रविवार, 31 अगस्त 2025

युवाओं को मिला नई दिशा का प्रशिक्षण

 


प्रमुख योजनाओं पर कार्यशाला 

युवाओं को मिला नई दिशा का प्रशिक्षण

कटिहार का सामाजिक परिदृश्य शनिवार को कुछ अलग था.जगबंधु अधिकारी सामुदायिक भवन में “मेरा युवा भारत (माय भारत)” द्वारा आयोजित कार्यशाला ने न केवल युवाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी बल्कि उन्हें समाज और राष्ट्र निर्माण की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश भी दिया.

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ.निदेशक डीआरडीए सुदामा प्रसाद सिंह, जिला युवा अधिकारी जनक राज मीना, महानिदेशक प्रतिनिधि बबन कुमार झा सहित अन्य अधिकारियों ने मिलकर यह संदेश दिया कि योजनाओं की रोशनी तभी जन-जन तक पहुंचेगी जब उसका प्रसार सही हाथों तक होगा.

प्रथम सत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन और जल-जीवन-हरियाली जैसी योजनाओं की पात्रता और प्रक्रिया समझाई गई.यह पहल इस मायने में अहम रही कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आज भी कई पात्र लोग योजना से वंचित हैं, क्योंकि उन्हें इसकी जानकारी ही नहीं है. शिक्षा और वित्तीय सहायता से जुड़ी मुख्यमंत्री स्वयं सहायता योजना तथा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की विस्तृत जानकारी युवाओं के लिए आशा की किरण रही.

कार्यक्रम का दूसरा हिस्सा रोजगार और कौशल विकास पर केंद्रित रहा. एनसीएस पोर्टल और रोजगार मेलों की जानकारी के साथ युवाओं को आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया.कौशल विकास मिशन की चर्चा ने यह स्पष्ट किया कि बिना हुनर के रोजगार की संभावनाएं सीमित होती हैं.

स्वास्थ्य और खेल पर भी विस्तृत विमर्श हुआ. आयुष्मान भारत योजना से लेकर फिट इंडिया मूवमेंट और खेल विभाग की योजनाओं तक, संदेश साफ था—स्वस्थ और सक्रिय युवा ही सशक्त भारत का आधार हैं.कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा कलाकार पेंशन योजना और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जानकारी ने सांस्कृतिक प्रतिभाओं को भी मंच प्रदान किया.

अंततः 50 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए.यह केवल औपचारिकता नहीं बल्कि इस बात का प्रतीक था कि अब ये युवा योजना के प्रचार-प्रसार में torch bearer की भूमिका निभाएंगे.

निस्संदेह, इस प्रकार की कार्यशालाएं युवाओं को सिर्फ जानकारी नहीं देतीं, बल्कि उन्हें समाज के विकास की धारा से जोड़ती हैं.यह आयोजन कटिहार में युवाओं के लिए नई ऊर्जा और दिशा का वाहक बना है.अब आवश्यकता है कि ऐसे प्रयास सतत् हों और इन प्रशिक्षित युवाओं का इस्तेमाल समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने में हो.


आलोक कुमार

शनिवार, 30 अगस्त 2025

जलवायु परिवर्तन, शमन एवं अनुकूलन विषय पर क्षेत्रीय सम्मेलन

 जलवायु परिवर्तन, शमन एवं अनुकूलन विषय पर क्षेत्रीय सम्मेलन में लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन पर बैठक

 


पटना.बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें हाल ही में आयोजित “जलवायु परिवर्तन, शमन एवं अनुकूलन विषयक क्षेत्रीय सम्मेलन” में लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गई.

बैठक में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, जल संसाधन विभाग, शहरी विकास एवं आवास विभाग, कृषि विभाग, उद्योग विभाग, ऊर्जा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, सूचना प्रावैधिकी विभाग, जल-जीवन-हरियाली मिशन, बिहार मौसम सेवा केंद्र, एवं बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित विभिन्न विभागों ने अपनी प्रस्तुतियाँ दीं.


आलोक कुमार

शुक्रवार, 29 अगस्त 2025

भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई

कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय का गेट तोड़कर अंदर घुस गए थे. भाजपा कार्यकर्ताओं पर गाड़ियों में तोड़फोड़ का भी आरोप है. झड़प में कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चोट आने की भी जानकारी है.

   

 पटना. इन दिनों बिहार में वोटर अधिकार यात्रा जारी है. गत दिनों राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कथित रूप से अपशब्द कहे जाने के मामले ने शुक्रवार को पटना में हिंसक मोड़ ले लिया.बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे और राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी शुरू की. जवाब में कांग्रेस कार्यकर्ता भी आक्रामक हो गए और देखते ही देखते दोनों दलों के बीच झड़प शुरू हो गई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहे जाने के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटना में कांग्रेस कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान दोनों दलों के कार्यकर्ता भिड़ गए. कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच लाठी युद्ध हो गया. दोनों पक्षों की तरफ से जमकर डंडे चले जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है

राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ से संबंधित एक मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत मां के लिए अभद्र भाषा के इस्तेमाल के विरोध में भाजपा द्वारा पटना में मार्च निकाला गया था. भाजपा कार्यकर्ताओं ने दरभंगा में नारे लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम तक मार्च निकाला. इसी दौरान भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई.

  कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने पटना में पार्टी की बिहार इकाई के कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए शुक्रवार को कहा कि सत्य और अहिंसा के आगे, असत्य और हिंसा टिक ही नहीं सकते तथा कांग्रेस सत्य एवं संविधान की रक्षा करती रहेगी.


आलोक कुमार


गुरुवार, 28 अगस्त 2025

शैक्षणिक कैंपस का भगवाकरण कर रही है केंद्र सरकार: शाश्वत शेखर

*लोकतांत्रिक विरोध में हिंसा का कोई स्थान नहीं: एनएसयूआई

*एनएसयूआई के लोकतांत्रिक विरोध पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने किया तानाशाही पूर्ण व्यवहार*

*छात्रों की समस्या को सुनने की जगह गुंडों से मारपीट करवाते हैं केंद्रीय शिक्षा मंत्री: शाश्वत शेखर

*शैक्षणिक कैंपस का भगवाकरण कर रही है केंद्र सरकार: शाश्वत शेखर


पटना. बिहार के दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने छात्र हितों की खिलाफत करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को काला झंडा दिखाया था जिसके बाद भाजपा युवा मोर्चा से जुड़े गुंडों ने उनके ऊपर कायरता हमला कर दिया था. इसमें प्रदर्शनकारी एनएसयूआई के छात्र नेताओं की केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से छात्र हित में कदम उठाने की मांग थी जिसे किनार करते हुए लोकतांत्रिक विरोध को गुंडों के बल पर दबाने का काम किया गया। ये बातें केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को काला झंडा दिखाने वाले एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक शाश्वत शेखर ने कही.

एनएसयूआई नेता शाश्वत शेखर ने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग में व्याप्त कुव्यवस्था को खत्म किया जाए और स्वच्छ परीक्षा का आयोजन किया जाएं।.पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जाए, छात्रावासों, लैब को दुरुस्त और प्लेसमेंट सेल को प्रभावी बनाने की मांग हमने की है। वहीं बिहार के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में बिहार के युवाओं को शोध और शैक्षणिक गैर शैक्षणिक नौकरी में मौका दिया जाएं. साथ ही विश्वविद्यालय कैंपस पर आरएसएस के लोगों के द्वारा व्याप्त एकाधिकार को समाप्त किया जाए और नियुक्तियों में आरएसएस के छात्र संगठनों के लोगों की एकतरफा बहाली को अविलंब रोका जाएं.
उन्होंने मांग की है कि बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में आरएसएस से जुड़े कुलपतियों और शिक्षकों की बहाली धड़ल्ले से जारी है. इस पर अविलंब रोक लगाया जाए.
इन्हीं मुद्दों के खिलाफ एनएसयूआई लगातार संघर्ष करती आ रही है और जब केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्टूडेंट कॉन्क्लेव के नाम पर पटना आए थे तो उन तक अपनी बात पहुंचाने हम पहुंचे थे लेकिन वहां भाजपा संगठन से जुड़े लोगों ने लोकतांत्रिक विरोध प्रक्रिया को तानाशाही तरीके से मारपीट कर दबाने का काम किया. यह संघर्ष अनवरत जारी रहेगा.एनएसयूआई पूरे बिहार में अपने शीर्ष नेतृत्व के साथ मिलकर बेहतर शैक्षणिक माहौल और छात्रों को नौकरियों में अवसर प्रदान करने को संघर्ष करती रहेगी.
           पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ के उपाध्यक्ष पद के पूर्व प्रत्याशी प्रकाश तिवारी ने कहा कि एनएसयूआई छात्र हितों के वाजिब मांगों को केंद्रीय शिक्षा मंत्री के पास पहुंचाने के लिए लोकतांत्रिक विरोध दर्ज कराया लेकिन छात्रों के भलाई के विरोधी लोगों ने दमनात्मक तरीके से इस मामले को कुचलने का प्रयास किया इसमें हमें गंभीर चोट भी आई लेकिन एनएसयूआई ऐसे तानाशाही संगठनों के खिलाफ संघर्ष करती रहेगी. विश्वविद्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था और भ्रष्टाचार के खिलाफ हम लगातार लड़ते रहेंगे.

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया पैनलिस्ट पंकज यादव ने कहा कि गांधी संग्रहालय के सामने गांधीवादी तरीके से एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत छात्र हितों में अपना विरोध दर्ज कराया लेकिन गोडसेवादी मानसिकता के लोगों ने अपनी तानाशाही रवैये से दमनात्मक व्यवहार कर हिंसक रूप से छात्र नेताओं के साथ व्यवहार किया जिसकी हम कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हैं.

आलोक कुमार

Publisher ID: pub-4394035046473735
Site: chingariprimenews.blogspot.com
 

बुधवार, 27 अगस्त 2025

असहायों के बीच राहत की किरण बने मुखिया राज कुमार भारती

 असहायों के बीच राहत की किरण बने मुखिया राज कुमार भारती


समेली.कटिहार के समेली प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज मलहरिया में मुखिया राज कुमार भारती ने सामाजिक सरोकार का परिचय देते हुए करीब 400 असहाय वृद्धजनों, विकलांगजनों और घुटने-कमर-कान की बीमारी से पीड़ित परिवारों के बीच बहुमूल्य कीट का वितरण किया.

       यह वितरण पंचायत के वार्ड संख्या 1 से 9 तथा 11, 12 और 13 में किया गया. इस अवसर पर व्हीलचेयर, घुटने व कमर का बेल्ट, कान की मशीन, स्टिक-छड़ी आदि उपकरण बड़े पैमाने पर वितरित किए गए.

