गुरुवार, 7 सितंबर 2023

 बेतिया.बेतिया क्रिश्चियन कॉलोनी में रहते हैं जेम्स माइकल.बेतिया पल्ली परिषद के सम्मानित सदस्य हैं.एक सम्मानित टीचर भी है जेम्स माइकल.उनकी मां सुजाना माइकल है. उनका निधन 19.02.2023 में हो गया.वे 85 वर्ष की थी.


चहलपहल बेतिया शुक्रवार को

बेतिया धर्मप्रांत 1998 में गठित किया गया था. बेतिया धर्मप्रांत गठित होने के बाद बेतिया धर्मप्रांत के प्रथम बिहारी बिशप विक्टर हेनरी ठाकुर बने थे.इसके बाद यहां के नेटिविटी ऑफ दी ब्लेस्ड विर्जिन मेरी चर्च को कैथेड्रल बनाया गया था.कैथेड्रल बने 25 साल हो गया है.इस साल 23 अक्टूबर 2023 को रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाया जाएगा.        बता दें कि प्रारंभ में पटना धर्मप्रांत के अंग्रेज Augustine Wildermuth, S.J . बिशप थे.वे सेवानिवृत होने वाले थे.तब कैथोलिक धर्म के शिखर पोस्ट पर बैठे संत पिता ने पटना धर्मप्रांत को विभक्त कर 1980 में Pope John Paul II ने मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत बनाया. पटना धर्मप्रांत के प्रथम भारतीय( बिहारी) बिशप बेनेडिक्ट जौन ओस्ता और मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के प्रथम भारतीय (बिहारी)बिशप जौन बापतिस्ट ठाकुर बने.        इसके बाद संत पिता ने 1998 में मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत को विभक्त कर बेतिया धर्मप्रांत बनाया. बेतिया धर्मप्रांत के प्रथम बिहारी बिशप विक्टर हेनरी ठाकुर बने.इस तरह नेटिविटी ऑफ दी ब्लेस्ड विर्जिन मेरी चर्च कैथेड्रल बने 25 साल हो गया.रजत जयंती वर्ष के रूप में  23 अक्टूबर 2023 को मनाया जाएगा.नेटिविटी ऑफ दी ब्लेस्ड विर्जिन मेरी का पर्व मनाया जाएगा.
     शुक्रवार को माता मरियम का जन्मदिन है.इस अवसर को पल्ली दिवस के रूप में मनाया जाएगा.बता दें कि ईसाई समुदाय का उद्गम स्थल बेतिया में आध्यात्मिक प्रार्थना सभा कार्यक्रम 25 अगस्त से शुरू हुआ था.जो तीन दिनों का था, वह 27 अगस्त तक चला.उसके बाद 30 अगस्त से नोवेना प्रार्थना शुरू होगी.वह 7 सितंबर तक जारी रहा. 8 सितंबर को धन्य वर्जिन मेरी चर्च (नेटिविटी ऑफ दी ब्लेस्ड विर्जिन मेरी) बेतिया चर्च में महापर्व का मिस्सा पूजा होगा.बेतिया धर्मप्रांत के बेतिया पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर हेनरी फर्नांडो के कहा कि पल्ली में होने वाले धार्मिक आयोजन में सपरिवार भारी संख्या में भाग ले.लंच और टी सर्व किया जाएगा.   प्रत्येक साल की तरह आठ सितंबर को माता मरियम का पर्व है.इस दिन बेतिया में पल्ली दिवस मनाया जाता है.पल्ली में धार्मिक माहौल बनाने के लिए नौ दिवसीय नोवेना का आयोजन किया गया है.महागिरजाघर का नाम नेटिविटी ऑफ दी ब्लेस्ड विर्जिन मेरी है.जो बेतिया कैथेड्रल के नाम से प्रचलित है.दिनांक 8 सितम्बर को पल्ली का महापर्व है.इस अवसर पर पहला मिस्सा बलिदान सुबह 6ः30 बजे होगा और उस मिस्सा बलिदान में छोटे बच्चे एवं बच्चियों का प्रथम पवित्र परमप्रसाद दिया जायेगा. शाम का मिस्सा बलिदान संध्या 5ः00 बजे होगा और उस दिन सुबह का दूसरा मिस्सा नहीं होगा. इन सभी कार्यक्रमों में आप सभी बेतिया के पल्ली वासियों से अनुरोध है कि सपरिवार भाग लेकर माँ मरियम का आर्शीवाद प्राप्त करें.
सुजाना माइकल मेमोरियल अवार्ड 2023
बेतिया क्रिश्चियन कॉलोनी में रहते हैं जेम्स माइकल. बेतिया पल्ली परिषद के सम्मानित सदस्य हैं.एक सम्मानित टीचर भी है जेम्स माइकल.उनकी मां सुजाना माइकल है. उनका निधन 19 फरवरी 2023 में हो गया.वे 85 वर्ष की थी. बहुआयामी व्यक्तित्व करने वाले जेम्स माइकल के द्वारा सुजाना माइकल मेमोरियल अवार्ड 2023 प्रायोजित किया गया है.सुजाना माइकल मेमोरियल अवार्ड 2023 से बेतिया पैरिश कैथोलिक छात्र के मेधावी छात्र सम्मानित कल होंगे.

इनको मिलेगा सुजाना माइकल पुरस्कार
सुजाना माइकल पुरस्कार के लिए मेधावी कैथोलिक छात्र 2023(मैट्रिक स्तर)1. मुस्कान साह 91%), 2. पुष्कर एंजेलो .. 88.6%, 3. हर्षित लारेन्स 83.8%.
सांत्वना पुरस्कार
1.पीयूष भूषण 82%, 2.ऋषिका डक्रूज़ 80%, 3. ऋषभ ऑगस्टीन 79.6%, 4.निखिल कुमार 77%, 5.आयशा रोनेल्ड 73%, 6. अनीशा रॉबिन70.8%, 7. मोनिका केरकेट्टा 70%, 8. आकांशा अमृत.63%.
       
ट्रॉफी, प्रमाणपत्र और आकर्षक पुरस्कार
सारी तैयारी पूर्ण.आपलोग सम्मानित होने वाले कार्यक्रम में जरूर आकर मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करें.
सभी से अनुरोध है कि वे 8 सितंबर, 2023 को मिशन मिडिल स्कूल मंच पर प्रथम जनसमूह के बाद माता-पिता के साथ पुरस्कार और पुरस्कार प्राप्त करने के लिए उपस्थित हों.

आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post