बुधवार, 31 जनवरी 2024

जिला, अनुमंडल मुख्यालय अंतर्गत बनाए गए हैं कुल-53 परीक्षा केन्द्र

 स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न कराएं इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 : जिलाधिकारी

01 फरवरी से 12 फरवरी तक दो पालियों में संचालित होगी इंटरमीडिएट परीक्षा



बेतिया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 01.02.2024 से प्रारंभ होकर 12.02.2024 तक संचालित होगी। परीक्षा दो पाली (प्रथम पाली 09.30 बजे पूर्वाह्न से 12.45 बजे अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली 02.00 बजे अपराह्न से 05.15 बजे अपराह्न तक) में सम्पन्न होगी।

           प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के समय पूर्वाह्न 09.30 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात पूर्वाह्न 09.00 बजे तक तथा द्वितीय पाली के परीक्षार्थी को द्वितीय पाली की परीक्षा प्रारंभ होने के समय अपराह्न 02.00 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात 01.30 बजे अपराह्न तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति है। विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं है।

        पश्चिम चम्पारण जिला, अनुमंडल मुख्यालय में कुल-53 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमें बेतिया अनुमंडल मुख्यालय अंतर्गत 34, बगहा अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत 10 एवं नरकटियागंज अनुमंडल मुख्यालय अंतर्गत 09 परीक्षा केन्द्र शामिल हैं। इस परीक्षा में कुल-41056 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

            इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त  परीक्षा संचालन हेतु समुचित विधि-व्यवस्था तथा गोपनीयता बनाए रखने के संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।

इन्टरमीडिएट परीक्षा को पूर्ण स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न कराने के उदेश्य से आज जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी।

    जिलाधिकारी ने कहा कि सभी केन्द्राधीक्षक, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी पूर्व की परीक्षाओं को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराते आये हैं। परीक्षाओं के सफल संचालन में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है। इन्टरमीडिएट परीक्षा को भी स्वच्छ वातावरण एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न करायी जाय। सभी केन्द्राधीक्षक, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी सजग एवं सतर्क रहेंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करेंगे।

           उन्होंने कहा कि सभी केन्द्राधीक्षक, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी जारी दिशा-निर्देशों का अध्ययन अच्छे तरीके से कर लेंगे ताकि परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जा सके। केन्द्राधीक्षक वीक्षकों तथा अन्य कर्मियों के साथ बैठक कर लेंगे तथा उन्हें निर्देशों से अवगत करा देंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि अनाधिकृत रूप से कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र के अंदर नहीं जाना चाहिए, इसका सख्ती के साथ अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी तरह का अवांछनीय कार्य नहीं होना चाहिए। परीक्षा के संचालन में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

               जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्रों पर समुचित साफ-सफाई, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, पर्याप्त रौशनी, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था होनी चाहिए। परीक्षार्थियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसका विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्रों पर ससमय सीसीटीवी का अधिष्ठापन हो जाना चाहिए तथा सीसीटीवी फंक्शनल होना चाहिए। इसके साथ ही वीडियोग्राफी आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाय।

उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय गेट पर तलाशी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाय। महिला परीक्षार्थियों की तलाशी के लिए गेट के बगल में कपड़े से घेरकर अस्थायी घेरा बना लिया जाय। महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला पुलिसकर्मी  महिला  वीक्षक महिला   केन्द्राधीक्षकध्प्रतिनियुक्त महिला पदाधिकारीध्कर्मी करेंगी।

उन्होंने निर्देश दिया कि अनुमंडल पदाधिकारी बेतिया, बगहा और नरकटियागंज प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के पांच सौ गज के व्यासार्ध में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु अपने स्तर से निषेधाज्ञा लागू करेंगे। परीक्षा समाप्ति के पश्चात सभी परीक्षा केन्द्रों का खैरियत प्रतिवेदन संकलित कर प्रतिदिन निर्धारित प्रपत्र में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सभी एसडीएम एवं एसडीपीओ अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत कदाचार मुक्त वातावरण में इन्टरमीडिएट परीक्षा को सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।

              जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक उक्त परीक्षा के अवसर पर यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। यातायात प्रभारी लगातार भ्रमणशील रहेंगे तथा आवश्यक संख्या में गृह रक्षकों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे। सिविल सर्जन उपरोक्त परीक्षा के अवसर पर तीनों अनुमंडलों में पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस आवश्यक जीवन रक्षक दवा, उपकरण, पैरामेडिकल स्टाफ एवं चिकित्सा दल के साथ प्रतिनियुक्त करेंगे।पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री अमरकेश डी ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल ससमय उपस्थित रहकर परीक्षा का सफल संचालन कराना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के प्रवेश एवं निकासी के दौरान पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल विशेष ध्यान रखेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं रहे, इसे सुनिश्चित करना है। ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटने के लिए चिन्हित स्थलों पर वाहनों की पार्किंग कराना सुनिश्चित करेंगे।

            पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी मार्गदर्शिका तथा जिलास्तर पर जारी संयुक्त आदेश को अनिवार्य रूप से अच्छे से पढ़ लेंगे। पुलिस मजिस्ट्रेट, फोर्स की ब्रीफिंग जरूरी है। किसी भी तरह की चूक नहीं हो, इसका ध्यान रखना है। पुलिस अधीक्षक, बगहा द्वारा यातायात व्यवस्था सहित अन्य विषयों पर अपने सुझाव व्यक्त किये गये।

               समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा नरकटियागंज, बेतिया एवं बगहा अनुमंडल क्षेत्र के केन्द्राधीक्षकों, मजिस्ट्रेटों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निराकरण किया गया तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

            इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री अमरकेश डी, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल राय, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, श्री अमरेन्द्र कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, श्री ललन प्रसाद, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता, श्री अनिल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री रजनीकांत प्रवीण, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, श्री मनीष कुमार, वरीय उप समाहर्ता, श्री सुजीत बरनवाल, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, श्री किशोर आनंद, जिला नियोजन पदाधिकारी, श्री अंकित राज, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, श्री सुशील कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार, सिविल सर्जन, डॉ0 श्रीकांत दूबे सहित जिले के सभी केन्द्राधीक्षक, बेतिया अनुमंडल क्षेत्र के सभी वरीय स्टैटिक दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी, गश्ती दल दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी-सह-उड़नदस्ता दल, महिला दंडाधिकारी आदि उपस्थित रहे। साथ ही पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री सुशांत कुमार सरोज सहित अन्य सभी एसडीएम, एसडीपीओ आदि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।


आलोक कुमार

आधुनिक बिहार के प्रणेता थे श्री बाबू -डा0 अखिलेश

 बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष स्व0 विद्याकर कवि की 38 वीं जयंती भी 


पटना. विकास का जो मॉडल बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डा0 श्रीकृष्ण सिंह ने बिहार में लागू की थी उसका अनुसरण भी कल्पना से बाहर है. जिस तरह उन्होंने बिहार जैसे पिछड़े राज्य में उद्योगों का जाल बिछाया उसका कोई मिशाल नहीं है. बोकारो स्टील प्लांट, पतरातू रांची में हैवी इंजीनियरिंग कारपोरेशन, बरौनी तेल एवं बिजली कारखाना के अलावा मोकामा के राजेंद्र सेतु एवं पूसा कृषि विश्वविद्यालय के अलावा अनगिनत विकास के कार्य किये. ये बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने श्री बाबू की 63 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर भेजे अपने संदेश में कहीं.

     उन्होंने कहा कि बिहार केसरी के रूप में विख्यात श्री बाबू  सामाजिक स्तर पर भी कई ऐतिहासिक कार्य  किये, जिसमें जमींदारी प्रथा उन्मूलन के अलावा देवघर में दलित समुदाय के लोगों का मंदिर में प्रवेश कराये. सच तो यह है कि आधुनिक बिहार के निर्माण में श्रीबाबू के योगदान का सही आकलन भी मुश्किल है.दरअसल में वे आधुनिक बिहार के प्रणेता थे.

    उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर पार्टी मुख्यालय, सदाकत आश्रम में बिहार कांग्रेस के नेताओं ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

बुधवार को ही बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष स्व0 विद्याकर कवि की 38 वीं जयंती भी सदाकत आश्रम में मनायी गयी. डा0 श्रीकृष्ण सिंह एवं स्व0 विद्याकर कवि के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया.

     इस मौके पर पूर्व विधायक डा0 हरखू झा, लाल बाबू लाल, ब्रजेश प्रसाद मुनन, डा0 विनोद शर्मा,वैद्यनाथ शर्मा, सुमन कुमार मल्लिक, निरंजन कुमार, मृणाल अनामय, रमा शंकर पाण्डेय, जितेन्द्र पासवान,विकास कुमार, धर्मवीर कुमार, संतोष उपाध्याय उपस्थित थे.

आलोक कुमार

मंगलवार, 30 जनवरी 2024

बक्सर धर्मप्रांत के बिशप डॉ.जेम्स शेखर भी पूर्ण सभा में शामिल


 गुरु के वफादार शिष्य बनकर मसीह के जीवन की गवाही देना है:कार्डिनल लुइस एंटोनियो टैगले

बेंगलुरु.ईसाईधर्म प्रचार विभाग के प्रो-प्रीफेक्ट, महामहिम लुइस एंटोनियो कार्डिनल टैगले ने एक संदेश जारी किया है, जिसमें भारत में बिशपों से विशेष रूप से भारत के विविध चर्चों के बीच साम्य को बढ़ावा देने, बनाए रखने और मजबूत करने का आग्रह किया गया.कार्डिनल टैगले ने बेंगलुरु में भारतीय कैथोलिक बिशप सम्मेलन (सीसीबीआई) की 35वीं पूर्ण सभा में भाग लेने वाले बिशपों को यह विशेष संदेश दिया.

सच्ची भाईचारा एकता के महत्व पर जोर देते हुए, कार्डिनल टैगले ने कहा, ‘वास्तविक भाईचारा एकता की भावना से कार्य करना आवश्यक है ताकि अच्छी खबर को प्रभावी ढंग से और फलदायी रूप से प्रचारित किया जा सके.असामंजस्य या प्रतिद्वंद्विता के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए, मात्र प्रत्येक चर्च का उद्देश्य गुरु के वफादार शिष्य बनकर मसीह के जीवन की गवाही देना है.‘

यह संदेश सीसीबीआई के उपाध्यक्ष और मद्रास मायलापुर के आर्चबिशप जॉर्ज एंटोनीसामी द्वारा स्पष्ट रूप से व्यक्त किया गया था.

35वीं पूर्ण सभा मंगलवार, 30 जनवरी 2024 को सेंट जॉन्स नेशनल एकेडमी ऑफ हेल्थ साइंसेज, बैंगलोर के नर्सिंग कॉलेज ऑडिटोरियम में एक गंभीर यूचरिस्टिक उत्सव के साथ शुरू हुई.भारत और नेपाल के अपोस्टोलिक नुनसियो, महामहिम आर्चबिशप लियोपोल्डो गिरेली ने उत्सव की अध्यक्षता की.वैश्विक शांति और कठिनाइयों का सामना कर रहे मणिपुर के लोगों के लिए विशेष प्रार्थना की गई.

यूचरिस्टिक उत्सव के बाद उद्घाटन बैठक, पारंपरिक भजन ‘वेनी क्रिएटर स्पिरिटस‘ के जाप के साथ पवित्र आत्मा की प्रार्थना के साथ शुरू हुई.गणमान्य व्यक्तियों ने सभा की शुरुआत का प्रतीक पारंपरिक भारतीय दीपक जलाया.

बैठक की अध्यक्षता सीसीबीआई के अध्यक्ष और गोवा और दमन के आर्चबिशप महामहिम फिलिप नेरी कार्डिनल फेराओ ने की. अपोस्टोलिक नुनसियो, आर्चबिशप लियोपोल्डो गिरेली ने सभा का उद्घाटन किया.

