गुरुवार, 29 फ़रवरी 2024

सभी जिला अध्यक्षों को कम से कम दो लाख लोगों को लाना है

 राहुल की महारैली में सुनाई देगा जनाक्रोश का हुंकार: डा0 अखिलेश

पटना. पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होने वाली महागठबंधन की जन विश्वास महारैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. इसके लिए आज पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों को बुलाकर मीटिंग ली गई. मीटिंग में 37 जिलाध्यक्ष एवं तीन जिले के जिलाध्यक्ष के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. सभी जिला अध्यक्षों को कम से कम दो लाख लोगों को कांग्रेस के झंडा के साथ 3 मार्च सुबह 10 बजे गांधी मैदान पहुँचाने का टास्क दिया गया है. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले एवं नीतीश के पलटी मारने के बाद की यह पहली बैठक है इसलिए कांग्रेस को इसमें अन्य घटक दलों से बढ़चढ़ कर भागीदारी सुनिश्चित करनी है.

   मालूम हो कि इस महारैली की घोषणा भी डा0 सिंह ने ही की थी. इसके अलावा इसमें पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के अलावा वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी उपस्थित रहेंगे.डा0 सिंह ने जिला अध्यक्षों को लोगों के रहने एवं भोजन-पानी आदि की व्यवस्था में पार्टी द्वारा भरपूर मदद देने का आश्वासन दिया. प्रदेश अध्यक्ष ने ऐलान किया कि महारैली में भाजपा-नीतीश के खिलाफ बिहार की जनता के आक्रोश का हुंकार सुनाई देगा.

      बैठक में जिलाध्यक्षों ने एक-एक कर अपनी-अपनी तैयारी का लेखा जोखा प्रस्तुत किया एवं प्रदेश अध्यक्ष से अपनी परेशानियाँ भी साझा की. डा0 सिंह ने संगठन स्तर पर भी जिलाध्यक्षों को अधिक से अधिक शक्ति देने की बात कही ताकि वे असरदार तरीके से आने वाले चुनाव में अपनी निर्णायक भूमिका अदा कर पाएं.

      जिलाध्यक्षों के अलावे प्रदेश नेतृत्व के सभी प्रमुख नेता इसमें मौजूद रहे उनमें शामिल हैं- कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता डा0 शकील अहमद खान, विजय शंकर दूबे, कृपानाथ पाठक, डा0 अशोक कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, ब्रजेश पाण्डेय, कपिलदेव प्रसाद यादव, तारानन्द सदा.

आलोक कुमार

बुधवार, 28 फ़रवरी 2024

दो विधायकों द्वारा पाला बदलने से सख्त नाराजी व्यक्त

 जनप्रतिनिधियों को भाजपा समझती है मंडी का सामान : डा0 अखिलेश


पटना. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के दो विधायकों द्वारा पाला बदलने से सख्त नाराजी व्यक्त किया जा रहा है.इस संदर्भ में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है. वे अपने शीर्ष नेतृत्व के साथ बुधवार को विधान सभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव से मिलकर अपने दोनों विधायकों (पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम एवं विक्रम विधायक सिद्धार्थ सौरभ) क्षोभ व्यक्त की एवं उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त करने की मांग की. इसके अलावा कांग्रेस नेतृत्व द्वारा एक ज्ञापन भी विधान सभा अध्यक्ष को सौंपा गया है.

  इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए डा0 सिंह ने कहा कि कांग्रेस एक विशाल और देश की सबसे पुरानी पार्टी है. इस तरह की घटना का कोई असर नहीं पड़ने वाला लेकिन इतना जरूर हुआ है कि भाजपा का करतूत भी उजागर हुआ. लोग जानते हैं कि भाजपा जनप्रतिनिधियों को मंडी का सामान समझती है और बार-बार इसको साबित भी करती है. यह सब जानते हैं कि भाजपा है तो खरीद-फरोख्त करेगी ही. सत्ता भोगने के लिए दूसरे दलों को तोड़ना और प्रजातंत्र का बलात्कार करना  भाजपा की पहचान बन चुकी है. सच तो ये है कि अगर भाजपा बहुमत पाने में पिछड़ी तो मंडी सजेगी और तांडव होगा. मोदी की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में देश ने यह अनुभव किया है.

     प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में विधानसभा पहुंचने वाले प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता शकील अहमद खान, पार्टी के मुख्य सचेतक राजेश कुमार, डा0 मदन मोहन झा, विधायक विजय शंकर दूबे, अजित शर्मा, अफाक आलम, आनन्द शंकर, मुन्ना तिवारी, बिजेन्द्र चौधरी, अजय कुमार सिंह, इजहारूल हुसेन, संतोष मिश्रा एवं समीर कुमार सिंह शामिल थे.


आलोक कुमार

मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024

लालू-राबड़ी के काले धन की वाशिंग मशीन पर ईडी का छापा भ्रष्टाचार पर चोट

  

राजद विधायक की कंपनी ने खरीदे थे राबड़ी देवी के पांच फ्लैट

एक ही दिन में बालू माफिया ने किया 2 करोड़ 56 लाख 76 हजार रुपये का भुगतान

पटना। पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि संदेश के पूर्व विधायक अरुण यालालू-राबड़ी के काले धन की वाशिंग मशीन पर ईडी का छापा भ्रष्टाचार पर चोटदव और उनकी विधायक पत्नी किरण देवी लालू-राबड़ी परिवार के काले धन की मनी लॉन्ड्रिंग के लिए सुपर वाशिंग मशीन की तरह काम कर रहे थे। इन्हीं किरण देवी के परिसरों पर ईडी ने छापा मारा।

श्री मोदी ने कहा कि बालू के अवैध खनन से हुई अकूत कमाई के बूते अरुण यादव और किरण देवी की कंपनी किरण दुर्गा कंस्ट्रक्शन प्रा.लिमिटेड ने एक ही दिन में 2 करोड़ 56 लाख 76 हजार रुपये का भुगतान कर दानापुर के माँ मरछिया देवी कॉम्प्लेक्स में राबड़ी देवी के पांच फ्लैट खरीद लिये थे। यह सौदा आयकर की कार्रवाई से बेनामी संपत्ति बचाने के लिए हुआ था।

उन्होंने कहा कि बेनामी संपत्ति, अवैध धंधे और मनी लॉन्ड्रिंग के विरुद्ध केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई का विरोध कर राजद संगठित भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहा है।

श्री मोदी ने कहा कि नाबालिग छात्रा से बलात्कार के मामले में नाम आने पर अरुण यादव दो साल तक फरार रहे। सजायाफ्ता होने पर जब उनकी विधानसभा सदस्यता छिन गई, तो राजद ने उनकी पत्नी को टिकट देकर विधायक बनवाया।

उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई पर उंगली उठाने से पहले तेजस्वी यादव अपनी यात्रा में जनता को बताएं कि अरुण यादव और किरण देवी पर उनकी पार्टी इतनी मेहरबान क्यों है? बलात्कारी और बालू माफिया को राजनीतिक संरक्षण क्यों दिया जा रहा है?


आलोक कुमार

आयुष्मान कार्ड बनाने से संबंधित कार्य प्रगति

 आयुष्मान कार्ड बनाने से संबंधित कार्य  प्रगति की समीक्षा बैठक


नालंदा। इस जिले के जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर है। जिलाधिकारी ,नालंदा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में योग्य लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने से संबंधित कार्य  प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

      समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अधिकांश जन वितरण प्रणाली केंद्रों  पर सीएससी ऑपरेटर की उपस्थिति नहीं होने के  कारण आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य संतोषजनक नहीं रहा, इस संबंध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा सीएससी प्रबंधक कृष्ण मुरारी ,सुधांशु कुमार, प्रवीण कुमार से स्पष्टीकरण  का निर्देश दिया गया। जिलेभर में  250 जन वितरण प्रणाली दुकानों पर सीएससी  ऑपरेटर की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए दिनांक 2 मार्च 2024 को पूरे जिले में कम से कम 24000 आयुष्मान कार्ड निर्गत करने का लक्ष्य देते हुए इसके आधार पर सभी तैयारी करने का उन्होंने निर्देश दिया ।

     इस अवसर पर डीपीएम हेल्थ, जिला आपूर्ति पदाधिकारी,सीएससी प्रबंधक, जिला समन्वयक आयुष्मान भारत आदि उपस्थित थे ।



आलोक कुमार

सोमवार, 26 फ़रवरी 2024

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी एवं उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा शामिल



 प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किये गये रेलवे से संबंधित योजनाओं के शिलान्यास/उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री एवं दोनों उप मुख्यमंत्री

पटना। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किये गये रेलवे से संबंधित योजनाओं के शिलान्यास / उद्घाटन कार्यक्रम में 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' से मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी एवं उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा शामिल हुए।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रिमोट के माध्यम से 41 हजार करोड़ रुपये की लागत से देश भर के 554 रेलवे स्टेशनों का तथा 1500 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया।

रेलवे परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास के पश्चात् प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम से जुड़े लोगों को संबोधित किया।

आज के इस कार्यक्रम में बिहार के 33 रेलवे स्टेशनों बरौनी, सिवान, मुंगेर, थावे, सबौर, अररिया कोर्ट, शिवनारायणपुर, दौराम मधेपुरा, डेहरी ऑन सोन, गुरारू, काढ़ागोला रोड, चौसा, लहेरियासराय, बांका, सिमरी बख्तियारपुर, सुपौल, नवादा, रक्सौल, मोतीपुर, लखीसराय, मशरख, रफीगंज, मैरवा, पीरो, बिक्रमगंज, लाभा, जनकपुर रोड, चकिया, नवीनगर रोड, घोड़ासहन, सालमारी, एकमा एवं शाहपुर पटोरी का पुनर्विकास कार्य एवं 68 रोड ओवर ब्रिज / अंडरपास का निर्माण कार्य की शुरुआत की गई।

रेलवे योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्य की शुरुआत होने से पहले दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक (डी०आर०एम०) श्री जयंत कुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा एवं अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान रेलवे की परियोजनाओं पर आधारित एक लघु फिल्म की प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधान पार्षद श्री अशोक चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह एवं दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक (डी०आर०एम०) श्री जयंत कुमार चौधरी उपस्थित थे।


आलोक कुमार

दूध में से मक्खी की तरह बाहर कर दिया जाएगा


जान को जोखिम में डालकर कोरोना काल में कार्य किये

पटना.इस समय देश और प्रदेश में महामारी कोरोना का प्रकोप नहीं है.मगर इसका प्रभाव लैब टेक्नीशियन के बीच बरकरार है.जो जान को जोखिम में डालकर कोरोना काल में कार्य किये. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लैब टेक्नीशियन और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना योद्धा कहा कहा था.लैब टेक्नीशियन से 31 मार्च 2024 तक काम निकाल कर दूध में से मक्खी की तरह बाहर कर दिया जाएगा.

