मुकेश सहनी को भी पत्र लिखकर दियारा के साथ किये जा रहे भेदभाव को लेकर संबंधित विभाग से दियारा में रैंम्प निर्माण कराने के लिए मांगो के समर्थन में पत्र लिखकर अग्रसारित करने का आग्रह किया है.

              दीघा-दियारा रैंम्प निर्माण संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार के अलावे बिहार के उपमुख्यमंत्री - सह - पटना जिला के बीस सूत्री प्रभारी सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा से संबंधित विभाग एवं अधिकारी से कार्रवाई करने का आग्रह करते हुए रैंम्प का निर्माण के लिए केंद्र सरकार को  भेजे गए प्रस्ताव पर अतिशीघ्र विधिवत घोषणा कर दियारा में रैंम्प निर्माण का रास्ते में आ रही बाधा को समाप्त करने का आग्रह किया गया है साथ ही इसके मुख्य सचिव बिहार सरकार से संबंधित विभाग को आवश्यक कारवाई कर  सूचक को सूचना से अवगत कराने का आग्रह किया है.

        आवेदन पर दियारा विकास समिति के अध्यक्ष डॉक्टर यदु प्रसाद सिंह, ग्रामपंचायत नकटा दियारा के उपमुखिया अनिल कुमार के द्वारा पत्र पर हस्ताक्षर है.


आलोक कुमार

 


बुधवार, 28 मई 2025

सूर्यकुमार यादव ने सचिन का एक और रिकॉर्ड को धाराशाही कर दिया


अब सूर्यकुमार यादव एक सीजन में एमआई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं

सूर्यकुमार यादव ने सचिन का एक और रिकॉर्ड को धाराशाही कर दिया

मुंबई.सूर्यकुमार यादव अब किसी एक सीजन में एमआई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. सूर्यकुमार यादव ने मैच में अर्धशतक जमाकर सचिन तेंदुलकर द्वारा 15 साल पहले स्‍थापित किए रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया.सूर्या आईपीएल के एक सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं. तेंदुलकर ने 2010 में यह कमाल किया था।

        आईपीएल 2010 में सचिन तेंदुलकर ने 618 रन बनाए थे, लेकिन सूर्यकुमार अब उनसे आगे निकल गए हैं. किसी एक सीजन में एमआई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूर-दूर तक रोहित शर्मा का नाम दिखाई नहीं पड़ता.

सूर्यकुमार यादव - 640+ रन (IPL 2025)

सचिन तेंदुलकर - 618 रन (IPL 2010)

सूर्यकुमार यादव - 605 रन (IPL 2023)

सचिन तेंदुलकर - 553 रन (IPL 2011)

लेंडल सिमंस - 540 रन (IPL 2015


आलोक कुमार

मंगलवार, 27 मई 2025

एक धार्मिक समारोह में वर्गीस चक्कलकल आर्चबिशप

 एक धार्मिक समारोह में वर्गीस चक्कलकल को आर्चबिशप के रूप में पदस्थापित किया गया


कालीकट. वेटिकन के द्वारा 12 अप्रैल को वर्गीस चक्कलकल को कालीकट के नए उन्नत आर्चडायोसिस के पहले मेट्रोपोलिटन आर्चबिशप के रूप में स्थापित किया गया.वेटिकन के प्रतिनिधि आर्चबिशप लियोपोल्डो गिरेली के नेतृत्व में आयोजित समारोह में आर्चबिशप वर्गीस चक्कलकल को पदस्थापित की गई.

    रविवार, 25 मई 2025 को सेंट जोसेफ स्कूल ग्राउंड में धार्मिक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें केरल और उसके बाहर से हज़ारों श्रद्धालु शामिल हुए.एक भव्य और प्रार्थनापूर्ण समारोह में, आर्चबिशप वर्गीस चक्कलकल को कालीकट के नए उन्नत आर्चडायोसिस के पहले मेट्रोपोलिटन आर्चबिशप के रूप में स्थापित किया गया. इस कार्यक्रम में बिशप, पादरी और सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में एक पवित्र सामूहिक प्रार्थना और आधिकारिक आदेश का वाचन शामिल था.

    उपस्थित वरिष्ठ पादरियों में केरल कैथोलिक बिशप्स काउंसिल (केसीबीसी) के अध्यक्ष कार्डिनल मार बेसिलियोस क्लीमिस, आर्चबिशप मार एंड्रयूज थजाथ, आर्चबिशप थॉमस जे नेट्टो, मार जोसेफ पाम्पलेनी और बिशप एलेक्स वडकुमथला शामिल थे.

    पीडब्ल्यूडी मंत्री पीए मोहम्मद रियास, केपीसीसी अध्यक्ष सनी जोसेफ, पूर्व मंत्री एमके मुनीर और कोझिकोड की मेयर बीना फिलिप सहित राजनीतिक नेताओं ने भी इसमें भाग लिया और अपनी शुभकामनाएं दीं.

     आर्चबिशप चक्कलकल को 1981 में पुजारी के रूप में नियुक्त किया गया था, वे 1998 में कन्नूर के पहले बिशप थे और 2012 से कालीकट के बिशप के रूप में कार्यरत हैं.उन्होंने केसीबीसी और भारतीय कैथोलिक बिशप सम्मेलन दोनों में नेतृत्व की भूमिका निभाई है.

   नया आर्चडायोसिस कोझिकोड, कन्नूर और सुल्तानपेट के क्षेत्रों को कवर करेगा.डायोसिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इस पदोन्नति से मालाबार क्षेत्र में चर्च की धार्मिक और सामाजिक पहुंच मजबूत होगी, जो इसके इतिहास में एक महत्वपूर्ण क्षण होगा.

आलोक कुमार

सोमवार, 26 मई 2025

आमदनी अठन्नी और खर्च रूपया होने से बचत करने की कोई संभावना नहीं

आमदनी अठन्नी और खर्च रूपया होने से बचत करने की कोई संभावना नहीं 

                                  आमदनी से ज़्यादा खर्च होने से आर्थिक परेशानी हो रही है

                               कर्ज लेकर जीवन व्यापन करने को मजबूर हैं  ईपीएस 95 पेंशनर


पटना. "आमदनी अठन्नी और खर्च रूपया" एक हिंदी मुहावरा है.यह मुहावरा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन पर सटिक बैठता है.उसने 19 नवंबर 1995 को कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (ईपीएस 95) को लागू किया.ईपीएस 95 के तहत बहुत ही कम पेंशन देकर सामाजिक सुरक्षा करना शुरू किया.इस सामाजिक सुरक्षा योजना को 9 वर्षों के बाद मोदी सरकार ने 2014 में न्यूनतम पेंशन एक हजार रूपए कर दी.जो 2014 से 2025 मई माह तक न्यूनतम पेंशन एक हजार रूपए ब्रह्म लकीर साबित हो रही है.

"आमदनी अठन्नी और खर्चा रूपया" — यह मुहावरा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) और इसकी पेंशन योजना पर बिल्कुल सटीक बैठता है।

EPFO ने 19 नवंबर 1995 को कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (EPS-95) को लागू किया, जिसका उद्देश्य था निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा देना. लेकिन इस योजना की सबसे बड़ी विडंबना यह रही कि इसके तहत मिलने वाली पेंशन की राशि इतनी कम थी कि वह व्यक्ति की बुनियादी जरूरतों को भी पूरा करने में सक्षम नहीं थी.

    एक ओर कर्मचारियों के जीवन भर की गाढ़ी कमाई से फंड में पैसा जमा होता रहा, वहीं दूसरी ओर उन्हें वृद्धावस्था में केवल कुछ सौ रूपए की पेंशन देकर “सामाजिक सुरक्षा” का नाम दे दिया गया.यही कारण है कि EPS-95 की स्थिति पर यह मुहावरा बिल्कुल सटीक बैठता है — आमदनी बहुत सीमित, और ज़रूरतें कहीं अधिक.

