भाजपा नेता पूर्व विधायक अनिल सिंह और जदयू के पूर्व महासचिव शंभू पटेल ने समर्थकों के साथ थामा कांग्रेस का हाथ, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने दिलाई सदस्यता
कांग्रेस में समर्थकों साथ शामिल हुए पूर्व विधायक भाजपा नेता अनिल सिंह और जदयू के पूर्व महासचिव शंभू पटेल
पटना .चंडी से दो बार के पूर्व विधायक और भाजपा नेता अनिल सिंह और जनता दल यूनाइटेड के पूर्व प्रदेश महासचिव व राज्य सलाहकार परिषद के सदस्य, पूर्व विधान सभा प्रत्याशी शंभू पटेल ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित मिलन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के समक्ष अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया.
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित बड़े समारोह में पूर्व विधायक अनिल सिंह और जदयू के पूर्व महासचिव शंभू पटेल ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के हाथों अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस की विधिवत सदस्यता ग्रहण की.उनके सदस्यता ग्रहण करने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि अनिल सिंह एक बार कांग्रेस तो एक बार समता पार्टी से विधायक रह चुके हैं.वे पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. रामराज सिंह के पुत्र हैं. कई वर्षों से वे बीजेपी से जुड़े रहें हैं. साथ ही शंभू पटेल जनता दल यूनाइटेड में प्रदेश महासचिव के पद पर रहें हैं और जदयू के सलाहकार समिति के सदस्य के साथ विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी भी रहें हैं.दोनों नेताओं के आने से पार्टी का जनाधार बढ़ेगा. हमारे दल की नीतियों और शीर्ष नेतृत्व के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए दोनों नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है.
कांग्रेस में शामिल होने के बाद पूर्व विधायक अनिल सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. जिसमें अमीरों का विकास हो रहा है। मध्य वर्ग और गरीब तबके के लोग पिस रहे हैं. गरीबों को रोजगार नहीं मिल रहा है. ऐसे में इस दल में रहना कहीं से भी उचित प्रतीत नहीं हो रहा था.यहां आम लोगों से दूरी है और केवल पूंजीपतियों के इशारे पर ही पार्टी और सरकार संचालित हो रही है.
सदस्यता ग्रहण के पश्चात शंभू पटेल ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड में रहकर जनसेवा नहीं किया जा सकता है. पार्टी अपने मूल विचारधारा से भटक चुकी है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संघर्षों को सलाम करते हुए कहा कि वंचित और शोषित समाज के प्रति उनके दिल में दर्द को मैंने महसूस किया और उनके आह्वान के बाद मैंने कांग्रेस से जुड़कर वंचित समाज के उत्थान के लिए कार्य करने का निर्णय लिया.
अनिल सिंह के साथ सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से विजय कुमार चौधरी, कामेश्वर प्रसाद सिंह, हरिकांत शर्मा, फौजदारी प्रसाद, लालजीत पासवान, राम किशन आजाद, श्रवण महतो, अजित कुमार पासवान प्रमुख हैं.
वहीं शंभू पटेल के साथ सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से चन्द्रमा पासवान, सुरेन्द्र सिंह, वाला सिंह, सुभाष सिंह, मोहम्मद हनीफ, मुख्तार शाह, बच्चा पासवान प्रमुख हैं. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ब्रजेश प्रसाद मुनन, जमाल अहमद भल्लू, मोतीलाल शर्मा, जीतेन्द्र गुप्ता, राजेश राठौड़, अजय चौधरी, , मंजीत आनंद साहू, रामायण प्रसाद यादव, कुमार आशीष, सौरभ सिन्हा, बैद्यनाथ शर्मा, उदय शंकर पटेल, अरविन्द लाल रजक, नरेश प्रसाद अकेला, किशोर कुमार, राजेंद्र चौधरी, प्रदुमन यादव सहित अन्य नेतागण मौजूद रहें.
आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/