       मुखिया भारती ने बताया कि वितरण से पहले पंचायत का सघन सर्वेक्षण कराया गया था, जिसमें पाया गया कि अधिकांश वृद्धजन और दिव्यांगों चलने-फिरने में असमर्थ हैं या गंभीर रोगों से जूझ रहे हैं.इसी आधार पर वयोश्री योजना (आसरा), भारत सरकार की मदद से यह पहल की गई.

        कार्यक्रम के दौरान मुखिया ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि उनका लक्ष्य है कि पंचायत के 1000 पीड़ित परिवारों तक इस तरह की सहायता पहुँचे.

        इस वितरण कार्यक्रम में सरपंच प्रभाष कुमार मंडल, उप मुखिया चंदन कुमार, वार्ड सदस्य लुशी कुमारी, प्रीति कुमारी, वार्ड प्रतिनिधि चंदन रविदास, बबलू कुमार, पंच लुचाय मंडल, सोमिजा खातून समेत कई जनप्रतिनिधि सक्रिय रहे.

     ग्रामीणों और लाभार्थियों के चेहरों पर संतोष और प्रसन्नता का नजारा इस बात का प्रमाण था कि यह पहल उनके जीवन में राहत और उम्मीद की किरण लेकर आई है.

आलोक कुमार


मंगलवार, 26 अगस्त 2025

मदर टेरेसा का जन्म 26 अगस्त, 1910 को हुआ है

मदर टेरेसा का जन्म 26 अगस्त, 1910 को हुआ है

उसकी 115 वीं जन्म जयंती है


कोलकाता . सर्वप्रथम मदर टेरेसा अपने पल्ली में एक जेसुइट पादरी द्वारा संचालित सोडालिटी नामक एक युवा समूह में शामिल हुईं और इसी में उनकी भागीदारी ने उन्हें एक मिशनरी नन के रूप में सेवा करने के लिए प्रेरित किया.

   वह 17 साल की उम्र में लोरेटो की सिस्टर्स में शामिल हो गईं और उन्हें कलकत्ता भेज दिया गया जहाँ उन्हें एक हाई स्कूल में पढ़ाया.उन्हें टीबी हो गया और उन्हें दार्जिलिंग में आराम करने के लिए भेज दिया गया. दार्जिलिंग जाने वाली ट्रेन में ही उन्हें बुलावा आया - जिसे उन्होंने ईश्वर का "आदेश" कहा कि कॉन्वेंट छोड़कर गरीबों के बीच काम करना और रहना है.

     उस समय उन्हें यह भी नहीं पता था कि उन्हें ननों का एक संघ स्थापित करना है, या यह भी नहीं पता था कि उन्हें कहाँ सेवा करनी है. ट्रेन में बिताए उस पल को याद करते हुए उन्होंने एक बार कहा था, "मुझे पता था कि मेरा स्थान कहाँ है, लेकिन मुझे यह नहीं पता था कि वहाँ कैसे पहुँचना है."

आलोक कुमार


सोमवार, 25 अगस्त 2025

बीमा क्लेम विवाद पर अदालत सख्त, नेशनल इंश्योरेंस की संपत्तियों की कुर्की का आदेश

 बीमा क्लेम विवाद पर अदालत सख्त, नेशनल इंश्योरेंस की संपत्तियों की कुर्की का आदेश


नई दिल्ली. सात वर्षों से लंबित बीमा दावे के मामले में अदालत ने नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए संपत्ति कुर्की का वारंट जारी करने का निर्देश दिया है. यह मामला 018 से पटियाला हाउस कोर्ट, नई दिल्ली में लंबित था.

     वादी सुचिता डेविड, निवासी ए-ब्लॉक हट्स, धोबी घाट, किरबी प्लेस, नई दिल्ली, ने वाहन संख्या DL-ILS-5501 के लिए बीमा पॉलिसी संख्या 35101031176340031147 के तहत नेशनल इंश्योरेंस से बीमा कराया था। पॉलिसी 03 अप्रैल 2017 से 02 अप्रैल 2018 तक वैध थी. 23 जून 2017 की सुबह अकबर रोड, जिमखाना क्लब गोलचक्कर के पास उक्त वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया,वादी के अनुसार, वाहन का बीमा घोषित मूल्य ₹2,05,000/- था और दुर्घटना के बाद इसे मरम्मत से परे माना गया.

    बीमा कंपनी से क्लेम न मिलने पर वादी ने 26 अप्रैल 2018 को कानूनी नोटिस भेजा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद सुचिता डेविड ने 06 जुलाई 2018 को सिविल वाद (CS SCJ No. 875/2018) दायर किया. 08 दिसंबर 2023 को सीनियर सिविल जज, पटियाला हाउस कोर्ट ने कंपनी को ₹2,05,447/- राशि 9% वार्षिक ब्याज सहित अदा करने का आदेश दिया. लेकिन आदेश के बावजूद नेशनल इंश्योरेंस ने भुगतान नहीं किया.वर्तमान में वादी ₹2,20,477/- राशि के साथ 24% वार्षिक ब्याज की मांग कर रही है.

अदालत ने पाया कि आदेश पालन में जिला मजिस्ट्रेट भी विफल रहे हैं। अब निर्देश दिए गए हैं कि चल संपत्तियों की कुर्की का नया वारंट जारी किया जाए.1 जुलाई 2025 को बेलीफ नियुक्ति के लिए उपस्थित होने का निर्देश.19 अगस्त 2025 को अगली कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश.यह मामला भारतीय बीमा क्षेत्र में दावों के निपटान में देरी और आदेश अनुपालन की गंभीर समस्या को उजागर करता है.धारा 151 CPC (न्यायालय की अंतर्निहित शक्तियों) के तहत अदालत ने कुर्की की कार्रवाई का निर्देश दिया है.

कंपनी का आदेश पालन न करना अवमानना के दायरे में आ सकता है.यह केस उपभोक्ता संरक्षण कानूनों और बीमा अधिनियम, 1938 के तहत दावों के समय पर निपटान के महत्व को रेखांकित करता है.अगर नेशनल इंश्योरेंस आदेश का पालन नहीं करता, तो संपत्तियों की नीलामी और वादी का भुगतान सुनिश्चित करने के लिए अगली कार्यवाही और कठोर दंडात्मक कदम उठाए जा सकते हैं.

आलोक कुमार

दुकान लगाने से सड़क अतिक्रमण हो जाता



पटना.पटना नगर निगम,दीघा थाना और दीघा हाट में दुकान सजाने वालों के साथ छतीस का रिश्ता बन गया है.कई दशक से पटना- बांस घाट- दानापुर मुख्य मार्ग के दीघा के आसपास मुख्य मार्ग के दोनों तरफ बेरोजगार गरीब लोग दीघा हाट में दुकान सजाने का काम करते हैं. यहां सब्जी,फल और घरेलू सामान बेचते हैं.इन लोगों के द्वारा दुकान लगाने से सड़क अतिक्रमण हो जाता है.जिसके कारण जाम की स्थिति बन जाती है.
         बता दें कि पटना-  बांस घाट-  दानापुर मुख्य मार्ग के संपर्क में संत माइकल हाई स्कूल, हार्टमन हाई स्कूल,साईं शिवम पब्लिक स्कूल ,डॉन बोस्को एकेडमी, संत दोमनिक सावियों स्कूल के अलावे अन्य स्कूलों में 'साहब' लोगों के साहबजादे लोग पढ़ते हैं.जो स्कूल से घर और घर से स्कूल आते समय जाम में फंसकर बिलबिलाने लगते हैं.सभी स्कूलों का समय स्कूल लगने और छोड़ने का लगभग समान ही है.इन स्कूलों के पास लंबे और चौड़ी गाड़ी है.जो जाम को महाजाम बनाने में सहायक है.
     वहीं अधिकारियों की सरकारी गाड़ी और अधिकारियों के रौबदार चालक मनमर्जी से गाड़ी को पार्किंग कर रहे हैं.इन लोगों पर दीघा थाने की पुलिस व यातायात पुलिस का पुलिसिया कानून नहीं चलता है.इनका केवल दीघा हाट पर सब्जी,फल और घरेलू सामान बेचने पर पड़ता हैं.यहां सड़क अतिक्रमण कर दुकान सजाने वालों को सबक सिखाया जाती है.
           अब बताया जाता है कि दीघा थाना पुलिस और पटना नगर निगम के कर्मियों के बीच सांठगांठ हो गया है.सादे लिबास में आकर कुछ लोग दीघा हाट पर सब्जी बेचने वालों से कहा कि सरकार अन्यत्र दुकान बनाकर देगी. नाम,मोबाइल नंबर और पता लिखा लीजिए.ये लोग इस कहावत को जानकर भी अनजान बनकर लोभ में फंस गए."शिकारी आएगा, जाल बिछाएगा" यह एक प्रसिद्ध कहावत है जिसका अर्थ है कि "धोखा देने वाला, फंसाने वाला आएगा, जाल फैलाएगा". यह लोगों को आगाह करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है कि वे किसी के बहकावे में न आएं या किसी के जाल में न फंसें. यह अक्सर राजनीति या सामाजिक मुद्दों में इस्तेमाल होता है, जहां किसी को फंसाने या धोखा देने की कोशिश की जाती है.इसमें पचास से अधिक लोग फंस गए.अब उनको कोर्ट से जमानत लेने के लिए कहा जा रहा है.यहां तो दुकान चलाने का मसला है.जो दशकों से मांग की जाती है.
      इस बीच पटना नगर निगम ने तुगलकी फरमान जारी कर दिया है.इस बेतुका या अव्यावहारिक आदेश में कहा गया कि सुबह आठ बजे के बाद दीघा हाट की सभी दुकानों को बंद कर देना है.ऐसा नहीं करने पर मोटी रकम वसूली और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.जो  बिना सोचे-समझे जारी कर दिया जाता है, जिससे बड़ा नुकसान होता है और अक्सर उसे बाद में वापस लेना पड़ता है. 
       पटना- बांस घाट- दानापुर मुख्य मार्ग के दीघा के आसपास मुख्य मार्ग के दोनों तरफ बेरोजगार गरीब लोग दीघा हाट में दुकान सजाने की मांग है कि सरकार हम लोगों को उपयुक्त जगह पर दुकान बनाकर दें.जिस दुकानदार पर केस किया गया है.वह केस वापस लिया जाए.

आलोक कुमार
           

शनिवार, 23 अगस्त 2025

तरीका चर्च में बार-बार विमर्श का विषय बनता रहा है

 


पटना. परमप्रसाद (पवित्र कम्युनियन) केवल एक धार्मिक अनुष्ठान भर नहीं है, बल्कि यह वह क्षण है जब ईसाई अनुयायी स्वयं प्रभु यीशु मसीह को ग्रहण करते हैं.यह संस्कार अनुयायियों को न केवल पवित्रता प्रदान करता है बल्कि उन्हें आध्यात्मिक शक्ति से परिपूर्ण करता है और परमेश्वर के निकट लाता है.इसी कारण, इसका महत्व और इसका तरीका चर्च में बार-बार विमर्श का विषय बनता रहा है.

