बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने अपने श्रद्धांजलि संदेश में उनको याद करते हुए कहा कि स्व. चन्द्रशेखर सिंह में गजब की निर्णय क्षमता और प्रशासन पर उनकी पकड़ और सूझबूझ चकित करनेवाली थी। हर रूप में चाहे वो मुख्यमंत्री के तौर पे हो या सांसद अथवा केन्द्रीय मंत्री की तरह हो चन्द्रशेखर बाबू पार्टी और सरकार दोनों के लिए वेशकीमती थे।
डॉ. सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने राज्य प्रशासन में वित्तीय प्रबन्धन की थ्योरी अपनाकर आर्थिक दूरदर्शिता के साथ प्रशासनिक पहलू को नई दृष्टि दी। इतना ही नहीं वे एक संवेदनशील राजनेता भी थे जिन्होंने बिहार के पिछड़ेपन को दूर करने के लिये अपने कार्यकाल में कई आधुनिक योजनाएँ चलायीं।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता सुबोध कुमार, मिडिया चेयरमैन राजेश राठौड़, पूर्व विधान पार्षद लाल बाबू लाल, संजीव कुमार कर्मवीर, डॉ. संजय यादव, अनुराग चन्दन, राज किशोर सिंह, मिर्नाल अनामय, राजेश कुमार मिश्र, प्रदुमन यादव, असफर अहमद, राजनन्दन कुमार, संतोष श्रीवास्तव, शशि रंजन, राहुल पासवान, शारीफ रंगरेज, रवि गोल्डन, नीतू सिंह निषाद, विश्वनाथ बैठा, अविनाश प्रसाद सिंहम, अशोक कुमार, मोहम्मद अब्दुल बाकी, जवाहर लाल चौधरी के अलावे अन्य कांग्रेसजनों ने भी चन्द्रशेखर बाबू के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/