मंगलवार, 12 अगस्त 2025

दलित,वंचितों,अकलियतों और महिलाओं के छूटे


मतदाता सूची से नाम कटने से मचा है हाहाकार,जनता से मांग के अनुरूप है सुप्रीम कोर्ट का हस्तक्षेप कि विलोपित मतदाताओं के बारे विस्तृत जानकारी दे चुनाव आयोग.माले शिष्टमंडल  दरभंगा जिलाधिकारी से मिला,उन्होंने आश्वस्त किया कि अस्थाई तौर पर माइग्रेंट लोगों का नाम जोड़ा जाएगा.दलित,वंचितों,अकलियतों और महिलाओं के छूटे नाम को जुड़वाने को लेकर भाकपा माले का बूथ चलो अभियान चल रहा है....

दरभंगा.दरभंगा,मधुबनी और समस्तीपुर जिला के कई विधानसभा के कई बूथों का जमीनी रिपोर्ट लेने के बाद आज संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाकपा माले पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेंद्र झा  ने कहा कि विशेष सघन मतदाता पुनरीक्षण में उत्तर और पूर्वी बिहार में बड़े पैमाने पर लोगों का नाम बाहर कर दिया गया है। 2003 के जिंदा मतदाताओं के नाम भी बाहर कर दिया गया है. प्रवासी मजदूरों और प्रवासी बिहारियों की छंटनी दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि यही लोग बिहार की अर्थव्यवस्था की धुरी हैं.

   आगे उन्होंने कहा कि विलोपित मतदाताओं के बारे में विस्तृत जानकारी देने का सुप्रीम कोर्ट का निर्देश स्वागतयोग्य है।चुनाव आयोग को आधारकार्ड,राशन कार्ड और वोटर पहचान पत्र को पहचान के कागज के रूप में स्वीकार करना चाहिए। आमजन को मिला मताधिकार हमारे संविधान का अहम हिस्सा है।जनता के इस अधिकार को छीनने का अधिकार चुनाव आयोग को नहीं है. महागठबंधन दलों के बूथ चलो अभियान के बाबत उन्होंने कहा कि बूथ चलो अभियान में तेजी लाने की जरूरत है.इस अभियान में सभी स्तरों के नेताओं को लगना चाहिए। इंडिया गठबंधन के राज्य कोऑर्डिनेशन कमिटी के सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि 7अगस्त को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक हो रही है। इससे आगे की रणनीति बनेगी.

    भाकपा माले के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि जाले,हायाघाट,बहादुरपुर और दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में माले का अभियान शुरू हो गया है, शीघ्र ही अन्य प्रखंडों में अभियान तेज होगा.इंसाफ मंच के नेता नेयाज अहमद ने कहा कि दलितों और अकलियतों के नाम बड़े पैमाने पर कटे हैं।इनके नाम जोड़ने को लेकर माले का अभियान चल रहा है.

जिला स्थाई समिति के सदस्य पूर्व मुखिया नंदलाल ठाकुर ने कहा कि वंचितों के मताधिकार की रक्षा के इस मुहिम में सभी जन प्रतिनिधियों को सेवा भाव से लगना चाहिए.वही वरिष्ठ नेता आर के सहनी ने कहा डीएमसीएच में हुए गोली कांड को बहुत ही दुखद बताया. उन्होंने कहा कि आज भी समाज के अन्दर सामंतवादी सोच हावी है जिसका ताजा उदाहरण डीएमसीएच की घटना को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि मिथिलांचल के समाज को इसके खिलाफ आगे आना होगा। उन्होंने डीएमसीएच के छात्र और छात्राओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई होना चाहिए.


आलोक कुमार


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post