सोमवार, 31 जुलाई 2023

सहरसा के ज्वलंत मुद्दे को लेकर बंद का

 पूर्व सांसद आनंद मोहन की मानें, तो


सहरसा के ज्वलंत मुद्दे जैसे AIIMS, ओवरब्रीज, एयरपोर्ट, इंजीनियरिंग कॉलेज, सहरसा नाम से लोकसभा क्षेत्र न होना आदि मांगों को लेकर बंद का आह्वान किया गया था, जिसका सभी दलों के नेताओं ने समर्थन दिया.उन्होंने कहा कि ये पुरखों की देन थी किआजादी के बाद सहरसा लोकसभा था। लेकिन आज लोकसभा भी नहीं रहा, जो लोगों को सालता रहा और टीस देता रहा। उसी आक्रोश में बंद किया गया....

 सहरसा.यह‎ पहला मौका है जब सहरसा की‎ उपेक्षा पर लोग एकजुट होकर‎ सहरसा बंद में शामिल हुए.विकास के नाम पर सहरसा की निरंतर‎ उपेक्षा को लेकर बीते महीने पहली बार ‎एम्स निर्माण संघर्ष समिति की बैठक‎ में पहुंचे पूर्व सांसद आनंद मोहन ने‎ इस सवाल को लेकर 31 जुलाई को‎ सहरसा बंद की घोषणा की थी.

      पूर्व सांसद और बाहुबली आनंद मोहन 14 साल की सजा काटने के बाद को 27 अप्रैल 2023 को तड़के 4.30 बजे जेल से रिहा कर दिया गया.बता दें कि रिहाई के बाद से पूर्व सांसद आनंद मोहन पूरी तरह से एक्टिव हैं.आज सोमवार को आनंद मोहन सहरसा की सड़क पर रहे, सहरसा बंद बुलाया है. सहरसा में एम्स, एयरपोर्ट, पारवर ग्रिड बनवाने की मांग को लेकर बंद बुलाया गया है.

     पूर्व सांसद आनंद मोहन की मानें, तो सहरसा के ज्वलंत मुद्दे जैसे AIIMS, ओवरब्रीज, एयरपोर्ट, इंजीनियरिंग कॉलेज, सहरसा नाम से लोकसभा क्षेत्र न होना आदि मांगों को लेकर बंद का आह्वान किया गया था, जिसका सभी दलों के नेताओं ने समर्थन दिया.सोमवार को बंद का आह्वान किया गया, जिसका व्यापक असर देखने को मिला.बाजार सहित वाहनों का परिचालन बंद रहा.इस बंद को विभिन्न पार्टियों और संगठनों ने अपना समर्थन दिया.इस दौरान आंदोलन में पूर्व सांसद लवली आनंद, स्थानीय भाजपा विधायक आलोक रंजन, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना,भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह सहित आरजेडी, जेडीयू, बीजेपी,लोजपा एवं लेफ्ट पार्टियों के कार्यकर्ता अपनी पार्टी झंडे के साथ सड़क पर एम्स के लिए नजर आए.

    बड़ी बात ये है कि इस आंदोलन को सभी पार्टियों का साथ मिला है. सड़क पर आनंद मोहन के साथ आरजेडी, जेडीयू, बीजेपी, लेफ्ट पार्टियों के कार्यकर्ता अपनी पार्टी झंडे के साथ नजर आ रहे हैं.इस दौरान आनंद मोहन ने कहा कि ये दलगत राजनीति से ऊपर का आंदोलन है.ये बंद नहीं है, बल्कि अगली जीत का जश्न है.उन्होंने कहा कि तकरीबन एक महीने से इस आंदोलन को लेकर सभी जगह जाकर लोगों का समर्थन मांगा. पहले AIIMS निर्माण समिति के बैनर तले इस आंदोलन को लड़ा जा रहा था.

       इस दौरान उन्होने ये भी कहा कि जो भी पार्टी इस आंदोलन में समर्थन नही देगी, उसे सहरसा की जनता बैकफुट पर ले आयेगी.सहरसा बंद में शामिल बीजेपी विधायक आलोक रंजन ने बिहार सरकार पर सहरसा का अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए सहरसा की जगह दरभंगा में AIIMS खोलने का आरोप लगाया.पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने सहरसा में AIIMS न होने के लिए राज्य सरकार को दोषी ठहराया.

      सहरसा बंद को लेकर सुरक्षा ‎के पुख्ता इंतजाम प्रशासनिक स्तर पर ‎किए गए हैं. रेलवे ने भी रेल चक्का ‎जाम करने की सुगबुगाहट को देखते‎ हुए अपनी सतर्कता बढ़ा दी है.सुबह खुलने वाली बसें भी स्टैंड पर ही रुकी रहीं.हर संगठन का साथ बंद को मिला.कई दर्जन बैठकें और जगह-जगह‎ सभाएं की. यह कारवां बढ़ता गया ‎और अब सहरसा में एम्स स्थापना ‎समेत अन्य मुद्दे आम लोगों की जुबां ‎पर आ गए हैं.

2017 से ही सहरसा में ‎उठ रहा एम्स का मुद्दा‎

सहरसा में एम्स की स्थापना को‎ लेकर साल 2017 से आंदोलन चल‎ रहा है.सहरसा में दूसरे एम्स निर्माण‎ की मांग को लेकर पटना हाईकोर्ट में ‎लोकहित याचिका भी दायर है.20 ‎मार्च 2023 को इस मामले में सुनवाई हुई थी.इसमें बताया गया था कि डीएम ने साल 2017 में ही ‎एम्स निर्माण के लिए 217.74 एकड़ ‎जमीन सतरकटैया अंचल के ‎गोबरगढ़ा में उपलब्ध होने की ‎जानकारी राज्य सरकार को दी थी.सहरसा आनंद मोहन की कर्मभूमि और जन्मभूमि है.पंचगछिया में उनका जन्म हुआ था. राजनीति में आनंद मोहन की एंट्री 1990 में हुई. तब पहली बार सहरसा से वो MLA बने थे.डीएम हत्या मामले में सजा होने के बाद अधिकतर वक्त उन्होंने सहरसा जेल में ही काटा था.


आलोक कुमार

पटना में अपराधी में खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं

 पटना में शूटर्स ने पार्षद पति पर बरसाईं गोलियां, यू टर्न पर घात लगाकर बैठे थे बदमाश; देखते ही ताबड़तोड़ 5 फायर किए, हालत गंभीर....

पटना.बिहार सरकार एक तरफ जहां कानून व्यवस्था को लेकर अपनी पीठ थपथपा रही हैं. वहीं, राज्य की राजधानी पटना में अपराधी में खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. इसी कड़ी में पटना में दीघा इलाके में पश्चिमी मैनपुरा ग्राम पंचायत के पूर्व मुखिया नीलेश यादव को गोली मारकर घायल कर दिया.पहले उनको कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल में लाया गया परंतु यहां के चिकित्सकों ने रूबन हॉस्पिटल में रेफर कर दिया.

    सोमवार सुबह शूटर्स ने पटना नगर निगम के वार्ड 22-बी की पार्षद सुचित्रा सिंह के पति नीलेश यादव उर्फ नीलेश मुखिया पर गोलियां बरसाईं.वो अपनी कार में ही बैठे थे और उन पर अपराधियों ने बैक टू बैक 5 गोलियां चला दीं. जो उनकी कनपटी, गर्दन और सीने में लगी है.

उनकी हालत बेहद गंभीर है. पहले इलाज के लिए उन्हें कुर्जी के होली फैमिली हॉस्पिटल में ले जाया गया. थोड़ी देर बाद उन्हें पाटिलपुत्रा इलाके के एक बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल रूबन में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है.परंतु खतरे से बाहर बताया जाता है.

  हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें नीलेश मुखिया की कार के पीछे-पीछे दो बाइक पर अपराधी आते दिख रहे हैं. कार जैसे ही यू टर्न पर मुड़ने के लिए स्लो होती है, अपराधी ताबड़तोड़ फायरिंग कर देते हैं.

    डीएसपी नुरुल हक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पूर्व मुखिया नीलेश यादव को चार से अधिक गोली मारी गई है. जो गर्दन, छाती, पेट, कंधे और पैर में लगी है.एफएसएल, डायल 100 और सेल की टीम काम कर रही है।.कुछ संदिग्धों की पहचान की गई है.

माना और बताया जाता है कि कुर्जी इलाके में नीलेश मुखिया का काफी दबदबा है. हाल में वसूली को लेकर आपसी रंजिश में उनका निशाना बनाया गया है. दरअसल मरीन ड्राइव पर हजारों की संख्या में इस वक्त दुकानें लगाई जा रही हैं. जिस पर पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं है. मरीन ड्राइव या गंगा पथ का अतिक्रमण कर यहां दुकानें ताकत के दम पर लगवाई जा रही. जिसका नतीजा है कि अब वसूली को लेकर आपराधिक घटनाएं घटती नजर आ रही.

  उन पर मारपीट का मुकदमा भी दर्ज है. इस मामले में दीघा पुलिस ने नीलेश मुखिया पर एफआईआर भी दर्ज की है. इससे पहले निलेश मुखिया पर शराब के अवैध धंधे का भी आरोप लगा है. शराब के अवैध धंधे का आरोप नवंबर 2021 में लगा था.उस वक्त पुलिस की ओर से पॉलसन रोड के गोदाम में छापेमारी की गई थी जहां शराब पार्टी चल रही थी.

बताया जा रहा कि इस छापेमारी के दौरान नीलेश और उसके साथी फरार हो गए थे. पुलिस को गोदाम से शराब स्टॉक करने और सप्लाई करने के सबूत मिले थे. जिसके आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी.बाद में कोर्ट में जाकर आत्मसमर्पण किए थे.

  इस बीच पटना सिटी की रहने वाली पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू ने पार्षद प्रतिनिधियों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग सरकार से की है.


आलोक कुमार

संत इग्नासियुस लोयोला का 467 वां पर्व मनाया

 बेतिया.आज संत इग्नासियुस लोयोला का पर्व मनाया.यहां के विख्यात के.आर.हायर सेक्रेडरी स्कूल में संत इग्नासियुस लोयोला का 467 वां पर्व मनाया गया.इस स्कूल को जेसुइट द्वारा संचालित है.

        बता दें कि 31 जुलाई को, सार्वभौमिक कलीसिया लोयोला के संत इग्नासियुस के पर्व मनाती है. इस स्पैनिश संत को येसु समाज की स्थापना के साथ ‘‘आध्यात्मिक अभ्यास‘‘ बनाने के लिए भी जाना जाता है जिसका उपयोग आज अक्सर ध्यान साधना और व्यक्तिगत विवेचन के लिए किया जाता है.