       रोमन कैथोलिक परंपरा में पुरोहित “ख्रीस्त का शरीर और रक्त” कहकर लोकधर्मियों की जीभ पर कम्युनियन रखते थे.यह पद्धति पीढ़ियों से चली आ रही है और इसे प्रभु के प्रति गहरी श्रद्धा का प्रतीक माना गया.परंतु कोरोना महामारी के दौरान सुरक्षा कारणों से प्रीस्ट ने कम्युनियन लोकधर्मियों के हाथ में देना आरंभ किया.अब जब महामारी का दौर थम चुका है, बेतिया धर्मप्रांत के बिशप पीटर सेबेस्टियन गोबियस ने पुराने तरीके को फिर से अपनाने का आदेश जारी किया है.उनके अनुसार पुरोहितों को लोकधर्मियों की जीभ पर ही परमप्रसाद रखना चाहिए.

      प्रसिद्ध प्रीस्ट और लेखक फादर जॉर्ज मैरी क्लैरेट ने भी अपने वीडियो संदेश में इसी बात पर बल दिया कि प्रभुभोज को ग्रहण करने का तरीका केवल सुविधा का विषय नहीं, बल्कि आस्था, श्रद्धा और अनुशासन का प्रश्न है.उन्होंने अनुयायियों से कहा कि यदि वे प्रभु भोज से अधिकतम आशीष प्राप्त करना चाहते हैं, तो उन्हें उचित तैयारी और सही तरीके से इसे ग्रहण करना चाहिए. उन्होंने बाइबिल के उस अंश की याद दिलाई जिसमें चेतावनी दी गई है कि यदि कोई प्रभु का शरीर और रक्त बिना पहचाने ग्रहण करता है, तो वह अपनी ही दण्डाज्ञा खाता और पीता है.

       यह सवाल आज भी प्रासंगिक है – कितनी बार हम लापरवाही में प्रभु को अपवित्र कर बैठते हैं? कितनी बार हमारे हाथों से परमप्रसाद गिरा और हम अनजाने में उसे पैरों तले रौंद देते हैं? यह केवल शारीरिक असावधानी नहीं, बल्कि आध्यात्मिक अपराध भी है.

          इसी संदर्भ में यह बहस जरूरी हो जाती है कि “पवित्र कम्युनियन” को ग्रहण करने का सही तरीका क्या है.परंपरा कहती है कि इसे जीभ पर ग्रहण किया जाए, ताकि प्रभु के शरीर और रक्त की पवित्रता अक्षुण्ण बनी रहे. आधुनिक परिस्थितियां हाथ में ग्रहण करने को सहज मानती हैं, लेकिन प्रश्न यह है कि क्या सहजता के लिए पवित्रता से समझौता किया जा सकता है?

         अंततः, यह केवल किसी आदेश या नियम का पालन करने का विषय नहीं, बल्कि श्रद्धा और विश्वास की गहराई का प्रश्न है. परमप्रसाद तभी फलदायी होगा जब हम पूरे मन, आत्मा और विश्वास के साथ प्रभु को ग्रहण करें. यह संस्कार हमें यीशु के समान बनने और उनके जीवन-संदेश को अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा देता है.इसलिए आवश्यक है कि चर्च, पुरोहित और अनुयायी – तीनों इस संस्कार की पवित्रता और गरिमा की रक्षा करें.


आलोक कुमार


शुक्रवार, 22 अगस्त 2025

दिव्यांगजन आपदा सुरक्षा कार्यक्रम का राज्यव्यापी शुभारंभ

 

दिव्यांगजन आपदा सुरक्षा कार्यक्रम का राज्यव्यापी शुभारंभ

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में ऐतिहासिक पहल, 38 जिलों में एक साथ कार्यक्रम आयोजित

दानापुर. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (बी.एस.डी.एम.ए.) ने समाज कल्याण विभाग की संस्था “सक्षम” के सहयोग से आज प्रदेशभर में “दिव्यांगजन आपदा सुरक्षा कार्यक्रम” का भव्य शुभारंभ किया. यह महत्वाकांक्षी पहल माननीय मुख्यमंत्री सह प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री नीतीश कुमार के प्रगतिशील नेतृत्व में संचालित की जा रही है.

        राज्यस्तरीय उद्घाटन समारोह पटना जिले के दानापुर स्थित सदर बुनियाद केंद्र में आयोजित हुआ.प्राधिकरण के माननीय उपाध्यक्ष डाॅ. उदय कांत, माननीय सदस्य श्री कौशल किशोर मिश्र, श्री नरेंद्र कुमार सिंह एवं श्री प्रकाश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. समारोह में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और उनके परिजन उपस्थित रहे.

               इस अवसर पर माननीय उपाध्यक्ष डॉ. उदय कांत ने कहा - “यह कार्यक्रम केवल आपदा प्रबंधन नहीं, बल्कि मानवता की सच्ची सेवा है.इसका लाभ समाज के उस अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है, जो आज सबसे ज्यादा संवेदनशील है.” माननीय सदस्य श्री नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि “संभवतः पूरे देश में बिहार पहला राज्य है जिसने दिव्यांगजनों के लिए आपदा सुरक्षा कार्यक्रम को इतनी व्यापकता से लागू किया है.”

            समारोह में प्राधिकरण के ओ.एस.डी. मो. मोइन उद्दीन, एस.डी.आर.एफ. कमांडेंट श्री राजेश कुमार, "सक्षम" के वरिष्ठ प्रशासनिक पदाधिकारी श्री हरिशंकर राम, डिप्टी सी.ई.ओ. श्री सुनील कुमार, राज्य कार्यक्रम प्रबंधक श्री शाहनवाज अहमद और श्री सुशील श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं विशेषज्ञ उपस्थित रहे। नोडल पदाधिकारी श्री संदीप कमल तथा प्राधिकरण की अवैतनिक सलाहकार सुश्री सुमन कुमारी के साथ प्राधिकरण की पूरी टीम भी मौके पर मौजूद थी.

          प्रदेश के सभी 38 जिलों में यह कार्यक्रम आज एक साथ आयोजित किया गया.वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के बुनियाद केंद्र उद्घाटन समारोह से जुड़े रहे.जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में सहायक जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी ने भी भाग लिया.

            इस अभियान के तहत अब तक 1000 से अधिक मास्टर ट्रेनर तैयार किए जा चुके हैं तथा दर्जनों स्कूलों में मॉक ड्रिल आयोजित कर दिव्यांगजनों को आपदा के समय सुरक्षित रहने के तरीके सिखाए गए हैं.आने वाले दिनों में यह कार्यक्रम “सुरक्षित शुक्रवार” के नाम से राज्य के सभी 101 अनुमंडलों के बुनियाद केंद्रों से नियमित रूप से चलाया जाएगा. इस ऐतिहासिक पहल का उद्देश्य दिव्यांगजनों को आपदा के समय आत्मनिर्भर एवं सुरक्षित बनाना है.बी.एस.डी.एम.ए. और एस.डी.आर.एफ. की विशेषज्ञ टीमों के साथ प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर दिव्यांगजनों को उनके अधिकार, सुरक्षा उपाय और आपातकालीन प्रतिक्रिया के गुर सिखा रहे हैं.


आलोक कुमार

गुरुवार, 21 अगस्त 2025

लिपिक और 2 परिचारी को मिला नियुक्ति पत्र

 


लिपिक और 2 परिचारी को मिला नियुक्ति पत्र

नियुक्ति पत्र पाकर खिल उठे चेहरे, अभ्यर्थियों ने सरकार और जिला प्रशासन को दिया धन्यवाद

नवनियुक्त विद्यालय लिपिकों को एक सप्ताह का मिलेगा प्रशिक्षण

बेतिया.पश्चिम चम्पारण जिले के समाहरणालय सभागार में मंगलवार को भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अनुकम्पा के आधार पर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत 45 विद्यालय लिपिक एवं 02 विद्यालय परिचारी पदों पर कुल 47 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. यह अवसर न केवल अभ्यर्थियों के लिए बल्कि उनके पूरे परिवार के लिए एक यादगार और ऐतिहासिक दिन साबित हुआ.

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के मुख्य अतिथि श्री जनक राम, माननीय मंत्री, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग-सह-प्रभारी मंत्री, पश्चिम चम्पारण थे तथा समारोह की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी, श्री धर्मेन्द्र कुमार ने की. जिला पदाधिकारी ने माननीय प्रभारी मंत्री का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं ट्री पॉट देकर किया. साथ ही अन्य वरीय पदाधिकारियों ने अन्य माननीय जनप्रतिनिधिगणों का स्वागत ट्री पॉट देकर किया.

    समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री जनक राम ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. कम समय में पूरी तरह पारदर्शी प्रक्रिया अपनाकर नियुक्ति पत्र दिया जाना जिला प्रशासन की बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बेहतर कार्य किया गया है, यह काबिलेतारीफ है. कम समय में 45 विद्यालय लिपिक एवं 02 विद्यालय परिचारी पद पर नियुक्ति पत्र मिल रहा है, यह बड़ी बात है. इसके लिए सभी पदाधिकारी के कार्यों की जितनी सराहना की जाय, कम है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश सरकार युवाओं को अवसर दे रही है.नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक शुभकामनाएँ.उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने ईमानदारी और निष्ठा से काम किया है.अभ्यर्थी इस अवसर का पूरा लाभ उठाएँ और अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करें. उन्होंने कहा कि नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थी अपनी गरिमा को बरकरार रखेंगे. शेष आवेदनकर्ताओं को भी जांचोपरांत एवं प्रक्रियाओं का अनुपालन करते हुए शीघ्र नियुक्ति पत्र प्रदान किया जायेगा.

         इस अवसर पर जिला पदाधिकारी, श्री धर्मेन्द्र कुमार ने माननीय प्रभारी मंत्री सहित अन्य माननीय जनप्रतिनिधिगणों का आभार प्रकट किया.उन्होंने अनुकम्पा के आधार पर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 45 विद्यालय लिपिक एवं 02 विद्यालय परिचारी के पदों पर कुल-47 अनुशंसित अभ्यर्थियों के अनुशंसा को लेकर विस्तृत जानकारी दिया.उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा कि आपके जीवन में यह अच्छा एवं बड़ा अवसर है। इस तरह का कार्यक्रम आयोजित कर नियुक्ति पत्र माननीय प्रभारी मंत्री के हाथों से हस्तगत कराया जा रहा है। शिक्षा कार्यालय में किसी भी प्रकार का शोषण या परेशानी हो तो सीधे मुझे अवगत कराएँ.शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा और त्वरित कार्रवाई होगी.”

