मंगलवार, 29 नवंबर 2022

बिना वेतन के हम लोगों की हालात कैसी हो जाएगी?

 स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के समक्ष महाधरना दिया गया


पटना. स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी कहते हैं कि हम लोग वेतनभोगी हैं. महागठबंधन सरकार बनने के बाद हम लोगों को नियमित वेतन नहीं मिल रहा है.किसी को तीन माह तो किसी को पांच माह से वेतन नहीं मिल रहा है. तो सरकार बताएं कि बिना वेतन के हम लोगों की हालात कैसी हो जाएगी?

   यह सवाल पटना जिले के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों कार्यरत ए.एम.एम. का है जिन्हें वेतनादि नियमित नहीं रहा है.किसी को 3 तो किसी को 5 माह से वेतन नहीं मिल रहा है. वेतनभोगी ए.एन.एम.व उसके परिवार वालों की जिंदगी उधारू बन गया है.हर काम उधार हो रहा है. राशन उधार, स्कूल फीस उधार और तो और भगवान की मनौती उधार ही उतारी जा रही है.हर पर्व त्योहार भी बेरौनक ही कटा.बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक दोनों राज्यकर्मी परेशान हैं.ईसाई अल्पसंख्यकों को क्रिसमस पर्व 25 दिसंबर को है.नव वर्ष 1 जनवरी को है.बिना वेतन से पर्व त्यौहार कैसे मनाया जाएगा!

   प्राप्त जानकारी के अनुसार परियोजना आधारित कार्यक्रम में शामिल ए.एन.एम.को 2211 हेड से वेतनादि मिलता है.इसमें केंद्रीयांश  60 प्रतिशत और राज्यांश 40 प्रतिशत है.इससे मिलता है वेतनादि.हिसाब-किताब में देर सबेर होने के कारण वेतन मिलने में विलंब हो रहा है. या और किसी गोपनीय वजह से वेतन भुगतान नहीं हो रहा है इसका खुलासा होना चाहिए.खैर इसका खामियाजा तो 2211 हेड वाले राज्यकर्मियों को ही भुगतना पड़ रहा है.

   पिछले दिनों परिवार कल्याण के तहत सभी एएनएम के बकाया वेतन एवं अन्य बकाया मद की राशि के भुगतान को लेकर सभी प्रखंडों के स्थापना लिपिक के साथ सदर अस्पताल में बैठक हुई. जिले में करीब 450 एएनएम ऐसे हैं जो 2211 के तहत आते हैं. जिनका भुगतान योजना अंतर्गत किया जाता है. 29 नवंबर को स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष महाधरना को सफल बनाने पर बल दिया गया. 

   बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की जिला शाखा,पटना की जिला अध्यक्ष कल्पना सिन्हा और जिला मंत्री अमित कुमार मिश्रा ने कहा है कि एनपीएस समाप्त कर सभी को पुरानी पेंशन,ठेका-संविदा,आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को नियमित करने एवं 18 माह के बकाया महंगाई भत्ता का भुगतान सहित अन्य मांगों के पूर्ति के लिए 29 नवंबर को स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के समक्ष महाधरना दिया गया.     

   इसके पूर्व बिहार राज्य कर्मचारी महासंघ के महासचिव सर्वश्री अशोक कुमार सिंह, प्रशांत कुमार एवं अन्य स्वास्थ्य विभाग में निदेशक प्रमुख से मिले थे. उन्होंने कहा कि एएनएम के वेतन का आवंटन के लिए जानकारी मिली कि पटना जिला से दो दिन पहले मांग प्राप्त हुआ है, निर्गत करने की प्रक्रिया तेजी पर है, एक सप्ताह में सभी जिलों मे पहुंच जाएगा.जो आज तक नहीं पहुंचा.समझा जाता है कि नेताओं की भाषण की तरह ही आवंटन पहुंचाया जा रहा है.वहीं जीएनएम की सेवा पुस्तक से संबंधित निदेशक प्रमुख से मुलाक़ात नही हुआ. पुनः प्रयास किया जाएगा, चिकित्सा प्रतिपूर्ति आवंटन का संचिका वित्त विभाग से लौट कर आते ही निर्गत हो जाएगा इसके साथ अन्यान्य बिन्दु पर भी सकारात्मक वार्ता हुई.


आलोक कुमार


के.आर.हाई स्कूल में प्राचार्य फादर जैकब ओलिकाथोट्टी को पदस्थापित


बेतिया. उत्तर बिहार में बिहार सरकार के द्वारा अल्पसंख्यक स्कूल के रूप में मान्यता प्राप्त के.आर.हाई स्कूल में प्राचार्य फादर जैकब ओलिकाथोट्टी को पदस्थापित किया गया है.सम्प्रति आरा हाई स्कूल के प्राचार्य हैं फादर जैकब ओलिकाथोट्टी.बहुत जल्द ही के.आर.हाई स्कूल के प्राचार्य पद ग्रहण करने जाएंगे.समझा जाता है कि निवर्तमान प्राचार्य फादर क्रिस्टोफर केरकेट्टा की विदाई समारोह 07 दिसंबर को है.उसी दिन फादर जैकब ओलिकाथोट्टी का स्वागत समारोह में स्वागत कर लिया जाएगा. फादर जैकब ओलिकाथोट्टी का जन्मदिन   04 अगस्त 1964 को है.इस समय 58 वर्ष के हैं.वे विश्वविख्यात जेसुइट में 21 वर्ष की अवस्था में 15 जुलाई 1985 को प्रवेश किये.उनका 33 वर्ष में पुरोहिताभिषेक 28 दिसंबर 1997 को हुआ था. 41 वर्ष में ग्रेड 22 अप्रैल 2005 में मिला.

     बताते चले कि बॉलीवुड अभिनेता पद्मश्री मनोज बाजपेयी के.आर.हाई स्कूल में पढ़े हैं. जब भी बेतिया पहुंचते हैं तो मनोज बाजपेयी केआर स्कूल जरूर पहुंचते हैं.अपने साथ अपने सहपाठी शैलेंद्र प्रताप सिंह और ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी को भी साथ लाते हैं.तीनों ने केआर स्कूल से ही अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की थी. कैम्पस पहुंचने पर मनोज बाजपेयी को अपना बचपन याद आने लगता है. यहां पर आने के बाद शिक्षकों, बच्चों से मुलाकात भी करते हैं.

     मनोज बाजपेयी कहते हैं कि विद्यालय से ही आपकी नींव पड़ती है और इसी जगह से यह तय होता है कि आप अपनी मंजिल को पाने में कितने सक्षम हैं. मैं आज जो कुछ भी हूं इसकी नींव के.आर. स्कूल से ही पड़ी है. मैं जब यहां पढ़ता था तो मंचों पर जाकर महाभारत का वह प्रसंग कविता सुनाता था. आज उसी मंच पर खड़े होकर बच्चों से रूबरू होने का मौका मिला. जिस असेम्बली में हम सभी खड़ा होते थे, आज वहां एक बार फिर आकर अभिभूत हूं.उन्होंने कहा कि मैं जब भी अपने घर बेलवा आता हूं तो मेरा प्रयास होता है कि मैं अपने विद्यालय में आ सकूं और अपने बचपन की यादों को तजा कर सकूं. पिछले दिनों केआर स्कूल में भितिहरवा आश्रम जीवन कौशल ट्रस्ट और केआर ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा डिजिटल बोर्ड इंस्टॉल कराया गया.तब किसी शूटिंग के सिलसिले में विदेश में मौजूद मनोज बाजपेयी शामिल नहीं हो सके थे. लेकिन वीडियो संदेश के जरिए उन्होंने अपनी उपस्थिति जताई थी. उन्होंने बताया कि पहली बार मुझे मंच इसी स्कूल ने उपलब्ध कराया था.

आलोक कुमार

95 वर्ष पूरे करने वाली संस्था

 बेतिया.केआरईए (ख्रीस्त राजा एजुकेशन एसोसिएशन) के तहत ख्रीस्त राजा हाई स्कूल (केआर), बेतिया, संचालित होता है.पश्चिम चंपारण, बिहार, भारत के सबसे पुराने स्कूलों में से एक है.यह जेसुइट्स द्वारा संचालित एक कैथोलिक ईसाई अल्पसंख्यक संस्थान है, जो एक अंतर्राष्ट्रीय कैथोलिक धार्मिक आदेश के सदस्य हैं.1927 में सोसाइटी ऑफ जीसस द्वारा स्थापित किया गया था और 1930 में अपने वर्तमान परिसर में चला गया. ख्रीस्त राजा हाई स्कूल को ‘उत्तर बिहार का प्रमुख स्कूल‘ माना जाता है, जिसमें राज्य भर से छात्र आते हैं और इसकी आवासीय सुविधाओं में रहते हैं.इस वर्ष 2022 अपने गौरवशाली अस्तित्व के 95 वर्ष पूरे करने वाली संस्था है.बिहार सरकार से मान्यता प्राप्त है.

   केआर हाई स्कूल ने उत्तरी भारतीय उपमहाद्वीप के सबसे पुराने ईसाई समुदाय बेतिया ईसाइयों की सेवा की है, जिसमें आंकड़े बताते हैं कि 1927 से 1928 तक 83.6% ईसाई छात्र बेतिया ईसाई समुदाय (बेतिया ईसाई प्रवासी सहित) से थे.इसी जाने-माने-पहचाने ख्रीस्त राजा हाई स्कूल के प्राचार्य फादर क्रिस्टोफर केरकेट्टा.मात्र 57 साल के हैं.उनके स्थानांतरण की खबर सुनने से सभी को झटका व सदमा लगा है.

    इस समय ख्रीस्त राजा हाई स्कूल के प्राचार्य फादर क्रिस्टोफर केरकेट्टा की विदाई की चर्चा हर जुबान पर हैं.सबको मालूम और खबर हो रही है,कि उनका स्थानांतरण हो गया है.यहां पर फादर 44 साल की अवस्था में वाइस प्रिंसिपल बनकर आए थे.वे वाइस प्रिंसिपल पद पर 2009 से 2014 तक रहे.उनके शानदार कार्यों के आलोक में जेसुइट प्रबंधन ने फादर क्रिस्टोफर केरकेट्टा को पदोन्नत कर प्राचार्य बना दिए.उन्होंने 2014 से 2022 तक प्राचार्य पद पर कार्य किए.

   इस दौरान प्राचार्य क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने स्कूल को अंग्रेजी माध्यम में बदला और डिजिटल बोर्ड को हर कक्षा में लगवा दिए.इस पर 5 लाख रुपये की लागत आयी.शिक्षा के अनुशासन और गुणवत्ता में बहुआयामी सुधार का परिणाम सामने आया.

    प्लस टू में 100 % प्रथम श्रेणी के साथ-साथ मैट्रिक परीक्षा में भी 100% बच्चे परिणाम लाने में सफल रहे.वह भी एक बार नहीं कई बार बच्चे कारनामा कर चुके हैं.फादर क्रिस्टोफर का ध्यान सिर्फ बच्चों पर ही नहीं रहता था,वरण गुरुजनों पर भी रहता था.शिक्षक श्री जेम्स माइकल को शिक्षक उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया.अब तक किसी भी शिक्षक को नहीं किया गया है.पिछले वर्ष में फादर क्रिस्टोफर के द्वारा सम्मानित किये गए.वे बच्चों के स्कूल में भर्ती और नियुक्ति में भी कैथोलिक को वरीयता देते थे.उन्हे सरकार की ओर से  प्रधानाध्यापक स्वीकृत किया गया है और प्रति माह वेतन के रूप में लगभग 1 लाख रुपये मिलते हैं.