        संत इग्नासियुस का जन्म 1491 में स्पेन के गुइपुजकोआ में एक कुलीन परिवार में हुआ था.वे बारह बच्चों में सबसे छोटे थे. उन्होंने फर्डिनेंड और इसाबेला की स्पेनिश अदालत में एक दरबारी लड़के के रूप में भी कार्य किया. इग्नासियुस ने एक सैन्य शिक्षा प्राप्त की थी और एक सैनिक के रूप में उन्होंने 1517 में सेना में प्रवेश किया और कई अभियानों में सेवा की.             20 मई 1521 को पैम्पेलुना की घेराबंदी में एक तोप के गोले से उनके पैर में घाव हो गया था, एक चोट जिसने उन्हें आजीवन आंशिक रूप से अपंग बना दिया था.अपने स्वस्थ होने के दौरान उनके पास केवल द गोल्डन लेजेंड, संतों की जीवनी का संग्रह, और लुडोल्फ द कार्थुसियन की लाइफ ऑफ क्राइस्ट की किताबें थीं. इन किताबों और चिंतन में बिताए समय ने उन्हें बदल दिया. अपने ठीक होने पर उन्होंने पवित्रता की शपथ ली, अपनी तलवार को मोंटसेराट की कुँवारी की वेदी के सामने लटका दिया, और एक तीर्थयात्री के वस्त्र धारण कर लिए. इग्नासियुस 1522 से 1523 तक एक ख्रीस्तीय जीवन जीने के तरीके पर विचार करते हुए एक गुफा में रहे. वे 1523 में एक तीर्थयात्री के रूप में रोम और पवित्र भूमि पर गए, जहां उन्होंने मुसलमानों को विश्वास में ले आने के लिए काम किया.

       1528 में इग्नासियुस ने स्पेन और पेरिस में बार्सिलोना और अल्काला में धर्मशास्त्र का अध्ययन शुरू किया और 14 मार्च 1534 को अपनी डिग्री प्राप्त की.उनके ध्यान साधना, प्रार्थना, परिकल्पना और अंतर्दृष्टि ने 15 अगस्त 1534 को सोसाइटी ऑफ जीसस (येसुसमाज) के संविधान का निर्माण किया; इसे 1541 में संत पिता की मंजूरी मिली.इग्नासियुस याकूब लाइनेज, अलोंसो साल्मेरोन, निकोलस बोबाडिला, साइमन रोड्रिग्ज, धन्य पेत्रुस फैबर और संत फ्रांसिस जेवियर के मित्र थे, जिस समूह ने नई सोसायटी का मूल गठन किया था.             

उन्होंने कभी भी जेसुइट शब्द का प्रयोग नहीं किया, जिन्हें उनके विरोधियों द्वारा अपमान के रूप में गढ़ा गया था. येसु समाज आज इस शब्द का प्रयोग गर्व के साथ करता है. उन्होंने यूरोप और पवित्र भूमि की यात्रा की, फिर येसु समाज को निर्देशित करने के लिए रोम में बस गए.बाद के वर्षों में उनका स्वास्थ्य खराब हुआ, और वे मृत्यु के समय लगभग अंधे थे. 

       येसु समाज के सदस्य शिक्षा, समाज-सेवा तथा अन्य मानव कल्याण के कार्य में सराहनीय कार्य करते आ रहे हैं. इग्नासियुस की मृत्यु 31 जुलाई 1556 को रोम, इटली में बुखार से हुई और 12 मार्च 1622 को संत पिता ग्रेगरी पंद्रहवें द्वारा संत घोषित किए गए.


आलोक कुमार


शनिवार, 29 जुलाई 2023

न्यायिक जांच से सामने आयेगा बर्बरता का सच, आश्रितों को मिले मुआवजा

 

 * कटिहार गोलीकांड, शिक्षा विभाग में अराजकता पर चुप्पी तोड़ें नीतीश

*  पुलिस बार-बार बदल रही बयान, मंत्री कर रहे गोली चलाने का बचाव

*  न्यायिक जांच से सामने आयेगा बर्बरता का सच, आश्रितों को मिले मुआवजा

*  शिक्षा मंत्री 22 दिनों से नहीं आ रहे आफिस, उन्हें हटायेंगे या मुख्य सचिव को ?

* राजद-जदयू के सांसदों को मणिपुर से पहले बेगूसराय, कटिहार जाना चाहिए था

पटना . पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य में महिलाओं से बर्बरता की घटनाएं बढ रही हैं, बिजली मांगने पर गोली चलायी जा रही है, शिक्षक की नौकरी मांगने पर लाठीचार्ज किया जाता है, मंत्री पुलिस ज्यादती को जायज ठहराते हैं, शिक्षा विभाग प्रशासनिक अराजकता झेल रहा है और शिक्षा मंत्री 22 दिनों से कार्यालय नहीं आ रहे हैं, लेकिन नीतीश कुमार ने सारे मुद्दों पर चुप्पी साध ली है.

उन्होंने कहा कि राजद और जदयू के सांसदों को मणिपुर से पहले बेगूसराय और कटिहार जाना चाहिए था.श्री मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री यदि शिक्षा विभाग के अवर मुख्य सचिव को नहीं हटा सकते, तो शिक्षा मंत्री को ही हटा कर विभाग की जिम्मेदारी अपने प्रिय अधिकारी को सौंप दें.

उन्होंने कहा कि कटिहार गोली कांड की न्यायिक जांच कराई जाए, मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए और राज्य में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए.श्री मोदी ने कहा कि कटिहार गोलीकांड के बाद पुलिस लगातार बयान बदल रही है. पहले कहा कि किसी की मौत नहीं हुई, फिर दो लोगों के मरने की बात स्वीकार की, लेकिन अब हमेशा की तरह कहा जा रहा है कि मौतें भीड़ में से किसी के गोली चलाने से हुई.

उन्होंने कहा कि पुलिस ने जो वीडियो जारी किया है, वह फर्जी हो सकता है. इसमें भी किसी व्यक्ति के हथियार चलाने की बात स्पष्ट नहीं है. ऐसे मामले का सच न्यायिक जांच से ही सामने आएगा.श्री मोदी ने कहा कि कटिहार में लोग स्थानीय प्रशासन को पहले सूचना देकर बिजली के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे थे. उनसे बात कर स्थिति को बिगड़ने से बचाया जा सकता था, लेकिन लाठी में तेल पिलाने वालों की अहंकारी सरकार ने गोली चलवा दी.

आलोक कुमार


वैश्विक स्तर पर बाघों के संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाना

  ‘मुझे शिकारियों के फंदे से बचाओ, हम हैं तो आप हैं‘..

पटना. आज शनिवार 29 जुलाई है.आज ही दुनियाभर में बाघों के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जाता है. वैश्विक स्तर पर बाघों के संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाना है इस दिवस का मुख्य उद्देश्य है.इस साल अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस 2023 की थीम है “बाघों के साथ एक भविष्य: पारिस्थितिकी तंत्र के लिए काम करना”. यह थीम बाघों के लिए एक बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने के लिए पारिस्थितिकी तंत्र को संरक्षित करने और पुनर्स्थापित करने के महत्व पर प्रकाश डालती है. ऐसे में सूबे के एक मात्र वाल्मीकि टाइगर रिजर्व की ओर से स्लोगन के जरिए अपील की जा रही है- ‘मुझे शिकारियों के फंदे से बचाओ.. क्योंकि हम हैं तो आप हैं‘. 

    बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर असम स्टेट जू से लाए गए काले तेंदुए का लोकार्पण एवं रिनोवेटेड जू कैंटीन का आम जनों के लिए उपलब्ध कराया. साथ ही पटना जू के बाघ शावक विक्रम की प्राणों की रक्षा करने वाली टीम को सम्मानित किया और कैमूर वन्य प्राणी  को बिहार का द्वितीय टाइगर रिजर्व बनाने का निर्देश दिया.उन्होंने ऐलान किया कि शीघ्र ही बिहार के सीमांचल प्रांत अररिया में विश्व स्तरीय जू बनाया जाएगा.

     बाघों के संरक्षण के लिए एक अभियान चलाने की, जिसे ध्यान में रखते हुए साल 2010 में आयोजन हुआ रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में बाघ सम्मेलन का. यहां तय हुआ कि हर साल 29 जुलाई की तारीख को बाघों की घटती आबादी पर नियंत्रण करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जाएगा.

     अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस 2023 की थीम है “बाघों के साथ एक भविष्य: पारिस्थितिकी तंत्र के लिए काम करना”. यह थीम बाघों के लिए एक बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने के लिए पारिस्थितिकी तंत्र को संरक्षित करने और पुनर्स्थापित करने के महत्व पर प्रकाश डालती है.पारितंत्र (ecosystem) या पारिस्थितिक तंत्र एक प्राकृतिक इकाई है जिसमें एक क्षेत्र विशेष के सभी जीवधारी, पौधे, जानवर और अणुजीव शामिल हैं जो कि अपने अजैव पर्यावरण के साथ अंतर्क्रिया करके एक सम्पूर्ण जैविक इकाई बनाते हैं, उसे पारिस्थितिकी तंत्र कहते हैं। इस प्रकार पारितंत्र अन्योन्याश्रित अवयवों की एक इकाई है जो एक ही आवास को बांटते हैं। पारितंत्र में आमतौर पर जीव-जंतुओं मिलकर अनेक खाद्य जाल बनाते हैं जो पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर इन जीवों के अन्योन्याश्रय और ऊर्जा के प्रवाह को दिखाते हैं.

      बाघों के संरक्षण के लिए 1 अप्रैल, 1973 को तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी ने उत्‍तराखंड के जिम कार्बेट नेशनल पार्क में ‘प्रोजेक्ट टाइगर‘ लॉन्च किया. ये परियोजना शुरुआती दौर में असम, बिहार, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के 9 टाइगर रिजर्व में शुरू की गई.

     इस वक्त पूरी दुनिया में करीब 4,200 बाघ बचे हैं.सिर्फ 13 देश हैं जहां बाघ पाए जाते हैं। उनमें से भी 70 प्रतिशत बाघ भारत में हैं.राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के अनुसार, 2012 से 2021 के दौरान इन 10 सालों में देश में 984 बाघों की मौत हुई. मध्य प्रदेश में सबसे अधिक 244 बाघों की मौत हुई. उसके बाद महाराष्ट्र में 168, कर्नाटक में 138, उत्तराखंड में 96 और तमिलनाडु और असम में 66-66 बाघ मारे गए.

