रविवार, 30 अप्रैल 2023

नफरत और झूठ का कोई वजूद नहीं होता, कांग्रेस के कार्यकर्ता एकजुट होकर नफरत के खिलाफ लड़ेंःतुषार गांधी

  वर्तमान दौर में युवाओं तक महात्मा गांधी के विचारों को  पहुँचाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि : तुषार गांधी

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी के आवाज को बुलंद करना होगा:तुषार गांधी

नफरत और झूठ का कोई वजूद नहीं होता, कांग्रेस के कार्यकर्ता एकजुट होकर नफरत के खिलाफ लड़ेंःतुषार गांधी


पटना. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को वर्तमान दौर में युवा पीढ़ी तक पहुंचाना ही उस महान विभूति के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी ये बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित संगोष्ठी “वर्तमान राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में गाँधी की प्रासंगिकता” पर बोलते हुए  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने कही.

 उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में देश बेहद नाजुक राजनीतिक दौर से गुजर रहा है जहां कुछ अति उत्साही राजनीतिक विचारधारा के लोग परस्पर विपरीत विचारों के लिए कोई जगह नहीं छोड़ना चाहते हैं. ऐसे में गांधीवादी विचारधारा को पुष्ट करने की जरूरत है और नफरत व डर के माहौल को खत्म कर सामाजिक सामंजस्यता स्थापित करने की आवश्यकता है.

   युवाओं पर विशेष जोर देकर उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी तक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को पहुंचाने की कवायद बुद्धिजीवियों को करने की आवश्यकता है वरना देश के अंदर ही गांधी की हत्या के बाद गांधीवाद की हत्या को सत्तापक्ष आमादा है. भारत को भारत बनाने में कई महान विभूतियों ने अपने प्राणों की आहूति दी और असहनीय पीड़ा को सहा था लेकिन वर्तमान दौर में उनके बलिदान को तोड़-मरोड़ के पेश करने का फैशन चल पड़ा है इसको लेकर गांधीवादी लोगों को आगे आने की जरूरत है.

 उन्होंने बिहार में महात्मा गांधी के कार्यों के बाबत बोला कि सीमांत गांधी के नाम से मशहूर खान अब्दुल गफ्फार खान ने भी गांधी जी के साथ कदमताल किया और सामाजिक समरसता का संदेश दिया.उन्होंने वर्तमान दौर के राजनीति पर बोलते हुए कहा कि गांधी की हत्या में गोडसे केवल हत्यारा था असली कातिल आरएसएस और हिन्दू महासभा के लोग और विचार थे. वर्तमान दौर में जरूरत है हमें कांग्रेस और राहुल गांधी के संघर्ष के साथ खड़ा होने की जरूरत है. 

  उन्होंने कहा कि संघ के पास एक भी नेता नहीं जिसका कद बड़ा हो. कांग्रेस के पास ऐसे नेताओं की फेहरिस्त हैं जिसकी ऊँचाई गगन चुम्बी है, जो सरदार पटेल की ऊँचाई मूर्ति की लम्बाई से मापते हैं उनको क्या पता कि पटेल क्या चीज थे, वे पटेल को समझ ही नहीं पाये। मोदी जी से ज्यादा झूठ कोई नहीं बोलता. विदेशियों से लड़ना आसान था आज देश की गद्दी पर गद्दार विराजमान है. 

  इससे पूर्व संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे हैं प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रपौत्र व लेखक तुषार गांधी को प्रदेश कांग्रेस सदाकत आश्रम के सभागार में पुष्पगुच्छ, मिथिला का पाग और अंगवस्त्र से स्वागत व अभिनंदन किया.

   अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार कांग्रेस के लिए गर्व का विषय है कि जिनके विचारों से प्रभावित होकर हम उनके बताए रास्तों  पर चलकर कांग्रेस पार्टी के अभिन्न अंग हैं उनके वंशज हमारे बीच आएं और अपने विचारों से बिहार के कांग्रेसजनों को अभिभूत किया.

   उन्होंने कहा कि देश के वर्तमान राजनीतिक हालात चिंतनीय है और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या करने वाली विचारधारा और उसके समर्थक देश से लोकतांत्रिक मूल्यों की भी हत्या करने पर उतारू हैं ऐसे में हम सभी कांग्रेसजन की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम वर्तमान राजनीतिक दौर में गांधी के अहिंसा व भाईचारे के विचारों से लैश होकर राजनीतिक व लोकतांत्रिक लड़ाई लड़कर देश को वापस प्यार, मोहब्बत और भाईचारे के रास्ते पर लाने की कवायद करें.

   संगोष्ठी में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने अपने संबोधन में कहा कि देश में नफरत के बीज बोए जा रहे हैं और ऐसे में गाँधी के विचार वर्तमान दौर में न केवल प्रासंगिक हो जाते हैं बल्कि जरूरी भी हो जाते हैं.

  कांग्रेस रिसर्च विभाग के चेयरमैन और प्रवक्ता आनंद माधव ने अपने सम्बोधन में कहा कि नफरत के दौर में गांधी के बताए रास्तों पर चलकर ही देश को अखंड और एकजुट किया जा सकता है. साथ ही उन्होंने देश में गांधीवादी विचारों को युवाओं तक पहुंचाने की बात कही.

    स्वागत भाषण पूर्व मंत्री वीणा शाही ने किया और उन्होंने गांधी के विचारों पर आधारित  कांग्रेस  पार्टी की थाती बताते हुए उनके बिहार आगमन और ऐतिहासिक सदाकत आश्रम में आगमन को गर्व का पल बताया.

   संगोष्ठी का संचालन डॉ मधुबाला ने किया और धन्यवाद ज्ञापन पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक ने किया.

   इससे पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने  प्रातः काल में गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की और कांग्रेसजन के साथ पदयात्रा में शामिल हुए.

   संगोष्ठी में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के अलावे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डा0 मदन मोहन झा, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, विधायक इजहारुल हुसैन, विजेंद्र चौधरी, संजीव प्रसाद टोनी, वीणा शाही, मीडिया चेयरमैन राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, निर्मल वर्मा, आनन्द माधव, पूर्व विधायक प्रमोद कुमार सिंह, लाल बाबू लाल, मनोज कुमार सिंह, डा0 अजय कुमार सिंह, कपिलदेव प्रसाद यादव,  राज कुमार राजन, प्रभात कुमार सिंह,नागेन्द्र कुमार विकल, आलोक हर्ष, चंद्रप्रकाश सिंह, अम्बुज किशोर झा, असित नाथ तिवारी, ज्ञान रंजन, सौरभ सिन्हा, स्नेहाशीष वर्द्धन पाण्डेय,  अजय कुमार चौधरी, अमरेन्द्र सिंह, सुनील कुमार सिंह, ललन यादव, इरशाद हुसैन, मधुरेन्द्र कुमार सिंह, शशि कांत तिवारी, संजय कुमार पाण्डेय, डा0 हसनैन कैसर, विकास कुमार झा, उदय शंकर पटेल, शशि रंजन, आई0पी0गुप्ता, सत्येन्द्र कुमार सिंह, मृणाल अनामय, दौलत इमाम, मंजीत आनन्द साहू, निधि पाण्डेय, रूमा सिंह सहित सैंकड़ो कांग्रेसजन शामिल हुए.


आलोक कुमार

शनिवार, 29 अप्रैल 2023

विभिन्न विभागों की अहम बैठक

 *प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने लिया विभिन्न विभागों की अहम बैठक

 *अनुसूचित जाति विभाग,रिसर्च विभाग व पंचायती राज विभाग की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने ली अहम बैठक 

पटना। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में अनुसूचित जाति विभाग, रिसर्च विभाग और पंचायती राज विभाग की अहम बैठक आज सम्पन्न हुई।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने आज अनुसूचित जाति विभाग,  रिसर्च विभाग और पंचायती राज विभाग के चेयरमैन व उनकी टीम के साथ अहम बैठक लेकर इन तीनो  विभागों को धार देने को लेकर कई जरूरी सुझाव दिया और निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने बूथ लेवल तक इन विभागों के टीम को गठित करने का निर्देश दिया जिसमें आगामी चुनाव तक सभी प्रभागों को मजबूती से जमीनी स्तर पर कार्य करने को लेकर कहा।               
            उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मजबूती के लिए इसके प्रकोष्ठों का प्रभावी और सक्रिय होना जरूरी है। इस दिशा में पूरी सक्रियता से काम करने की जरूरत है। हर प्रकोष्ठ को अपनी भूमिका के अनुरूप कामकरना होगा संगठनात्मक स्तर पर इसे दुरूस्त करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा किभविष्य की रूपरेखा तैयार करें, कार्यक्रम रखें औरअपने प्रकोष्ठ की पूरी भागीदारी सुनिश्चित करें एव अधिक से अधिक लोगों कोसम्बन्धित प्रकोष्ठ से जोड़कर कांग्रेस की विचारधारा को मजबूती प्रदान करने का  निर्देश दिया बैठक के बाबतप्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में भी विभिन्नविभागों की समीक्षा बैठक सम्पन्न की जाएगी। सभी विभागों को धारदार बनाने को लेकरआगे भी समीक्षा बैठकों का आयोजन किया जाएगा। कांग्रेस के विभिन्न विभागों की कल भीअहम बैठक होने वाली है। कांग्रेस की मजबूती के लिए इसके प्रकोष्ठों का प्रभावी औरसक्रिय होना जरूरी है।        
      बैठक कोसम्बोधित करते हुए कांग्रेज़ के मुख्य सचेतक व अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैनविधायक राजेश कुमार नेकहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के द्वारा कांग्रेस के सभी आनुषंगिक विभागों की बैठक सम्पन्न कर उनको सांगठनिकतौर पर मजबूती देने की कवायद का स्वागत है और सभी विभाग के चेयरमैन अपनी टीम कोमजबूती देने को कमर कसना होगा।                                   
           इस बैठक में रिसर्च विभाग के चेयरमैन आनन्द माधव ने रिसर्च विभाग के क्रियाकलापों की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि रिसर्च विभाग मुख्य रूप से इनपुट टीम है जो अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस का डाटा एवं कंटेंट के रूप में प्रदान करता है।                                                                                      
      प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह जी ने बिहार रिसर्च विभाग के कार्यों की सराहना करते हुए इसके फैलाव एवं विस्तार पर बल दिया।उन्होंने कहा कि बिहार के हर ज़िले मेंहमारा रिसर्च टीम होना चाहिये क्योंकि पार्टी का यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है। प्रदेश कांग्रेसके मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने  बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी केप्रपौत्र और सामाजिक कार्यकर्ता तुषार गांधी कल प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय मेंकांग्रेसजनों को सम्बोधित करेंगे। बैठक मेंअनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन विधायक राजेश कुमार, रिसर्च विभाग के चेयरमैन आनंद माधव, पंचायती राजविभाग के चेयरमैन अफसर अहमद,पूर्व विधान पार्षद लाल बाबु लाल, सोशल मीडिया केअध्यक्ष सौरभ सिन्हा, रिसर्च विभाग की सचिव डा मधुबाला एवं स्टेट कोऑर्डिनेटर प्रत्युष गौरव,शंकर स्वरूप,उमेश कुमार राम,धीरेन्द्र कुमार सिंह सहित तीनों  विभागों के सभी प्रमुख नेतागण मौजूद रहें।  

आलोक कुमार

कांग्रेस सेवा दल की स्थापना 28 दिसंबर 1923 को

  

पटना.अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का फ्रंटल संगठन है कांग्रेस सेवादल. इसे कांग्रेस के रीढ़ की हड्डी कहा जाता है.कांग्रेस सेवा दल के यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मुझे आदित्य कुमार पासवान अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष श्री लालजी देसाई के द्वारा दायित्व सौंपा गया है.

