शनिवार, 30 सितंबर 2023

24 घंटे के बाद भी पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी

 दीघा थाना क्षेत्र में 2 लाख रुपए की लूट

पटना. दीघा थाने के थानाध्यक्ष राम प्रीत पासवान ने बताया कि इस थानांतर्गत बाँस कोठी के पास पंजाब नेशनल बैंक राम नगरी से 2 लाख रुपये निकालकर आ रहे एक व्यक्ति के साथ बाइक पर सवार 2 अज्ञात अपराधियों द्वारा  छिनतई की सूचना प्रतिवेदित हुई है.घटना की जांच की जा रही है.24 घंटे के बाद भी पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है.

    पटना में बदमाश लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. राजधानी में शुक्रवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने 2 लाख की छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. घटना दीघा थाना इलाके की है. बाइक सवार 2 बदमाशों ने बैंक से पैसा निकाल कर आ रहे कारोबारी से रुपयों से थैला छीनकर भाग गए.पूरी    घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

सीसीटीवी पर स्पष्ट दिखायी पड़ रहा है कि एक महिला थैला पकड़ कर  जा रही थी. गली में बाइक सवार 2 बदमाशों ने उक्त महिला के साथ छेड़छाड़ नहीं किया.उसके बाद एक व्यक्ति थैला पकड़कर आ रहा था.गली में खड़े बाइक सवार ने उक्त व्यक्ति से थैला छिनकर बाइक घुमाकर नौ दो ग्यारह हो गया.उसके पीछे थैला छिनाने वाले शख्स पीछे दौड़ा परंतु परिणाम सार्थक सामने नहीं आया.मामला सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना की जानकारी के बाद दीघा थाना की पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई.

   प्रभावित राम दयाल सिंह ने बताया कि राजीव नगर इलाके के पंजाब नेशनल बैंक राम नगरी से 2 लाख रुपये निकाल कर घर लौट रहे थे.उस समय 12.03 मिनट बज रहा था. ऑटो से अपने घर से थोड़ी दूर पहले उतर गए और पैदल ही अपने घर की तरफ जाने लगे. राम दयाल सिंह अपनी गली में जा रहे ही रहे थे कि बाइक सवार 2 लोग वहां पहुंचे. राम दयाल सिंह जैसे ही अपने घर के पास पहुंचे वैसे ही दोनों बदमाशों ने उनके हाथ से पैसे का थैला छीन लिया और वहां से फरार हो गए.उस समय 12.36 मिनट बज रहा था. जिसके बाद राम दयाल सिंह ने दीघा थाना को इसकी सूचना दी.दीघा थाना क्षेत्र के तटबंध संख्या 97 के पास एक छिनतई की घटना हुई.

   मौके पर पहुंचे दीघा थाना के थानाध्यक्ष रामप्रीत पासवान ने बताया कि सूचना मिली की बैंक से पैसा निकाल कर अपने घर जा रहा था. तभी एक बाइक पर सवार हो कर आए 2 बदमाशों ने रुपयों से भरा थैला लूट लिया. मामले की जांच की जा रही है. पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना की तस्वीर कैद हो गई. बाइक की पहचान कर ली गई. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.24 घंटे के बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.


आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post