आलोक कुमार


शुक्रवार, 28 जुलाई 2023

बेतिया प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया

  * जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता आदि प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी फ्लैग मार्च में हुए शामिल

* लोगों से अपील-सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं मुहर्रम

बेतिया । मुहर्रम को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय तथा पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री


अमरकेश डी के नेतृत्व में बेतिया प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च में उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी शामिल रहे।

         पुलिस केन्द्र, बेतिया से प्रारंभ होकर फ्लैग मार्च इमली चौक, सोआबाबू चौक, नगर थाना, कालीबाग, राजड्योढ़ी, मुहर्रम चौक, बस स्टैंड, हरिवाटिका चौक, गनौली, सरिसवा रोड, छावनी, शेख धुरवा, राय धुरवा, जोकहां, मनुआपुल आदि स्थलों से गुजरते हुए समाहरणालय परिसर में आकर समाप्त हुआ।

             

इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगों से शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से पर्व को मनाने की बात कही गयी। जिलाधिकारी द्वारा जिलेवासियों से अपील की गयी है कि आपसी भाईचारे के साथ मुहर्रम मनाएं। जिला प्रशासन की पूरी टीम आपके साथ है। जिलेवासी अफवाहों पर ध्यान नहीं देंगे तथा अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के बारे में नजदीकी थाने अथवा जिला प्रशासन को सूचित करेंगे ताकि त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए निरोधात्मक कार्रवाई की जा सके।

        इसके पूर्व पुलिस केंद्र, बेतिया के प्रांगण में वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी सहित पुलिस फोर्स की संयुक्त ब्रीफिंग जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, बेतिया द्वारा की गयी। सभी प्रतिनियुक्त प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को पूरी तरह सजग एवं सतर्क रहकर अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया। मुहर्रम को लेकर विशेष निगरानी करते हुए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। असामाजिक तत्वों, अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध कठोर निरोधात्मक कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया गया।


आलोक कुमार

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एसडीएम, बगहा कार्यालय प्रकोष्ठ में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

  


* सौहार्द के साथ हर्षोल्लास से मनाएं मुहर्रम एवं महावीरी अखाड़ा त्योहार : जिलाधिकारी


* सौहार्द बिगाड़ने वालों बख्शा नहीं जाएगा, की जायेगी सख्त कार्रवाई


* जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एसडीएम, बगहा कार्यालय प्रकोष्ठ में शांति समिति की बैठक सम्पन्न


* जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, बगहा, उप विकास आयुक्त फ्लैग मार्च में हुए शामिल


* मुहर्रम एवं महावीरी अखांड़ा को शांति एवं सौहार्द के वातावरण में सम्पन्न कराने के उदेश्य से आज एसडीएम, बगहा के कार्यालय प्रकोष्ठ में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुयी


बेतिया । पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में सम्पन्न शांति समिति की बैठक में रामनगर और बगहा से आए श्री ओबैदुर रहमान, सदाकांत शुक्ला, तबरेज आलम, राणा बलवंत सिंह आदि ने मुहर्रम तथा महावीरी अखाड़ा त्योहार को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिएअपने-अपने सुझाव दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व के सभी पर्व-त्योहार मिलजुल कर शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाते आ रहे हैं। इस बार भी शांतिपूर्वक त्योहार मनाएंगे।

        इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मुहर्रम एवं महावीरी अखाड़ा त्योहार प्रेम, सद्भाव एवं शांति के वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। विभिन्न जगहों पर पर्याप्त संख्या में प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस मजिस्ट्रेट तथा पुलिस फोर्स की तैनाती की जा रही है। त्योहार के अवसर पर सौहार्द बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, सख्त कार्रवाई।की जाएगी।

        उन्होंने शांति समिति की बैठक में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि विधि-व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त रखने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रशासन को आपके अपेक्षित सहयोग की आवश्यकता है ताकि मुहर्रम एवं महावीरी अखाड़ा त्योहार अच्छे तरीके से सम्पन्न कराया जा सके। असामाजिक तत्वों पर नजर रखें। छोटी-छोटी बातों की जानकारी पुलिस प्रशासन को दें। निगरानी रखें, प्रशासन मुस्तैद है। सभी लोग मिलजुल कर अमन-चैन, शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार को सम्पन्न कराएं।

          पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री किरण कुमार गोरख जाधव ने कहा कि सभी थानों को अलर्ट पर रखा गया है। असमाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है। विधि-व्यवस्था भंग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा, कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

शांति समिति की बैठक के उपरांत फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च रत्नमाला के विभिन्न वार्डो, नवका टोला आदि से होकर गुजरा। इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगों से शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से पर्व को मनाने की बात कही।गयी।

        जिलाधिकारी द्वारा जिलेवासियों से अपील की गयी है कि मुहर्रम एवं महावीरी अखाड़ा का त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। जिला प्रशासन की पूरी टीम आपके साथ है। जिलेवासी अफवाहों पर ध्यान नहीं देंगे तथा अफवाह फैलाने वाले असामजिक तत्वों के बारे में नजदीकी थाने अथवा जिला प्रशासन को सूचित करेंगे ताकि त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए निरोधात्मक कार्रवाई की जा सके। उन्होंने जिलेवासियों को मुहर्रम एवं महावीरी अखाड़ा की शुभकामनाएं दी।

      इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री किरण कुमार गोरख जाधव, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, एसडीएम, बगहा, डॉ0 अनुपमा सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


आलोक कुमार

जेल मैनुअल के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं अपडेट रखने का निर्देश

 


* उपकारा, बगहा का किया औचक निरीक्षण

* जेल मैनुअल के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं अपडेट रखने का निर्देश

बेतिया। पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी श्री दिनेश कुमार राय द्वारा आज उपकारा, बगहा का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जेल के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर बंदियों से मिल रही सुविधाओं को लेकर जानकारी ली। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा पाकशाला का निरीक्षण किया गया। 

    जिलाधिकारी ने अधीक्षक, उपकारा, बगहा को निर्देश दिया कि जेल मैनुअल के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं अपडेट रखें। कारा परिसर की समुचित साफ-सफाई, बंदियों को समय पर भोजन, समय पर योगाभ्यास, बीमार होने पर तुरंत इलाज आदि की व्यवस्था करेंगे। 

        उन्होंने निर्देश दिया कि सीसीटीवी के माध्यम से कारा के अंदर की प्रत्येक गतिविधि पर नजर बनाए रखें। संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त रहने वाले बंदियों को अन्य जेलों में ट्रांसफर करने की कार्रवाई करें। उन्होंने बंदियों के साथ अच्छा व्यवहार करने का निर्देश दिया गया।जिलाधिकारी द्वारा महिला बंदी वार्ड का भी निरीक्षण किया गया तथा कक्षपाल को निर्धारित सभी सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया गया।

       जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि उपकारा के बंदियों की सतत निगरानी आवश्यक है। सुरक्षा  व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही जेल मैनुअल के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन में भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। नियमानुकूल निर्धारित अवधि पर बंदियों को उनके परिजनों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करने की व्यवस्था फंक्शनल रखेंगे।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री किरण कुमार, गोरख जाधव, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, एसडीएम, बगहा, डॉ0 अनुपमा सिंह, अधीक्षक, उपकारा, बगहा, श्री।मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।


आलोक कुमार

बुधवार, 26 जुलाई 2023

मंत्रिमंडल विस्तार में कोई समस्या नहीं


पटना. कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज गांधी मैदान के समीप आयोजित राजकीय समारोह में राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने शहीद-ए- कारगिल स्मृति स्थल पर कारगिल के अमर शहीदों को पुष्प चक्र (रिथ) अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

    इस अवसर पर बिहार रेजिमेंटल सेंटर दानापुर के सशस्त्र जवानों द्वारा कारगिल के अमर शहीदों को सलामी दी गयी तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा बिहार गीत एवं देशभक्ति गीतों के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. इस अवसर पर विधायक श्री अनिरूद्ध प्रसाद सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, पटना प्रमंडल के आयुक्त श्री कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, पटना जिला के जिलाधिकारी श्री चन्द्रशेखर सिंह, पटना जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा, मेजर जनरल श्री विशाल अग्रवाल, डिप्टी ब्रिगेडियर श्री अमित कुमार शर्मा सहित बड़ी संख्या में सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात् मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत की.

मणिपुर की घटना पर पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वहां जो कुछ भी हो रहा है उसपर केन्द्र सरकार को ध्यान देना चाहिए. महिलाओं के साथ गलत व्यवहार किया गया.विपक्ष इस मामले को लेकर एकजुट है. प्रधानमंत्री को इसका जवाब देना चाहिए. विपक्षी एकजुटता से संबंधित पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम इसको लेकर लगे हुए थे. पहले पटना में विपक्षी एकता की बैठक हुई. कई दलों के लोग उसमें शामिल हुए.

    उस बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत हुई थी जिसमें 100 से अधिक पत्रकार उपस्थित थे. उसके बाद बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक हुई.विपक्षी गठबंधन का नामकरण किया गया. बैठक में कई चीजें तय हुयी हैं और आगे भी चीजें तय होंगी. विपक्षी दलों की बैठक आगे और भी होती रहेगी.कौन कहां से चुनाव लड़ेगा, आगे और कैसे कार्यक्रम होंगे, इसके लिए जल्द पॉलिसी बनेगी.

   हमलोग मिलकर देश हित में काम करेंगे. विपक्ष की मीटिंग के बाद एन०डी०ए० की मीटिंग हुई. वे लोग देश के इतिहास को बदलना चाहते हैं. देश के इतिहास को बदलने नहीं दिया जाएगा. हमलोगों ने नई पीढ़ी को इतिहास से अवगत कराने के लिए अपने राज्य में कई कार्य किए हैं. देश के इतिहास को पहले बदलने की कोई कोशिश नहीं की गई. ये लोग देश के इतिहास को बदलना चाहते हैं, इसलिए हम उनसे अलग हो गए.

   

हमलोगों ने बिहार में विकास के कई कार्य किये हैं.उनकी पार्टी के लोग कहते हैं कि केंद्र के सहयोग से विकास कार्य हुआ है. विकास कार्य हमलोगों ने अपने संसाधन से किया है और कर रहे हैं. यहां के कई कार्यों को केंद्र ने अपनाया है. हमलोगों का उद्देश्य है लोगों के हित में काम करना. हमलोग सबके हित में काम करते हैं.आपस में विवाद न हो, समाज में अच्छा माहौल रहे, इसके लिए काम कर रहे हैं.