   एक बहुत ही विनम्र और आदर्शवादी जेसुइट, गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए बहुत ही दयालु व्यक्तित्व, बहुत अच्छे प्रशासक के स्थानांतरण होने पर दुख होता ही है.स्थानांतरण हो जाने से सभी को जोरदार झटका लगा.

    आखिरकार भारी मन से उनका 7.12.2022 को विदाई समारोह रखा गया है,जहां उनको विधिवत विदाई दी जाएगी.उसके बाद विख्यात के.आर.हाई स्कूल को छोड़कर रोम फुर्र हो जाएंगे.बताया गया कि फादर प्राचार्य सब्बाटिकल लीव पर रोग जा रहे है. सब्बैटिकल लीव का मतलब होता है कि काम से दूर एक विस्तारित समय है जो एक कर्मचारी को अलग-अलग उद्देश्यों के लिए दिया जाता है, जिसमें व्यक्तिगत कारणों, पेशेवर और शैक्षणिक विकास, सीखने और नए कौशल का विकास, या आराम और स्वास्थ्य लाभ शामिल हैं - एक मौजूदा कर्मचारी के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखते हुए.

  निवर्तमान प्राचार्य फादर क्रिस्टोफर केरकेट्टा का जन्म 02.11.1965 को हुआ है.वे जेसुइट में 01.07.88 को शामिल हुए.उनका पुरोहिताभिषेक 08.01.2003 में हुआ था.ग्रेड 26.11.2011 को हुआ.  सेंट जेवियर्स स्कूल, पटना के पूर्व प्रिंसिपल फादर जैकब को के.आर.हाई स्कूल के प्राचार्य बनाया गया है.अभी फादर जैकब आरा कैथोलिक स्कूल के प्राचार्य हैं.

आलोक कुमार

सोमवार, 28 नवंबर 2022

स्थापना दिवस के सफलतापूर्वक आयोजन के मद्देनजर विचार विमर्श

 * 11 दिसंबर 2022 को सीतामढ़ी जिला स्थापना दिवस का होगा आयोजन’


* पूरे धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा जिला स्थापना दिवस’



सीतामढ़ी.सीतामढ़ी जिले में स्थापना दिवस का आयोजन 11 दिसंबर को पूरे धूमधाम एवं हर्षाेल्लास के साथ होगा.इस संबंध में समाहरणालय के विमर्श सभा कक्ष में जिलाधिकारी सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में एक बैठक की गई.बैठक में स्थापना दिवस के सफलतापूर्वक आयोजन के मद्देनजर विचार विमर्श   करने के साथ संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश भी दिया गया.

    स्थापना दिवस का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा सके इस बाबत जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में विभिन्न समितियों का गठन किया गया है. प्रत्येक समितियों द्वारा प्रारंभिक तैयारी शुरू कर दी गई है. आयोजन समिति, प्रचार प्रसार समिति, स्वागत समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति तथा अन्य समितियों का गठन किया गया है. सभी विभागों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी दी गई है. 

स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय को नीली रोशनी व रंग-बिरंगी झालरों से सजाने का भी निर्देश दिया गया है. विगत वर्षों के भांति पूरे उत्साह के साथ जिला स्थापना दिवस का आयोजन किया जाएगा. प्रभात फेरी से स्थापना दिवस का आगाज होगा.वही विकासात्मक प्रदर्शनी स्टॉल, खेल प्रतियोगिताएं ,मुशायरे का आयोजन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी.स्थानीय कलाकारों को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी.इसके अतिरिक्त अन्य आकर्षक कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी भी की जा रही है.

     उप विकास आयुक्त द्वारा सभी समितियों  के द्वारा किए जा रहे कार्यों का अनुश्रवण करने के साथ-साथ मार्गदर्शन भी  दिया जाएगा. बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व मनीष कुमार , अपर समाहर्ता विभागीय जांच, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सदर राकेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता प्रशांत कुमार, रंजना भारती और इति चतुर्वेदी के साथ डीपीओ आईसीडीएस ,जिला शिक्षा पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक,नजारत उप समाहर्ता, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे.


           आलोक कुमार

सभी कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों की समीक्षा की गयी

  


मोतिहारी.जिलाधिकारी सह अध्यक्ष, जिला स्वास्थ्य समिति, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग एवं त्रैमासिक नियमित टीकाकरण पर समीक्षात्मक बैठक की गयी.जिसमें उनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सभी कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों की समीक्षा की गयी. स्वास्थ्य विभाग एवं नियमित टीकाकरण के कार्यक्रमों का विस्तृत पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन (पीपीटी) माह अप्रैल 2022 से अक्टूबर 2022 तक जिला से जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी, जिला स्वास्थ्य समिति, पूर्वी चम्पारण एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी के द्वारा प्रस्तुत की गई.

जिलाधिकारी महोदय के द्वारा गर्भवती माताओं का प्रसव पूर्व जाँच, आयरन एवं कैल्सियम टैबलेट का वितरण, संस्थागत प्रसव परिवार नियोजन, ई०संजीवनी टेली मेडिसीन, सभी स्वास्थ्य संस्थानों में दवाओं की शत- प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित करने हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर दैनिक एवं मासिक प्रतिवेदन एच०डब्लू०सी० पोर्टल पर अध्यतन करने, आर०सी०एच० पोर्टल पर योग्य दम्पत्ति, गर्भवती माता एवं नवजात शिशु का शत प्रतिशत अध्यतन करने, ऑक्सीजन डिमाण्ड एवं येग्रीगेसन सिस्टम पोर्टल पर दैनिक ऑक्सीजन की उपलब्धता से संबंधित ऑकड़ो को अध्यतन करने एवं स्वास्थ्य संस्थानों पर दी जा रहीं स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधार करने के लिए यह निर्देश दिया गया कि स्वास्थ्य विभाग के जिन सूचकांको में प्रखण्डों में लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि कम है उनको सुधार करे एवं प्रखण्ड स्तर पर प्रत्येक सप्ताह प्रखण्ड स्तर के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी सप्ताहिक बैठक कर स्वास्थ्य विभाग के सारे सूचकांकों को अनुश्रवण एवं मूल्यांकन करें.

        जिलाधिकारी महोदय के द्वारा नियमित टीकाकरण का त्रैमासिक समीक्षात्मक बैठक की गयी जिसमें 01 अप्रैल 2022 से अक्टूबर 2022 तक नियमित टीकाकरण से संबंधित कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी.उनके द्वारा कहा गया कि कोरोना महामारी के कारण नियमित टीकाकरण काफी प्रभावित रहा जिसके पूर्ण टीकाकरण का 74 प्रतिशत था। परन्तु अब पुनः नियमित टीकाकरण में प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने के पश्चात् अक्टुबर 2022 तक 90 प्रतिशत पहुंच गया है.

       भवदीय के द्वारा निर्देशित किया गया कि अगले दो माह में लक्ष्य के अनुरूप नियमित टीकाकरण में सुधार लाए.बैठक में निम्नलिखित स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने भाग लिया.उक्त बैठक में सिविल सर्जन सह सदस्य सचिव जिला स्वास्थ्य समिति, मोतिहारी, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, उपाधीक्षक, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी, जिला स्तरीय सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि एसएमसी (यूनिसेफ), वीसीसीएम, यूएनडीपी,सीएचएआई,केयर इंडिया डीटीएल जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, जिविका, प्रखण्ड स्तर से उपाधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक,  प्रखंड   सामुदायिक उत्प्रेरक प्रखण्ड लेखा प्रबंधक एवं सभी सीडीपीओ/ एलएस ने भाग लिया.


           आलोक कुमार


प्रतिभागियों को किसी तरह की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े:जिलाधिकारी ने कहा

  

बेतिया. पश्चिम चंपारण जिले के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, शिक्षा विभाग तथा जिला प्रशासन पश्चिमी चंपारण के संयुक्त तत्वावधान में बिहार स्कूल स्पोर्ट्स मीट 2022 वार्षिक खेल कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी -सह-अध्यक्ष, जिला स्तरीय तरंग स्पोर्ट्स 2022 की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई.

     जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तरीय तरंग स्पोर्ट्स 2022 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के निमित ससमय सभी तैयारियों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें ताकि प्रतिभागियों को किसी तरह की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े.

       समीक्षा के क्रम में जिला खेल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में विद्यालय स्तर पर 28 नवंबर 2022 तक, प्रखंड स्तर पर 1 से 10 दिसंबर 2022 तक, जिला स्तर पर दिनांक 20 दिसंबर 2022, प्रमंडल स्तर दिनांक 7 से 12 जनवरी 2023 मुजफ्फरपुर में तथा राज्य स्तर पर दिनांक 28 से 30 जनवरी 2023 तक पटना में तरंग स्पोर्ट्स मीट का आयोजन कराया जाना है.

        उन्होंने बताया कि जिला स्तर की प्रतियोगिता दिनांक 20 दिसंबर 2022 को महाराजा स्टेडियम बेतिया में एथलेटिक्स आयु वर्ग 12, 14, 17 व खेल विधा कबड्डी, खो-खो अंडर 17 बालक-बालिका तथा के आर उच्च माध्यमिक विद्यालय बेतिया में फुटबॉल केवल अंडर-17 बालक-बालिका की प्रतियोगिता संपन्न की जाएगी. मुख्य समारोह स्थल महाराजा स्टेडियम बेतिया होगा.

         उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता से संबंधित सभी समिति का गठन कर दिया गया है जो इस प्रकार है, उद्घाटन-समापन समिति के नोडल पदाधिकारी उप विकास आयुक्त बेतिया, जिला खेल पदाधिकारी बेतिया, अन्य शिक्षक गण,  स्वागत-सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति के नोडल पदाधिकारी प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा, जिला शिक्षा पदाधिकारी बेतिया, चिकित्सा व्यवस्था समिति के नोडल पदाधिकारी सिविल सर्जन व अन्य चिकित्सक, सुरक्षा व्यवस्था समिति के नोडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर बेतिया, मार्च पास्ट समिति के नोडल जिला खेल पदाधिकारी, सभी खेल संघों के सचिव, एथलेटिक्स विधा के सभी तकनीकी पदाधिकारी, प्रेस मीडिया समिति के नोडल पदाधिकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी बेतिया, संदीप कुमार प्रभारी शारीरिक शिक्षक, साफ -सफाई एवं पेयजल व्यवस्था समिति के नोडल पदाधिकारी, नगर आयुक्त नगर निगम बेतिया, उप नगर आयुक्त नगर निगम बेतिया, सिटी मैनेजर नगर निगम बेतिया, जूरी ऑफ अपील के नोडल पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी बेतिया, जिला खेल पदाधिकारी,  संबंधित विधा यथा खो-खो, कबड्डी फुटबॉल, एथलेटिक्स के जिला सचिव होंगे, के द्वारा परिवाद की सुनवाई करना, आयु सह चिकित्सकीय समिति के नोडल पदाधिकारी सिविल सर्जन, एसीएमओ, सीडीओ पश्चिमी चंपारण होंगे, जो खिलाड़ियों के आयु संबंधित जांच करेगी.