मतलब निकल गया है तो पहचानते नहीं

यूँ जा रहे हैं जैसे हमें जानते नहीं

अपनी गरज थी जब तो लिपटना कबूल था

बाहों के दायरे में सिमटना कबूल था

अब हम मना रहे हैं मगर मानते नहीं

हमने तुम्हें पसंद किया क्या बुरा किया

रुतबा ही कुछ बुलंद किया क्या बुरा किया

हर इक गली की खाक तो हम छानते नहीं

मुंह फेर कर न जाओ हमारे करीब से

मिलता है कोई चाहने वाला नसीब से

इस तरह आशिकों पे कमाँ तानते नहीं

  दूध में पड़े मक्खी तरह स्वास्थ्य विभाग से निकाले गये राम कुमार का कहना है कि हरियाणा सरकार ने सभी कोरोना योद्धा को स्वास्थ्य विभाग में समायोजित कर लिया है.इसी आधार पर बिहार में भी कोरोना वायरस टेस्ट करने वाले लैब टेक्नीशियन को एनएचएम में समायोजित कर लिया जाए. सुमन कुमार का कहना है कि कोरोना वायरस टेस्ट करने वाले लैब टेक्नीशियन का बस इतना ही गलती है कि उन्होंने अपने जान को जोखिम में डालकर कोरोना सैंपल का जांच किया. जिसका परिणाम आज यह है कि भविष्य हम लोगों  का असुरक्षित हो गया है.भीषण कोरोना महामारी के समय जिस कोरोना योद्धा लैब टेक्नीशियन के बदौलत कोरोना जांच संभव हो पाया आज सरकार उसकी अहमियत को नहीं समझ पा रही है, दुर्भाग्य हम लोगों  का डबल इंजन सरकार के रहने पर हो रहा है.यहां बता दें कि जब बीजेपी विपक्ष में थी तो उनके नेता पक्षधर थे.उसी पक्षधर वाले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वास्थ्य मंत्री हैं.अब गेंद आपके पाले में है.इस बार हुजूर करिश्मा दिखा दीजिए.

     इस बीच अजय कुमार, माननीय स० वि०स० के द्वारा बिहार विधान सभा के चालू सत्र में दिनांक- 23.02.2024 को तारांकित प्रश्न संख्या-407 (द-107) के तहत सवाल पूछा कि क्या मंत्री, स्वास्थ्य विभाग, यह बताने की कृपा करेंगे कि:- क्या यह बात सही है कि कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, पटना के पत्रांक-5199, दिनांक-02.01. 2024 के तहत प्रयोगशाला प्रावैधिकी में से कार्यरत लैब टेक्नीशियन की सेवा दिनांक-31.12.2023 से बंद कर दी गई, जिसके कारण उक्त टेक्नीशियन बेरोजगार ( हो गये हैं एवं इनके समक्ष भुखमरी की स्थिति बन गई है, यदि हाँ तो सरकार कब तक स्वास्थ्य विभाग के प्रयोगशाला प्रावैधिकी के रिक्त पदों पर इन्हें संविदा पर समायोजन करने का विचार रखती है, नहीं तो क्यों?

      माननीय विधायक के सवाल के जवाब में श्री सम्राट चैधरी माननीय उप मुख्य (स्वास्थ्य) मंत्री बिहार ने कहा कि आंशिक रूप से स्वीकारात्मक है.वस्तुस्थिति यह है कि भारत सरकार के पत्रांक-डी.ओ. नं.जेड-28016/1/2022-एनएचएम-।।।/पार्ट-। प्राप्त अनुमोदन के आलोक में राज्य में कोरोना वायरस (कोविड-19) के रोकथाम, नियंत्रण एवं संक्रमण की जांच के लिए लैब तकनीशियनों आरटी पीसीआर सहित) की सेवा को दिनांक-31 मार्च, 2024 तक विस्तारित की गयी है. कोरोना वायरस (कोविड-19) के वर्तमान स्थिति को देखते हुए जरूरत के अनुसार वास्तविक मानव बल का आकलन कर अपने स्तर से लैब तकनीशियन की सेवा लेने के लिए संबंधित जिला /मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को निर्देशित किया गया है. राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार में किसी भी पद के विरूद्ध समायोजित करने का कोई प्रावधान नहीं है.


आलोक कुमार





प्रभु येसु ख्रीस्त का दुख भोग और ईसाई समुदाय का रोजा

 शाहपुर पल्ली में मोकामा पल्ली के पल्ली पुरोहित रॉबर्ट कुमार आए 

शाहपुर. बक्सर धर्मप्रांत के बिशप डॉ जेम्स शेखर है.इस धर्मप्रांत में शाहपुर पल्ली है.इस पल्ली के पल्ली पुरोहित विजय भास्कर बोज्जा है.जो काफी सक्रिय हैं.आज प्रभु येसु ख्रीस्त का दुख भोग और ईसाई समुदाय का रोजा का दूसरा रविवार है.इस अवसर पर शाहपुर पल्ली में प्रायश्चित संस्कार दिवस के रूप में मनाया गया.     पटना महाधर्मप्रांत की बाढ़ पल्ली में फादर रॉबर्ट कुमार का जन्म हुआ है.इस समय पटना महाधर्मप्रांत के एक पुरोहित के रूप में मोकामा पल्ली के पल्ली पुरोहित हैं.इस पल्ली के पल्ली पुरोहित के रूप में फादर  रॉबर्ट कुमार ने शानदार ढंग से मोकामा की महारानी मां मरियम की वार्षिक तीर्थयात्रा 4 फरवरी,2024 को संपन्न किया था.      

    आज शाहपुर पल्ली में मोकामा पल्ली के पल्ली पुरोहित रॉबर्ट कुमार आए थे.यहां पर प्रायश्चित संस्कार दिवस के अवसर पर मुख्य अनुष्ठानकर्ता के रूप में मिस्सा पूजा किया.उनके साथ सह अनुष्ठानकर्ता के रूप में शाहपुर पल्ली के पल्ली पुरोहित विजय भास्कर बोज्जा थे.       

      इस अवसर पर फादर रॉबर्ट कुमार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.अंग वस्त्र देने वाली लेवनी टोप्पो है.इस अवसर पर फादर रॉबर्ट कुमार, ब्रदर फ्रांसिस लाल ब्रदर मारियानुस, फादर विजय भास्कर बोज्जा समेत भारी संख्या में पल्लीवासी उपस्थित थे.वहीं शाहपुर पल्ली के पल्ली पुरोहित विजय भास्कर बोज्जा ने अनिल,विश्वनाथ समीर, शैलेश और श्रीमती पूनम हेनरी को विशेष धन्यवाद दिया है.जो प्रायश्चित संस्कार दिवस को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिये है.


आलोक कुमार

रविवार, 25 फ़रवरी 2024

तीसरे अध्यक्ष है गोवा और दमन के महाधर्माध्यक्ष

 वास्तव में भारतीय महाधर्माध्यक्षों में दम है

गोवा.वास्तव में भारतीय महाधर्माध्यक्षों में दम है.जो एशियाई कैथोलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष पद कब्जाने में सफल हो जाते हैं.एशियाई कैथोलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के पहली बार अध्यक्ष कोलकाता के तत्कालीन महाधर्माध्यक्ष हेनरी सेबेस्टियन डिसूजा (1984-1993) बने थे.उसके बाद दूसरे मुंबई के महाधर्माध्यक्ष सह कार्डिनल ओसवाल्ड ग्रेसियस (2011-2018) अध्यक्ष बने थे.अब तीसरे अध्यक्ष गोवा और दमन के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल फिलिप नेरी अंतोनियो सेबेस्टाओ डी रोजारियो फेराओ है.

