गुरुवार, 30 मार्च 2023

बिशप बनने के पांच दिनों के बाद बिशप जेम्स शेखर ने क्रिज्मा तेल को किया पवित्र

  बक्सर धर्मप्रांत के बिशप बनने के पांच दिनों के बाद बिशप जेम्स शेखर ने क्रिज्मा तेल को किया पवित्र


बक्सर. बक्सर धर्मप्रांत नए धर्माध्यक्ष के रूप में ताजपोशी की धर्मविधि में शामिल होने वाले पुरोहित एक बार फिर “क्रिज्मा मिस्सा”  के नाम पर ‘मेरी मदर ऑफ़ पर्पेचुअल हेल्प‘ कैथेड्रल में उपस्थित हुए. मौके पद एमेरिटस आर्चबिशप विलियम डिसूजा भी उपस्थित रहे.उनके मार्गदर्शन में तीन प्रकार के तेलों को आशीष देकर पवित्र किया गया.पवित्र तेल की आशीष “क्रिज्मा मिस्सा” दौरान पवित्र तेलों को विभिन्न संस्कारों में उपयोग किया जाता है.

बक्सर धर्मप्रांत के ग्रामीण और शहरी चर्च के धर्मप्रांतीय एवं धर्मसमाजी पुरोहित “क्रिज्मा मिस्सा” में भाग लिए.बक्सर धर्मप्रांत के बिशप जेम्स शेखर के नेतृत्व में “क्रिज्मा मिस्सा”  अर्पित किया गया. इस धार्मिक अनुष्ठान के दौरान तीन तरह के तेल को पवित्र तेल करने के लिए आशीष दी गई. एक बीमारों के तेल ,द्वितीय केटक्यूमेन तेल और तीसरा क्रिसम तेल है.इसमें गुल मेहँदी ठंसेंउ डाला जाता है. बिशप स्वामी के द्वारा आशीष दी गई.क्रिसम मास में पवित्र किये गए तेलों को ग्रामीण और शहरी चर्च के पुरोहितों को दिया गया.

 बताया गया कि मुख्य याजक बिशप स्वामी के सामने धर्मप्रांतीय एवं धर्मसमाजी सभी पुरोहित अपनी मन्नतों को दोहराया और बिशप के प्रति अपनी आज्ञाकारिता का वादा किया.यह सभी पुरोहितों का एक महापर्व ही है.इस दिन येसु ख्रीस्त पुरोहिताई संस्कार को ठहराया था.इसलिए इसे एक बड़े समारोह के रूप में मनाते हैं .

    बता दें कि “क्रिज्मा मिस्सा”  के दौरान हर पल्ली पुरोहितों को देने के लिए पर्याप्त नए तेल का आशीर्वाद दिया जाता है. पुरोहित पवित्र तेलों को अलग-अलग पैरिशों में ले जाते है, जहाँ वे वर्ष भर के दौरान व्यवहार में लाया जाता है.यद्यपि बिशप प्रत्येक बपतिस्मा या अपने धर्मप्रांत में पुष्टिकरण पर शारीरिक रूप से उपस्थित नहीं हो सकते है, वह अपने द्वारा आशीर्वादित पवित्र तेलों के माध्यम से प्रतीकात्मक रूप से उपस्थित हो जाते हैं.बीमार व्यक्तियों के चंगाई के तेल, नए दीक्षार्थियों और बपतिस्मा के लिए तेल और तीसरा पवित्र विलेपन का या पवित्र अभिषेक के लिए तेल की बिशप और अन्य पुरोहितों द्वारा आशीष किया गया.

     वचन की आराधना के बाद, तेलों का आशीर्वाद होता है. एक औपचारिक जुलूस में, जैतून का तेल विशेष कलशों में आगे लाया जाता है.बीमारों का तेल पहले पेश किया जाता है, फिर कैटेचुमेन्स का तेल, और अंत में पवित्र  क्रिसम  के लिए तेल. बिशप व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक तेल पर प्रार्थना करता है और आशीर्वाद देता बिशप जैतून के तेल के साथ बालसम के पौधे से तेल मिलाया जाता है, पवित्र आत्मा की उपस्थिति को दर्शाने के लिए मिश्रित तेल पर सांस लेता है, और फिर इसे पवित्र करने के लिए प्रार्थना करता है.एक बार इस तरह से आशीर्वाद देने के बाद, “क्रिज्मा ”  और अन्य तेल अब साधारण मलहम नहीं रह गए हैं.इसके बजाय, वे चर्च के लिए भगवान से एक पवित्र, कीमती उपहार है, जो शुद्धिकरण और मजबूती, उपचार और आराम, और पवित्र आत्मा की जीवन देने वाली कृपा को दर्शाता है.    


आलोक कुमार


बुधवार, 29 मार्च 2023

गांधी परिवार ने सौंपी देश को अपनी सम्पत्तियाँ, मोदी बताएं उन्होंने क्या दान किया

  * कांग्रेस की लड़ाई सत्ता की नहीं बल्कि लोकतंत्र के लिए है

* गांधी परिवार ने सौंपी देश को अपनी सम्पत्तियाँ, मोदी बताएं उन्होंने क्या दान किया

*  संवैधानिक व्यवस्था को तहस-नहस करने की जिम्मेदार है मोदी सरकार 

पटना.राजधानी पटना में महाराष्ट्र के अध्यक्ष व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले आए थे.उन्होंने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया. प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने भी संबोधित किया.

  मोदी सरकार के निरंकुशता, लोकतंत्र की हत्या, अडानी को गैर कानूनी तरीके से देश की संपत्ति देने और तानाशाही सहित कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी के संसद सदस्यता को खत्म करने के खिलाफ संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए महाराष्ट्र के  अध्यक्ष व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विधायक नाना पटोले ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी भाषा को मर्यादित नहीं रख पाते हैं कभी वें आंदोलित किसानों को आतंकवादी कहते हैं, कांग्रेस की महिला सांसद को सूपर्णखा बोलते हैं वो देश के विकास को लेकर वैश्विक मंचों पर बार-बार अपमानित करते रहे हैं और वर्तमान दौर में अपने व्यापारी मित्र अडानी को देश की जमा पूंजी सौंप दे रहे हैं.

  आगे कहा कि ज्वलंत मुद्दों को देश के नागरिकों को सच्चाई बताने वाले हमारे नेता राहुल गांधी के खिलाफ सत्तारूढ़ दल व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अडानी के प्रति वफादारी दिखाने के लिए उनकी संसद सदस्यता पर हमला किया ताकि संयुक्त संसदीय समिति के गठन से बचा जा सके और 20 हजार करोड़ के घोटाले के उजागर होने से बचा जा सके. यह कांग्रेस की राष्ट्रहित में चल रही चरणबद्ध आंदोलनों को प्रभावित करने के लिए और इस देश के लोकतंत्र को बचाने की उनकी भूमिका पर कुठाराघात के रूप में कदम उठाया गया है.

  उन्होंने आगे कहा कि देश के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम सहित एयरपोर्ट-पोर्ट तक को नियमों पर ताक पर रखकर अडानी को सौंपे जा रहे हैं. हमारे नेता राहुल गांधी ने जब देश को नरेंद्र मोदी की कुत्सित नीतियों को जगजाहिर करना शुरू किया उसपर झल्लाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से सच छुपाने के लिए उनकी संसद सदस्यता से हटाने की साजिश रची और न्यायपालिका के माध्यम से इसे उन्होंने कर भी दिखाया. हमारे नेता राहुल गांधी ने किसी पिछड़े का असम्मान नहीं किया बल्कि चोर को चोर बताया और जो व्यक्ति चोर है वो किसी भी धर्म सम्प्रदाय से हो उसे चोर बोलने में कोई मानहानि नहीं होती. जिस देशभक्त परिवार ने स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आजाद भारत को बनाने में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया उस गांधी परिवार को भाजपा और नरेंद्र मोदी द्वारा  भ्रष्ट बताया जाता है और अपमानित किया जाता है तो देश के आम लोगों के जमा पूंजी को लेकर भागने वाले देशद्रोही नीरव-ललित मोदी को चोर बोलने पर कैसे मानहानि हो गयी? उन्होंने कहा कि जिस गांधी नेहरू परिवार ने अपनी बेशकीमती सम्पत्तियों को देश को समर्पित कर दी उससे सरकारी आवास छीनने के जल्दी केंद्र सरकार की भ्रष्ट मानसिकता बताने को काफी है.

     आरक्षण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सार्वजनिक उपक्रम को बन्द करके निजी क्षेत्रों को देने से देश में पिछड़े समुदाय को बेरोजगारी की समस्या बढ़ेगी और कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय अधिवेशन में हमारे नेता राहुल गांधी ने ही पिछड़ों के हक के लिए उनकी गणना करने का प्रस्ताव पारित किया ताकि उन्हें उचित रोजगार की व्यवस्था की जा सकी. भाजपा पिछड़ों के खिलाफ साजिश रच रही है और निजी क्षेत्र को बढ़ावा देकर नौकरी देने वाले सार्वजनिक उपक्रम को बन्द करना चाहते हैं. भाजपा ने बेरोजगारी और महंगाई से ध्यान भटकाने और जेपीसी की मांग को उलझाने के लिए यह मुद्दा उठाया और देश का ध्यान दूसरे मुद्दें पर शिफ्ट करने की साजिश रची.

        इससे पूर्व बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने बिहार आगमन पर महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले का स्वागत व अभिनंदन किया और उनके लंबे संसदीय जीवन के बारे में बताते हुए संवाददाताओं से परिचय कराया.

         संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, विधायक डॉ शकील अहमद खान, विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़,  ब्रजेश पांडे, विधायक बंटी चौधरी, निर्मल वर्मा, असितनाथ तिवारी, सौरभ सिन्हा व ज्ञानरंजन समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे.


आलोक कुमार

मंगलवार, 28 मार्च 2023

वन अधिकार नहीं मिला, तो आदिवासी करेंगे बड़ा आंदोलन

 * पंच ज’’ - जल, जंगल, जमीन, जन और जानवर - के संरक्षण, संवर्धन और आजीविका पर सम्मेलन संपन्न

* वन अधिकार नहीं मिला, तो आदिवासी करेंगे बड़ा आंदोलन

*आज भी वन अधिकार से वंचित हैं मध्यप्रदेश के आदिवासी

*अंग्रेजों के बनाए कानूनों से प्रताड़ित हैं आदिवासी


भोपाल. एकता परिषद सहित विभिन्न जनसंगठनों ने आज भोपाल में ‘‘पंच ज’’ (जल, जंगल, जमीन, जन और जानवर) के संरक्षण, संवर्धन और आजीविका विषय को लेकर प्रदेश भर के आदिवासियों के साथ सम्मेलन आयोजित किया. सम्मेलन में 22 जिलों से आए आदिवासी समुदाय के मुखियाओं ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को साझा किया. उन्होंने बताया कि आज भी वन विभाग द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. उनके खेतों में लगी फसलों को उजाड़ा जा रहा है.उनके वन अधिकार के दावों को बिना बताए निरस्त किया जा रहा है. आदिवासी समुदाय को न तो जंगल से आजीविका मिल रही है और न ही उन्हें रोजगार से जोड़ा जा रहा है.

