भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह विकेट के शतक से मात्र 1 कदम दूर
नई दिल्ली. भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास रचने के बेहद करीब हैं. वह अब तक 99 विकेट ले चुके हैं और जैसे ही अगला विकेट लेंगे, भारत के पहले गेंदबाज बन जाएंगे जिन्होंने टी20 में 100 विकेट पूरे किए .अर्शदीप सिंह ने अभी तक खेले 63 मैचों में 18.30 के औसत और 8.29 की इकॉनमी के साथ सर्वाधिक 99 विकेट चटकाए हैं.वह विकेट के शतक से मात्र 1 कदम दूर है.
एशिया कप टूर्नामेंट में भारत का मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.भारत अपना पहला मैच यूएई से और दूसरा मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेला गया.इस मैच में अर्शदीप अपना शतक पूरा कर सकते थे अगर बाएं हाथ का गेंदबाज एक विकेट लेता है तो वह टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट हथिया लेता.इन दोनों मैचों में अभी तक 63 मैचों में 99 विकेट ले चुके अर्शदीप सिंह को टीम 11 में चयन नहीं किया गया.विकेट का शतक पूरा करने में विलम्ब होने से अर्शदीप सिंह के फैंस नाराज होने लगे हैं.ऐसा समझा जा कहा है कि मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ तैंतीस का नहीं छत्तीस का रिश्ता बन गया है.
कुछ लोग समझ रहे है कि विकेट का शतक पूरा करने में हो रही देरी के कारण अर्शदीप सिंह के प्रशंसक निराश नहीं हुए हैं, बल्कि उनके इतिहास रचने के बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनने वाले हैं. भले ही उन्हें एशिया कप के पहले और दूसरे मैच में खेलने का मौका नहीं मिला हो.
अब भारत का तीसरा मैच 19 सितंबर को ओमान से है.अब तीसरा मैच ओमान के खिलाफ होने वाले मैच में उनके पास यह मील का पत्थर पूरा करने का एक और मौका है, जो उनके फैंस के लिए खुशी की बात होगी. प्रशंसक अर्शदीप सिंह के शतक पूरा करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि होगी. प्रशंसक अर्शदीप को टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनते देखना चाहते हैं.
प्रशंसक अर्शदीप को एक मैच विनर खिलाड़ी के रूप में देखते हैं जो डेथ ओवरों में भारत के लिए ट्रंप कार्ड साबित होते हैं. देरी होने से निरोत्साहित हो रहे है.अर्शदीप सिंह अभी तक 63 मैचों में 99 विकेट ले चुके हैं.एशिया कप 2025 के शुरुआती मैच में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन अभी भी उनके पास एक विकेट लेते ही 100 विकेट का आंकड़ा पूरा करने का मौका है.
आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/