शनिवार, 9 सितंबर 2023

राजीव नगर थाना क्षेत्र के चर्चित भू माफिया दीपक दुबे है


 पटना.राजीव नगर थाना क्षेत्र के चर्चित भू माफिया दीपक दुबे है.उसने जमीन देने के नाम पर 20 लाख रुपए डकार लिया है.इस क्षेत्र में उसका आतंक चलता है. दीपक का दबदबा ऐसा था कि जमीन देने के नाम पर 20 लाख रुपए देने वाले रितेश कुमार पुलिस तक नहीं पहुंच पा रहा था और वह खुद को ठगा सा महसूस कर रहा था. रितेश बताते हैं कि जब दीपक दुबे के जेल जाने की खबर मिली तब जाकर उसकी हिम्मत बढ़ गई और वह एफआईआर कराने थाना पहुंच गया. इस बीच कांड संख्या 360/23 धारा 406, 420, 506 के अभियुक्त दीपक दुबे के विरुद्ध इश्तिहार का विधिवत तमिल किया गया.डुगडुगी बजाकर लोगों को बताया कि इसके अमल होने के बाद 7 दिनों में आत्मसमर्पण नहीं करने पर मकान पर बुलडोजर चलाया जाएगा.

     पटना में भू-माफिया दीपक दुबे पर राजीव नगर थाना में एक और ठगी का एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. कंकड़बाग के डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले रितेश कुमार ने दीपक दुबे पर गुरुवार की देर रात राजीव नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराया है.

   कंकड़बाग के रहने वाले रितेश कुमार नाम के युवक ने राजीव नगर इलाके के चर्चित भू माफिया दीपक दुबे पर आरोप लगाया है कि उनसे जमीन देने के नाम पर रितेश से 20 लाख रु ले लिया. इस दौरान सालों बीतने के बाद भी दुबे ने न तो उसे जमीन दिया और न ही उसके पैसा लौटाए. रितेश ने राजीव नगर थाना को लिखत शिकायत करते हुए बताया है कि उसने इलाके के भू माफिया दीपक दुबे को जमीन के लिए पहली बार 12 लाख और दूसरी बार 8 लाख रु दिया था.

   रितेश ने पुलिस को बताया कि जब भी दीपक से पैसे या जमीन लिखवाने की बात कही तो शुरू में उसने टालमटोल किया और बाद में वह रंगदारी पर उतर आया. दीपक का दबदबा ऐसा था कि वह पुलिस तक नहीं पहुंच रहा था और वह खुद को ठगा सा महसूस करता था. रितेश बताते हैं कि दीपक दुबे के जेल जाने की खबर मिलते ही उसकी हिम्मत बढ़ गई और वह एफआईआर कराने थाना पहुंच गया.वहीं राजीव नगर थानेदार नीरज कुमार ने दीपक दुबे पर केस दर्ज होने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

   राजीव नगर के नेपाली नगर में बुलडोजर चलने के बाद से राजीव नगर थाने की पुलिस अब तक दीपक दुबे सहित 12 भू-माफियाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.दीपक दुबे को राजीव नगर थाने की पुलिस ने बीते 17 मार्च को चंद्र विहार कालोनी स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया था उसके बाद भी उसके ठगी का सिलसिला जेल के अंदर से बैठे-बैठे जारी है. दीपक दुबे के आवास बोर्ड की जमीन अवैध तरीके से दर्जनों लोगों को ठगी से बेचकर करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है. इस मामले में ईओयू भी जांच कर रही है.

       राजीव नगर थानेदार नीरज कुमार ने बताया कि दीपक पर पहले से हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी, जमीन कब्जा करने, आवास बोर्ड की जमीन अवैध रूप से बेचने, ठगी के कुल 14 मामले राजीव नगर थाना में दर्ज हैं. दीपक दुबे पर पहला केस 2015 में दर्ज हुआ था और उसके बाद एक के बाद दीपक ने कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया.


आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post