सम्मेलन में एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रन सिंह परमार ने कहा कि संगठन की ताकत से हमने कई कानूनों में बदलाव के लिए सरकार को झुकाया है.हमें फिर अपनी ताकत को पहचान कर एकजुटता के साथ आंदोलन करना होगा, ताकि न केवल आदिवासी बल्कि सभी वंचित समुदाय को जल, जंगल, जमीन पर अधिकार मिले और आजीविका का साधन मिले। कानून एवं नीतियों का लाभ समुदाय को मिल सके, इसके लिए एकजुटता की ताकत महत्वपूर्ण हैं. हर बार की तरह एक बार फिर राजनेता वोट के लिए गांव-गांव घुम रहे हैं, लेकिन हमें अपनी समस्याओं का समाधान के लिए उनसे सवाल करना होगा.यदि वे हमारी बात नहीं मानते, तो आगामी 5 जून को भोपाल में एक प्रदेशव्यापी बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा.


बरगी बांध विस्थापित संघ के राजकुमार सिन्हा ने कहा कि 2008 में पहली बार जब वन अधिकार के दावे किए गए थे, तब निरस्त करने पर कारण भी बताए गए थे.उस दरम्यान लोगों की सक्रियता भी कम थी। अब निरस्त दावों के कारण नहीं बताए जा रहे हैं. ऐसे में सरकार पर जन दबाव बनाने की जरूरत है, ताकि वन अधिकार का सही तरीके से क्रियान्वयन हो सके. कानूनी विशेषज्ञ जयंत वर्मा कहा कि संगठन की ताकत से अंग्रेजों के जमाने के बनाए कानून को बदलने के लिए प्रयास करने की जरूरत है. वन विभाग सहित अन्य विभाग जनहितैषी तरीके से काम करें, इसके लिए दबाव बनाना होगा. एकता परिषद के वरिष्ठ साथी निर्भय सिंह ने कहा कि पंच ज के अधिकारों के लिए संघर्ष के साथ-साथ सरकार के साथ संवाद भी करते रहेंगे.

 एकता परिषद के संतोष सिंह, अनीष कुमार, डोंगर शर्मा, दीपक अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार राकेश दीवान, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. अजय मेहता सहित कई वक्ताओं ने सम्मेलन को संबोधित किया. वन अधिकार कानून के तहत दावेदारों को उनके दावा दिलाने के लिए प्रदेश के सभी जन संगठन आगामी दिनों में वन अधिकार पर व्यापक स्तर पर काम करेंगे. जिन आदिवासी परिवारों को वन अधिकार मिल चुके हैं, उन्होंने जैविक खेती से उपजी फसलों को सम्मेलन में प्रदर्शित किया.

आलोक कुमार

मोदी सरकार की एक ही नारा है - 'अडानी बचाओ और लोकतंत्र मिटाओ': श्रीनिवास बी वी

  *मोदी सरकार की एक ही नारा है - 'अडानी बचाओ और लोकतंत्र मिटाओ': श्रीनिवास बी वी

 *हम लोकतंत्र की रक्षा में डटे रहेंगे, म्यूट तंत्र में तब्दील नहीं होने देंगे, लड़ेंगे और जीतेंगे: श्रीनिवास बी वी

*‘मोडानी’ के खुलासे के बाद, प्रधानमंत्री मोदी न जवाब दे रहे है, और न जांच करवा रहे है, आखिर किस बात से डर रहे है: कृष्णा अल्लावरु 

*भारतीय युवा कांग्रेस ने आज केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध संसद घेराव किया 


पटना। भारतीय युवा कांग्रेस ने कल राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता रद्द करने को लेके और केंद्र सरकार द्वारा सड़क से लेके संसद तक लोकतंत्र को म्यूट करने के विरुद्ध संसद घेराव का आयोजन किया। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेता गण, संसद सदस्य इस घेराव में शामिल हुए और उपस्थित सभी लोगो को संबोधित किया। 

संसद घेराव में एआईसीसी महासचिव श्री तारिक अनवर जी, राज्यसभा सांसद श्री नासिर हुसैन जी, श्री दीपेंद्र सिंह हुड्डा जी, श्रीमती जेबी मैथर जी, एआईसीसी पंजाब प्रभारी श्री हरीश चौधरी जी, पूर्व उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी, एआईसीसी सचिव श्रीमती दीपिका पांडेय जी, श्रीमती उषा नायडू जी, एआईसीसी प्रवक्ता अलका लांबा जी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेटा डिसूजा जी, एनएसयूआई अध्यक्ष श्री नीरज कुंदन जी, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता श्री जगमोहन शर्मा जी, और कई वरिष्ठ नेता गण इस घेराव कार्यक्रम में शामिल हुए। 

इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी. वी. जी ने कहा कि मोदी सरकार की तानाशाही और म्यूट-तंत्र ने देश में लोकतंत्र की नींव कमजोर कर दी है। इस मोदी शाही के खिलाफ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता लड़ते रहेंगे और जीतेंगे। मुश्किलें कितनी भी आ जाएं, हमारे हौसले को नहीं डिगा सकती। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी वी जी ने यह भी कहा कि राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता खत्म करना मोदी सरकार की बौखलाहट को दर्शाता है। संविधान की रक्षा और जनता के हकों के लिए श्री राहुल गांधी जी हमेशा लड़ते रहे है, और आगे भी लड़ते रहेंगे।


भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी वी जी ने कहा कि देश में तानाशाही का दौर है, लोग जानते हैं कि हमारी आवाज को दबाया जा रहा है। श्री राहुल गांधी जी अपने लिए नहीं बल्कि देश और देशवासियों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। पूरी केंद्र सरकार, मंत्री-सांसद एक आदमी अडानी को बचाने की क्यों कोशिश कर रहे है। हजारों करोड़ उनकी शेल कंपनियों में हैं लेकिन जांच नहीं हो रही है, आखिर क्यों? सिर्फ ढाई साल में अगर अडानी 12 लाख करोड़ रुपए कमाता है तो पूछना जरूरी है- यह पैसा आया कहां से? ये पैसा किसने दिया? श्री राहुल गांधी जी इस देश की जनता के लिए, महिलाओं के लिए, युवाओं के लिए लड़ रहे हैं। बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ लड़ रहे हैं और लड़ते रहेंगे।

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी और एआईसीसी सह सचिव श्री कृष्णा अल्लावरु जी ने कहा कि हम कांग्रेस पार्टी और श्री  राहुल गांधी जी के सिपाही हैं। ये कैसा लोकतंत्र है? जहां संसद में विपक्ष की आवाज नहीं, मीडिया को बोलने की आजादी नहीं। श्री राहुल गांधी जी ने लोकतंत्र की लड़ाई लड़ने का ऐलान कर दिया है और वो पीछे नहीं हटेंगे। ‘मोडानी’ के खुलासे के बाद, प्रधानमंत्री मोदी न जवाब दे रहे है, और न जांच करवा रहे है, आखिर किस बात से डर रहे है? इस मोडानी की तानाशाही के खिलाफ हम मिलकर एक जंग छेड़ेंगे जो इस तानाशाह सरकार को सत्ता से खदेड़ बाहर करेगी।

भारतीय युवा कांग्रेस ने जंतर मंतर पर एक विशाल जनसभा का आयोजन किया, जिसके बाद संसद घेराव के लिए भारतीय युवा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी वी जी के नेतृत्व में संसद की ओर बड़े, तब ही दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग कर सभी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और मंदिर मार्ग थाने ले गए। 

कार्यक्रम में आज भारतीय युवा कांग्रेस के सभी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य गण, सभी प्रदेश अध्यक्ष गण, और भारतीय युवा कांग्रेस के अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

सोमवार, 27 मार्च 2023

प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के नीचे सत्याग्रह

 पटना.अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को संसद में बोलने नहीं दिया गया.एक कोर्ट के द्वारा राहुल गांधी को दोषी करार कर दो साल की सजा दे दी. इसके चलते लोकसभा के अध्यक्ष ने राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता समाप्त कर दी.इसके बाद लोकसभा के आवास कमेटी ने राहुल से 30 दिनों के अंदर बंगला खाली करने का फरमान जारी कर दिया है.इस तरह राहुल गांधी के साथ मोदी सरकार ने चट मंगनी, पट ब्याह की पूरानी कहावत को चरितार्थ किया.

   मोदी सरकार की बर्बरतापूर्ण नीतियों एवं लोकतंत्र को समाप्त करने की मंशा के विरोध में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के नीचे सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

  सत्याग्रह को सम्बोधित करते हुए बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सत्याग्रह से बड़ी लड़ाई नहीं हो सकती है. देश के वर्तमान दौर में तानाशाही के खिलाफ सत्याग्रह की जरूरत है और तभी यह अहंकार से ग्रस्त केंद्र सरकार और उसके मुखिया नरेंद्र मोदी को जन भावनाओं की कद्र समझ आएगी.

  उन्होंने नरेंद्र मोदी के क्रोनी कैपिटलिज्म पर बोलते हुए कहा कि अडानी के लिए भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री काम कर रहे हैं. राहुल गांधी के द्वारा संसद में लगातार देश के हित में उठाये जा रहे सवालों से घबड़ा कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने द्वेषपूर्ण नीति के तहत साजिश करके उनके खिलाफ यह कदम उठाया. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है वो निंदनीय है. कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी के साथ द्वेषपूर्ण तरीके से की गई कार्रवाई ने यह बताया कि देश में लोकतंत्र की हत्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा उतारू है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि वर्तमान दौर में केंद्रीय जांच एजेंसियों ईडी आदि का इस्तेमाल केंद्र सरकार के इशारे पर राजनीतिक विरोधियों को परेशान करने के लिए किया जा रहा है.

  सत्याग्रह सभा को सम्बोधित करते हुए विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्र ने कहा कि देश के जमा पूंजी को अडानी के लिए लुटाने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे नेता राहुल गांधी के खिलाफ साजिश रची ताकि उनके तीखे सवालों से सदन में बचा जाएं। लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस ने सत्याग्रह का रास्ता अपनाया है और देश में लोकतंत्र की पुनः स्थापना तक संघर्ष करती रहेगी.

