रविवार, 21 दिसंबर 2025

घना कोहरा, मौसम की मार और भारत का आर्थिक जलवा

घना कोहरा, मौसम की मार और भारत का आर्थिक जलवा

नई दिल्ली. उत्तर भारत में बेहद घने कोहरे के कारण जनजीवन और यातायात दोनों प्रभावित रहे। राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सुबह‑सुबह दृश्यता बहुत कम रही, जिससे रेल, सड़क और हवाई यात्रा में भारी बाधाएँ आईं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए नागरिकों से अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा है.

आईआरसीटीसी और रेलवे अधिकारियों के अनुसार, कोहरे के कारण कई ट्रेनें देर से चल रहीं हैं और कुछ को रद्द भी करना पड़ा है। सुबह और रात के समय दृश्यता इतनी कम थी कि यात्रियों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। दिल्ली‑एनसीआर में रेल सेवाओं में देरी की खबरें लगातार आ रही हैं.

फिर भी, मौसम की वजह से केवल यातायात ही प्रभावित नहीं हुआ – दिल्ली‑एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) भी बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। विशेषज्ञों का कहना है कि कोहरे के साथ भारी कचरे का धुआँ जमा होने से प्रदूषण और भी गंभीर हो रहा है.

आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post