गुरुवार, 7 अगस्त 2025

राहुल गांधी का मतदाता अधिकार यात्रा 17 को सासाराम से प्रारंभ होगी-राजेश राम

 


राहुल गांधी का मतदाता अधिकार यात्रा 17 को सासाराम से प्रारंभ होगी-राजेश राम

सभी कार्यकर्ता राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा में एकजुटता के साथ लगें-कृष्णा अल्लावारू.

पटना. कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में 17 अगस्त को सासाराम से प्रारंभ होने वाली राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा के तैयारी को लेकर बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं, मोर्चा संगठन के अध्यक्षों के साथ यात्रा को सफल बनाने के लिए पुरजोर ढंग से गहन विचार-विमर्श किया गया.  कृष्णा अल्लावारू एवं राजेश राम ने यात्रा के सफलता के लिए सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से राय ली.

    बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने उपस्थित नेताओं, कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए 17 अगस्त से होने वाली राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा कीे सफलता के लिए पुरजोर तरीके से लगकर अद्वितीय यात्रा बनाने का निर्देश दिया. राजेश राम ने कहा कि इस यात्रा में इंडिया गठबंधन के तमाम नेताओं को आमंत्रित किया जायेगा.उन्होंने बैठक उपरांत मीडिया से बात करते हुए कहा कि आने वाले समय में यात्रा का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया जायेगा.वैसे यह यात्रा एक पखवाडे का होगा.यात्रा के विस्तृत रूपरेखा लगभग तैयार कर लिया गया है उसे अंतिम रूप देकर मीडिया एवं कार्यकर्ताओं के बीच प्रस्तुत किया जायेगा.

        बैठक को बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी जी की यह यात्रा न्याय, समानता, लोकतंत्र की रक्षा और जनसंवाद को मजबूत करने के लिए की जा रही है. श्री अल्लावारू ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे पूरी ऊर्जा, समर्पण और अनुशासन के साथ इस यात्रा को ऐतिहासिक बनाने में जुट जायं.उन्होंने कहा कि राहुल जी की यह यात्रा सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं बल्कि देश की आत्मा को जोड़ने का प्रयास है. बिहार की धरती ने हमेशा जन-आंदोलनों को दिशा दी है और इस बार भी बिहार अग्रणी भूमिका निभायेगा.

बैठक में बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, ए.आई.सी.सी. के सचिव 17 अगस्त से सासाराम से राहुल गांधी का मतदाता अधिकार यात्रा की शुरूआत होगी.

   आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय बिहार प्रभारी सुशील पासी, पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेमचन्द्र मिश्रा, कृपानाथ पाठक, नरेन्द्र कुमार,कोषाध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता, विधायक विजेन्द्र चौधरी, छत्रपति यादव, राजेश राठौड़,जमाल अहमद भल्लू , ब्रजेश प्रसाद मुनन, राज कुमार राजन,अजय  चौधरी, अमिता भूषण, भावना झा, प्रवीण सिंह कुशवाहा, आनन्द माधव, अजय चौधरी , राजेश कुमार सिन्हा ,ज्ञान रंजन, डा0 अजय कुमार सिंह, विनय कुमार वर्मा, गजानन्द शाही, शरवत जहां फातमा,, ब्रजेश पाण्डेय, शशि रंजन,राजीव मेहता, मंजीत आनन्द साहू, चन्द्र प्रकाश सिंह, वैद्यनाथ शर्मा, सूरज यादव विनय वर्मा,, शरवत जहां फातमा, अमिता भूषण, मुन्ना शाही, गुंजन पटेल,  डा0 अजय कुमार सिंह, मधुरेन्द्र सिंह, कुमार आशीष, प्रभात सिंह, कमलदेव नारायण शुक्ला, मनोज शर्मा, मनोज मेहता,मधुरेन्द्र कुमार सिंह,ई.कमल कमलेश, सरीफ रंगरेज, संतोष श्रीवास्त, वसी अख्तर, रवि गोल्डन,, प्रो0 विजय, सत्येन्द्र कुमार सिंह, मो0 शहनवाज, असफर अहमद, सुनील कुमार सिंह, मृणाल अनामय, कामरान हुसैन, रीता सिंह, साधना रजक, अरविन्द लाल रजक, ललन कुमार, मोनी पासवान, प्रदुम्न कुमार यादव, शम्स तवरेज, विमलेश तिवारी, सिद्धार्थ क्षत्रिय, पंकज यादव, कुंदन गुप्ता, रामाशंकर पाण्डेय, राज छविराज, खुशबू कुमारी, सत्येन्द्र बहादुर सहित अन्य नेता मौजूद थे. बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन, राजेश राठौड़ भी थे.


आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post