  सत्याग्रह को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी के सदस्यता रद्द होने के खिलाफ कांग्रेस की यह लड़ाई नहीं है बल्कि इस देश में लोकतंत्र के ढाँचे को बर्बाद करने पर उतारू केंद्र सरकार के खिलाफ गांधी के बताएं सत्याग्रह पर कांग्रेसजन बैठे हैं। हमारी लड़ाई लोकतंत्र के मूल्यों को स्थापित करने की लड़ाई है.

   सत्याग्रह सभा को सम्बोधित करने वालों में पूर्व मंत्री वीणा शाही, पूर्व विधायक पूनम पासवान, बंटी चौधरी, प्रवीण कुशवाहा, प्रवक्ता आनंद माधव, एनएसयूआई अध्यक्ष चुन्नू सिंह, गुंजन पटेल , डॉ स्नेहाशीष वर्धन पांडेय आदि ने अपने विचार रखें.

  सत्याग्रह सभा का संचालन बिहार कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन मिन्नत रहमानी ने किया.बिहार कांग्रेस कमिटी के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि आज प्रदेश के अलावे राज्य के सभी जिले में भी गांधी मूर्ति के पास जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी कांग्रेसजन केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ सत्याग्रह का आयोजन किये.

    सत्याग्रह कार्यक्रम में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह, पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह, अनुशासन समिति के अध्यक्ष कृपानाथ पाठक, नरेन्द्र कुमार, डा0 श्रीमती ज्योति, विधायक विजय शंकर दूबे, विजेन्द्र चौधरी, विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्रा, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, विधायक प्रतिमा कुमारी दास, इजहारूल हुसैन,नीतू सिंह, छत्रपति यादव,अजय कुमार सिंह, पूर्व विधायक बंटी चौधरी, निर्मल वर्मा, ब्रजेश पाण्डेय,श्याम सुन्दर सिंह धीरज, वीणा शाही, राज कुमार राजन, सदस्यता प्रभारी ब्रजेश प्रसाद मुनन, लाल बाबू लाल, कपिलदेव प्रसाद यादव, प्रवीण सिंह कुशवाहा, गजानन्द शाही, मनोज कुमार सिंह, अमित भूषण, पूनम पासवान, आनन्द माधव, आलोक हर्ष, चन्द्र प्रकाश सिंह, अम्बुज किशोर झा, नागेन्द्र कुमार विकल,गुंजन पटेल, चुन्नू सिंह, सौरभ सिन्हा, अनुराग चंदन, मिन्नत रहमानी, ज्ञान रंजन, असित नाथ तिवारी, अमरेन्द्र सिंह, डॉ स्नेहाशीष वर्द्धन पाण्डेय,  अशोक गगन, डा0 आशुतोष शर्मा, शशि रंजन, शरवत जहां फातिमा, कमलदेव नारायण शुक्ला, शशिकांत तिवारी, मधुरेन्द्र कुमार सिंह, प्रभात द्वेदी, प्रो0 उमाकांत सिंह, मोती लाल शर्मा,अरविन्द लाल रजक, रीता सिंह, दुर्गा प्रसाद, संतोष श्रीवास्तव, वसी अख्तर,संजीव कुमार कर्मवीर,पंकज यादव,मृणाल अनामय, असफर अहमद, अभय कुमार सिंह सार्जन, गुरूदयाल सिंह, उमेश कुमार राम, राजन यादव, सरदार गुरजीत सिंह, मृगेन्द्र कुमार सिंह, अजय सिंह, सुधा मिश्रा, ललन यादव, मिथिलेश शर्मा मधुकर, ई0 कमलेश सिंह, निधि पाण्डेय, वैद्यनाथ शर्मा, कुंदन गुप्ता, मंजीत आनन्द साहू, दौलत इमाम, मो0 शाहनवाज, मुकुल यादव, खुशबू कुमारी, आदित्य सिंह,अनूप कुमार, सत्येन्द्र कुमार सिंह, प्रदुम्न यादव, डा0 सुनील, रमाशंकर पाण्डेय, धुव कुमार सिंह, रूमा सिंह, रवि गोल्डन,विमलेश तिवारी, दलित अधिकार मंच के कपिलेश्वर राम, स्वयंसेवी सदस्यों में प्रमुख डा. अनिल कुमार राय, राइट टू एजुकेशन रूपेश, राइट टू फ़ूड सौरभ कुमार, एक्शन एड इंडिया चंद्रभूषण, सर्वाेदय मंडल के दीनानाथ, प्रथम श्री, स्वप्न मज़ूमदार, बीभीएचए प्रत्युष गौरव सहित हजारों की संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे.

आलोक कुमार

शनिवार, 25 मार्च 2023

आज बक्सर धर्मप्रांत को युवा धर्माध्यक्ष के रूप में जेम्स शेखर के रूप में मिला


बक्सर. आज बक्सर धर्मप्रांत के लिए महान दिवस है.यह बक्सर धर्मप्रांत 20 मई,2021 से प्रेरितिक प्रशासक आर्चबिशप विलियम डिसूजा,येसु समाजी के जिम्मे था.आज 25 मार्च,2023 को बक्सर धर्मप्रांत को युवा धर्माध्यक्ष के रूप में जेम्स शेखर के रूप में मिला है.इसके साथ ही पटना महाधर्मप्रांत के 6 धर्मप्रांतों में धर्मप्रांतीय पुरोहितों के हाथों में धर्मप्रांत आ गया है.सबसे पहले येसु समाज के हाथ से पटना महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप का पद मुक्त हुआ.अब बक्सर धर्मप्रांत भी मुक्त हो गया है.

   बताते चले कि आज बक्सर धर्मप्रांत के प्रेरितिक प्रशासक, पुरोहित, धर्मसंघी एवं लोकधर्मी काफी खुश थे.यहां पर खुशनुमा माहौल में श्रद्धेय फादर जेम्स शेखर का बक्सर धर्मप्रांत के तीसरे धर्माध्यक्ष का धर्माध्यक्षीय अभिषेक एवं पदग्रहण समारोह में हुआ.आज 25 मार्च,2023 को सुबह 09ः00 बजे से समारोह शुरू हुआ.

   इस अवसर बक्सर धर्मप्रांत के स्थापना दिवस संत मेरीज महागिरजाघर, बक्सर के प्रांगण में मनाया गया.इस अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान बक्सर धर्मप्रांत के प्रथम धर्माध्यक्ष व प्रेरितिक प्रशासक महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा ये.स.के करकमलों से धर्माध्यक्षीय अभिषेक एवं पदग्रहण समारोह में संपन्न हुआ.वहीं बक्सर धर्मप्रांत के द्वितीय धर्माध्यक्ष सह- अभिषेककर्ता श्रद्धेय महाधर्माध्यक्ष सेबास्टियन कल्लूपुरा पटना महाधर्मप्रांत साथ में रहें.उनके साथ श्रद्धेय धर्माध्यक्ष फ्रांसिस कजेटन ओस्ता मुजफ्फरपुर के धर्माध्यक्ष एवं बिहार धर्मक्षे़त्र के अध्यक्ष भी थे. खुद नव अभिषेक्ति धर्माध्यक्ष जेम्स शेखर ने बताया कि लगभग 22 धर्मप्रांतों के धर्माघ्यक्ष और 200 से अधिक पुरोहित अभिषेक समारोह में शामिल हुए.धार्मिक अनुष्ठान के पश्चात अभिनंदन समारोह एवं प्रीतिभोज का आयोजन किया गया था.

पटना महाधर्मप्रांत के सबसे युवा धर्माध्यक्ष बने जेम्स शेखर


पटना महाधर्मप्रांत में 6 धर्मप्रांत है.पटना धर्मप्रांत, बक्सर धर्मप्रांत,भागलपुर धर्मप्रांत, मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत,बेतिया धर्मप्रांत और पूर्णिया धर्मप्रांत. पूर्णिया धर्मप्रांत में धर्माध्यक्ष नहीं हैं.08 दिसंबर,2021 से रेव फादर सहयाराज कांस्टेनटाइन धर्मप्रांतीय प्रशासक हैं. भागलपुर धर्मप्रांत के बिशप कुरियन वलियाकंडाथिल ,70 साल के हैं.पटना धर्मप्रांत के आर्चबिशप सेबास्टियन कल्लूपुरा,70 साल के हैं.बेतिया धर्मप्रांत के बिशप पीटर सेबस्टियन गोवियस,68 साल के हैं.मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के बिशप कैजेटन फ्रांसिस ओस्ता, 62 साल के हैं.अभी-अभी बक्सर धर्मप्रांत के बिशप बनने वाले जेम्स शेखर 54 साल साल के हैं.मालूम हो कि बिशप को 75 साल में सेवामुक्त हो जाना है.इसे एमेरिटस कहा जाता है.कार्डिनल 80 वर्ष होने तक पोप के निर्वाचन में भाग ले सकते हैं.

 बक्सर धर्मप्रांत के बने बिशप जेम्स शेखर 


  बक्सर के शिखर पर पहुंचने वाले शेखर

    बक्सर के तीसरे बिशप हैं जेम्स शेखर

     बक्सर में हर्षोल्लास माहौल में समारोह

बक्सर धर्मप्रांत का निर्माण 2006 में हुआ था        

  बक्सर के 17 साल के ऐतिहासिक इतिहास में

    बक्सर के प्रथम बिशप विलियम आर्चबिशप बने

      बक्सर के द्वितीय बिशप सेबास्टियन बने


आलोक कुमार


हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के संदर्भ में दिशा निर्देश दिए

 पटना .पटना जिला ग्रामीण कांग्रेस -1  की बैठक जिला अध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार शर्मा के अध्यक्षता में आयोजित की गयी, जिसमें जिला प्रभारी सम्मानित विधायक डॉ अजय कुमार सिंह ( जमालपुर) के दिशा निर्देश में सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रतिनिधियों को हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के संदर्भ में दिशा निर्देश दिए गए.

    सर्वप्रथम इस बैठक में सामूहिक रूप से राहुल गांधी जी की सदस्यता रद्द करने पर केंद्र की मोदी सरकार की निंदा करते हुए कहा गया यह सरकार लोकतंत्र की हत्या करने पर तुली है ,डॉ आशुतोष शर्मा ने कहा कि इसके विरोध में प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह जी के दिशा निर्देश के अनुसार 27 मार्च को कारगिल चौक से जिला कांग्रेस के सभी साथी आंदोलन में शरीक होंगे.