   कांग्रेस सेवा दल की स्थापना 28 दिसंबर 1923 को डॉक्टर एन एस हार्डिकर के द्वारा की गई थी और तब से यह संगठन राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित है. कांग्रेस सेवा दल ने आजादी की लड़ाई भी लड़ी है, शहीद राजगुरु जिन्होंने हंसते-हंसते फांसी के फंदे को गले लगा लिया था. वह हमारे कांग्रेस सेवादल के प्रशिक्षक थे उस समय के अंग्रेज अगर किसी संगठन से खौफ खाते थे. वह कांग्रेस सेवा दल का खौफ था उनके दिल में.सेवा दल का मूल उद्देश्य था.भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के समय में कांग्रेस पार्टी के विचारों और आदर्शों को लोगों तक पहुंचाना और लोगों को स्वतंत्रता संग्राम के लिए तैयार करना था. सेवा दल ने देश के अलग-अलग हिस्सों में जागरूकता फैलाई और लोगों को स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया.

      सेवा दल के सदस्यों को नियमित रूप से शिक्षा और ताकत का विकास करने के लिए तैयार किया जाता है और इस संगठन के सदस्य दूसरों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं और देश में अनेक जनसेवा कार्यों में शामिल होते हैं.

     कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड आज के मौजूदा दौर में जो स्थिति बनी हुई है, जहां एक तरफ धर्म के आधार पर जाति के आधार पर भाजपा द्वारा देश को सत्ता के लिए विभाजित किया जा रहा है, अमीर और गरीब की बीच की खाई बढ़ाई जा रही है, महंगाई चरम सीमा पर है, महिलाओं की सुरक्षा तार-तार हो रही है, तो इन्हीं सब चीजों से निजात दिलाने के लिए कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड लोगों के बीच जाएगा और उनके हक की लड़ाई लड़ेगा. और आज ये ज़िम्मेदारी मेरे कंधों पर दी गई है और पार्टी की यही विश्वास जो मुझपे की गई है.वही मेरी ताक़त है और इस विश्वाश को एक आंदोलन बना के राज्य, समाज, समुदाय और अल्पसंख्यकों के विकास का पर्याय बनाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा.

डॉ. कुमार ने बताया कि जल्द ही 9 प्रमंडल का 9 कैम्प की शुरुआत की जा रही है. इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक भी उपस्थित थे.


आलोक कुमार


शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023

नया अस्पताल भवन का निरीक्षण किया गया एवं मरीजों का हाल-चाल पूछा गया

 

सहरसा. आज जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी द्वारा सदर अस्पताल सहरसा का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने विभिन्न वार्डों यथा-आपाकालीन कक्ष,ऑपरेशन कक्ष,प्रसव कक्ष,मातृत्व कक्ष,एस.एन.सी.पू.,रक्त केन्द्र,पुरुष वार्ड,महिला वार्ड, गैर संचारी रोग वार्ड, डायलिसिस सेंटर, डिजिटल एक्स-रे सेंटर,फिजियोथेरेपी केंद्र, दीदी की रसोई,आरटी पीसीआर लैब, रक्त जाँच लैब, ओपीडी सहित नया अस्पताल भवन का निरीक्षण किया गया एवं मरीजों का हाल-चाल पूछा गया.

   सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के बारे में मरीजों से जानकारी ली गई. वार्ड का निरीक्षण के क्रम में बर्न वार्ड का एसी खराब पाया गया जिसे अविलम्ब बदलने के लिए निर्देशित किया गया. आईसीयू में निरंतर बिजली आपूर्ति होते रहे इसके लिए बेकअप के लिए यूपीएस सिस्टम अधिष्ठापित करने के लिए निर्देशित किया गया. मरीजों का प्रतिदिन चिकित्सक द्वारा वार्ड राउंड कराकर समुचित इलाज एवं दवा उपलब्ध हो इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

   आउटडोर में चिकित्सक सरकार के निर्देश के आलोक में समय बैठकर मरीजों का उपचार करें इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.निरीक्षण के समय सिविल सर्जन, स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारी, चिकित्सक,जिला कार्यक्रम प्रबंधक,अस्पताल प्रबंधक एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे.


आलोक कुमार

गंगा की सहायक नदियों को प्रदूषण से बचाने के लिए बैठक

 सुपौल.आज अपराह्न में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत जिला गंगा समिति, सुपौल की बैठक आयोजित की गई. उक्त बैठक में श्री मुकेश कुमार, उप विकास आयुक्त सुपौल, सिविल सर्जन के प्रतिनिधि, निदेशक, डी0आर0डी0ए0 सुपौल, वन प्रमंडल पदाधिकारी सुपौल, कार्यपालक अभियंता पी0एच0ई0डी0 सुपौल, सहायक अभियंता पूर्वी तटबंध प्रमंडल सुपौल एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित हुए.

उक्त बैठक में गंगा की सहायक नदियों को प्रदूषण से बचाने के लिए सभी विभागों के पदाधिकारी के साथ विचार विमर्श किया गया. वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सहायक नदियों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए सभी विभागों द्वारा कार्य योजना बनाकर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता है.


आलोक कुमार

प्लास्टिक के उपयोग एवं बिक्री पर रोक लगाने के लिए नियमित छापेमारी

  

सुपौल.आज एकल उपयोग प्लास्टिक पर रोक लगाए जाने संबंधी टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई. उक्त बैठक में श्री मुकेश कुमार, उप विकास आयुक्त सुपौल, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सुपौल, वन प्रमंडल पदाधिकारी सुपौल, सिविल सर्जन सुपौल के प्रतिनिधि, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत /वीरपुर /निर्मली/सिमराही एवं अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित हुए.

उक्त बैठक में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर प्रभावी रोक लगाने के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारी के साथ विचार विमर्श किया गया. वन प्रमंडल पदाधिकारी सुपौल द्वारा बताया गया कि विभागीय निर्देशानुसार नगर क्षेत्र में प्लास्टिक के उपयोग एवं बिक्री पर रोक लगाने के लिए संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा नियमित छापेमारी किए जाने की आवश्यकता है, ताकि प्रभावी नियंत्रण हो सके.


आलोक कुमार

गुरुवार, 27 अप्रैल 2023

गर्मी के मौसम में संभावित होने वाले पेयजल समस्या को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से बैठक

  

वजीरगंज. गया जिले के जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने आगामी गर्मी के मौसम में संभावित होने वाले पेयजल समस्या को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से माननीय विधायक वजीरगंज, स्थानीय जनप्रतिनिधियों / मुखिया जी, प्रखंड के अधिकारी, पीएचइडी के सभी अभियंता गण, जिला पंचायत राज पदाधिकारी के साथ वजीरगंज प्रखंड के सभागार में समीक्षा बैठक की गई.

         जिला पदाधिकारी ने माननीय विधायक वजीरगंज सहित सभी जनप्रतिनिधियों का बैठक में स्वागत करते हुए उनके क्षेत्र में पेयजल समस्या के वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त किए. उन्होंने सभी पंचायतों में संचालित नल जल योजना एवं सार्वजनिक चापाकल मरम्मती एवं अन्य योजनाओं की जानकारी पंचायतो के मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से बारी बारी से वर्तमान स्थिति से अवगत हुए.  

         जिला पदाधिकारी ने बताया कि वजीरगंज प्रखंड क्षेत्र पहाड़ी क्षेत्र रहने के कारण जल संकट में पड़ता है गर्मी भी यहां औसतन 1 से 2 डिग्री अधिक टेंपरेचर रहती है. इस वर्ष भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है जिसे लेकर आम लोगों को पेयजल की समस्या ना हो इस उद्देश्य से सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों की अध्यक्षता में क्षेत्रवार बैठक करवाई जा रही है तथा जिस स्थान से पेयजल समस्या की शिकायतें मिल रही है उन स्थानों पर पेयजल व्यवस्था सुचारू करवाने के लिए पूरी व्यवस्था की जा रही है.

    उन्होंने कहा कि नल जल योजना में जो कार्य छूटा हुआ है या काम बंद है वैसी योजनाओं का सर्वेक्षण पंचायत राज विभाग के टेक्निकल असिस्टेंट द्वारा निरंतर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वैसा वार्ड जहां पानी का डिस्चार्ज कम है मोटर खराब है तथा कोई अन्य छोटी-छोटी खराबी के कारण पेयजल बंद है वैसे योजनाओं को प्राथमिकता पर 24 घंटे के अंदर चालू करवाने का निर्देश दिया गया है.

         उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया कि गया जिले में कुल 1400 के आसपास टूटा हुआ टोला सर्वेक्षण किया गया है. उन सभी टोला में नल जल योजना कार्य हो इसके लिए प्राक्कलन तैयार कर विभाग को भेजा गया है. इसके साथ ही साथ कुछ वक्त पहले पीएचडी द्वारा मिनी जलापूर्ति योजना के तहत कुछ हस्ताक्षर निर्माण करवाया गया था परंतु मेंटेनेंस अवधि समाप्त होने के कारण पुरानी मिनी जलापूर्ति योजना बंद है उसे चालू कराने के लिए पीएचडी द्वारा समन्वय करवाया जा रहा है.

         बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने बताया कि वजीरगंज प्रखंड अंतर्गत कुल 17 पंचायत है जिसमें 244 वार्ड हैं. 154 वार्ड में पंचायती राज विभाग द्वारा नल जल योजना का कार्य किया गया है तथा 69 वार्ड में पीएचडी द्वारा नल जल योजना का कार्य किया गया है.जिलाधिकारी ने प्रखंड क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों से बारी-बारी क्षेत्र की पेयजल संबंधी समस्याओं को सुना.

        खराब चापाकल के मरम्मत के संबंध में उन्होंने पीएचईडी के अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि अविलंब सभी खराब चापाकल की मरम्मती कराई जाय. इसके लिए जितने भी सामग्रियों की जरूरत पड़ती है उसका उपयोग करें, पीएचईडी के जिला भंडार कक्ष में सभी प्रकार की सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.

         नल जल में खराबी की सूचना पर उन्होंने बताया कि पंचायत राज के अधीन संचालित योजनाओं को दुरुस्त रखने के लिए सभी वार्ड क्रियान्वयन समिति के कोष में चौबीस हजार रुपये हस्तांतरित किया जा चुका है. उसका उपयोग करें और ध्यान रहे कि एक भी व्यक्ति को पानी के लिए कहीं भटकना नहीं पड़े.      