  बता दें कि एशियाई कैथोलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के संघ (एफएबीसी) की केंद्रीय समिति, जो एशिया के बिशप सम्मेलनों को एक साथ लाती है, बैंकॉक में अपने नए अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए 22 फरवरी को एक सभा में भाग ली.यांगून (म्यांमार) के महाधर्माध्यक्ष सह कार्डिनल चार्ल्स मौंगो बो 2018 से सम्मेलन का नेतृत्व कर रहे हैं.उसके बाद 2019 से भारतीय कैथोलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (सीसीबीआई) के अध्यक्ष का कार्यभार संभालने वाले 71 वर्षीय गोवा और दमन के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल फिलिप नेरी अंतोनियो सेबेस्टाओ डी रोजारियो फेराओ एशियाई कैथोलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के नेतृत्व का भार संभालेंगे.वहीं फिलीपींस के कैथोलिक बिशप सम्मेलन (सीबीसीपी) की अध्यक्षता करने वाले कालूकन के बिशप पाब्लो वर्जिलियो डेविड को उपाध्यक्ष चुना गया है, जबकि टोक्यो (जापान) के महाधर्माध्यक्ष तार्सिसियो इसाओ किकुची को फिर से महासचिव चुना गया है। वे जनवरी 2025 में अपना पदभार ग्रहण करेंगे.

   बता दें नव चयनित गोवा और दमन के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल
फिलिप नेरी अंतोनियो सेबेस्टाओ डी रोजारियो फेराओ अध्यक्ष एल्डोना (गोवा) में जन्मे हैं. कार्डिनल का पुरोहिताभिषेक 1979 में हुआ था, वे 1994 में बिशप बने. 27 अगस्त 2022 को पोप फ्रांसिस ने उन्हें कार्डिनल की गरिमा तक पहुँचाया. पोप पॉल छठवें के अनुमोदन से 1970 में स्थापित, एफएबीसी में विशाल महाद्वीप के 16 धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों के साथ-साथ हांगकांग और मकाऊ जैसे कुछ व्यक्तिगत धर्मप्रांत भी शामिल हैं.एफएबीसी पोप फ्रांसिस द्वारा शुरू की गई धर्मसभा प्रक्रिया के लिए एशिया का संदर्भ बिंदु भी है, जिसका पहला सत्र अक्टूबर 2023 में रोम में आयोजित किया गया था और फिर 2 से 27 अक्टूबर 2024 तक वाटिकन में अंतिम सत्र से पहले स्थानीय कलीसियाओं को आगे के विचार के लिए सौंप दिया गया.


आलोक कुमार

कांग्रेस के संगठन के मजबूती पर चर्चा

 कांग्रेस पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा विभाग की प्रदेश कार्यकारणी की बैठक संपन्न

पटना.कांग्रेस पिछड़ा एवं अति पिछड़ा विभाग के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनुराग चंदन जी ने सदाकत आश्रम पटना में प्रदेश के सभी पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्षों के साथ बैठक किया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रभारी श्री अरुण यादव शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी डॉ गौतम कुमार ने किया. प्रभारी श्री यादव ने लोकसभा एवं विधानसभा के चुनावों पर चर्चा किया.प्रदेश अध्यक्ष श्री अनुराग जी ने कांग्रेस के संगठन के मजबूती पर चर्चा किया.

      वही डॉ गौतम कुमार ने 3 मार्च को गांधी मैदान में होने वाले महागठबंधन में शामिल होकर सफल बनाने के लिए दिशा निर्देश दिया.पटना महानगर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष शशि रंजन ने मांग किया कि बिहार विधान परिषद के होने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी से किसी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा को उम्मीदवार बनाया जाय.

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष रवि गोल्डन , पटना महानगर अध्यक्ष शशि यादव, राजीव मेहता, डॉ मनोज कुमार राजेश रंजन, मुद्रिका यादव, आलोक रंजन, शंभू यादव, भास्कर यादव,नदीम अंसारी, संतोष सौरव, राजनन्दन कुमार, रामप्रीत रॉय, प्रतिमा देवी, भानु यादव, मुकेश कुमार, संजय कुमार, डॉ पंकज कुमार, संजय कुमार, प्रभा सिंह यादव, आदि लोग उपस्थित हुए.


आलोक कुमार

शनिवार, 24 फ़रवरी 2024

जेवियर्स यूथ पार्लियामेंटः युवाओं के बीच नागरिक जुड़ाव और नेतृत्व को बढ़ावा देना

पटना के जेवियर डिबेट क्लब ने 24 फरवरी को बहुप्रतीक्षित ‘जेवियर्स यूथ पार्लियामेंट‘ की मेजबानी की


पटना।  सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, पटना के जेवियर डिबेट क्लब ने 24 फरवरी, 2024 को बहुप्रतीक्षित ‘जेवियर्स यूथ पार्लियामेंट‘ की मेजबानी की। दिन भर चलने वाले कार्यक्रम की शुरुआत सम्मानित उद्घाटन भाषण के साथ हुई। डिबेट क्लब के मार्गदर्शक देने वाले फादर डॉ. शेरी जॉर्ज, एसजे द्वारा के सभी भाग लेने वाले सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं दीं। वहीं फादर ने एक दिन की उत्साही बहस और रचनात्मक बातचीत के लिए माहौल तैयार करते हुए कहा, ‘हमारा राष्ट्र विविधता, धर्मनिरपेक्षता और एकता के प्रतीक के रूप में खड़ा है।‘ ‘भाईचारा, मूल्य जो सिर्फ आदर्श नहीं हैं बल्कि हमारे लोकतांत्रिक ताने-बाने की नींव हैं।‘

जेवियर्स यूथ पार्लियामेंट ने पटना वीमेंस कॉलेज, वाणिज्य महाविद्यालय, पटना कॉलेज और सेंट कैरेंस कॉलेजिएट स्कूल सहित विभिन्न संस्थानों के छात्रों के लिए विभिन्न राजनीतिक संस्थाओं की भूमिका निभाते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल होने के लिए एक मंच के रूप में कार्य किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में संसदीय प्रक्रियाओं, आलोचनात्मक सोच और सार्वजनिक बोलने के कौशल की गहरी समझ पैदा करना, उन्हें कल के सूचित और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना था।

यह कार्यक्रम लोकसभा और राज्यसभा दोनों के कामकाज का अनुसरण करते हुए दो समानांतर सत्रों के साथ शुरू हुआ। प्रतिभागियों ने व्यापक राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की, जीवंत चर्चाओं में भाग लिया, समाधान प्रस्तावित किए और अपनी बातचीत क्षमताओं को निखारा। प्रत्येक सत्र में युवा प्रतिनिधियों द्वारा प्रदर्शित उत्साही भागीदारी और अनुकरणीय टीम वर्क की विशेषता थी, जो नागरिक सहभागिता और नेतृत्व विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

पूरे दिन, प्रतिभागियों ने अपने अनुसंधान कौशल और


विश्लेषणात्मक कौशल का प्रदर्शन करते हुए, विविध सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर सराहनीय ज्ञान और जागरूकता का प्रदर्शन किया। आर्थिक सुधारों पर विचार-विमर्श से लेकर पर्यावरणीय स्थिरता और सामाजिक न्याय को संबोधित करने तक, बहसों में समकालीन राष्ट्रीय चिंताओं को प्रतिबिंबित करने वाले विषयों का एक व्यापक स्पेक्ट्रम शामिल था।

जेवियर्स यूथ पार्लियामेंट ने न केवल बौद्धिक आदान-प्रदान के लिए एक मंच प्रदान किया, बल्कि विभिन्न शैक्षणिक पृष्ठभूमि और संस्थानों के प्रतिभागियों के बीच सौहार्द और आपसी सम्मान को भी बढ़ावा दिया। सहयोगात्मक वातावरण ने अंतर-विषयक शिक्षा की सुविधा प्रदान की और प्रतिभागियों को विविध दृष्टिकोणों की सराहना करने के लिए प्रोत्साहित किया, जिससे उनका समग्र शैक्षिक अनुभव समृद्ध हुआ।

सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के उप-प्रिंसिपल फादर डॉ. सुशील बिलुंग, एसजे ने कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके समर्पण और उत्साह के लिए सभी प्रतिभागियों, संकाय सलाहकारों और आयोजन समिति के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने युवा नेताओं के पोषण में ऐसी पहल के महत्व पर जोर दिया जो समाज में सार्थक योगदान देने और लोकतंत्र और सामाजिक न्याय के सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए सुसज्जित हैं।

समापन समारोह में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्रों द्वारा जीवंत बिहारी लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। जैसे ही जेवियर्स यूथ पार्लियामेंट का समापन होने वाला था, प्रतिभागी नई अंतर्दृष्टि, मित्रता और नागरिक जिम्मेदारी की एक नई भावना के साथ चले गए। यह कार्यक्रम हमारे राष्ट्र के लिए एक उज्जवल भविष्य को आकार देने में युवाओं की भागीदारी और सहयोग की शक्ति का प्रमाण है।

आलोक कुमार


जलवायु न्याय, नदी और समाज विषय पर तीन दिनों तक व्यापक चर्चा


विश्व सामाजिक मंच में पहली बार भागीदारी

सुपौल। कोसी नवनिर्माण मंच के भेजे गए मेल पर जन संगठनों के लिए 16, 17 और 18 फरवरी को तीन दिनों का सत्र निःशुल्क आयोजित करने का अवसर आयोजन समिति के द्वारा दिया गया। इसके लिए कोसी नवनिर्माण मंच आभार व्यक्त किया।

    जलवायु न्याय, नदी और समाज विषय पर तीन दिनों तक व्यापक चर्चा हुआ और चैथे दिन एक संयुक्त स्टेटमेंट जारी हुई। इसके लिए भी समापन में अलग से टेबल मिला। सभी लोगों के मिलकर तय किया कि हमलोग पीपल्स डायलॉग लगातार भारत नेपाल के बीच आयोजित करेंगे और आगे इसे अन्य संबंधित नदियों के लोगों के साथ जोड़ते जायेंगे।

