मंगलवार, 16 सितंबर 2025

जिले में 32 लाख दवा खिलाने का रखा गया है लक्ष्य

 



डीएम ने बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाकर  राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की शुरुआत की

* जिले में 32 लाख दवा खिलाने का रखा गया है लक्ष्य

* खाली पेट दवा नहीं खिलाएं,हल्का साइड इफेक्ट हो तो घबराने की आवश्यकता नहीं - डीएम

* छूटे हुए बच्चों के लिए 19 सितंबर को चलेगा मॉप-अप दिवस

मोतिहारी. मोतिहारी शहर के गाँधी चौक स्थित हीरालाल साह मध्य विधालय स्कुल से जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाकर "राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस" की शुरुआत की. इस अवसर पर डीसीएम नंदन झा ने कहा कि जिले में 32 लाख दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है.उन्होंने बताया की सभी को खाली पेट दवाए नहीं खिलाएं,हल्का साइड इफेक्ट हो तो घबराने की आवश्यकता नहीं है वहीं,छूटे हुए बच्चों के लिए 19 सितंबर को चलेगा मॉप-अप दिवस मनाया जाएगा.

          मौके पर डीएम ने कहा कि जिले के सरकारी, प्राइवेट स्कूल एवं आँगनबाड़ी केन्द्रो में बच्चों को पेट के कृमि से बचाव के लिए एल्बेण्डाजोल की दवा खिलाई जाती है ताकि बच्चे कृमि रोगों से सुरक्षित हो सके.जिले के डीआईओ डॉ एस सी शर्मा ने बताया की 01 से 19 वर्ष तक के बच्चों को अलग अलग डोज के अनुसार दवा का सेवन आशा व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के देख रेख में कराया जाता है.किसी-किसी बच्चे में  दवा खाने से हल्का- फुल्का साइड इफेक्ट होता है इससे घबराएं नहीं. जिला एवं प्रखंड स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीम की व्यवस्था की गयी है. हल्का साइड इफेक्ट का मतलब है कि आपके शरीर का कीड़ा समाप्त हो रहा है.उन्होंने सभी अभिभावकों से सभी बच्चों को कृमि की दवा खिलवाने की अपील की. दवा खिलाने से पहले इस बात का ध्यान रखना है कि बच्चा पूर्णतः स्वस्थ हो एवं खाली पेट न हो.

            मौके पर सिविल सर्जन डॉ रविभूषण श्रीवास्तव,सदर पीएचसी प्रभारी डॉ दिलीप कु शाही,  महामारी पदाधिकारी डॉ राहुल राज, डीसीएम नंदन झा, अभिजीत आनंद,यूनिसेफ़, डब्लूएचओ, पिरामल, यूनिसेफ़, सिफार,सी 3,  डिस्टिक लिड, वार्ड पार्षद राधना कुमारी, प्रधानाध्यापिका पूनम कुमारी, शिक्षक गण व अन्य लोग उपस्थित थे.


आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post