रेवड़ी बनाम परिवार लाभ कार्ड : बिहार की नई चुनावी जमीन
बेतिया . दिल्ली में जब अरविंद केजरीवाल ने जनता को राहत देने वाले पैकेजों की घोषणा की थी, तो विपक्ष ने उन्हें “रेवड़ी बांटने” का नाम दिया था. उस दौर में हर मंच से यह सवाल उठाया गया कि जनता को मुफ्त योजनाओं के जरिए “लुभाना” लोकतंत्र के लिए कितना सही है. लेकिन विडंबना देखिए, वही “रेवड़ी राजनीति” अब बिहार की गलियों और चौपालों में खुलकर खेले जाने लगी है.
इस बार केंद्र में हैं प्रशांत किशोर और उनकी जन सुराज पार्टी। उन्होंने अपने अभियान में “परिवार लाभ कार्ड” का पत्ता खोला है.इस कार्ड के तहत पाँच बड़े वादे किए गए हैं—शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, रोजगार और प्रत्यक्ष आर्थिक सहयोग.अनुमान लगाया जा रहा है कि एक परिवार को सालाना लगभग 20 हज़ार रुपये का लाभ मिल सकता है.
बेतिया से लेकर गाँव-कस्बों तक पार्टी के संस्थापक सदस्य गोडेन अंतुनी ठाकुर स्वयं इस कार्ड का पंजीकरण करा रहे हैं. जमीनी राजनीति से जुड़े ठाकुर के पास ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है और लोग भारी संख्या में फॉर्म भरवा रहे हैं.
यानी, बिहार की राजनीति में अब “पैकेज” शब्द ने नया चेहरा पा लिया है। फर्क इतना है कि दिल्ली में पैकेज को “रेवड़ी” कहकर हंसी उड़ाई जाती थी, और बिहार में वही पैकेज “परिवार लाभ कार्ड” बनकर आकर्षण का केंद्र बन गया है. दिलचस्प यह भी है कि उस समय “रेवड़ी संस्कृति” पर शोर मचाने वाले बयानवीर अब चुप्पी साधे बैठे हैं—जैसे बापू के तीन बंदर.
दरअसल, यह सवाल अब भी अनुत्तरित है कि क्या जनता के लिए बनाए गए ऐसे पैकेज सिर्फ चुनावी हथकंडा हैं या फिर यह एक सामाजिक सुरक्षा कवच का प्रयास है? बिहार की जनता के सामने चुनावी रेवड़ियां और असली नीतियों का फर्क समझने की चुनौती है.
जन सुराज पार्टी के “परिवार लाभ कार्ड” अभियान से जुड़े बिंदुओं को चुनावी वादों की तरह विस्तार से इस प्रकार लिखा जा सकता है—
जन सुराज पार्टी के परिवार लाभ कार्ड के पांच मुख्य वादे
1. हर परिवार को सालाना आर्थिक सहयोग – एक निश्चित राशि (लगभग ₹20,000 तक) परिवार को सीधे लाभ पहुँचाने का दावा.
2. शिक्षा सहायता – परिवार के बच्चों की पढ़ाई के लिए विशेष आर्थिक पैकेज या छात्रवृत्ति की व्यवस्था.
3. स्वास्थ्य सुविधा – परिवार कार्ड धारकों को मुफ्त इलाज या स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ने का वादा.
4. महिला सशक्तिकरण – परिवार की महिला मुखिया के खाते में प्रतिमाह सहायता राशि भेजने का प्रस्ताव.
5. कृषि/रोजगार लाभ – छोटे किसानों व बेरोजगार युवाओं को रोजगार या कृषि सहायता पैकेज उपलब्ध कराने का आश्वासन.
पार्टी के संस्थापक सदस्य गोडेन अंतुनी ठाकुर ने कहा कि परिवार लाभ कार्ड मेरे पास आ गया है.मेरे पास पर्याप्त कार्ड उपलब्ध है जो भी माता-पिता,भाई-बहन, विकलांग व बुजुर्ग 60 साल से ऊपर है वह आकर मेरे निवास स्थान क्रिश्चियन क्वार्टर चर्च रोड बेतिया वार्ड न.7 चर्च के पूर्व वाली गली में कल से परिवार लाभ काड P.L.C कार्ड बनाया जाएगा.कार्ड बनवाने के लिए जो भी माता -बहन आएगे वह अपना आधार कार्ड और मोबाइल ले कर आएंगे.
परिवार मे एक ही आदमी का परिवार लाभ कार्ड बनाया जाएगा,ज्यादा जानकारी लेने के लिए आप मेरे मोबाइल नंबर 7909019652, पर सम्पर्क कर सकते है.सदस्यता शुल्क ₹10 लगेगा .जो आप अपने साथ लेकर आवे धन्यवाद.
आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/