इन चर्चाओं में अजय दीक्षित, सौम्या दत्ता, प्रफुल्ल सामंत्रा, डॉ. सुनीलम जी जैसे वरिष्ठ लोगों की भागीदारी इसे शानदार  बना दी। नेपाल के कोसी नदी पर कार्यरत देवनारायण यादव, काली गंडक नेपाल के आर.के. आदित्य  और विजय जी, कर्नाली नदी नेपाल की तरफ से मेघ आले, गंडक नदी नेपाल की स्थिति पर उत्तम जी, नारायणी पर ही किशन शर्मा जी, 7 देशों की नदियों के किनारे साइकिल यात्रा कर चुके दीपक ने बाते रखी तो। भारत में पश्चिम बंगाल के नदी बचाओ जीवन बचाओ आंदोलन की तरफ प्रो अमित्व सेन गुप्ता, गंगा मुक्ति आंदोलन भागलपुर बिहार से उदय जी, लखनदेई नदी, अधवारा और बागमती की स्थिति  पर बिहार के  सीतामढ़ी के प्रो आनंद किशोर जी, पंजाब से सुखदेव सिंह जी, मध्य प्रदेश से अनिल जी यमुना सहित नदियों के रिवर फ्रंट पर कार्यरत राजेंद्र रवि और ममता जी कोशी पर मैने बात रखी, गंगा वाराणसी की स्थिति पर सुरेश राठौर जी ने बात रखी।  हिमाचल, उत्तराखंड सहित हिमालय की नदियों की स्थिति पर कार्य करने वाली मानसी जी और नेपाल के सोमन जी ने संचालन किया।

कोसी के दोनो देशों के लोगों के साथ साझा संवाद शुरू करने की उम्मीद से शुरू इस कार्यक्रम में भारत नेपाल के अनेक नदियों पर कार्यरत लोगों का साथ आना सुखद संदेश देता है तो इको सोसलिस्ट के लिए शोधकर्ता  लैटिन अमेरिकी देशों से होते श्रीलंका में कार्यरत मूल के USA मूल के Quincy Saul,  पीपुल्स कोएलिशन फॉर द राइट टू वाटर इंडोनेशिया के मोहम्मद रेजा, थाईलैंड और फ्रांस के नदियों पर शोध कर रहे लोग भी इस मीटिंग में आए और बात चीत रखे।

पूरे आयोजन में डिगो विकास इंस्टिट्यूट काठमांडू के शैल श्रेष्ठ जी और उषा तितिक्षु जी और कोसी पर शोध कर रहे हमारे साथी आरिफ निजाम जी की मेहनत के बल पर आयोजित हो पाया। कोशी के युवा साथी जयप्रकाश ने भी मेहनत की, सुनील भाई और महेंद्र राठौर ने गीत गाए। राहुल यादुका भाई रहते तो निश्चित यह आयोजन और बेहतर होता। मेधा पाटकर ताई कम समय में भले सत्र में नहीं आ पाई पर कार्यक्रम के अप्रत्यक्ष रूप से भागीदार थी स उनके नर्मदा बचाओ आंदोलन के साथी आए।  अलग अलग नदियों के सैकड़ो लोगों की भागीदारी रही इसके लिए सभी का आभार। कोशिश रहेगी कि पीपल्स डायलॉग को बढ़ाया जाए।

            WSF के आयोजन, तौर तरीको, भागीदारी पर आलोचना बहस होती रहेगी और होती रहनी चाहिए पर हमलोग इस मंच पर जाकर जलवायु न्याय नदी और समाज विषय पर कुछ नए साथियों के साथ साझा संवाद कायम कर पाए यह भी कम  नहीं है। ऊपर से 92 देशों के लोगों के साथ बात करना भी हुआ।

आलोक कुमार

शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2024

मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर एवं बैलून उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री ने 'डेस्टिनेशन बिहार - एक्सपो 2024' का किया उद्घाटन, विभिन्न स्टॉलों का किया निरीक्षण

पटना।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन तथा द कनफेडरेशन ऑफ रियल स्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सी०आर०ई०डी०ए०आई०) द्वारा गांधी मैदान में आयोजित 'डेस्टिनेशन बिहार एक्सपो 2024' कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया.इस अवसर पर
मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर एवं बैलून उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.


इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने औद्योगिक प्रदर्शनी में विभिन्न औद्योगिक इकाइयों तथा राज्य के विभिन्न विभागों एवं उनके उपक्रमों द्वारा स्थापित किये गये स्टॉलों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्टॉलों पर प्रदर्शित किये गये उत्पाद एवं उसके कार्यों के संबंध में जानकारी ली.प्रदर्शनी में लगभग 250 इकाईयों द्वारा अपने उत्पाद का प्रदर्शन किया गया है.

         इसमें राज्य सरकार के भी विभिन्न विभागों तथा उपकरणों का स्टॉल है, जिसमें बिहार के विकास एवं उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है.राज्य के संसाधनों, विभिन्न क्षेत्रों में हो रही प्रगति तथा भविष्य की संभावनाओं को प्रदर्शित करने के लिये 5 दिवसीय औद्योगिक प्रदर्शनी डेस्टिनेशन बिहार- एक्सपो 2024 का आयोजन किया गया है. इस तरह के आयोजन से आने वाले समय में औद्योगिक निवेश बढ़ेगा और औद्योगीकरण को गति मिलेगी.

     इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री संदीप पौंड्रिक, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री के०पी०एस० केसरी, एक्सपो आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री राम लाल खेतान, एक्सपो आयोजन समिति के उपाध्यक्ष श्री आशीष रोहतगी, श्री नरेन्द्र कुमार, महासचिव श्री गौरव साह, पूर्व कोषाध्यक्ष श्री मनीष तिवारी, पटना के जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारी ने, उद्योग जगत के उद्यमी गण उपस्थित थे. 

गुरुवार, 22 फ़रवरी 2024

अधिक से अधिक निर्धन कारीगरों और शिल्पकारों को करें लाभान्वित

 प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के क्रियान्वयन में लाएं तेजी : जिलाधिकारी



जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत जिलास्तरीय कार्यान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न

बेतिया. पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में आज प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत जिलास्तरीय कार्यान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न हुयी.जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत किये जा रहे कार्यों में तेजी लायी जाय ताकि लक्ष्य के अनुरूप जिले के निर्धन कारीगरों और शिल्पकारों को लाभान्वित किया जा सके.उन्होंने कहा कि योजना अंतर्गत सभी स्टेजों को तीव्र गति से संपादित कराने के लिए सार्थक प्रयास करना है.

          उन्होंने उपस्थित माननीय जनप्रतिनिधियों से कहा कि प्रखंड स्तर पर मुखिया/प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए अधिक से अधिक आवेदन स्टेज-02 में स्वीकृति के लिए भेजने का प्रयास करें ताकि जिले के योग्य व्यक्तियों को लाभ प्रदान किया जा सके.बैठक में उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रतिभा रानी द्वारा आवेदकों की पात्रता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी.

             इस योजनान्तर्गत परंपरागत तरीके से कार्य कर रहे शिल्पकारों को विभिन्न 18 ट्रेंडों में योग्य लाभार्थियों का चयन कर लाभान्वित करने का उदेश्य उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया. उन्होंने बताया कि अब तक द्वितीय स्तर पर आवेदक का फील्ड वेरिफिकेशन के पश्चात 70 आवेदकों का चयन कर स्टेज-03 के लिए अनुशंसित किया गया है. समिति की बैठक में एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नामित डोमेन विशेषज्ञ श्रीमती रेणु गुप्ता, श्री पंकज कुमार झुनझुनवाला, श्री भूपेन्द्र नाथ तिवारी ने अपने-अपने सुझावों से जिलाधिकारी को अवगत कराया.

             इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रतिभा रानी, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, श्री शंभू कुमार, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, श्री अनिल कुमार सिंह, अग्रणी बैंक प्रबंधक, श्री सतीश कुमार, श्रम अधीक्षक, श्री विरेन्द्र कुमार महतो, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार सहित सभी सदस्य उपस्थित थे.


आलोक कुमार

बुधवार, 21 फ़रवरी 2024

रैली में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी विशेष रूप से शामिल होंगे

 बिहार की राजनीति में नीतीश 12वें प्लेयर की तरह : डा0 अखिलेश

पटना.बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने घोषणा की है कि आगामी 3 मार्च को पटना के गाँधी मैदान में महागठबंधन की महारैली


होगी.इस रैली में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी विशेष रूप से शामिल होंगे. डा0 सिंह ने यह घोषणा पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में भारत जोड़ो कार्यक्रम के तहत आयोजित ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान की.

   डा0 सिंह ने नीतीश कुमार पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश किसी भी दल या गठबंधन के लिए भार हैं. कांग्रेस ऐसे तत्वों से दूर रहती है जो स्थिर नहीं होते और बार-बार भरोसा तोड़ने का काम करते हैं. नीतीश के भाजपा में जाने से महागठबंधन और मजबूत हुआ है. पिछले चुनाव में जब नीतीश भाजपा के साथ थे तब भी नीतीश-भाजपा गठबंधन को केवल 12 हजार वोट ज्यादा मिले थे इसलिए बिहार की राजनीति में नीतीश फैक्टर का कोई औचित्य नहीं रह गया है.

   डा0 सिंह ने आगे कहा कि नीतीश किसी भी गठबंधन के लिए अतिथि की भूमिका में रहते हैं उनके आने-जाने का कोई असर नहीं होता. वे बिहार की राजनीति में 12वें प्लेयर की तरह हो गये हैं.

      ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने की. इसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी से आये प्रतिनिधियों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा के गूढ़ मंत्र बताये एवं आने वाले चुनाव में वोटरों को लामबंद करने का सूत्र साझा किया. जो लोग ट्रेनिंग सेसन में हिस्सा लिये उनमें मुख्य हैं सांसद डा0 मो0 जावेद, कृपानाथ पाठक, नरेन्द्र कुमार, विधायक राजेश कुमार, प्रतिमा कुमारी दास, इजहारूल हुसैन,  प्रमोद कुमार सिंह, निर्मल वर्मा, राजेश राठौड़, राजकुमार राजन, आलोक हर्ष, कैसर अली खान, तारानन्द सदा, डा0 विनोद शर्मा,  रामायण प्रसाद यादव, आई0पी0 गुप्ता, असित नाथ तिवारी, राजकिशोर सिंह, धर्मवीर शुक्ला, अमरेन्द्र सिंह,  गरीब दास, सौरभ सिन्हा, रीता सिंह, दुर्गा प्रसाद गुप्ता,डा0 कमलदेव नारायण शुक्ला, गुंजन पटेल, सुधा मिश्रा, सुनीता देवी, जयप्रकाश चौधरी,  सिद्धार्थ क्षत्रिय,  गुरूदयाल सिंह, निधि पाण्डेय, मृणाल अनामय, रामाशंकर पाण्डेय, अरूणा सिंह, वसी अख्तर, मो0 कामरान, विमलेश तिवारी, प्रियंका सिंह, मिथलेश शर्मा मधुकर, विशाल झा, सुनैना झा, धनंजय शर्मा, राजीव कुमार मेहता इत्यादि.


आलोक कुमार

मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024

भागलपुर के ट्रिपल आई०टी० के स्थायी भवन का किया वर्चुअल उद्घाटन

 प्रधानमंत्री ने आई०आई०टी० पटना के नवनिर्मित भवनों, बोधगया आई०आई०एम० के स्थायी भवन, भागलपुर के ट्रिपल आई०टी० के स्थायी भवन का किया वर्चुअल उद्घाटन, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, दोनों उप मुख्यमंत्री तथा विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री भी हुए शामिल

पटना.प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज आई०आई०टी० पटना के नवनिर्मित 24 भवनों, आई०आई०एम० बोधगया के स्थायी भवन तथा भागलपुर ट्रिपल आई०टी० के नये स्थायी भवन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया.इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार भी बिहार विधानसभा के विस्तारित भवन स्थित अपने कक्ष से जुड़े.

ध्यातव्य है कि 466 करोड़ रुपये की लागत से बने आई०आई०टी० पटना में 24 भवनों के निर्माण होने से अकादमिक ब्लॉक, केंद्रीय पुस्तकालय, छात्रावास, सेंट्रल लेक्चर हॉल और स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर सहित अन्य सुविधाएं छात्रों को मिलने लगी.कल मुख्यमंत्री ने बिहटा स्थित आई०आई०टी० परिसर पहुंचकर नवनिर्मित भवनों का जायजा लिया था और वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली थी. मुख्यमंत्री ने वर्ष 2007 में भारत सरकार से पटना में आई०आई०टी० की स्थापना के लिए आग्रह किया था और वर्ष 2008 में पटना में इसकी स्थापना हुई थी. राज्य सरकार द्वारा पटना के बिहटा में उसके लिए 500 एकड़ भूमि निःशुल्क उपलब्ध कराई गई थी. 

   मूलभूत शैक्षणिक एवं प्रशासनिक भवनों का निर्माण होने पर वर्ष 2012 में यह संस्थान बिहटा के स्थायी परिसर में हस्तांतरित हो गया. आज नवनिर्मित भवनों का प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पण किए जाने से अब यहां पठन-पाठन का कार्य और बेहतर ढंग से संचालित हो सकेगा.

आई०आई०एम०, बोधगया के भवन के उद्घाटन होने से इस परिसर में छात्रों को अत्याधुनिक स्मार्ट कक्षाएं और पुस्तकालय आदि की और बेहतर सुविधाएं मिलने लगी हैं. 128 करोड़ रुपये की लागत से भागलपुर में ट्रिपल आई०टी० भवन के उद्घाटन से छात्र-छात्राओं को भी सुविधाएं मिलने लगी है। कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के साथ उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा तथा विज्ञान,प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह भी जुड़े हुए थे.




आलोक कुमार

भाजपा-नीतीश की अवसरवादी राजनीति का अंत करीब: डा0 अखिलेश

 अपनी जीत का प्रमाण पत्र महाबली हनुमान को अर्पित किया

पटना.बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह मंगलवार को राज्यसभा के लिए दूसरी बार निर्विरोध चुने गये. मंगलवार को करीब 3 बजे सैकड़ों गाड़ियों के लाव-लस्कर के साथ डा0 सिंह अपने निर्वाचन का प्रमाण पत्र लेने विधान सभा पहुँचे. वहां इंडिया गठबंधन के सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल से राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने वाले मनोज झा उनका इंतजार कर रहे थे. बाद में विधान सभा गेट पर करीब 500 कार्यकर्ता व नेता ने उन्हें फूल-मालाओं से भर दिया और उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की. डा0 अखिलेश वहां से निकलकर महावीर मंदिर दर्शन करने गए और अपनी जीत का प्रमाण पत्र महाबली हनुमान को अर्पित किया.

        इसके बाद वे पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम गये जहां पार्टी जनों के बीच मिठाइयां बांटी गयी. वहां इक्कठी भीड़ को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा और नीतीश कुमार की अवसरवादी राजनीति का अंत करीब है और 2024 के चुनाव में इंडिया गठबंधन सभी सीटों पर सफलता दर्ज करेगी. मालूम हो कि डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह बिहार कांग्रेस के पहले ऐसे अध्यक्ष हैं जो विधानसभा के अलावा संसद के दोनों सदनों के सदस्य रहे हों.

         
इस अवसर पर पार्टी के नेताओं ने डा0 सिंह की एवं उनके नेतृत्व में कांग्रेस की उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी एवं पार्टी में नई जान फूंकने के लिए उनका धन्यवाद किया. बधाई देनेवाले नेताओं में शामिल हैं-डा0 शकील अहमद खान, कौकब कादरी, कृपानाथ पाठक, वीणा शाही, नरेन्द्र कुमार, आकाश प्रसाद सिंह,  राजेश कुमार, प्रेम चन्द्र मिश्रा, अजय कुमार सिंह, नीतू सिंह, बिजेन्द्र चौधरी, आनन्द शंकर, विश्वनाथ राम, प्रमोद कुमार सिंह, बंटी चौधरी, राजेश राठौड़, निर्मल वर्मा, मनोज कुमार सिंह, ब्रजेश प्रसाद मुनन, राजकुमार राजन, धर्मवीर शुक्ला, चन्द्रिका यादव, विनोद यादव, आलोक हर्ष, असित नाथ तिवारी, राजेश मिश्रा, ज्ञान रंजन, अवनीश कुमार सिंह, रीता सिंह, सुधा मिश्रा, डा0 विनोद शर्मा, सुमन मल्लिक, डा0 संजय यादव, शरबत जहां फातिमा, नागेन्द्र कुमार विकल, प्रभात कुमार सिंह, अमरेन्द्र कुमार सिंह, बैद्यनाथ शर्मा, सिद्धार्थ क्षत्रिय, मिरनाल अनामय, निधि पाण्डेय, मो0 कामरान, रामाशंकर पाण्डेय, सुदय शर्मा इत्यादि.


आलोक कुमार

विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल

 

मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग अन्तर्गत नवनियुक्त अभ्यर्थियों को प्रदान किया नियुक्ति / नियोजन-पत्र, कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं का भी किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कृषि विभाग अंतर्गत नियुक्ति/नियोजन-पत्र वितरण सह कृषि विभाग की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए. मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद‘ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सांकेतिक रूप से 10 नवनियुक्त सहायक प्राध्यापक सह कनीय वैज्ञानिकों को नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया.

    मुख्यमंत्री ने श्रीमती दिव्या महतो, श्री देवेन्द्र मंडल, श्रीमती प्रियंका, श्री पंकज कुमार, श्रीमती अपर्णा पाण्डेय, सुश्री शाहीना परवीन, श्री मुन्ना यादव, श्रीमती नेहा पाण्डेय, सुश्री गायत्री कुमारी, श्री अवधेश कुमार, श्रीमती अंकिता देवी एवं श्रीमती काव्या विश्वास को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर के अधीन 239 सहायक प्राध्यापक एवं विषय-वस्तु विशेषज्ञों तथा कृषि विभाग अंतर्गत 789 प्रखण्ड स्तरीय तकनीकी प्रबंधक, लेखापाल आदि सहित कुल 1028 अभ्यर्थियों को नियुक्तिध्नियोजन-पत्र प्रदान किया गया.

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा तथा जल संसाधन सह भवन निर्माण मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी ने भी नवनियुक्त अभ्यर्थियों को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किया.कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से 14 करोड़ रूपये की लागत से बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर (भागलपुर) में 800 क्षमता वाले नवनिर्मित सभागार का उद्घाटन किया तथा तीन कृषि अभियंत्रण महाविद्यालयों- 145 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होनेवाले कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय, भोजपुर (आरा), 123 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होनेवाले कृषि व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय, पटना एवं 28 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होनेवाले पोषक अनाज मूल्य श्रृंखला के लिए गुणवत्तावर्द्धन केन्द्र, टनकुप्पा (गया) का शिलान्यास किया.कृषि विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को पौधा भेंटकर उनका स्वागत किया.

        इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह भवन निर्माण मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, कृषि विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, मुख्यमंत्री सचिवालय के विशेष सचिव श्री चंद्रशेखर सिंह, बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० डी०आर० सिंह सहित कृषि विभाग के पदाधिकारीगण/ कर्मीगण, नवनियुक्त अभ्यर्थीगण उपस्थित थे जबकि विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों से पदाधिकारीगण एवं नवनियुक्त अभ्यर्थीगण कार्यक्रम से जुड़े थे.


आलोक कुमार

पार्टी के अकाउंट सील होने पर कांग्रेस का हल्लाबोल

 मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन 

पटना.केन्द्र की भाजपा सरकार के द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एकाउन्ट सील किये जाने के बाद कांग्रेसियों का गुस्सा फूट पड़ा है. इसकी बानगी राजधानी पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर देखने को मिला.सैंकड़ों कांग्रेस नेता व कार्यकत्र्ता पार्टी का झण्डा उठाये मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया एवं जमकर नारेबाजी की.प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता डा0 शकील अहमद खान ने की.

     इस अवसर पर अपने संदेश में बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार प्रजातंत्र को नष्ट करना चाहती है.वह नहीं चाहती कि देश में विपक्ष रहे ताकि उसकी करतूतों का पर्दाफाश हो. कांग्रेस ई0डी0, इनकम टैक्स या सी0बी0आई0 से डरने वाली नहीं है. यह संघर्ष के लिए पैदा हुई पार्टी है और उसको दबाना मोदी के लिए मुमकिन नहीं.

     इस अवसर पर शकील अहमद खान ने कहा कि भाजपा सरकार जम्हूरियत के उसूलों के खिलाफ है. और विरोध विहीन शासन प्रणाली में विश्वास करने वाली विचारधारा है जो नफरत की भावना के आसरे चलती है. कांग्रेसजनों ने शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया एवं जमकर नारेबाजी की.गौरतलब है कि पार्टी का अकाउंट तीन रोज पहले इनकम टैक्स के द्वारा सील कर दी गई थी जिस पर कांग्रेस में व्यापक रोष फैल गया. इसी के विरोध में सोमवार को राष्ट्रीय स्तर पर धरना-प्रदर्शन का आयोजित किया गया.

    इस विरोध प्रदर्शन में जो कांग्रेसी शामिल हुए वे हैं - कौकब कादरी, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, प्रमोद कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, निर्मल वर्मा, राज कुमार राजन, राजेश राठौड़, आलोक हर्ष, नागेन्द्र कुमार विकल, आनन्द माधव, शिव प्रकाश गरीब दास, डा0 संजय यादव, शरवत जहां फातिमा, डा0 विनोद शर्मा, मिन्नत रहमानी, कुमार आशीष, रीता सिंह, सुधा मिश्रा, असफर अहमद, दुर्गा प्रसाद, शशिकांत तिवारी, रामायण प्रसाद यादव, वैद्यनाथ शर्मा, उदय शंकर पटेल, राजेश मिश्रा, सुमन कुमार मल्लिक, शंकर स्वरूप, अविनाश कुमार, मिहिर झा, गुरूदयाल सिंह, सत्येन्द्र कुमार सिंह, गुरजीत सिंह, कुन्दन गुप्ता, नवनीत जयपुरियार, खुशबू कुमारी, रवि गोल्डन, अरूणा सिंह, निधि पाण्डेय, वसी अख्तर, विशाल झा, रामनरेश चौधरी, प्रदुम्न यादव, सुनील कुमार सिंह, अनिता कुमारी, सुदय शर्मा, सौरभ सिन्हा, राम सागर पाण्डे, विमल झा, नीतू निषाद, मृणाल अनामय, अविनाश शर्मा, विमलेश तिवारी, मुन्द्रिका यादव, अरविन्द चौधरी, मिथिलेश शर्मा मधुकर, पूनम यादव, रामाशंकर पाण्डेय, गोरख नाथ, मुद्रिका यादव, अहमद रजा, चितरंजन सिंह, सज्जन जी, प्रदुमन राय, सुन्दर सहनी, धनन्जय मधु, नवीन अख्तर अंसारी, अफरोज खान, मो0 कामरान, वसीम अहमद.

आलोक कुमार

रविवार, 18 फ़रवरी 2024

जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए


 जिलाधिकारी ने राजगीर में अवस्थित ब्रह्म कुंड परिसर में सूखे हुए व्यास कुंड एवं गंगा जमुना कुंड का निरीक्षण किया 

राजगीर। नालंदा जिले के जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर है। जिलाधिकारी ने राजगीर में अवस्थित ब्रह्म कुंड परिसर में सूखे हुए व्यास कुंड एवं गंगा जमुना कुंड का निरीक्षण किया गया है। स्थलीय निरीक्षण के क्रम में  राजगीर तपोवन तीर्थ स्थल रक्षार्थ पंग समिति के सदस्यों एवं स्थानीय पदाधिकारी के साथ सूखे कुंड पर चर्चा किया गया, इसी परिपेक्ष्य में जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।

         वन विभाग के संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा  कि व्यवहार गिरी पर्वत पर अवस्थित बेलवाडोभ तालाब की उड़ाही  कराया जाए, ताकि बरसात का पानी इसमें जमा हो सके । कुंड के 500 मीटर परिधि में बोरिंग की जांच कराई जाएगी तथा संप बनवाकर  बोरिंग को बंद करवाया जाएगा।पूर्व में  भी गंगाजल आपूर्ति योजना के तहत राजगीर में जलापूर्ति चालू हो जाने पर सभी प्रतिष्ठानों को संप बनाने का निर्देश दिया गया, ताकि धीरे-धीरे बोरिंग के माध्यम से भूगर्भ जल स्तर पर निर्भरता बंद किया जा सके ।

    इस अवसर पर विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर ,सहायक अभियंता पीएचडी ,पांडा समिति के सदस्यगण आदि उपस्थित थे ।




आलोक कुमार

शनिवार, 17 फ़रवरी 2024

पुण्य तिथि के अवसर पर स्मरण सह श्रद्धांजलि कार्यक्रम

 

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न सामाजिक न्याय के पुरोधा महान जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के पुण्य तिथि के अवसर पर स्मरण सह श्रद्धांजलि कार्यक्रम स्कूल के प्रांगण में आयोजित


समेली.कटिहार जिले में समेली प्रखंड है. कटिहार नेहरू युवा केंद्र संगठन (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार)सह यूथ पावर स्वयंसेवी संगठन एवं रेसिडेंशियल द ग्लोरियस इंग्लिश स्कूल खैरा के संयुक्त तत्वावधान में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न सामाजिक न्याय के पुरोधा महान जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के पुण्य तिथि के अवसर पर स्मरण सह श्रद्धांजलि कार्यक्रम स्कूल के प्रांगण में आयोजित किया गया.

    इस अवसर पर पर विद्यालय का उदघाटन सांसद दुलारचंद गोस्वामी,प्रखंड विकास पदाधिकारी, सत्येन्द्र सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार पप्पू, पंचायती राज पदाधिकारी, जदयू के मनोज मंडल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता द ग्लोरियस इंग्लिश स्कूल की  निदेशक पूजा कुमारी, संचालन की सराहनीय भूमिका सह निदेशक अमरदीप कुमार ने किया. कार्यक्रम में भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के तेल चित्र पुष्पांजलि अर्पित किया गया.


    सांसद ने सामाजिक न्याय के पुरोधा के पर विस्तृत विचार को रखा. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ अनेक गणमान्य जनप्रतिनिधियों ने अपना विचार व्यक्त किया.इस अवसर पर लोककला संस्कृति पर आधारित बेहतरीन गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई. विद्यालय में उपस्थित खचाखच भरे भीड़ ने बाल कलाकारों की गई प्रस्तुति पर  तालियां बजाकर बच्चों का अपाजाही की.

            इस अवसर पर डूमर के मुखिया मनीष कुमार ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील शर्मा, बीके प्रभा,वीके अमन, हरदेव मंडल यूथ पावर अध्यक्ष हरि प्रसाद मंडल आदि वार्ताओं ने उनके जीवन व व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला.


आलोक कुमार

फादर फ्रांसिस तिर्की पूर्णिया के नये बिशप होंगे


 

संत पिता फ्रांसिस ने पूर्णिया सामाजिक सेवा केंद्र के निदेशक फ्रांसिस तिकी को  बिशप के रूप में नियुक्त किया 

पूर्णिया.पूर्णिया धर्मप्रांत के बिशप मिल गया है.अभी तक पूर्णिया धर्मप्रांत के प्रशासक पद पर फादर सहायराज कॉन्स्टेंटाइन कार्यरत थे.उनके पदस्थापन के 801 दिनों के बाद बिशप की घोषणा की गयी है.मगर उक्त प्रशासक को बिशप के पद पर पदोन्नत नहीं किया गया.इस बीच संत पिता फ्रांसिस ने पूर्णिया सामाजिक सेवा केंद्र के निदेशक फ्रांसिस तिकी को  बिशप के रूप में नियुक्त किया है.इस तरह पटना महाधर्मप्रांत के सभी धर्मप्रांतों में बिशप बहाल हो गये हैं.