सीसीबीआई के उपाध्यक्ष और मद्रास-मायलापुर के आर्चबिशप जॉर्ज एंटोनीसामी ने सभा का स्वागत किया. सीसीबीआई की वार्षिक रिपोर्ट सीसीबीआई के महासचिव और दिल्ली के आर्चबिशप अनिल कूटो द्वारा प्रस्तुत की गई. सीसीबीआई के उप महासचिव रेव्ह डॉ. स्टीफन अलाथारा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया.उद्घाटन सत्र हैदराबाद के आर्चबिशप महामहिम एंथोनी कार्डिनल पूला के नेतृत्व में प्रार्थना के साथ संपन्न हुआ.

सभा के दौरान, हाल ही में नियुक्त बिशपों का सदस्यों के रूप में स्वागत किया गया और सम्मेलन के दिवंगत सदस्यों के सम्मान और स्मृति के सामूहिक संकेत के रूप में मौन का एक क्षण मनाया गया.

सीसीबीआई के सम्मानित पूर्व अध्यक्ष कार्डिनल तेलेस्फोर टोप्पो की स्मृति में विशेष रूप से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जो 4 अक्टूबर, 2023 को इस दुनिया से चले गए. कार्डिनल टोप्पो के जीवन और योगदान का सम्मान करने के लिए सभा एकजुट हुई, जो एक महान व्यक्ति थे. उनकी उपस्थिति उन सभी के दिल और दिमाग में गूंजती रहती है, जिन्हें उनके व्यक्तित्व ने छुआ था.

   इस 35 वीं पूर्ण सभा में पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष सेबेस्टियन कल्लूपुरा,बेतिया धर्मप्रांत के  धर्माध्यक्ष   पीटर सेबेस्टियन गोबियस,मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष काजिटेन फ्रांसिस ओस्ता,भागलुपर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष कुरियन वलियाकंडाथिल और बक्सर धर्मप्रांत के बिशप डॉ.जेम्स शेखर भी पूर्ण सभा में शामिल थे.

आलोक कुमार

पटना महाधर्मप्रांत के प्रथम आर्चबिशप बेनेडिक्ट जौन ओस्टा की दसवीं पुण्यतिथि

पटना के आर्चबिशप  एमेरिटस बेनेडिक्ट जॉन ओस्टा का 30 जनवरी 2014 को

पटना. पटना धर्मप्रांत के प्रथम बिशप और पटना महाधर्मप्रांत के प्रथम आर्चबिशप बेनेडिक्ट जौन ओस्टा,येसु समाज का निधन 30 जनवरी को गया था.आज उनकी दसवीं पुण्यतिथि है.

प्रथम आर्चबिशप बेनेडिक्ट जॉन ओस्टा का जन्म 15 अगस्त 1931 को हुआ था.उन्हें 9 जून 1963 को पुरोहित नियुक्त किया गया था, और 21 जून 1980 को बिशप नियुक्त किया गया था.पोप जॉन पॉल द्वितीय ने 1999 में पटना धर्मप्रांत को एक महाधर्मप्रांत के रूप में पदोन्नत किया, जो रांची के महाधर्मप्रांत का एक सहायक धर्मप्रांत था, और बिशप बेनेडिक्ट जॉन ओस्टा को इसके पहले आर्चबिशप के रूप में नियुक्त किया गया था.

आर्चबिशप ओस्टा तब तक पद पर बने रहे जब तक कि उनका इस्तीफा संत पिता द्वारा स्वीकार नहीं कर लिया गया और नए आर्चबिशप विलियम डिसूजा को 9 दिसंबर, 2006 को पटना महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप के रूप में नियुक्त किया गया. आर्चबिशप बेनेडिक्ट ओस्टा ने 25 वर्षों से अधिक समय तक अपने एपिस्कोपल मंत्रालय को समर्पण और उत्साह के साथ सफलतापूर्वक चलाया.

पटना के आर्चबिशप  एमेरिटस बेनेडिक्ट जॉन ओस्टा का 30 जनवरी 2014 को निधन हो गया.वह 82 वर्ष के थे.कुर्जी होली फैमिली हाॅस्पिटल में दम तोड़े.एक्सटीटीआई में दफन किया गया.

आलोक कुमार


 

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77 वीं पुण्यतिथि

 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण 

पटना. बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77 वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस अवसर पर सभी कांग्रेसजनों ने उनके मूर्ति पर माल्यार्पण किया.

वक्ताओं ने  कहा कि गांधी एक विचार हैं और विचार कभी मरते नहीं है। गांधीवाद से अहिंसा और सत्याग्रह का सबक लेकर भारत ने विकास की राह पकड़ी लेकिन आज देश की सत्ता में गांधी के हत्यारे उनके विचारों को मारने के प्रयास में हैं जो कांग्रेस कभी सम्भव नहीं होने देगी.

महात्मा गांधी ने देश को एकजुट किया और सभी धर्म सम्प्रदाय को एकजुट किया.गांधीवादी विचार देश की पहचान है.गांधी के विचार आज भी प्रासंगिक है और आने वाले दशकों तक रहेंगे.

महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर  माल्यार्पण करने  वाले में हरखू झा, लालबाबू लाल, ब्रजेश प्रसाद मुनन,डॉ विनोद शर्मा,सुमन कुमार मल्लिक, एस.झा आदि  कांग्रेस जन मौजूद रहें.


आलोक कुमार

सोमवार, 29 जनवरी 2024

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डूमर लाल बैठा की 99 वीं जयंती



समाज के दलित, अल्पसंख्यक, महिला एवं पिछड़े वर्ग के लोगों के विकास के लिये कई कार्यक्रम चलाये

पटना.पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डूमर लाल बैठा की 99 वीं जयन्ती आज प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम पटना में मनायी गयी.

इस अवसर पर स्व0 डुमर लाल बैठा के प्रति श्रद्धाँजलि अर्पित करते हुए वाक्तऔ ने कहा कि बिहार सरकार के मंत्री, केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने समाज के दलित, अल्पसंख्यक, महिला एवं पिछड़े वर्ग के लोगों के विकास के लिये कई कार्यक्रम चलाये.