      उन्होंने बताया कि एथलेटिक्स ट्रैक निर्माण एवं तकनीकी समिति के नोडल पदाधिकारी श्याम कुमार शारीरिक शिक्षक उच्च विद्यालय सिकटा, चयन समिति  सदस्य चेतना कुमारी, अभिनव पराशर शारीरिक शिक्षक व तकनीकी पदाधिकारी के रूप में रामबालक यादव, रवि कुमार, प्रतिभा कुमारी, अरविंद पासवान आदि, कबड्डी कोर्ट निर्माण एवं तकनीकी समिति के नोडल पदाधिकारी रवि रंजन यादव शारीरिक शिक्षक के आर उच्च विद्यालय बेतिया, चयन समिति के सदस्य के रूप में सुमन सिंह शारीरिक शिक्षक, भरत सिंह शारीरिक शिक्षा होंगे व तकनीकी पदाधिकारी के रूप में आलोक कुमार सचिव जिला कबड्डी संघ, रंजीत कुमार पटेल आदि, फुटबॉल मैदान निर्माण तकनीकी समिति के नोडल पदाधिकारी नवीन उत्पल शारीरिक शिक्षक संत जेवियर हायर सेकेंडरी स्कूल बेतिया, चयन समिति के रूप में सुनील कुमार शारीरिक शिक्षक, फखरुद्दीन शारीरिक शिक्षक व तकनीकी पदाधिकारी के रूप में समीम आरा, श्याम चौधरी ,अजय मिश्रा तथा खेल विधा खो-खो कोर्ट निर्माण एवं तकनीकी समिति के नोडल  पदाधिकारी आनंद पराशर शारीरिक शिक्षक राजकीय मध्य विद्यालय बरहा गोनाहा , चयन समिति के सदस्य के रूप में प्रवीण कुमार सामान्य शिक्षक, अजीता सरस्वती शारीरिक शिक्षक व तकनीकी पदाधिकारी के रूप में प्रमोद कुमार सचिव जिला खो-खो संघ, शत्रुघ्न प्रसाद की प्रतिनियुक्ति  की गई है.

              जिलाधिकारी द्वारा सभी खेल के तकनीकी पदाधिकारियों को निर्देश दे दिया गया कि अपने खेल के संचालन तथा परिणाम में पारदर्शिता बनाए रखेंगे. किसी भी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर करवाई के भागी होंगे.

               जिला खेल पदाधिकारी, पश्चिमी चंपारण ने बताया कि प्रखंड स्तरीय तरंग स्पोर्ट्स मीट 2022 उपरांत जिला स्तरीय तरंग स्पोर्ट्स के लिए योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति एवं पिछले वर्ष का अंक प्रमाण पत्र आदि सभी दस्तावेज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के फारर्डिंग लेटर के साथ  जिला खेल कार्यालय में 3 दिनों के अंदर जमा करना अनिवार्य होगा, अन्यथा प्रतियोगिता से प्रतिभागी वंचित होंगे.  अहर्ता नहीं रखने वाले खिलाड़ी स्पर्धा के दौरान चिन्हित होने की स्थिति में निष्कासित कर दिए जाएंगे तथा पदक प्राप्त होने की स्थिति में भी पदक जप्त कर लिए जाएंगे.इसके लिए संबंधित विद्यालय के प्रधान तथा शारीरिक शिक्षा शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

              उन्होंने बताया कि सभी स्तर पर मैच नॉकआउट सिस्टम से खेली जाएगी.उन्होंने आगे बताया एथलेटिक्स विधा आयु वर्ग 12, 14, 17 बालक-बालिका तथा खेल विधा कबड्डी ,खो-खो फुटबॉल केवल अंडर 17 बालक-बालिका की प्रतियोगिता हर स्तर पर आयोजित की जाएगी.दलीय खेल विधा कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल में आयु वर्ग 12, 14 बालक-बालिका प्रतिभागी भी भाग ले सकते हैं अर्थात जूनियर आयु वर्ग 12, 14 के खिलाड़ी सीनियर वर्ग में भाग ले सकते हैं. इसमें उच्च माध्यमिक, उच्च विद्यालय, राजकीय अंबेडकर विद्यालय, निजी विद्यालय, राजकीय बुनियादी विद्यालय, मध्य विद्यालय, प्रोजेक्ट बालिका  आदि विद्यालयों के बालक बालिका खिलाड़ी भाग ले सकते हैं.

           बैठक में उप विकास आयुक्त, बेतिया, कार्यपालक अभियंता शहरी विद्युत आपूर्ति, नगर आयुक्त नगर निगम बेतिया, सचिव जिला खो-खो, फुटबॉल, एथलेटिक कबड्डी संघ पश्चिमी चंपारण, राज्य संपोषित कन्या विद्यालय बेतिया, एनसीसी के वरीय पदाधिकारी, प्रधानाध्यापक संत जेवियर हाई स्कूल बेतिया, संत तेरेसा  विद्यालय बेतिया, वरीय खिलाड़ी आदि उपस्थित रहे.

           

आलोक कुमार

जल्द ही मगध यूनिवर्सिटी में नए कुलपति का पदस्थापन किया जाएगा

  

गया. मगध विश्वविद्यालय के छात्रों को हो रही समस्या को लेकर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव  सह अपर मुख्य सचिव श्री एस सिद्धार्थ तथा जिला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में जिला अतिथि गृह में मगध विश्वविद्यालय के छात्र संगठनों के साथ बैठक की गई.

     बैठक में छात्र संगठन ने बताया कि मगध विश्वविद्यालय में कुलपति, कुलसचिव तथा अन्य पदाधिकारी का स्थाई पदस्थापन किया जाए. इस संबंध में अपर मुख्य सचिव ने छात्र संगठनों को आश्वस्त कराया की राजभवन के संबंधित पदाधिकारियों को संपर्क करते हुए समस्या का निदान किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नए कुलपति के पदस्थापन के प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जल्द ही मगध यूनिवर्सिटी में नए कुलपति का पदस्थापन किया जाएगा.

     मगध यूनिवर्सिटी के छात्र संगठन ने अपर मुख्य सचिव से कहा कि मगध यूनिवर्सिटी में नियमित सत्र की मांग, लंबित परीक्षाओं का ससमय लिया जाए तथा लंबित परीक्षा फल का प्रकाशन किया जाय. इस पर अपर मुख्य सचिव ने कहा कि राजभवन के संबंधित पदाधिकारियों तथा मगध यूनिवर्सिटी के संबंधित पदाधिकारियों को बुलाकर बैठक की जाएगी. संबंधित सभी सत्र जिसका परीक्षा लिया जाना बाकी है, कौन-कौन से सत्र का परीक्षा फल लंबित है.इन सभी चीजों का विस्तृत विवरण लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर करके समस्याओं को त्वरित निष्पादन करवाया जाएगा.

     छात्र संगठन द्वारा मगध यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों के लिए 800 बेड की छात्रावास की मांग किया है. छात्र संघ ने कहा कि आईआईएम बोध गया द्वारा लगभग 6 छात्रावास को लिया गया है.जिसके पश्चात मगध यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के लिए कोई नए छात्रावास का निर्माण नहीं कराया गया है.इस पर अपर मुख्य सचिव ने कहा कि 800 बेड के क्षमता वाले छात्रावास का निर्माण  के लिए पदाधिकारियों से बात कर के निर्माण  के लिए   आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

     छात्र संगठन ने मगध यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर छात्रों की सुविधा  के लिए रिंग रोड निर्माण करने की मांग पर अपर मुख्य सचिव ने रिंग रोड निर्माण पर सहमति जताई तथा उन्होंने कहा कि राज भवन तथा मगध यूनिवर्सिटी के संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जल्द ही रिंग रोड निर्माण करने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

     बैठक के बाद छात्र संगठन के सभी सदस्यों ने काफी खुशी जाहिर की तथा संतोष व्यक्त किया. छात्र संगठन ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय के सभी संबंधित समस्याओं को समाधान तेजी से किया जा रहा है। पहली बार बड़े स्तर पर गंभीरता के साथ समस्याओं को अपर मुख्य सचिव द्वारा सुना गया. इससे ऐसा प्रतीत होता है कि निकट भविष्य में निश्चित ही समस्याओं का समाधान होगा.


आलोक कुमार


रविवार, 27 नवंबर 2022

पटना के सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ सुनील कुमार

 

डॉ सुनील कुमार ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ ली कांग्रेस की सदस्यता


पटना. पटना के सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ सुनील कुमार ने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी भक्त चरण दास, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा और कैम्पेन कमिटी के चेयरमैन डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के समक्ष कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठा और समर्पण दिखाते हुए आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ सदस्यता ग्रहण किया.

सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास ने कहा कि जनता को यह समझ में आने लगा है कि सामाजिक सद्भाव और एकता के साथ केवल कांग्रेस पार्टी ही देश को विकास के मार्ग पर रख सकती है.

सर्जन डॉ सुनील कुमार ने कहा कि देश के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में आशा की किरण दिखती है.दल के नीतियों और नेतृत्व पर मुझे पूरा भरोसा है इसलिए मैंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भक्तचरण दास, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, कैम्पेन कमिटी के चेयरमैन राज्यसभा सांसद  डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह, बिहार सरकार में मंत्री मुरारी गौतम, प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष डा0 समीर कुमार सिंह, भारत जोड़ो यात्रा के स्टेट कॉडिनेटर अवधेश कुमार सिंह, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, सदस्यता प्रभारी ब्रजेश प्रसाद मुनन, पूर्व विधायक गजानन्द शाही, डा0 हरखू झा, लाल बाबू लाल, प्रमोद कुमार सिंह, विनय वर्मा, पूनम पासवान, ज्ञान रंजन, डॉ स्नेहाशीष वर्द्धन पाण्डेय, संजीव कर्मवीर, केसर कुमार सिंह, डा0 आशुतोश शर्मा, शशि रंजन, अरविंद चौधरी, मृणाल अनामय, सुधा मिश्रा, अशोक गगन, मंजीत आनन्द साहू, सुनील कुमार सिंह, राजेश मिश्रा, वसी अख्तर,निरंजन कुमार,विकास कुमार झा, राजेन्द्र चौधरी ,अमित कुमार, डा0 सुनील कुमार सर्जन,डा0 गौतम समेत सैंकड़ों नेता उपस्थित रहें.


आलोक कुमार




भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने बस से निकले बिहार के कांग्रेसजन

 पटना. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए बिहार के कांग्रेसजन आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम से इंदौर के लिए बस से रवाना हुए.

         भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने वाले पदयात्रियों के बस को प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भक्तचरण दास, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, कैम्पेन कमिटी के चेयरमैन डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, बिहार सरकार के मंत्री मुरारी गौतम और भारत जोड़ो यात्रा के बिहार के प्रभारी पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

            बस के रवानगी के बाद पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्तचरण दास ने कहा कि देश में नफरत और वैमनस्यता को फैलाने वाली ताकतों के खिलाफ हमारे नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में देश को एकजुट करने के लिए कांग्रेस और राष्ट्रवादी सोच के सभी लोग इस यात्रा में शामिल होंगे.इस महान यात्रा में शामिल होने के लिए बिहार कांग्रेस के सभी जिलों से आएं कांग्रेसजन पटना से इंदौर के लिए रवाना हुए जो इंदौर से अपने नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में यात्रा में शामिल होंगे.

       इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि देश को कांग्रेस ने एकजुट किया है और अब जब देश की वर्तमान सत्ता प्रतिष्ठान द्वारा इसे जाति-सम्प्रदाय और अनेकों कारणों से तोड़ने का काम किया जा रहा है ऐसे में हमारे नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने देश को एकजुट रखने के लिए कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक पदयात्रा पर निकल चुके हैं. देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बाद अब तक का यह सबसे बड़ा पदयात्रा है.

          प्रदेश कांग्रेस के कैम्पेन कमिटी के चेयरमैन राज्यसभा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि नफरत के खिलाफ कांग्रेस के नेतृत्व में देश खड़ा हो रहा है. इस देश की राजनीति इस यात्रा से बदल रही है.नफरत फैलाने वाली ताकतें इस यात्रा से घबड़ा गयी है.

            इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि आज बिहार के सभी जिलों से आये 120 पदयात्रियों को लेकर बस रवाना हुई है जो 29 नवम्बर को इंदौर में यात्रा में शामिल होंगे. इनके अलावे  प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा, कैम्पेन कमिटी के चेयरमैन राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, भारत जोड़ो यात्रा के बिहार के कॉर्डिनेटर पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह समेत मंत्री,   विधायकगण एवं वरिष्ठ नेतागण भी इस यात्रा में जुड़ेंगे.

         इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भक्तचरण दास, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, कैम्पेन कमिटी के चेयरमैन राज्यसभा सांसद  डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह, बिहार सरकार में मंत्री मुरारी गौतम, प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष डा0 समीर कुमार सिंह, भारत जोड़ो यात्रा के स्टेट काॅडिनेटर अवधेश कुमार सिंह, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, सदस्यता प्रभारी ब्रजेश प्रसाद मुनन, पूर्व विधायक गजानन्द शाही, डा0 हरखू झा, लाल बाबू लाल, प्रमोद कुमार सिंह, विनय वर्मा, पूनम पासवान, ज्ञान रंजन, डॉ स्नेहाशीष वर्द्धन पाण्डेय, संजीव कर्मवीर, केसर कुमार सिंह, डा0 आशुतोश शर्मा, शशि रंजन, अरविंद चौधरी, मृणाल अनामय, सुधा मिश्रा, अशोक गगन, मंजीत आनन्द साहू, सुनील कुमार सिंह, राजेश मिश्रा, वसी अख्तर,निरंजन कुमार,विकास कुमार झा, राजेन्द्र चौधरी ,अमित कुमार, डा0 सुनील कुमार सर्जन,डा0 गौतम समेत सैंकड़ों नेता उपस्थित रहें.

         कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के 81 दिनों में हमने कोच्चि, मैसूर, बल्लारी, हैदराबाद, नांदेड़ और शेगाव जैसी जगहों पर भारी भीड़ देखी.लेकिन आज इंदौर में इतना अलग अनुभव हुआ कि मुझे 20 किमी से ज्यादा पैदल चलना पड़ा.जय हो इंदौर! बीजेपी हो जाइए सावधान!    

      भारत जोड़ो यात्रा में देश विरोधी नारे वाले वीडियो पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बयान दिया है. उन्होंने कहा, बीजेपी यात्रा से बौखला गई है.उसके डर्टी ट्रिक डिपार्टमेंट को ओवर टाइम काम करना पड़ रहा है.यह साबित हो चुका है कि यात्रा को बदनाम करने के लिए बीजेपी ने फर्जी वीडियो बनाकर वायरल किया.इस मामले में एक बीजेपी नेता पर केस भी दर्ज हो चुका है.


आलोक कुमार


संविधान दिवस पर देश की एकता बनाएं रखने की शपथ लिए कांग्रेसजन

 संविधान दिवस पर देश की एकता बनाये रखने की शपथ लिए कांग्रेसजन

विविधता में एकता का प्रतीक है हमारा संविधान: प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा


पटना. संविधान दिवस के मौके पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नेताओं ने संविधान की प्रस्तावना का पाठ करके राष्ट्रीय एकता और अखंडता एवं अक्षुण्णता की शपथ ली.

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने शपथ के उपरांत कहा कि भौगोलिक एवं सांस्कृतिक विविधता के बावजूद संविधान ने देश को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया है. संविधान गरिमा के साथ मर्यादित व्यवहार करना सिखाता है. देश के संविधान के निर्माण में कांग्रेस के नेताओं ने राष्ट्रीय एकता को मजबूती प्रदान करने का काम किया था. आज संविधान और संवैधानिक संस्थाओं पर फासीवादी ताकतें लगातार हमले कर रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी लगातार देश को संविधान के अनुसार चलाने के लिए सभी को प्रेरित करते आ रही है.


 पटना महानगर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष शशि रंजन यादव के द्वारा जिला कांग्रेस मुख्यालय ,नेशनल हॉल,कांग्रेस मैदान,कदमकुआं  में  आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं के  द्वारा संविधान दिवस पर संविधान की रक्षा का शपथ लिया  गया.


प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि आज सूबे के सभी जिलों में जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा संविधान दिवस के मौके पर शपथ सह जन संगोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसमें संविधान निर्माण में आई कठिनाइयों और कांग्रेस के योगदान को आज की युवा पीढ़ी तक पहुंचाने का काम किया गया है-


इस मौके पर  प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ अशोक कुमार,  विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा, पूर्व विधायक लाल बाबू लाल, आनंद माधव, सौरभ सिन्हा , शशि रंजन आशुतोष शर्मा ,गुंजन पटेल ,अशोक गगन ,अरविंद लाल रजक , मृणाल अनामय ,सुधा मिश्रा ,सुनील कुमार सिंह ,प्रदुमन यादव, राजेश मिश्रा ,उदय शंकर पटेल , गुरुदयाल सिंह, अनिता कुमारी , कुमार रोहित, पटना महानगर कोषाध्यक्ष राजीव मेहता, कमलेश पाण्डेय, श्री नंद सागर जी, अधिवक्ता पटना उच्च न्यायालय, मुख्य वक्ता पटना महानगर जिला कांग्रेस प्रवक्ता निशांत करपटनेय,  शरीफ अहमद रंगरेज, सुदय शर्मा, शमीम अख्तर, गोपाल कृष्ण, प्रकाश गुप्ता, सिद्धेश्वर यादव, दशरथ केसरी उपस्थित रहें.










संयुक्त बिहार के गोड्डा के पूर्व विधायक

पटना .संयुक्त बिहार के गोड्डा के पूर्व विधायक रजनीश आनन्द का आज निधन पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा ने गहरा शोक व्यक्त किया है और कहा है कि वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के साथ-साथ नेकदिल इंसान थे.रजनीश आनन्द अपने विधान सभा क्षेत्र की समस्याओं को विधानसभा में हमेशा उठाते रहते थे तथा उनके समाधान के लिए तत्पर रहते थे.

 इनके निधन से कांग्रेस को अपूरणीय क्षति हुई है ईश्वर उनकी आत्मा को चिर शांति दें तथा उनके शोक संतप्त परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.बिहार प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमेन राजेश राठौड़ ने रजनीश आनन्द के निधन पर गहरा शोक संवेदना व्यक्त किया है. 


आलोक कुमार

इस समय हजमा टोला में स्थित ग्रोटो की पुताई और रंग रोगन किया जा रहा है

 


बेतिया. पश्चिम चंपारण जिले में है बेतिया.यहां पर है क्रिश्चियन क्वाटर्स.इस क्वाटर्स में ईसाइयों की संख्या अधिक है.इसी क्वाटर्स में रहते हैं प्रतीक एडविन शर्मा प्रतीक एडविन शर्मा के द्वारा चाणक्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन और सेंट माइकल एकेडमी, संचालित होता है.राजनीतिक क्षेत्र में बीजेपी से जुड़े हैं. इस समय भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सह प्रदेश प्रभारी (मणिपुर, मिज़ोरम एवं नागालैंड) हैं. इसके अलावे बेतिया में रोटरी क्लब बेतिया टाउन से जुड़े हैं. हाजमा टोला, बानूछापर, बेतिया में स्थित माता मेरी के ग्रोटो को पेंट और पुनर्निर्मित कराकर सुर्खियों में आए.

      बताया गया कि यहां पर 30 साल पहले माता मेरी के ग्रोटो निर्माण कराया गया है. जब ग्रोटो की चारदीवारी जर्जर होकर गिरने लगा तो आठ साल पहले चारदीवारी बना था.इसके बाद किसी तरह की मरम्मत कार्य नहीं हुआ.कुछ दिन पहले सेंट माइकल एकेडमी के संचालक प्रतीक एडविन शर्मा प्रतीक ने ग्रोटो की सफाई कार्य किया था. इस समय दीवारों की पुताई और रंग रोगन किया जा रहा है.


 यह बताया गया कि हजमा टोला में पांच परिवार ईसाई परिवार रहते हैं. मदर मेरी की प्रतिमा में केवल त्योहार के समय आकर कैंडल जलाते हैं. वह त्योहार बड़ा दिन (क्रिसमस) और पास्का पर्व ( ईस्टर )के ही दिन आकर खुशी व्यक्त करते हुए कैंडल जलाते हैं.


आलोक कुमार

शुक्रवार, 25 नवंबर 2022

कार्यक्रम में देश - विदेश के अनेक पर्यटकों के आने की संभावना

  

नालंदा. पर्यटन विभाग के सौजन्य से जिला प्रशासन नालंदा के तत्वावधान में तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का आयोजन 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक किया जा रहा है. आयोजन की अवधि के संदर्भ में पर्यटन विभाग द्वारा सहमति प्रदान की जा चुकी है.महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर पूर्व से तैयारी की जा रही है.जिलाधिकारी द्वारा महोत्सव से संबंधित अलग-अलग 32 प्रकार के कार्यों के लिए समितियों का गठन किया गया है. इन समितियों से संबंधित कार्यों के लिए एक वरीय पदाधिकारी, एक नोडल पदाधिकारी एवं अन्य सहयोगी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है.

     महोत्सव का आयोजन आरआईसीसी एवं हॉकी ग्राउंड के बीच स्थित स्टेट गेस्ट हाउस के भूखंड परिसर में कराया जाएगा. महोत्सव के साथ-साथ सात दिवसीय ग्राम श्री मेला का भी आयोजन उसी परिसर में किया जाएगा.इसके साथ कृषि मेला,व्यंजन मेला का भी आयोजन होगा. इसके लिए कार्यक्रम स्थल के समतलीकरण के लिए कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद राजगीर को दिया गया.इस महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कलाकारों के आमंत्रण के लिए पर्यटन विभाग के स्तर से कार्रवाई की जा रही है.

    इस अवसर पर सात प्रकार के खेलों की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी. खेलों का आयोजन नवोदय विद्यालय के मैदान में कराया जाएगा.इसके साथ ही तांगा सज्जा, पालकी सज्जा, महिला महोत्सव, दंगल आदि का भी आयोजन किया जाएगा. सभी संबंधित पदाधिकारियों को उनसे संबंधित कार्यों/तैयारियों को निर्धारित समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया.

