गुरुवार, 25 दिसंबर 2025

वैश्विक क्रिसमस धूमधाम से संपन्न

 वैश्विक क्रिसमस धूमधाम से संपन्न


पटना. प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाने वाला वैश्विक क्रिसमस पर्व श्रद्धा, उल्लास और भाईचारे के संदेश के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. इस अवसर पर दुनिया भर के चर्चों में विशेष प्रार्थनाएं, पवित्र मिस्सा और मध्यरात्रि आराधनाएं आयोजित की गईं. ईसाई समुदाय ने बड़ी संख्या में चर्च पहुंचकर प्रभु यीशु के जन्म का स्मरण किया और मानवता, प्रेम व शांति का संकल्प लिया.

क्रिसमस मास के दौरान पुरोहितों ने पवित्र मिस्सा संपन्न कराई और श्रद्धालुओं के बीच परमप्रसाद का वितरण किया। मिस्सा के बाद लोगों ने एक-दूसरे को विभिन्न भाषाओं और परंपराओं में शुभकामनाएं दीं. झारखंडी अभिवादन में “खुश जनम पर्व”, हिंदी में “बड़ा दिन मुबारक हो” और अंग्रेज़ी में “हैप्पी मैरी क्रिसमस” कहकर लोगों ने आपसी सौहार्द का परिचय दिया.

चर्च परिसरों को आकर्षक रोशनी, क्रिसमस ट्री और जन्म-झांकियों से सजाया गया था। भजन-कीर्तन और कैरोल गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही, जिससे पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ.

मिस्सा के उपरांत लोग अपने घरों को लौटे, जहां परिवार के साथ केक काटकर खुशी मनाई गई। घरों में पारंपरिक व्यंजन—ठेकुआ, नीमकी और पूरी—बनाए गए और परिजनों के साथ अल्पाहार किया गया. इस तरह वैश्विक क्रिसमस प्रेम, विश्वास और आपसी सद्भाव के संदेश के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ.

आलोक कुमार

Publisher ID: pub-4394035046473735
Site: chingariprimenews.blogspot.com


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post