   बता दें कि फादर फ्रांसिस तिर्की का जन्म 24 जुलाई 1961 को कोलोदिया में हुआ था.रांची के सेंट अल्बर्ट कॉलेज में दर्शनशास्त्र और मैंगलोर के सेंट जोसेफ इंटरडियोसेसन सेमिनरी में धर्मशास्त्र का अध्ययन करने के बाद, उन्होंने कनाडा के हैलिफैक्स में कोडी इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट से सामाजिक सेवाओं में डिप्लोमा प्राप्त किया. उन्हें 17 मई 1993 को दुमका के पुरोहित के लिए एक पुरोहित नियुक्त किया गया था, जो धर्मप्रांत के विभाजन के बाद पूर्णिया धर्मप्रांत में शामिल हो गए थे.उन्होंने तिनपहाड़ में सहायक पल्ली पुरोहित, दुमका धर्मप्रांत (1993-1994) दुमका के सामाजिक विकास केंद्र के प्रशासक (1994-1997),रांची में सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ सोशल सर्विस में अध्ययन (1998-1999) 1999 से, निदेशक 2004तक थे.पूर्णिया के समाज सेवा केंद्र,पूर्णिया के डायोसेसन प्रशासक (2004-2007), पूर्णिया के विकर जनरल (2007-2021), 2007 से, एसटी-एससी (अनुसूचित जनजाति-जाति) के लिए श्रम आयोग के प्रमुख और पूर्णिया धर्मप्रांत के जनसंपर्क अधिकारी के प्रमुख, 2013  2015 तक रहे.

आलोक कुमार

किसानों से डरी मोदी सरकार अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों की याद दिला रही

कांग्रेस की सरकार आने पर किसानों को फसल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी दी जाएगी

दस साल के कार्यकाल में मोदी सरकार ने अपनी गलत नीतियों से सिर्फ देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का काम किया

पटना। केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट के अनुसार किसानों को फसल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी दी जाएगी। इससे 15 करोड़ किसान परिवारों की समृद्धि सुनिश्चित होगी। न्याय के पथ पर यह कांग्रेस की पहली गारंटी है। डॉ. उदित राज (पूर्व सांसद), राष्ट्रीय चेयरमैन, असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस द्वारा जारी वक्तव्य  ।

हम शांतिपूर्वक दिल्ली कूच कर रहे किसानों को रोकने के लिए मोदी सरकार द्वारा रास्ते रोकने और बल प्रयोग की कड़ी भर्त्सना करते हैं। हमारा सीधा आरोप है कि केंद्र सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के मुद्दे पर किसानों से झूठ बोला एवं वादाखिलाफी की, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश से माफी माँगनी चाहिए।

मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया

दस साल के कार्यकाल में मोदी सरकार ने सिर्फ देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का काम किया है। मोदी सरकार का पिछले दस साल का कार्यकाल देश पर अन्याय काल रहा। आज महंगाई आसमान छू रही है और बेरोजगारी चरम पर है। हर साल दो करोड़ नौकरियों के वादे के विपरीत केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों की संख्या घटी है, करीब 30 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं। केंद्र सरकार के कर्मचारियों की संख्या यूपीए सरकार में 33 28,027 थी, जो आज मोदी सरकार में घटकर 31,67,143 रह गई है। कोरोना महामारी आने से पहले ही बेरोजगारी 45 साल के उच्चतम स्तर पर दर्ज की गई थी। लोगों की आय में बढ़ोतरी नहीं हो रही है, जिसका नतीजा है कि 2022-23 में घरेलू बचत को खर्च कर जीवनयापन कर रहे हैं और घरेलू बचत घटकर 50 साल के निचले स्तर पर आ गई। अमेरिकी डॉलर के मुक़ाबले भारतीय रुपये का मूल्य रिकॉर्ड निचले स्तर पर गिर गया है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का सकल एनपीए लगभग सात गुना बढ़ गया है। यूपीए सरकर में 2004-2014 के बीच यह आठ लाख करोड़ रूपये था, मोदी सरकार में 2014-2023 के बीच यह साढ़े पचपन लाख करोड़ रूपये हो गया है। यही हाल बट्टे खाते में डाले गए बैंक ऋणों का भी है। यूपीए सरकार में 2.2 लाख करोड़ रूपये के बैंक ऋण माफ किए गए थे, जो मोदी सरकार में 14.56 लाख करोड़ रूपये हो गए।  

भाजपा द्वारा जीडीपी के आंकड़ों में फेरबदल के बावजूद यूपीए कार्यकाल में वृद्धि दर ज्यादा तेज थी। 2004-2014 के बीच औसत वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत थी, जबकि मोदी सरकार के कार्यकाल में यह 2014-2024 के बीच 5.9 प्रतिशत  थी। नोटबंदी और ख़राब जीएसटी कार्यान्वयन जैसी गलत आर्थिक नीतियों के परिणामस्वरूप 2016 से जीडीपी वृद्धि में लगातार गिरावट आई और 2019 में कोरोना महामारी से पहले ही वृद्धि दर गिरकर 3.9 प्रतिशत पर आ गई। मध्यम वर्ग और गरीबों द्वारा किए जाने वाले उपभोग में कमी आई। कम खपत का सीधा मतलब आय का न बढ़ना है। निजी कॉर्पोरेट निवेश यूपीए के समय की तुलना में बहुत कम है। भारत की जीडीपी के प्रतिशत के रूप में सकल एफडीआई प्रवाह 2023-24 की पहली छमाही में घटकर केवल एक प्रतिशत रह गया, जबकि शुद्ध एफडीआई गिरकर 0.6 प्रतिशत हो गया। पिछले चार वर्षों के दौरान 33 हजार से अधिक एमएसएमई बंद हो गए हैं, छोटे और मध्यम उद्यमों का पंजीकरण तेजी से कम हुआ है। सार्वजनिक ऋण 2014 में 58.6 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 2023 में 173.3 लाख करोड़ रुपये हो गया। यूपीए कार्यकाल के अंतिम वर्ष में शिक्षा बजट सकल घरेलू उत्पाद का 4.6 प्रतिशत था, जो अब घटकर जीडीपी का मात्र 2.9 प्रतिशत रह गया है। भूख और कुपोषण में वृद्धि बेहद चिंता का विषय है ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत 125 देशों में से 111 वें स्थान पर आ गया है।

  यूपीए सरकार में पेट्रोल की कीमत 71 रुपये प्रति लीटर थी, वहीं कच्चे तेल के सस्ते हो जाने के बावजूद मोदी सरकार में पेट्रोल की कीमत 96 रुपये प्रति लीटर के पार है। यूपीए सरकार में डीजल की कीमत 57 रुपये प्रति लीटर थी, वह आज 90 रुपये पर पहुंच गई है। यूपीए सरकार में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 400 रुपये थी आज सिलेंडर की कीमत एक हजार रुपये के पास है। आज किसान की औसत आय मात्र 27 रुपये प्रतिदिन है। किसान उर्वरक, कीटनाशक व कृषि उपकरण पर जीएसटी और महंगे डीजल का बोझ झेल रहे हैं।

      तीन काले कानून वापस लेते समय मोदी सरकार ने किसानों से एमएसपी के लिए कानून बनाने का जो वादा किया था, जिसे पूरा नहीं किया। आज किसान अपने हकों के लिए आंदोलन करना चाह रहे हैं तो सरकार उन्हें दमनपूर्वक रोक रही है। भाजपा की केंद्र सरकार तथा हरियाणा-राजस्थान-उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने देश की राजधानी दिल्ली को इस प्रकार पुलिस छावनी में तब्दील कर रखा है, जैसे कि किसी दुश्मन ने दिल्ली की सत्ता पर हमला बोल दिया हो। मोदी सरकार का यह रवैया आंदोलन को दबाने के लिए अंग्रेजी शासन द्वारा अपनाए जाने वाली दमनकारी नीतियों की याद दिला रहा है। हमारा सवाल है कि देश के अन्नदाता प्रधानमंत्री और देश की सरकार से न्याय न मांगे, तो कहां जाएं। जब किसान आंदोलन पूरी तरह शांतिप्रिय है तो फिर किसान की राह में कीलें और कंटीली तारें क्यों बिछाई गई हैं।

प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान, ब्रजेश पाण्डेय, राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, आनंद माधव, प्रमोद कुमार सिंह उपस्थित थे।

आलोक कुमार

 

पश्चिमी चंपारण के बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर

 

21 फरवरी को जिला नियोजनालय के प्रांगण में जॉब कैम्प का आयोजन

हेल्प सेन्टर के दूरभाष संख्या-06254-295737 पर अभ्यर्थी संपर्क कर सकते हैं

बेतिया. पश्चिम चंपारण जिले में श्रम संसाधन विभाग है. विभाग के जिला नियोजनालय, पश्चिम चंपारण, बेतिया के प्रांगण में 21.02.2024 को जॉब कैंप का आयोजन किया जाना है.इस दिन पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी जॉब कैंप में नियोजक से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन/बायोडाटा जमा कर सकते हैं. इच्छुक अभ्यर्थी का एनसीएस पोर्टल पर निबंधन कराना अनिवार्य है.

      जिला नियोजन पदाधिकारी, श्री अंकित राज द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय के दिशा-निर्देश के आलोक में लगातार जिले में जॉब कैंप, रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन कर बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया कराने का कार्य किया जा रहा है. इसी कड़ी में पुनः 21 फरवरी 2024 को भी जिला नियोजनालय, बेतिया के प्रांगण में जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है.