   इस बीच ग्राम श्री मेला के लिए उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में अलग-अलग विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई जिसमें ग्राम श्री मेला में अलग-अलग प्रशासनिक स्टॉल, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का स्टॉल, उद्योग विभाग का स्टॉल और राज्य एवं राज्य के बाहर के अनेक स्वयं सहायता समूह और हथकरघा के स्टॉल के साथ-साथ फूड पार्क भी लगेगा जिसमें राज्य के अंदर के और बिहारशरीफ के अनेक अच्छे मिठाई पकवान बनाने वाले संस्थान शामिल रहेंगे. स्वादिष्ट पकवान बनाने वाले संस्थानों को भी आमंत्रित करने का आह्वान किया गया है .ऐसा कोई प्रतिष्ठान कोई भी रुचि रखता हो तो जिला आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यालय में अपना आवेदन दे सकता है.

इस कार्यक्रम में देश - विदेश के अनेक पर्यटकों के आने की संभावना है.इस मेले की खास बात राज्य के बाहर के अनेक हस्तशिल्प के स्टाल लगेंगे ऊनी कपड़े, कंबल , लकड़ी के सामान का ,पुस्तक मेला रहेगा.


आलोक कुमार


सघन कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश

                   जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मद्य निषेध

 अवैध खनन की रोकथाम को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की बैठक


नालंदा.जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक श्री अशोक मिश्रा ने आज मद्य निषेध एवं अवैध खनन की रोकथाम को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.

       अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं सेवन को लेकर पूर्व से चिन्हित हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में लगातार सघन छापामारी अभियान चलाने का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया. अवैध शराब के कारोबार से जुड़े लोगों के विरुद्ध विशेष रुप से कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया.

        अवैध शराब के कारोबार में जब्त वाहन एवं भवन/भूखंड  अधिहरण के लंबित मामलों का निष्पादन समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित प्राधिकार के पदाधिकारियों को दिया गया.वर्तमान में वाहन अधिहरण के 80 तथा भवन/भूखंड अधिकरण से संबंधित 298 मामले लंबित पाए गए, जिनका निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा गया.

         जब्त शराब के  विनष्टीकरण करने के लिए समय से प्रस्ताव भेजकर विनष्टीकरण की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.भूमि विवादों के निराकरण के लिए प्रत्येक शनिवार को थाना स्तर पर लगाए जाने वाले विशेष शिविर का प्रत्येक निर्धारित दिवस पर आयोजन करने तथा इससे संबंधित बैठक की कार्यवाही निर्धारित पोर्टल पर नियमित रूप से अपलोड करने का निर्देश सभी थाना प्रभारी एवं अंचल अधिकारियों को दिया गया.

अवैध खनन, भंडारण तथा ओवरलोडिंग के मामलों में सघन कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश खनिज विकास पदाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारियों को दिया गया.

         बैठक में अपर समाहर्ता, उत्पाद अधीक्षक, खनिज विकास पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी आदि जुड़े थे.


आलोक कुमार

नियमित वर्ग संचालन की लगातार समीक्षा किया

 जिलाधिकारी ने किया इंटर हाई स्कूल,किशनगंज का औचक निरीक्षण.विद्यालय में नियमित शिक्षण कार्य का दिया निर्देश.डीएम ने बालिका उच्च विद्यालय में प्रारंभ विशेष कक्षा का लिया जायजा, विद्यालय में हो रहे नवनिर्माण कार्य का किया निरीक्षण.....


किशनगंज.जिलाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री ने किशनगंज स्थित इंटर हाई स्कूल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने विद्यालय संचालन के समय विद्यार्थियों और शिक्षकों की उपस्थिति को देखा. वर्ग संचालन की जानकारी लिया तथा प्रधानाचार्य श्री परमेश्वर झा से शिक्षकों की उपस्थिति की सूचना प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए.

इसी क्रम में डीएम ने + 2 बालिका उच्च विद्यालय,डुमरिया का भी निरीक्षण किया.विद्यालय में अतिरिक्त भवन का निर्माण किया जा रहा है.निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामग्री और निर्माण की गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया. साथ ही, मौके पर डीएम ने विभिन्न कक्षा में भ्रमण कर शिक्षको के द्वारा पढ़ाए जा रहे अध्याय के बारे में छात्राओं से पूछताछ किया. मुख्य रूप से संचालित विशेष कक्षा का निरीक्षण किया गया.कक्षा में छात्राओं की उपस्थिति और पाठ्य सामग्री को देखा गया.

        निरीक्षण के दौरान डीएम दोनों विद्यालय में शिक्षण कार्य,आधारभूत संरचना और अन्य मूलभूत सुविधा की उपलब्धता को लेकर गंभीर दिखे.ज्ञातव्य हो कि जिलाधिकारी श्री शास्त्री जिला में शिक्षा विभाग के कार्यों में प्रगति लाने के लिए लगातार विद्यालय भ्रमण कर गुणवत्ता सुनिश्चित करवाने के लिए दृढ़ संकल्पित है. सभी प्रखंड में मॉडल विद्यालय की स्थापना,नियमित वर्ग संचालन की लगातार समीक्षा किया जाता है.

गर्ल्स हाई स्कूल में निरीक्षण के समय प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुनीता कुमारी को शिक्षण कार्य समेत नियमित रूप से विद्यालय परिसर की साफ सफाई,बेंच डेस्क उपलब्धता,नियमित वर्ग संचालन जारी रखने तथा निर्माण कार्य के पर्यवेक्षण के लिए निर्देश दिया.


आलोक कुमार

गुरुवार, 24 नवंबर 2022

आजादी की 75वीं वर्षगांठ के लिए 75 सप्ताह की उलटी गिनती शुरू

 पटना.आजकल आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है.यह महोत्सव भारत सरकार की आजादी के 75 साल और इसके लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने और मनाने की एक पहल है.

       

यह महोत्सव भारत के लोगों को समर्पित है, जो न केवल भारत को उसकी विकासवादी यात्रा में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि उनके भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारत 2.0 को सक्रिय करने की दृष्टि को सक्षम करने की शक्ति और क्षमता भी है.यह आत्मनिर्भर भारत के रूप में प्रदर्शित किया जा रहा है.

       आजादी का अमृत महोत्सव की आधिकारिक यात्रा 12 मार्च 2021 को शुरू हुई, जिसने हमारी आजादी की 75वीं वर्षगांठ के लिए 75 सप्ताह की उलटी गिनती शुरू की और 15 अगस्त 2023 को एक साल बाद समाप्त होगी.  

         एक भारत श्रेष्ठ भारत (ईबीएसबी) ‘2022 तक नया भारत‘ बनाने की दृष्टि के एक भाग के रूप में देश के सांस्कृतिक एकीकरण में लाने के लिए सरकार के प्रमुख प्रमुख कार्यक्रमों में से एक रहा है.भारत सरकार ईबीएसबी के तहत इन गतिविधियों के लिए समन्वय मंत्रालय है.                        

          इस कड़ी में पटना वीमेंस कॉलेज भी शामिल है. 23 नवंबर 2022 को नोडल संस्थान - पटना वीमेंस कॉलेज द्वारा आयोजित एकेएएम-ईबीएसबी योजना के तहत 26 से 30 नवंबर, 2022 तक त्रिपुरा का दौरा करने वाली बिहार की टीम को झंडी दिखाकर रवाना किया गया.इसमें 47 छात्र और 7 शिक्षक शामिल हैं. टीम का नेतृत्व प्रोफेसर आलोक जॉन, डीन - राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और परामर्श सेवा (एनआईसीसीएस), पटना वीमेंस कॉलेज कर रहे हैं.

     टीम का नेतृत्व करने वाले प्रोफेसर आलोक जॉन ने कहा कि वहां पर जाकर टीम त्रिपुरा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य जी से भी मुलाकात भी करेंगे.


आलोक कुमार

बुधवार, 23 नवंबर 2022

मुंबई में बसे बिहारी नहीं भूले हैं अपमान और प्रताड़ना

 उद्धव की शिवसेना के लिए किस मुँह से वोट मांगेंगे नीतीश कुमार 

मुंबई में बसे बिहारी नहीं भूले हैं अपमान और प्रताड़ना 

मुंबई महानगर पालिका चुनाव में नीतीश-तेजस्वी का कोई प्रभाव नहीं




पटना.उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि विपक्षी एकता का जो चूल्हा नीतीश कुमार ने जलाया था, उस पर कोई खिचड़ी नहीं पकी और आग भी ठंडी पड़ गई, इसलिए वे हिमाचल और गुजरात नहीं गए. यह पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी का मानना है.परंतु ऐसा नहीं है.सीएम और डिप्टी पासा पलटने के फेर में हैं.

 उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जिस शिवसेना (उद्धव गुट) ने मुंबई में बिहार और उत्तर भारत के लोगों का लगातार अपमान किया, उसके पक्ष में वोट मांगने नीतीश कुमार और तेजस्वी प्रसाद यादव किस मुँह से जाएंगे?

     मोदी ने कहा कि आदित्य ठाकरे मुंबई महानगर पालिका के चुनाव में शिवसेना के लिए बिहार के लोगों का वोट सुनिश्चित करने आए हैं , लेकिन इसका कोई लाभ नहीं मिलेगा.उन्होंने कहा कि बाला साहब ठाकरे के आदर्शों पर चलने वाली वास्तविक शिवसेना ( शिंदे-गुट)  भाजपा के साथ सरकार चला रही है और जनता उसके साथ है.            

        मोदी ने कहा कि उद्घव-गुट वाली शिवसेना जब वीर सावरकर का अपमान करने वाली कांग्रेस के साथ है, तब नीतीश कुमार बतायें कि वे किसके साथ खड़े होंगे ? राहुल गांधी भूल गए कि इंदिरा गांधी ने सावरकर पर डाक टिकट जारी किया था.    

      उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता का जो चूल्हा  नीतीश कुमार ने जलाया था, उस पर कोई खिचड़ी नहीं पकी और आग भी ठंडी पड़ गई, इसलिए वे हिमाचल और गुजरात नहीं गए.

      मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार गुजरात के पाटीदार समाज पर अपने प्रभाव का दावा करते हैं, जबकि यह समाज पूरी तरह भाजपा के साथ है.वे  गुजरात जाने की हिम्मत नहीं कर पाए.

      उन्होंने कहा कि आदित्य ठाकरे और तेजस्वी यादव का मिलना दो वंशवादी दलों के राजकुमारों की पिकनिक पार्टी से ज्यादा कुछ नहीं है.

आलोक कुमार

बुद्धिजीवियों एवं ओपिनियन मेकर्स के साथ संगोष्ठी

 


पटना. देश के संविधान के निर्माण में डॉ. भीमराव अम्बेडकर का सबसे प्रमुख योगदान था, इसलिए संविधान दिवस  को डॉ. अम्बेडकर को श्रद्धांजलि देने के प्रतीक के रूप में भी मनाया जाता है. इसे देश के युवा पीढ़ी के बीच संवैधानिक मूल्यों को लेकर सम्मान की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य के रूप में मनाया जाता है.

       हालांकि देश के संविधान को बनने में 2 साल, 11 महीने और 8 दिन का समय लगा था. भारत के संविधान के आधार पर ही देश की संसद कानून बनाती है, जिससे इस देश की पूरी व्यवस्था चलती है.26 नवंबर, 1949 में बनकर तैयार हुए हमारे संविधान को 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया था.

      अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी से आये निर्देश के आधार पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने आगामी 26 नवंबर 2022 को संविधान दिवस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा कांग्रेसजनों के साथ-साथ बुद्धिजीवियों एवं ओपिनियन मेकर्स के साथ संगोष्ठी और जनसभाएं आयोजित करेगी.