    राज्य में अल्प वर्षापात की स्थिति उत्पन्न हई है, इसको लेकर सरकार गंभीर है. किसानों की मदद के लिए सरकार कार्य कर रही है. इसके लिए कैबिनेट से भी मंजूरी दे दी गई है. विपक्षी एकजुटता से भाजपा घबरा गई है. एन०डी०ए० नाम तो पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के समय का है. वे लोग एन०डी०ए० का नाम अब क्यों ले रहे हैं.एन०डी०ए० की बैठक इनके कार्यकाल में पहले कभी नहीं हुई.अब जो एन०डी०ए० की बैठक हुई है वो विपक्षी दलों के दबाव में हुयी है. एन०डी०ए० की बैठक में जो दल शामिल हुए हैं, उसमें कई दलों का लोग नाम भी नहीं जानते हैं.

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में हुए तबादले पर रोक लगाने के फैसले को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों को सूचना मिली कि राजस्व एवं भूमि विभाग में अनावश्यक बहुत लोगों का ट्रांसफर हो गया है इसलिए सबसे बात कर फिलहाल ट्रांसफर पर रोक लगा दिया गया है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार समय पर होगा.मंत्रिमंडल विस्तार में कोई समस्या नहीं है.



आलोक कुमार

सभी अंचल अधिकारियों से सुखाड़ के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों का भी सर्वे

 नालंदा. बाढ़ व सुखाड़ की तैयारी को लेकर आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर  प्रविष्टि, उनका आधार और खाता संख्या सत्यापन के बिंदु पर अपर समाहर्ता द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग की गई. सभी अंचल अधिकारी और हलका कर्मचारी , सीआई और आईटी असिस्टेंट उपस्थित थे.

      अपर समाहर्ता द्वारा अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अगले बुधवार तक जितनी भी प्रविष्ठियां शेष हैं, सभी अंचल अधिकारी हल्का कर्मचारियों के माध्यम से आवश्यकतानुसार ऑपरेटर लेकर करवाएंगे.

    इस संबंध में कल जिला पदाधिकारी द्वारा गए दिए गए निर्देश से भी अपर समाहर्ता द्वारा अवगत कराया गया . जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया था कि सभी अंचल अधिकारियों से सुखाड़ के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों का भी सर्वे करवा लिया जाए और उनमें आने वाले लाभुकों की भी प्रविष्टि आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर करवा ली जाए.

     इस संबंध में डीजल अनुदान के लिए आने वाले आवेदनों के बारे में भी जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया था. अपर समाहर्ता ने सभी अधिकारियों को अपने स्तर से भी डीजल से पटवन करने वाले किसानों को चिन्हित करने और उन्हें डीजल अनुदान प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया।

आलोक कुमार

किसानों को मक्का की खेती के लिए जागरूक करें

मक्का की खेती के लिए किसानों को करें जागरूक,डीजल अनुदान के ₹ आवेदनों का शीघ्र करें निष्पादनः कृषि सचिव

नालंदा. कृषि विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बुधवार को हरदेव भवन में विभागीय अधिकारियों, कर्मियों व किसानों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान वैकल्पिक फसल के रूप में मक्का को बढ़ावा देने पर चर्चा की गई. कृषि सचिव ने कहा कि बदलते मौसम के अनुसार कृषि प्रणाली में भी बदलाव लाना जरूरी है. बारिश तो हो रही है लेकिन धान की खेती के लिए पर्याप्त नहीं है. इसलिए किसानों को मक्का की खेती के लिए जागरूक करें.

      सभी बीएओ संबंधित कृषि कर्मियों के माध्यम से प्रखंड वार रकबा को चिन्हित करें. ताकि विभाग बीज उपलब्ध करा सके. उन्होंने बताया कि धान के अनुपात में देखा जाय तो मक्का की खेती से ही भरपाई हो सकती है. इसलिए कलस्टर बनाकर किसानों को मक्का की खेती से जोड़े. एक बार किसान मक्का की खेती कर लेंगे तो अगली बार से खुद जागरूक हो जाएंगे.

   उन्होंने डीजल अनुदान पर चर्चा करते हुए कहा कि किसानों द्वारा दिए गए फीडबैक के अनुसार बिजली पर्याप्त रूप में नहीं मिल रही है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा डीजल अनुदान के लिए आवेदन कराएं. अभी तक मात्र 46 आवेदन आए हैं. जिसमें अधिकांश लंबित हैं. इसलिए एटीएम, बीटीएम 2 दिन के अंदर सभी आवेदनों की जांच कर रिपोर्ट करें. जरूरी नहीं है कि नहर से ही किसान सिंचाई करें. किसी भी जल स्रोत से डीजल पंप के माध्यम से सिंचाई करते हैं तो उन्हें अनुदान दिया जाएगा.

   उन्होंने कहा कि उर्वरक की कालाबाजारी न हो इसके लिए अभी से ही तैयारी कर लें. किसी भी हालत में किसानों को समस्या नहीं होनी चाहिए, नहीं तो संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों को समस्या हो जाएगी.

    बैठक में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर, उप विकास आयुक्त श्री वैभव श्रीवास्तव एवं कृषि विभाग के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.


आलोक कुमार

आम जनता का किए गए टेलीफोन का उत्तर हर हाल में दें

  सभी पदाधिकारी पूरी तत्पर होकर अपने क्षेत्र में रोपनी पर नजर रखेंगे


गया. ज़िला पदाधिकारी गया की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में कृषि विभाग के सभी पदाधिकारियों, बिजली विभाग के सभी पदाधिकारियों के साथ कृषि टास्क फोर्स की बैठक की गई. 

      जिला पदाधिकारी ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि इस वर्ष वर्षा काफी कम हुई है , किसानों को धान का बिछड़ा रोपनी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण रोपनी भी काफी कम हुई है. सभी पदाधिकारी पूरी तत्पर होकर अपने क्षेत्र में रोपनी पर नजर रखेंगे.

   उन्होंने बिजली विभाग के सभी असिस्टेंट इंजीनियर एवं जूनियर इंजीनियर को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र में कृषि फीडर से सुबह प्रातः काल से संख्या 3ः00 बजे तक लगातार बिजली सप्लाई रखें. हर हाल में कृषि फीडर में 12 घंटे बिजली सप्लाई करना सुनिश्चित करें.उन्होंने बिजली विभाग के सभी कनीय अभियंता को निर्देश दिया कि किसी भी हाल में 15 दिनों से ऊपर ट्रांसफार्मर खराब रहने की सूचना यदि प्राप्त होगी तो संबंधित कनीय अभियंता पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

   सभी कनीय अभियंता का जिम्मेदारी है कि अपने क्षेत्र में बिजली आपूर्ति से संबंधित सभी व्यवस्थाओं पर पूरी निगरानी रखेंगे. यदि कहीं भी ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना मिलती है तो उसे 24 घंटे के अंदर बदलवाना सुनिश्चित करें साथ ही किसानों तथा आम जनता का किए गए टेलीफोन का उत्तर हर हाल में दें.उन्होंने पुनः कहा कि वर्तमान समय में किसानों का धान का रोपनी पंप सेट एवं बिजली पर ही निर्भर है इसे हर हाल में ध्यान दें.

      उन्होंने कहा कि रोपनी के समय किसानों के हित में कार्य करें.गांव गांव जाकर बिना विशेष कारण के बिजली काटी जा रही है, इससे तुरंत रोके. अभी रोपनी का सीजन है बिजली कनेक्शन बेवजह ना काटे.

      जिला पदाधिकारी ने कृषि विभाग के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, आत्मा के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा काफी अहम कदम डीजल अनुदान का उठाया गया है। अपने क्षेत्र में किसानों से ऑनलाइन आवेदन जनरेट करने में तेजी लावे. सभी ब्लॉक आत्मा पदाधिकारी, अनुमंडल आत्मा के पदाधिकारी की पूरी जिम्मेदारी होगी कि अपने क्षेत्र में आवेदन जनरेट करावे तथा सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी की जिम्मेवारी होगी कि अपने क्षेत्र में कृषि विभाग के तमाम कार्यों पर पूरी निगरानी रखेंगे.

      जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अगले 2 दिनों के अंदर प्रत्येक पंचायत वार किसानों से 5-5 आवेदन जनरेट करवाना सुनिश्चित करें. तथा आवेदन जनरेट होते ही अगले 15 दिनों के अंदर संबंधित किसानों को पूरी मदद करना सुनिश्चित करें.

      जिला पदाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अगस्त माह से यूरिया एवं डीएपी के कालाबाजारी होने की पूरी संभावना है. इसके लिए अभी से ही धावा दल तथा स्टॉक जांच आवश्यक है. अभी से ही दुकानों की आवश्यक जांच एवं छापेमारी करवाना सुनिश्चित करे.

      उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विभिन्न कैनाल सिस्टम के नजदीक थाना की जिम्मेदारी होगी कि लगातार पेट्रोलिंग रखे. हर हाल में अंतिम छोर तक पानी पहुचे इसके लिये निगरानी आवश्यक है. बेवजह कैनाल में कही भी पानी न रोका जाए, इसके लगातार देखे अधिकारी. अनुमंडल स्तर पर हर 2 दिन में कृषि टास्क फोर्स की बैठक करें. सभी एसडीएम बैठक में अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग, ज़िला कृषि पदाधिकारी, कृषि विभाग के तमाम पदाधिकारी, बिजली के तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे.


आलोक कुमार

संत इग्नासियुस लोयोला के पर्व के अवसर पर विशेष सभा

 बेतिया. बेतिया धर्मप्रांत में विख्यात के आर हायर सेकेंडरी स्कूल है.इस स्कूल को विश्वविख्यात ‘येसु समाजी‘ के द्वारा संचालित है.‘येसु समाज‘ के संस्थापक संत इग्नासियुस लोयोला है.संत इग्नासियुस लोयोला का पर्व 31 जुलाई को है.येसु समाज के संस्थापक संत इग्नासियुस लोयोला के सम्मान में स्कूल में विशेष सभा आयोजित की जा रही है.इसके लिए जोरदार ढंग से तैयारी करके शनिवार 22 जुलाई से विशेष सभा आयोजित की जा रही है.रविवार को छुट्टी रहने के कारण विशेष सभा नहीं की गयी.