     साल 2014 में जब केंद्र में मोदी सरकार आई, तो इस योजना की विसंगतियों को समझते हुए उन्होंने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया — न्यूनतम पेंशन को बढ़ाकर ₹1,000 प्रति माह कर दिया। यह फैसला उस समय राहत की एक किरण जरूर बना, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ.

      दुर्भाग्यवश, यह "न्यूनतम ₹1,000 पेंशन" वर्ष 2014 से लेकर मई 2025 तक ज्यों का त्यों बनी रही.महंगाई, जीवन यापन की बढ़ती लागत, दवाइयों और स्वास्थ्य सेवाओं के खर्च में भारी बढ़ोतरी के बावजूद, पेंशन की यह राशि "ब्रह्म लकीर" बन गई — जिसे कोई तोड़ नहीं पाया।

    इससे यह स्पष्ट होता है कि सामाजिक सुरक्षा की यह योजना आज भी केवल औपचारिकता तक सीमित है.कर्मचारी पेंशन योजना के लाखों पेंशनर्स आज भी संघर्ष कर रहे हैं, और यह सवाल ज़रूरी हो गया है —

क्या यह पेंशन वास्तव में सम्मानजनक जीवन के योग्य है? या फिर यह व्यवस्था खुद "आमदनी अठन्नी और खर्चा रूपया" की मिसाल बन चुकी है?


आलोक कुमार

रविवार, 25 मई 2025

फादर रेमी साह और फादर केरोबिन साह की बहन मार्ग्रेट माइकल का निधन

फादर रेमी साह और फादर केरोबिन साह की बहन मार्ग्रेट माइकल का निधन बेतिया में गम पसरा बेतिया. दिवंगत मार्ग्रेट माइकल का पार्थिव शरीर को संत तरेसा हाई स्कूल के निकट आवास से नैटिविटी ऑफ द ब्लेस्ड वर्जिन मेरी चर्च में लाया गया.समारोही मिस्सा बलिदान पूर्वाह्ण 10.00बजे हुआ.वह Marian, Felix, Monica, Violet & Ladu की माँ थीं.वे सभी बेतिया के रहने वाले हैं.रविवार 25-5-25 को निधन हुआ था.वे 92 वर्ष की थीं । वे अपनी ज़िंदादिली और परोपकारी व्यक्तित्व के लिए जानी जाती थीं.
आलोक कुमार

शुक्रवार, 23 मई 2025

पवित्र बाइबल की रहस्यमयी कहानी का रसास्वादन करने का मौका बेतिया में

 

May be an image of 5 people, beard and text that says "बाइबल की रहस्यमयी कहानी का रसास्वादन करने का मौका बेतिया में करिश्माई प्रार्थना सभा के निदेशक फादर थॉमस मेनाप्पट्टू ओएफएम कैप है. .उनके अन्य टीम है."

पवित्र बाइबल की रहस्यमयी कहानी का रसास्वादन करने का मौका बेतिया में

"मैं, प्रभु, सब शरीरधारियों का ईश्वर हूँ.क्या मेरे लिए कुछ असम्भव है?
करिश्माई प्रार्थना सभा दो दिन 24 और 25 मई को
24 मई - शाम 4 से 7 बजे तक
25 मई - सुबह 9 बजे से 4 बजे तक
स्थान है नैटिविटी ऑफ द ब्लेस्ड वर्जिन मेरी चर्च बेतिया, बिहार
नेतृत्व
फादर थॉमस मेनाप्पट्टू ओएफएम कैप और टीम
निदेशक
शांति भवन रिट्रीट सेंटर बटाला, पंजाब
श्री चांद एवं श्रीमती माया (अजमेर)
बीआर. सुशील कॉल्विन (दिल्ली)
बीआर. लेवी (बतला)

गुरुवार, 22 मई 2025

27 वर्षों की सेवा के उपरांत सेवानिवृत

 

बेतिया .पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में है संत जेवियर्स हायर सेकेंड्री स्कूल.इस स्कूल को जेसुइट चलाते हैं.इस स्कूल की स्थापना 1998 में हुई थी.स्थापना काल से स्कूल में शिक्षण कार्य करने वाली स्कूल की संस्थापिका रेणुका साह की भावभीनी विदाई सेवानिवृत होने पर दी गई.

         संत जेवियर्स हायर सेकेंड्री स्कूल बेतिया की शिक्षिका रेणुका साह, विद्यालय के स्थापना वर्ष 1998 से सेवारत हैं आज दिनांक 22 मई 2025 को 27 वर्षों की सेवा के उपरांत सेवानिवृत हुईं. विद्यालय में छात्रों एवं सह शिक्षकों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी.प्रधानाचार्य फादर एडिसन जे आर्मस्ट्रांग ने उनकी कर्मठता के प्रति पूरे विद्यालय परिवार की ओर से कृतज्ञता प्रकट की.

        उनके 27 वर्षों की सेवा के लिए बेतिया जेसुइट परिवार के फादर रेक्टर थॉमस चिल्लीकुलम के हाथों से सराहना का प्रतीक एवं प्रशस्ति पत्र शिक्षिका रेणुका साह को भेंट स्वरूप प्रदान किया.                    संत जेवियर्स हायर सेकेंड्री स्कूल की अन्य शिक्षिकाें ने श्रीमती साह के बारे में कहा कि रेणुका दीदी जीव विज्ञान की बहुत ही अच्छी शिक्षिका थीं.आगे अन्य शिक्षकों का कहना है कि वह इस विद्यालय की एक अनमोल रत्न थीं उनकी कमी हमेशा इस विद्यालय को खलेगी.

            मौके पर श्रीमती साह ने भी अपने बिताए हुए 27 वर्षों को याद की और कहा कि इस स्कूल को जब भी मेरी जरूरत हो मैं इसके लिए हमेशा तैयार रहूंगी. मौके पर श्रीमती साह के हाथों विद्यालय पत्रिका जेवियर वर्ल्ड का विमोचन भी किया.इस अवसर पर विद्यालय के सचिव एवं रेक्टर फादर थॉमस चिल्लीकुलम, प्रधानाचार्य फादर एडिसन जे आर्मस्ट्रांग, उप प्रधानाचार्य श्री रेमंड रेमी, फादर इसीडोर, फादर पेरिया,  समस्त शिक्षकगण, आदि मौजूद रहें.


आलोक कुमार

बुधवार, 21 मई 2025

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज पुण्य तिथि

 


पटना. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज पुण्य तिथि है. इस दिन यानी 21 मई को हर साल आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है. साल 1991 में तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक चुनावी सभा के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम के एक आत्मघाती हमलावर द्वारा उनकी हत्या कर दी गई थी. आत्मघाती हमलावर ने एक बेल्ट बम चलाया था, जिसमें राजीव गांधी समेत कई लोग मारे गए थे.

       इस अवसर पर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा 21 मई,2025 को मध्याह्न 12.00 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम, पटना में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है.मौके पर कांग्रेस के बिहार प्रभारी श्री कृष्णा अल्लावारू जी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजेश राम जी एवं कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता डा0 शकील अहमद खान जी के अलावे कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण एवं युवा कांग्रेस के पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगे.

आलोक कुमार

मंगलवार, 20 मई 2025

जिससे फैन दिग्वेश राठी को जानने और पहचानने लगे हैं

अपने 'नोटबुक' में दिग्वेश राठी एंट्री का इशारा करते हैं

तब आउट होने वाले प्लेयर को विदाई देते हैं

जिससे फैन दिग्वेश राठी को जानने और पहचानने लगे हैं


लखनऊ.लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी चर्चा में हैं.अब तक उन्होंने टूर्नामेंट के 12 मैचों में खेलते हुए 8.18 के शानदार इकॉनमी रेट के साथ 14 विकेट झटके हैं.उसके बाद झटके विकेट को अपने 'नोटबुक' में एंट्री का इशारा करते हुए विदाई देते हैं.जिससे फैन दिग्वेश राठी को जानने और पहचानने लगे हैं.