             उन्होंने कहा कि पीएचइडी के देखरेख में संचालित सभी योजनाओं को दुरुस्त रखने के लिए संबंधित संवेदको पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी हो चुकी है. नल जल योजना चाहे पीएचईडी  का हो या पंचायत राज का किसी को भी खराब होने पर दो दिनों के अंदर उसे ठीक करवा लिया जाय. किसी भी स्तर की खराबी होने पर किसी भी हाल में दो दिनों से अधिक आपूर्ति बंद नहीं होनी चाहिए. जहां भी जरूरत पड़े तत्काल वैकल्पिक रूप से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करावे.

              तरवां, कारी, महुवेत, पतेड़ सहित कई पंचायत के प्रतिनिधियों ने नल जल योजना के कार्यों को लंबे समय से अधूरा छोड़ने की शिकायत पर उन्होंने संबंधित प्रभारी को संवेदक के ऊपर प्राथमिकी करते हुए अविलंब राशि वसूली की प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया.

               अमेठी, सहिया, बिशुनपुर एवं नगर पंचायत के भरेती सहित अन्य कई पंचायतों में फिलहाल नल जल योजना से पानी नहीं पहुंचने की स्थिति में वैसे सभी जगहों को चिन्हित कर नए चापाकल लगाने का भी निर्देश पंचायत सचिवों एवं पीएचडी के अभियंताओं को दी. उन्होंने कहा कि पूरे गया का तापमान  औसत से दो डिग्री अधिक रह रहा है ,जबकि जून का महीना और भी भयावह होने की संभावना है. इसके लिए हमें पेयजल के प्रति अधिक सजग रहना है तथा सभी प्रकार के आवश्यक तैयारियां पूरी कर लेनी है .उनके सामने चापाकल मरम्मत में लगे संवेदको एवं उनके कर्मियों पर लापरवाही का मामला भी उठाया गया, जिस पर लापरवाह संवेदक को  तुरंत हटाए जाने की कार्रवाई करने का निर्देश कनीय अभियंता को दिया.

               बैठक में शामिल वजीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह ने कहा कि हमारे क्षेत्र के एक भी आदमी को पानी के लिए भटकना नहीं पड़े इसके लिए हर जरूरी कार्य को युद्ध स्तर पर पूरा किया जाए. जिलाधिकारी ने नगर पंचायत के वार्ड संख्या दस (भरेती) एवं वार्ड संख्या एक एवं दो (पुनावां) में तत्काल टैंकर से पानी आपूर्ति का भी निर्देश दिया.



आलोक कुमार


कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग

  कुश्ती महिला खिलाडियों के समर्थन में पटना में एकजुटता सभा

आइसा ऐपवा आर वाई ए ने किया एकजुटता सभा


पटना. कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर  दिल्ली में धरना दे रहे महिला पहलवानों के समर्थन में पटना में आइसा ऐपवा एवं आरवाईए के द्वारा बुद्ध स्मृति पार्क,पटना के समीप एकजुटता सभा किया गया.

   सभा को संबोधित करते हुए ऐपवा की राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी ने कहा कि जब देश की महिला पहलवान जो देश के लिए मेडल जीती वो आज भाजपा सांसद के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं और मोदी जी चुप्पी साधे हुए हैं.भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ अभी तक एफ आई आर तक दर्ज नहीं किया गया है. भाजपा बलात्कारियों का समर्थन करने वाली पार्टी है. दिल्ली पुलिस एवं नरेंद्र मोदी बृजभूषण सिंह को बचा रही है. कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया जाए.

ऐपवा राज्य सचिव शशि यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है लेकिन भाजपा के लोग देश की बेटियों का बलात्कार करते हैं.कठुआ से ले कर उन्नाव तक और अब बृजभूषण सिंह को भाजपा संरक्षण दे रही है. अंतराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी जो देश के लिए ओलंपिक में पदक जीत कर देश का मान पूरे विश्व में बढ़ाया उनके साथ हुए बालात्कार पर मुकदमा दर्ज अभी तक नहीं  किया गया.

    सभा को आइसा राज्य अध्यक्ष विकास यादव ने भी संबोधित किया।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि देश के महिला पहलवानों के साथ देश के नौजवान एवं छात्र समुदाय है. उनके आंदोलन का समर्थन करता है. कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष एवं छः बार के भाजपा के सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी हो. सभा की अध्यक्षता ऐपवा नेत्री अनीता सिन्हा ने किया.

   प्रदर्शन में आइसा के कुमार दिव्यम, अनिमेष चंदन, प्रीति रॉय, विशाल विनायक, आशीष कुमार  राखी मेहता, विभा गुप्ता ,आर वाई ए से पुनीत पाठक,अनिल अंशुमान सहित दर्ज़नो लोग शामिल थें.

आलोक कुमार

76 साल की अवस्था में इलाहाबाद धर्मप्रांत के एमेरिटस बिशप इसिडोर फर्नांडीस का निधन

 


बैंगलोर.हाल ही में उत्तरप्रदेश सरकार ने अपने प्राचीनतम शहरों में से एक इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज करने को मंज़ूरी दी थी. मगर ईसाई समुदाय का इलाहाबाद धर्मप्रांत के नाम से ही धर्मप्रांत संचालित है. इलाहाबाद धर्मप्रांत के बिशप इसिडोर फर्नांडीस (76) बिशप एमेरिटस का बुधवार 26 अप्रैल 2023 को शाम 5.30 बजे नाज़रेथ अस्पताल, इलाहाबाद में बड़े पैमाने पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. अंतिम संस्कार विवरण की प्रतीक्षा है. वह 4 अगस्त 1988 से 31 जनवरी 2013 तक इलाहाबाद के बिशप थे.

   उनका जन्म 2 जनवरी 1947 को शिरवा (अवर लेडी ऑफ हेल्थ चर्च), कर्नाटक में हुआ था, जो पहले मैंगलोर के धर्मप्रांत में और वर्तमान में उडुपी के धर्मप्रांत में है. उनके माता-पिता श्री कास्मिर फर्नांडीस और श्रीमती लुसी फर्नांडीस थे. वह पांच भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं.उसके दो भाई और इतनी ही बहनें हैं. उनकी बहन फ्लोरिन फर्नांडिस मैरी के फ्रांसिस्कन मिशनरीज के कांग्रेगेशन में एक नन हैं.

उन्होंने कर्नाटक के उडुपी के शिरवा में सेंट मैरी हाई स्कूल में अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की. इसके बाद वे 1 जुलाई 1963 को लखनऊ में सेंट पॉल माइनर सेमिनरी में शामिल हुए और फिर उन्हें पापल सेमिनरी, पुणे भेजा गया, जहाँ उन्होंने दर्शन और धर्मशास्त्र का अध्ययन किया. उन्हें मोस्ट द्वारा इलाहाबाद धर्मप्रांत के लिए पुरोहित के रूप में नियुक्त किया गया था 29 अक्टूबर 1972 को पूना के तत्कालीन बिशप रेव विलियम गोम्स.


पुरोहित के रूप में उन्होंने होली रोज़री चर्च, प्रतापगढ़ में सहायक पल्ली पुरोहित के रूप में, सेंट जोसेफ कॉलेज, इलाहाबाद में वाइस प्रिंसिपल के रूप में, नज़ारेथ अस्पताल, इलाहाबाद के निदेशक के रूप में, डायोकेसन प्रोक्यूरेटर के रूप में, सेंट जोसेफ कॉलेज के प्रिंसिपल के रूप में कार्य किया। इलाहाबाद धर्मप्रांत के विकर जनरल और बाद में इलाहाबाद धर्मप्रांत के बिशप बने.

    जब बिशप बैपटिस्ट मुदर्थ, फादर की सेवानिवृत्ति के बाद यह दृश्य खाली हो गया. इसिडोर फर्नांडीस को 41 वर्ष की आयु में 5 मई 1988 को पोप सेंट जॉन पॉल द्वितीय द्वारा इलाहाबाद के बिशप के रूप में नियुक्त किया गया था. उनका एपिस्कोपल समन्वय 4 अगस्त 1988 को सेंट जोसेफ कैथेड्रल, इलाहाबाद में आगरा के तत्कालीन आर्चबिशप मोस्ट रेव सेसिल डी’एसए द्वारा किया गया था.

 उन्होंने आगरा क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर भी अपने नेतृत्व के गुणों का प्रदर्शन किया. वह राष्ट्रीय युवा कार्यालय (CBCI) के साथ-साथ राष्ट्रीय संवाद और सार्वभौमिकता आयोग (CBCI) के सदस्य थे. वे ईसाई प्रचार के लिए सीसीबीआई आयोग के सदस्य भी थे. आगरा क्षेत्रीय स्तर पर वे युवा आयोग के अध्यक्ष थे. वे सेंट जोसेफ रीजनल सेमिनरी, इलाहाबाद के लगातार पांच वर्षों के कार्यकाल के लिए अध्यक्ष भी रहे.

  31 जनवरी 2013 को, पोप बेनेडिक्ट सोलहवें ने इलाहाबाद  धर्मप्रांत   के देहाती देखभाल से बिशप इसिडोर फर्नांडीस के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया. वह 50 साल से पादरी हैं और 34 साल से बिशप हैं.


आलोक कुमार


बुधवार, 26 अप्रैल 2023

हर घर नल का जल योजना के अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी दी

  पेयजल से संबंधित समस्या का तत्काल निवारण सर्वोच्च प्राथमिकता


नालंदा. बढ़ती गर्मी में पेयजल की समस्या एवं संभावित सुखाड़ को लेकर आज जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने हरदेव भवन सभागार में स्थानीय सांसद एवं विधायकगण के साथ बैठक किया. सबसे पहले जिलाधिकारी ने पॉवरपॉइंट के माध्यम से हर घर नल का जल योजना के अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी दी.

   


बताया गया कि बढ़ती गर्मी के कारण भू-जल स्तर में गिरावट हुई है. वर्तमान में 40 फिट से अधिक (नीचे) जलस्तर वाले बिहार शरीफ अनुमंडल में 41 पंचायत, हिलसा अनुमंडल में 96 पंचायत तथा राजगीर अनुमंडल में 19 पंचायत चिन्हित किये गए हैं.

       छूटे हुए घरों को नल जल कनेक्शन देने के उद्देश्य से पंचायती राज विभाग द्वारा 142 नई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है जिसमें से 102 योजनाओं का काम पूरा किया गया है. पीएचईडी द्वारा भी 111 नई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है जिसमें से 16 का काम पूरा किया गया है. जिलाधिकारी ने सभी कार्य जारी योजनाओं का काम तय समय सीमा के अंतर्गत प्राथमिकता से पूरा करने का निर्देश दिया.

     बताया गया कि जिला में 417 राजकीय नलकूपों में से वर्तमान में 185 चालू हैं. शेष नलकूप विभिन्न प्रकार के दोष के कारण बंद हैं. शहरी क्षेत्रों में 83 जगहों पर नगर निकायों के माध्यम से प्याऊ की व्यवस्था की गई है.