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस पूर्व विधायक लाल बाबु लाल, हरखू झा, ब्रजेश प्रसाद मुनन,डॉ विनोद शर्मा, राम विनय सिंह,रेणु बिहारी लाल,नलिन कुमार, राज कुमार झा, रमेश कुमार, नीलू कुमारी, बबिता देवी, शोभा देवी, दशरथ सिंह, कमल साव, आलोक ठाकुर  आदि कांग्रेसजनों ने स्व0 बैठा के चित्र पर माल्यार्पण ,कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

आलोक कुमार

पहली कैबिनेट में 10 लाख नौकरी देने का वादा 17 महीनों में पूरा नहीं

 जिसके शिक्षा मंत्री सचिव से लड़ते रहे, वे ले रहे शिक्षक नियुक्ति का श्रेय



पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा,‘ भले ही उन्होंने माफी मांग ली है लेकिन पूरा बिहार शर्मसार हुआ है. उन्हें इस तरह का बयान देने की हिम्मत कैसे हुई?...केवल माफी मांगने से काम नहीं चलेगा उन्हें सभी महिलाओं के सामने हाथ जोड़कर ये कहना चाहिए कि उन्होंने बहुत बड़ी गलती की है और आगे ऐसी कभी भी गलती नहीं करेंगे.‘

अब राज्य सभा सांसद सुशील कुमार मोदी भी पलट गए.कहने लगे कि पिछली सरकार में जिस पार्टी के शिक्षा मंत्री विभागीय सचिव से लड़ते रहे, चार महीने कार्यालय नहीं गए और रामचरित मानस पर टिप्पणी कर द्वेष फैलाते रहे, उसके नेता तेजस्वी यादव  सत्ता से बाहर होने पर 1.22 लाख शिक्षकों को नौकरी देने का श्रेय लेने की कोशिश कैसे कर रहे हैं.  इसमें मंत्री का क्या रोल था.

श्री मोदी ने कहा कि राज्य सरकार की नियुक्ति मुख्यमंत्री के नीतिगत निर्णय और उनकी सम्मति से हुईं जबकि राजद केवल शेखी बघारने में लगा है.

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बताएं कि महागठबंधन सरकार कैबिनेट की पहली बैठक में दस लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा 17 महीनों में पूरा क्यों नहीं कर सकी.

श्री मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य मंत्री के नाते बिहार के अस्पतालों को अधमरा कर आईसीयू में भर्ती करा दिया. वे 17 महीनों में  17 डॉक्टर भी नियुक्त नहीं कर पाए.

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव न क्रिकेट में सफल हो पाए, न खेल मंत्री के नाते 17 महीनों में पटना के मोइनुल हक स्टेडियम को जर्जर हालत से उबार सके. मात्र 75 खिलाड़ियों को नौकरी देकर वे अपनी पीठ थपथपा रहे हैं.

श्री मोदी ने कहा कि पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को नौकरी देने की नीति एनडीए सरकार के समय से लागू है, लेकिन हर बात का श्रेय वे लोग लेना चाहते हैं, जिनकी सरकार  घोटाले, भ्रष्टाचार और माफियाओं को संरक्षण देने के लिए कुख्यात रहीं.अब नीतीश कुमार की तारीफ करने लगे हैं.

आलोक कुमार

रविवार, 28 जनवरी 2024

जिला परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव

 


जिला परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव

माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में जिलाधिकारी ने आज सदस्यों से प्राप्त आपत्ति पर की सुनवाई

नालंदा। जिला परिषद नालंदा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित मामले में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के आलोक में जिलाधिकारी द्वारा अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया को लेकर आपत्ति दर्ज करने हेतु 27 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई थी। उक्त आलोक में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज हरदेव भवन सभागार में उपस्थित सदस्यों द्वारा दर्ज कराई गई लिखित आपत्ति की सुनवाई की।

     दर्ज कराई गई आपत्ति  की सुनवाई के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा आदेश पारित कर सभी संबंधित सदस्यों को सूचित किया जायेगा।

      इस अवसर पर उप विकास आयुक्त एवं जिला परिषद के कई सदस्य मौजूद थे।

आलोक कुमार

शनिवार, 27 जनवरी 2024

हर कीमोथेरेपी के बाद दवा चलाने के बाद पांचवा कीमोथेरेपी 30 जनवरी को

 हर कीमोथेरेपी के बाद दवा चलाने के बाद पांचवा कीमोथेरेपी 30 जनवरी को 

अब तो वह दूसरे पर आश्रित हो गई

पटना.एक महिला स्तन कैंसर से पीड़ित है.उसने अपने सारे सुंदरता को बढ़ाने वाले आभूषणों को बेच दिया.अर्जित धन से स्तन कैंसर के ऑपरेशन करवाने में झोक दी.अब वह पूर्णत: शक्तिहीन हो गई.अब तो वह दूसरे पर आश्रित हो गई है.

      बक्सर धर्मप्रांत के पीरो पल्ली की रहने वाली बीर कुमारी है.54 साल की है.उसका ऑपरेशन 07 दिसंबर 2023 को बुद्धा कैंसर सेंटर में हुआ.कई बार रक्त चढ़ाना पड़ा.पांचवा कीमोथेरेपी 30 जनवरी 2024 को बुद्धा कैंसर सेंटर में चढ़ेगा.

     वह महिला स्तन कैंसर से जूझ रही है.हौसल्ला बुलंद है.वीरांगना की तरह बीर कुमारी पांचवां कीमोथेरेपी दिलवाने के लिए जुगाड़ में जुट गयी है.फिलवक्त वीरांगना और कीमोथेरेपी के बीच में पचास हजार रू.दीवार बन गई है.