   लखनऊ सुपर जायंट्स के दिग्वेश राठी खिलाड़ी हैं. जो पहली बार आईपीएल खेल रहे हैं.इससे पहले शायद ही कोई क्रिकेट फैन उनको जानता था लेकिन इस एक मौके को राठी ने ऐसे भुनाया कि अब उन्हें हर खिलाड़ी, हर फैन और सभी 10 आईपीएल टीमें याद रखेंगी.

    दिग्वेश राठी को आईपीएल 2025 के लिए पिछले साल दिसंबर में आयोजित हुई खिलाड़ियों की बड़ी नीलामी के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा था.वह इस टूर्नामेंट के सबसे सस्ते खिलाड़ियों में से एक हैं.

   लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अब आईपीएल 2025 प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है लेकिन राठी ने बाहर होने से पहले भी हैदराबाद के खिलाफ मैच में दो अहम विकेट लेकर सबका दिल जीत लिया.अब तक उन्होंने टूर्नामेंट के 12 मैचों में खेलते हुए 8.18 के शानदार इकॉनमी रेट के साथ 14 विकेट झटके हैं.उनका बेस्ट प्रदर्शन 30 रन देकर 2 विकेट रहा है. अभी लखनऊ के 2 मैच और बाकी हैं और राठी इन बाकी मैचों में अपने विकेटों की संख्या और बढ़ाने का प्रयास करेंगे.

आलोक कुमार 

सोमवार, 19 मई 2025

दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

पटना .आज प्रगति भवन पटना में आवासीय भूमिहीन महिलाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर दर्जनों ग्रामीण महिलाओं ने हिस्सा लिया.

       आवासीय भूमिहीन महिलाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दरम्यान प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता कंचन बाला ने महिलाओं के भूमि अधिकार के संदर्भ में मुद्धा उठाते हुए कहा कि आज की दौड़ में महिला को सशक्त होना और आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी है.खासकर ग्रामीण परिवेश में रहने वाले भूमिहीन दलित महिलाएं जो खेतिहर मजदूर हैं उनको अपने घर की जमीन की बहुत जरूरी है क्योंकि जमीन ना सिर्फजीने का साधन है बल्कि जमीन इंसान के अस्तित्व और पहचान का प्रतीक भी है. यह सर्वविदित है कि हमारी पहचान हमारी जमीन से ही होती है और महिलाओं पर अत्याचार रोकने में जमीन की हकदारी बहुत जरूरी  है .

            सामाजिक कार्यकर्ता कंचन बाला ने  कहा कि जमीन हमें इज्जत देती है जमीन हमें बराबरी का दर्जा देती है और जमीन हमारे अस्तित्व को समझ में बनती है. इसलिए सरकार को चाहिए की सही ढंग से बिहार का भूमिहीन परिवारों का सर्वेक्षण करा कर वैसे परिवार जिनके पास आवास की भूमि नहीं है उन्हें जमीन आवंटित करें .और इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास और शौचालय भी उपलब्ध कारण हाल ही में सरकार द्वारा कराए गए. सर्वे में पता चला है की बिहार में एक करोड़ परिवार के पास पक्का घर नहीं और 38 लाख परिवार आवासीय भूमिहीन है.

   प्रमुख समाजसेवी प्रदीप प्रियदर्शी ने कहा की हमारा संगठन पिछले कई वर्षों से महिलाओं के भूमि अधिकार को लेकर लगातार अभियान चला रहा है कुछ हद तक सफलता भी मिली है लेकिन सरकार की ओर से नियमित रूप से अभियान बसेरा को नहीं चलाई जाने के कारण आज भी लाखों परिवार भूमिहीन हैं यदि हम सब मिलकर अभियान चलाएंगे तो जरूर सफलता मिलेगी

      सम्मेलन में पटना के प्रख्यात महिला नेत्री मंजू डूंगडूंग ,शिवकुमार ठाकुर, रिंकी कुमारी, नरेश मांझी सहित कई बुद्धिजीवी और संगठन के लोग मौजूद थे.


आलोक कुमार

शनिवार, 17 मई 2025

पहला आईपीएल खिताब जीता था राजस्थान रॉयल्स

 


पटना.वर्ष 2008 में पहला आईपीएल खिताब जीता था राजस्थान रॉयल्स ने लेकिन उसके बाद से यह टीम इस खिताब के लिेए तरस रही है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी वर्ष 2016 में सिर्फ एक बाद आईपीएल की ट्रॉफी उठा पाई है. हालांकि इस टीम ने आईपीएल में काफी बाद में प्रवेश किया. पहले हैदराबाद की टीम का नाम डेक्कन चार्जस हैदराबाद था, जिसने वर्ष 2009 में यह ट्रॉफी जीती थी.  बाद में इसका प्रबंधन बदल गया. इसके अलावा कोलकाता की टीम भी वर्ष 2012 और वर्ष 2014 में यह खिताब जीत चुकी है. इसके बाद नंबर आता है चेन्नई सुपरकिंग्स का. चेन्नई का प्रदर्शन इस मामले में काफी अच्छा रहा है. चेन्नई की टीम वर्ष 2010, 2011 और वर्ष 2018 में यानी की तीन बार आईपीएल विजेता बनी है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है मुंबई का. मुंबई इंडियन्स की टीम ने वर्ष 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है. कुल पांच बार खिताब मुंबई के नाम रहा है,.


आलोाक कुमार


शुक्रवार, 16 मई 2025

लैला कबीर को भावभीनी श्रद्धांजलि

लैला कबीर को भावभीनी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली.किसान संघर्ष समिति द्वारा यह सूचित किया जाता है कि श्रीमती लैला कबीर अब हमारे बीच नहीं रहीं. कैंसर से वे लंबे समय से पीड़ित थीं. उनकी अंत्येष्टि आज, 16 मई 2025 को सुबह 11ः30 बजे ग्रीन पार्क क्रिमेटोरियम, नई दिल्ली में संपन्न होगी.

   लैला कबीर जी एक समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता थीं और रेड क्रॉस से लंबे समय तक जुड़ी रहीं. उन्होंने अपने अंतिम समय तक सामाजिक कार्यों में सक्रियता के साथ योगदान दिया.मेरी उनसे पहली मुलाकात तब हुई थी, जब मैं दिल्ली पी एच डी के लिए आया और वे 26-तुगलक क्रिसेंट में रहती थीं। जॉर्ज फर्नांडिस जी की पत्नी के रूप में उनसे समय-समय पर मुलाकात होती रही.

    जब जॉर्ज साहब गंभीर रूप से बीमार हुए, तब लैला जी ने कई वर्षों तक उनकी अथक सेवा की.जॉर्ज फर्नांडिस जी का निधन लैला कबीर जी के  पंचशील पार्क स्थित निवास पर ही हुआ था, और जॉर्ज फर्नांडिस का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए पंचशील पार्क में रखा गया था.उल्लेखनीय है कि जॉर्ज फर्नांडिस और लैला कबीर की शादी 22 जुलाई 1971 को हुई थी.तब में रेड क्रॉस में असिस्टेंट डायरेक्टर थीं.उनके पिता  हुमायूं कबीर देश के पहले शिक्षा मंत्री थे. 25 जून 75 को इमरजेंसी लगाए जाने वाले दिन आप और जॉर्ज फर्नांडिस उड़ीसा में थे.वहां से भेष बदल कर जॉर्ज निकल गए.लैला बेटे के साथ अमेरिका चली गई.22 महीने बाद जब आपातकाल समाप्त हुआ तब लौटीं.

    इस बीच में जॉर्ज फर्नांडिस राजनीति में व्यस्त रहे. जब उनकी बीमारी बढ़ गई तब फिर से लैला जी ने उन्हें आजीवन सम्हाला.जॉर्ज फर्नांडिस और लैला कबीर जी का एक पुत्र शीन फर्नांडिस( शांतनु ) है ,जो अमेरिका में रहता है.वह अंत्येष्टि के लिए दिल्ली पहुंच चुका है. पिछली बार जॉर्ज साहेब के देहांत के समय मुलाकात हुई थी आज फिर होगी. हम लैला कबीर जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं.


