सोमवार, 7 अगस्त 2023

शिलापट में मसौढ़ी विधायक रेखा देवी का कहीं भी नाम नहीं

 पटना.बिहार की राजधानी पटना से करीब पैंतीस किलोमीटर दूर तारेगना एक छोटा सा क़स्बा है, जो आर्यभट्ट की कर्मस्थली मानी जाती है. यही रहकर आर्यभट्ट ने आकाश में ग्रह-नक्षत्र और तारों की स्थिति का अध्ययन किया था और इसलिए इसका नाम तारेगना पड़ गया. तारेगना एकाएक वर्ष 2009 के जुलाई महीने में उस समय चर्चा में आया, जब अमेरिकी अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान नासा ने तारेगना पर एक रिपोर्ट छापी. इस रिपोर्ट में कहा गया कि तारेगना से 22 जुलाई का खग्रास यानी पूर्ण सूर्यग्रहण के बखूबी देखा जा सकेगा. इस रिपोर्ट के बाद दुनियाभर से खगोल वैज्ञानिक और पर्यटक तारेगना पधारे, लेकिन आकाश में बादल छाए रहने के कारण वो यहां पूर्ण सूर्यग्रहण का नजारा नहीं देख सके और उन्हें निराशा हाथ लगी.

             मसौढी विधायक रेखा देवी का कहना है कि यह क्षेत्र विशेष है.यहां पर 2019 में आरओबी बनना था. इसका शिलान्यास किया गया.क्षेत्र विशेष रहने के बावजूद भी आरओबी का उद्घाटन 4 साल के बाद भी नहीं किया गया. जो अत्यंत ही दुख की बात है.

   उन्होंने कहा कि अब देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है. इनका नया लुक भी सामने आ गया है. रेल मंडलों की बात करें तो ये सोनपुर, समस्तीपुर, दीन दयाल उपाध्याय, दानापुर और धनबाद डिवीजन से जुड़े हुए हैं. जिनमें दानापुर रेल मंडल के 13 स्टेशन शामिल हैं.

    उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत तारेगना रेलवे स्टेशन की विकास के लिए 19 करोड़ 23 लाख करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. ताकि ये बिल्कुल न्यू लुक में दिखे.पटना से सटे इस स्टेशन का ऐतिहासिक महत्व है. तारेगना स्टेशन का विकास शिलान्यास समारोह के शिलापट में मसौढ़ी विधायक रेखा देवी का कहीं भी नाम नहीं था.

  इस बीच पीएम मोदी ने वर्चुअल तरीके से शिलान्यास किया. उस शिलान्यास समारोह में मसौढ़ी विधायक रेखा देवी नाराज हो गईं. उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि शिलान्यास समारोह के शिलापट में मसौढ़ी विधायक का कहीं भी नाम नहीं है. ऐसे में यह मसौढ़ी विधायक का अपमान है. अमृत भारत स्टेशन के तहत चयनित तारेगना रेलवे स्टेशन का भव्य रूप में विधिवत शिलान्यास किया गया.

रेखा देवी ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है कि अमृत भारत स्टेशन एक चुनावी मुद्दा है आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी यह चुनावी हथकंडा अपना रही है. उन्होंने कहा कि बीते 2019 वर्ष में इसी मसौढ़ी के तारेगना में आरओबी बनना था. 2019 में शिलान्यास हुआ लेकिन आज तक उद्घाटन नहीं हुआ. ऐसे में यह अमृत भारत स्टेशन जिसका शिलान्यास हुआ है इसका उद्घाटन होगा कि नहीं पता नहीं. मोदी सरकार का 9 साल बेमिसाल नहीं 9 साल बेमतलब का साल रहा है.

   इस मौके पर पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव, मसौढ़ी विधायक रेखा देवी, दानापुर रेल मंडल के एडीआरएम, सीनियर डीईन समेत कई पदाधिकारी शामिल रहे.


आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post