    जिला प्रभारी व विधायक डॉ अजय कुमार सिंह ने हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को घर-घर तक पहुंचाने के लिए रूपरेखा की जानकारी दी एवं कहा कि इसके माध्यम से हम नरेंद्र मोदी की सरकार की भ्रष्टाचार एवं राहुल गांधी जी के प्रति दुर्भावना से प्रेरित कार्यों को आम जनत तक पहुंचाना है जिससे कि पूरे बिहार की जनता केंद्र की सरकार की सच्चाई जान सके.

     इस बैठक में मुख्य रूप से इंटक अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ,शंभू सिंह, नीरज शर्मा,मोहम्मद शहाबुद्दीन, अरुण आर्य ,सुबोध यादव, वरुण शर्मा, श्याम बाबू सिंह ,विशाल कुमार, देव कुमार सिंह, बिमल शर्मा आदि उपस्थित थे


आलोक कुमार



जन सरोकार के मसलों पर जागरूकता लाने के लिए सक्रिय

 पटना. पटना महानगर जिला कांग्रेस की अति आवश्यक बैठक जिला महानगर कांग्रेस कार्यालय नेशनल हाल कदमकुंआ में आयोजित किया गया.बैठक की अध्यक्षता पटना महानगर जिला कांग्रेस अध्यक्ष शशि रंजन जी ने की.

     इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह पटना जिला प्रभारी श्री सुबोध कुमार ने कहा कि कांग्रेस ‘ हाथ से हाथ जोडो कार्यक्रम‘  के तहत जनता के बीच बीजेपी के तानाशाही प्रवृत्ति एवं कुशासन के खिलाफ़ तथा जन सरोकार के मसलों  पर जागरूकता लाने के लिए सक्रिय है आम अवाम भी इस कार्यक्रम का स्वागत करते हुए,बड़ी संख्या में हाथ से हाथ जोडो कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक भागीदारी निभा रही है.

     बैठक की अध्यक्षता  करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष शशि रंजन जी ने कहा कि इसी बीच केंद्र की बीजेपी सरकार ने सभी प्रजातांत्रिक मूल्यों को तार तार करते हुए विरोध के मुखर स्वर, लोकतंत्र की आवाज श्री राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता को कानूनी पेच के तहत रद्द करवाने के कुचक्र को अंजाम दिया है उन्होंने आगे बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक कानूनी मसला नहीं है, जनता के बीच यह एक चिंतनीय गंभीर मुद्दा है जिसके तार लोकतंत्र के भविष्य से जुडते हैं.

    इस मुद्दे को देश की जनता बीजेपी सरकार के प्रतिशोध, धमकी ,उत्पीड़न की कुत्सित राजनीति के तौर पर देख रही है इस अवसर पर उन्होंने पटना महानगर जिला अंतर्गत निर्वाचित प्रखण्ड अध्यक्षों के नामों की घोषणा किया जो निम्नलिखित हैं. प्रखण्ड,चौक मालसलामी - अभय कुमार जायसवाल,खाजेकलां आलमगंज  - मो शमीम अख़्तर, पीरबहोर - गोपाल कृष्ण,कदमकुंआ - हेमंत चतुर्वेदी,कंकडबाग - दीपक कुमार शर्मा,जक्कनपुर - चंदन कुमार,कोतवाली - राजेश कुमार,पाटलीपुत्र - जय किशन,दीघा  -  मंटू कुमार, गर्दनीबाग - विकास कुमार सिंह

बैठक में पटना जिला महानगर प्रवक़्ता सह मीडिया प्रभारी निशांत करपटने ने अपने संबोधन में बतलाया कि पटना जिला महानगर कांग्रेस शीर्ष कांग्रेसी नेतृत्व के गाइडलाइन्स के तहत प्रदेश अध्यक्ष माननीय डा अखिलेश प्रसाद सिंह के मार्गदर्शन में, महानगर अध्यक्ष शशि रंजन जी के नेतृत्व में बिहार की ह्दयस्थली  क्रांति भूमि पटना के सडकों चौराहों गलियों नुक़्कडों पर संविधान सम्मत तरीके से संघर्ष करते रहने के लिए कृतसंकल्पित है.

    इस बैठक में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह पटना जिला प्रभारी श्री सुबोध कुमार, महानगर अध्यक्ष शशि रंजन जी  वरिष्ठ कांग्रेसी  पूर्व विघान पार्षद लाल बाबूलाल, श्री परवेज़ अहमद  राजेश सिन्हा, ब्रजेश प्रसाद मुनन, अरविंद लाल रजक, ध्रुव नारायण सिंह  पटना महानगर जिला प्रवक़्ता सह मीडिया प्रभारी निशांत करपटने, इबरार रजा  कमलेश पांडेय विकास वर्मा एवं अन्य जिला पदाधिकारी गण तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे!


आलोक कुमार

राहुल गांधी पर की गई कार्रवाई निंदनीय : एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह

 * मोदी सरकार के इशारे पर लोकसभा अध्यक्ष द्वारा राहुल गांधी पर की गई कार्रवाई निंदनीय : एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह

* राहुल गांधी के संसद सदस्यता रद्द करने पर एनएसयूआई ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला

पटना. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष  राहुल गांधी के संसद सदस्यता रद्द करने के खिलाफ बिहार एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह के नेतृत्व में पटना विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया.

पुतला दहन करने के उपरांत बिहार एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार उर्फ चुन्नू सिंह ने कहा कि जनता के हित में सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करने वाले हमारे नेता राहुल गांधी सहित विपक्ष की आवाज को दबाने की कुत्सित प्रयास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की जा रही है. नेता राहुल गांधी के सदस्यता को रद्द करने की जल्दबाजी जिस प्रकार से लोकसभा अध्यक्ष द्वारा दिखाई गई वो हास्यास्पद है और लोकतंत्र के काले अध्याय के रूप में इसे याद रखा जाएगा. एनएसयूआई देशव्यापी आंदोलन चलाएगी और प्रदेश में सभी जगह विरोध मार्च निकाला जाएगा. हमारे नेता राहुल गांधी के साथ हम सड़कों पर संघर्ष करते रहेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तानाशाही नेतृत्व को उखाड़ फेंकेंगे.

पुतला दहन से पूर्व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला के खिलाफ गगनभेदी नारे लगाएं गए.


इस दौरान पुतला दहन करने वालों में अली राजा हाशमी, विवेक पटेल, आदित्य राज, आसिफ, संतोष रमीज़ रजा सुधाकर, आदित्य, शशि, महताब समेत सैंकड़ों एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहें.



आलोक कुमार


शुक्रवार, 24 मार्च 2023

जनविरोधी कदमों के खिलाफ कांग्रेस का विरोध एवं प्रदर्शन

 * मोदी सरकार के गलत नीतियों एवं अडानी महाघोटाला के खिलाफ कांग्रेस का इनकम टैक्स पर विरोध प्रदर्शन एवं मोदी का पुतला दहन

* मोदी सरकार के गलत व्यापार नीति और जनविरोधी कदमों के खिलाफ कांग्रेस का विरोध एवं प्रदर्शन

पटना. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के द्वारा केंद्र की मोदी सरकार के देशविरोधी फैसलों के खिलाफ एवं अडानी के पक्ष में भाजपा सरकार की क्रोनी कैपिटलिज्म की नीति के विरोध में  इनकम टैक्स गोलंबर पर कांग्रेस नेताओं के द्वारा जोड़दार विरोध प्रदर्शन एवं आयकर विभाग के मुख्य द्वार के सामने नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया.

विरोध प्रदर्शन के दौरान बिहार कांग्रेस के नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के जनविरोधी नीतियों, महंगाई, भ्रष्टाचार एवं बेरोजगारी सहित अडानी सहित कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों  के पक्ष में काम करने की उनकी व्यापार नीतियों के खिलाफ गगनभेदी नारे लगाएं.

इस विरोध प्रदर्शन के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा और विधान परिषद में दल के नेता पूर्व अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने संयुक्त रूप से कहा कि देश के तमाम बैंकों में जमा आम भारतीयों के रुपये को रोजाना प्रधानमंत्री अपने मित्र व्यापारियों को लेकर देश को घाटा लगा रहे हैं.

इस देश को कांग्रेस के नेताओं ने खून पसीने से सींचकर आर्थिक और लोकतंत्र मजबूती प्रदान की थी जिसे विगत आठ वर्षों के कार्यकाल में प्रधानमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी ने तमाम ढांचों को  नेस्तनाबूद कर दिया। साथ ही नेता द्वय ने कहा कि देश की व्यापार नीतियों को खस्ताहाल बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल अपने वफादार मित्र अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं। 

देश में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से ध्यान भटकाने को हमारे नेता राहुल गांधी को कभी पुलिस तो कभी केंद्रीय जांच एजेंसियों के माध्यम से परेशान किया जा रहा है। आज के गुजरात के सेशन कोर्ट के फैसले पर बोलते हुए नेता द्वय ने कहा कि राहुल गांधी ने निडर होकर राष्ट्रहित में जो सक्रियता दिखाई है उससे बौखलाई भाजपा ने उन्हें मुकदमों में फंसाने की साजिश रची है और कोर्ट के फैसले के खिलाफ हमारे नेता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे और सत्य को परेशान करने की साजिश के खिलाफ वें अहिंसा के रास्ते न्याय के लिए जनहित में संघर्ष करते रहेंगे।

विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा, विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डा0 मदन मोहन झा, विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्रा, डॉ. समीर कुमार सिंह, विधायक मुन्ना तिवारी,प्रतिमा कुमारी दास, संतोष मिश्रा, अजय कुमार सिंह, विश्वनाथ राम, इजहारूल हुसैन,छत्रपति यादव,  मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, पूर्व विधायक बंटी चौधरी निर्मल वर्मा, अमित कुमार टुन्ना,भावना झा, अमिता भूषण, कपिलदेव प्रसाद यादव, आनन्द माधव, आलोक हर्ष, असित नाथ तिवारी, ज्ञान रंजन, नागेन्द्र कुमार विकल, शरवत जहां फातिमा, प्रो0 रामायण प्रसाद यादव, गरीब दास, ललन यादव, चुन्नू सिंह, राजेश कुमार सिन्हा, प्रभात द्विवेदी सौरभ कुमार सिन्हा, अमरेन्द्र सिंह, संजीव कुमार कर्मवीर, राजेश सिन्हा सन्नी,नीतू सिंह निषाद, अखिलेश्वर सिंह, सुधा मिश्रा, गुंजन पटेल, शशि रंजन, डा0 आशुतोष शर्मा, कुमार आशीष, केसर कुमार सिंह, शंकर स्वरूप, रीता सिंह, मधुरेन्द्र सिंह, अशोक गगन, मृणाल अनामय, विमलेश तिवारी, गुरूदयाल सिंह, सत्येन्द्र कुमार सिंह, वसी अख्तर, अमित कुमार, धमेन्द्रधारी सिंह, सुनील कुमार सिंह, कुन्दन गुप्ता, मो0 शाहनवाज, प्रदुम्न यादव, मृगेन्द्र कुमार सिंह, दुर्गा प्रसाद, दौलत इमाम, रवि गोल्डन, निधि पाण्डेय, रूमा सिंह, आशुतोष कुमार त्रिपाठी, अमरदीप कुमार, खुशबू कुमारी, ईशा यादव,पूनम यादव,,सूरज सिन्हा,विश्वनाथ बैठा,रमाशंकर पाण्डेय, अमित कुमार, मुकुल यादव शामिल थे.

