शुक्रवार, 8 सितंबर 2023

भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव धूमधाम से मनाये जानें की परम्परा प्रारंभ

 


समेली(कटिहार). समेली प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज मलहरिया में भगवान श्री कृष्ण जन्म महोत्सव के साथ भव्य मेले का आयोजन शुभारंभ हो चुका है। बताते चलें कि मलहरिया में मेले के आयोजन के पीछे आध्यात्मिक रहस्य के साथ भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव धूमधाम से मनाये जानें की परम्परा प्रारंभ हुई।

  यहां दरभंगा महाराज जी के सैकड़ों एकड़ जमीन गांव के बाहर था। जिसके देखरेख के लिए उसका नौकर यहां रहा करते थे।वह कृष्ण भगवान का अन्यन भक्त था वह अपने कामत पर कन्हैया जी की प्रतिमा स्थापित कर नित्य पूजा अर्चना किया करते थे।एक दिन उनके स्वप्न में भगवान  श्री कृष्ण ने उनसे कहा कि हमें इस बगीचे वाले कामत से मुझे गांव में स्थापित करो।

    इसी बात को लेकर वह गांव के प्रबुद्ध जनों से मिला और ग्रामीणों की एक विशाल बैठक आयोजित किया गया।तभी से इस गांव में भव्य मेले का आयोजन शुभारंभ हुआ।इस उत्सव के साथ यहां सामाजिक, धार्मिक, ऐतिहासिक देशभक्ति पर आधारित नाटकों का मंचन होने लगा जिससे कालान्तर में इस मेले का विस्तारीकरण होता चला गया। जगह के कारण मेला दो भागों में विभक्त हो गया है।एक श्रीं श्रीं 108 राधा कृष्ण मंदिर तो दूसरी तरफ सार्वजनिक नवनिर्मित कृष्ण मंदिर मलहरिया में गत वर्ष की भांति धूम धाम से जन्म महोत्सव मनाया रहा है। मेले के आयोजन को लेकर गांव के प्रत्येक वार्डों से दस दस युवा को लेकर शशक्त आयोजन समिति बनाया गया है।

  संयुक्त रूप से सफल संचालन के लिए आयोजन कमिटी के अध्यक्ष युवा मुखिया राज कुमार भारती, सचिव अजय कुमार मंडल, उपाध्यक्ष अरविंद कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ मंडल, संयोजक अवधेश कुमार आर्य, कार्यक्रम प्रभारी प्रभाष कुमार,सह प्रभारी नरेश कुमार उर्फ धनंजय कुमार, यूथ पावर अध्यक्ष हरि प्रसाद मंडल, विजय कुमार पासवान,संरक्षक सरपंच मोहन लाल राम , सदस्यों में रुपेश कुमार मंडल, महामंत्री उप मुखिया चंदन कुमार, विजय कुमार मंडल,उप सचिव, अरुण कुमार मंडल, सुभाष कुमार हिटलर,डॉ रोहित कुमार, मटरु मंडल, सहित सत्ताईस सदस्यीय कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया है।

    सार्वजनिक नवनिर्मित कृष्ण मंदिर मलहरिया मेले के आयोजन को लेकर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ पुख्ता व्यवस्था किया गया।इस बाबत मेले सहित गांव के प्रमुख चौक चौराहों पर सी सी टीवी कैमरों को लगाया जा रहा है।ताकि मेले में उत्पाद मचाने वाले उच्चकों पर पैनी नजर रखी जा सके।मेले के सफल आयोजन के लिए पोठिया ओपी अध्यक्ष संजय पांडे के सकारात्मक पहल पर दर्जनों अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध करा लिया है।

    शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रत्येक मुहल्ले से करीब एक सौ युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है जिसे प्रत्येक प्रमुख चौक चौराहों पर तैनात किया जाएगा।मेला कमेटी के अध्यक्ष युवा मुखिया राज कुमार भारती एवं सचिव अजय कुमार मंडल ने सांस्कृतिक विरासत की धरती मलहरिया उच्च कोटि के कालाकारों नशा मुक्ति व्यस्न शक्ति,,नारी शक्ति, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ,बाल विवाह, दहेज की भींख ,लोक संस्कृति पर आधारित लोकनृत्य , भक्ति संगीत के द्वारा कलाकारों की अद्भुत प्रस्तुति मानो लोगों के दिलों को छू ले वाली होती है। कलाकारों की दुनिया में मलहरिया का भी एक ऐतिहासिक पृष्ठभूमि रही। बताते चलें कि मंच निर्देशक के रूप विख्यात स्व. महावीर ततमा,स्व. महावीर प्रसाद मंडल, श्री दर्वेश्वर प्रसाद मंडल, धीरेन्द्र प्रसाद मंडल आदि सरीखे व्यक्ति ने कला को जन्म दिया है। स्वरचित प्रस्तुति से इस मौके पर यहां का माहौल भक्तिमय हो जाता है।



आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post