उन्होंने पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया कि सभी नवनियुक्त विद्यालय लिपिकों को एक सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाए। इस प्रशिक्षण में फाइलिंग, नोटिंग, ड्राफ्टिंग तथा कार्यालयी कार्यों की बारीकियों से उन्हें अवगत कराया जाएगा, ताकि कार्यों में दक्षता लाई जा सके। उन्होंने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को नसीहत भी दी कि अपने कार्यों में ईमानदारी, निष्ठा और पारदर्शिता रखें। अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन बेहतर तरीके से करेंगे.

                    इस अवसर पर माननीय विधान पार्षद श्री आफाक अहमद ने माननीय प्रभारी मंत्री, जिला पदाधिकारी को धन्यवाद दिया। साथ ही अभ्यर्थियों से कहा कि आप सभी युवा हैं, सर्विस में जा रहे हैं.उर्जावान होकर बेहतर तरीके से अपने कार्यों को संपादित कीजिएगा। माननीय विधायक श्री उमाकांत सिंह ने जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि अनुकम्पा के आधार पर इतनी जल्दी नौकरी मिली है, यह अत्यंत ही सराहनीय है. सरकार के क्षेत्र में ऐतिहासिक रूप से अच्छा कार्य कर रही है। उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा कि अपने दम पर अपनी पहचान बनाएं. बेहतर तरीके से कार्य करें और एक अच्छा इंसान बनें और कार्यों को भलिभांति निष्पादित करें. माननीय विधायक श्री राम सिंह ने कहा कि सरकार की नियत साफ है.सरकार ने बेहतर कदम उठाया है.नौकरियों की बहार है, खुशहाली की लहर है.उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा कि अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहेंगे.माननीय विधायक श्री नारायण साह ने कहा कि विद्यालय लिपिक अपने कर्तव्य का पालन करेंगे. माननीय विधायक, श्री विनय बिहारी ने कहा कि आज 47 परिवारों के लिए खुशी की बात है.47 लोगों को आज अनुकम्पा के आधार पर नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है.आपका भविष्य बेहतर हो.

         जिन अभ्यर्थियों को आज विद्यालय लिपिक पद हेतु नियुक्ति पत्र दिया गया उनमें अनूप कुमार, अमूल कुमार मिश्र, प्रिति कुमारी, वाजिद अली, अरशु राज, विवेक कुमार, अभिषेक कुमार, हर्षित ओस्ता, विजेन्द्र कुमार गौतम, सुशील कुमार, सुमन कुमारी, कमरूल एैन, नवीन कुमार, मो0 इमरान, अमित आनंद, निलेश कुमार, रंजू देवी, अन्नपूर्णा रानी, शमीम हसन, राजु कुमार, रंजना कुमारी, नदीम अफजल, राजेन्द्र कुमार, सुधीर कुमार चौबे, दीपक कुमार पाण्डेय, उज्जवल आनंद, प्रिति कुमारी, कुमारी अंजना, विभा कुमारी गुप्ता, दीपा कुमारी, अजीत कुमार, दिनेश कुमार राम, रूपेश कुमार, साक्षी कुमारी, अफाक हुसैन अंसारी, गुड्डू ठाकुर, रीतु रानी डे, अभिषेक कुमार, अजय कुमार, गुलफाम अंसारी, वसीम राजा, निरंजन राज, पवन कुमार यादव, रीम्पु कुमारी, निकिता कुमारी तथा विद्यालय परिचारी पद हेतु नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वालों में ज्ञानसागर कुमार एवं जीवन कुमार राय के नाम शामिल हैं.

नियुक्ति पत्र मिलते ही अभ्यर्थियों के चेहरों पर मुस्कान और आंखों में नए सपनों की चमक दिखाई दी। अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे और आँखों में खुशी के आंसू छलक पड़े। अभ्यर्थी झुककर कृतज्ञता जताते हुए नियुक्ति पत्र प्राप्त किये और सरकार एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिए.

इस अवसर पर माननीय विधायक, श्री राम सिंह, श्री विनय बिहारी, श्री उमाकांत सिंह, श्री नारायण साह, माननीय विधान पार्षद, श्री आफाक अहमद सहित उप विकास आयुक्त, श्री सुमित कुमार, अपर समाहर्ता, श्री कुमार रविन्द्र, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री रविन्द्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

बुधवार, 20 अगस्त 2025

पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वo राजीव गाँधी की 81वीं जयन्ती

 भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वo राजीव गाँधी की जयन्ती पर कांग्रेसजनों ने किया नमन


पटना . पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वo राजीव गाँधी की 81वीं जयन्ती के अवसर पर आज प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेसजनों ने सदाकत आश्रम के उद्यान में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री राजेश राम  ने किया.

             इस अवसर पर श्री राजेश राम  ने कहा कि राजीव गाँधी संचार क्रांति के जनक थे तथा सत्ता के विकेन्द्रीकरण के लिये पंचायती राज की स्थापना की जिसे बाद में कांग्रेस सरकार के दौरान संविधान संशोधन कर पंचायत को विशेष अधिकार सौंपे गये.उन्होंने कहा कि राजीव गाँधी ने देश के युवाओं को मताधिकार दिलाया तथा महिला सशक्तिकरण के दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया था. श्री राजेश राम  ने कहा कि इन्दिरा गाँधी एवं राजीव गाँधी ने देश की एकता एवं अखण्डता की रक्षा के लिये एवं इसके धर्मनिरपेक्ष चरित्र को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिये अपनी कुर्बानी दी.उन्होंने कहा कि आज देश के धर्मनिरपेक्ष चरित्र पर बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है.उन्होंने कहा कि आज कांग्रेसजनों को संकल्प लेना है कि वे इन्दिरा गाँधी एवं राजीव गाँधी के सपनों का भारत बनाने में अपनी सारी शक्ति लगायेंगे.


    इस अवसर पर स्व0 राजीव गांधी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अघ्यक्ष चंदन वागची, प्रेमचन्द्र मिश्रा, अभय दूबे, वीणा शाही, मोती लाल शर्मा, राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, डा0 हरखू झा, प्रमोद कुमार सिंह, कपिलदेव प्रसाद यादव,  अम्बुज किशोर झा, विनय वर्मा, अजय चैधरी,  राजेश कुमार सिन्हा, चन्द्र प्रकाश सिंह, सौरभ सिन्हा, मंजीत आनन्द साहू, वैद्यनाथ शर्मा, ज्ञान रंजन, राजीव मेहता, अरविन्द लाल रजक, संतोष श्रीवास्तव, वसी अख्तर, सत्येन्द्र कुमार सिंह,  शशिकांत तिवारी, संजीव कर्मवीर, कमलेश ,सुधा मिश्रा, साधना रजक, असफर अहमद, मनोज मेहता, मो0 शाहनवाज, विश्वनाथ बैठा, रामाशंकर पाण्डेय, कैसर, संजय श्रीवास्तव, अखिलेश्वर सिंह, विमलेश तिवारी, सुनील कुमार सिंह, हीरा सिंह वग्गा, अजय पासवान, प्रियंका सिंह, सुनील कुमार चौधरी , सुदय शर्मा, रामाशंकर कुमार, शम्मी कपूर, नदीम अंसारीआदि प्रमुख थे.

आलोक कुमार






मंगलवार, 19 अगस्त 2025

सूर्या हांसदा का मामला राज्यसभा में उठा

 सूर्या हांसदा का मामला राज्यसभा में उठा


नई दिल्ली .राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद आदित्य साहू ने मंगलवार को इस मामले को उठाया. उन्होंने कहा कि खनन माफिया के इशारे पर सूर्या हांसदा की हत्या की गयी है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों की हितैषी बनने का दिखावा करने वाली सरकार आदिवासियों की हत्या करवाती है.

       सूर्या हांसदा एनकाउंटर का मामला मंगलवार को राज्यसभा में भी गूंजा. भाजपा प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने इस मामले को उठाते हुए राज्य सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि आदिवासी की हितैषी बनने का ढोंग करने वाली हेमंत सरकार युवा आदिवासी नेता की हत्या करवाती है. वहीं सदन में कांग्रेस -राजद के लोग जोर-जोर से चिल्लाते हैं और सदन नहीं चलने देते हैं, लेकिन दूसरी ओर इन दलों के समर्थन से चलने वाली झारखंड सरकार में अत्याचार, अन्याय और अवैध खनन के खिलाफ आवाज उठाने वाले सूर्या हांसदा जैसे लोगों की हत्या की जाती है.

       उन्होंने कहा कि सूर्या हांसदा का परिवार जनजाति समाज की सांस्कृतिक, सामाजिक व्यवस्था का अगुआ है. स्वयं सूर्या हांसदा सैकड़ों अनाथ बच्चों को निशुल्क शिक्षा देते थे. उनके लिए भोजन, आवास की व्यवस्था कराते थे. ऐसे समाजसेवी को राज्य की पुलिस प्रशासन ने साजिश के तहत गोलियों से छलनी कर दिया.

    आदिवासी नेता सूर्या हांसदा के एनकाउंटर पर ढेर सारे सवाल उठ रहे हैं. सूर्या हांसदा को 10 अगस्त की शाम को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था. गोड्डा जिले के बोआरीजोर ब्लॉक स्थित सूर्या हांसदा के गांव ललमटिया में इस घटना के बाद से मातम छाया हुआ है. वहीं घटना के बाद नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है और परिजन एनकाउंटर की जांच सीबीआई से कराने के लिए गुहार लगाते फिर रहे हैं.

     सूर्या हांसदा अपने गांव में आदिवासी बच्चों को फ्री शिक्षा और आवास देने वाला एक स्कूल चलाते थे. हांसदा कई राजनीतिक दलों में रहे और उनके खिलाफ 25 आपराधिक मामले भी दर्ज थे. जिसमें हत्या, हत्या के प्रयास, फिरौती के लिए अपहरण, जबरन वसूली, दंगा फैलाने के आरोपों से जुड़े मुकदमे शामिल हैं. राजनीतिक जीवन में सक्रिय रहे सूर्या हांसदा दो बार जेवीएम और बाद में इसका भाजपा में विलय होने पर वे बीजेपी में शामिल होकर 2019 में विधानसभा चुनाव लड़े. बहरहाल, सूर्या हांसदा की मौत पर सवाल उठ रहे हैं. बीजेपी इसे एनकाउंटर नहीं, बल्कि हत्या बताकर सरकार पर जांच का दबाव बनाने में जुटी है.


आलोक कुमार

प्रार्थना सभा को टारगेट कर रहे हैं संगठन

प्रार्थना सभा को टारगेट कर रहे हैं संगठन

 


बिलासपुर.हिंदू संगठन के कार्यकर्ता ईसाई समाज के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. संगठन के कार्यकर्ता शुक्रवार और रविवार को होने वाले प्रार्थना सभा को टारगेट कर रहें हैं. संगठन के लोगों का आरोप है कि इस प्रार्थना सभा में हिन्दू वर्ग के लोगों को बुलाया जाता है. उन्हें लालच देकर, बीमारी ठीक करने का भरोसा देकर उनका ब्रेनवॉश किया जाता है. जिसके बाद उनका धर्मांतरण कराया जाता है.

