माता मरियम का जन्मोत्सव: विश्वास, भक्ति और आनंद का पर्व मरियम का जन्म: मुक्ति की शुरुआत
बेतिया.आज 8 सितंबर है—वह दिन जब कैथोलिक कलीसिया धन्य कुँवारी मरियम के जन्मोत्सव को पूरे आदर और श्रद्धा के साथ मनाती है. यह दिन केवल एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि विश्वास और आस्था का जीवंत प्रतीक है. इसे “Nativity of Mary” अथवा मरियम का अवतरण दिवस भी कहा जाता है.यह अवसर हमें यह याद दिलाता है कि मुक्ति की योजना में माता मरियम की भूमिका कितनी अद्वितीय और अपरिहार्य है.
बेतिया: आस्था का आध्यात्मिक केंद्र
पश्चिमी चंपारण का मुख्यालय बेतिया ईसाई समाज का एक सशक्त गढ़ माना जाता है.यहां स्थित नैटिविटी ऑफ द ब्लेस्ड वर्जिन मेरी चर्च इस पर्व का केंद्र है. दूर-दराज़, यहाँ तक कि विदेशों में बस चुके विश्वासी भी इस चर्च से भावनात्मक रूप से जुड़े रहते हैं.इस दिन पल्ली दिवस के रूप में विशेष समारोह आयोजित होता है.
बच्चों का प्रथम परमप्रसाद
मासूमियत और विश्वास का संगम इस पर्व की विशेषता है बच्चों का प्रथम परम प्रसाद ग्रहण करना.छोटे-छोटे बच्चे सफेद वस्त्र धारण कर altar तक आते हैं. बिशप या पुरोहित उन्हें ख्रीस्त का शरीर और रक्त अर्पित करते हैं. बच्चे पूरे विश्वास के साथ ‘आमेन’ कहकर प्रभु येसु को अपने जीवन में स्वीकार करते हैं. इस पवित्र क्षण में गीत मंडली गाती है—“येसु मेरे दिल में आया”—और पूरा वातावरण भक्ति और आनंद से गूंज उठता है.
श्रद्धा और परंपरा का उत्सव
यह पर्व केवल पूजा-अर्चना तक सीमित नहीं रहता.कई समुदाय अपने घरों और चर्चों को सजाते हैं.परंपरा के अनुसार ब्लूबेरी वाले व्यंजन तैयार किए जाते हैं, जो मरियम के नीले वस्त्र का प्रतीक हैं. यह प्रतीक हमें यह याद दिलाता है कि मरियम विनम्रता, पवित्रता और मातृत्व की छाया में सबको अपने आंचल में समेट लेती हैं.
विश्वासियों की भावनाएं: प्रार्थना और आशीर्वाद
स्वाति श्वेता की आवाज़ इस अवसर की गहराई को छूती है—“हम माता मरियम का जन्मदिन श्रद्धापूर्वक मनाते हैं. इस दिन हमारे परिवार के छोटे बच्चे पवित्र यूखरिस्ट के द्वारा प्रभु येसु को अपने जीवन में स्वीकार करते हैं.यह दिन हमारे लिए सुनहरा स्मरण है, क्योंकि बचपन में हमने भी इसी दिन प्रभु को स्वीकार किया था. मैं प्रार्थना करती हूँ कि माता मरियम अपनी साड़ियों की छाया में हमें पीढ़ी-दर-पीढ़ी आशीष देती रहें.”एलेक्स लाजरस की कामना भी दिलों में गूंजती है—“यह दिन प्रेम, शांति और आनंद से भरा हो, जैसे माता मरियम ने अपने पुत्र येसु के द्वारा दुनिया में लाया.
”निष्कर्ष: मरियम—हमारी माता, हमारी संरक्षिका मरियम का जन्मोत्सव केवल एक पर्व नहीं, बल्कि एक निमंत्रण है—विश्वास में जीने का, शांति और प्रेम को साझा करने का, और उस मातृत्वमयी करुणा को अपनाने का, जो मरियम के माध्यम से संपूर्ण मानवता तक पहुँचती है.आज का दिन हमें यह याद दिलाता है कि मरियम केवल ईश्वर की माता नहीं, बल्कि हमारी भी माता हैं—जो हमारी प्रार्थनाओं को येसु तक पहुँचाती हैं और हमें हमेशा अपनी छत्रछाया में सुरक्षित रखती हैं.
आलोक कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/