आलोक कुमार


बुधवार, 14 मई 2025

रोमन कैथोलिक चर्च का इतिहास 103 साल पुराना

 

रोमन कैथोलिक चर्च का इतिहास 103 साल पुराना
लचरागढ़ चर्च की स्थापना 1922 में की गयी थी
सिमडेगा. सिमडेगा में कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित रोमन कैथोलिक चर्च का इतिहास 103 साल पुराना है. लचरागढ़ चर्च की स्थापना 1922 में की गयी थी. इसके बाद से लगातार लचरागढ़ में चर्च स्थापित कर विश्वासी विनती आराधना कर रहे हैं. लचरागढ़ चर्च के पहले पल्ली पुरोहित फादर होरनी थे. उनके कार्यकाल में चर्च का निर्माण शुरू किया गया था. बताया जाता है कि लचरागढ़ पल्ली की जमीन नारोडेगा लुगून पुरखों की देन है. लुगून पुरखों द्वारा ही लचरागढ़ पल्ली चर्च के लिए जमीन दी गयी थी. लचरागढ़ पल्ली में अब तक 24 पुरोहितों ने योगदान दिया है. कई साल बीतने के बाद लचरागढ़ को 90 के दशक में भिखारिएट बनाया गया. शुरुआती दिनों में कुटुगिया, बांकी, जीतू टोली, बरवाडीह, जलडेगा भी इस पल्ली के अंग थे. बाद में इन सभी स्थानों को बारी-बारी से पल्ली का दर्जा दिया गया. पहले पल्ली पुरोहित फादर होरनी लचरागढ़ में एक मार्च 1923 को आये थे. लचरागढ़ आते उन्होंने मिट्टी की दीवार से चर्च का निर्माण कराया. उस समय खीस्तीयों की संख्या 3945 थी. 1200 लोग धर्म सीखने आते थे. उनके कार्यकाल के दो वर्षों में 25 गांवों में गिरजाघर की शुरुआत हुई. वर्तमान में चर्च में 8233 परिवार विनती आराधना करते हैं. पल्ली पुरोहित डीन फादर एरिक जोसेफ कुल्लू , फादर अलोइयस तिर्की, फादर बेंजामिन केरकेट्टा, फादर पीटर बरला, फादर अलबिनुस केरकेट्टा, फादर क्लेमेंटे लकड़ा ने बताया कि लचरागढ़ रोमन कैथोलिक चर्च का इतिहास काफी पुराना है. वर्तमान में कैथोलिक सेवा समिति के अध्यक्ष अलबिनुस लुगून, उपाध्यक्ष जोसेफ सोरेंग, सचिव एडविन केरकेट्टा, उप सचिव प्रवीण लुगुन, कोषाध्यक्ष शिलानंद बागे की देख-रेख में चर्च का संचालन हो रहा है. आलोक कुमार

मंगलवार, 13 मई 2025

सामाजिक सरोकारों से जुड़े राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को आठ सूत्री ज्ञापन सौंपा

 


सामाजिक सरोकारों से जुड़े राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को आठ सूत्री ज्ञापन सौंपा

बिहार में भूमि सुधार के लिए कटिबद्ध एकता परिषद की ओर से पिछले 25 वर्षों में किए गए प्रयासों से महामहिम  को अवगत कराया

आवास भूमि अधिकार कानून बनाने की मांग की

पटना .एकता परिषद बिहार प्रदेश की ओर से पांच सदस्य प्रतिनिधि मंडल बिहार के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिला और बिहार में भूमि सुधार के लिए एकता परिषद की ओर से पिछले 25 वर्षों में किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी दी और इसके साथ जनहित के आठ सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा.

             बिहार में 5.84 लाख गैर कृषि भूमिहीन एवं भूमिहीन परिवारों में प्रत्येक परिवार की महिला को 10 डिसमिल आवास भूमि आवंटित करने की मांग की गई है और इसके लिए आवास भूमि अधिकार कानून बनाने की मांग की शामिल है.

           बिहार में भूमि हदबंदी कानून में संशोधन कर एक सीमा निर्धारित करने की भी मांग की गई है,इसके अलावा इस मांग पत्र में भूमि सुधार आयोग के अध्यक्ष डी बंदोपाध्याय आयोग की सिफारिश को लागू करने, वन अधिकार कानून को लागू करने, बटाईदारी कानून को लागू करने भू-हदबंदी से जुड़े मामलों को त्वरित निष्पादन के लिए एक विशेष अदालत का गठन करने की मांग की गई है.

            एकता परिषद के प्रतिनिधिमंडल में  वरिष्ठ साथी प्रदीप प्रियदर्शी , एकता महिला मंच की नेत्री मंजू डुंगडुंग, एकता परिषद मुजफ्फरपुर के जिला संयोजक राम लखींद्र प्रसाद,एकता परिषद गया के जिला संयोजक अनिल पासवान,एकता परिषद पटना जिला के संयोजक शिवकुमार ठाकुर शामिल रहे.

               माननीय राज्यपाल महोदय ने एकता परिषद के प्रतिनिधियों से गंभीरता पूर्वक उनकी बातों को सुना और इस पर तुरंत कार्रवाई करने और सरकार के संबंधित विभाग को निर्देश देने का आश्वासन दिया.


आलोक कुमार 

सोमवार, 12 मई 2025

पारदर्शी तरीके से आगामी विस चुनाव में प्रत्याशी चयन प्रक्रिया

 कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जारी किया बिहार विधानसभा चुनाव उम्मीदवार चयन के लिए स्कैन कोड का पोस्टर

पारदर्शी तरीके से आगामी विस चुनाव में प्रत्याशी चयन प्रक्रिया अपनाएगी कांग्रेस, होंगे ऑनलाइन आवेदन: राजेश राम

पटना. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के द्वारा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के लिए डिजिटल फॉर्म का स्कैन कोड पोस्टर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जारी किया.

    पोस्टर जारी करने के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन के लिए क्राइटेरिया बनाया गया है और इस स्कैन कोड के माध्यम से डिजिटल फॉर्म भरने की व्यवस्था की गई है.सभी प्रत्याशियों को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा जारी किए गए विभिन्न कार्यक्रमों एवं जानकारियों को इस फॉर्म में दर्ज करना है. इस तरीके से आएं आवेदन की स्क्रूटनी होगी और फिर इसके आधार पर प्रत्याशियों का चयन प्रक्रिया अपनाया जाएगा. साथ ही निम्नलिखित प्रमुख बिंदुओं की आवश्यकता इस डिजिटल फॉर्म को भरने के लिए जरूरी है जिसमें सर्वप्रथम आपको कार्यों की साप्ताहिक अपडेट रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यालय व वार-रूम को नियमित रूप से भेजना होगा.साथ ही 3000 घरों पर कांग्रेस का झंडा लगाने के साथ सभी फोटो biharbachao.com इस लिंक पर अपलोड करना है.

    साथ ही बूथ कमेटी की अपडेटेड लिस्ट वेरिफिकेशन के लिए प्रदेश अध्यक्ष कार्यालय व वॉर रूम में जमा करना है और प्रत्येक पंचायत/वार्ड में 10 महिलाओं की शक्ति समिति की लिस्ट बनाकर भेजी है. अंतिम अर्हता के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा जो भी प्रोग्राम किया जाए समय पर पूर्ण कर रिपोर्ट भेजने के साथ फेसबुक पर 25 हजार, इंस्टाग्राम पर 15 हजार फॉलोअर्स की संख्या निश्चित करते हुए पंचायत-वार व्हाट्सएप ग्रुप बनाना भी अनिवार्य है. इस प्रक्रिया से युवा से लेकर प्रत्येक संभावित प्रत्याशियों को अपने दम पर टिकट वितरण में अपनी मजबूत भागीदारी सुनिश्चित करने में लाभ होगा.

