शुक्रवार, 12 सितंबर 2025

यूएई के खिलाफ मैच में मौका ही नहीं दिये


 नई दिल्ली . भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह है. वह एक मैच विजेता खिलाड़ी हैं. वह 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय बनने के कगार पर है.मुख्य कोच गौतम गंभीर और भारतीय कप्तान ने अर्शदीप सिंह को विकेट के शतक बनाने में व्यवधान डाल दिये.उन्होंने यूएई के खिलाफ मैच में मौका ही नहीं दिये.

       सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने यूएई के खिलाफ अपने पहले एशिया कप मुकाबले में इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को बेंच पर बैठा दिया.जी हां, यह रिकॉर्ड है टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने का.अर्शदीप सिंह ने अभी तक खेले 63 मैचों में 18.30 के औसत और 8.29 की इकॉनमी के साथ सर्वाधिक 99 विकेट चटकाए हैं.वह विकेट के शतक से मात्र 1 कदम दूर है.उसे यूएई के खिलाफ खेलना था और एक विकेट चटकाना था.मगर उसे ऐस करने से रोक दिया गया .अब अर्शदीप सिंह को 14 सितंबर तक इंतजार करना पड़ेगा.वह मौका मिलते ही चीर प्रतिद्ंदी पाकिस्तान के एक विकेट चटकाते ही वह टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. गौतम गंभीर के रहते अर्शदीप का खेलना नामुमकिन, 1 साल में खेला एक सीरीज, दिग्गज गेंदबाज ने हेड कोच की सोच पर उठाए सवाल

    अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, अर्शदीप का बाहर होना आश्चर्यजनक है, लेकिन यह कोई नई बात नहीं है. गौतम गंभीर के कोचिंग शुरू करने के बाद से ऐसा होता आ रहा है. अर्शदीप पूरी चैंपियंस ट्रॉफी भी नहीं खेले थे यह एक तरह से एक विषय बनता जा रहा है शायद दुबई की परिस्थितियों को देखते हुए, वे स्पिनरों को तरजीह दे रहे हैं. जब गंभीर ने केकेआर के लिए खिताब जीता था, तब भी वह स्पिन पर पूरी तरह से निर्भर थे. 2025 में अब तक अर्शदीप ने भारत के लिए सिर्फ एक सीरीज खेली है इम्पैक्ट शॉर्ट्स सबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने का आपका शॉर्टकट गूगल ही है. जीत का जायका थोड़ा कड़वा लगे तो समझ जाना चाहिए कि कुछ ठीक नहीं हुआ. टी-20 इतिहास में अर्शदीप सिंह से ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाला कोई और गेंदबाज नहीं है. 13..23 के अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट से 99 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेटों के साथ, अर्शदीप 63 मैचों में ही अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. वह एक मैच विजेता खिलाड़ी हैं और बुधवार को, वह 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय बनने के कगार पर थे लेकिन एक चैंकाने वाला घटनाक्रम तब हुआ जब सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने यूएई के खिलाफ अपने पहले एशिया कप मुकाबले में इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को बेंच पर बैठा दिया. अर्शदीप को ना खिलाए जाने पर आर अश्विन ने कोच गौतम गंभीर को जमकर लताड़ा.

पूर्व स्पिनर रविचंद्रन लेकिन हर्षित राणा और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को उन पर तरजीह दी गई. दिलचस्प बात यह है कि अर्शदीप भारत के पांच टेस्ट मैचों के लंबे इंग्लैंड दौरे का भी हिस्सा थे, लेकिन उन्हें वहां भी जगह नहीं मिल सकी .भारत ने अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया, जो शुरुआती टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अर्शदीप को मौका नहीं मिला.

   मौजूदा भारतीय स्क्वॉड में हार्दिक पांड्या एक और ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम 90 से अधिक विकेट दर्ज हैं. पांड्या ने अभी तक इस फॉर्मेट में 94 विकेट चटकाए हैं. वह अपने शतक से 6 कदम दूर हैं.उम्मीद है पांड्या भी इसी टूर्नामेंट में 100 विकेट पूरे कर लेंगे।भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट में युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी भी हैं. बुमराह ने इस फॉर्मेट में 89 विकेट चटकाए हैं.वहीं चहल और भुवी अब भारतीय टी20 सेटअप का हिस्सा नहीं हैं.


आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post