        इस बाबत बताते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि संगोष्ठियों व जनसभाओं के अलावे जिला कांग्रेस कमिटियां व प्रदेश में  संविधान की प्रस्तावना का पाठ भी किया जाएगा और संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ भी ली जाएगी.

          उन्होंने आगे बताया कि इस अवसर पर देश के संविधान पर उपयुक्त विशेषज्ञ एवं विशेषज्ञों को भी वार्ता व भाषण देने के लिए आमंत्रित करने की दिशा में संगठन ने तैयारी की है.जिला कमिटियां संवाददाता सम्मेलन में भाषण के लिए संविधान पर आधारित विषय चुन सकते हैं तथा वें राज्य और जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा तैयार करेंगे जिससे जनता के मध्य कांग्रेस के विचारों और संविधान निर्माण में योगदान को बताया जा सके.

         देश के संविधान को बनने में 2 साल, 11 महीने और 8 दिन का समय लगा था. भारत के संविधान के आधार पर ही देश की संसद कानून बनाती है, जिससे इस देश की पूरी व्यवस्था चलती है.26 नवंबर, 1949 में बनकर तैयार हुए हमारे संविधान को 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया था. इस दिन को Republic Day के रूप में मनाया जाता है.

       हालांकि देश में संविधान दिवस (Constitution Day) मनाने का सिलसिला काफी पुराना नहीं है. साल 2015 से भारत हर वर्ष 26 नवंबर को अपना संविधान दिवस मनाता है. इसके  लिए सामाजिक न्याय मंत्रालय (Ministry of Social Justice and Empowerment)  ने 19 नवंबर 2015 को फैसला किया था. 26 नवंबर को राष्ट्रीय कानून दिवस (National Law Day)  के रूप में भी जाना जाता रहा है.

बता दें कि देश को आजादी  (Indian Independence)  मिलने से पहले ही स्वतंत्रता सेनानियों ने इस बात पर चर्चा शुरू कर दिया था कि आजाद भारत का संविधान (Indian Constitution) कैसा होगा. संविधान सभा की पहली बैठक 9 दिसंबर, 1946 को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में हुई थी. संविधान सभा की पहली बैठक में कुल 207 सदस्य शामिल थे.

     उस समय देश के संविधान को बनाने में लगभग 1 करोड़ रुपये का खर्च आया था. संविधान की मूल कॉपी प्रेम बिहारी नारायण रायजादा ने लिखा था. भारत का संविधान  (Indian Constitution)   दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है.



आलोक कुमार

कांग्रेस को अपूर्णीय क्षति

 पटना. पूर्व विधान पार्षद व पूर्वी चंपारण जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद का पटना के निजी हॉस्पिटल में लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया है. वे 85 वर्ष के थे.  वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे. और तीन बार  बिहार विधान परिषद के सदस्य रह चुके थे.

     बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने राज किशोर प्रसाद के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है.और कहा है कि इनके निधन से कांग्रेस को अपूर्णीय क्षति हुई है. ईश्वर उनकी आत्मा को सद्गति व  शांति दे एवं परिवारजनों को ये दुःख सहने की शक्ति दे.

      कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा, राज्य सभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, समीर कुमार सिंह, श्याम सुन्दर सिंह धीरज, डॉ. अशोक कुमार, विधान पार्षद प्रेम चन्द्र मिश्र, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, पूर्व विधायक हरखू झा, ब्रजेश पाण्डेय,प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़,ब्रजेश प्रसाद मुनन,  कुमार आशीष,असित नाथ तिवारी,ज्ञान रंजन, पूर्व एमएलसी लाल बाबु लाल ने  भी राजकिशोर प्रसाद के निधन पर गहरी सम्वेदनाएवं दुःख व्यक्त किया है. 

आलोक कुमार

स्वतंत्रता सेनानी स्व0 बालो प्रसाद यादव की 31वीं पुण्यतिथि

 पटना.  कांग्रेस नेता एवं स्वतंत्रता सेनानी स्व0 बालो प्रसाद यादव की 31वीं पुण्यतिथि आज उनके पुत्र एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल देव प्रसाद यादव के निवास स्थान कंकड़बाग पटना में मनायी गयी.

प्रदेश कांग्रेस पूर्व महासचिव कपिल देव प्रसाद यादव ने कहा कि स्व0 बालो प्रसाद यादव की सामाजिक कार्य एवं कांग्रेस के प्रति उनकी श्रद्धा को भुलाया नहीं जा सकता. यह उनकी महानता थी कि पटना जिला के स्वतत्रता सेनानियों को एकत्रित कर आजादी की लड़ाई में बढ़-चढ़ करहिस्सा लिया.      

 इस अवसर पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया जिसमें परिवार के सारे सदस्य के साथ-साथ डा0 मोहित यादव,डा0 प्रत्युष कुमार पप्पू, डा0 मनोज कुमार,डा0 रवि शेखर, डा0 प्रीति,डा0 अजित, डा0 निकिता,डा0 नेहा,डा0 विवेक राय, डा0 साहित, राजीव कुमार, गुड्डू सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे. 

आलोक कुमार



अगले वर्ष 14 जनवरी को भव्य कार्यक्रम आयोजित कर यादगार स्थापना दिवस मनाया जाय

* जिला स्थापना दिवस 2023 का आयोजन भव्यता के साथ किया जाय,सभी का सहयोग अपेक्षित -डीएम
* बड़े कलाकार के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम,विकास मेला का आयोजन करने के लिए * खगड़ा स्टेडियम का डीएम ने किया निरीक्षण
* 14 जनवरी को मनाया जाता है किशनगंज जिला स्थापना दिवस

किशनगंज.जिलाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री के द्वारा जिला स्थापना दिवस 2023 के अवसर पर भव्य और आकर्षक कार्यक्रम के सफल आयोजन के निमित्त स्थानीय शहीद अशफाक उल्ला खां स्टेडियम,खगड़ा का निरीक्षण किया गया.
   जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले कई वर्ष से जिला स्थापना दिवस किसी न किसी कारण से संक्षिप्त रूप से मनाया गया या स्थगित रहा है. अगले वर्ष 14 जनवरी को भव्य कार्यक्रम आयोजित कर यादगार स्थापना दिवस मनाया जाय.सभी पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य करना होगा.
   
जिला स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय खगड़ा स्टेडियम में दो दिन का सांस्कृतिक कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. कई बड़े और राष्ट्रीय स्तर के कलाकार को बुलाने तथा माननीय मुख्यमंत्री को आमंत्रित किए जाने पर पूर्व में आयोजित बैठक में निर्णय हुआ था. तदनुसार डीएम के द्वारा स्टेडियम में भ्रमण कर मंच,पंडाल,अन्य तैयारी करने के लिए स्थान का आकलन संबंधित पदाधिकारियों के साथ किया गया.
    जिलाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने सभी कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन ससमय पूरा करना सुनिश्चित करेंगे. निरीक्षण के दौरान डीडीसी मनन राम,अनुमंडल पदाधिकारी अमिताभ गुप्ता, नजारत उप समाहर्ता व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
आलोक कुमार

मंगलवार, 22 नवंबर 2022

विद्यालय में नियमित शिक्षण कार्य का दिया निर्देश


* जिलाधिकारी ने किया आशालता मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण

* विद्यालय में नियमित शिक्षण कार्य का दिया निर्देश

* विद्यालय भवन के पुनर्निर्माण के लिए कार्रवाई का निर्देश


किशनगंज.जिलाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री ने शहरी क्षेत्र के डे मार्केट स्थित आशालता मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने विद्यालय संचालन के समय विद्यार्थियों और शिक्षकों की उपस्थिति को देखा. वर्ग संचालन की जानकारी लिया तथा प्रधानाचार्य से शिक्षकों की उपस्थिति की सूचना प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए. मौके पर डीएम ने विभिन्न कक्षा में भ्रमण कर शिक्षको के द्वारा पढ़ाए जा रहे अध्याय के बारे में विद्यार्थियों से पूछताछ किया.

निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शिक्षण कार्य,आधारभूत संरचना और अन्य मूलभूत सुविधा की उपलब्धता को लेकर गंभीर दिखे.विद्यालय भवन को नए सिरे से निर्माण की आवश्यकता के मद्देनजर संबंधित को निर्देश दिया.

       मालूम हो कि जिलाधिकारी किशनगंज जिला में शिक्षा विभाग के कार्यों में प्रगति लाने  के लिए, लगातार विद्यालय भ्रमण कर गुणवत्ता सुनिश्चित करवाने के लिए, कृत संकल्पित है.सभी प्रखंड में मॉडल विद्यालय की स्थापना,नियमित वर्ग संचालन की लगातार समीक्षा किया जाता है.शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक में भी कई निर्देश दिए गए. 

निरीक्षण के समय प्रधानाध्यापक को शिक्षण कार्य समेत नियमित रूप से विद्यालय परिसर की साफ सफाई,पर्याप्त रोशनी के लिए, बिजली बल्ब ,पंखा,बेंच डेस्क उपलब्धता,नियमित वर्ग संचालन जारी रखने के लिए, निर्देश दिया.

         निरीक्षण में जिलाधिकारी ने विद्यालय में पठन- पाठन और कार्यालय कार्य में सभी शिक्षक और लिपिक को अपनी निर्धारित भूमिका अदा करने का निर्देश दिया.


आलोक कुमार


सोमवार, 21 नवंबर 2022

जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत

 

’जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत,विभिन्न योजनाओं की हुई गहन समीक्षा’

’जनकल्याणकारी और विकासात्मक कार्यों में रुचि के साथ करें दायित्व निर्वहन- डीएम’

किशनगंज. किशनगंज जिलाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई. बैठक में विकासात्मक व कल्याणकारी योजनाओं तथा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की गहन समीक्षा की गई.जिला समन्वय समिति की बैठक में सभी बीडीओ,सभी अंचलाधिकारी समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

बैठक में सर्वप्रथम ओडीएफ के तहत तरल अपशिष्ट प्रबंधन में बेहतर कार्य के लिए किशनगंज जिला को राज्य स्तर से सम्मानित/पुरस्कृत होने पर डीएम ने डीआरडीए की टीम को बधाई दीं.

    तत्पश्चात ’इस बैठक में पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के साथ विभागवार विभिन्न योजनाओं व कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई.’ साथ ही,प्रत्येक सप्ताह बुधवार/गुरुवार को वरीय पदाधिकारियों द्वारा किए जा रहे जांच उपरांत पाई गई अनियमितता और त्रुटि के निराकरण के बिंदु पर विभागीय अधिकारियों से अनुपालन/कार्रवाई प्रतिवेदन की जानकारी ली गई. जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी,डीपीओ/आईसीडीएस ,पंचायत,मनरेगा के स्तर पर कार्रवाई/अनुपालन लंबित रहने पर डीएम के द्वारा असंतोष प्रकट करते हुए अविलंब कार्रवाई/अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करने के निर्देश दिए गए. बैठक में अनुपस्थित एनएचएआई प्रतिनिधि, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण,कृषि पदाधिकारी को कारण पृच्छा का निर्देश दिया गया.

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ व सीओ को निर्देश दिया कि आपसी समन्वय के साथ विभिन्न योजनाओं के तहत किए जा रहे कार्यों तथा अन्य विकासात्मक व लोक कल्याणकारी योजनाओं का सतत अनुश्रवण करें तथा लंबित कार्य को शीघ्र पूर्ण कराएं.

