रविवार, 13 अगस्त 2023

एक पीढ़ी तैयार करना जो देश और समाज को हर स्तर पर नेतृत्व प्रदान करें

  * एन0एस0यू0आई0 कांग्रेसी विचारधारा का स्टार्टअप- डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह

* अगले विधानसभा चुनाव में एन0एस0यू0आई0 की भूमिका होगी तय-डा0 अखिलेश सिंह

पटना. एन0एस0यू0आई0 कांग्रेसी विचारधारा का स्टार्टअप है, कांग्रेस की राजनीति की नर्सरी. भारत के युवा मस्तिष्क में कांग्रेसी सोच का बीजारोपण हो इसी ध्येय से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1971 में एन0एस0यू0आई0 की स्थापना की.उनकी योजना थी देश में कांग्रेस की विचारधारा और राजनीति के इसके संस्कार से पोषित एक पीढ़ी तैयार करना जो देश और समाज को हर स्तर पर नेतृत्व प्रदान करें.

     ये बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने आज सदाकत आश्रम में आयोजित एन0एस0यू0आई0 के कार्यकारिणी की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि छात्र जीवन से राजनीति में रहने के कारण मैं समझता हूँ कि नेतृत्व निर्माण के लिए छात्र जीवन में इसका क्या योगदान है. राजनीतिज्ञ के तौर पर भविष्य की बुनियाद छात्र जीवन में ही रखी जाती है.युवा मन में राजनीतिक विचार का आकर्षण जीवन भर प्रेरित करता रहता है.

    उन्होंने कहा कि देश में चारो तरफ हाहाकार है और प्रधानमंत्री सूट बूट पहनकर विदेश भ्रमण करते रहते हैं. मोदी सरकार निरंकुश और अहंकारी बन गयी है. बहू-बेटियों की इज्जत सरेआम नीलाम हो रही है. मणिपुर जल रहा है, नौजवान बेरोजगार घूम रहा है और महिलाएं महंगाई के बोझ से दबी जा रही हैं. इस अवसर पर हम एन0एस0यू0आई0 को संकल्प दिलाना चाहते हैं कि जबतक मोदी सरकार को उखाड़ नहीं फेकेंगे तबतक हम चैन से नहीं बैठेंगे.

          डा0 सिंह ने एन0एस0यू0आई0 नेतृत्व को यह भी आश्वस्त किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी.इस कार्यक्रम का संचालन एन0एस0यू0आई0 के प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह ने किया.जो नेता आज के कार्यक्रम में शामिल रहे वे हैं विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डॉ. मदन मोहन झा, बिहार सरकार के मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह, अमित कुमार टुन्ना, लाल बाबू लाल,  राजेश राठौड़, निर्मल वर्मा,  कपिलदेव प्रसाद यादव, राज कुमार राजन,  डा0 विनोद यादव, केशर कुमार सिंह, कैशर खाँ,  ब्रजेश पाण्डेय, कुमार आशीष, ललन यादव, सुन्दर सहनी, शंकर स्वरूप पासवान, शास्वत शेखर, मानषी झा,  शशि भूषण राय, धर्मवीर शुक्ला, प्रशांत ओझा, सूरज यादव, आदित्य राज सिन्टू, विवेक पटेल, रमीज राजा, नितेश कृष्णवंशी ।


आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post