     पटना महाधर्मप्रांत की कुर्जी महापल्ली में स्थित बालूपर में बीर कुमारी रहती है.फ्रेडी बापतिस्ट की पत्नी  बीर कुमारी हैं.जो बख्तियारपुर में सरकारी टीचर है.फिलहाल 'नो वर्क नो मनी' नियम लागू है.फ्रेडी बापतिस्ट ने कहा कि पत्नी की सहकर्मी  टीचर और उनकी दोस्तों ने मिलकर ऑपरेशन समय में सहयोग किये.उनकी सब गहना बेचने के बाद साढ़े तीन लाख रुपए हॉस्पिटल में देकर ऑपरेशन करवाएं.फ्रेडी ने कहा कि ऐसा नहीं करवाने से चिकित्सकों के अनुसार कैंसर से उत्पन्न गिल्टी  में कीड़ा हो जाता.किसी तरह से ऑपरेशन हो गया.चिकित्सकों ने कैंसर वाले हिस्सा को काटकर निकाल दिया है.

        फ्रेडी ने कहा कि इधर-उधर से सहयोग लेकर एक नहीं चार बार कीमोथेरापी करवाने में सफल हो गया है.पांचवां कीमोथेरेपी पर संकट का बादल मंडरा रहा है.पचास हजार रूपए की जरूरत है.15 हजार रूपए का सहयोग मिला है.35 हजार रूपए का जुगाड़ करना है.इस तरह की परिस्थिति के आलोक में ननद खाना खिलाती है.जिससे पैसा खर्च न हो जाए.फ्रेडी ने कहा कि खुद बेरोजगार है.एक निजी स्कूल में कार्यरत थे.पत्नी की खिदमतदारी करने में समय व्यस्त करने के आरोप में दूध में पड़े मक्खी की तरह से नौकरी से निकाल दिया गया हूं.


स्तन कैंसर पीड़िता बीर कुमारी के पति का बैंक ब्यौरा है.जमकर महादान करें..


Bank of India,Patna


FREDRICK  BAPTIST


IFSC code - BKI D 0004421


MICR code- 800013010


CUSTOMER ID- 008807519


ACCOUNT NO.- 442110100000512


आलोक कुमार

शुक्रवार, 26 जनवरी 2024

मोदी राज में संविधान हुआ तार-तार- डा0 अखिलेश

 

गणतंत्र दिवस के 75 वें साल में जरूरी है कि हम विचार करें

पटना। आज गणतंत्र दिवस के 75 वें साल में जरूरी है कि हम विचार करें, कि हम कहां पहुंचे। 1950 में जब हमें नया संविधान मिला तो भारत को समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और प्रजातांत्रिक देश बनाने की बात प्रस्तावना में कही गयी, लेकिन हकीकत इसके ठीक उलट है। 75 वें साल में हम देख रहे हैं कि समाजवाद की जगह पूंजीवाद ने ले लिया। धर्मनिरपेक्षता की जगह साम्प्रदायिकता ने ले लिया और प्रजातंत्र की जगह एकतंत्र ने ले लिया है। मसलन भाजपा सरकार की करतूत के कारण भारतीय संविधान आज तार-तार हो चुका है। ये बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर पार्टी मुख्यालय, सदाकत आश्रम, में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कही।

              उन्होंने कहा कि समाज के हर तबके साथ अन्याय हो रहा है चाहे गरीब हो, नौजवान हो, राजनीतिक प्रतिद्वंदी हो या बहु-बेटियाँ। सब के सब अन्याय से त्रस्त हैं इसलिए राहुल जी न्याय यात्रा लेकर निकले हैं। देश की 80 करोड़ आबादी राशन की दुकान पर लाईन लगाकर खड़ी है और मोदी जी कहते हैं देश तरक्की कर रहा है। तरक्की की ऐसी परिभाषा कभी सुना नहीं।

                  गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस की परंपरागत तरीको से ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर इकट्ठा हुए सैकड़ों नेता एवं कार्यकर्ताओं में मिठाई बांटी गयी। जो लोग इस समारोह में उपस्थित थे उनमें शामिल हैं पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता डा0मदन मोहन झा, अनिल कुमार शर्मा, कौकब कादरी, श्याम सुन्दर सिंह धीरज, वीणा शाही, प्रेमचन्द्र मिश्रा, समीर कुमार सिंह, राजेश कुमार, प्रतिमा कुमारी दास, डा0 ज्योति, नरेन्द्र कुमार,विश्वमोहन शर्मा, हरखू झा, ब्रजेश प्रसाद मुनन, अमिता भूषण, भावना झा, राजेश राठौड़, कपिलदेव प्रसाद यादव, लाल बाबू लाल, चन्द्र प्रकाश सिंह, संजीव सिंह, शरवत जहां फातिमा, आनन्द माधव, अमित कुमार टुन्ना, जितेन्द्र सिंह, विनय वर्मा, मनोज कुमार सिंह, अमरनाथ तिवारी, राज कुमार राजन,डा0 संजय यादव, राजकिशोर सिंह, राजेश कुमार सिन्हा, नागेन्द्र कुमार विकल, शशिकांत तिवारी, कमलदेव नारायण शुक्ला, ललन यादव, संजय पाण्डेय, शशि रंजन, डा0 विनोद शर्मा, गुंजन पटेल, रीता सिंह, सुधा मिश्रा, सौरभ सिन्हा, खुशबू कुमारी, उदय शंकर पटेल, अनोखा देवी,शंकर स्वरूप, सत्येन्द्र कुमार सिंह,  अखिलेश्वर सिंह,अमरेन्द्र सिंह, वैद्यनाथ शर्मा, संतोष कुमार श्रीवास्तव,राजन यादव, रूपम यादव, सुमन कुमार मल्लिक,शशि कुमार सिंह, निरंजन कुमार, अरविन्द लाल रजक, अजमी बारी, पुरूषोत्तम मिश्रा, कुंदन गुप्ता, डा0 गौतम, नीतू सिंह निषाद, आदित्य कुमार पासवान, सुनील कुमार सिंह, विमलेश तिवारी, निधि पाण्डेय,मोनी देवी, वसी अख्तर,राजेश मिश्रा, अरूणा सिंह, बिन्देश्वरी प्रसाद सिंह, रवि गोल्डन, मृणाल अनामय, रमाशंकर पाण्डेय, सुदय शर्मा।