       प्रार्थना सभा के नाम पर चंगाई सभा और धर्मान्तरण पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर से हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने लोगों की बीमारी ठीक करने और प्रलोभन देकर धर्म बदलने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पास्टर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है.दरअसल, बिलासपुर जिले में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने अभियान छेड़ दिया है.इसके तहत प्रार्थना सभा के बहाने हिंदुओं को बर्गलाने और शहर से लेकर गांव तक चंगाई सभा करने का आरोप लगाकर ऐसे लोगों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया जा रहा है.

  हिंदू संगठन के कार्यकर्ता लगातार घूम-घूम कर शुक्रवार और रविवार को होने वाले प्रार्थना सभा को ही टारगेट कर रहें हैं, जहां हिन्दू वर्ग के लोगों को बुलाया जाता है. उनका आरोप है कि गरीब और ज़रुरतमंद लोगों के साथ बीमारी सहित अन्य तरह से परेशान लोगों को उनकी मदद करने का झांसा देकर उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. साथ ही उनका ब्रेनवॉश किया जा रहा है. इस दौरान पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई.थाने में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने धर्मान्तरण कराने का आरोप लगाया.उन्होंने धर्मांतरण के लिए प्रलोभन देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. साथ ही थाने में एक आवेदन भी दिया. उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने पास्टर सुखनंदन लहरे और उसके भाई रघुनंदन लहरे के खिलाफ धर्म स्वातंत्रय अधिनियम और बीएनएस की धारा 299 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है.दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.


रविवार, 17 अगस्त 2025

इन दिनों गोड्डा जिले के ललमटिया के डकैता गांव चर्चा में

 

गोड्डा.इन दिनों गोड्डा जिले के ललमटिया के डकैता गांव चर्चा में है.यहां पर नीलमणी मुर्मू रहती हैं.उसके बेटा का नाम सूर्यनारायण उर्फ सूर्या हांसदा है.वह इस समय बीमार चल रहा था.जिसके कारण वह अपनी मौसी के घर देवघर के मोहनपुर नावाडीह में रहता था.वहीं पर रहकर इलाज करवा रहा था.गोड्डा.जिले के एसपी मौसी के घर आकर सूर्या हांसदा से  पूछताछ करने के उद्ेश्य से उठाकर ले गयी.वह रविवार का दिन था और 10 अगस्त की शाम.उसे पुलिस हिरासत में लिया गया.

रात होने पर पुलिस ने सूर्या हांसदा को हथियार खोजने के लिए ले गयी.और बहुत ही नाटकीय ढंग से भाजपा, झाविमो और जेकेएलएम जैसी पार्टियों से चार बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके सुर्या हांसदा पर आरोप लगाया गया कि वह पुलिस से रायफल छिनने लगा.इसी क्रम में सूर्य नारायण हांसदा की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई.बोआरीजोर थाना के जोलोकुण्डी एवं राहरबड़िया पहाड़ी के तराई से सोमवार 11 अगस्त की सुबह पुलिस ने शव बरामद किया है.

   सूर्यनारायण हांसदा की मां निलमनी मुर्मू को घटना स्थल पर रोकती है.सूर्या हांसदा की मां निलमनी मुर्मू ने बताया कि कल रविवार को पुलिस ने देवघर के मोहनपुर नावाडीह स्थित मौसी के घर से सूर्या को गिरफ्तार किया था. कल रात मुठभेड़ करने की बात कही जा रही है. आज सोमवार की सुबह सूर्या के शव को सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल द्वारा घटना स्थल से सदर अस्पताल गोड्डा पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. पुलिस मामले में फिलहाल कुछ भी नहीं बता रही है.गोड्डा पुलिस की ओर से सुर्य नारायण हांसदा के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी को लेकर एसआईटी का गठन किया गया था. इस मामले में गोड्डा एसडीपीओ अशोक रविदास के नेतृत्व में गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही थी.

       इधर सूर्या की पत्नी सुशीला मुर्मू और उसकी मां नील मुनि मुर्मू ने फर्जी मुठभेड़ में उसके निहत्थे पति या पुत्र की हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए उसका शव लेने से फिलहाल इंकार कर रही है. पत्नी और मां का कहना है कि सूर्या बीमार था और चलने फिरने में असमर्थ था. उसे देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव से गिरफ्तार किए जाने की सूचना मिली थी. लेकिन पुलिस की ओर से इस संबंध विधिवत रूप से परिवार कोई को सूचना नहीं दी गई,इस बीच आज ललमटिया थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में उसके मारे जाने की खबर मिलने पर वे लोग गोड्डा सदर अस्पताल पहुंची हैं और पोस्टमार्टम के बाद उसका शव लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.

   इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि पुलिस ने जिस तरह आदिवासी नेता सूर्या हांसदा के खिलाफ कार्रवाई की, वह कई संदेह खड़ा करता है.वक्त ने एक आदिवासी को अपराधी बनाया, लोकतंत्र ने मंच दिया, लेकिन पुलिस ने आखिरी सांस छीन ली.सूर्या हांसदा चार बार चुनाव लड़ चुके थे, वह लोकतांत्रिक व्यवस्था में यकीन करते थे.

   विगत दिनों सूर्या हांसदा के पुलिस मुठभेड़ के संबंध मे जानकारी के लिए प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबु लाल मरांडी जी ने सात सदस्यीय टीम का गठन किए हैं जो टीम स्वर्गीय सूर्य नारायण हांसदा के डकैता ग्राम में उनके परिवार से मिलेंगे  जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड सरकार व पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा,पूर्व मंत्री झारखंड सरकार श्री अमर बाउरी व श्री रणधीर सिंह,पूर्व सांसद श्री सुनील सोरेन,पूर्व विधायक श्री भानु प्रताप शाही व श्री अमित कुमार मंडल,महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री श्रीमती अनीता सोरेन उनके परिवार से मिलेंगे.


आलोक कुमार


शनिवार, 16 अगस्त 2025

बिहार कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने फहराया तिरंगा


बिहार कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम  ने फहराया तिरंगा

*आजादी की लड़ाई में किसका योगदान रहा वें समझेंगे इस देश की नब्ज: प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम  

पटना . देश के 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम  ने तिरंगे को सलामी दी.राष्ट्रध्वज को सलामी देने के बाद प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम  ने उपस्थित कांग्रेसजन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी है और हमारे खून में देशभक्ति है. अपने सम्बोधन में श्री राजेश राम ने कहा कि आज का दिन उन सभी वीर सपूतों को नमन करने का अवसर है जिन्होंने अपने बलिदान से हमें आजादी दिलायी। उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता को बनाए रखना और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है.

          प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आज हमें महात्मा गांधी, पंडित नेहरू, डा0 राजेन्द्र प्रसाद जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और संघर्ष को याद करना चाहिए। तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं बल्कि यह हमारी एकता,अखंडता और सम्प्रभुता का प्रतीक है. उन्होंने कांग्रेसजनों से आह्वान किया कि वे संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए सजग रहें और देश की प्रगति में सक्रिय भूमिका निभायें. उन्होंने आगे कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने देश की सदन से लेकर सड़क तक जनता के हक की लड़ाई लड़ रहे है , देश को राहुल गांधी के जैसा मजबूत नेतृत्व देना होगा तभी इस देश में अराजकता की सरकार चलाने वाले लोगों से हम निपट सकते हैं.इससे पूर्व सेवादल ने ध्वज गीत का गायन किया और तत्पश्चात सभी कांग्रेसजन ने राष्ट्र गान का गायन किया.

     स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव सह प्रभारी शाहनवाज आलम, विधान परिषद कांग्रेस दल नेता डा0 मदन मोहन झा, विधान पार्षद डा0 समीर कुमार सिंह, प्रेमचन्द्र मिश्रा, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता, नरेन्द्र कुमार, मोती लाल शर्मा,डा0 ज्योति, जमाल अहमद भल्लू, राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, अमिता भूषण, बंटी चैधरी, विनय वर्मा, आनन्द माधव, प्रो0 अम्बुज किशोर झा, डा0 हरखू झा,  राजेश कुमार सिन्हा, राज कुमार राजन, नागेन्द्र कुमार विकल, शरबत जहां फातमा, डा0 संजय यादव, तारानन्द सदा, शशि रंजन,सौरभ सिन्हा, मंजीत आनन्द साहू, रौशन कुमार सिंह,  अनुराग चंदन वैद्यनाथ शर्मा, आशुतोष शर्मा, अरविन्द लाल रजक, शशिकांत तिवारी, कैसर खां, ललन यादव, मधुरेन्द्र कुमार सिंह, कुन्दन गुप्ता, रीता सिंह, सत्येन्द्र कुमार सिंह, संतोष श्रीवास्तव, संजीव सिंह, वसी अख्तर, प्रदुम्न यादव, आदित्य पासवान,  मो0शाहनवाज, अमित सिकन्दर, मनोज शर्मा, विमलेश तिवारी, ममता निषाद, संजय पाण्डेय, अरशद अब्बास आजाद, दुर्गा प्रसाद, मोनी पासवान, साधना रजक, गुरूदयाल सिंह, रवि गोल्डन, अश्विनी कुमार सिंह,प्रो0विजय कुमार,,केसर कुमार सिंह, निरंजन कुमार, नवनीत जयपुरियार,अमित सिकन्दर सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे.

आलोक कुमार

शुक्रवार, 15 अगस्त 2025

बीमा क्लेम विवाद पर अदालत सख्त

 बीमा क्लेम विवाद पर अदालत सख्त, नेशनल इंश्योरेंस की संपत्तियों की कुर्की का आदेश


नई दिल्ली. सात वर्षों से लंबित बीमा दावे के मामले में अदालत ने नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए संपत्ति कुर्की का वारंट जारी करने का निर्देश दिया है. यह मामला 018 से पटियाला हाउस कोर्ट, नई दिल्ली में लंबित था.

     वादी सुचिता डेविड, निवासी ए-ब्लॉक हट्स, धोबी घाट, किरबी प्लेस, नई दिल्ली, ने वाहन संख्या DL-ILS-5501 के लिए बीमा पॉलिसी संख्या 35101031176340031147 के तहत नेशनल इंश्योरेंस से बीमा कराया था। पॉलिसी 03 अप्रैल 2017 से 02 अप्रैल 2018 तक वैध थी. 23 जून 2017 की सुबह अकबर रोड, जिमखाना क्लब गोलचक्कर के पास उक्त वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया,वादी के अनुसार, वाहन का बीमा घोषित मूल्य ₹2,05,000/- था और दुर्घटना के बाद इसे मरम्मत से परे माना गया.