  जिला समन्वय समिति की बैठक में सभी सीओ भी उपस्थित थे ताकि लंबित भू- अधिग्रहण, अतिक्रमण वाद,भूमि विवाद, राजस्व,आपदा व उनके स्तर से किए जाने वाले कार्यों पर संबंधित अधिकारियों के समन्वय से कार्य त्वरित गति से पूर्ण हो सके.

   बैठक में विधि उप समाहर्त्ता,रंजीत कुमार के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में दायर वाद की अद्यतन स्थिति से अवगत करवाया. विधि प्रशाखा के अंतर्गत माननीय उच्च न्यायालय में लंबित सभी वादों की समीक्षा में जिलाधिकारी ने विधि उप समाहर्त्ता सहित संबंधित कार्यालय प्रधान को निर्देशित किया कि वादों के निष्पादन के लिए तथ्य विवरणी आदि ससमय तैयार कर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें. साथ ही, सीडब्ल्यूजेसी में तथ्य विवरण तैयार करने में शिथिलता बरतने पर कड़ी चेतावनी के साथ डीएम ने माननीय न्यायालय में ओथ (शपथ) शीघ्रातिशीघ्र दायर करने का निर्देश दिया.

बाल श्रम उन्मूलन, श्रमिक कल्याण और श्रम अधीक्षक के स्तर से क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई. तदनुसार लंबित आवेदन व अन्य कार्यों के निष्पादन का निर्देश दिया गया.

  इसी प्रकार, शिक्षा विभाग की समीक्षा में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष गुप्ता के द्वारा भूमिहीन विद्यालय को ज़मीन उपलब्ध किए जाने की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी गई. विद्यालय में पेयजल सुनिश्चित कराने के लिए चपाकल मरम्मती का आकलन कर ठीक करवा लेने,चहारदीवारी निर्माण,नल जल योजना से आच्छादन आदि पर डीएम ने कई निर्देश दिए.

 अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से संबंधित प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पूर्व में एमएसडीपी) अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्र निर्माण ,मुख्यमंत्री स्वरोजगार ऋण योजना, मुख्यमंत्री मुस्लिम महिला परित्यकता योजना,मदरसा सुदृढ़ीकरण लंबित योजनाओं में उत्पन्न समस्या के निराकरण के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा हुई. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ऐसी योजनाएं जिनके कार्यान्वयन की संभावना नगण्य है,उन्हे छोड़ने(ड्रॉप) का प्रस्ताव समर्पित करें. सहायक निदेशक ,अल्पसंख्यक कल्याण श्री सुबोध कुमार ने पीएमजेवीके (एमएसडीपी) अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्र के लिए भूमि चयन समेत विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया. परित्यक्ता/तलाकशुदा महिलाओं को आर्थिक लाभ दिलाने हेतु कार्य पर जानकारी दी. मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना,इंटर,मौलवी और फोकानिया के चिन्हित छात्रों को योजना की स्वीकृति तथा विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया.

 पंचायत राज विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यों के अन्तर्गत सभी पंचायत सरकार भवन/पंचायत भवन में सरकारी कामकाज संचालन व्यवस्था,ग्राम पंचायत विकास योजना का संबंधित इ पोर्टल पर अपलोड किया जाना,पक्की नली गली योजनाओ का अभिलेख संधारण, ऑडिट आदि की समीक्षा हुई. समीक्षा उपरांत लंबित पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए भूमि चयन शीघ्र पूर्ण करने तथा निर्माणाधीन भवन के निर्माण शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया.

  आपूर्ति कार्यों में राशन कार्ड व पीडीएस डीलरों के कार्यों की समीक्षा हुई. डीएम ने एसडीओ अमिताभ गुप्ता को निर्देश दिया कि नए राशन कार्ड के लिए प्राप्त आवेदन पर आवेदक का भौतिक सत्यापन कर लंबित राशन कार्ड शीघ्र निर्गत कराएं,किसी भी परिस्थिति में लंबित नहीं रखें. प्राप्त आवेदन के विरुद्ध अब तक 90%राशन कार्ड निर्गत हो चुके है.  

  आईसीडीएस के अन्तर्गत संचालित योजनाओं और आंगनबाड़ी केन्द्रों की समीक्षा की गई. भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भूमि अधिग्रहण कर भवन निर्माण मनरेगा या अन्य योजना से कराने का निर्देश दिया गया. डीपीओ आईसीडीएस को निर्देश दिया गया कि भूमिहीन आईसीडीएस केंद्र को सर्वप्रथम उस क्षेत्र के विद्यालय में संचालन की संभावना को देखे तत्पश्चात संभावना नहीं होने पर भूमि चिन्हित कराकर केंद्र का भवन उपलब्ध करवाएं.

   सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अन्तर्गत सभी प्रकार के सामाजिक सुरक्षा योजना/पेंशन, प्रोत्साहन स्कीम,मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह अनुदान योजना, निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना ,कबीर अंत्येष्टि ,जीवन प्रमाणीकरण ,मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना व राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के आवेदनों में प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया गया.कबीर अंत्येष्टि,अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन  योजनाओं का लाभ आधिकाधिक लाभुकों को दिलवाने के लिए सभी बीडीओ को सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया. मुख्यमंत्री वृद्धजन योजना, अंतरजातीय विवाह  योजना ,जीवन प्रमाणीकरण आदि अन्य सामाजिक सुरक्षा संबंधी आवेदन के शीघ्रता से निष्पादन का निर्देश दिया गया.

परिवहन विभाग की समीक्षा के क्रम में डीटीओ रमाशंकर ने बताया कि तृतीय चरण अंतर्गत बस स्टॉप निर्माण के लिए आवंटन प्राप्त है. बीडीओ द्वारा स्थान चिन्हित कर प्रस्ताव देने के लिए निर्देश दिए गए है. जिलाधिकारी ने अन्य विभागीय योजनाओं में लंबित कार्य शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिए गए.

  बैठक में जिलाधिकारी श्री शास्त्री ने नगर क्षेत्रांतर्गत रमजान नदी अतिक्रमण की समस्या के निराकरण के लिए नगर कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार को एसडीओ से समन्वय स्थापित कर शीघ्र कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिए.इसके लिए जिला स्तर पर एक समिति का गठन किया गया है.

 बैठक में डीएम ने जिला परिषद द्वारा पारित ओदरा घाट पर निर्मित होने वाले शवदाह गृह का डीपीआर तैयार करने के लिए एलएइओ को निर्देश दिए.आधार कार्ड सत्यापन और अद्यतन करने के लिए सभी सीएससी के कार्यों के अनुश्रवण का निर्देश दिया.

बाल संरक्षण के कार्यों के अंतर्गत सुरक्षित गृह से फरार बालको के मामले में जांच कमेटी के प्रतिवेदन के आलोक में समीक्षा की गई.

  किशनगंज शहरी आयोजन क्षेत्रांतर्गत आवास बोर्ड की टीम द्वारा किए जा रहे सर्वे में आवश्यक डाटा/सहयोग के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया.

      इसी प्रकार जिला योजना,बाल संरक्षण,जीविका,बिहार राज्य पुल निर्माण निगम,राजस्व,खनन,लघु सिंचाई विभाग के कार्यों की समीक्षा हुई. सभी प्रखंडों में लेखा,रोकड बही संधारण,अन्य वित्तीय समस्याओं पर चर्चा हुई.सभी बीडीओ व सीओ को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि वित्तीय अनुशासन बनाए रखने के निमित्त जो भी आवंटन ,उपावंटन या अग्रिम राशि उपलब्ध कराई जाती है उसका ससमय विपत्र,राशि का समायोजन सुनिश्चित कराएं.

 जिला समन्वय समिति की बैठक में डीडीसी मनन राम,सिविल सर्जन,डीएलएओ संदीप कुमार,अनुमंडलाधिकारी अमिताभ कुमार गुप्ता,निदेशक डीआरडीए विकास कुमार , विधि उप समाहर्त्ता रंजीत कुमार, डीईओ सुभाष गुप्ता,सहायक निदेशक/अल्पसंख्यक कल्याण सुबोध कुमार समेत अन्य सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी,सभी बीडीओ,सभी सीओ उपस्थित थे.

आलोक कुमार

इस्लामपुर बाईपास की जानकारी पुल निर्माण विभाग से लिया

  * बिहार का नालंदा  जिला क्षेत्र भ्रमण के क्रम में दिए गए मुख्य निर्देशों के अनुपालन की  समीक्षा  


नालंदा.आज सोमवार को जिलाधिकारी नालंदा श्री शशांक शुभंकर द्वारा हरदेव भवन सभागार में माननीय मुख्यमंत्री के नालंदा भ्रमण के क्रम में दिए गए मुख्य निर्देशों के अद्यतन अनुपालन की समीक्षा की गई. बैठक में पूल निर्माण विभाग, नगर निगम, पथ प्रमंडल, जल संसाधन से अद्यतन जानकारी ली गई.

   जिलाधिकारी ने हरनौत प्रखंड के द्वारिका बिगहा,मोरा पिचासा से सोह सराय तक रिंग रोटरी, करौटा तेलमर सालेपुर पथ,हिलसा पूर्वी बाईपास,इस्लामपुर बाईपास की जानकारी पुल निर्माण विभाग से लिया तथा आवश्यक निर्देश दिया. पुराने एन एच 82 के चौड़ीकरण,चंडी से लेकर वेन प्रखंड होते हुए छबिलापुर पथ, नूरसराय- थरथरी-हिलसा पथ  की जानकारी पथ प्रमंडल के अभियंताओं से ली गई.

लोक शिकायत निवारण अधिनियम

आज को बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम, 2015 के तहत जिलाधिकारी-सह-द्वितीय अपीलीय प्राधिकार द्वारा कुल 14 वादों का निस्तारण किया गया. पक्की गली-नाली एवं नल जल योजना में अनियमितता की शिकायत  पर तत्कालीन कनीय अभियंता तथा अन्य संबंधित कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए.

      चंदन कुमार गुप्ता नूरसराय निवासी द्वारा जमाबंदी में सुधार करने की शिकायत पर संबंधित अंचलाधिकारी ने बताया कि पूर्व हुए जमाबंदी को रद्द करने के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता को आवेदन दिया गया है. रद्द होते ही पुनः जमाबंदी कर देने की बात अंचलाधिकारी ने बताया. कुंती देवी,हरनौत के आवेदन पर मुख्यमंत्री आवास योजना से लाभ दिलवाने के आदेश दिए गए.आज ज्यादा मामले अतिक्रमण से संबंधित थे.


आलोक कुमार

आगमन 27 नवंबर से शुरू होगा

                                * 34वें  रविवार को राजाओं का राजा का पर्व मनाया जाता है


पटना.ईसाई समुदाय का महान पर्व क्रिसमस है.इसे ख्रीस्त जयंती भी कहा जाता है.ईसाई समुदाय का मानना है कि 24 दिसंबर की अर्द्धरात्रि में संसार का सृष्टिकर्ता प्रभु येसु ख्रीस्त का जन्म मामूली गौशाला में हुआ था.प्रभु येसु ख्रीस्त का बालक के रूप में होने वाला है.इसे ईसाई समुदाय का आगमन कहते हैं.यह आगमन 27 नवंबर से शुरू होगा.समुदाय क्रिसमस से पहले पड़ने वाले चार रविवार को आगमन रविवार के रूप में मनाते है. आगमन का प्रथम रविवार 27 नवंबर को है. दूसरे आगमन रविवार की आराधना 4 दिसंबर, तीसरी 11 दिसंबर चौथे की आराधना 18 दिसंबर को होगी.