आलोक कुमार

बुधवार, 22 मार्च 2023

जलवायु परिवर्तन, सुखाड़, जीविकोपार्जन को बढ़ावा देने पर कार्य किया जा रहा है

पटना.देश के कई हिस्सों में इन दिनों तेज आंधी, तूफान और बिजली गिरने से जान माल की भारी क्षति हो रही है. ऐसे में अब लोगों को बिजली गिरने की सूचना समय से पहले ही मिल जाएगी. जिससे जान-माल का नुकसान कम किया जा सकता है. बिहार आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) की ओर से बिजली से बचाव के लिए इंद्रवज्र मोबाइल एप (Indravajra Mobile App) लॉन्च किया गया है. सभी लोगों से इस एप को अपने फोन में डाउनलोड करने की अपील की गई है.

बिहार दिवस के अवसर पर कारितास इंडिया और बिहार वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी,सेवा केंद्र के द्वारा गांधी मैदान में इंद्रवज्र एप का प्रदर्शन किया गया है.दोनों संस्थाओं के द्वारा प्रथम प्रस्तुति है.इंद्रवज्र एप की जानकारी होने से आपदा को रोकने में सहुलियत मिलेगी.

यह जरूरी है कि जब कभी आकाश में गरज व चमक की स्थिति बने तो सुरक्षित जगहों पर रहना ही एक बेहतर उपाय होता है.मौसम विभाग ने एक ऐसा एप लोगों को समर्पित किया है, जिससे एक क्लिक में वज्रपात की जानकारी मिल जाएगी.मौसम वैज्ञानिक बताते हैं कि ठनका गिरने से जन-धन की बहुत हानि होती है.

      इसलिए ‘इंद्रवज्र’ एप बनाया गया है.इस एप को चालू करने से लंबी दूरी के दायरे में यदि ठनका गिरने की संभावना रहती है, उसकी सूचना उसमें दिखाता है.यह आम आदमी के लिए बहुत ही उपयोगी है.इस एप को लोग अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है. फिल्ड में काम करने वालों व अन्य लोगों को यह काफी मददगार साबित होगा.अगर कोई कार से कहीं जा रहे हैं और बिजली कड़कने लगे तो कार के अंदर ही दरवाजे बंद करके बैठे रहें, क्योंकि बिजली कार पर गिरेगी तो उसकी ऊपरी सतह से होते हुए सीधे जमीन में चली जाएगी, कार के अंदर नहीं जाएगी.

   इस तरह की जानकारी को प्रचारित व प्रसारित किया जा रहा है.यह बताया जा रहा है कि कोशिश करें कि मेटल के नल से भी दूर रहें. इस समय अगर आप पुल, नदी, झील में हों तो तुरंत बाहर निकलकर घर में आ जाएं या आने का मौका न हो तो निकलकर किसी जगह बैठ जाएं. जंगल में हों तो छोटी झाड़ियों के पास आ जाएं अथवा बड़े वृक्षहों तो उससे थोड़ी दूर जाकर बैठ जाएं.

      स्टाल पर बिहार वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी के श्री जौन डीकूज,ग्लोबल प्रोग्राम के प्रोग्राम  कोडिनेटर, कारीतास इन्डिया के स्टेट कोडिनेटर श्री अभिषेक कुमार, श्रीमति निधी रानी प्रोग्राम एसोसिएट, श्री लोकेश एव श्री नवेनदु पाण्डेय, बिहार वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी और कारीतास इन्डिया के सहयोग से नवादा जिला के कौवाकोल प्रखंड  के 20 गांव मे ग्लोबल प्रोग्राम चलाया जा रहा है।यहा पर जलवायु परिवर्तन, सुखाड़, जीविकोपार्जन को बढ़ावा देने पर कार्य किया जा रहा है.


आलोक कुमार

केंद्र प्रायोजित योजनाओ की क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई

  


सीतामढ़ी। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के संयुक्त सचिव श्री ज्ञानेश्वर कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्थानी परिचर्चा भवन में अनुसूचित जातियों  से संबंधित विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओ की क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई एवं उक्त योजनाओं को धरातल पर उतारने के मद्देनजर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक प्रयास करने का निर्देश दिया गया ताकि सरकार की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम आदमी तक पहुंच सके। 

   

बैठक में डीडीसी विनय कुमार, एलडीएम ,सिविल सर्जन ,जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला उद्योग प्रबंधक, डीपीएम जीविका जिला आपूर्ति अधिकारी एवं आईसीडीएस के पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तार से जानकारी दी गई।

 संयुक्त सचिव ने लीड बैंक प्रबंधक को निर्देशित किया कि केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी वीकर सेक्शन तक पहुंच सके इस बाबत बैंक के द्वारा समय-समय पर अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया जाए ताकि अधिक से अधिक अनुसूचित जाति /विकर सेक्शन के लाभुकों को योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके लिए विशेष प्रयास करने की जरूरत है। अवेयरनेस एवं आउटरीच प्रोग्राम कराना सुनिश्चित करें। आवेदकों द्वारा योजनाओं के लाभ लेने के बाबत प्राप्त आवेदनों के रिजेक्शन में कमी लाएं। 

   वीकर सेक्शन तथा अन्य लाभुकों को बैंकों में अधिक भाग दौड़ न करना पड़े। बैंकों द्वारा  संवेदनशीलता बरती जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की फ्लैगशिप स्कीम को लेकर समय-समय पर कार्यशाला का आयोजन करें। जागरूकता पर मुख्य रूप से फोकस करें। निर्देश दिया कि वीकर सेक्शन से रिलेटेड आरबीआई के सर्कुलर को लीड बैंक के द्वारा सभी बैंकों को डिस्ट्रीब्यूट किया जाए और और इसकी जानकारी वर्कशॉप और अवेयरनेस कार्यक्रम के माध्यम से इसका प्रचार प्रसार हो ताकि वीकर सेक्शन को इसका समुचित लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि जिले का प्रोग्रेस संतोषजनक है।कहा कि और मेहनत करने की जरूरत है। बैठक में प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति ,पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन योजना, उद्योग विभाग ,आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग ,आपूर्ति से संबंधित संचालित योजनाओ में अनुसूचित जाति के आच्छादन के प्रतिशत के समीक्षा की गई और निर्देश दिया गया कि सभी विभाग पूरी प्रतिबद्धता के साथ सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में गंभीरता लाएं ताकि इसका लाभ अनुसूचित जाति से संबंधित लाभुकों को मिल सके। 

    बैठक में श्री संजय कुमार सिंह निदेशक राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ,श्री सुनील कुमार सिंह अनुसंधान पदाधिकारी राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, श्री सोनम टी०भूटिया महाप्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा ,जिलाधिकारी सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा ,पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के साथ विभिन्न विभागों और बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


आलोक कुमार

पू.च.की टीम ने लीजेंड्स ऑफ पू.च.टीम को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से पराजित कर दिया

 रोमांचक मुकाबले में जिला प्रशासन की टीम 3 विकेट से विजयी...


मोतिहारी. स्थानीय गांधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-3 पर बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित दोस्ताना क्रिकेट मैच में जिला प्रशासन पू.च.की टीम ने लीजेंड्स ऑफ पू.च.टीम को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से पराजित कर दिया.

      निर्धारित 15 ओवर के मुकाबले में लीजेंड्स ऑफ पू.च.टीम के कप्तान रामप्रकाश सिन्हा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।लीजेंड्स ऑफ पू.च. टीम ने सलामी बल्लेबाज प्रीतेश रंजन के नाबाद 29 रन(रिटायर्ड हर्ट),गुलाब खान 26 रन,विकास कुमार(बेस्ट बैट्समैन व फिल्डर) के नाबाद 57 रन,ऐयाज अहमद के 14 रन के बदौलत 15 ओवर में 146/2 रन का एक अच्छा स्कोर खड़ा कर दिया।जिलाप्रशासन पू.च.के गेंदबाज खेल पदाधिकारी गौरव कुमार ने 1 और राशिद जमाल खान ने 1 विकेट चटकाया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिला प्रशासन की टीम ने लगातार विकेट गिरने के बावजूद रन गति को हमेशा बनाये रखा जिसका फायदा आखिरकार टीम को मिला और जिला प्रशासन की टीम ने 14.5 ओवर में 147/7 रन का स्कोर बनाकर मैच 3 विकेट से अपने नाम कर लिया.

          जिला प्रशासन पू.च.टीम की ओर से मैन ऑफ द मैच उप विकास आयुक्त समीर सौरभ ने शानदार नाबाद 46 रन,अमरजीत कुमार ने 44 रन और प्रभात कुमार झा ने 22 रन की पारी खेली।लीजेंड्स ऑफ पू.च.के गेंदबाज ऐयाज अहमद ने 3 विकेट जबकि संजय कुमार टुन्ना ने 2 विकेट लिए।प्रकाश रंजन और अजय कुमार को 1-1 विकेट मिला।मैच में अम्पायर की भूमिका वरिष्ठ खिलाडी इब्राहिम लोधी और मंजूर आलम ने निभाया.

जिला पदाधिकारी , श्री शीर्षत कपिल अशोक, पुलिस अधीक्षक ,श्री कान्तेश मिश्रा, उप विकास आयुक्त, श्री समीर सौरभ और बीसीए टूर्नामेंट कमिटी के कन्वेनर और इसीडीसीए सचिव, ज्ञानेश्वर गौतम ने विजेता और उपविजेता टीम को कप और खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल देकर पुरस्कृत किया.

       मौके पर जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारीगण,जिले के वरिष्ठ खिलाड़ीगण और खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही.