      पेयजल की समस्या के त्वरित निराकरण को लेकर प्रखण्ड एवं अनुमंडल स्तर पर टास्क फोर्स गठित किया गया है, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है.दोनों स्तर पर प्रत्येक सप्ताह टास्क फोर्स की बैठक कर समस्या के निराकरण के लिए कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. जिलास्तर पर भी टास्क फोर्स की बैठक पाक्षिक स्तर पर किया जा रहा है.जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 06112 233168 पर 24 घंटे कार्यरत है.

      सभी प्रखंडों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर नल जल की योजनाओं से संबंधित समस्याओं की जानकारी विगत दिनों में ली गई थी. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों द्वारा एक-एक कर इन समस्याओं को दूर करने के लिए की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी गई.

      कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को प्राथमिकता के साथ आवश्यकतानुसार नए चापाकल अधिष्ठापित करने का निर्देश दिया गया.नगर आयुक्त बिहार शरीफ द्वारा बताया गया कि पुराने नगर निगम क्षेत्र के नल जल कनेक्शन से वंचित लगभग 17 हजार घरों में से लगभग 7500 घरों में कनेक्शन दिया गया है. शेष लगभग 9500 घरों को कनेक्शन दिया जा रहा है. नगर निगम क्षेत्र के सार्वजनिक वाटर स्टैंड पोस्ट के सभी नलों को दुरुस्त रखने को कहा गया ताकि पानी की बर्बादी को रोका जा सके.

    बैठक में सांसद श्री कौशलेन्द्र कुमार, हरनौत विधायक श्री हरिनारायण सिंह, विधायक अस्थावां श्री जितेंद्र कुमार, विधायक इसलामपुर श्री राकेश कुमार रौशन, विधायक राजगीर श्री कौशल किशोर, ग्रामीण विकास मंत्री के प्रतिनिधि, नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्त्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

आलोक कुमार

अपराजिता सम्मान से सम्मानित नीतू सिंह

 राजकीय शिक्षक -सह- समाजसेवी सुश्री मेरी आडलीन उर्फ नीतू सिंह भी सम्मानित

* समाजसेवी शिक्षिका नीतू सिंह मोमेंटो और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया

* अपराजिता सम्मान से सम्मानित किया गया



बेतिया. प्रभात खबर द्वारा महाराजा पुस्तकालय बेतिया में आयोजित कवि सम्मेलन -सह- अपराजिता सम्मान समारोह में राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षिका -सह- समाजसेवी सुश्री मेरी आडलीन उर्फ नीतू सिंह को शिक्षा और समाज सेवा में विशिष्ट योगदान के लिए श्री जयंतकांत, DIG प० चम्पारण, श्री दिनेश कुमार राय, DM प० चम्पारण, श्री अनिल कुमार, DDC प० चम्पारण, श्री सौरभ कुमार, विधान पार्षद ने मोमेंटो और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया.

विदित हो कि शिक्षिका मेरी आडलीन आज पहचान किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है.समाजसेवा बाढ़ पीड़ितों की सेवा, गरीब, जरूरतमंदों की सहायता के साथ ही जागरूकता अभियानों मसलन नशा मुक्ति, स्वच्छता अभियान, साक्षरता कार्यक्रम, स्कूल चलें हम जैसे कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती हैं.

  मेरी आडलीन ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाली जिले की चयनित 11 महिलाओं को अपराजिता सम्मान से सम्मानित किया गया.


आलोक कुमार

40 वर्षों से शिक्षा जगत में योगदान देने के लिए रेणु शर्मा जी को अपराजिता पुरस्कार

 * अपराजिता सम्मान समारोह में सम्मानित रेणु शर्मा

* माता रेणु शर्मा जी का 64 वां जन्मोत्सव

बेतिया. महाराजा पुस्तकालय बेतिया में आयोजित अपराजिता सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाली जिले की 11 महिलाओं को  सम्मानित किया गया.प्रभात खबर द्वारा महाराजा पुस्तकालय, बेतिया में आयोजित "कवि सम्मेलन" में बेतिया की प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं समाजसेवी Renu Sharma जी सम्मिलित हुई.

         विगत 40 वर्षों से शिक्षा जगत में योगदान देने के लिए रेणु शर्मा जी को अपराजिता पुरस्कार से बेतिया जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय एवं चंपारण रेंज के डी.आई.जी. जयंत कांत द्वारा सम्मानित किया गया.

      इस शानदार आयोजन के लिए अपराजिता सम्मान समारोह में सम्मानित रेणु शर्मा के पुत्र प्रतीक एडविन शर्मा ने प्रभात खबर के पूरे टीम (Ganesh Verma , Awadh Kishor Tiwari, Alok Augustine) का आभार प्रकट करता हूँ.

      उन्होंने कहा कि 25 अप्रैल को अपराजिता सम्मान समारोह में मां रेणु शर्मा को सम्मानित करने का उत्साह परिवार व शुभचिंतकों के बीच में से अभी उतरा भी नहीं था कि 26 अप्रैल को माता जी का 64 वां जन्मोत्सव भी आ गया.दोनों समारोह को जश्न के रूप में मनाया जा रहा है.


आलोक कुमार 

कुल-30 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा

 28 अप्रैल को डीआरसीसी में जॉब कैम्प का आयोजन

बेतिया.पश्चिम चंपारण जिले में निजी नियोजक के द्वारा 30 डिलीवरी एग्जीक्यूटिव पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.कहा गया कि बेहतर मानदेय मिलेगा.

श्रम संसाधन विभाग जिला नियोजनालय के तत्वावधान में दिनांक-28.04.2023 को स्थानीय डीआरसीसी (जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र) के प्रांगण में जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. इस दिन पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी जॉब कैम्प में नियोजक से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन/बायोडाटा जमा कर सकते हैं.

     जिला नियोजन पदाधिकारी, श्री अंकित राज द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी के दिशा-निर्देश के आलोक में लगातार जिले में जॉब कैम्प का आयोजन कर बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया कराने का कार्य किया जा रहा है. इसी कड़ी में 28 अप्रैल 2023 को भी जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है.

    उन्होंने बताया कि इंस्टाकार्ट सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड द्वारा स्थानीय स्तर पर डिलीवरी एग्जीक्यूटिव पद पर कार्य करने के लिए इच्छुक कुल-30 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि निजी नियोजक, पद, योग्यता, उम्र, मानदेय, रिक्ति, कार्यस्थल आदि की विस्तृत जानकारी का प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है ताकि लक्ष्य के अनुरूप बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी दिलाई जा सके.


आलोक कुमार 

कुल-401 अत्याचार पीड़ितों को मुआवजा का भुगतान

  जिलास्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न


बेतिया. पश्चिम चंपारण जिले के जिला पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, 1989, नियम 1995 के तहत गठित जिलास्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुयी.

     समीक्षा के क्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल-401 अत्याचार पीड़ितों को मुआवजा का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से किया गया है. इसी तरह कुल-33 अत्याचार पीड़ितों को मुआवजा का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से किया गया है.साथ ही 23 स्वीकृत मुआवजा प्रस्तावों के निष्पादन के लिए पीएफएमएस पर पेयी आईडी तैयार की जा रही है.

    उन्होंने बताया कि हत्या से पीड़ित के कुल-14 आश्रितों को पेंशन भुगतान प्रतिमाह की जाती है. माह 2023 तक उक्त सभी पेंशनधारियों को भुगतान किया जा चुका है.

    जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक विभागीय रोस्टर के अनुसार कराना सुनिश्चित करेंगे. विशेष लोक अभियोजकों को निर्देश दिया गया कि माननीय न्यायालय में लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित कराएंगे.

जिला पदाधिकारी द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार से संबंधित मामलों का त्वरित गति से निष्पादन कराना सुनिश्चित करेंगे. इस कार्य में लापरवाही एवं शिथिलता नहीं बरती जाए.

   इस अवसर पर माननीय विधायक, श्री वीरेंद्र गुप्ता, माननीय विधान पार्षद, श्री भीष्म साहनी सहित पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री अमरकेश डी, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, श्री अनिल राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.


आलोक कुमार

मंगलवार, 25 अप्रैल 2023

पटना महाधर्मप्रांत के धरती पुत्र


पटना महाधर्मप्रांत के धरती पुत्र फादर बने
                                                  1.फादर राजेश जैकब येसु समाजी,कुर्जी 
                                                          2.फादर वीरेंद्र विक्टर येसु समाजी,मनेर
                                                   
3.ब्रदर विजय केरोबिन,येसु समाजी,
फेयर फिल्ड
 4.फादर फिंटन साह, मरियम टोला
                                             
5.फादर जोआकिम ठाकुर,बांसकोठी
                                                         
 6. ब्रदर सोना जोसेफ येसु समाजी,कुर्जी
  7.फादर विमल किशोर येसु समाजी , बरबीघा 8.फादर राजेश कांत येसु समाजी, नवादा.

                पटना महाधर्मप्रांत के विभिन्न पल्ली में जन्म लेने वाले आठ लोगों को प्रभु की बुलाहट होने पर धर्म समाज में जा सके हैं.यह बहुत ही सोचनीय और विचारणीय मसला है.आखिर नौजवान धार्मिक बुलाहट को क्यों नहीं पहचानते हैं. जबकि पल्ली में नौजवानों को विभिन्न कार्यक्रमों में फंसाकर रखते हैं.तब भी धर्म समाज में नहीं जाते हैं.

राजनन्दन कुमार को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी सहकारिता विभाग के अध्यक्ष मनोनीत

  

पटना.कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठा एवं समर्पण को देखते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने श्री राजनन्दन कुमार को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी “सहकारिता विभाग” के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि श्री राजनन्दन कुमार कांग्रेस के एक जुझारू कार्यकर्ता रहे हैं और पार्टी के लिए समर्पित रहे हैं.उन्होंने यह आशा व्यक्त की कि इस मनोनयन से कांग्रेस संगठन को मजबूती मिलेगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने राजनन्दन कुमार को पदभार ग्रहण के उपरान्त अतिशीघ्र प्रदेश से लेकर पंचायत स्तर तक संगठन के ढ़ाचे को मजबूत करने को कहा गया है.

आलोक कुमार

सोमवार, 24 अप्रैल 2023

मुजफ्फरपुर जिले के विजय गोरैया पुनर्गठित एकता परिषद का अध्यक्ष



पटना.बिहार में बिहार प्रदेश एकता परिषद का पुनर्गठन हुआ है.मुजफ्फरपुर जिले के विजय गोरैया पुनर्गठित एकता परिषद का अध्यक्ष होंगे.बक्सर जिले के प्रदेश संयोजक रंजीत राजभर काे बनाया गया है.पटना जिले के शिवकुमार और जानकी मिथिलेश को प्रांतीय सचिव मनोनीत किया गया है.

    मालूम हो कि गांधीवादी विचारक और सर्वोदयी नेता राजगोपाल पी. वी. को साल 2023 का निवानो शांति पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है.इसके बाद राजधानी पटना में आए थे.यहां 'मित्र मिलन समारोह' में नए और पुराने साथियों से मिले.एक बार फिर विपरित परिस्थियों में गांधी,विनोबा, जयप्रकाश आदि के मार्ग पर चलकर जनांदोलन करने का आह्वान किया गया है. 