  बताया गया कि सोमवार 24 जुलाई, मंगलवार 25 जुलाई,बुधवार 26 जुलाई और गुरुवार 27 जुलाई 2023 को विशेष सभा की थीम विवेक, करुणा, प्रतिबद्धता में सभी चीजों में ईश्वर को खोजना है.

   संत  इग्नासियुस लोयोला के पर्व के अवसर पर विशेष सभा की जिम्मेवारी प्रभारी शिक्षकों को दी गयी है.कक्षा 11 एवं 12 श्री जेम्स माइकल, श्री राजीव, श्री अजय डीक्रूज़ प्रभारी शिक्षक हैं.उसी तरह कक्षा 10वीं ए, बी, सी मिस्टर प्रिंस, मिस्टर जितेश, मिस्टर रोनाल्ड पीटर हैं. कक्षा 9वीं ए, बी, सी, सुश्री रंजू, श्री मयंक, श्री शम्मी अब्राहम हैं.कक्षा 8वीं ए, बी, सी,श्रीमती नीलम, श्री दीपक, सुश्री प्रियंका 7वीं ए, बी, सी, हैं.सुश्री अनिता श्री सत्य प्रकाश श्री अविनाश सम्मानित प्रभारी शिक्षक हैं.

  बताया गया कि उप-प्रधानाचार्य श्री डेनिस रोड्रिक सर से परामर्श लें और अधिक परामर्श की जरूरत हो तो फादर एस.पेरियार्यगम,एस.जे.से ले सकते हैं. 


आलोक कुमार



 

मंगलवार, 25 जुलाई 2023

मुख्यमंत्री ने दुरुस्त करने का निर्देश दिया ताकि कनेक्टिविटी बेहतर हो सके

 * आज निर्माणाधीन मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ परियोजना की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान पुराना परसा बाजार मोड़-सम्पतचक रोड के पास फ्लाईओवर बनाने और उसे मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ से जोड़ने का निर्देश दिया। इससे संपतचक पथ के माध्यम से आने वाले लोगों को एक वैकल्पिक मार्ग मिलेगा और वे मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ के माध्यम से सुगमतापूर्वक आवागमन कर सकेंगे.....

पटना.बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज मंगलवार को निर्माणाधीन मीठापुर- महुली एलिवेटेड पथ परियोजना की प्रगति का जायजा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पुराना परसा बाजार मोड़-सम्पतचक रोड के पास फ्लाईओवर बनाने और इसे मीठापुर - महुली एलिवेटेड पथ से जोड़ने का निर्देश दिया.

    उन्होंने कहा कि इससे सम्पतचक पथ के माध्यम से आने वाले लोगों को एक वैकल्पिक मार्ग मिलेगा और वे मीठापुर - महुली एलिवेटेड पथ के माध्यम से सुगमतापूर्वक आवागमन कर सकेंगे. निर्माणाधीन मीठापुर- महुली पथ परियोजना के निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री को अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण श्री प्रत्यय अमृत ने मीठापुर - महुली एलिवेटेड पथ के निर्माण कार्य की प्रगति से संबंधित विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मीठापुर - महुली एलिवेटेड पथ परियोजना के कार्य में तेजी लायें और जल्द कार्य पूर्ण करें. मीठापुर - महुली एलिवेटेड पथ के नीचे स्थित सड़क को भी मुख्यमंत्री ने दुरुस्त करने का निर्देश दिया ताकि कनेक्टिविटी बेहतर हो सके.

   इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी श्री मनीष कुमार वर्मा, अपर मुख्य सचिव, पथ निर्माण श्री प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, जिलाधिकारी, पटना श्री चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.


आलोक कुमार


शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक

 


गया. ’जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती की संयुक्त अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द के वातावरण में मनाने तथा विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक करते हुए सम्मानित सदस्यों से उनके क्षेत्र में की जा रही तैयारियों के संबंध में अवगत हुए.’

       जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिस तरह रामनवमी  एवं बकरीद के त्योहार में विधि व्यवस्था तथा शांति व्यवस्था संधारण किया गया था उसी प्रकार मुहर्रम पर्व में भी संधारित कराया जाएगा. किसी भी स्थिति में डीजे का प्रयोग नहीं किया जाएगा. डीजे पर पूर्ण पाबंदी रखी गई है इसके लिए सभी थानाध्यक्ष अपने एरिया के डीजे संचालकों के साथ बैठक कर ली गयी है. मुहर्रम पर्व के अवसर पर निकलने वाले जुलूस को ध्यान में रखते हुए सभी थाना रूट वेरीफाई कर ली गयी है और उसी रास्ते से ही जुलूस निकाला जाएगा.

       उन्होंने शांति समिति के सभी सम्मानित सदस्यों को कहा कि अपने क्षेत्र के ताजिया के ऊंचाई को भी आकलन कर लें ताकि रास्ते में बिजली तार या अन्य चीजों से टच न हो सके. उन्होंने सभी शांति समिति के सदस्यों को अवगत कराया कि मुहर्रम पर्व को देखते हुए संवेदनशील अतिसंवेदनशील रास्तों को चिन्हित किया गया है वहां पदाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति रखी जाएगी.

    आप सभी सम्मानित व्यक्तियों से अनुरोध है कि अपने अपने क्षेत्र में स्वयं उपस्थिति रखते हुए मोहर्रम के जुलूस को शांत माहौल में पार करवाएं. अपने पर्याप्त वॉलिंटियर्स को जुलूस में हर हाल में रखे साथ ही सभी जुलूस के आयोजक को कहा कि आपके जुलूस में कौन कौन लोग हैं, उसकी पहचान के लिये एक टीम रखे, जिससे असामाजिक तत्व चिन्हित हो सके ताकि विधि व्यवस्था पूरी तरह से बरकरार रहे।उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था से संबंधित किसी भी समस्या होने पर त्वरित गति से जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 0631 2222253/59 पर संपर्क करते हुए जानकारी उपलब्ध करवाए इसके साथ ही वरीय अधिकारियों को भी सूचित करें ताकि विधि व्यवस्था को कायम रखा जा सके.

       जिला पदाधिकारी ने नगर आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिया कि कर्बला जाने के रास्ते तथा कर्बला में पर्याप्त बिजली की व्यवस्था आवश्यकतानुसार सीसीटीवी अधिष्ठापन पेयजल की व्यवस्था साफ सफाई का मुकम्मल व्यवस्था तथा मोबाइल टॉयलेट भी लगवाए.

       उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी एवं वरीय उप समाहर्ता नजारत को निर्देश दिया कि पर्याप्त सीसीटीवी, ड्रोन, वीडियोग्राफी, लाइट आदि की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें.

       उन्होंने कहा कि जुलूस रुट के मेजर रास्ता जो खराब थे, उसका पूरा सर्वे हो चुका है, रोड बनाने का भी काम अंतिम चरण में है.

       उन्होंने कार्यपालक अभियंता बिजली को निर्देश दिया कि अपने स्तर से कनीय अभियंता को जुलूस के मेन पॉइंट्स पर प्रतिनियुक्ति रखेंगे. साथ ही जुलूस रूट का बिजली तार आदि का अच्छा से जांच करवाना सुनिश्चित करेंगे.

       उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि पंचायती अखाड़ा के साथ साथ मेन जगहों पर एम्बुलेंस सहित मेडिकल टीम उपस्थित रहे, साथ ही ज़िले के सभी सरकारी अस्पताल को अलर्ट रखते हुए रोस्टर बना कर ड्यूटी करवाये।.उन्होंने कहा कि मुहर्रम पर्व को लेकर पुलिस सेक्टर, मेडिकल सेक्टर, सिविल सेक्टर सभी का छुट्टी 30 जुलाई तक रद्द किया गया है। आवश्यक परिस्थिति में ही केवल छुट्टी पर विचार किया जाएगा.

         वरीय पुलिस अधीक्षक कहा कि हुड़दंग करने वाले असामाजिक तत्वों को कड़ाई से निपटा जाएगा। असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है. शांति व्यवस्था भंग करने वाले को चिन्हित करते हुए कठोर कार्रवाई किया जाएगा. पूर्व वर्षों के लाइसेंस धारी को ही इस वर्ष लाइसेंस निर्गत किया जा रहा है.उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि बिना लाइसेंस के एक भी जुलूस ना निकले इसे सभी थाना अध्यक्ष सुनिश्चित करावे. उन्होंने कहा कि विभिन्न थानों तथा अनुमंडल पदाधिकारी के प्रस्ताव पर प्राप्त संस्थानों की सूची के आलोक में वीडियो ग्राफर,  ड्रोन, वॉच टावर  इत्यादि  लगाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर पूरी पैनी नजर रखी जा रही है, कुछ भी अफवाह या गलत भावना वाला पोस्ट या शेयर करने वालो पर पूरी नजर रहेगी.

           सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है तथा संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए लगातार पेट्रोलिंग करवाया जा रहा है.उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक घटना की संभावना के आलोक में अपने क्षेत्र में धारा 107 के अधीन निरोधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है.

         इसके उपरांत जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने मुहर्रम पर्व के अवसर पर जिले वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी अच्छे माहौल तथा आपसी भाईचारा के रूप में यह पर्व को मनाए. जिला प्रशासन द्वारा मुहर्रम पर्व को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां कर ली गई हैं.

         इसके उपरांत बारी-बारी से शांति समिति के सम्मानित सदस्यों से अपने-अपने क्षेत्र में मोहर्रम की तैयारी के संबंध में जानकारी प्राप्त किया तथा प्राप्त सुझाव के आलोक में संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं.

         बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक नगर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं शांति समिति के सम्मानित सदस्य उपस्थित थे.


आलोक कुमार

जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा सीता कुंड, तुलसी बाग इत्यादि का निरीक्षण

  

गया. पितृपक्ष मेला 2023 के सफल आयोजन तथा देश विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पूर्व में किए जा रहे तैयारियों का जायजा आज जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा सीता कुंड, सीता पथ, गयाजी डैम, देवघाट, गजाधर घाट, सूर्य कुंड का रास्ता, विष्णुपद मंदिर प्रांगण, तुलसी बाग इत्यादि का निरीक्षण करें यात्रियों की सुविधा देने के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं.