आलोक कुमार

जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा स्टॉल का उद्घाटन फीता काटकर किया

  


गया। ’बिहार का 111 वां स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर आज हरिहर सुब्रह्मण्यम स्टेडियम, गांधी मैदान, गया में सरकार के कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं से संबंधित विभागों का स्टॉल लगाया गया, जहां आम जन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।’

   इसी परिप्रेक्ष्य में जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा स्टॉल का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। इसके उपरांत वहां लगे विभिन्न स्टॉल यथा जीविका, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, उद्योग विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, महिला एवं बाल विकास निगम, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, नगर विकास एवं आवास विभाग अंतर्गत दीनदयाल अंत्योदन योजना, जिला प्रोग्राम कार्यालय, डीआरसीसी एवं 159वीं वाहिनी सीआरपीएफ का निरीक्षण किया गया। साथ ही स्टॉल में उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों से योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया।

गांधी मैदान स्टेडियम में आपदा विभाग द्वारा भूकंप से सुरक्षा एवं बचाव से संबंधित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसका जिलाधिकारी द्वारा अवलोकन किया गया।

  कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, ज़िला शिक्षा पदाधिकारी, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्त्तागण, निदेशक, डीआरडीए, डीपीओ आईसीडीएस, डीपीओ मनरेगा, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, संचार प्रबंधक, जीविका सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।


आलोक कुमार

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को किया गया सम्मानित

 * बिहार दिवस के अवसर पर श्रम कल्याण मैदान में विकास मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

* सुबह में स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी

*उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को किया गया सम्मानित

नालंदा। बिहार दिवस के अवसर पर आज जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।मुख्य कार्यक्रम स्थानीय श्रम कल्याण मैदान में आयोजित किया गया।

     इस अवसर पर श्रम कल्याण मैदान में विकास मेला का आयोजन किया गया जिसमें 21 विभागों द्वारा स्टॉल के माध्यम से विभाग से संबंधित कार्यों/योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया जिसमें लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई।

मुख्य समारोह का शुभारंभ सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक,उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्त्ता आदि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

     इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि बड़े गौरव की बात है कि आज हम बिहार शरीफ की धरती पर बिहार दिवस का समारोह मना रहे हैं, जिसके नाम पर अपने राज्य का नाम पड़ा है। उन्होंने सभी जिला वासियों को बिहार दिवस की शुभकामनाएं दीं। सांसद एवं विधायकगणों ने भी अपने संबोधन में बिहार के विकास के  संकल्प के साथ जिलावासियों को शुभकामनाएं दीं।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एस एस बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं द्वारा बिहार गीत की प्रस्तुति के साथ हुआ। साक्षरता कला जत्था द्वारा सात निश्चय-2 एवं जल जीवन हरियाली पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।

 विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं द्वारा एकल नृत्य, समूह नृत्य, गायन, लघु नाटिका आदि की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान प्रदान करने के लिए चयनित महिला पदाधिकारियों / कर्मियों, जन प्रतिनिधियों, स्वच्छता कर्मियों एवं मेधावी छात्राओं  को भी आज प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। छात्राओं को प्रोत्साहन राशि भी भेंट की गई। कार्यक्रम के अंत में उप विकास आयुक्त ने सभी आगत अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

    इस अवसर पर सांसद, विधान पार्षद श्रीमती रीना यादव, विधायक हिलसा, विधायक राजगीर, जिला परिषद अध्यक्ष, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्त्ता सहित अन्य पदाधिकारी, कर्मी एवं हम लोग उपस्थित थे।

आलोक कुमार

युवा क्रांति बुनियादी प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन

  


पटना। भारतीय युवा कांग्रेस के द्वारा दो दिवसीय 21 और 22 मार्च को युवा क्रांति बुनियादी प्रशिक्षण शिविर का  सफल आयोजन आज पटना के जगजीवन राम शोध संस्थान में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। 

            अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के प्रशिक्षण टीम ने आज युवा प्रदेश कमेटी एवं प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष को संगठन के बुनियादी ढांचे  और कांग्रेस की इतिहास प्रशिक्षण के माध्यम से लोगों को अवगत कराया।इस प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास जी सभी पदाधिकारी तथा विधानसभा प्रभारी को धन्यवाद दिया और यह बताया कि युवाओं की भागीदारी कितनी अहम भूमिका निभाने वाली है ,साथ ही में उन्होंने यह भी बताया की सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश के मुद्दों को भी प्रमुख रूप से उठाएं ,गांव गली चौराहे में जाकर हम सभी के नेता आदरणीय श्री राहुल गांधी जी के संदेश को पहुंचने का काम करें और यह कहा कि हाथ जोड़ो और बूथ जोड़ो कार्यक्रम को वास्तविकता में जमीन पर उतरने की जो प्राण हमारे नेता ने लिया है उसको भलीभूत करने का सभी से संकल्प दिलाया ।

              अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री तारिक अनवर जी ने इस प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की जो विचारधारा है उसे विचारधारा को विस्तार करने की जरूरत है कांग्रेस की जो इतिहास रही है उसकी सही जानकारी लेकर उन्हें लोगों तक पहुंचाने की जरुरत है इसके लिए सभी पदाधिकारी को युवाओं को कांग्रेस की योजनाएं को अच्छी तरह से समझकर उसका प्रचार प्रसार करें और लोगों को यह बताने का कोशिश करें कि कांग्रेस ही देश को एकजुट  और समरसता बनाए  रख सकता है।

             इस आयोजन में राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा जी ने कहा की देश में युवाओं को अपनी भागीदारी और अपनी जिम्मेवारी को ईमानदारी से पूरी करें कि यह समय की मांग है,और अलका लांबा  ने यह भी बताया की एकजुट होकर हम सभी लोग देश में जिस तरह से महंगाई बेरोजगारी की जो मुद्दे हैं उन मुद्दों को जमीनी स्तर तक लोगों को पहुंचाने की जरूरत है ताकि आने वाले समय में केंद्र  में जो सरकार है उसे हटाया जा सके। 

             भारतीय युवा कांग्रेस के प्रभारी श्री कृष्णा अलवारु जी इस मौके पर सभी पदाधिकारी को मेहनत और और मौजूदा स्थिति है उससे निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है संगठन में एकता भाईचारा और समन्वय बनाकर अपने नेता राहुल गांधी जी का जो नारा है डरो मत उसे पर अमल करते हुए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है और युवाओं को बताया की हर युवा को अपने गांव, वार्ड,बूथ तक जाना होगा।

            पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ शकील अहमद जी ने इस मौके पर युवाओं का हौसला अफजाई किया और कहा की प्रशिक्षण शिविर में जो बताया गया उसको अमल करने का रास्ता बताते हुए उनको अपने नेता राहुल गांधी जी की विचारधारा को सभी तक पहुंचाने को  प्रेरित किया।

          इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री चंदन यादव , पूर्व विधायक अमित कुमार टुना, पूर्व  युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुंजन पटेल विधायक आनंद शंकर , युवा कांग्रेस के मीडिया के चेयरमैन अमित कुमार,प्रदेश प्रवक्ता ज्ञान रंजन समेत युवा कांग्रेस के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।


आलोक कुमार

सोमवार, 20 मार्च 2023

उप विकास आयुक्त ने समय-समय पर सेविका का मनोबल बढ़ा रहे थे

 

उप विकास आयुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण


नालंदा। नालंदा जिला के अस्थावां प्रखंड क़े कैला पंचायत के बहादीबीघा केंद्र का निरीक्षण श्री वैभव श्रीवास्तव, उप विकास आयुक्त नालन्दा द्वारा किया गया। 

उप विकास आयुक्त ने बच्चों के सर्वागीण विकास के तहत शारीरिक एवं क्रियात्मक विकास, बौद्धिक विकास, भाषा विकास, सामाजिक एवं भावनात्मक विकास एवं रचनात्मक विकास के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों में बच्चों के साथ खुद भी प्रतिभाग दिखे।

बच्चों ने मुक्त खेल के माध्यम से अलग -अलग समूह में घर, खिलोने, पेड़, क्रम में सजना तथा कई रचनाये कर रहे थे। बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र में बने प्रिंट रीच वातावरण के तहत रंगों की पहचान, चित्रों के माध्यम से कहानी सुना रहे थे।  ग्रुविंग पर उभरे अक्षरों पर बच्चो द्वारा अंगुलियों के माध्यम से बताया गया ,यह देखकर उप विकास आयुक्त काफी खुश दिखे।

  इस मौके पर पूजा किरण बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, अस्थावां को केंद्र संचालन से काफी खुश दिखे तथा शेष आंगनबाड़ी केंद्रों पर इस तरह की गतिविधियों का संचालन करने का निर्देश भी दिए। 

    जैसा कि विदित है कि आईसीडीएस नालंदा और प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सहयोग से प्रारम्भिक वाल्यवस्था एवम शिक्षा से संबंधित गतिविधियों का सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, प्रखंड समन्वयक एवं सभी प्रखंड से पाँच आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रशिक्षण दिया गया था । जिसमें स्कूल पूर्व शिक्षा में बच्चों के लिए रोचक गतिविधि, प्रार्थना, साफ-सफाई की आदतें, भाषा विकास, छोटे समूह, बड़े समूह में बैठाना, अपना परिचय देना, रंगो की पहचान कराना, माहौल क्रिएट करना जिसमे बच्चे खुद से चीजों को करना सीखे, बालगीत, एवम खाने पीने के चीजों के बारे में बातचीत करना,, खाने से पहले हाथ धोने, मांशपेशियों की गतिविधि, चित्र बनाना, भाषा विकास, मानसिक विकास, शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास, समाजिक विकास से जुड़े गतिविधियों के अतिरिक्त तमाम महत्त्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में बताया गया था।

प्रशिक्षण उपरांत सभी सदस्य दस दिनों का आंगनबाड़ी केंद्रों में अभ्यास कक्षा का संचालन कर रहे थे। अनुसमर्थन के क्रम में उप विकास आयुक्त ने समय-समय पर सेविका का मनोबल बढ़ा रहे थे।

 अभ्यास कक्षा का अनुसमर्थन के मौके पर महिला पर्येवेक्षिका ज्योति कुमारी, प्रखंड समन्वयक जितेंद्र कुमार ,चन्दन कुमार प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन पटना से दीनानाथ कुमार सिंहा, मनोज कुमार, शक्ति कुमारी, अर्चना कुमारी ,आरती कुमारी  मौजूद रहें।

आलोक कुमार

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करें कि बिना खनन परमिट के कोई भी खनन नहीं हो

  *जिला खनन टास्क फोर्स की की गई बैठक.राजस्व संग्रहण में तेजी लाएं. अवैध खनन /परिवहन को लेकर लगातार छापामारी करते हुए दोषियों के विरुद्ध विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जाए...