इस आह्वान के बाद आज रविवार  23 अप्रैल को पटना में एकता परिषद बिहार प्रदेश की प्रांतीय समिति की बैठक हुई. इस बैठक के बाद एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी ने कहा कि बिहार राज्य स्तर पर एकता परिषद की प्रांतीय समिति का पुनर्गठन किया गया है.मुजफ्फरपुर जिले के विजय गोरैया पुनर्गठित एकता परिषद का अध्यक्ष होंगे.विजय गोरैया सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए हैं.

  उन्होंने आगे कहा कि इस अवसर पर एकता परिषद के प्रदेश संयोजक रंजीत राजभर का चयन किया गया.इसके अलावे जानकी मिथिलेश एवं शिवकुमार को प्रांतीय सचिव मनोनीत किया गया.

   एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी ने बैठक को संबोधित करते हुए  कहा कि अप्रैल से जून माह तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और जुलाई में युवा शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ साथ संगठन के विस्तार एवं सशक्तिकरण के निमित्त कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

  एकता परिषद के प्रांतीय समिति ने एकता परिषद के संस्थापक एवं प्रसिद्ध गांधीवादी श्री राजगोपाल पी वी को शांति और अहिंसा के लिए अंतरराष्ट्रीय शांति पुरस्कार से नवाजे जाने पर हार्दिक  प्रसन्नता व्यक्त की गई.

          मालूम हो कि गरीबों और वंचित के पक्ष में अहिंसक संघर्ष की राह पर चलने वाले राजगोपाल पी वी को शांति पुरस्कार का प्रमाणपत्र, पदक और 20 मिलियन येन यानी 1.22 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि दी जाएगी. इसकी घोषणा औपचारिक रूप से जापान की निवानो पीस ऑर्गेनाइजेशन ने की है.02 मई को भारत से जापान सर्वोदय नेता राजगोपाल और बहन जिलकार हैरिस जाएंगे.अंतरराष्ट्रीय शांति पुरस्कार सम्मान का मुख्य समारोह जापान की राजधानी टोक्यो में 11 मई को होगा.

            मुजफ्फरपुर जिले के विजय गोरैया ने अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार प्रेस से बातचीत करते हुए कहा कि एकता परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष पद का महत्व मुझे पता है. किसी भी जीवंत जनसंगठन का अध्यक्ष पद  बड़ी जवाबदेही वाला पद होता है. कई तरह की व्यक्तिगत परेशानियों से घिरे होने के बावजूद मेरी कोशिश रहेगी कि एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष साथी श्री प्रदीप प्रियदर्शी एवं बिहार प्रदेश संचालन समिति व कोर ग्रुप के प्रिय साथियों के भरोसा पर खड़ा उतर सकूँ.  सभी साथियों का आभार !    प्रांतीय संयोजक, प्रांतीय सचिव एवं विभिन्न जिला के लिए जिला-संयोजक के पदों पर निर्वाचित होने वाले सभी साथियों को बधाई !  सबको जय जगत !  

आलोक कुमार

अंतिम मन्नत लेने वाले फादर ज्ञान प्रकाश

 

बक्सर. इस समय बक्सर धर्मप्रांत में खुशी का माहौल है.आखिर हो क्यों नहीं!इस धर्मप्रांत के कोआथ पल्ली की रहवासी दंपतियों ने बेमिसाल कार्य कर चुके हैं.स्व.जोन बापतिस्ट और स्व.रीता देवी ने अपने दो पुत्र को प्रभु के हवाले कर दिये.एक पुत्र प्रेम प्रकाश ने 13 मई 1999 को धर्मप्रांतीय पुरोहित बने.द्वितीय पुत्र ज्ञान प्रकाश 15 नवंबर 2007 को येसु समाजी पुरोहित बने.संत जेवियर हाई स्कूल के चर्च में फादर ज्ञान प्रकाश ने येसु समाज की अंतिम मन्नत ले ली है.पटना प्रोविंश के प्रोविंशियल फादर डोनाल्ड जे मिराण्डा ने मन्नत का संचालन किया.इस अवसर पर येसु समाजी पुरोहित उपस्थित रहे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक फादर में जोसी मथियस,येसु समाजी, फादर में राजीव रंजन येसु समाजी,फादर ज्ञान प्रकाश येसु समाजी,फादर देवाशीष प्रसाद येसु समाजी, फादर प्रदीप येसु समाजी,फादर प्रेम लाल येसु समाजी, फादर अगस्टीन कीरो येसु समाजी, फादर सत्य प्रकाश, फादर प्रेम प्रकाश,फादर प्रभु दास, फादर दिनेश कुमार, फादर मुक्ति लाल, मुक्ति प्रकाश, फादर महिपाल,फादर मनीष, फादर अनूप,फादर दुलारे लाल,फादर कुलदीप कुमार, आदि बक्सर धर्मप्रांत के धरती पुत्र फादर बने हैं.

हाल में अंतिम मन्नत लेने वाले फादर ज्ञान प्रकाश का जन्म 03 अप्रैल 1969 में हुआ है.वे 54 वर्ष के हैं. जब वे 24 साल के थे तब येसु समाज में 01 जुलाई 1993 को प्रवेश किये.उनका पुरोहिताभिषेक 15 नवंबर 2007 में हुआ था.उस समय 38 साल के थे.येसु संघी नियम के अनुसार फादर ज्ञान प्रकाश ने अपनी पहली मन्नत के लगभग 9 साल के अंदर 22 अप्रैल 2023 को अंतिम मन्नत ले ली.यह धार्मिक समारोह संत जेवियर चर्च में संपन्न हुआ. इस समय संत जेवियर स्कूल,गांधी मैदान के प्रशासक फादर ज्ञान प्रकाश जोन हैं. 

फादर ज्ञान प्रकाश के बड़े भाई फादर प्रेम प्रकाश बापतिस्ट हैं. उनका जन्म 0 2 मार्च 1966 को हुआ था.जब 33 वर्ष के थे तब पटना महाधर्मप्रांतीय पुरोहित के रूप में 13 मई 1999 का पुरोहिताभिषेक हुआ.अपने कार्यकाल में पटना महाधर्मप्रांत के विकर जनरल थे.अभी बिहार शरीफ के पल्ली पुरोहित हैं. बता दें कि धर्मप्रांतीय पुरोहितों की अंतिम मन्नत नहीं होती है.केवल सिस्टर लोग और धर्मसंघी ही अंतिम मन्नत लेते हैं.

       इस बीच वर्ष 2018 से बिशप के पद रिक्त होने के बाद 25 मार्च 2023 को डॉ.जेम्स शेखर बिशप पद संभाल लिये हैं.तीस दिन पूरा हो रहा है.



आलोक कुमार

डैम में जल संग्रह करने के लिए किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया

  गया. जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा जल संकट को लेकर विष्णुपद अवस्थित देवघाट एवं गया जी डैम में जल संग्रह करने के लिए किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया गया.

निरीक्षण के क्रम में देवघाट पर निर्मित पीएचईडी तथा नगर निगम के बने शौचालय, चेजिंग रूम का निरीक्षण करते हुए नगर आयुक्त, गया नगर निगम को सभी शौचालय एवं चेजिंग रूम का सालों भर मेंटेनेंस के उद्देश्य से निविदा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा की कम से कम दो पालियों में सफाई कर्मियों की प्रतिनियुक्ति किया जाए ताकि नियमित सफाई किया जा सके.  बंद पड़े चापाकलों को भी मरम्मत करवाने का निर्देश दिए.
        उन्होंने निर्देश दिया की जितने भी पियाउ बंद पड़े हैं, उनका मरम्मती कर जल्द ही चालू करें. साथ ही कार्यपालक अभियंता, बुडको को निर्देश दिया की देवघाट पर कम से कम 3-4 स्थानों पर 5-5 नल का टैप युक्त एक पियाऊ बनाए, जिसमे गंगाजल उपलब्ध कराई जाए.    
जिला पदाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया की जितने भी लाइट खराब पड़े हैं, उनका मरम्मती करवाएं. कार्यपालक अभियंता रबड़ डैम को निर्देश दिया कि श्मशान घाट होते हुए देवघाट तथा गजाधर घाट ने टूटे हुए टाइल्स को अभिलंब मरम्मती करवाएं. उन्होंने कहा कि देवघाट तथा आस पास के क्षेत्रों में आवारा पशु ना रहे, इसे सुनिश्चित करेंगे.
       देवघाट पर छोटे छोटे बनाये गए पिट (कुंड) में ही तर्पण के पश्चात अवशेष डाले, नदी में अवशेष प्रवाहित ना करें, इसे लेकर जिलाधिकारी ने मंदिर प्रबन्धकारिणी समिति के सदस्यों से अनुरोध किया की जो पिंडदान करने आए उन्हें इर्द गिर्द गंदगी फैलाने से रोके तथा कुंड में ही अवशेष प्रवाहित करने के लिए जानकारी एवं जागरूकता करें.जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि डैम के तल की सफाई इस बारिश के पहले करवाना सुनिश्चित करेंगे.
       
गया जी डैम में ऐतिहासिक कार्य हुआ है, उसमें कुछ टूटे हुए कार्यों को युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. उसमें मुख्य रूप से एक्सेस के समानांतर एक आरसीसी ब्लॉक का कार्य किया जा रहा है. तकनीकी रूप से डैम के स्टोरेज में और बेहतर सकारात्मक असर रहेगा. डैम में पानी स्टोर रहने की क्षमता भी बढ़ जाएगी. इसके साथ ही देवघाट के तरफ से घाट का निर्माण तेजी से करवाया जा रहा है. ताकि अधिक से अधिक तीर्थयात्री पितृपक्ष मेला के दौरान तर्पण कर सकें. और दूसरे तरफ सीता पथ जो माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश के आलोक में सीता पथ का निर्माण हुआ था, जिसमें गया जी डैम से सीधे तौर पर 538 मीटर के आसपास सीता कुंड पड़ता है, इसमें लोग आसानी से आ-जा सकते हैं, इसका भी निर्माण कराया जा रहा है. सीता पथ पर पेवर ब्लॉक तथा उसके नीचे आरसीसी तथा उसके नीचे नाला जो वार्ड नंबर 53 के विपरीत पड़ता है, उस नाला से समुचित निकासी का व्यवस्थित रूप से पानी निकालने के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा प्लान तैयार कर नाला निर्माण करवाया जा रहा है.साथ ही कुछ अन्य कार्यों जो बचे हुए हैं उसे तेजी से 15 जून तक पूर्ण करवाया जा रहा है ताकि हर हाल मे  बरसात के पहले पानी जमा किया जा सके.
       उन्होंने कहा कि इस बारिश से पहले सभी कार्यों को पूर्ण करते हुए परमानेंट पानी रखने की व्यवस्था की जा सके.
       अंत में कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग श्री विकास कुमार ने बताया कि विष्णु भगवान का मूर्ति पश्चिम की ओर 65 फीट ऊंची एवं 15 फीट नीचे पेडेस्टल, नदी तल से ऊपर एक फ्लोर बनाया जाएगा. कुल मिलाकर पेडेस्टल सहित 80 फीट की मूर्ति पंडा समाज द्वारा मांगी गई थी, जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग के माध्यम से मूर्ति लगवाने के लिए विभाग को पत्र प्रेषित किया गया है.
       निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त, नजारत उप समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, कार्यपालक अभियंता, बुडको, पीएचईडी, रबर डैम सहित संबंधित पदाधिकारी, अभियंता उपस्थित थे.