   
बताया गया कि धार्मिक कैलेंडर के अनुसार साल के अंतिम यानी 34वें रविवार को ख्रीस्त राजा का पर्व मनाया जाता है. इसके बाद नया कैलेंडर वर्ष शुरू होता है.धर्मसे भटके हुए लोगों में ईश्वर के प्रति श्रद्धा विश्वास बढ़ाने के लिए पोप पाइस इलेवन ने रोम में ख्रीस्त राजा के पर्व की शुरुआत की थी. तभी से यह पर्व पूरे विश्व में नवंबर के तीसरे सप्ताह में मनाया जाता है.इस साल कोरोना के दो साल के बाद परंपरागत ढंग से 20 नवंबर को राजाओं का राजा का पर्व मनाया गया.मिली जानकारी के अनुसार के अनुसार बेतिया धर्मप्रांत के चनपटिया में , मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के मुजफ्फरपुर में, हजारीबाग धर्मप्रांत के बेरमो में,आसनसोल धर्मप्रांत के चेलीडांगा में,पटना महाधर्मप्रांत के कुर्जी आदि जगहों में शांतिपूर्ण ढंग से युखरिस्तीय यात्रा निकाली गयी.इस अवसर पर ईसाई समुदाय सड़क पर उतरकर येसु ख्रीस्त राजा, तेरा राज्य आवे का जयघोष किए .इसमें काफी संख्या में ईसाई समुदाय के विश्वासियों ने भाग लिया.       

पटना महाधर्मप्रांत के कुर्जी क्षेत्र में क्राइस्ट द किंग का पर्व मनाया गया.कुर्जी में युखरिस्तीय यात्रा दीघा थाना क्षेत्रांतर्गत पॉश एरिया फेयर फिल्ड कॉलोनी में स्थित आशादीप दिव्यांग पुनर्वास केंद्र (होली क्रॉस सोसायटी) के परिसर से 2ः 30 शुरू होकर कुर्जी पल्ली परिसर के परिसर में स्थित प्रेरितों की रानी ईश मंदिर में जाकर पवित्र मिस्सा में तब्दील हो गयी.   

   पवित्र मिस्सा पूजा के बाद बचा हुआ परम प्रसाद रखा जाता है उसे तबरनाकल कहते हैं. वह बेदी के पास रहता है. युखरिस्तीय यात्रा के दौरान पवित्र सक्रामेंट को तबरनाकल से निकालकर मॉनस्ट्रेंस  में रखा जाता है.इसके बाद भक्तिपूर्ण ढंग से पवित्र सक्रामेंट को लेकर युखरिस्तीय यात्रा में चला जाता है.पवित्र सक्रामेंट को कनोप्पी के अंदर ही रखा जाता है. बिशप अथवा उनके प्रतिनिधि ही अपने हाथो में मॉनस्ट्रेंस को लेकर चलते हैं.इस बार पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष सेबस्टियन कल्लूपुरा,संजीवन निवास के सुपेरियर बेनी सेबस्टियन मूलन और कुर्जी पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर पायस माइकल ओस्ता ने बारी बारी मॉनस्ट्रेंस लेकर चल रहे थे.

   


सफेद वस्त्र धारी परियों ने मॉनस्ट्रेंस के आगे फूलों की वर्षा करती रही.कुछ बच्चे मोमबत्तियों को जलाकर ले जा रहे थे.यह संदेश देने का प्रयास किया जाता है कि ख्रीस्त राजाओं के राजा हैं. प्रभु येसु ख्रीस्त अपने जीवन में कभी भी क्रोध एवं हिंसा नहीं किया.  प्रभु येसु  अपने लिए नहीं, बल्कि दूसरों के लिए जीते थे. प्रथम विश्व युद्ध के बाद 1925 में बुराइयों को घटाने के लिए ख्रीस्त राजा पर्व शुरू किया गया था. येसु ख्रीस्त को एकमात्र राजा मानकर हम एकता और भाईचारा को बढ़ावा दे सकते हैं. बुराई के सामने हमें झुकना नहीं है. ईश्वर की मदद से आगे बढ़ना है. 


आलोक कुमार

रविवार, 20 नवंबर 2022

पटना विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति में निकले हुए छात्र नेताओं को मुख्यधारा की राजनीति में

 पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव  में अध्यक्ष समेत चार पदों पर छात्र जेडीयू के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की

 

पटना. पटना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में छात्र जेडीयू ने अपना झंडा गाड़ा. आनंद मोहन सेंट्रल पैनल के अध्यक्ष बने. अध्यक्ष समेत चार पदों पर छात्र जेडीयू के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की.

   पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में कांटे की टक्कर के बीच सेंट्रल पैनल के कुल 5 पदों में 4 पदों पर छात्र जदयू ने जीत हासिल की है जबकि एक सीट पर एबीवीपी ने कब्जा जमाया है. अध्यक्ष पद पर छात्र जदयू के आनंद मोहन की जीत हुई है, वहीं उपाध्यक्ष पद पर भी छात्र जदयू के ही विक्रमादित्य सिंह ने जीत हासिल की है. इसके साथ ही संयुक्त सचिव पद की बात करें तो इस पद पर भी छात्र जदयू की ही उम्मीदवार संध्या कुमारी की जीत हुई है और कोषाध्यक्ष पद भी छात्र जदयू के ही खाते में आया है.

   पटना विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति में निकले हुए छात्र नेताओं को मुख्यधारा की राजनीति में सबसे ज्यादा तवज्जो जनता दल यू ने ही दिया है. छात्र जदयू से समर्थित अध्यक्ष आनंद मोहन,संयुक्त सचिव पद की उम्मीदवार संध्या कुमारी, कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार रविकांत, पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ की पूर्व संयुक्त सचिव एवं जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अनुप्रिया, युवा जदयू के पूर्व अध्यक्ष अंकित तिवारी, छात्र जदयू के पूर्व अध्यक्ष शादाब आलम,


पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के कोषाध्यक्ष कुमार सत्यम, युवा जदयू के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार सिपाही, मनीष कुमार, सौरभ कुमार छात्र जदयू के पटना विश्वविद्यालय अध्यक्ष सनी कुमार, अंकित भारद्वाज, रणविजय चौहान, ऋषभ सिंह, आनंद सिंह, उत्कर्ष कश्यप, राहुल झा, कुश पांडे, विक्की यादव, नीरज यादव, विक्की पासवान सहित दर्जनों युवा एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.

छात्र संघ चुनाव में मतदान से लेकर मतगणना तक में लगातार बवाल देखने को मिला. जहां मतदान के दौरान पटना कॉलेज में उपद्रवियों ने फायरिंग और पथराव किया वहीं आर्ट कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र के पास भी पूरी रात हंगामा और बवाल होता रहा. जैसे-जैसे रुझान आते गए छात्रों का हंगामा, बमबाजी और पथराव देखने को मिला. छात्रों ने यहां तक कि वीसी की गाड़ी पर भी पथराव किया हालाकि सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें सुरक्षित भीड़ से निकाल लिया. मतगणना केंद्र पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी जिससे उपद्रवियों को हंगामा और पथराव के दौरान कई बार पुलिस को खदेड़ना पड़ा और लाठियां भी चलानी पड़ी.

 

आलोक कुमार


थाना प्रभारी को आदेशित कार्रवाई सुनिश्चित

 

नालंदा.जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज भूमि विवाद से संबंधित 4 संवेदनशील अलग-अलग मामलों की सुनवाई की.राजगीर अंचल के प्रहलाद उपाध्याय बनाम अकबर शाह से संबंधित मामले में अंचलाधिकारी राजगीर तथा अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर को कार्रवाई प्रतिवेदन के साथ अगली तिथि को तलब किया गया.

सिलाव अंचल के प्रवीण तमोली बनाम दिलीप तमोली के बंटवारा से संबंधित मामले में थाना प्रभारी को आदेशित कार्रवाई सुनिश्चित कर प्रतिवेदित करने को कहा गया.

बिहार शरीफ अंचल के राजबल्लभ सिंह बनाम अर्जुन कुमार से संबंधित मामले में मापी के आधार पर विधि सम्मत कार्रवाई कर भूमि सुधार उप समाहर्ता बिहारशरीफ को प्रतिवेदन के साथ अगली तिथि को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया.

बिहार शरीफ अंचल के सोहडीह के रागिब पाश बनाम राजाराम पासवान से संबंधित मामले में अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ को स्थल निरीक्षण कर चारदीवारी के निर्माण के लिए स्पष्ट नक्शा के साथ अगली तिथि को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया.

सुनवाई में अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ, भूमि सुधार उप समाहर्ता बिहार शरीफ, जिला राजस्व शाखा प्रभारी, अंचलाधिकारी बिहार शरीफ तथा वाद से संबंधित विभिन्न पक्षकार उपस्थित थे.

आलोक कुमार


जिला में अभी तक 157 किसानों से कुल 1348 एमटी धान की अधिप्राप्ति

 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक


नालंदा. जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति जिला टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई.अब तक 181 पैक्सों को धान अधिप्राप्ति की स्वीकृति प्राप्त है.जिला में अभी तक 157 किसानों से कुल 1348 एमटी धान की अधिप्राप्ति की गई है.

   धान की अधिप्राप्ति के लिए अब तक जिला के 32960 किसानों ने अपना निबंधन सहकारिता विभाग के पोर्टल पर कराया है. इनमें से 9979 रैयत एवं 22981 गैर रैयत हैं. जिलाधिकारी ने धान अधिप्राप्ति के इच्छुक सभी किसानों की सूची तैयार करने तथा जिनका निबंधन नहीं है, उनका निबंधन सुनिश्चित कराने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया.

   अधिप्राप्ति किये गए धान से उसना चावल तैयार करने के लिए जिला में 7 उसना चावल मिलों का निबंधन किया गया है. सात अन्य उसना चावल मिल निर्माण के अंतिम चरण में है, जिसका कार्य इस माह के अंत तक पूर्ण होने की संभावना है। सभी निबंधित मिलों का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करते हुए कमियों को दूर कराने का निर्देश दिया गया. निर्माणाधीन सात मिलों के संचालकों के साथ भी बैठक कर इस माह के अंत तक मिलो को क्रियाशील करने के लिए कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश जिला प्रबंधक एसएफसी को दिया गया.

    1 दिसंबर तक क्रियाशील होने वाले उसना चावल मिलों के साथ ही पैक्सों की टैगिंग की जाएगी.राज्य खाद्य निगम के सभी सीएमआर गोदाम में भंडारण क्षमता, सीसीटीवी, वजन मापने की मशीन आदि की पूर्व व्यवस्था सुनिश्चित रखने का निर्देश जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम को दिया गया. प्राप्त चावल की गुणवत्ता परीक्षण प्रणाली को भी पूर्व से व्यवस्थित रखने को कहा गया.

अगले सप्ताह से  पदाधिकारियों के क्षेत्र जांच के क्रम में धान अधिप्राप्ति करने वाले पैक्सों का भी निरीक्षण किया जाएगा.

    बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीन्द्र नारायण, जिला आपूर्ति पदाधिकारी आशुतोष कुमार, जिला प्रबंधक एसएफसी किशन कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, प्रबंध निदेशक सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक जितेंद्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.


आलोक कुमार 

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post