सीतामढ़ी। यहां के जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित विमर्श हॉल में खनन टास्क फोर्स की बैठक शनिवार शाम को की गई।

बैठक में अवैध खनन एवं परिवहन,खनन परमिट,ईंट भट्टा,जब्त वाहनों को रखने, चेक पोस्ट बनाने ,विभाग में प्रतिनियुक्त सुरक्षाबलों, राजस्व प्राप्ति की गति बढ़ाने आदि से संबंधित कई विषयों पर विस्तृत समीक्षा की गई।

      जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करें कि बिना खनन परमिट के कोई भी खनन नहीं हो। उन्होंने कहा कि अवैध खनन को लेकर लगातार अभियान चलाकर करवाई करें।राजस्व प्राप्ति को लेकर अभियान में तेजी लाकर तीव्र गति से लक्ष्य की प्राप्ति करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि खनन विभाग ,परिवहन विभाग एवं अनुमंडल पदाधिकारी संयुक्त रूप से टीम बनाकर अवैध खनन/ परिवहन को लेकर औचक छापेमारी करें। पर्यावरण क्लीयरेंस के बगैर चल रहे ईंट भट्ठोंe पर कार्रवाई करने की बात कही। जिला खनन अधिकारी को निर्देशित किया कि नियमित रूप से वाहनों की जांच कर आवश्यक करवाई करना सुनिश्चित करें साथ ही सदर एसडीओ,परिवहन पदाधिकारी एवं सभी सीईओ एवं थानाध्यक्ष अपने अपने स्तर से अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत नदी और नहरों पर नजर रखें । 

   अवैध खनन और परिवहन में संलिप्त वाहनों को जप्त  करने की कार्रवाई करें ताकि अवैध खनन और परिवहन पर रोक लग सके। निर्देश दिया कि जिला परिवहन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर नियमित रूप से ओवरलोडिंग बालू गिट्टी लदे वाहनों पर नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। अवैध मिट्टी और बालू खनन पर नियंत्रण के लिए लगातार छापामारी करने और पकड़े जाने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

    वहीं खनन पदाधिकारी  ने बैठक में जानकारी दी कि 2022 -23 में सीतामढ़ी जिला में 3124.69 लाख रुपये का लक्ष्य निर्धारित है जिसके विरुद्ध अब तक 2560.92 लाख की जो कि लक्ष्य का 81.95 प्रतिशत है। बैठक में पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीसीएलआर पुपरी, सदर एसडीओ राकेश कुमार, जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह के साथ अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।



आलोक कुमार

डाटा एंट्री ऑपरेटर को प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया

 

सीतामढ़ी। बिहार जाति आधारित गणना- 2022 के अंतर्गत द्वितीय चरण का प्रशिक्षण का आरंभ जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा, अपर समाहर्ता राजस्व मनीष कुमार शर्मा ,जिला सांख्यिकी पदाधिकारी तथा मास्टर ट्रेनर के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण वास्तविक गणना 15 अप्रैल से 15 मई 2023 तक होगी। परिचर्चा भवन में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला स्तरीय पदाधिकारी ,फील्ड ट्रेनरों, सहायको एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर को प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिला स्तरीय प्रशिक्षण प्रशिक्षण 20 से 25 मार्च 2023 तक अलग-अलग बैच में किया जाएगा।

आज के प्रशिक्षण में बैरगनिया ,सुप्पी, सोनबरसा, सुरसंड, नगर परिषद सुरसंड से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मियों को ट्रेनिंग दी गई। प्रशिक्षण में द्वितीय चरण से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं के विस्तृत जानकारी ट्रेनर के द्वारा दी गई।

   मौके पर उपस्थित जिलाधिकारी ने कहा  कि द्वितीय चरण की ट्रेनिंग प्राप्त करने के पश्चात सभी अधिकारी /कर्मी अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत पूरी मुस्तैदी से कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तरीय गणना महत्व एवं बारीकियों को देखते हुए प्रशिक्षण का कार्य तीन स्तरों:-राज्य , जिला तथा चार्ज स्तर पर किया जाना है। उन्होंने बताया कि तृतीय चरण का कार्य मोबाइल ऐप, गणना प्रपत्रों एवं पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है।

अतः गणना कर्मियों को सभी पहलुओं, तथ्यों एवं तरीकों की विस्तृत,सारगर्भित एवं गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के लिए प्रत्येक चार्ज स्तर पर एक बैच में प्रगणकों एवं प्रेक्षकों की संख्या 40 से 50 के बीच रहेगी। बताया  कि द्वितीय चरण में मोबाइल एप्प और पोर्टल पर कार्य किया जाना है।इसलिए आई टी सहायको की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है।

 प्रशिक्षण में जानकारी दी गई कि प्रतिदिन 1 प्रगणक न्यूनतम 5 परिवारों के गणना प्रपत्र पर संधारित करते हुए पर्यवेक्षक के मोबाइल एप्प पर भेजना सुनिश्चित करेंगे। प्रगणक प्रतिदिन के गणना का रिपोर्ट हार्ड कॉपी में(17 बिंदु प्रपत्र) एवं सॉफ्ट कॉपी में संधारित कर पर्यवेक्षक को मोबाइल ऐप पर समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे।जिसे पर्यवेक्षक के द्वारा गहनता के साथ जांच कर सूचना का मिलान करते हुए सभी सूचना सही पाए जाने पर चार्ज अधिकारी के वेब पोर्टल पर सबमिट करते हुए प्रगणक प्रपत्र चार्ज पदाधिकारी को हस्तगत करना सुनिश्चित करेंगे। एक प्रपत्र में एक ही परिवार के सभी सदस्यों की गणना की जाएगी। जानकारी दी गई कि कुल चार्ज पदाधिकारी की संख्या 22 है जबकि 1410 पर्यवेक्षक हैं। 7759 प्रगणक की संख्या है। जिला स्तरीय पदाधिकारी, फील्ड ट्रेनरों , सहायक एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर की कुल संख्या 248 है।चार्ज स्तर पर प्रशिक्षण 26 मार्च से 11 अप्रैल 2023 तक की जाएगी।

आलोक कुमार

बिहार के लोक गायन की समृद्ध विरासत के साथ सूफी एवं ग़ज़ल गायकी की धूम मचेगी

  * बिहार दिवस-2023 के अवसर पर होगा भव्य कार्यक्रमों का आयोजन

* सीतामढ़ी सांस्कृतिक विमर्श कार्यक्रम के साथ सांस्कृतिक संध्या के आयोजन में बिहार के लोक गायन की समृद्ध विरासत के साथ सूफी एवं ग़ज़ल गायकी की धूम मचेगी

 * स्थानीय कलाकारों के साथ कई प्रसिद्ध कलाकार की होगी सहभागिता


सीतामढ़ी। बिहार दिवस -2023 के अवसर पर जिले में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 22 मार्च को प्रातः 7ः 00 बजे कमला बालिका विद्यालय से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। वही 10ः 00 पूर्वाह्न से 2ः 00 अपराहन तक स्थानीय परिचर्चा भवन में सीतामढ़ी ’सांस्कृतिक विमर्श’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में सांस्कृतिक एवं साहित्यिक विरासत पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा चर्चा की जाएगी।

     संध्या 5ः 00 बजे डुमरा हवाई अड्डा मैदान में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन होगा।  स्थानीय कलाकारों(कमला नेहरू के छात्राओ) के द्वारा बिहार गौरव गान से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज होगा। साथ ही श्री उमाशंकर द्वारा सितार वादन तथा सुश्री  सुदीपा बोस द्वारा भरतनाट्यम की प्रस्तुति की जाएगी।इसके अतिरिक्त मध निषेध पर आधारित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जाएगा। सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार एवं आमंत्रित कलाकारों के द्वारा भारतीय संगीत की समृद्ध परंपरा की प्रस्तुति विभिन्न विधाओं के माध्यम से की जाएगी। उक्त कार्यक्रम 22 दिसंबर को होगा।

     वहीं 23 मार्च को 1ः 00 अपराहन में जानकी आउटडोर स्टेडियम में फैंसी कबड्डी मैच का आयोजन किया जाएगा। 23 मार्च को ही सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम डुमरा हवाई अड्डा मैदान में आयोजित होगा. जिसमें स्थानीय कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति करने के साथ ही श्री राजीव सिन्हा द्वारा सूफी एवं गजल गायन और श्री अमर आनंद द्वारा बिहार गौरव गान एवं सुगम संगीत की प्रस्तुति की जाएगी।

      वहीं 24 मार्च को शिक्षा बिहार दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियां की जाएंगी। शिक्षा विभाग के द्वारा 24 मार्च को ’हेरिटेज वॉक’ पुनौरा धाम से जानकी स्थान तक निकाली जाएगी।


आलोक कुमार

रविवार, 19 मार्च 2023

अब बहुत मेहनत करके कार्यक्रम में चार चांद लगाना है

  

पटना। आज रविवार ( 19 मार्च) को गुड फ्राइडे की झांकी की तैयारी करने में समय बिताने के बाद भी सलीब ढोते को कलाकार को खोज निकालने में असफल होने के बाद बेस्ट कलाकार के रूप में विक्टर फ्रांसिस का ही चयन कर लिया गया है। अब बहुत कम समय बच गया है।  
   अब बहुत मेहनत करके कार्यक्रम में चार चांद लगाना है। हमारे पल्ली में कलाकारों की बहुत कमी है इसलिए

बिल्कुल नए लोगों से अभिनय करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन मैं मानता हूँ कि यदि कोई किसी भी काम में दिल से कोशिश करे तो वह जरूर सफ़ल होता ही है और आज झांकी  के रिहर्सल कराते समय इसे महसूस किया क्योंकि बिल्कुल नए कलाकारों से काम करने में मुझे व्यक्तिगत रूप से बहुत आनंद का अनुभव होता है क्योंकि नए कलाकारों से काम कराते समय मुझे भी बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है। हाँ यह बहुत सही है कि मेरा खून कुछ ज्यादा ही जलता है।

आज जिन कलाकारों ने भी इस झांकी  में काम करने की इच्छा लेकर चर्च के प्रांगण में आए वे जल्दी सीखने की कोशिश कर रहे हैं यह देखकर मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि इस बार की भी झांकी  बहुत सुन्दर, प्रभावपूर्ण और पूरी भक्तिपूर्ण निकाली जाएगी।

  यह झांकी  7 अप्रैल 2023 को गुड़ फ्राइडे के पवन बेला में फेयर फिल्ड ( आशा दीप) से सुबह सात बजे सुबह निकलेगी और मुख्य सड़क से होती हुई Kurji Church के प्रांगण में आकर एक विशेष प्रार्थना के साथ संपन्न होगी।इस झांकी  को तैयार कर रहे हैं विक्टर फ्रांसिस ( जो इस बार भी) जिसकी भूमिका में नज़र आएँगे।



आलोक कुमार

अपहरणकर्ता मुकेश कुमार का तुषार राज से पूर्व से परिचय था वह पूर्व में छात्र का शिक्षक रह चुका है


बिहटा.पटना के बिहटा से गुरुवार 16 मार्च को बिहटा थानान्तर्गत ग्राम कन्हौली से छठी कक्षा के एक किशोर छात्र तुषार राज का अपहरण किया गया था.पुलिस का मानना है कि अपहृत छठी के छात्र तुषार को अपहरण के तुरंत बाद ही शाम में हत्या कर दी गई थी.अपहरणकर्ता मुकेश कुमार का तुषार राज से पूर्व से परिचय था वह पूर्व में छात्र का शिक्षक रह चुका है.

