बायपास सीता कुंड ब्रिज निरीक्षण के क्रम में एन एच 82 सड़क के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि और मैन पावर एवं मशीनरी को लगा कर सड़क निर्माण तेजी से करवाये.निर्देश दिया कि जगह जगह में एक रोड से दुशरे रोड में जाने के लिए डायवर्शन देना सुनिश्चित करे। सड़क चौड़ीकरण के पश्चात वर्तमान समय में अब सीताकुंड के पास पुराने ब्रिज की ओर 14 मीटर एवं नए ब्रिज की 9 मीटर सड़क की चौड़ाइ है. उन्होंने निर्देश दिया कि बिपार्ड ब्रह्म वन होते हुए बाईपास सीताकुंड वाली सड़क जहां पर खराब है उसे समतल करवाये.बाईपास मेन चौमोहनी पास सड़क के दोनों लेन के बीच मे गड्ढे को समतल करवाने को कहा.इसके पश्चात सीताकुंड का निरीक्षण किया.प्रोपर साफ सफाई करवाने को कहा.बैनर फ्लेक्स को बदलने को कहा.
ततपश्चात शमशान घाट निरीक्षण करते हुए घाट पर पसरे लकड़ी के गठरी को हटवाने का निर्देश दिए उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि घाट पर विभिन्न दुकान खुले हुए हैं उसे किसी दूसरे स्थान पर शिफ्ट करवाये.
इसके पश्चात विष्णुपद क्षेत्र के निचले सतह, लक्ष्मीबाग, तुलसीबाग आदि का निरीक्षण किया. उन्होंने नगर निगम के सहायक अभियंता सफाई प्रभारी श्री शैलेंद्र कुमार को निर्देश दिया कि विष्णुपद के परिधि में जहां भी गंदगी है उसे तुरंत ठीक करवाये. जहां भी स्लैब टूटा हुआ है या पानी का जमाव है उसे तुरंत ठीक करवाये.
इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त गया नगर निगम, सहायक समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सहित पंडा समाज के पुरोहित, विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी / नोडल पदाधिकारी तथा अभियंता गण उपस्थित थे.
सुजीत कुमार ने कहा कि कभी भलुआही खरखुरा,, वार्ड 3 का भी निरीक्षण कर लिया जाए सर. गंदगी से जीना बेहाल हो गया है. क्या हम लोग को टैक्स देना बंद कर देना चाहिए। सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है.
आलोक कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/