शनिवार, 5 अगस्त 2023

देश में कानून का राज, साजिशकर्ता होगा नाकाम – डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह

 

* देश में कानून का राज, साजिशकर्ता होगा नाकाम – डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह

* मोदी के साजिश का हुआ पर्दाफाश – डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह

* कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मनाया प्रदेशभर में जश्न, प्रदेश कार्यालय में आज भी बंटी मिठाइयां

पटना. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने राहुल गाँधी के मसले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद आज मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि जो लोग ये समझते थे कि देश की न्यायिक व्यवस्था को तोड़ मरोड़ कर मनचाहा परिणाम प्राप्त कर लेंगे ये उनकी ग़लतफ़हमी थी.आज उनको मुँह की खानी पड़ी है. मोदी के साजिश का पर्दाफाश हो चुका है.  देश में क़ानून का राज चलता है, साजिश करनेवाले कामयाब नहीं हो पायेंगे. डॉ. सिंह ने ये बातें आज पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही.

           इस दौरान उन्होंने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं हो सकता. हमारे नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मित्र पूंजीपतियों द्वारा देश को पहुँचाये जा रहे आर्थिक नुकसान के खिलाफ संसद में संयुक्त संसदीय समिति की मांग की थी और इसी से घबड़ाये प्रधानमंत्री ने उनके खिलाफ मैनेजमेंट करके गुजरात में केस दर्ज कराया और सदन से उन्हें दूर रखने की साजिश रचे. माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले से हमारे नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता के साथ आवास भी पुनः बहाल किया जाएगा.प्रेस के साथियों को प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने लड्डू खिलाकर इस फैसले को ऐतिहासिक और लोकतंत्र की रक्षा करने वाला बताया.

       इस दौरान संवाददाता सम्मेलन में मंच पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के अलावे विधानसभा में दल के नेता डॉ शकील अहमद खान, पूर्व अध्यक्ष व विधान परिषद में दल के नेता डॉ मदन मोहन झा, विधायक व सचेतक राजेश कुमार, विधायक नीतू सिंह, विजेंद्र चौधरी, विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्र,  वरिष्ठ नेता ब्रजेश पांडेय, ब्रजेश प्रसाद मुनन, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, निर्मलेन्दु वर्मा, पूर्व विधान पार्षद लालबाबू लाल, ज्ञान रंजन सहित अन्य नेतागण मौजूद रहें.


आलोक कुमार 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post