आलोक कुमार

दिनकर चौक उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन

  


पटना.आज राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 49 वीं पुण्यतिथि पर पटना ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा0 आशुतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में दिनकर चौक उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन व्यक्त किया गया.

डा0 आशुतोष शर्मा ने कहा कि बिहार ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण भारतवर्ष के गर्व के विषय दिनकर हैं.उनकी रचनाएं पंचमवेद कही जा सकती है। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जहां एक ओर जन सरोकार के कवि हैं वहीं दूसरी ओर भारत की एकता,अखंडता और संस्कृति को उद्घोषित करते है.

इस अवसर पर विद्वान व्यक्तित्व कॉमर्स कॉलेज के आचार्य डा0 अशोक कुमार अंशुमाली ने कहा कि विश्व साहित्य में राष्ट्रकवि दिनकर के समक्ष सभी लोग बौने पाये जाते हैं. उन्होंने साहित्य के क्षेत्र में दिनकर को अद्वितीय व्यक्तित्व बतलाया। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के पौत्र कुमार अरविन्द ने दिनकर की रचनाओं से लोगों को रूबरू करवाया तथा उनके उद्वेलित काव्य सुनकर लोग अभिभूत हो गये.


इस अवसर पर पटना ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा0 आशुतोष कुमार शर्मा, प्रो0 डा0 अशोक कुमार अंशुमाली, दिनकर के पौत्र कुमार अरविन्द, हम के प्रदेश प्रवक्ता भीम सिंह, पूर्णनाथ कुमार, विवेक शर्मा, धीरज शर्मा, उज्जवल कुमार, हेमंत कुमार शाही, कुमार गौतम, दीपक कुमार, रौशन आदि उपस्थित थे.


आलोक कुमार


रविवार, 23 अप्रैल 2023

.देश में स्वतंत्रता संग्राम के 1857 के अग्रिम योद्धा वीर कुंवर सिंह का 166 वां विजयोत्सव


पटना.देश में स्वतंत्रता संग्राम के 1857 के अग्रिम योद्धा वीर कुंवर सिंह का 166 वां विजयोत्सव आज पूर्वाह्न 11.30 बजे प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय, सदाकत आश्रम में मनाया गया.बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने समारोह की अध्यक्षता की. 

      उन्होंने कहा कि एक मिर्जाफर के कारण 1757 में भारत में ईस्ट इंडिया कम्पनी की नींव रखी गयी. ठीक 100 सौ साल बाद इस्ट इंडिया कम्पनी की विनाशकारी लीला से निजात पाने के लिए 1857 में स्वतंत्रता संग्राम की पहली लड़ाई लड़ी गयी जिसके हीरो थे 80 साल के बुर्जुग वीर कुंवर सिंह, जिनके फौलादी हौसलों के सामने अंग्रेजी सेना पस्त हो गयी. 

आज वीर कुंवर सिंह सबसे प्रासंगिक हैं क्योंकि भारत की मौजूदा सरकार ईस्ट इंडिया कम्पनी के तर्ज पर काम रही है. चंद हाथों में देश की सम्पत्ति गिरवी रखी जा रही है क्योंकि सरकार मुनाफाखोर हो गयी है. मुनाफा कमाने के लिए बुनियादी जरूरतों की चीजें भी बेची जा रही है. एयरपोर्ट, इन्सुरेंस,रेलवे एवं खाना पकाने वाले गैस से लेकर स्टेशन भी बेचा जा रहा है. 

डा0 सिंह ने कहा कि अडाणी और अम्बानी इस्ट इंडिया कम्पनी का मौजूदा रूप है और मिर्जाफर सामने खड़ा है। भारत एक बार फिर आर्थिक गुलामी की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि बीर कुंवर सिंह जी की याद फिर सताने लगी है क्योंकि अगर हम नहीं संभले और सरकार पर लगाम कसने में विफल रहे तो भारत फिर उस स्थिति में पहुंच जायेगा जिससे निकलने के लिए वीर कुंवर सिंह को खून की होली खेलनी पड़ी थी.

       इस अवसर पर डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह के अलावे विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डा0 मदन मोहन झा, पूर्व विधायक प्रमोद कुमार सिंह, डा0 अजय कुमार सिंह, लाल बाबू लाल, निर्मल वर्मा, प्रवक्ता आनन्द माधव, डा0 संजय यादव, आलोक हर्ष, अरविन्द लाल रजक, रीता सिंह, केसर कुमार सिंह, शशि रंजन, पुरूषोत्तम मिश्रा, उदय शंकर पटेल, मृणाल अनामय, अश्विनी कुमार,सिद्धार्थ क्षत्रिय, मृगेन्द्र सिंह, नवनीत जयपुरियार, रवि गोल्डन, राहुल पासवान, विमलेश तिवारी, सुदय शर्मा, गोपाल शर्मा, यशवंत कुमार चमन, रूमा सिंह, डा0 उमेश्वर प्रसाद सिंह, राम कुमार तिवारी, सुजय कुमार देव, असजद आलम, विन्ध्याचल पाण्डेय, इन्दल सिंह, धर्मवीर शुक्ला, प्रदुम्न राय, पवन कुमार केसरी,मनोज कुमार, मंटू कुमार, बृजेश कुमार सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे.


आलोक कुमार


शनिवार, 22 अप्रैल 2023

माता मरियम के ग्रोटो में पवित्र मिस्सा

 

बेतिया. बेतिया धर्मप्रांत में है हजमा टोला (बानूछापर).यहां पर प्रभु येसु ख्रीस्त की  माता मरियम का ग्रोटो है.यहां पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य प्रतीक एडविन शर्मा के द्वारा ग्रोटो की सफाई और रंगरोगन करवाया गया था.
  आज बेतिया पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर हेनरी फर्नाडो ने सामूहिक रूप से पवित्र जल से आशीष दी. इस अवसर पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य प्रतीक एडविन शर्मा ने फादर से आग्रह किये थे कि हजमा टोला में सामूहिक आशीष दें और माता मरियम के ग्रोटो में पवित्र मिस्सा अर्पित करें.तो फादर प्रतीक की बात को स्वीकार कर बेतिया पल्ली के पल्लीवासियों के लिए मिस्सा बलिदान आयोजित किया.इस अवसर बहुत लोग उपस्थित रहे

आलोक कुमार











 



मोकामा. मोकामा में कौन मर गया है. मोकामा चर्च के द्वार पर बॉक्स में शव है. मोकामा चर्च के द्वार बंद है.कोई सुनवाई नहीं है.

शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023

सड़कों के किनारे लोगों के कूड़ा-करकट जहां तहां फेकने की आदत नहीं छोड़ने से समस्या और गंभीर होती गई है

 बेतिया. केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी के प्रति जागरूकता को लेकर शुक्रवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया. नगर निगम कार्यालय परिसर से निकली इस रैली को जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय और नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने झंडी दिखाकर रवाना किया.

    इससे पूर्व महापौर ने सिकारिया ने स्वच्छता को स्वयं के व्यवहार में शामिल करने के ‘शपथ पत्र‘ का वाचन किया. जिसको डीएम दिनेश कुमार राय, नगर आयुक्त शंभू कुमार, के अतिरिक्त दर्जनों पदाधिकारी व निगम कर्मियों के साथ रामकृष्ण विवेकानंद स्कूल, संत माइकल एकेडमी, एमजेके कॉलेज, विपिन प्लस टू स्कूल, मारवाड़ी युवा मंच के सभी सदस्य, रोटी बैंक परिवार, मारवाड़ी सम्मेलन, रोटरी इंटरनेशनल, रोटरी क्लब जैसी सहभागी संस्थानों के अतिरिक्त सैकड़ों उत्साही महिला पुरुष भी एक स्वर में दुहराते देखे गए.

    इसके बाद रवाना हुई साइकिल रैली में भी सबसे आगे महापौर गरिमा देवी सिकारिया, नगर आयुक्त शंभू कुमार सहित नगर पार्षदगण और नगर निगम कर्मी, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, स्कूल से आये विद्यार्थी, आमजन इत्यादि शामिल हुए.नगर निगम कार्यालय रैली को रवाना करने से पहले सिकारिया ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में अपने नगर निगम को अव्वल बनाना हम सबके साथ एक एक नागरिक की जिम्मेदारी है. क्योंकि हमारे विकास में बाधा पहुंचाने वाली परिस्थितियों में एक मुख्य कारण गंदगी भी है. साधारण और गरीब परिवार की कुल आय का एक बड़ा हिस्सा दवाई और इलाज में खर्च हो जाता है. जिसके मूल में संपूर्ण स्वच्छता के जरूरत की अनदेखी ही है. उन्होंने लोगों को समस्या की गंभीरता के प्रति आगाह करते हुए कहा कि नाले के गंदे पानी में लोगों के कूड़ा कचरा डालने के उसका सही निस्तारण नहीं हो पाता है. 

   इसके कारण भी प्रदूषण और सघन बस्ती में सड़ांध की समस्या दिनोदिन गंभीर होती जा रही है. घरेलू कूड़ा-कचरा में से सुखा और गीला कचरा अलग नहीं करने से भी सड़ांध और प्रदूषण की समस्या बढ़ी है. हमारे नगर निगम क्षेत्र की प्रायः सभी सड़कों के किनारे लोगों के कूड़ा-करकट जहां तहां फेकने की आदत नहीं छोड़ने से समस्या और गंभीर होती गई है.

     इसके बाद रवाना हुई साइकिल रैली तीन लालटेन, उत्तरवारी पोखरा, छावनी से स्टेशन चौक होकर कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंच कर बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ समाप्त हुई. मौके पर बेतिया बीडीओ शिवजन्म कुमार, इमैन्युअल शर्मा, राजू तोदी, अशोक अग्रवाल, सुरेश सिंघानिया, गणेश काजरिया, सिटी मैनेजर अरविंद कुमार, सिटी मैनेजर रवि अमरनाथ, कनिया अभियंता सुजय सुमन, कनिया अभियंता मनीष कुमार, पार्षद इंद्रजीत यादव, सोनेलाल गुप्ता, अरुण कुमार के साथ मिथिँगा कंपनी से मोनालिसा, अतुल्य गुंजन, रोहिणी पोद्दार, आशीष कुमार, अभिषेक आनंद, साहिल कुमार, सन्नी कुमार, रोहित कुमार, उत्कर्ष कुमार इत्यादि का भरपूर सहयोग रहा.


आलोक कुमार


विश्व पृथ्वी दिवस के लिए 22 अप्रैल की तारीख हमेशा के लिए तय

 पटना. विश्व पृथ्वी दिवस हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाता है. कल यानी शनिवार को विश्व पृथ्वी दिवस का 53वां आयोजन होगा. इसको मनाने का उद्देश्य यह है कि लोग पृथ्वी के महत्‍व को समझें और पर्यावरण को बेहतर बनाए रखने के प्रति जागरूक हों. 