आलोक कुमार

गुरुवार, 25 जनवरी 2024

मानवता और सेवा की मिसाल है इंसानियत की दीवार : प्रबोध जन सेवा संस्थान

मानवता और सेवा की मिसाल है इंसानियत की दीवार : प्रबोध जन सेवा संस्थान

इंसानियत की दीवारः जो आपके पास अधिक है यहाँ छोड़ जाए, जो आपकी जरुरत का हो यहाँ से ले जाए

‘इंसानियत की दीवार' ने ठंड में कराया गर्मी का अहसास

ठंड में युवाओं ने ‘इंसानियत की दीवार‘, खड़ी कर नजीर पेश की, सुदूर इलाके के ग्रामीण हो सकेगे लाभान्वित

जमुई। कहते हैं कुछ करने का जज्बा हो तो हर राहआसान है। राज्य स्तर पर रक्तदान व अन्य सामजिक क्षेत्रों में महती भूमिका का निर्वाह कर रही प्रबोध जन सेवा संस्थान ने अब ठिठुरते तन को मानवता की गर्माहट देने के लिए ‘इंसानियत की दीवारः खड़ी कर संस्थान से जुड़े सहयोगियों ने समाज में नजीर पेश की है।

 विदित हो, विगत बुधवार को जिले के बटिया में अवस्थित बाबा झुमराज स्थान प्रांगण के सामुदायिक भवन में ‘इंसानियत की दीवार‘ मुहिम शुरू की गई, जहां समृद्ध वर्ग कपड़े दे सकेंगे और हर जरूरत मंद अपने जरूरत के मुताबिक कपड़े ले सकेंगे। संस्थान से जुड़े वरिष्ठ सहयोगी व सामाजिक कार्यकर्त्ता सुदर्शन सिंह, संस्थान सचिव सुमन सौरभ, बाबा झुमराज कमिटी के सचिव मोहन यादव, दहियारी पंचयात के पेक्स अध्यक्ष शुखदेव यादव ने सामूहिक रूप से फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया।

            वहीं, मुहिम को धार दे रहे युवाओं ने बताया कि पहले खेप में यहाँ तीन हजार से ज्यादा जैकेट, ब्लेजर, चादर, सिलीपर, शर्ट, पेंट, छोटे बच्चों का कपड़ा, शूट, साड़ी, जूता, सिलीपर इत्यादि विभिन्न प्रकार की सामग्री पहुंचा दी गई है।

      इससे पूर्व हम लोगों ने सिकंदरा प्रखंड के लछुआर ग्राम में भी कार्यक्रम आयोजित की थी जहाँ एक हजार से ज्यादा असहाय लोग लाभान्वित हुए थे पर इस क्षेत्र में असहाय जरुरतमंद की संख्या देखते हुए कपड़ों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है जिस से ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें साथ ही साथ हम लोग विशेष ख्याल यह रखते हैं कि किसी जरूरतमंद के आत्मसम्मान को ठेस न पहुंचे।

     इस प्रयास के सफल क्रियान्वयन में संस्थान के जमुई जिला सचिव विनोद कुमार, अनुराग सिंह, रौशन सिंह, शिवजीत सिंह, सौरभ मिश्रा, हरेराम सिंह, राजेश यादव, मिथुन कुमार सिंह आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित ब्रह्मेश्वर यादव, दिलीप कुमार पासवान, राजकुमार यादव, मुकेश कुमार, दिवाकर कुमार सिंह व अन्य सैकड़ों लोगों ने संस्थान द्वारा वर्षो से किए जा रहे कार्यों की सरहाना की व इंसानियत की दीवार जमुई के विभिन्न स्थानों पर लगाए जाने को लेकर संस्थान से जुड़े सहयोगियों से चर्चा की है।


आलोक कुमार






बुधवार, 24 जनवरी 2024

18 वीं लोकसभा के सदस्यों का चुनाव करने के लिए निर्धारित

 

गया.भारत के संविधान के अनुच्छेद 83 में हर पांच साल में एक बार लोकसभा के चुनाव कराने की आवश्यकता है.इसके आलोक में राजनैतिक दलों में सरगर्मी बढ़ गयी है.वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है.पिछले आम चुनाव अप्रैल-मई 2019 में हुए थे. अगले भारतीय आम चुनाव मई 2024 या इससे से पहले 18 वीं लोकसभा के सदस्यों का चुनाव करने के लिए निर्धारित है.लोक सभा की सभी सीटे 543 है.बहुमत के लिए 272 चाहिए.

    इस बीच भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) द्वारा जारी चुनाव योजना की ओर आकर्षित करने का निर्देश दिया गया है. जिसमें चुनाव के लिए विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ प्रत्येक गतिविधि को शुरू करने और शुरू करने की समयसीमा/अवधि दी गई है.लोकसभा 2024 के आगामी आम चुनाव के लिए, आयोग ने संदर्भ के उद्देश्य से और चुनाव योजना में प्रारंभ और समाप्ति तिथियों की गणना के लिए अस्थायी रूप से मतदान दिवस 16.04.2024 दिया है.

      प्रत्येक गतिविधि की शुरुआत और समाप्ति तिथि पर, चुनाव योजनाकार पोर्टल से सीईओ दिल्ली को एसएमएस और ईमेल के माध्यम से एक अधिसूचना भेजी जाती है.प्रत्येक गतिविधि की स्थिति को डीईओएस/आरओएस और सीईओ (मुख्यालय) की संबंधित शाखाओं से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर अद्यतन/लंबित/प्रगति पर/अनुसूचित/पूर्ण के रूप में चिह्नित किया जाना आवश्यक है.

         चुनाव योजनाकार में उल्लिखित प्रत्येक चुनाव गतिविधि को शुरू करने और पूरा करने के लिए दी गई समय-सीमा का पालन करें और ईमेल आईडी coebranch2024@gmail. com पर सीओई शाखा, सीईओ कार्यालय, दिल्ली को रिपोर्ट भेजें. गतिविधि (गतिविधियों) की आरंभ और समाप्ति तिथियों से कम से कम एक दिन पहले.