        सीता कुंड निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी में नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि टूटे हुए टाइल्स को अभी से ही ठीक करवाना शुरू करवाएं. इसके उपरांत उन्होंने कार्यपालक अभियंता गया जी डैम से जानकारी लिया कि कितने स्थानों से सीता पथ में बने अंडरग्राउंड नाला  में वार्ड संख्या 53 के कितने नाले मिल रहे हैं, इसपर बताया गया कि कुल रास्ता का नाला को मेन नाला में जोड़ा गया है. स्थानीय लोगों ने जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया कि नाला काफी ढलकाव होने के कारण पानी जमा हो जा रहा है, नाली का ऊपरी सरफेस को बड़ा करवाने की आवश्यकता है इस पर जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि अगले 7 दिनों के अंदर उपर्युक्त काम करवाना सुनिश्चित करावे.

    गया जी डैम में वर्तमान में औसतन 09 फ़ीट पानी भरा हुआ है. सीता पथ में पैदल भ्रमण के दौरान डीएम ने पर्याप्त लाइट लगाने का निर्देश नगर निगम को दिया. साथ ही पीएचडी विभाग को सीता पत्र में पर्याप्त टॉयलेट, चेंजिंग रूम एवं पेयजल व्यवस्था करवाने का निर्देश दिए, ताकि पितृपक्ष मेला में यहां पर तर्पण करने आने वाले यात्रियों को सुविधा दिया जा सके.

        जिला पदाधिकारी ने पुलिस उपाधीक्षक नगर तथा थाना अध्यक्ष मानपुर एवं थाना अध्यक्ष विष्णुपद को निर्देश दिया कि गयाजी डैम के समीप आए दिन असामाजिक तत्व द्वारा छिटपुट घटनाएं करने की सूचना प्राप्त हो रही है इस पर पूरी कड़ाई से अनुपालन करावे.जिला पदाधिकारी ने आसपास के क्षेत्र में विधि व्यवस्था बरकरार रखने के उद्देश्य से 4 होमगार्ड का जवान भी उपलब्ध कराया है.

        उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि गया जी डैम को पितृपक्ष मेला के समय निरंतर साफ कैसे रखा जाए इस पर अभी से ही विचार तथा कार्य योजना तैयार करे.

        गया जी डैम के पास बने पुल के उत्तर दिशा में जमे गंदा पानी को साफ करने का निर्देश दिए.उन्होंने कहा कि जेसीबी मशीन के माध्यम से केयारी बनाकर पानी के फ्लो के साथ निकासी करें.

        जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता एलएईओ को निर्देश दिया कि श्मशान घाट, देवघाट, गजाधर घाट होते हुए गयाजी डैम तक जितने भी टूटे हुए टाइल्स हैं उसे अविलंब ठीक करवाएं.

        गजाधर घाट के आगे गयाजी डैम के सीढ़ी के समीप जमे हुए पानी को अभिलंब हटवाने का निर्देश दिए साथ ही उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि देवघाट एवं सटे हुए अन्य घाटो में तर्पण करने वाले क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में 240 लीटर क्षमता वाले डस्टबिन लगवाना सुनिश्चित करें. भ्रमण के दौरान देवघाट में गड़े हुए पॉल में लटका हुआ तार को अभिलंब ऊंचा करवाने का निर्देश दिए. साथ ही नदी के पानी में एक बिजली का खंभा शेष बचा है उसे हटाने का निर्देश दिए.

  उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि देवघाट में किसी भी हाल में आवारा पशु घूमता हुआ ना रहे, इसे सुनिश्चित कराएं साथ ही कोई भी दो पहिया वाहन घाट पर ना पहुंचे , इसके लिए जो भी आवश्यक कार्य है उसे पूर्ण करावे। पिछले 1 सप्ताह में 10 से 15 आवारा पशु को पकड़कर गौशाला में रखा गया है. अभी से लगातार अभियान चलाकर मेला क्षेत्र से आवारा पशुओं को हटाकर गौशाला में रखने का कार्य किया जाएगा ताकि देश विदेश से आए तीर्थ यात्रियों को कोई नुकसान ना पहुंचे.

        निरीक्षण के दौरान विष्णुपद मंदिर जाने के रास्ते में दोनों तरफ कई दुकानें गली में ही निकाला हुआ है इस पर अनुमंडल पदाधिकारी तथा नगर निगम को निर्देश दिया कि संयुक्त रूप से भ्रमण कर रास्ता को अतिक्रमण मुक्त रखना सुनिश्चित करें.उन्होंने कहा कि संवाद सदन के जमीन में हो रहे अवैध कंस्ट्रक्शन के विरुद्ध अभिलंब जांच करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराएं.

        निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त गया नगर निगम,  उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता, वरीय उप समाहर्ता पर्यटन, वरीय उप समाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी पितृपक्ष मेला, संबंधित विभागों के पदाधिकारियों, विष्णुपद के पुरोहित सहित अन्य सहायक पदाधिकारी उपस्थित थे.


आलोक कुमार


सोमवार, 24 जुलाई 2023

आंगनबाड़ी केन्द्रों का सुचारू संचालन कराएं सुनिश्चित : जिलाधिकारी

  

* आंगनबाड़ी केन्द्रों का सुचारू संचालन कराएं सुनिश्चित : जिलाधिकारी

* बच्चों, गर्भवती महिलाओं तथा धात्री महिलाओं को सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से दिलाएं

* केन्द्रों पर बच्चों की ड्रेस कोड में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश


बेतिया. पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने कहा कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों का सुचारू संचालन कराना सुनिश्चित किया जाय. बच्चों, गर्भवती महिलाओं तथा धातृ महिलाओं को सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से दिलाएं. उन्होंने निर्देश दिया कि केन्द्रों पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था, पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं सुदृढ़ रहनी चाहिए.

    उन्होंने निर्देश दिया कि बच्चों को मेन्यू के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलना चाहिए. केन्द्र पर बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ सभी बच्चे पोशाक पहनकर आएं, इसे सुनिश्चित किया जाए. आंगनबाड़ी केन्द्रों का नियमित रूप से जांच सीडीपीओ एवं एलएस करेंगी. डीपीओ, आइसीडीएस आंगनबाड़ी केन्द्रों के कार्यों का लगातार अनुश्रवण करेंगी तथा रेंडमली जांच करेंगी. जिलाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे.

    जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर टीएचआर का वितरण ससमय हो तथा लाभुकों को मुहैया कराने वाली अन्य सुविधाएं ससमय मिले, हर हाल में सुनिश्चित किया जाय. केन्द्रों पर टीएचआर वितरण के दिन एक फ्लेक्स/बैनर का अधिष्ठापन कराया जाए, जिसमें टीएचआर में कौन-कौन सी सामग्री कितनी मात्रा में दी जा रही है, का उल्लेख हो.

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी सीडीपीओ, एलएस क्षेत्रान्तर्गत सेविका- सहायिकाओं के साथ नियमित बैठक करेंगी तथा समीक्षा के क्रम में आई कमियों को दुरुस्त करेंगी. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के लक्ष्य को अविलंब प्राप्त करने के लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगी. उन्होंने निर्देश दिया कि सेविका-सहायिका को मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम में सहयोग किया जाना है. मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम में रूचि नहीं लेने वाली सेविका-सहायिकाओं को चिन्हित किया जाए और नियमानुसार कार्रवाई की जाए.

     जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों से संबंधित शिकायत के आलोक में स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से जांच करें और रिर्पाेट तुरंत प्रतिवेदित करें. आंगनबाड़ी एप के माध्यम से किया जाने वाला निरीक्षण शत-प्रतिशत होना चाहिए. उन्होंने निर्देश दिया कि जिला प्रोग्राम कार्यालय सहित बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभी कार्य ससमय निष्पादित हो, इसे सुनिश्चित किया जाए. समय पर सभी रिपोर्ट बिना त्रुटि के संबंधित कार्यालय को उपलब्ध कराएं. कैशबुक अद्यतन रखें, सभी संचिकाएं अपडेट रखें. कर्मियों को वेतन आदि ससमय मिले, सेवानिवृत्त कर्मियों को देय सभी सुविधाएं तत्परतापूर्वक दिलाना सुनिश्चित किया जाए.

     उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन में किसी भी स्तर पर गड़बड़ी होने पर तुरंत जांच करायी जायेगी. जांच में दोष सत्य पाये जाने पर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई निश्चित है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा स्वयं आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित बाल विकास परियोजना कार्यालय, जिला प्रोग्राम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया जायेगा.

     इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, वरीय उप समाहर्ता, श्री प्रतीक कुमार, प्रभारी पदाधिकारी, राजस्व शाखा, श्रीमती बेबी कुमारी, डीपीओ, आईसीडीएस सहित सभी सीडीपीओ उपस्थित रहे.


आलोक कुमार

जलापूर्ति योजना से शत-प्रतिशत लाभुकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश

 * जिलाधिकारी द्वारा की गयी बुडको, नगर निगम, बेतिया सहित अन्य सभी नगर निकाय द्वारा क्रियान्वित                                                                         योजनाओं की समीक्षा

* जलापूर्ति योजना से शत-प्रतिशत लाभुकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश


*बरसात के मद्देनजर जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश



बेतिया. पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी है श्री दिनेश कुमार राय. आज जिले में बुडको, नगर निगम, बेतिया सहित अन्य सभी नगर निकाय द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गयी.

     इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, निदेशक, डीआरडीए, श्री सुजीत बरनवाल, जिला परिवहन पदाधिकारी, श्री विपिन कुमार यादव, वरीय उप समाहर्ता, श्री प्रतीक कुमार, आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, श्री शंभु कुमार सहित सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी एवं बुडको के सहायक अभियंता उपस्थित रहे.

    जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बुडको, नगर निगम, बेतिया तथा अन्य नगर निकाय द्वारा क्रियान्वित योजनाओं में विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। प्राक्कलन के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य होना चाहिए. क्रियान्वित योजनाओं का लगातार अनुश्रवण एवं निरीक्षण किया जाए.

      जिलाधिकारी द्वारा सहायक अभियंता, बुडको को निर्देश दिया गया कि बेतिया नगर निगम अंतर्गत शेष बचे घरों को भी जलापूर्ति योजना से आच्छादित किया जाय। सभी लाभुकों को समय जलापूर्ति हो, इसे सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने निर्देश दिया कि नये मकान बनवाने वाले व्यक्तियों को भी जलापूर्ति योजना से आच्छादित किया जाए. पाईप लाईन बिछाने, मरम्मति करने के दौरान क्षतिग्रस्त स्थल को तुरंत समतलीकरण कराना सुनिश्चित करें.