पृथ्वी दिवस मनाने के पीछे का उद्देश्य लोगों में जागरूकता फैलाना है ताकि लोग पर्यावरण के महत्व को सही तरीके से समझ सकें और इसका बचाव कर सके. इस दिन कई जगहों पर पौधे लगाए जाते हैं. स्कूल, कॉलेज और विभिन्न संस्थान में इसको लेकर बच्चों को जागरूक किया जाता है. आज के समय में क्लाइमेट चेंज और ग्लोबल वार्मिंग की वजह से हमारे पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंच रहा है.  इसलिए धरती को बचाने के लिए कई तरह के संकल्प लिए जाते हैं.

इस दिन को मनाने की शुरुआत अमेरिका से की गई थी. अमेरिकी सीनेटर गेलॉर्ड नेल्सन ने सबसे पहला प्रयास किया था. वे चाहते थे कि कोई ऐसा दिन तय किया जाए जिस दिन लोगों को एक जगह इकट्ठा कर पर्यावरण के महत्व को समझाया जा सके. उनको विचार आया कि इस दिन को मनाने का सबसे बेहतर समय  19 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच का समय होगा. अप्रैल चुनने के पीछे सबसे बड़ा कारण था कि इस समय न कोई पर्व-त्योहार होते हैं न ही बच्चों के स्कूल की परीक्षाएं. इसलिए उन्हें ये सबसे सही समय लगा इस दिन को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए. इसके बाद से विश्व पृथ्वी दिवस के लिए 22 अप्रैल की तारीख हमेशा के लिए तय हो गई.

  1970 में जब विस्कॉन्सिन के सीनेटर गेलॉर्ड नेल्सन ने फैसला किया कि वह वायु और जल प्रदूषण के खतरों के बारे में लोगों में जागरूकता लाना चाहते हैं उसी दिन से यह दिन मनाया जाने लगा. उसके बाद वह कांग्रेसी पीट मैकक्लोस्की और कार्यकर्ता डेनिस हेस के साथ शामिल हो गए.  वैश्विक स्तर पर लोगों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए 22 अप्रैल 1970 को पहली बार पृथ्वी दिवस वृहद स्तर पर मनाया गया था.

  बात 1969 की है उस वक्त कैलिफोर्निया के सांता बारबरा में तेल रिसाव हो गया था, जो उस वक्त की सबसे बड़ी त्रासदी थी. इस हादसे में कई लोगों की जान चली गई. इस घटना ने अमेरिकी सीनेटर गेलॉर्ड नेल्सन को काफी परेशान किया. इसके बाद से ही उन्होंने फैसला किया कि अब वे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करेंगे. इसके बाद नेल्सन के आह्वान पर अमेरिकियों ने पृथ्वी दिवस के पहले आयोजन में हिस्सा लिया था.


आलोक कुमार

गुरुवार, 20 अप्रैल 2023

कार्य प्रगति एवं उपलब्धि की समीक्षा प्रतिदिन

 पूर्णिया.बिहार जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण का कार्य दिनांक 15 अप्रैल 2023 से प्रारंभ है‌.जो दिनांक 15 मई 2023 तक पूरा कर लिया जाना है.जिसके कार्य प्रगति एवं उपलब्धि की समीक्षा प्रतिदिन नियमित रूप से किया जा रहा है.सभी प्रगणक एवं पर्यवेक्षक का शत प्रतिशत मोबाइल ऐप इंस्टॉल करने एवं गणना कार्य गुणवत्तापूर्ण ससमय पूरा करें.

  इसी क्रम में आज गुरुवार को प्रभारी जिला पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता श्री केडी प्रोज्ज्वल की अध्यक्षता में नोडल पदाधिकारी एवं चार्ज पदाधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आहूत की गई.

      इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया सभी प्रखंडों एवं नगर निकायों के नोडल पदाधिकारीऔर सभी अनुमंडल पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे.मुख्यालय स्तर पर समीक्षा के दौरान पूर्णिया जिले में गणना कार्य की प्रगति एवं उपलब्धि काफी संतोषजनक पाया गया है.प्रखंड वार चार्ज पदाधिकारी एवं नगर निकाय वार गणना कार्य की अद्यतन प्रगति की गहन समीक्षा की गई.

समीक्षा के दौरान अमौर बायसी बनमनखी धमदाहा के नगर के चार्ज पदाधिकारी को सभी प्रगणक एवं पर्यवेक्षक का कार्य शत-प्रतिशत मोबाइल ऐप इंस्टॉल करने एवं गणना कार्य गुणवत्तापूर्ण समय पूरा करने का निर्देश दिया गया.

     सभी चार्ज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि डेटा संग्रह एवं विभागीय पोर्टल पर प्रविष्टि गुणवत्तापूर्ण अपलोड करें किसी प्रकार की त्रुटि ना हो इसका पूरा पूरा ध्यान दें एवं लगातार मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया. एप अपलोडिंग में उत्पन्न हो रहे तकनीकी समस्या के निराकरण के लिए आईटी मैनेजर को शीघ्र दुरुस्त कराने का निर्देश दिया गया.

   बैठक में प्रभारी पदाधिकारी स्थापना जिला शिक्षा पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा वरीय उप समाहर्ता श्वेताम दीक्षित जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी गण मौजूद थे.



आलोक कुमार

जिला में धार्मिक जुलूस के आयोजनों के स्वरूप को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिया

  ईद उल फितर के अवसर पर विधि व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नवगठित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक

नालंदा. ईद उल फितर के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर आज जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में नवगठित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आहूत की गई.

समिति के विभिन्न सदस्यों द्वारा एक-एक कर जिला में स्थाई सामाजिक सौहार्द बनाए रखने तथा आने वाले समय में जिला में धार्मिक जुलूस के आयोजनों के स्वरूप को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिया गया.सभी सदस्यों द्वारा सभी पर्व त्योहारों को आपसी भाईचारे एवं सांप्रदायिक सौहार्द से मनाए जाने पर बल दिया गया. बिहार शरीफ में दुकानों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को पूर्व की भांति सामान्य रूप से खोलने की अनुमति का भी अनुरोध किया गया.

      किसी भी तरह के धार्मिक जुलूस को सीमित संख्या एवं सीमित क्षेत्र में निकालने को लेकर भी सदस्यों द्वारा सुझाव दिया गया. जुलूस में किसी भी तरह के हथियारों के प्रदर्शन पर पूर्णतया रोक लगाने का भी सुझाव सदस्यों द्वारा दिया गया.

          शांति समिति की बैठक समय समय पर सामान्य रूप से भी किये जाने की आवश्यकता बताई गई. शांति समिति के सदस्यों द्वारा सामाजिक स्तर पर भी सक्रियता के साथ कार्य करने की बात कही गई.

        जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि सदस्यों द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं. इन सुझावों के आधार पर आगे के लिए और भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे. शांति समिति में युवाओं एवं छात्रों के प्रतिनिधित्व के सुझाव पर अमल किया जाएगा. शांति समिति के सभी सदस्यों का एक अलग व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा जिसमें महत्वपूर्ण सूचनाओं का आदान प्रदान किया जाएगा. समय-समय पर शांति समिति की बैठक नियमित रूप से की जाएगी.

  पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर जो भी निर्णय लिया जाय उससे सख्ती से अनुपालन में शांति समिति के सदस्यों की भी सक्रिय भूमिका होनी चाहिए.किसी भी तरह के वृहद आयोजन के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. ऐसे आयोजनों के लिए कम से कम 20 आयोजकों का नाम पहचान सहित अनिवार्य रूप से देना होगा. किसी भी आयोजन में शस्त्रों का प्रदर्शन वर्जित है, इसका सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा. डीजे के संचालन के लिए निर्धारित प्रावधान एवं लाउडस्पीकर एक्ट के प्रावधानों का सख्ती से अनुपालन कराना सबों की जिम्मेदारी है. इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई होगी.

    आयोजन के लिए निर्धारित लाइसेंस की शर्तों का अनुपालन कराना आयोजकों की भी जिम्मेदारी होगी.शस्त्रों के प्रदर्शन पर रोक,भड़काऊ नारे पर रोक आदि शर्तों के उल्लंघन किये जाने पर संबंधित आयोजकों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी.

         बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अशोक मिश्रा, इसलामपुर विधायक श्री राकेश रोशन, पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन, पूर्व विधायक श्री शक्ति सिंह यादव, पूर्व विधायक श्री रवि ज्योति,विभिन्न विधायक के प्रतिनिधिगण, विभिन्न राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष, सभी नगर निकायों के मुख्य पार्षद, नगर आयुक्त श्री तरणजोत सिंह, अपर समाहर्त्ता श्री मंजीत कुमार,सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, रोटरी क्लब नालंदा, रोटरी क्लब बिहार शरीफ, आईएमए, इनर व्हील, लायंस क्लब के प्रतिनिधिगण,सभी अनुमंडल से मनोनीत सदस्यगण एवं समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे.


आलोक कुमार

बाजार एवं व्यवसाय को सामान्य रूप से खोलने की अनुमति का अनुरोध किया

  टाउन हॉल में बिहारशरीफ शहर के लिए नवगठित शांति समिति की बैठक

नालंदा. आज टाउन हॉल में बिहारशरीफ शहर के लिए नवगठित शांति समिति की बैठक आहूत की गई. सदस्यों द्वारा एक-एक कर शहर में स्थाई रूप से शांति एवं सद्भाव का वातावरण बनाये रखने को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिया गया.

       कुछ सदस्यों द्वारा बाजार एवं व्यवसाय को सामान्य रूप से खोलने की अनुमति का अनुरोध किया गया. पुलिस एवं दंडाधिकारियों द्वारा नियमित पेट्रोलिंग की व्यवस्था को जारी रखने तथा ईद के अवसर पर सभी नमाज स्थलों पर समय पुलिस बल एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने, कुछ महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, कारगिल चौक स्थित हाई मास्ट लाइट को ठीक कराने आदि का अनुरोध किया गया.

    पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला में फिलहाल किसी भी तरह का जुलूस प्रतिबंधित है. इस संबंध में उचित समय पर उचित निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के  आयोजनों के लिए लाइसेंस की शर्तों का अनुपालन अनिवार्य होगा. इसकी जिम्मेदारी आयोजकों की भी होगी.

      डीजे से संबंधित प्रावधानों एवं लाउडस्पीकर एक्ट के प्रावधानों का अनुपालन अनिवार्य होगा. रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे की अवधि में लाउडस्पीकर बजाना प्रतिबंधित है. इसका उल्लंघन करने वाले डीजे संचालकों/मैरेज हॉल संचालकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि शहर में ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी की व्यवस्था की गई है. किसी तरह की सूचना हो तो जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष में दूरभाष संख्या 06112 232626 पर सूचित कर सकते हैं. बताया गया कि बिहार शरीफ में तत्काल 20 जगहों पर अस्थाई रूप से अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, इनमें से अधिकांश आज लगाए जा चुके हैं. इसके साथ ही सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर नगर निगम द्वारा स्थाई सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जाएगा.