फतेहपुर प्रखंड की बैठक सम्पन्न 

लोकतान्त्रिक राष्ट्रनिर्माण अभियान की बैठक  फतेहपुर प्रखंड के शबरी नगर में  सम्पन्न हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि जनविरोधी भाजपा की केंद्रीय  सरकार को परास्त करने के लिए बोधगया विधान सभा में अभियान चलाना है.ज्ञात हो कि शबरी नगर 1989 मे छात्र- युवा संघर्ष संघर्ष वाहिनी के नेतृत्व में बसाया गया है.इस गांव में अभी पीने के पानी का अभाव है.हर महीने राशन भी उपलब्ध नहीं होता है.

लोकतान्त्रिक राष्ट्रनिर्माण अभियान की बैठक बाराचट्टी के उच्च विद्यालय मैदान के मंच पर सम्पन्न हुई.बैठक में 50 से ऊपर साथी कार्यकर्ता उपस्थित हुए.संविधान बचानेऔर लोकतंत्र बहाल रखने के लिए केंद्र की वर्तमान सरकार को 2024 के चुनाव में हराने का संकल्प लिया गया.फरवरी माह में समेल्लन करने के उद्देश्य से 15 सदस्यीय कोर कमिटी का गठन किया गया .बैठक बुलाने की जिम्मेवारी श्यामबिहा जी को सौपी गई.सम्मेलन में डोभी और मोहनपुर प्रखण्ड को भी शामिल करने का निर्णय हुआ है.

   मोहनपुर प्रखण्ड मुख्यालय के पुराने थाना परिसर में, प्रखण्ड स्तरीय बैठक हुई. बैठक में करीब 40 लोग भाग लिए. जिसमें आधे से अधिक महिलाए थीं. बैठक में लोकतान्त्रिक मूल्यों की रक्षा करने और संविधान को बचाने के लिए गांव गांव में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के लिए घर-घर जाने पर विचार किया गया. बाराचट्टी में होने वाले लोकतान्त्रिक राष्ट्रनिर्माण सम्मेलन में भाग लेने पर विचार किए गए.अंत में पंद्रह सदस्यीय कमिटी की बैठक में भाग लेने पर विचार किया गया.शंभु जी,राजकुमार यादव,वदन यादव,संजय मांझी,सोमर सिंह भोगता,सुरेश प्रसाद,अनिल कुमार,रामाशीष पासवान,श्याम बिहारी यादव,हरेंद्र सिंह भोगता,फूलदेव यादव,राजेंद्र मेहता, विनाेद दास,विनोद विरोधी पत्रकार और छोटू भोगता


आलोक कुमार 


’कांग्रेस पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा विभाग सदाकत आश्रम में कर्पूरी ठाकुर शताब्दी जयंती मनाई’

 ’कांग्रेस पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा विभाग सदाकत आश्रम में कर्पूरी ठाकुर शताब्दी जयंती मनाई’

पटना। कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम पटना में जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 100 वी जयंती मनाई गई। एवं पार्टी पदाधिकारियों पर व्याख्यान भी दिया गया। ओबीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव जी के निर्देश पर पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी डॉ गौतम कुमार के साथ प्रदेश के पदाधिकारियों ने जन्म शताब्दी मनाई। डॉ गौतम ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के ईमानदारी और सामाजिक न्याय की चर्चा आज हर पार्टी कर रही है। बीजेपी ने तो भारत रत्न देने पर मुहर लगाई है। प्रदेश प्रवक्ता रवि रंजन ने बताया कि उनके ईमानदार राजनीति से सीखने की जरूरत है।

इस अवसर पर पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि गोल्डन , कार्यालय प्रभारी मनीष सिंह, प्रदेश महासचिव विकास वर्मा, आलोक चंद्र यादव, डॉ पंकज कुमार, प्रदेश प्रवक्ता ज्ञान रंजन, प्रदेश प्रवक्ता आशीष नाथ तिवारी, पूर्व एमएलसी लालबाबू लाल मृणाल अनंत, विनोद शर्मा सहित पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा विभाग के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।



आलोक कुमार

मंगलवार, 23 जनवरी 2024

आजादी के अदभुत दिवाने थे नेताजी-डा0 अखिलेश

 आजादी के अदभुत दिवाने थे नेताजी-डा0 अखिलेश 


पटना .नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आजादी के दिवाने थे जिनका नारा “तुम मुझे खून दो-मैं तुझे आजादी दूँगा” आज भी जन-जन को रोमांचित करता है। आई.सी.एस. परीक्षी पास करने के बावजूद उन्होंने सरकारी सेवा छोड़कर आजादी के लिए संघर्ष करने का रास्ता चुना। देश और कांग्रेस पार्टी में उनकी लोकप्रियता की मिशाल आज भी दी जाती है क्योंकि तमाम विरोध के बावजूद वे दो बार 1938 एवं 1939 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष निर्वाचित हुए। उनकी लोकप्रियता को देखकर ही महात्मा गांधी ने उन्हें नेताजी की उपाधि दी थी। ये बातें बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने नेताजी के 127 वीं जयंती के अवसर पर भेजे अपने संदेश में कही। मालूम हो कि नेताजी की जयंती पूरे देश में पराक्रम दिवस के रूप में मनायी जाती है। 

डा0 सिंह ने कहा कि राष्ट्र के लिए नेताजी का समर्पण अदभुत था यह बात कल्पना से परे लगती है कि अंग्रेजो से जबरन आजादी छीनने के लिए उन्होंने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान आजाद हिन्द फौज खड़ी कर दी। 

पराक्रम दिवस के अवसर पर मंगलवार को पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में नेताजी की जयंती मनायी गयी। जहां कांग्रेसजनों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जो लोग उपस्थित थे उनमे शामिल हैं डा0 विनोद शर्मा, असितनाथ तिवारी, रीता सिंह, ज्ञान रंजन, अरविन्द लाल रजक, सिद्धार्थ क्षत्रिय, सुधा मिश्रा, रवि गोल्डन, मृणाल अनामय, विमलेश तिवारी, खुशबू कुमारी, सुदय शर्मा, यशवन्त कुमार चमन, मिहिर झा, डा0 गौतम कुमार, सुनील कुमार सुमन ।


कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न से सम्मानित

 26 जनवरी, 2024 को सम्मानित किया जाएगा


पटना.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के गैर-कांग्रेसी नेता कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न से सम्मानित 26 जनवरी, 2024 को किया जाएगा, जैसा कि गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले 23 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषणा की गई.