    संवाददाता सम्मेलन में बिहार विधान परिषद में दल के नेता डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि पार्टी ने पारदर्शी तरीके से उम्मीदवार चयन और सबको बराबर हिस्सेदारी देने के लिए ऑनलाइन आवेदन की यह प्रक्रिया संचालित कर रही है.

   संवाददाता सम्मेलन एवं आवेदन स्कैन कोड का पोस्टर जारी करने के कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, विधान परिषद में दल के नेता डॉ मदन मोहन झा, कोषाध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, विवेक भटनागर, ब्रजेश पांडेय, शकीउर रहमान, सौरभ सिंहा, डॉ स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय,  निसार अहमद, साधना रजक सहित अन्य नेतागण मौजूद रहें.


आलोक कुमार

रविवार, 11 मई 2025

आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि के साथ शुरू हुआ जाले में माले का कन्वेंशन

 


आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि के साथ शुरू हुआ जाले में माले का कन्वेंशन


जाले में माले ने पेश की दावेदारी


दलित वंचितों,मजदूर किसानों और छात्र नौजवानों की मजबूती से ही देश मजबूत होगा–धीरेंद्र


जाले.भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम 1857 का आज ऐतिहासिक दिन है. अनगिनत योद्धाओं की कुर्बानी और लंबे संघर्ष के बाद देश आजाद हुआ.आधुनिक और बराबरी का समाज और देश बनाने का संकल्प लिया गया.साझे संघर्ष साझी विरासत के मूल्यबोध को आगे बढ़ाने वाला संविधान रचा गया.देश में संविधान का राज स्थापित और मजबूत होने से ही हमारा देश मजबूत होगा।हम आतंकवाद को शिकस्त देंगे.समावेशी भारत की मजबूती से ही हम दुनिया में अपनी ताकत स्थापित करेंगे. आगे उन्होंने कहा कि बिहार में हमारी सबसे बड़ी समस्या गरीबी,पिछड़ापन और पलायन है.इसके खिलाफ दलित वंचितों के हक अधिकार का संघर्ष है,और इसे और मजबूत करने की जरूरत है.जाले में माले की दावेदारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह लाल झंडा का सीट रहा है।यहां से 5–5 बार लालझंडा की जीत हुई है.माले उभरता हुआ नया लालझंडा का आंदोलन है जिसमें हर दलित वंचित का चेहरा है.उन्होंने कहा कि दरभंगा मधुबनी में माले को सीट अगर मिलती है तो इससे महागठबंधन को नई ताकत मिलेगी क्योंकि इन जिलों में महागठबंधन का प्रदर्शन कमज़ोर रहा है.आगे उन्होंने कहा कि फैसले मिलजुलकर लिया जाएगा.माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि भाजपा के द्वारा जो हकमारी जाले में हुई है,दलितों,पिछड़ों और अकलियतों पर जो हमले हुए हैं,उसका बदला इस चुनाव में लोग लेंगे.

       राज्य कमिटी के सदस्य नेयाज अहमद ने कहा कि दलित वंचितों को न्याय दिलाना,पुलिसिया दमन का विरोध करना हमारा लक्ष्य है.पार्टी के जिला और प्रखंड के नेता ललन कुमार पासवान ने कहा कि पूरे जाले में पार्टी का तेजी से फैलाव हुआ है.कार्यकर्ता कन्वेंशन की अध्यक्षता राजमिस्त्री निर्माण मजदूर के नेता हरिकिशोर राम ने की.वहीं सभा को प्रवेज अहमद, समसे आलम, बलदेव बैठा, बीरेंद्र पासवान, राजू पासवान, उदय यादव, मदन दास, मिथिलेश कुमार राय, पप्पू कुमार, शिवचंद्र पासवान, कमल मंडल, रमन मंडल, सीताराम दास, किरण देवी, माहेश्वरी देवी, राजू यादव, नरेश चौधरी, देवेंद्र साह, शत्रुधन पासवान, आदि लोगों ने भी सभा को संबोधित किया वहीं दर्जनों लोगों ने पार्टी कि सदस्यता ग्रहण किया .


आलोक कुमार

शनिवार, 10 मई 2025

भारतीय सेना के समर्थन में कांग्रेस ने निकाला भव्य तिरंगा यात्रा

 


भारतीय सेना के समर्थन में कांग्रेस ने निकाला भव्य तिरंगा यात्रा

भारतीय सेना के समर्थन में कांग्रेस का भव्य तिरंगा यात्रा का हुआ आयोजन

पटना . भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम और वीरता के समर्थन में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति से लेकर कारगिल चैक तक भव्य तिरंगा यात्रा एआईसीसी के राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम के नेतृत्व में निकाला.

        संध्या में निकले इस यात्रा में भारतीय सेना के समर्थन में कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गगनभेदी नारे लगाए.पाकिस्तान के नापाक हरकतों के खिलाफ भी नेताओं ने नारेबाजी की और सेना के समर्थन में इस यात्रा के आयोजन का महत्व बताया.

         एआईसीसी के राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा भारतीय सेना के वीर जवानों के देश के प्रति समर्पण और जज्बे के समर्थन में कांग्रेस के द्वारा देश भर में आयोजित समर्थन यात्रा के फलस्वरूप बिहार से प्रदर्शित संदेश था कि जब आप देश के लिए युद्ध जैसे हालात में मजबूती से दुश्मन देश पाकिस्तान के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं तो हम सब आपके लिए प्रत्येक परिस्थिति में खड़े मिलेंगे. देश में जो स्थिति है, उसमें हम भारतीय सेनाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं और सेनाओं के शौर्य, साहस को सलाम करते हैं.इस तिरंगा यात्रा ने आम लोगों में जागरूकता भी लाने का काम किया है और युद्ध के स्थिति में सेना के द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन और रक्तदान को भी हम आम लोगों को प्रेरित कर रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट कहा कि भारतीय सेना के साथ कांग्रेस का एक एकर कार्यकर्ता मजबूती से खड़ा है.हम जवानों के परिवार के साथ हैं और उनके लिए हर परिस्थितियों में अपना साथ देंगे.

    प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि ये वो भारतीय सेना है, जिसने अपने शौर्य और पराक्रम के बल पर पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे. आज एक बार फिर आतंक के पनाहगारों को सबक सिखाने का समय आ चुका है. कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता इस घड़ी में सेना के साथ खड़े हैं. पाकिस्तान अपनी जमीन पर आतंक को बढ़ावा देकर, बार-बार भारत के स्वाभिमान को चुनौती दे रहा है.ऐसे में भारत की सरकार को कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं ने सर्वदलीय बैठक में पूर्ण समर्थन दिया है और भारतीय सेना के समर्थन में हम यात्रा निकालकर उनके मनोबल को बुलंद करने के लिए तिरंगा यात्रा देश भर में निकाल रहे हैं.

   प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि भारतीय सेना आतंक को खत्म करने के लिए हर मोर्चे पर पाकिस्तान को सबक सिखा रही है. सेना का साफ संदेश है कि भारत के खिलाफ जो कोई भी आंख उठाकर देखेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. कांग्रेस पार्टी सेना के इस फैसले के साथ खड़ी है और उनके प्रत्येक निर्देशों को आम जनता तक पहुंचाने में मददगार की भूमिका में पूरे युद्ध के स्थिति तक बनी रहेगी. बिहार कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता सेना के साथ खड़ा है और किसी भी आपात स्थिति में हम रक्तदान से लेकर कारसेवा तक करने के लिए तैयार हैं.सीमा पर खड़े जवानों के साथ तीनों सेना के जवानों और उनके परिवार के साथ बिहार कांग्रेस हर कदम पर साथ खड़ा है.