     समीक्षा के क्रम में सहायक अभियंता, बुडको द्वारा बताया गया कि बगहा नगर परिषद अंतर्गत जलापूर्ति योजना का क्रियान्वयन प्रारंभ कर दिया गया है. रेलवे से एनओसी प्राप्त हो गया है. गंडक कॉलोनी के समीप पाईप बिछाने में पानी लेयर की समस्या उत्पन्न हो रही है, जिस कारण जलापूर्ति योजना में बाधा उत्पन्न हो रही है.

             उन्होंने निर्देश दिया कि बगहा अंतर्गत शत-प्रतिशत लाभुकों को अविलंब जलापूर्ति योजना से लाभान्वित किया जाना है. इसके लिए कारगर कार्रवाई करें. पानी के लेयर की समस्या को दूर करें. इसकी जानकारी मुख्यालय सहित स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधियों को भी दें. जिलाधिकारी ने कहा कि इस समस्या का समाधान कराना अति आवश्यक है.

     जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बरसात के मद्देनजर नगर निगम, बेतिया सहित जिले के सभी नगर निकाय अपनी-अपनी तैयारी सुदृढ़ रखेंगे. सभी बड़े एवं छोटे नालों की अच्छे तरीके से साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि जलनिकासी में बाधा नहीं उत्पन्न होने पाएं। उन्होंने निर्देश दिया कि लो लैंड एरिया में विशेष सतर्कता बरतनी है, ज्यादा एमएम में बारिश होने तथा जलजमाव से निपटने के लिए सभी तैयारियां कर लेंगे. जलजमाव होने की स्थिति में त्वरित गति से कार्रवाई करेंगे और मैन पावर, आधुनिक मशीनों की मदद से जलजमाव को दूर करेंगे.

      उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि जलनिकासी में बाधा उत्पन्न करने वाले अतिक्रमणकारियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाय. नियमानुसार जुर्माना वसूल किया जाए. नालियों को हर हाल में अतिक्रमण मुक्त कराना सुनिश्चित किया जाए. शहर को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा रखने के लिए सभी प्रकार की कारगर कार्रवाई करें. हर घर से कचरा का उठाव तथा उसका समुचित निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाए.

    उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत नगर निकाय क्षेत्रों को लक्ष्य दिया गया है. इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सार्थक पहल करें. उन्होंने निर्देश दिया कि नगर निकाय क्षेत्रों में सघन पौधारोपण का कार्यक्रम संचालित किया जाय. इसके साथ ही जल-जीवन- हरियाली अंतर्गत अन्य कार्यों को भी ससमय कराना सुनिश्चित किया जाए.


आलोक कुमार

रविवार, 23 जुलाई 2023

एसएसपी ने दीघा थानेदार को रविवार को लाइन हाजिर कर दिया

 दीघा थाने के थानाध्यक्ष पर कार्रवाई

पटना.  पटना  के दीघा थाना के थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय को एसएसपी राजीव मिश्रा ने लाइन हाजिर कर दिया है. मामला रिटायर डीएसपी के मोबाइल चाेरी से जुड़ा है. थानाध्यक्ष पर मोबाइल चोरी होने के बाद केस दर्ज नहीं करने को लेकर कार्रवाई की गई है.

पूरा मामला पिछले साल चैती छठ का है.चैती छठ के मौके पर रिटायर डीएसपी का मोबाइल चोरी हुआ था. इसके बाद रिटायर डीएसपी दीघा थाना मामला दर्ज करने पहुंचे. लिखित शिकायत देने के बाद उनका मामला दर्ज नहीं हुआ. इसके बाद रिटायर डीएसपी ने आईजी राकेश राठी से इसकी शिकायत कर दी.

आईजी ने थानेदार को शो काॅज किया. मामले की जांच की गई। जांच में राजकुमार पांडेय दोषी पाए गए. उसके बाद आईजी के आदेश पर एसएसपी ने दीघा थानेदार को रविवार को लाइन हाजिर कर दिया. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि दीघा थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया गया है. उनकी जगह पर उसी थाना के अपर थानेदार शंभू कुमार को थाना का प्रभारी थानेदार बनाया गया.


आलोक कुमार 

शनिवार, 22 जुलाई 2023

एक दिवसीय बैठक में कहा कि मछुआरों का वगैर फीस वाला वकील-डा0 अखिलेश

 


मछुआरों का वगैर फीस वाला वकील-डा0 अखिलेश

पटना.मैं खुद को मछुआरों का बिना फीस वाला वकील मानता हूँ. पता नहीं क्यों राजनीति में आने के साथ ही मेरे दिल में मछुआरा समाज के लिए कुछ करने की एक अजीब सी ललक पैदा हो गयी. वह ललक आज भी जारी है.  जब मैं अरवल से विधायक बना तब भी, और जब पूर्वी चम्पारण से लोकसभा का सांसद बना तब भी, मैं उनके राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्हें पार्टी नेतृत्व से लड़कर जिला अध्यक्ष बनवाने से लेकर दो विधान सभा क्षेत्रों से टिकट दिलवाये.  यह बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने कही. वे आज पार्टी मुख्यालय, सदाकत आश्रम में आयोजित बिहार प्रदेश मछुआरा कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में हुई एक दिवसीय बैठक में बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मछुआरा समाज से एक अलग लगाव रहा है, जिसके कारण पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2017 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में मछुआरा प्रकोष्ठ की स्थापना की.

इस अवसर पर बोलते हुए बिहार के प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि आज मछुआरा समाज विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है. पानी में औद्योगिक रसायन के निष्पादन से मछली के उत्पादन में लगातार कमी आ रही है जिससे मछुआरों की स्थिति दयनीय होती जा रही है. कांग्रेस उनके लिए लगातार लड़ती रही है इसलिए उन्हें पूरी ताकत से कांग्रेस के साथ खड़ा रहना चाहिये.

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी मछुआरा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग फर्नाडो ने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया तथा मछुआरा समाज के लोगों से अपील की कि आने वाले लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर कांग्रेस के लिए वोट करें और भाजपा को सत्ता से बेदखल करें.

          इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से भारी तादाद में मछुआरा समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस मछुआरा प्रकोष्ठ की अध्यक्ष जन्मोत्री ममता निषाद ने किया तथा मंच का संचालन बृजेश प्रसाद मुनन ने किया.

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व मंच पर आसीन रहा जिसमें शामिल थे कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, पूर्व राज्यपाल निखिल कुंमार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा, बिहार सरकार के मंत्री अफाक आलम, मुरारी प्रसाद गौतम, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक,विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्रा, विधायक राजेश कुमार, विजेन्द्र चौधरी, प्रतिमा कुमारी दास, विश्वनाथ राम,मुन्ना तिवारी, नीतू सिंह,संतोष मिश्रा,आनन्द शंकर, अवधेश कुमार सिंह तथा  संजीव प्रसाद टोनी। इनके अलावा जो नेता शामिल हुए वे हैं मीडिया चेयरमैन राजेश राठौड़, निर्मल वर्मा, ब्रजेश पाण्डेय, लाल बाबू लाल, राज कुमार राजन, असितनाथ तिवारी,आलोक हर्ष, मुन्द्रिका सिंह यादव रीता सिंह, अजय चौधरी, ज्ञान रंजन, कुमार आशीष, केशर कुमार सिंह, सौरभ सिन्हा, राज किशोर प्रसाद सिंह, सुधा मिश्रा, राजनन्दन कुमार, अनुराग चंदन, अश्विनी कुमार,मृणाल अनामय, सुनैना झा, असफर अहमद, प्रदुम्न यादव,रामशंकर कुमार, एवं मंजीत आनन्द साहू इत्यादि.



आलोक  कुमार 

छात्रों एवं युवाओं को कोर्ट में बेल से लेकर अन्य कई मदद की

 लीगल एड कैंप अति आवश्यक 

पटना .बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस लीगल सेल के चेयरमैन विकास कुमार झा की अध्यक्षता में एक दिवसीय मीटिंग की गई जिसमें संगठन को मजबूती प्रदान करने पर विशेष बल देते हुए कहा की आगामी दो माह में प्रदेश के विभिन्न जिला में संगठन का विस्तार किया जायेगा.

    लीगल सेल के मीटिंग को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के प्रभारी ब्रिंदर सिंह ढिल्लो ने बताया कि युवा कांग्रेस लीगल सेल प्रदेश के प्रत्येक जिला में विस्तार करना एवं लीगल एड कैंप अति आवश्यक है.

     मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने भी लीगल सेल की सराहना करते हुए कहा कि पिछले दिनों आंदोलन कर रहे छात्रों एवं युवाओं को कोर्ट में बेल से लेकर अन्य कई मदद की गई.

    बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष खुशबू कुमारी, विशाल सिंह, नंद सागर पासवान, राकेश कुमार, राजीव सक्सेना, गौहर अली, नीलेश कुमार, शाहरुख खान, सुशांत कुमार सहित दर्जनों लीगल सेल के सदस्य उपस्थित रहें.




 आलोक  कुमार 

शुक्रवार, 21 जुलाई 2023

इन वाहनों में 72 प्रकार के उपकरण लगे हैं

 

* मुख्यमंत्री ने बिहार अग्निशमन सेवा के सुदृढ़ीकरण करने के लिए राज्य के अग्निशामालयों के लिए 34 अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

पटना. मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज बिहार अग्निशमन सेवा के सुदृढ़ीकरण करने के लिए राज्य के अग्निशामालयों के लिए 34 अग्निशमन वाहनों को मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद भवन के सामने बने मंच से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

       बिहार की जनता के लिए आपातकालीन सेवा के रूप में बिहार अग्निशमन सेवा द्वारा अपने उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से अग्नि से सुरक्षा एवं बचाव के कार्य लगातार किये जा रहे है. प्रभावी अग्निशमन कार्य को और बेहतर ढंग से क्रियान्वित करने के लिए आज 34 अग्निशमन वाहनों को रवाना किया गया.ये अग्निशमन वाहन 5 हजार लीटर वाटर टैंक क्षमता के है. इन वाहनों में 72 प्रकार के उपकरण लगे हैं जिनका आवश्यकतानुसार अग्निशमन कर्मी अग्निकांड की स्थिति में उपयोग करेंगे.

   इन अग्निशमन वाहनों को बिहार अग्निशमन सेवा में सम्मिलित किये जाने से कार्य क्षमता में और वृद्धि होगी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री को पुलिस महानिदेशक, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवायें श्रीमती शोभा अहोतकर ने हरित पौधा भेंटकर स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बिहार अग्निशमन सेवा के बहुआयामी विकास एवं उपलब्धियों पर आधारित एक बुकलेट का विमोचन किया.

