शुक्रवार, 5 दिसंबर 2025

ऐतिहासिक महारैली 14 दिसंबर को रामलीला मैदान,नई दिल्ली में

दिल्ली रामलीला मैदान में SIR के मुद्दे पर 14 दिसंबर को बिहार से बड़ी संख्या में पहुंचेंगे कांग्रेसजन: राजेश राम

*रामलीला मैदान में एसआईआर के खिलाफ बिहार से बड़ी संख्या शामिल होंगे कांग्रेसजन: राजेश राम

पटना,(आलोक कुमार). आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम, पटना में एस.आई.आर. (SIR) से जुड़े गंभीर मुद्दे को लेकर आगामी 14 दिसंबर को रामलीला मैदान,


नई दिल्ली में आयोजित होने वाली ऐतिहासिक महारैली की पूर्ण सफलता के लिए प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त सभी जिला पर्यवेक्षकों की महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम के अध्यक्षता में आयोजित की गई.

बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने संबोधित करते हुए  कहा कि एस.आई.आर. के मुद्दे पर सरकार की चुप्पी और जनता की चिंता को नज़रअंदाज़ करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. आगामी 14 दिसंबर की महारैली देशभर के पीड़ितों और चिंतित नागरिकों की आवाज़ को केंद्र सरकार तक शक्तिशाली रूप में पहुँचाएगी और चुनाव आयोग के द्वारा भेदभाव पूर्ण रूप से की जा रही इस प्रक्रिया के मनमानी को राष्ट्रीय स्तर पर रखा जाएगा.

इस महारैली को लेकर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने सभी जिला के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है और आज सभी पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने प्रभार जिलों से अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करें तथा रैली की तैयारियों में पूरी सक्रियता दिखाएं. उन्होंने कहा कि यह महारैली न केवल एस.आई.आर. से प्रभावित लोगों की पीड़ा को सामने लाने का माध्यम है, बल्कि यह केंद्र सरकार की नीतिगत विफलताओं के विरुद्ध जनता का लोकतांत्रिक प्रतिरोध भी है। बिहार के चुनाव में एसआईआर के कारण युवा, पिछड़े, दलितों का वोट काटने का कुकृत्य किया गया.

बैठक में उपस्थित सभी पर्यवेक्षकों ने रैली को पूर्णतः सफल बनाने का संकल्प दोहराया. बैठक में कोषाध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता, अजय चौधरी, अनिल कुमार, असित नाथ तिवारी, रौशन कुमार सिंह, चन्द्रभूषण राजपूत, कैसर कुमार सिंह, कमल देव नारायण शुक्ला, वैद्यनाथ शर्मा,  रंजीत कुमार, अमर आजाद पासवान उमेश कुमार राम, त्रिलोकी कुमार मांझी, मृणाल अनामय, संजय कुमार भारती, सुधीर शर्मा ,मनोज शर्मा, नदीम अंसारी ,गुरदयाल सिंह, अरविन्द लाल रजक, दौलत इमाम,  मुदस्सीर शम्स, संजय महाराज, हीरा सिंह बग्गा,किशोर कुमार, राजेन्द्र चौधरी, सुनील कुमार सिन्हा, ओम प्रकाश मिश्र, अमन कुमार, पवन कुमार यादव, पवन कुमार केसरी, लालू सदा, सत्येन्द्र नारायण, राहुल सिंह चौहान, लालमणि भारती, अभिषेक कुमार, सहित अन्य नेता मौजूद रहें.

आलोक कुमार


Publisher ID: pub-4394035046473735

Site: chingariprimenews.blogspot.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post