     तिरंगा मार्च में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता डा0 शकील अहमद खान, विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डा0 मदन मोहन झा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह, डा0 शकील अहमद, बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी देवेन्द्र यादव, कौकब कादरी,  मोती लाल शर्मा,  विजेन्द्र  चौधरी , विजय शंकर दूबे, कृपानाथ पाठक, प्रेमचन्द्र मिश्रा, डा0 समीर कुमार सिंह, नरेन्द्र कुमार, वीणा शाही, जितेन्द्र गुप्ता,  जमाल अहमद भल्लू, राजेश राठौड़, आनंद माधव , ब्रजेश पाण्डेय, प्रवीण सिंह कुशवाहा, अजय चौधरी , मंजीत आनन्द साहू,, डा0 संजय यादव, राज कुमार राजन, नागेन्द्र कुमार विकल, प्रमोद कुमार सिंह, मुन्ना शाही, मनोज कुमार सिंह, अनिल कुमार, ज्ञान रंजन,  राजेश सिन्हा, चन्द्रप्रकाश सिंह,  कुमार आशीष, गुंजन पटेल , डा0 अजय कुमार सिंह, विनय वर्मा,ई0सजीव सिंह केसर कुमार सिंह निधि पाण्डेय,  शकीलुर रहमान ,सौरभ सिन्हा, शशि रंजन, राजीव मेहता,शरीफ रंगरेज, सुधा मिश्रा, प्रभात कुमार सिंह,  आजमी बारी, सिद्वार्थ क्षत्रिय, वैद्यनाथ शर्मा, अशोक गगन, शशिकांत तिवारी, राजेन्द्र  चौधरी , संजीव कर्मवीर, मधुरेन्द्र कुमार सिंह विमलेश तिवारी, रौशन कुमार सिंह, उदय शंकर पटेल, सुनील कुमार सिंह, आदित्य पासचान, मो0 शाहनवाज, उमेश कुमार राम, ललन यादव,, राजेश मिश्रा, मिथिलेश शर्मा मधुकर, हीरा सिंह वग्गा,  प्रो0 मधुबाला, गुरूदयाल सिंह, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, अखिलेश्वर सिंह , किशोर कुमार, मंटू शर्मा, वसी अख्तर,मनोज शर्मा,  मृणाल अनामय, राहुल पासवान, सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे.


आलोक कुमार

शुक्रवार, 9 मई 2025

न्यूनतम पेंशन 1,000 रुपये से बढ़ाकर 7,500 रुपये करने की सिफारिश की

 


पटला. भाजपा सांसद बसवराज बोम्मई की अध्यक्षता वाली श्रम संबंधी संसद की स्थायी समिति ने सिफारिश की है कि केंद्र सरकार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) द्वारा अपनी कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस) के तहत दी जाने वाली न्यूनतम पेंशन राशि 1,000 रुपये बढ़ाए.     

          संसद की एक समिति ने प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों की न्यूनतम पेंशन 1,000 रुपये से बढ़ाकर 7,500 रुपये करने की सिफारिश की है.केंद्र सरकार ने 2014 में ईपीएफओ के सब्सक्राइबर्स को मिलने वाली न्यूनतम पेंशन 250 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये प्रति माह तय की थी.लेकिन ट्रेड यूनियनों और पेंशनर्स के संघों की लंबे समय से मांग रही है कि न्यूनतम पेंशन को बढ़ाकर कम से कम 7,500 रुपये प्रति माह किया जाए. उनका कहना है कि महंगाई बहुत बढ़ गई है, इसलिए पेंशन भी बढ़नी चाहिए। लेकिन पिछले 11 साल से इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.     

               बीजेपी सांसद बसवराज बोम्मई की अध्यक्षता वाली श्रम संबंधी संसदीय स्थायी समिति ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि EPS 95 की कर्मचारी पेंशन योजना तहत दी जाने वाली न्यूनतम पेंशन को बढ़ाया जाए। अभी यह पेंशन 1,000 रुपये प्रति माह है। समिति ने पहले भी यह सिफारिश की थी और एक बार फिर इसे दोहराया है। समिति ने कहा कि 2014 के मुकाबले 2024 में महंगाई कई गुना बढ़ गई है और इसके मुताबिक पेंशन में बढ़ोतरी करने की जरूरत है. समिति ने आगे कहा कि वित्तीय असर को ध्यान में रखते हुए भी सरकार को पेंशनरों और उनके परिवार के सदस्यों के व्यापक हित में तत्परता के साथ यह काम करने की जरूरत है.   प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों की के मूल वेतन पर 12 प्रतिशत की कटौती खाते के लिए की जाती है. वहीं, कंपनी भी इतना ही पैसा कर्मचारी के  खाते में जमा करती है. एम्प्लॉयर की ओर से जमा किए जाने वाली रकम में से 8.33% हिस्सा ईपीएस (कर्मचारी पेंशन योजना) में जमा होता है, जबकि बचा हुआ 3.67% हिस्सा पीएफ में जाता है.   

    भगत सिंह कोश्यारी कमेटी ने ईपीएफ से जुड़े कर्मचारियों की न्यूनतम पेंशन 1,000 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये करने की सिफारिश की थी. यह सिफारिश साल 2013 में की गई थी. हालांकि, केंद्र सरकार ने इस पर अब तक अमल नहीं किया है.  


आलोक कुमार

बुधवार, 7 मई 2025

कांग्रेस में समर्थकों साथ शामिल हुए पूर्व विधायक भाजपा नेता अनिल सिंह

 

भाजपा नेता पूर्व विधायक अनिल सिंह और जदयू के पूर्व महासचिव शंभू पटेल ने समर्थकों के साथ थामा कांग्रेस का हाथ, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने दिलाई सदस्यता


कांग्रेस में समर्थकों साथ शामिल हुए पूर्व विधायक भाजपा नेता अनिल सिंह और जदयू के पूर्व महासचिव शंभू पटेल


पटना .चंडी से दो बार के पूर्व विधायक और भाजपा नेता अनिल सिंह और जनता दल यूनाइटेड के पूर्व प्रदेश महासचिव व राज्य सलाहकार परिषद के सदस्य, पूर्व विधान सभा प्रत्याशी शंभू पटेल ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित मिलन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के समक्ष अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया.

  प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित बड़े समारोह में पूर्व विधायक अनिल सिंह और जदयू के पूर्व महासचिव शंभू पटेल ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के हाथों अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस की विधिवत सदस्यता ग्रहण की.उनके सदस्यता ग्रहण करने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि अनिल सिंह एक बार कांग्रेस तो एक बार समता पार्टी से विधायक रह चुके हैं.वे पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. रामराज सिंह के पुत्र हैं. कई वर्षों से वे बीजेपी से जुड़े रहें हैं. साथ ही शंभू पटेल जनता दल यूनाइटेड में प्रदेश महासचिव के पद पर रहें हैं और जदयू के सलाहकार समिति के सदस्य के साथ विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी भी रहें हैं.दोनों नेताओं के आने से पार्टी का जनाधार बढ़ेगा. हमारे दल की नीतियों और शीर्ष नेतृत्व के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए दोनों नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है.

   कांग्रेस में शामिल होने के बाद पूर्व विधायक अनिल सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. जिसमें अमीरों का विकास हो रहा है। मध्य वर्ग और गरीब तबके के लोग पिस रहे हैं. गरीबों को रोजगार नहीं मिल रहा है. ऐसे में इस दल में रहना कहीं से भी उचित प्रतीत नहीं हो रहा था.यहां आम लोगों से दूरी है और केवल पूंजीपतियों के इशारे पर ही पार्टी और सरकार संचालित हो रही है.

    सदस्यता ग्रहण के पश्चात शंभू पटेल ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड में रहकर जनसेवा नहीं किया जा सकता है. पार्टी अपने मूल विचारधारा से भटक चुकी है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संघर्षों को सलाम करते हुए कहा कि वंचित और शोषित समाज के प्रति उनके दिल में दर्द को मैंने महसूस किया और उनके आह्वान के बाद मैंने कांग्रेस से जुड़कर वंचित समाज के उत्थान के लिए कार्य करने का निर्णय लिया.

   अनिल सिंह के साथ सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से विजय कुमार चौधरी, कामेश्वर प्रसाद सिंह, हरिकांत शर्मा, फौजदारी प्रसाद, लालजीत पासवान, राम किशन आजाद, श्रवण महतो, अजित कुमार पासवान प्रमुख हैं.