बीमा कंपनी से क्लेम न मिलने पर वादी ने 26 अप्रैल 2018 को कानूनी नोटिस भेजा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद सुचिता डेविड ने 06 जुलाई 2018 को सिविल वाद (CS SCJ No. 875/2018) दायर किया. 08 दिसंबर 2023 को सीनियर सिविल जज, पटियाला हाउस कोर्ट ने कंपनी को ₹2,05,447/- राशि 9% वार्षिक ब्याज सहित अदा करने का आदेश दिया. लेकिन आदेश के बावजूद नेशनल इंश्योरेंस ने भुगतान नहीं किया.वर्तमान में वादी ₹2,20,477/- राशि के साथ 24% वार्षिक ब्याज की मांग कर रही है.

अदालत ने पाया कि आदेश पालन में जिला मजिस्ट्रेट भी विफल रहे हैं। अब निर्देश दिए गए हैं कि चल संपत्तियों की कुर्की का नया वारंट जारी किया जाए.1 जुलाई 2025 को बेलीफ नियुक्ति के लिए उपस्थित होने का निर्देश.19 अगस्त 2025 को अगली कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश.यह मामला भारतीय बीमा क्षेत्र में दावों के निपटान में देरी और आदेश अनुपालन की गंभीर समस्या को उजागर करता है.धारा 151 CPC (न्यायालय की अंतर्निहित शक्तियों) के तहत अदालत ने कुर्की की कार्रवाई का निर्देश दिया है.

कंपनी का आदेश पालन न करना अवमानना के दायरे में आ सकता है.यह केस उपभोक्ता संरक्षण कानूनों और बीमा अधिनियम, 1938 के तहत दावों के समय पर निपटान के महत्व को रेखांकित करता है.अगर नेशनल इंश्योरेंस आदेश का पालन नहीं करता, तो संपत्तियों की नीलामी और वादी का भुगतान सुनिश्चित करने के लिए अगली कार्यवाही और कठोर दंडात्मक कदम उठाए जा सकते हैं.


गुरुवार, 14 अगस्त 2025

बिहार राज्य आवास बोर्ड ने राजीवनगर और दीघा थाना क्षेत्र

 


पटना.बिहार राज्य आवास बोर्ड ने राजीवनगर और दीघा थाना क्षेत्र में 1024.52 एकड़ जमीन का अघिग्रहण कर लिया था,यह जमीन किसानों की है.इस जमीन पर किसान खेती करते थे,यहां का भुट्टा (मकई) नामी था.जिसके कारण युवकों ने "भुट्टा फुटबॉल टीम" बनाकर मैच खेलते थे.


राजीवनगर और दीघा थाना क्षेत्र में 1024.52 एकड़ जमीन का मसला बिहार राज्य आवास बोर्ड ने लटकाकर रख दिया है.जिसका फायदा राजनैतिक दल उठाने लगते है,1974 में छात्र नेता के रूप में लालू प्रसाद यादव मखदुमपुर मोहल्ला में आकर कहे कि आपलोग जेपी आंदोलन में सहयोग करें.सत्ता में आने के बाद दीघा की जमीन का मसला खत्म कर देंगे.मखदुमपुर मोहल्ला के नौजवान जेपी आंदोलन में जेल गए.उसके बाद 1990 से 2005 तक लालू-राबड़ी की सरकार सत्तासीन रहे.परंतु दीघा की जमीन की समस्या का समाधान न कर सके.  1990 से 2005 तक लालू-राबड़ी की सरकार की तरह नीतीश कुमार 2005 से 2025 तक 20 वर्षों से सत्तासीन है.परंतु सीएम नीतीश भी दीघा की जमीन की समस्या का समाधान न सके. 
 
     इस बीच बिहार राज्य आवास बोर्ड ने मनमौजी

1024.52 एकड़ में से जमीन बेचने लगी.वहीं वह किसानों की जमीन का अधिग्रहण करने का मआवजा नहीं दिया,
राजीवनगर और दीघा में 1024.52 एकड़ जमीन से जुड़े मामले का जल्द ही स्थायी समाधान होगा, बने मकानों को न्यूनतम शुल्क पर नियमित किया जाएगा। किसानों को खाली जमीन का उचित मुआवजा दिया जाएगा,
मंगलवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के कार्यालय में नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, स्थानीय विधायक डॉ. संजीव चौरसिया, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव अभय सिंह और आवास बोर्ड के प्रबंध निदेशक राजीव श्रीवास्तव के बीच हुई महत्वपूर्ण बैठक के बाद विधायक ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि बैठक में इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के वादे का सकारात्मक रूप जल्द ही देखने को मिलेगा। यह मामला अब समाधान के अंतिम चरण में है। जो निर्णय आएगा, वह निश्चित रूप से मध्यम वर्ग के हित में होगा.

आलोक कुमार

मंगलवार, 12 अगस्त 2025

दलित,वंचितों,अकलियतों और महिलाओं के छूटे


मतदाता सूची से नाम कटने से मचा है हाहाकार,जनता से मांग के अनुरूप है सुप्रीम कोर्ट का हस्तक्षेप कि विलोपित मतदाताओं के बारे विस्तृत जानकारी दे चुनाव आयोग.माले शिष्टमंडल  दरभंगा जिलाधिकारी से मिला,उन्होंने आश्वस्त किया कि अस्थाई तौर पर माइग्रेंट लोगों का नाम जोड़ा जाएगा.दलित,वंचितों,अकलियतों और महिलाओं के छूटे नाम को जुड़वाने को लेकर भाकपा माले का बूथ चलो अभियान चल रहा है....

दरभंगा.दरभंगा,मधुबनी और समस्तीपुर जिला के कई विधानसभा के कई बूथों का जमीनी रिपोर्ट लेने के बाद आज संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाकपा माले पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेंद्र झा  ने कहा कि विशेष सघन मतदाता पुनरीक्षण में उत्तर और पूर्वी बिहार में बड़े पैमाने पर लोगों का नाम बाहर कर दिया गया है। 2003 के जिंदा मतदाताओं के नाम भी बाहर कर दिया गया है. प्रवासी मजदूरों और प्रवासी बिहारियों की छंटनी दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि यही लोग बिहार की अर्थव्यवस्था की धुरी हैं.

   आगे उन्होंने कहा कि विलोपित मतदाताओं के बारे में विस्तृत जानकारी देने का सुप्रीम कोर्ट का निर्देश स्वागतयोग्य है।चुनाव आयोग को आधारकार्ड,राशन कार्ड और वोटर पहचान पत्र को पहचान के कागज के रूप में स्वीकार करना चाहिए। आमजन को मिला मताधिकार हमारे संविधान का अहम हिस्सा है।जनता के इस अधिकार को छीनने का अधिकार चुनाव आयोग को नहीं है. महागठबंधन दलों के बूथ चलो अभियान के बाबत उन्होंने कहा कि बूथ चलो अभियान में तेजी लाने की जरूरत है.इस अभियान में सभी स्तरों के नेताओं को लगना चाहिए। इंडिया गठबंधन के राज्य कोऑर्डिनेशन कमिटी के सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि 7अगस्त को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक हो रही है। इससे आगे की रणनीति बनेगी.

    भाकपा माले के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि जाले,हायाघाट,बहादुरपुर और दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में माले का अभियान शुरू हो गया है, शीघ्र ही अन्य प्रखंडों में अभियान तेज होगा.इंसाफ मंच के नेता नेयाज अहमद ने कहा कि दलितों और अकलियतों के नाम बड़े पैमाने पर कटे हैं।इनके नाम जोड़ने को लेकर माले का अभियान चल रहा है.

जिला स्थाई समिति के सदस्य पूर्व मुखिया नंदलाल ठाकुर ने कहा कि वंचितों के मताधिकार की रक्षा के इस मुहिम में सभी जन प्रतिनिधियों को सेवा भाव से लगना चाहिए.वही वरिष्ठ नेता आर के सहनी ने कहा डीएमसीएच में हुए गोली कांड को बहुत ही दुखद बताया. उन्होंने कहा कि आज भी समाज के अन्दर सामंतवादी सोच हावी है जिसका ताजा उदाहरण डीएमसीएच की घटना को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि मिथिलांचल के समाज को इसके खिलाफ आगे आना होगा। उन्होंने डीएमसीएच के छात्र और छात्राओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई होना चाहिए.


आलोक कुमार


सोमवार, 11 अगस्त 2025

 >https://chingariprimenews.blogspot.com/AdSense <

विधानसभा वार कांग्रेस ने नियुक्त किये एस.सी,एस.टी, ईबीसी ,ओबीसी आबर्जवर


 विधानसभा वार कांग्रेस ने नियुक्त किये एस.सी,एस.टी,  ईबीसी ,ओबीसी आबर्जवर


नवनियुक्त आबर्जवर को सदाकत आश्रम में दिया गया प्रशिक्षण


पटना . अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी ने बिहार में SIR के नाम पर हो रही वोट चोरी के खिलाफ सामाजिक न्याय का नया मोर्चा तैयार किया है. पार्टी ने इसके लिए विधानसभावार एस.सी,एस.टी, इबीसी,ओबीसी आबर्जवर नियुक्त किया है. इतना ही नहीं बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम में नवनियुक्त सभी आबर्जवर को इस काम के लिए बाजाप्ता ट्रेनिंग भी दी गयी.

प्रशिक्षण एवं संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि चुनाव आयोग अलग-अलग तरीके से बिहार में वोट की चोरी कर रहा है। राज्य के मुजफ्फरपुर, जमुई और छपरा समेत लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों में ये देखा गया कि एक-एक घर में तीन-तीन सौ लोगों के नाम मतदाता सूची में दर्ज हैं. हद तो ये कि एक ही घर में अलग-अलग जाति और धर्म के लोगों के नाम जोड़ दिये गये हैं.इसी के साथ बड़े पैमाने पर लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा दिये गये है. इससे सबसे ज्यादा प्रभावित एस.सी,एस.टी, ईबीसी,ओबीसी मतदाता हुए है. इनसे ऐसे-ऐसे कागजात मांगे जा रहे हैं जो सामान्य लोगों के पास होते ही नहीं. प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि ये आपकी जिम्मेदारी है कि सामाजिक न्याय की अवधारणा सुरक्षित रहे और एस.सी,एस.टी, इबीसी,ओबीसी वर्ग को मताधिकार कोई छीन न सके। इसके लिए हर संभव संघर्ष को तैयार रहना होगा.

            बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के प्रभारी सचिव सुशील पासी, एआइसीसी आबर्जवर कॉर्डिनेटर जितेन्द्र बघेल , नेशनल मीडिया पैनलिस्ट चित्रा बाथम ,प्रेमचन्द्र मिश्रा, प्रदेश ओबीसी विभाग के चेयरमैन अनुराग चंदन, एससी विभाग के चेयरमैन रविंद्र पासवान, ईबीसी विभाग के चेयरमैन शशि भूषण पंडित, राजीव मेहता और शशि रंजन सहित सभी आबर्जवर   मौजूद थे.



