शुक्रवार, 8 सितंबर 2023

अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस भव्य रूप से मनाया

  प्रगति ग्रामीण विकास समिति के बैनर तले अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस भव्य रूप से मनाया 

नौबतपुर.पटना जिले में नौबतपुर है.यहां पर प्रगति ग्रामीण विकास समिति के बैनर तले अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस भव्य रूप से मनाया गया.

   प्रगति ग्रामीण विकास समिति के द्वारा अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर 8 सितंबर को शिक्षा जागरूकता समागम सप्ताह के अंतर्गत आज नौबतपुर के अमरपुरा मध्य विद्यालय के प्रांगण में शिक्षा जागरूकता समागम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक गण स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता एवं लगभग 500 से ज्यादा किशोर- किशोरियों ने अपनी भागीदारी निभाई. 

         सर्वप्रथम इस अवसर पर  महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई.शिक्षा जागरूकता समागम सप्ताह समारोह के अवसर पर दीप प्रज्जवलित कर समारोह का उद्घाटन किया गया.इसके उपरांत बच्चों ने जय जगत पुकारे जा सर अमन पर बारेजा का गीत गाया .

     समारोह को संबोधित करते हुए समाज सेवी गांधीवादी कार्यकर्ता प्रदीप प्रियदर्शी ने कहा की शिक्षा एक ज्योति है जो हर जगह रोशनी फैलाती है इसलिए हर इंसान को शिक्षा को अपनाना चाहिए.जब आप शिक्षा को अपनाते हैं तो आपको खुद के साथ-साथ आपके आसपास के लोगों को भी अंधकार से मुक्ति मिलती है और प्रकाश का अवतरण होता है.                          

उन्होंने जोर देकर कहा कि अंधविश्वास, छुआछूत और भेदभाव को मुक्त करने में शिक्षा का बहुत बड़ा योगदान रहा है.इस ओर सामाजिक संस्था प्रगति ग्रामीण विकास समिति ने लगातार पिछले 35 सालों से क्षेत्र में


शिक्षा की अलख जगाने में कामयाब हुआ है.आज नौबतपुर में शिक्षा का दर 70% हो गया है यह आप सबके सक्रिय भागीदारी और सहयोग के कारण संभव हो सका है.

        इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री उमाशंकर वर्मा जी ने इस आयोजन को काफी सराहना की और कहा कि विद्यालय में आने वाले बच्चों में काफी प्रेरणा मिल रही है.

इस अवसर पर छह बच्चों को सम्मानित किया गया जिन्होंने काफी संघर्ष कर अपनी पढ़ाई जारी रखी है अंत में प्रगति ग्रामीण विकास समिति के मंजुला डुंगडुंग, सिंधु सिन्हा,शिव ठाकुर ने भी संबोधित करते हुए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने अपील किया. जिसे विद्यालय प्रबंधन ने तुरंत स्वीकार कर लिया.


आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post