    शनिवार को बिहटा में ESIC अस्पताल के पीछे अधजली लाश बरामद हुई थी.शव बरामद होने के तुरंत बाद ही FSL की टीम को बुलाकर महत्वपूर्ण साक्ष्यों को इकट्ठा किया गया ताकि त्वरित अनुसंधान किया जा सके.अग्रतर अनुसंधान में भी FSL की टीम की मदद ली जा रही है.

मृतक की पहचान स्थापित करने के लिए शव के पास से बरामद हुये खून लगे चाकू व अन्य वस्तुओं से प्राप्त सैंपल का DNA मिलान कराया जाएगा.अब खुलासा हुआ है कि लाश उसी की थी. पुलिस ने इस मामले में साजिशकर्ता, अपहर्ता और हत्यारा को गिरफ्तार किया है.अभियुक्त को सजा दिलाने के लिए स्पीडी ट्रायल चलाया जाएगा.

   अपहरण के बाद से पुलिस इस एंगल पर ज्यादा विश्वास कर रही थी कि छात्र का मोबाइल ज्ञान अच्छा था और उसने खुद अपहरण का ड्रामा रचा हो. 12 साल के तुषार के अपहरण के बाद परिजनों के पास कॉल कर 40 लाख की फिरौती मांगी गई थी.धमकी दी गई थी कि अगर पुलिस के पास गए तो बच्चे को मार डालूंगा. अपराधियों ने वॉयस मैसेज भेजा था, जिसके बारे में पुलिस यह भी अंदेशा जता रही थी कि किसी एप के जरिए तुषार और उसके साथियों ने आवाज बदलकर यह सब किया हो.

     बिहटा प्रखंड के श्रीरामपुर निवासी शिक्षक राज किशोर पंडित का इकलौता बेटा तुषार कुमार गुरुवार की शाम 6 बजे घर से बाहर निकला था. बिहटा के जिस विवेकानंद कोचिंग में उसने दो साल पढ़ाई की थी, उसी के मुकेश कुमार ने तुषार को व्हाट्सएप कॉल कर बुलाया था. बुलाने के बाद उसे मुकेश ने अगवा कर लिया और डेढ़ घंटे के अंदर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद तुषार के मोबाइल से ही वॉइस मैसेज के जरिए 40 लाख रुपये की मांग की जा रही थी.पुलिस ने सिर्फ मुकेश को पेश किया, हालांकि बिहटा में उसके साथ और चार लोगों के शामिल होने की जानकारी मिल रही थी.

अपहरण और हत्या की साजिश के मुख्य आरोपी मुकेश पर करीब 20 लाख रुपये का कर्ज था.कर्ज चुकाने का उपाय ढूढ़ते हुए उसने तुषार के अपहरण की साजिश रची. चूंकि तुषार उसे अच्छी तरह से जानता था, इसलिए आसानी से फंसाने की सोच रखते हुए उसने यह साजिश रची.इसके लिए उसने कॉल की जगह व्हाट्सएप कॉल का सहारा लिया.

    इकलौते बेटे की वापसी के लिए अगर शिक्षक परिवार जैसे-तैसे 40 लाख रुपये फिरौती में देने के लिए जुटा भी लेता तो भी उनकी जिंदगी में रोशनी लौटने की संभावना नहीं थी.तुषार चूंकि मुकेश को ठीक से पहचानता था, इसलिए उसने अपहरण के साथ ही हत्या की प्लानिंग कर रखी थी.चाकू और पेट्रोल का इंतजाम रखने का मतलब ही है कि हत्या के बाद लाश को जलाना भी था.

    पटना के SSP राजीव मिश्रा ने अपराधियों को मीडिया के सामने पेश करते हुए बताया कि मुकेश ने पहले तुषार का गला दबाया, फिर चाकू से मार डाला.तुषार की लाश को बिहटा थाना क्षेत्र के ही खेदलपुरा गांव के जंगल में जला डाला था. इधर, तुषार के परिजनों से उसे वापस करने के लिए रुपयों की मांग जारी रखी गई थी.पुलिस काफी दूर तक मोबाइल लोकेशन के आधार पर ही पहुंची, फिर जली लाश मिलने के साथ मुकेश की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिलने पर उसके पीछे लगी.

   अभियुक्त मुकेश कुमार द्वारा स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया है कि उसके उपर करीब 20 लाख रूपये का कर्ज है जिसे चुकाने के लिए उसने अपने पूर्व छात्र तुषार राज का अपहरण कर हत्या कर उसके परिजन से 40 लाख रुपये की फिरौती मांगने की साजिश रची थी.


शनिवार, 18 मार्च 2023

एक भी व्यक्ति/घर छूटना नहीं चाहिए, इसके लिए करें नियमित मॉनिटरिंग

  *एक भी व्यक्ति/घर छूटना नहीं चाहिए, इसके लिए करें नियमित मॉनिटरिंग

*लाभुकों के हुनर को निखारते हुए उनके उत्पादों के लिए मार्केट लिंकेज की करें व्यवस्था ताकि इनकम बढ़ सके

*बेहतर कार्य करने वाले विकास मित्रों को जिलास्तर पर किया जाएगा सम्मानित



बेतिया। जिले के सभी विकास मित्रों एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों का क्षमतावर्धन करने के लिए एक दिवसीय उन्नयन कार्यक्रम का सफलतापूर्वक किया गया आयोजन।

अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के कल्याण के लिए विभिन्न विभागों द्वारा चलाये जा रहे सभी विकासात्मक योजनाओं एवं इसमें विकास रजिस्टर वर्जन-2.0 की भूमिका से सभी विकास मित्रों एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को अवगत कराने के लिए आज स्थानीय डीआरसीसी सभागार में एक दिवसीय उन्नयन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।


जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा विधिवत दीप प्रज्जवलित कर उन्नयन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता, श्री अनिल राय सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आज का यह उन्नयन कार्यक्रम अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। अंतिम पायदान के व्यक्ति तक विकास की धारा को पहुंचाना है। इस कार्य में विकास मित्रों की अहम भूमिका है। सभी विकास मित्र अच्छे तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करें और शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करें।

उन्होंने कहा कि विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के कार्य में एक भी व्यक्ति/घर छूटना नहीं चाहिए। शत-प्रतिशत व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाय। प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का सम्पूर्ण लाभ मिले, इसके लिए प्रयास करें। आवश्कतानुसार महादलित टोलों में विशेष कैम्प का अधिष्ठापन कर विभिन्न समस्याओं का त्वरित गति से निराकरण कराया जाय।


जिलाधिकारी ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के लोगों की आर्थिक स्थिति को और कैसे बढ़ायें, इस पर फोकस करें। रोजगार के अवसर बढ़ायें। लाभुकों के हुनर के अनुरूप उनको रोजगार दिलाने की व्यवस्था की जाय। स्थानीय उत्पादों की मार्केट लिंकेज की व्यवस्था की जाय। स्कील को निखारने की व्यवस्था करें ताकि अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के लोगों का इनकम बढ़ सके।

उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के लोगों को मुख्यधारा में लाना है। अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग एवं बिहार महादलित विकास मिशन की योजनाओं के साथ-साथ अन्य विभागों के योजनाओं/कार्यक्रमों की सूची अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के लोगों तक पहुंचाने में विकास मित्रों की भूमिका महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि विकास की धारा अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सभी को समन्वित प्रयास करना होगा। इनकी जिंदगी को बेहतर बनाने तथा इनके समग्र विकास के लिए एक-एक व्यक्ति को आगे बढ़ाना होगा, तभी जिले का सही मायने में विकास हो सकेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि योजनाओं/कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में कहीं गड़बड़ी की सूचना मिलने पर तुरंत सूचित करें, सूचना गोपनीय रखी जायेगी। सूचना के आधार पर जांचोपरांत संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिया कि सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए विकास मित्रों से संबंधित एक व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण भी कराया जाय।

उन्नयन कार्यक्रम में विकास मित्र विकास कुमार, वसंत कुमार, अशोक कुमार, राजू राम, राजेश राम, रिंकु कुमारी, ममता कुमारी, अनिता कुमारी, आदित्य कुमार, माधव राम, दशरथ मांझी, नागेश्वर राम, संगीता कुमारी, अनिता देवी, नरसिंह राम, योगेन्द्र राम सहित अन्य विकास मित्रों द्वारा क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न विषयों से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।

जिलाधिकारी द्वारा विकास मित्रों से कहा गया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के लोगों द्वारा कई तरह के बांस से बने उत्पाद जैसे-दउरा, सुपली, डाला, झाड़ू आदि का निर्माण किया जाता है। इनके उत्पादों को और अधिक बेहतर कैसे बनाया जाए, इस पर कार्य करें। प्रोजेक्ट तैयार करें, विस्तृत रिपोर्ट दें तथा इनका आर्थिक विकास करें। ऐसे विकास मित्रों को जिलास्तर पर सम्मानित किया जायेगा।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, पश्चिम चम्पारण, श्री अनिल कुमार द्वारा ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी विकास मित्रों को दी गयी। उन्होंने विकास मित्रों से कहा कि जरूरतमंद लोगों को विभिन्न कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं/कार्यक्रमों से लाभान्वित करें। सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित ने कहा कि सभी विकास मित्र अच्छे तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा लोगों को लाभान्वित करें।

उन्नयन कार्यक्रम में विकास मित्रों का क्षमतावर्धन किया गया। उन्हें अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, बिहार महादलित विकास मिशन की मुख्य योजनाओं सहित तमाम योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही विकास रजिस्टर वर्जन-2 के विभिन्न अवयव कौशल प्रशिक्षण, बिजली, जलापूर्ति, शौचालय, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, समेकित बाल विकास सेवाएं, वासभूमि, दिव्यांग कार्ड, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन, आरसीएच के संबंधित में अच्छे तरीके से जानकारी देते हुए उनका क्षमतावर्धन किया गया।



आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post