     उन्होंने बताया कि डिसेट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा टेक्नीशियन के पद पर कार्य करने के लिए इच्छुक कुल-20 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा. कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को 15600-17000 रूपया प्रतिमाह मानदेय प्रदान की जायेगी. इस पद पर कार्य करने  के लिए   अभ्यर्थियों को इंटर/आईटीआई/डिप्लोमा पास होना जरूरी है.कार्यस्थल फरीदाबाद पलवल होगा.

     उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए जिला नियोजनालय में दूरभाष संख्या-06254-295737 पर हेल्प सेंटर बनाया गया है. अभ्यर्थी विशेष जानकारी के लिए हेल्प सेंटर पर संपर्क कर सकते हैं.


आलोक कुमार

शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2024

संवाद और समझ को बढ़ावा देना वक्त की मांग : पीवी राजगोपाल

 इस समय नेपाल में ‘गांधी से बुद्ध तक अभियान‘चल रहा है


नेपाल.इस समय नेपाल में ‘गांधी से बुद्ध तक अभियान‘चल रहा है.प्रख्यात गांधीवादी नेता पीवी राजगोपाल का कहना है कि हम लोग एक साथ मिलकर समुदायों में सामाजिक समन्वय और एकजुटता को बढ़ावा ला सकते है. इस तरह के संवाद और समझ को बढ़ावा देना वक्त की मांग है.

उन्होंने कहा कि हम मिलकर एक निष्पक्ष समाज का निर्माण कर सकते हैं जहां हर व्यक्ति के अधिकारों का सम्मान हो और दुनिया शांति और अहिंसा के मार्ग पर चलती है.एकता परिषद के संस्थापक और शांतिवाहक कार्यकर्ता पी वी राजगोपाल ने इस बात पर प्रकाश डाला कि विकास के नाम पर हम दुनिया भर में भूमि अधिकारों और भूमि संरक्षण, महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर नीति सुधार की वकालत कर रहे हैं जो भूमिहीन किसानों और आदिवासियों की जरूरतों को प्राथमिकता देते हैं.उन्होंने वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों के कल्याण के लिए प्राकृतिक संसाधनों का जिम्मेदारी से उपयोग करने के लिए चिंता दिखाई.

     विश्व शांति सभी देशों और लोगों के बीच और उनके भीतर स्वतंत्रता, शांति और खुशी का एक आदर्श है. विश्व शांति पूरी पृथ्वी में अहिंसा स्थापित करने का एक विचार है, जिसके तहत देश या तो स्वेच्छा से या शासन की एक प्रणाली के जरिये इच्छा से सहयोग करते हैं, ताकि युद्ध को रोका जा सके. हालांकि कभी-कभी इस शब्द का प्रयोग विश्व शांति के लिए सभी व्यक्तियों के बीच सभी तरह की दुश्मनी के खात्मे के सन्दर्भ में किया जाता है. संभावना जबकि विश्व शांति सैद्धांतिक रूप से संभव है, कुछ का मानना है कि मानव प्रकृति स्वाभाविक तौर पर इसे रोकती है. यह विश्वास इस विचार से उपजा है कि मनुष्य प्राकृतिक रूप से हिंसक है या कुछ परिस्थितियों में तर्कसंगत कारक हिंसक कार्य करने के लिए प्रेरित करेंगे. तथापि दूसरों का मानना है कि युद्ध मानव प्रकृति का एक सहज हिस्सा नहीं हैं और यह मिथक वास्तव में लोगों को विश्व शांति के लिए प्रेरित होने से रोकता है. विश्व शांति के सिद्धांत विश्व शांति कैसे प्राप्त की जा सकती है, इसके लिए कई सिद्धांतों का प्रस्ताव किया गया है. इनमें से कई नीचे सूचीबद्ध हैं. विश्व शांति हासिल की जा सकती है, जब संसाधनों को लेकर संघर्ष नहीं हो. उदाहरण के लिए, तेल एक ऐसा ही संसाधन है और तेल की आपूर्ति को लेकर संघर्ष जाना पहचाना है.इसलिए, पुनः प्रयोज्य ईंधन स्रोत का उपयोग करने वाली प्रौद्योगिकी विकसित करना विश्व शांति हासिल करने का एक तरीका हो सकता है.लोकतांत्रिक शांति सिद्धांत विवादास्पद डेमोक्रेटिक शांति सिद्धांत के समर्थकों का दावा है कि इस बात के मजबूत अनुभवजन्य साक्ष्य मौजूद हैं कि लोकतांत्रिक देश कभी नहीं या मुश्किल से ही एक-दूसरे के खिलाफ युद्ध छेड़ते हैं. 


आलोक कुमार

कार्रवाई को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को दिया निर्देश

 जनता दरबार में जिलाधिकारी ने 18 आवेदकों की समस्याओं को सुना

नालंदा.दैनिक जनता दरबार में नालंदा जिले के जिलाधिकारी ,श्री शशांक शुभंकर ने आज 18 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.बिहारशरीफ के कागजी मोहल्ला के निवासी शांति देवी द्वारा बताया गया कि मेरे गोतिया पड़ोसी के द्वारा मेरे संपत्ति हड़पने के लिए तंग किया जाता है एवं अज्ञात तीन अन्य लोगों के साथ घर में प्रवेश कर मुझे पीटा गया.

  जिलधिकारी महोदय द्वारा  समस्या निष्पादन के लिए  पुलिस अधीक्षक, नालंदा को निर्देशित किया गया.वरडीह के एक आवेदक द्वारा बताया गया कि जमाबन्दी में प्रविष्ट खाता, खेसरा, चौहद्दी एवं रकबा की प्रविष्टि में सुधार करने के लिए ऑनलाइन खाता संख्या कंप्यूटर पर चढ़ाने के लिए हल्का कर्मचारी द्वारा उनसे दस हजार रुपया का मांग किया गया जो उनसे नहीं हो पा रहा है.

     जिलाधिकारी महोदय ने आवश्यक कार्रवाई के लिए लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को निर्देशित किया गया.आवेदक रामकृत प्रसाद द्वारा बताया गया कि सरकारी जमीन पर अवैध रूप तरीके से भवन निर्माण का कार्य किया जा रहा है जो कि गलत है.यह सरकारी जमीन का खाता संख्या 332, प्लॉट संख्या 5278 है.

      जिलाधिकारी महोदय ने नगर आयुक्त को मामले में त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया.हरनौत प्रखंड के आवेदक द्वारा बताया गया कि मेरे भतीजे द्वारा मार -पीटकर घर से भगा दिया है एवं उन्हें जमीन जायदाद से बेदखल कर दिया गया है.जिलाधिकारी महोदय द्वारा इस मामले को अंचलाधिकारी हरनौत तथा थाना प्रभारी हरनौत को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है.अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया है.

आलोक कुमार

एक दिवसीय बचपन बचाओ आंदोलन के ऊपर कार्यशाला संपन्न

 पंचायत एवं वार्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति के लिए एक दिवसीय कार्यशाला 

सीतामढ़ी.एक दिवसीय बचपन बचाओ आंदोलन के ऊपर कार्यशाला संपन्न हो गया. इसका आयोजक जिला बाल संरक्षण ईकाई ,सीतामढ़ी एवं प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति,बथनाहा थे.बथनाहा प्रखंड कार्यालय में स्थित सभागार में कार्यशाला चला. इस कार्यशाला में पंचायत एवं वार्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति के सदस्यों ने भाग लिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार प्रसाद के निर्देशन में किया गया.


   इस कार्यशाला का उद्घाटन विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार प्रसाद, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रीमा कुमारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुशांत कुमार ने संयुक्त रूप से किया. बीडीओ अजीत कुमार प्रसाद ने  प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि बथनाहा प्रखंड बाल श्रम मुक्त प्रखंड क्षेत्र है. जिला प्रशासन, जिला पुलिस एवं बचपन बचाओ आंदोलन के सहयोग से निरंतर बाल शोषण पर  प्रखंड क्षेत्र में पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए पहल किया जा रहा हैं.कार्यशाला का लाभ उठाकर बाल संरक्षण समिति के सदस्य प्रत्येक माह वार्ड एवं पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक निर्धारित तिथि को करना प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करेंगे.

     सीडीपीओ रीमा कुमारी ने कार्यशाला में शामिल प्रतिभागियों को बाल विवाह निषेध कानून  एवं बाल विवाह के दुष्प्रभाव की जानकारी देते हुए एक भी बाल विवाह किसी भी वार्ड में न हो यह सुनिश्चित करने के लिए बाल संरक्षण समिति का ज्ञानवर्धन किया गया. इस अवसर पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुशांत कुमार ने बाल श्रम निषेध कानून, बाल श्रम के दुष्परिणाम एवं बाल श्रम से मुक्त बच्चें के पुनर्वास की योजनाओं की जानकारी दी.

          प्रशिक्षण कार्यशाला में बचपन बचाओ आंदोलन के प्रतिनिधि  ने बाल संरक्षण समिति के कर्तव्य दायित्व में बच्चों के सुरक्षा के लिए संवेदनशीलता से संबंधित ज्ञानवर्धक एवं बाल दुर्व्यवहार , बाल यौन शोषण से संबंधित कानूनों की जानकारी दी. कार्यशला में रूपौली रूपहारा एवं हरनहिया पंचायत के सभी महिला प्रवेक्षिका , वार्ड सदस्य,आंगनवाड़ी सेविका, जीविका के प्रतिनिधी, बाल समिति के प्रतिनिधि गांव के बाल संरक्षण समिति के सदस्य सहित प्रतिभागी शामिल थे.


आलोक कुमार


The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post