   वहीं शंभू पटेल के साथ सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से चन्द्रमा पासवान, सुरेन्द्र सिंह, वाला सिंह, सुभाष सिंह, मोहम्मद हनीफ, मुख्तार शाह, बच्चा पासवान प्रमुख हैं. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ब्रजेश प्रसाद मुनन, जमाल अहमद भल्लू, मोतीलाल शर्मा, जीतेन्द्र गुप्ता, राजेश राठौड़, अजय चौधरी, , मंजीत आनंद साहू, रामायण प्रसाद यादव, कुमार आशीष, सौरभ सिन्हा, बैद्यनाथ शर्मा, उदय शंकर पटेल, अरविन्द लाल रजक, नरेश प्रसाद अकेला, किशोर कुमार, राजेंद्र चौधरी,  प्रदुमन यादव सहित अन्य नेतागण मौजूद रहें.


आलोक कुमार



मंगलवार, 6 मई 2025

माले सांसद राजा राम सिंह ने केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय महिला आयोग को लिखा पत्र

माले सांसद राजा राम सिंह ने केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय महिला आयोग को लिखा पत्र

संवैधानिक मूल्यों के पक्ष में बोलने वाली महिलाओं की ट्रॉलिंग तत्काल बंद हो

पटना. एक भारतीय राजनीतिज्ञ राजा राम सिंह या राजा राम सिंह कुशवाहा हैं,जो औरंगाबाद जिले के ओबरा विधानसभा क्षेत्र से दो बार बिहार विधानसभा के लिए चुने गए थे.वह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी- लेनिनवादी) लिबरेशन के सदस्य हैं.

   इस भाकपा-माले सांसद राजा राम सिंह ने केन्द्रीय सूचना मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विजया किशोर राहतकर को पत्र भेज कर शांति, करुणा और संवैधानिक मूल्यों के पक्ष में बोलने वाली महिलाओं की ऑनलाइन उत्पीड़न व ट्रॉलिंग के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है.

         पहलगाम आतंकी हमले में अपना पति खो चुकी हिमांशी नरवाल और नैनीताल में नफरती उग्र भीड़ के विरुद्ध साहस के साथ खड़ी होने वाली शैला नेगी को जहरीले सोशल मीडिया दुष्प्रचार और धमकियों का सामना करना पड़ रहा है जो काफी चिंताजनक है.

          अत्यंत वेदनापूर्ण व्यक्तिगत शोक और क्षति के क्षणों में हिमांशी नरवाल ने शांति और सौहार्द बनाये रख कर न्याय की अपील की है. उन्होंने कश्मीरियों

और मुसलमानों के विरुद्ध नफरत व हिंसा न करने की सार्वजनिक रूप से लोगों से अपील की, जिसके लिए वे पूर्ण सुरक्षा व सम्मान की हकदार हैं, परन्तु उन्हें ऑनलाइन उत्पीड़न और नफरत भरी जहरीली ट्रॉलिंग का सामना करना पड़ रहा है.

         शैला नेगी अपने शहर में बहादुरी से साम्प्रदायिक नफरत के खिलाफ खड़ी हुई लेकिन वे भी इसी प्रकार के हमलों का सामना कर रही हैं.

         कामरेड राजा राम सिंह ने कहा है कि यह राष्ट्रव्यापी चिंता का विषय है कि नफरत फैलाने वालों के खिलाफ और न्याय व सौहार्द के पक्ष में खड़े होने वाले नागरिक ऑनलाइन धमकियां और डिजिटल मॉब लिंचिंग का सामना कर रहे हैं. यह पूरी तरह से ऑनलाइन सुरक्षा तंत्र की विफलता है, साथ ही हमारे संवैधानिक मूल्यों के साथ विश्वासघात है.

           कामरेड राजा राम सिंह ने ऐसे घृणा और उत्पीड़न अभियान चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने और साम्प्रदायिक घृणा और विभाजनकारी उन्माद भड़काने वालों के खिलाफ साहस के साथ सामने आने वाली विवेकशील महिलाओं को पूर्ण समर्थन व सुरक्षा देने की मांग केन्द्रीय मंत्री और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष से की है.



आलोक कुमार


सोमवार, 5 मई 2025

वरिष्ठ कवि और पत्रकार अग्निपुष्प के निधन पर माले ने जताया शोक


 कोलकाता के नीमतला घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ

वरिष्ठ कवि और पत्रकार अग्निपुष्प के निधन पर माले ने जताया शोक

पटना .वरिष्ठ कवि, पत्रकार और वैचारिक प्रतिबद्धता के प्रतीक अग्निपुष्प के निधन पर भाकपा-माले राज्य कमिटी ने गहरा शोक जताया है. शनिवार को कोलकाता में उन्होंने अपने पुत्र अंशुमान के घर अंतिम सांस ली. वे लंबे समय से अस्वस्थ थे, लेकिन विचारों की लौ उनके भीतर अंतिम क्षण तक जलती रही. माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य ने उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. राज्य सचिव कुणाल सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनकी मौत पर दुख जताया है.

     1950 में दरभंगा के तरौनी गांव में जन्मे अग्निपुष्प जी ने कोलकाता से शिक्षा हासिल कर पहले दरभंगा और फिर पटना को अपना कार्य क्षेत्र बनाया. नक्सलबाड़ी आंदोलन के दौर में उन्होंने सक्रिय भागीदारी निभाई और भाकपा-माले में एक कार्यकर्ता के रूप में काम करने लगे.

             अग्निपुष्प का साहित्यिक अवदान जितना गहरा था, उतना ही प्रभावशाली था उनकी पत्रकारिकता. उन्होंने शिखा और संवाद जैसी मैथिली पत्रिकाओं के संपादन में गहरी भूमिका निभाई. शिखा, आपातकाल के दौर में अपने सत्ताविरोधी तेवर के लिए जानी गई. समकालीन जनमत का संपादन करते हुए उन्होंने बिहार के अनेक ऊर्जावान पत्रकारों को एक नई दिशा दी. उन्होंने दो राष्ट्रीय अखबारों में वरिष्ठ पदों पर रहते हुए काम किया.

           मैथिली कविता में अग्निपुष्प का स्थान विशिष्ट रहा. वे कम लिखते थे, लेकिन उनकी कविताओं में तीव्रता और वैचारिक ताप स्पष्ट दिखता था. उन्होंने कुछ कहानियाँ भी लिखीं और राजकमल चौधरी की चर्चित कृति मुक्ति प्रसंग का मैथिली अनुवाद किया, जो अत्यधिक सराहा गया.

      बिहार में मुद्रण और संपादन के क्षेत्र में अग्निपुष्प ने नई परंपरा की नींव रखी. कम संसाधनों में सुंदर और विचारपरक पुस्तकों और पत्रिकाओं का प्रकाशन उनका विशिष्ट कौशल था. उन्होंने कई संस्थाओं की स्थापना में सक्रिय भूमिका निभाई. उनके सान्निध्य में पले बढ़े कई पत्रकार आज देशभर के प्रतिष्ठित संस्थानों में कार्यरत हैं.

कोलकाता के नीमतला घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ. उनकी स्मृति, उनका लेखन, उनकी विचारशीलता - ये सब हमारे बीच जीवित रहेंगे. मैथिली और हिंदी साहित्य, पत्रकारिता और वैचारिक आंदोलन को उनकी उपस्थिति हमेशा महसूस होती रहेगी.

                अग्निपुष्प जी को विनम्र श्रद्धांजलि - एक जीवन जो परिवर्तकामी विचारों की लौ में जलता रहा, आगे भी राह दिखाता रहेगा.

