मंगलवार, 26 सितंबर 2023

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 72 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी प्रमोद सिंह को गिरफ्तार कर लिया

 
पटना के डीएम डॉ, चंद्रशेखर ने खुसरूपुर की पीड़िता को एक लाख रू.दिये

कन्विक्शन होने के बाद एक लाख रू.और दिया जाएगा

पटना.खुसरूपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 23 सितंबर की रात एक दलित महिला के साथ मारपीट की घटना हुई थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 72 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी प्रमोद सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को पटना ग्रामीण एसपी इमरान मसूद ने इसकी जानकारी दी.

    ग्रामीण एसपी इमरान मसूद ने कहा कि इस घटना में ऐसी एफआईआर दर्ज कराई गई थी कि महिला को नग्न करके पीटा गया है, इसके अलावा पेशाब पिलाने का भी आरोप लगाया गया था. इसके बाद एसडीपीओ फतुहा के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी. जांच टीम और एसआईटी ने इसमें कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त प्रमोद सिंह को फतुहा से गिरफ्तार कर लिया है.इसमें एक अन्य अभियुक्त प्रमोद सिंह का बेटा अंशु की तलाश जारी है.

  मामले पर एसपी ने कहा कि ये सारा विवाद पैसों को लेकर हुआ था. अभियुक्त बार-बार महिला को तंग करता था, लेकिन अभी तक जो साक्ष्य आए हैं, उससे पेशाब वाली बात पर कुछ नहीं मिला है.क्योंकि घटना के तुरंत बाद ही 112 की टीम पहुंच गई थी. उस समय पेशाब की बात नहीं की गई थी. हालांकि हम लोग ऐसा नहीं है कि इस एंगल से जांच नहीं कर रहे हैं.अगर आगे इसमें कुछ आता है तो कार्रवाई करेंगे.

    खुसरूपुर थाना अंतर्गत ग्राम-मोसिमपुर की एक अनुसूचित जाति की महिला के साथ मारपीट एवं दुर्व्यवहार की घटना का मुख्य अभियुक्त 72  घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया.

मालूम हो कि 23.09.23 को खुसरूपुर थाना अंतर्गत अनुसूचित जाति की एक महिला के साथ मारपीट एवं दुर्व्यवहार किये जाने की घटना प्रतिवेदित हुयी थी.SIT द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त मुख्य अभियुक्त प्रमोद सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.

      बिहार पुलिस बिहार पुलिस बिहार पुलिस शीर्षक SC / ST महिला के साथ मारपीट एवं दुर्व्यवहार के घटना पर कार्रवाई के संबंध में दिनांक-23.09.2023 को खुसरूपुर थाना अंतर्गत ग्राम - मोसिमपुर में अनुसूचित जाति की महिला के साथ मारपीट तथा अभियुक्त द्वारा नंगा कर पेशाब पिलाने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. जिसके आलोक में आवेदन के आधार पर खुसरूपुर थाना कांड संख्या - 416 / 23, दिनांक-24.09.23,धारा-341/323/325 / 307 / 354/504 / 506/34 भा0द0वि0 एवं 3 ( 1 )(a) (r)(s) (w)/3(2)(va) SC / ST Act के अंतर्गत प्राथमिकी नामजद अभियुक्त 1. प्रमोद सिंह, पिता स्व0 चन्द्रदीप सिंह एवं 2. अंशु कुमार पिता प्रमोद सिंह, दोनों साo- मोसिमपुर,थाना–खुशरूपुर, जिला पटना एवं अन्य चार अज्ञात के विरूद्ध दर्ज किया गया है.

    घटना की जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, फतुहा से करायी गयी. पीड़ित महिला एवं अभियुक्त के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद के कारण महिला के साथ मारपीट की घटना की पुष्टि होने के उपरांत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, फतुहा के नेतृत्व में टीम का गठन कर अभियुक्त के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की गयी. अभियुक्तगण घर में ताला बंद कर फरार पाये गए. छापामारी के दौरान मुख्य अभियुक्त प्रमोद सिंह,उम्र–40 वर्ष,पिता स्व० चन्द्रदीप सिंह, सा0- मोसिमपुर, थाना- खुसरूपुर   , जिला पटना को 72 घंटे के अंदर आज दिनांक 26.09.23 को फतुहा ब्लॉक परिसर के नजदीक से गिरफ्तार किया गया. शेष अभियुक्त अंशु कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की कार्रवाई जारी है.

     छापामारी टीम में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मी 1. श्री सियाराम यादव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, फतुहा 2. पु० अ० नि० गंगा सागर सिंह, थानाध्यक्ष खुसरूपुर थाना 3. प्र0पु0अ0नि0 अरविन्द कुमार राय, खुसरूपुर थाना 4. प्र0पु0अ0नि0 राहुल द्विवेदी, खुसरूपुर थाना 5. प्र0पु0अ0नि0 कन्हैया प्रसाद,   खुसरूपुर    थाना 6. सिपाही - 4590 मो० सलीम, खुसरूपुर   थाना रिजर्व गार्ड 7. गृ० र० – 103287 हरेराम कुमार, खुसरूपुर थाना रिजर्व गार्ड है.

  

क्या है पूरा मामला ?

बता दें, कुछ समय पहले दलित महिला ने प्रमोद सिंह से ब्याज पर 1500 रुपये उधार लिए थे। जिसे बाद में महिला ने ब्याज सहित लौटा दिया था। बाद में प्रमोद सिंह ने ब्याज के और पैसे मांगे जिसे देने से पीड़िता ने इंकार कर दिया।इसके बाद प्रमोद सिंह लगातार महिला को परेशान कर रहा था और उसे सार्वजनिक तौर पर नग्न घुमाने की धमकी दे रहा था। जिसके बाद महिला ने इसकी शिकायत पुलिस स्टेशन में कराया. बाद में पुलिस ने पूछताछ के लिए प्रमोद को थाने ले गई, थाने से लौटने के बाद वह रात में पीड़िता के घर गया और उसका अपहरण कर लिया। उसे प्रमोद सिंह के घर ले जाया गया जहां उसके कपड़े उतारकर बेरहमी से पिटाई की गई.  


आलोक कुमार 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post