आलोक कुमार


रविवार, 10 अगस्त 2025

भारत ए टीम का कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन

1995 में देहरादून में जन्मे अभिमन्यु ईश्वरन हैं

डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले हैं अभिमन्यु ईश्वरन 


देहरादून.अभिमन्यु घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं. वे लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं. लेकिन अब तक सीनियर टीम में मौका नहीं मिला है.
      भारत ए टीम का कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन हैं.उनको अभी चयनकर्ती, कोच और कप्तान रूपी ईश्वर का आर्शीवाद नहीं मिल रहा है.अभिमन्यू का हाल यह है कि उनके सामने एक नहीं पूरे 15 खिलाड़ियों ने टेस्ट डेब्यू किया है.ऐसा प्रतीत होता है कि वह केवल भारत ए टीम के लिए ही तैयार है.
        अभिमन्यू ईश्वरन को 2021-22 में पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया था.2022 में बांग्लादेश दौरे पर अभिमन्यु को टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला.अभिमन्यु ईश्वरन ने 103 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 48.70 की औसत से 7841 रन बनाए हैं.
         इंडिया ए के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ईश्वरन ने 5 पारियों में 4, 7, 12, 0 और 17 रन बनाए थे.इसके कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया पर रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में पहले टेस्ट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला.
           अभिमन्यु को भारत ए टीम में चुना गया.वह दक्षिण अफ्रीका गए. उस समय भारतीय कोचों की सलाह पर, अभिमन्यु को वन-डाउन खेलने के लिए कहा गया, क्योंकि चेतेश्वर पुजारा क्रिकेट छोड़ रहे थे. इसलिए उन्होंने तीसरे नंबर पर खेला और मार्को जेनसन और पाँच अन्य बेहतरीन गेंदबाजों के खिलाफ 103 रन बनाए," उन्होंने कहा.अभिमन्यु ईश्वरन को इंग्लैंड दौरे पर भारत ए टीम का कप्तान बनाया गया था.
      अभी हाल में भारत ए के कप्तान के रूप में ईश्वरन इंग्लैंड गए.
ऐसे में इंग्लैंड लायंस के पहली पारी में उनका बल्ला न चलना चिंता का विषय था, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की.
वहां इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच में, उन्होंने दूसरी पारी में 68 रन बनाए थे.इंग्लैंड लायंस के खिलाफ एक अनौपचारिक टेस्ट में 68 और 80 रनों की अर्धशतकीय पारियां खेलीं.ईश्वरन को इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम में चुना गया.केवल प्लेअर को पानी पिलाते रहे.उनके पिता रंगनाथन ईश्वरन अपने बेटे के बार-बार चूकने से नाराज़ हैं.
         अभिमन्यु के सामने 15 खिलाड़ियों का डेब्यू हो चुका है.
अभिमन्यु को 2022 में बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट टीम में चुना गया था. इसके बाद से वह कई दौरों पर टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन्हें अब तक डेब्यू के लायक नहीं समझा है. उनके सामने 15 खिलाड़ियों का टेस्ट में डेब्यू हो चुका है.इनमें केएस भरत, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृ्ष्णा, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आकाश दीप, देवदत्त पडिक्कल, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, साई सुदर्शन और अंशुल कंबोज शामिल हैं.
         भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने 29 वर्षीय बल्लेबाज को आश्वासन दिया था कि उन्हें जल्द ही मौका मिलेगा.रंगनाथन ने विक्की लालवानी के साथ इंटरव्यू में कहा, 'गौतम गंभीर ने जब मेरे बेटे से बात की तो उन्होंने उसे भरोसा दिलाया कि देखो, तुम सही काम कर रहे हो, तुम्हें अपनी बारी जरूर मिलेगी, तुम्हें लंबे समय तक खेलने का मौका मिलेगा.मैं वो नहीं हूं जो तुम्हें एक-दो मैच के बाद बाहर कर दूं. मैं तुम्हें लंबा मौका दूंगा. मेरे बेटे ने मुझे यही बताया.पूरी कोचिंग टीम ने उसे भरोसा दिलाया कि उसे उसका हक मिलेगा, उसे लंबे समय तक खेलने का मौका मिलेगा. मैं बस इतना ही कह सकता हूं.मेरा बेटा 4 साल से इंतजार कर रहा है, उसने 23 साल कड़ी मेहनत की है.लेकिन उसके बाद 15 खिलाड़ियों ने टेस्ट डेब्यू किया और यह सब ईश्वरन देखते रह गए.


शनिवार, 9 अगस्त 2025

कांग्रेस ने अगस्त क्रांति दिवस पर निकाली तिरंगा यात्रा, अमर शहीदों को किया नमन


 *9 अगस्त क्रांति दिवस पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने दी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि


*कांग्रेस ने अगस्त क्रांति दिवस पर निकाली तिरंगा यात्रा, अमर शहीदों को किया नमन


*अगस्त क्रांति दिवस पर अमर शहीदों को कांग्रेसजन ने किया याद, सेवादल ने किया तिरंगा मार्च का  आयोजन


पटना.  'भारत छोड़ो आन्दोलन' के 83 वीं वर्षगांठ पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा आज शहीद स्मारक में अमर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाएं रखने की प्रतिज्ञान ली गई तथा कांग्रेस सेवादल के द्वारा सदाकत आश्रम से शहीद स्मारक तक तिरंगा मार्च निकाला गया.

    प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम से निकले तिरंगा यात्रा का नेतृत्व बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम . सेवादल बिहार के प्रभारी अफरोज खान, सेवादल के मुख्य संघटक डॉ संजय यादव कर रहे थे.सेवादल के द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा सदाकत आश्रम से होकर एलसीटी घाट ,राजापुर ,बोरिंग रोड चौराहा ,हाईकोर्ट मोड़ ,वीरचंद पटेल पथ होते हुए विधान सभा गेट के सामने स्थित शहीद स्मारक पर आकर श्रद्धांजलि सभा सह प्रतिज्ञान कार्यक्रम में तब्दील हो गई.

      शहीद स्मारक पर माल्यार्पण के बाद बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने सभी कांग्रेसजन को प्रतिज्ञा दिलाई. इसके बाद उन्होंने कहा कि यह देश त्याग, समर्पण और बलिदानियों का देश रहा है. इस देश को अखंड बनाने में कई कुर्बानियां हुई हैं और कालांतर में हमने गांधीवादी नीतियों से इसे और बुलंद किया.हम कांग्रेसजन इस बात का संकल्प लेते हैं कि आखिरी सांस तक इस देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने की हम लड़ाई लड़ते रहेंगे.हमारा इतिहास बलिदान का रहा है और हमने इस देश को सींचा है.अमर शहीद हमें प्रेरणा देते हैं कि देश के तिरंगा को हमेशा कांग्रेसजन बुलंदी देंगे।.देश में तानाशाही सरकार को समझना होगा कि आम जनता के विकास के लिए उन्हें काम करना होगा तभी सच्चे मायनों में हम आजादी की जीती हुई लड़ाई को स्थापित रख सकेंगे.

          उन्होंने कहा कि 1942 का यह दिन भारत के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है, जब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में ‘अंग्रेज़ों भारत छोड़ो’ आंदोलन की गूंज देशभर में फैल गई थी.श्री राम ने कहा कि असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर आज़ादी का अमूल्य उपहार हमें दिया.उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और युवाओं से आह्वान किया कि वे शहीदों के बलिदान को स्मरण करते हुए उनके दिखाए रास्ते पर चलें और राष्ट्र की एकता, अखंडता तथा लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहें.

            इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रामजतन सिन्हा, विधान पार्षद डा0 समीर कुमार सिंह, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, विधायक अजय कुमार सिंह, मीडिया चेयरमैन राजेश राठौड़, विनय वर्मा, राजेश कुमार सिन्हा, आजमी बारी, चन्द्रप्रकाश सिंह, नागेन्द्र कुमार विकल, कमलदेव नारायण शुक्ला, शशिकांत तिवारी, संजीव कर्मवीर, संतोष श्रीवास्तव, वसी अख्तर, सुनील कुमार सिंह, ललन यादव, राहुल पासवान, अश्विनी कुमार सिंह, प्रो0 विजय कुमार, अरविन्द लाल रजक, संजय पाण्डेय, सत्येन्द्र कुमार सिंह, प्रदुम्न यादव, रवि गोल्डन, रौशन कुमार सिंह, आशुतोष शर्मा, मो0 कामरान, अरविन्द चौधरी  , विमलेश तिवारी, रूचि सिंह, उदय चन्द्रवंशी, संजय भारती, साधना रजक, मो0 शाहनवाज, राजेन्द्र चौधरी  , मनोज शर्मा, एस ऍम सरफ,सुदय शर्मा, डॉ विवेक राज, विकास झा,विनय देव, रमाशंकर पाण्डेय,सुबोध मंडल, बिपिन झा  सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहें.


आलोक कुमार


सदाकत आश्रम में भव्य तरीके से मनाया गया राखी महोत्सव

  

राखी महोत्सव में सैकड़ो बहनो ने बांधा राजेश राम को राखी





सदाकत आश्रम में भव्य तरीके से मनाया गया राखी महोत्सव

राखी महोत्सव पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने बहनों को दिया भाईचारे और सौहार्द का संदेश

पटना. आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम में राखी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से आयी बहनों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजेश राम को राखी बांधकर इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया.

राखी महोत्सव में विधायक प्रतिमा कुमारी दास, नीतू सिंह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरवत जहां फातमा ने राजेश राम को राखी बांधकर राखी महोत्सव का शुरूआत किया। इस अवसर पर राज्य भर से डाक से आये हजारों राखी उपस्थित बहनों से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के कलाई पर बांधी। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम की धर्मपत्नी रेखा दास के साथ सैकड़ों बहने उपस्थित थी.

राखी बांधने के पश्चात बहनों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को लम्बी उम्र, स्वस्थ जीवन और जनसेवा में सफलता की शुभकामनाएं दी। श्री राजेश राम ने भी सभी बहनों को उपहार स्वरूप शुभ आर्शीवाद और स्नेह प्रदान किया .

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व प्रेम, विश्वास और आपसी सौहार्द का प्रतीक है.यह पर्व हमें नारी सम्मान, सुरक्षा और भाईचारे का संदेश देता है.बहनों द्वारा बांधी गई राखी केवल एक धागा नहीं बल्कि हमारी सामाजिक मूल्यों और पारिवारिक संस्कृति की पहचान है.कांग्रेस पार्टी सदैव महिलाओं के अधिकारों, उनकी सुरक्षा और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध रही है.समाज में हर बहन, बेटी सुरक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर बने यही रक्षाबंधन का सच्चा अर्थ है. मैं सभी बहनों को इस पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और उनके स्नेह और विश्वास के लिए आभार प्रकट करता हूं.