आलोक कुमार


बुधवार, 19 अप्रैल 2023

मनरेगा के तहत कार्य करने वाले कामगारों/ मजदूरों को भीषण गर्मी को देखते हुए सुबह एवं शाम में कार्य करवाएं

  मुख्य बिन्दु-’

* सभी तैयारियां समय पूरी कर ली जाय। आपदा प्रबंधन विभाग सतत इसका अनुश्रवण करते रहे कि और क्या-क्या करने की जरूरत है ताकि लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो 

* हर चीज पर नजर रखता है और पूरी तरह से सतर्क रहना है. मुस्तैदी के साथ सभी लोग लगे रहेंगे तो आपदा की स्थिति में लोगों को राहत मिलेगी

* हर घर नल का जल से लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है, इसे पूरी तरह मेंटेन रखें

* नदियों के गाद की उड़ाही एवं शिल्ट हटाने को लेकर तेजी से कार्य करें। इससे बाढ़ का खतरा भी कम रहेगा और नदियों की जल संग्रहण क्षमता भी बढ़ेगी, जिससे सिंचाई कार्य में और सुविधा होगी

* जल - जीवन - हरियाली अभियान के तहत जल संरक्षण कार्य की सतत् निगरानी करें। वृक्षारोपण के कार्य को और बढ़ाया जाय

* नगर विकास एवं आवास विभाग नगर निकायों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को जल्द से जल्द प्रशिक्षण करा दें ताकि उन्हें सभी दायित्वों की जानकारी हो और बेहतर समन्वय स्थापित हो सके. जिलाधिकारी अपने-अपने जिलों की स्थिति का आकलन करें, क्षेत्रों में जाकर वस्तु स्थिति की जानकारी दें, उसके अनुसार सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण रखें* राज्य सरकार बाढ़ और सुखाड़ की स्थिति में प्रभावितों को हरसंभव मदद करती है, इसे ध्यान में रखते हुये सभी संबद्ध विभाग और अधिकारी सतर्क रहे


पटना. मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 01 अणे मार्ग स्थित ‘लोक संवाद‘ में संभावित बाढ़, सुखाड़ एवं अन्य आपदाओं की पूर्व तैयारियों की समीक्षा की.

बैठक में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक ने इस वर्ष मानसून सत्र के दौरान वर्षापात के पूर्वानुमान की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अप्रैल-मई महीने में देश के अधिकांश हिस्सों, जिसमें बिहार राज्य भी शामिल है, जहां अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर / औसत से अधिक रहने की संभावना है. इस अवधि में लू चलने की संभावना बताई गई है. मानसून ऋतु में 96 प्रतिशत औसत वर्षा होने तथा बिहार में 952 मिलीमीटर वर्षा होने का पूर्वानुमान है.

बैठक में आपदा प्रबंधन सह जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से संभावित बाढ़, सुखाड़ एवं अन्य आपदाओं की पूर्व तैयारियों से संबंधित मुख्य बातों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मानक संचालन प्रक्रिया (एस0ओ0पी0) के अनुसार बाढ़ पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं. सभी जिलों एवं सम्बद्ध विभागों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने नाव संचालन, पॉलिथिन शीट, राहत सामग्री की उपलब्धता, दवा, पशुचारा, बाढ़ आश्रय स्थल, सामुदायिक रसोई, ड्राई राशन पैकेट्स / फूड पैकेट्स, जिला आपातकालीन संचालन केंद्र आदि के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी.उन्होंने बताया कि बाढ़ के दौरान बाढ़ राहत शिविरों में बाढ़ पीड़ितों को सभी प्रकार की सुविधायें उपलब्ध करायी जाती है. सामुदायिक रसोई का संचालन बेहतर ढंग से किया जाता है और लोगों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाता है.

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव श्री संजीव हंस, कृषि सह पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के प्रधान सचिव डॉ० बी० राजेन्दर, नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अरूनीश चावला, पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मिहिर कुमार सिंह, लघु जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री रवि मनु भाई परमार, जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री उदयकांत मिश्रा ने अपने-अपने विभागों द्वारा संभावित बाढ़, सुखाड़ एवं अन्य आपदाओं की स्थिति से निपटने को लेकर की गई तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी .

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मानसून के आगमन के पूर्व सभी तैयारियां ससमय पूरी कर लें.अभी से इसको लेकर एक-एक चीज पर नजर रखें. आपदा प्रबंधन विभाग सतत् इसका अनुश्रवण करते रहे कि और क्या-क्या करने की जरूरत है ताकि लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो.जिन जिलों में बाढ़ आश्रय स्थल का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है, वहाँ तेजी से इस पर कार्य करें. पिछले वर्ष सामुदायिक रसोई का संचालन बेहतर ढंग से किया गया था. इस वर्ष भी बाढ़ की स्थिति में सामुदायिक रसोई का संचालन बेहतर ढंग से किया जाय.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ से सुरक्षा के लिए बचे हुए सभी कटाव निरोधक कार्य एवं बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य को मॉनसून के पहले पूर्ण करें. नदियों के गाद की उड़ाही एवं शिल्ट हटाने को लेकर तेजी से कार्य करें. इससे बाढ़ का खतरा भी कम रहेगा और नदियों की जल संग्रहण क्षमता भी बढ़ेगी, जिससे सिंचाई कार्य में और सुविधा होगी. जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत सात अवयवों में जल संरक्षण को लेकर कार्य किए जा रहे हैं, उसी भी सतत निगरानी करें. 

   वृक्षारोपण के कार्य को और बढ़ाया जाय। नगर विकास एवं आवास विभाग नगर निकायों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को जल्द से जल्द प्रशिक्षण करा दें ताकि उन्हें सभी दायित्वों की जानकारी हो और बेहतर समन्वय स्थापित हो सके. उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष गर्मी ज्यादा है. इसे ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार की तैयारी रखें और लोगों को सचेत करें.

   मुख्यमंत्री ने कहा कि हर चीज पर नजर रखता है और पूरी तरह से सतर्क रहना है. मुस्तैदी के साथ सभी लोग लगे रहेंगे तो आपदा की स्थिति में लोगों को राहत मिलेगी. सभी संबद्ध विभाग जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर वस्तु स्थिति की जानकारी ले और उसके आधार पर कार्य करे. उन्होंने कहा कि भू-जलस्तर पर नजर रखें और पेयजल का इंतजाम रखें. हर घर नल का जल से लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है, इसे पूरी तरह मेंटेन रखें.जिलाधिकारी अपने-अपने जिलों की स्थिति का आकलन करें, क्षेत्रों में जाकर वस्तुस्थिति की जानकारी लें, उसके अनुसार सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण रखें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बाढ़ और सुखाड़ की स्थिति में प्रभावितों को हरसंभव मदद करती है, इसे ध्यान में रखते हुये सभी संबद्ध विभाग और अधिकारी सतर्क रहें.

बैठक में उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, आपदा प्रबंधन मंत्री श्री शाहनवाज, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्यमंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री श्री ललित कुमार यादव, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेशी सिंह, ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, लघु जल संसाधन मंत्री श्री जयंत राज, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मो० आफाक आलम, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री उदयकांत मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य श्री पी0एन0 राय, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य सह मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी श्री मनीष कुमार वर्मा, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक श्री आर०एस० भट्ठी, विकास आयुक्त श्री विवेक कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, संबद्ध विभाग के अपर मुख्य सचिव / प्रधान सचिव / सचिव, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह अन्य वरीय पदाधिकारीगण एवं एन०डी०आर०एफ० और एस०डी०आर०एफ० के पदाधिकारी उपस्थित थे, जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रमंडलीय आयुक्त, सभी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, सभी जिलों के जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक जुड़े हुए थे.

   ’गया ज़िला के समीक्षा के दौरान’

गया जिला के समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने बताया कि हर घर नल का जल ग्रामीण क्षेत्र योजना के तहत पंचायती राज विभाग द्वारा कुल 188 पंचायत के 2602 वार्ड में 2589 वार्ड में कार्य पूर्ण किया गया है तथा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा कुल 144 पंचायतों में 1970 वार्ड में से 1941 वार्ड में कार्य पूर्ण किया है.

          छुटे हुए बसावट जो 1624 है बसावट वाले क्षेत्रों में तेजी से पानी उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है.

          किसी भी टोली में पानी सप्लाई बंद ना रहे इससे निगरानी के लिए प्रखंड टेक्निकल असिस्टेंट द्वारा लगातार क्षेत्र भ्रमण कर इसका प्रतिवेदन लिया जाता है जहां भी नल जल योजना बंद पाई जाती है तुरंत मरम्मत करते हुए पानी सप्लाई शुरू करवा दी जाती है.

          बैठक में निर्देश दिया गया कि हर पंचायत के हर वार्ड में नल जल योजना के तहत पानी सप्लाई चालू रहे, इसका पूरा निगरानी रखना सुनिश्चित कराएं ताकि एक भी घर को पानी ना मिलने की शिकायत ना मिले.

          पीएचईडी विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि वर्तमान समय में भूगर्भ जल स्तर 33.24 फीट नीचे है.

          अत्यधिक गर्मी पड़ने पर आवश्यकतानुसार टैंकर के माध्यम से भी जलापूर्ति सुनिश्चित कराई जाएगी. पीएचडी के पास 54 टैंकर, नगर निगम के पास 33 टैंकर, नगर पंचायत बोधगया के पास 4, नगर पंचायत टिकारी 2, नगर पंचायत शेरघाटी 2 टैंकर, इस प्रकार जिले में कुल 95 टैंकर पूरी तरह चालू अवस्था में है.

          जिले में सार्वजनिक चापाकल मरम्मत हेतु 55 गैंग द्वारा कुल 3530 चापाकल को मरम्मत कराया गया है, शेष चापाकलों को युद्ध स्तर पर मरम्मत करवाने का कार्य किया जा रहा है.

          जिले में पशुओं को पानी पिलाने हेतु 27 कैटल ट्रफ में से 24 कैटल ट्रफ चालू है. पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं. बीमार पशुओं को उपचार तथा सभी जिलों में पशु दवा की प्रचुर मात्रा में उपलब्ध करवाने का निर्देश दिए हैं.

          समीक्षा बैठक में हीटवेव को लेकर निर्देश दिया गया कि सभी अस्पतालों पर विशेष नजर रखें सभी सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था सुनिश्चित करावे.

          नगर विकास एवं आवास विभाग के समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि नालों की सफाई तेजी से करवाएं.

          कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि गया ज़िले में 1201 हेक्टेयर ओलावृष्टि के कारण फसल बर्बाद हुए हैं. माननीय मुख्यमंत्री जी ने 15 दिनों के अंदर संबंधित किसानों को पैसा उपलब्ध करवाने का निर्देश दिए हैं.

          अंत में माननीय मुख्यमंत्री ने सभी जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इस वर्ष अप्रैल माह से ही दिन प्रतिदिन काफी तेजी से तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसलिए अपने जिले के क्षेत्रों में लगातार स्थिति का जानकारी एवं निगरानी रखें. हर हाल में अंतिम लोगों तक सहायता उपलब्ध कराने के लिए पूरी तैयारी रखें. मनरेगा के तहत कार्य करने वाले कामगारों/ मजदूरों को भीषण गर्मी को देखते हुए सुबह एवं शाम में कार्य करवाएं.



आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post