    कार्यक्रम में बिहार विधान परिषद् के सभापति श्री देवेश चन्द्र ठाकुर, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, विधि मंत्री श्री शमीम अहमद, श्रम संसाधन मंत्री श्री सुरेन्द्र राम, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री श्री रत्नेश सादा, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री उदय कांत मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक श्री आर०एस० भट्टी, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव सह मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, सचिव, गृह श्री के० सेंथिल कुमार, पुलिस महानिदेशक, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवायें श्रीमती शोभा अहोतकर, पुलिस महानिदेशक, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम श्री विनय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, विशेष सचिव, गृह श्रीमती के०एस० अनुपम, पटना के जिलाधिकारी श्री चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.


आलोक कुमार


महिलाओं के उत्पीड़न की है जिसको सुनकर पूरा देश स्तब्ध

 





* मणिपुर में जारी अमानवीय घटनाओं के विरोध में प्रदर्शन

भोपाल. मणिपुर में जारी हिंसक घटनाओं और महिलाओं के साथ किये गये शर्मनाक बर्ताव के विरोध में आज दिनांक 21 जुलाई को दोपहर 3 बजे से प्रदेश के सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों, महिला आंदोलनों और जनांदोलनों की तरफ़ से संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन का आयोजन रौशनपुरा चौराहे पर किया गया . उक्त आयोजन में लगभग 300 लोगों ने भागीदारी की.

                 उल्लेखनीय है कि भारत के पूर्वोत्तर प्रांत मणिपुर में विगत लगभग 03 माह से विभिन्न समुदायों के बीच हिंसक घटनाएं जारी हैं जिनके चलते कई लोगों की मृत्यु हो गई और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. हाल ही में उजागर हुई सर्वाधिक शर्मनाक घटना महिलाओं के उत्पीड़न की है जिसको सुनकर पूरा देश स्तब्ध है . इन घटनाओं में जहां आम लोगों के जीवन और उनकी सुरक्षा के संदर्भ में कई प्रश्न खड़े हुए हैं वहीं सत्तारूढ़ राजनैतिक दलों और प्रधानमंत्री की बेशर्म चुप्पी हम सभी को शर्मिंदा और परेशान करती है.इन हालातों पर अपना विरोध दर्ज कराते हुए वहां के आम लोगों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने  के  इस प्रदर्शन का आयोजन किया गया था.

       आज के इस विरोध प्रदर्शन में वरिष्ठ पत्रकार लज्जा शंकर हरदेनिया, सुप्रसिद्ध कवि राजेश जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र कोठारी, जन आंदोलनकर्मी प्रमोद प्रधान,आशा मिश्र, चितरूपा पालित, रचना ढींगरा, एस.रामचंद्रन, पूषण भट्टाचार्य,लेखक  रामप्रकाश त्रिपाठी, ईश्वर सिंह दोस्त, मनोज कुलकर्णी, प्रतिभा, आरती, संध्या कुलकर्णी, रेखा कस्तवार, शम्पा शाह, वीरेंद्र जैन, अनवारे इस्लाम, कार्टूनिस्ट बालेंद्र परसाई, वरिष्ठ पत्रकार राकेश दीक्षित,राकेश दीवान, शैलेंद्र कुमार शैली,  सुधीर सक्सेना, महिला संगठनों से नीना शर्मा, खुशबू केवट, कुमुद सिंह,सामाजिक संगठनों से दयाराम नामदेव, अरुण दनायक, अनीश थिल्कनेरी, इरफान जाफरी,प्रार्थना मिश्रा, सीमा कुरूप, पवन पवार, जावेद अनीस, सत्यम, सपना सहित कई लोग शामिल रहे.

    भोपाल के सभी सामाजिक, महिला और सांस्कृतिक संगठनों ने प्रदर्शन करते हुए मणिपुर में जारी हिंसक घटनाओं को रोकने  के   राज्य और केंद्र सरकार की तरफ़ से उचित कार्यवाही और महिलाओं के ऊपर अमानवीय घटनाओं को अंजाम देने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है.


आलोक कुमार


विपक्ष के विजय सिंह की हत्या को बताया स्वाभाविक मृत्यु

 *  जदयू एमएलसी के पुत्र को कमजोर पैरवी कर उम्र कैद से बचाया गया

* विपक्ष के विजय सिंह की हत्या को बताया स्वाभाविक मृत्यु

* हिम्मत है तो लाठीचार्ज की सीबीआई जांच कराएं, रोडरेज मामले में जाएँ सुप्रीम कोर्ट

पटना. पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार सरकार सत्तारूढ़ दल से जुड़े हत्यारे को साफ बरी करा सकती है और आजीवन कारावास पाये बाहुबलियों की रिहाई के लिए कानून बदल सकती है, लेकिन यदि कोई व्यक्ति विपक्षी दल का हो, तो उसकी हत्या को हार्ट अटैक बताने वाली पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी कर सकती है.

श्री मोदी ने कहा कि जदयू एमएलसी के पुत्र रॉकी यादव को रोडरेज की चर्चित घटना में आजीवन कारावास की सजा से बरी कराने के लिए सरकार ने हाई कोर्ट में न पुख्ता सबूत दिये, न ठीक से पैरवी की. सरकार बताये कि मई 2016 में आखिर व्यवसायी आदित्य सचदेवा की हत्या किसने की थी?

उन्होंने कहा कि दूसरी ओर विधान सभा मार्च के दिन जब भाजपा कार्यकर्ता विजय सिंह की मृत्यु लाठीचार्ज से हुई, तो सरकार उसे हार्ट-अटैक बताने लगी. अब झूठी पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी जारी हो गई.

श्री मोदी ने कहा कि घटना के थोड़ी देर बाद ही जब पुलिस और सत्तारूढ़ दल घटना को हार्ट अटैक बताने लगे, तब किस मेडिकल ऑफिसर की हिम्मत थी कि सरकार की राय के विपरीत पोस्टमार्टम रिपोर्ट देते.

उन्होंने कहा कि यदि हिम्मत है तो नीतीश सरकार विजय सिंह की मृत्यु की जांच सीबीआई से कराये और रॉकी यादव को बरी किये जाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे.

श्री मोदी ने कहा कि सरकार तो जहरीली शराब से मौत और हत्या तक को स्वाभाविक मृत्यु साबित करने का जुगाड़ किये बैठी है, ताकि अपराध के आंकड़ों से उसका चेहरा शर्मसार न हो.

श्री मोदी ने कहा कि अब वो नीतीश कुमार नहीं रहे, जो कहते थे कि सरकार न किसी को बचाती है, न किसी को फंसाती है। अब अपराधी बचाये जा रहे हैं और बेगुनाह लोग फंसाये भी जा रहे हैं.


आलोक कुमार



विभिन्न आपराधिक मामलों के राजनीतिकरण

 

नई दिल्ली.मई महीने से हिंसा की आग में जल रहे मणिपुर में बीते दिनों दो महिलाओं के साथ हुई बर्बर घटना ने इंसानियत को शर्मशार किया है. पूरे देश में घटना की निंदा हो रही है, लेकिन राजनीतिक दलों ने पूरे मसले पर सियासी रोटी सेंकना शुरू कर दिया है. इसका उदाहरण संसद के अंदर दिखाई पड़ रहा है. मणिपुर के मसले को उठाते हुए संसद को चलने तक नहीं दिया जा रहा है. केंद्र सरकार की तरफ से बार बार संसद में चर्चा और बहस की बात कही जा रही है, लेकिन विपक्ष लगातार बवाल काटे हुए है.
      इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में कहा कि मणिपुर की घटना निश्चित रूप से बहुत ही गंभीर है और इसकी गंभीरता को समझते हुए प्रधानमंत्री जी ने स्वयं ही इस बात को कहा है कि मणिपुर में जो कुछ भी हुआ है उससे पूरे का पूरा राष्ट्र शर्मसार हुआ है. यहां तक कि मणिपुर की घटनाओं को लेकर कठोर से कठोर कार्यवाही किए जाने की बात प्रधानमंत्री जी ने कही है.
       उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मणिपुर की घटना से मेरा हृदय पीड़ा से भरा है. किसी भी सभ्य समाज के लिए ये शर्मसार करने वाली है. पाप करने वाले कितने हैं, कौन हैं, वो अपनी जगह पर है, लेकिन बेइज़्ज़ती पूरे देश की हो रही है. 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है. मैं मुख्यमंत्रियों से अपील करता हूं कि वो अपने-अपने राज्यों में क़ानून व्यवस्था मज़बूत करें.
      हम चाहते है कि इस घटना पर संसद में चर्चा हो. मैंने सर्वदलीय बैठक में भी इस बात को कहा है और आज मैं फिर से सदन में दोहराना चाहता हूं कि हम चाहते हैं कि मणिपुर की घटना पर सदन में चर्चा होनी चाहिए.
         मैं देख रहा हूं कि कुछ ऐसे राजनीतिक दल है जो कि अनावश्यक यहां पर ऐसी स्थिति पैदा करना चाहते हैं ताकि किसी भी सूरत में मणिपुर की घटना पर चर्चा न हो पाए. मैं स्पष्ट रूप से यह आरोप लगाना चाहता हूं कि सचमुच यह प्रतिपक्ष मणिपुर की घटना को लेकर जितना गंभीर होना चाहिए उतना गंभीर नहीं है.
   
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष और ईसाई नेता राजन क्लेमेंट साह ने कहा है कि देश में हत्या,लूट,बलात्कार आदि की घटनाओं समेत विभिन्न आपराधिक मामलों के राजनीतिकरण ने मानवीय संवेदनाओं को तार तार कर दिया है. अब पार्टी और विचारधारा के हिसाब से हिंसा एवं अपराध की गंभीरता आंकी जा रही है. निश्चित रूप से मणिपुर की घटना अत्यंत उद्वेलित करने वाली एवं निंदनीय है.
     वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में हाल ही में संपन्न पंचायत चुनावों के दौरान शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. राज्य की ममता बनर्जी सरकार के पालतू गुंडों ने समस्त प्रदेश में हिंसा का तांडव मचा रखा है. एक महिला मुख्यमंत्री के शासन में महिलाओं पर हो रहे निरंतर अत्याचार की घटनाओं ने पूरे राष्ट्र को झकझोर कर रख दिया है. भय के कारण राज्य से लोगों का पलायन अत्यंत गंभीर मामला है.

आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post