सोमवार, 11 अगस्त 2025

विधानसभा वार कांग्रेस ने नियुक्त किये एस.सी,एस.टी, ईबीसी ,ओबीसी आबर्जवर


 विधानसभा वार कांग्रेस ने नियुक्त किये एस.सी,एस.टी,  ईबीसी ,ओबीसी आबर्जवर


नवनियुक्त आबर्जवर को सदाकत आश्रम में दिया गया प्रशिक्षण


पटना . अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी ने बिहार में SIR के नाम पर हो रही वोट चोरी के खिलाफ सामाजिक न्याय का नया मोर्चा तैयार किया है. पार्टी ने इसके लिए विधानसभावार एस.सी,एस.टी, इबीसी,ओबीसी आबर्जवर नियुक्त किया है. इतना ही नहीं बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम में नवनियुक्त सभी आबर्जवर को इस काम के लिए बाजाप्ता ट्रेनिंग भी दी गयी.

प्रशिक्षण एवं संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि चुनाव आयोग अलग-अलग तरीके से बिहार में वोट की चोरी कर रहा है। राज्य के मुजफ्फरपुर, जमुई और छपरा समेत लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों में ये देखा गया कि एक-एक घर में तीन-तीन सौ लोगों के नाम मतदाता सूची में दर्ज हैं. हद तो ये कि एक ही घर में अलग-अलग जाति और धर्म के लोगों के नाम जोड़ दिये गये हैं.इसी के साथ बड़े पैमाने पर लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा दिये गये है. इससे सबसे ज्यादा प्रभावित एस.सी,एस.टी, ईबीसी,ओबीसी मतदाता हुए है. इनसे ऐसे-ऐसे कागजात मांगे जा रहे हैं जो सामान्य लोगों के पास होते ही नहीं. प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि ये आपकी जिम्मेदारी है कि सामाजिक न्याय की अवधारणा सुरक्षित रहे और एस.सी,एस.टी, इबीसी,ओबीसी वर्ग को मताधिकार कोई छीन न सके। इसके लिए हर संभव संघर्ष को तैयार रहना होगा.

            बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के प्रभारी सचिव सुशील पासी, एआइसीसी आबर्जवर कॉर्डिनेटर जितेन्द्र बघेल , नेशनल मीडिया पैनलिस्ट चित्रा बाथम ,प्रेमचन्द्र मिश्रा, प्रदेश ओबीसी विभाग के चेयरमैन अनुराग चंदन, एससी विभाग के चेयरमैन रविंद्र पासवान, ईबीसी विभाग के चेयरमैन शशि भूषण पंडित, राजीव मेहता और शशि रंजन सहित सभी आबर्जवर   मौजूद थे.



आलोक कुमार


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post