गुरुवार, 7 सितंबर 2023

भारतवासियों की एकजुटता का संदेश पूरी दुनिया को देने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक लगभग 4080 किलोमीटर की पदयात्रा की

 

पटना. भारत जोड़ो यात्रा का एक साल.ऐतिहासिक दिन 07 सितंबर 2022. अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने भारतवासियों की एकजुटता का संदेश पूरी दुनिया को  देने के लिए  कन्याकुमारी से कश्मीर तक लगभग 4080 किलोमीटर की पदयात्रा की शुरुआत किया था.

 ‘भारत जोड़ो यात्रा‘ के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर पटना महानगर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में पदयात्रा का आयोजन सुनिश्चित किया गया है. पदयात्रा संध्या पांच बजे गांधी मूर्ति पटना के गांधी मैदान से शुभारंभ होकर सदाकत आश्रम पटना में संगोष्ठी कार्यक्रम के साथ समाप्त होगी.

     पदयात्रा का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय सांसद डा अखिलेश प्रसाद सिंह जी करेंगे जिसमें बड़ी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेसजनों की भागीदारी होनी है.कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री शशिरंजन करेंगे.

     ज्ञातव्य है कि श्री राहुल गांधी जी ने सात सितम्बर 2022 को भारतवासियों की एकजुटता का संदेश  पूरी दुनिया को  देने के लिए  कन्याकुमारी से कश्मीर तक लगभग 4080 किलोमीटर की पदयात्रा  की शुरुआत  किया था और  उन्होंने 12 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से पदयात्रा करते हुए समाज के विभिन्न वर्गों से संवाद और प्रत्यक्ष  संबंध स्थापित किया,  इस पदयात्रा के माध्यम से बहुरंगी भारत के  एक सूत्र में बंधे होने का  जबरदस्त उद्घोष हुआ.

  ध्यातव्य है कि उस दौर में भी पटना महानगर जिला कांग्रेस ने इस यात्रा में शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार महती भूमिका निभाया था.

  वर्तमान समय में यह बात जाहिर हो चुकी है कि लूट भाजपा के डीएनए में मौजूद है. उसकी नीतियां अमीरों को और अमीर और गरीबों को और गरीब बना रही है. घरेलू उपयोग की आवश्यक वस्तु एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2014 से लगातार बढ़ी है और पिछले नौ वर्षाे में दोगुनी से भी ज्यादा हो गयी है. 2020 से भाजपा सरकार ने सबसीडी देना भी बंद कर दिया.मोदी सरकार ने इस रसोई गैस के दाम में लगातार वृद्धि कर देशवासियों को लूटा है.इन लोगों ने जनता की जेब से 8 लाख 33 हजार करोड़ से ज्यादा की लूट की है. अभी एलपीजी सिलेंडर में जो दो सौ रुपये की कटौती की गई है यह बस मतदाताओं को लुभाने तथा आगामी पांच राज्यों के चुनाव और लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का राजनीतिक स्टंट है.

 फिर, उन्ही भारत जोडो पदयात्रा के ऐतिहासिक क्षणों तथा संदेशों के विस्तार और जन सरोकार से जुड़े मसलो को उजागर करने के लिए पदयात्रा और संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है.


आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post