आलोक कुमार

रविवार, 4 मई 2025

विजय पॉल का जन्म बेतिया के एक प्रतिष्ठित परिवार में हुआ


 विजय पॉल की सुपुत्री निधि के द्वारा अपने अतिप्रिय दिवंगत पिता विजय पॉल को श्रद्धांजलि

पटना.विजय पॉल सिर्फ एक नाम नहीं, साधारण व्यक्ति नहीं, बल्कि ऊर्जा से भरपूर सामाजिक एवं आर्थिक क्षेत्र में विकास की एक नई परिभाषा से उन्होंने अपने ईसाई समुदाय तथा अपने समाज में अपना बहुमूल्य योगदान से सभी को चमत्कृत किया. विजय पॉल किसी परिचय का मोहताज नहीं,वे किसी की भी मदद के लिए सदा तत्पर रहते थे.

विजय पॉल का जन्म बेतिया के एक प्रतिष्ठित परिवार में हुआ. इनके पिता फ्लोरियन पॉल एक प्रतिष्ठित जज थे और तथा श्रीमती जोहाना फ्लोरियन पॉल जो अपनी बुद्धिमता के लिए जानी जाती थी.वे परिवार के ज्येष्ठ पुत्र थे.वे येसु समाजी फादर आर. पी. साह के भतीजे थे.साथ ही उनकी माता की दो बहने सिस्टर कैरोलीन तथा सिटर मैरियन सेक्रेड हार्ट की धर्म बहने थीं.ये सात भाई-बहनों में ज्येष्ठ थे तथा पौल सेलेस्टियन साह के पहले पौत्र थे.25-26 भाई-बहनों का संयुक्त परिवार जिनमें से सबसे बड़े थे.

विजय पॉल का विवाह बेतिया निवासी श्री मारकुस टीटी की पुत्री ईना मार्क से हुआ था.इनकी दो बेटियों है जिनमें बड़ी बेटी नेहा अपने परिवार के साथ बैंगलोर में रहती हैं तथा दूसरी निधि अपने परिवार के साथ और ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं.

सामाजिक कार्य कलापों में उनका शुरू से झुकाव था, इससे संबंधित एक वाक्य याद आ रहा है, जब ये बांसकोठी में रहने आए,तब उस क्षेत्र में जल की समुचित व्यवस्था नहीं थी.तब उन्होंने संत माइकल विघालय के पॉल मास्टर एक साथ मिलकर इस क्षेत्र में पीएचइडी विभाग से वाटर की व्यवस्था कराई थी, साथ ही साथ लोगों की घरेलू समस्याओं एवं न्यायिक समस्या कर उस क्षेत्र के लोगों को समाधान करने में उनके सराहनीय भूमिका रही है.

ऑल इंडिया कैथोलिक यूनियन, बिहार राज्य के संस्थापक सदस्य थे. कुर्जी पेरिस के पेरिस काउंसिल के माननीय सदस्य थे पटना हाईकोर्ट से में डिप्टी रजिस्ट्रार के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे.

आज इस गिरजाघर में इन्हें अंतिम विदाई देने इनके प्रियजन इनको श्रद्धांजलि देने के एकत्रित हुए हैं.आज इनके जीवन के लिए प्रभु येसु ख्रीस्त को धन्यवाद देते हैं और उनसे कहते है कि उनको अनंत शांति प्रदान कर जन्नत बख्श दे.

आलोक कुमार

शनिवार, 3 मई 2025

नाज़रेथ अस्पताल एससीएन सिस्टरों के द्वारा संचालित है

नाज़रेथ अस्पताल एससीएन सिस्टरों के द्वारा संचालित है

मोकामा. एक ऐतिहासिक जगह है, और यहाँ "माइनर बासिलिका" (Minor Basilica) है, जिसे आवर लेडी ऑफ डिवाइन ग्रेस चर्च के नाम से भी जाना जाता है. यह चर्च उत्तर भारत का दूसरा माइनर बासिलिका है और 200,000 से अधिक भक्तों को आकर्षित करता है.
इसी के बगल में एससीएन सिस्टरों के द्वारा संचालित नाज़रेथ अस्पताल है.इसका 64 से अधिक वर्षों का सुनहरा इतिहास है.13 साल पूर्व एससीएन सिस्टरों ने 2012 में कर्मचारियों की कमी और श्रमिक संघों के साथ समस्याओं के कारणों को लेकर अस्पताल को बंद कर दिया.जिसके कारण अस्पताल कलंकित हो गया.
अस्पताल बंद होने से पचास से अधिक कर्मियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा.सभी कर्मी रोड पर आ गए.उनमें कई कर्मियों की अकाल मौत हो गई.
यहां स्पष्ट है कि अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल को बंद करने का मुख्य कारण श्रमिक संघों के साथ समस्याओं को बताया.कुछ वर्षों के बाद अस्पताल को पुन: खोल दिया गया.
इस संदर्भ में कुंदन कुमार ने 21 दिसंबर, 2023 को सुबह 4:58 बजे लिखा कि अब यहाँ किसी भी इलाज के लिए बहुत ज़्यादा पैसे लिए जाते हैं, बिल्कुल प्राइवेट अस्पताल की तरह.अब यह दान नहीं बल्कि व्यापार बन गया है.
वहीं अंकित कुमार ने 1 मई, 2021 को सुबह 3:55 बजे लिखा कि इस अस्पताल को फिर से खोलने के लिए कुछ प्रयास करें...मोकामा के लोगों को इस प्रतिष्ठित अस्पताल की जरूरत है..
श्रीदेव ने 4 मई, 2021 को दोपहर 12:17 बजे लिखा था कि भारत में यह महामारी का समय है.
मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि कृपया मोकामा में नाज़रेथ अस्पताल को फिर से खोल दें.मेरा पूरा परिवार इस कोविड वायरस से संक्रमित है, लेकिन यहाँ 100 किलोमीटर के आस-पास कोई बड़ा अस्पताल नहीं है जहाँ हम अपना इलाज करा सकें.इस क्षेत्र के लाखों लोगों को इस अस्पताल की ज़रूरत है.कृपया हमारी आवाज़ और दर्द सुनें.
महामारी के समय क्रूर बनकर नहीं खोला गया.

शुक्रवार, 2 मई 2025

मां मरियम के लिए रोजरी प्रार्थना करते हैं


 ईसाई समुदाय मई महीने को मां मरियम को समर्पित कर प्रार्थना करते हैं

हे ! मरिया के लड़कों आया मई महीना मिलके माता पास आओ उससे करने प्रार्थना गाना गाते हैं

पटना.ईसाई समुदाय, विशेषकर कैथोलिक, मई महीने को मां मरियम (मेरी) को समर्पित करते हैं और उनके सम्मान में प्रार्थना करते हैं. इस महीने को ‘मई का महीना‘ या ‘मेरी का महीना‘ भी कहा जाता है.

    मई में, ईसाई समुदाय, विशेषकर कैथोलिक, मां मरियम के लिए रोजरी प्रार्थना करते हैं, जो एक विशेष प्रार्थना है जो मां मरियम के जीवन और मसीह के जीवन से जुड़ी घटनाओं के बारे में है.

     बाइबिल के पवित्र सुसमाचारों में हुए घटनाक्रम, चमत्कारों, रहस्यों, प्रार्थनाओं और प्रभु येसु के क्रियाकलापों को जोड़कर रोजरी माला के चार भेदों का रूप दिया गया है.ये चार भेद हैं- आंनद का भेद, दुख का भेद, ज्योति का भेद और महिमा का भेद. हर भेद में पांच रहस्य होते हैं। इन रहस्यों पर मनन करते हुए कैथोलिक समुदाय मां मरियम की भक्ति के जरिए प्रभु येसु के जीवन पर ध्यान करता है.यह सरल सी प्रार्थना मां मरियम के माध्यम से लोगों को ईश्वर से जोड़ती है.मां मरियम के बहुत से भक्त रोजरी माला को अपने गले और हाथ की कलाई में बांधते हैं ताकि मां का आशीष हमेशा उन पर बना रहे.इस पवित्र माला के द्वारा ईश्वरीय वरदानों का भंडार भक्तों के लिए खुल जाता है और कई प्रकार के कृपादानों से मां के जरिए ईश्वर अपने भक्तों की झोली में खुशियां भर देता है.


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post