     राखी महोत्सव में विधायिका प्रतिमा कुमारी दास, नीतू सिंह, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शरवत जहां फातमा, रीता सिंह, साधना रजक,खुशबू कुमारी, विनीता, राजेश राठौड़,अम्बुज किशोर झा, सौरभ सिन्हा, रौशन कुमार सिंह, राजीव मेहता, वैद्यनाथ शर्मा, कमल कमलेश, अरविन्द लाल रजक, शशांक शेखर, पंकज यादव मौजूद थे.

 


गुरुवार, 7 अगस्त 2025

राहुल गांधी का मतदाता अधिकार यात्रा 17 को सासाराम से प्रारंभ होगी-राजेश राम

 


राहुल गांधी का मतदाता अधिकार यात्रा 17 को सासाराम से प्रारंभ होगी-राजेश राम

सभी कार्यकर्ता राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा में एकजुटता के साथ लगें-कृष्णा अल्लावारू.

पटना. कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में 17 अगस्त को सासाराम से प्रारंभ होने वाली राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा के तैयारी को लेकर बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं, मोर्चा संगठन के अध्यक्षों के साथ यात्रा को सफल बनाने के लिए पुरजोर ढंग से गहन विचार-विमर्श किया गया.  कृष्णा अल्लावारू एवं राजेश राम ने यात्रा के सफलता के लिए सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से राय ली.

    बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने उपस्थित नेताओं, कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए 17 अगस्त से होने वाली राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा कीे सफलता के लिए पुरजोर तरीके से लगकर अद्वितीय यात्रा बनाने का निर्देश दिया. राजेश राम ने कहा कि इस यात्रा में इंडिया गठबंधन के तमाम नेताओं को आमंत्रित किया जायेगा.उन्होंने बैठक उपरांत मीडिया से बात करते हुए कहा कि आने वाले समय में यात्रा का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया जायेगा.वैसे यह यात्रा एक पखवाडे का होगा.यात्रा के विस्तृत रूपरेखा लगभग तैयार कर लिया गया है उसे अंतिम रूप देकर मीडिया एवं कार्यकर्ताओं के बीच प्रस्तुत किया जायेगा.

        बैठक को बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी जी की यह यात्रा न्याय, समानता, लोकतंत्र की रक्षा और जनसंवाद को मजबूत करने के लिए की जा रही है. श्री अल्लावारू ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे पूरी ऊर्जा, समर्पण और अनुशासन के साथ इस यात्रा को ऐतिहासिक बनाने में जुट जायं.उन्होंने कहा कि राहुल जी की यह यात्रा सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं बल्कि देश की आत्मा को जोड़ने का प्रयास है. बिहार की धरती ने हमेशा जन-आंदोलनों को दिशा दी है और इस बार भी बिहार अग्रणी भूमिका निभायेगा.

बैठक में बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, ए.आई.सी.सी. के सचिव 17 अगस्त से सासाराम से राहुल गांधी का मतदाता अधिकार यात्रा की शुरूआत होगी.

   आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय बिहार प्रभारी सुशील पासी, पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेमचन्द्र मिश्रा, कृपानाथ पाठक, नरेन्द्र कुमार,कोषाध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता, विधायक विजेन्द्र चौधरी, छत्रपति यादव, राजेश राठौड़,जमाल अहमद भल्लू , ब्रजेश प्रसाद मुनन, राज कुमार राजन,अजय  चौधरी, अमिता भूषण, भावना झा, प्रवीण सिंह कुशवाहा, आनन्द माधव, अजय चौधरी , राजेश कुमार सिन्हा ,ज्ञान रंजन, डा0 अजय कुमार सिंह, विनय कुमार वर्मा, गजानन्द शाही, शरवत जहां फातमा,, ब्रजेश पाण्डेय, शशि रंजन,राजीव मेहता, मंजीत आनन्द साहू, चन्द्र प्रकाश सिंह, वैद्यनाथ शर्मा, सूरज यादव विनय वर्मा,, शरवत जहां फातमा, अमिता भूषण, मुन्ना शाही, गुंजन पटेल,  डा0 अजय कुमार सिंह, मधुरेन्द्र सिंह, कुमार आशीष, प्रभात सिंह, कमलदेव नारायण शुक्ला, मनोज शर्मा, मनोज मेहता,मधुरेन्द्र कुमार सिंह,ई.कमल कमलेश, सरीफ रंगरेज, संतोष श्रीवास्त, वसी अख्तर, रवि गोल्डन,, प्रो0 विजय, सत्येन्द्र कुमार सिंह, मो0 शहनवाज, असफर अहमद, सुनील कुमार सिंह, मृणाल अनामय, कामरान हुसैन, रीता सिंह, साधना रजक, अरविन्द लाल रजक, ललन कुमार, मोनी पासवान, प्रदुम्न कुमार यादव, शम्स तवरेज, विमलेश तिवारी, सिद्धार्थ क्षत्रिय, पंकज यादव, कुंदन गुप्ता, रामाशंकर पाण्डेय, राज छविराज, खुशबू कुमारी, सत्येन्द्र बहादुर सहित अन्य नेता मौजूद थे. बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन, राजेश राठौड़ भी थे.


आलोक कुमार

बुधवार, 6 अगस्त 2025

नन और युवक पर हमला, पुलिस की लापरवाही उजागर

 

छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्टेशन पर मॉब लिंचिंग: नन और युवक पर हमला, पुलिस की लापरवाही उजागर

राज्य में अल्पसंख्यकों के खिलाफ मॉब लिंचिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में दुर्ग रेलवे स्टेशन पर बजरंग दल से जुड़े लोगों ने दो ननों और एक युवक को धर्मांतरण के आरोप में घेरकर पीटा, धमकाया और सार्वजनिक रूप से अपमानित किया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने पीड़ितों पर जबरन धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए मारपीट की और उन्हें "धर्मांतरण का चादर" पहनाकर जुलूस की तरह घुमाया। मौके पर मौजूद पुलिस ने हिंसा रोकने में सुस्ती दिखाई और उल्टे पीड़ितों के बैग की तलाशी लेने लगी।

पुलिस का रवैया सवालों के घेरे में
पीड़ितों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मॉब लिंचिंग करने वालों पर कार्रवाई करने के बजाय उनका बयान दर्ज कर खानापूर्ति की। यहां तक कि कथित "धर्मांतरण" का आरोप लगाकर पीड़ितों को ही जेल भेज दिया गया, जबकि हमलावरों पर स्वतः संज्ञान लेने की कोई कोशिश नहीं की गई।

विशेषज्ञों की राय
कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि मॉब लिंचिंग एक गंभीर अपराध है, जिसके लिए कड़ी सजा होनी चाहिए। लेकिन प्रशासन की लापरवाही से अपराधियों को खुली छूट मिल रही है, जिससे कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

बढ़ता भय और असुरक्षा
अल्पसंख्यक समुदाय में इस घटना के बाद भय का माहौल और गहरा गया है। सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि ऐसी घटनाएं न केवल संविधान के मूलभूत अधिकारों का उल्लंघन हैं बल्कि भीड़तंत्र के बढ़ते प्रभाव को भी दर्शाती हैं।


सोमवार, 4 अगस्त 2025

दिशोम गुरू नहीं रहे

 
दिशोम गुरू नहीं रहे

झारखंड. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक 'दिशोम गुरुजी' शिबू सोरेन का 81 वर्ष की आयु में नई दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार थे और वेंटिलेटर पर थे.उन्हें हार्ट, किडनी सहित कई बीमारियां थीं.

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का सोमवार को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल निधन हो गया. उन्होंने 81 वर्ष की आयु में आखिरी सांस ली. शिबू सोरेन ने झारखंड राज्य की मांग को लेकर चलाए गए आंदोलन में भी भाग लिया. वह तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री रहे. वर्तमान में शिबू सोरेन राज्यसभा के सदस्य थे. शिबू सोरेन का जन्म 11 मई 1944 को झारखंड के हजारीबाग जिले के निमरा गांव में हुआ था. उन्होंने हजारीबाग के गोला हाईस्कूल से शिक्षा हासिल की. वह मैट्रिक पास थे और पेशे से किसान थे. उन्होंने झारखंड के सामाजिक और राजनीतिक गलियारों में एक अलग पहचान बनाई. इसीलिए लोग उन्हें दिशोम गुरू के नाम से भी जानते थे.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन एक वरिष्ठ और विशिष्ठ आदिवासी नेता थे. उनके प्रशंसक उन्हें दिशोम गुरु कहा करते थे. जबकि गरीबों में उनकी पहचान गुरुजी के रूप में थी. वह आदिवासी समुदाय के अधिकारों और उत्थान के आंदोलन में एक प्रमुख आवाज और जमीनी कार्यकर्ता थे. झारखंड की स्थापना के आंदोलन में उन्होंने अहम भूमिका निभाई.
शिबू सोरेन झारखंड के सबसे सम्मानित नेताओं में से एक थे. उन्होंने वंचितों के अधिकारों और कल्याण के लिए समर्पित भाव से काम किया. वह आठ बार लोकसभा के सदस्य रहे. जबकि उन्होंने 2004 से 2006 तक कोयला मंत्रालय में कैबिनेट, केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में भी काम किया. वे तीन बार राज्यसभा के सदस्य रहे. वर्तमान में भी वह राज्यसभा के सदस्य थे.
शिबू सोरेन को उनके प्रशंसक 'दिशोम गुरु' या 'गुरुजी' के नाम से भी जानते थे. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि आखिर शिबू सोरेन को 'दिशोम गुरु' क्यों कहा जाता था. इसका अर्थ क्या होता है. दरअसल, झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन को 'गुरुजी' या 'दिशोम गुरु' इसलिए कहा जाता था क्योंकि उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के माध्यम से आदिवासी समुदायों. जिसमें खासकर संथाल और अन्य जनजातियों के अधिकारों और उनकी स्वायत्तता के लिए एक लंबा संघर्ष किया.
वह आदिवासियों के हितों की रक्षा के लिए झारखंड को अलग राज्य बनाने की मांग के लिए चलाए गए आंदोलन के प्रमुख नेता थे. शिबू सोरेन के नेतृत्व में ही सामाजिक कार्यों और आदिवासी संस्कृति के हितों के प्रति समर्पण ने उन्हें जनजातीय समुदायों का प्रिय नेता बना दिया. वह आदिवासियों के लिए एक मार्गदर्शक और शिक्षक (गुरु) की सम्मानित हो गए. बता दें कि दिशोम गुरु का मतलब संथाली में देश का गुरु होता है, जो सोरेन के नेतृत्व और प्रभाव को दर्शाता है.

आलोक कुमार

Publisher ID: pub-4394035046473735

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post