    बिहार के गैर-कांग्रेसी नेता कर्पूरी ठाकुर थे.जो दो बार बिहार के मुख्यमंत्री बने थे.पहली बार दिसंबर 1970 से जून 1971 तक और दूसरी बार दिसंबर 1977 से अप्रैल 1979 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे.सादगी के प्रतिमूर्ति ‘जननायक’ के रूप में मशहूर थे कर्पूरी ठाकुर. एक बार कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल में आए थे.उनके रिश्तेदार हॉस्पिटल में भर्ती थे.मुलाकात समय नहीं होने के कारण हॉस्पिटल के दरबान पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को अनजाने में रोक दिये.तब अन्य नेताओं के द्वारा‘पावर‘ नहीं दिखाएं.गेट से लौटकर बेच पर जाकर बैठ गये.धोती और कुर्ता पहने थे.

     कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल चलाने वाली संस्था मेडिकल मिशन सिस्टर्स सोसाइटी की सिस्टर मारिया पी.जननायक कर्पूरी ठाकुर को पहचानती थीं.तो वह मुझे आलोक कुमार को आकर बताया कि वहां पर पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर बैठे है.पहली बार प्रत्यक्ष रूप से सीधे सादे व्यक्तित्व वाले कर्पूरी ठाकुर को देख सका.

   सिस्टर मरिया पी. ने कहा कि यह महान व्यक्ति हॉस्पिटल के अनुशासन पालन करने वाले है.हॉस्पिटल में मरीजों से मिलने का समय नहीं होने के कारण दरबान ने ठाकुर साहब को अंदर जाने नहीं दिया.वहां पर जाकर बैठ गये.इतना कहकर सिस्टर मारिया पी.चली गयी.तब में कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल की अतीत की घटना के बारे में सोचने लगा.एक बार कांग्रेसी नेता चंदन बागची आकर ओपीडी में चिकित्सक की कुर्सी पर बैठ गये.जब चिकित्सक आकर देखे कि अनजान व्यक्ति चिकित्सक की कुर्सी पर आकर बैठ गये है.चिकित्सक ने आग्रह पूर्वक कहा कि आप चिकित्सक की कुर्सी पर से उठ जाएं.इतना कहना था कि कांग्रेसी नेता भड़क गये.तुझे बता देंगे.कुछ देर में दर्जनों व्यक्तियों के साथ आये और हाॅस्पिटल में दादागिरी करके तोड़फोड़ करके चले गये.उसके बाद अरवल के पूर्व विधायक सरदार कृष्णा सिंह ने भी रंगदारी हाॅस्पीटल में किये थे.

कर्पूरी ठाकुर (24 जनवरी 1924 - 17 फरवरी 1988) भारत के स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक, राजनीतिज्ञ तथा बिहार राज्य के दूसरे उपमुख्यमंत्री और दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. लोकप्रियता के कारण उन्हें जननायक कहा जाता था.कर्पूरी ठाकुर का जन्म भारत में ब्रिटिश शासन काल के दौरान समस्तीपुर के एक गांव पितौझिया, जिसे अब कर्पूरीग्राम कहा जाता है, में कुर्मी जाति में हुआ था. जननायक जी के पिताजी का नाम श्री गोकुल ठाकुर तथा माता जी का नाम श्रीमती रामदुलारी देवी था. इनके पिता गांव के सीमांत किसान थे तथा अपने पारंपरिक पेशा हल चलाने का काम करते थे.भारत छोड़ो आन्दोलन के समय उन्होंने 26 महीने जेल में बिताए थे. वह 22 दिसंबर 1970 से 2 जून 1971 तथा 24 जून 1977 से 21 अप्रैल 1979 के दौरान दो बार बिहार के मुख्यमंत्री पद पर रहे.26 जनवरी, 2024 को उन्हें मरणोपरांत भारत सरकार द्वारा भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा, जैसा कि गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले 23 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषणा की गई थी.

आलोक कुमार


सोमवार, 22 जनवरी 2024

कुछ पुरुषों का एक समूह ने जय श्री राम का नारा लगाया

 


झाबुआ.मध्य प्रदेश में झाबुआ है.वहां पर कुछ पुरुषों का एक समूह ने जय श्री राम का नारा लगाया. राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह से पहले मध्य प्रदेश के झाबुआ में एक चर्च के शीर्ष पर चढ़ गए और भगवा झंडे लगा दिए.झाबुआ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अगम जैन ने कहा कि अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.           
             झाबुआ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अगम जैन ने कहा कि “हमारी टीम ने रविवार 21 जनवरी की शाम को साइट का दौरा किया.हमने पूछा कि क्या हुआ. यह एक व्यक्ति का घर था, जिसे वह प्रार्थना के लिए उपयोग करता है, यह कोई चर्च नहीं था.इसलिए हमने स्वत संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज नहीं की.वह व्यक्ति शिकायत दर्ज नहीं करना चाहता था, इसलिए अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है”.       
      अब वायरल हो रहे एक वीडियो में, लोगों को इमारत पर चढ़ते और ईसाई क्रॉस पर एक झंडा लगाते हुए देखा जा सकता है.भगवा झंडे पर अयोध्या राम मंदिर की तस्वीर और श्जय श्री रामश् लिखा हुआ था. यह घटना प्राण प्रतिष्ठा समारोह से एक दिन पहले रविवार, 21 जनवरी को हुई थी.     
       एक व्यक्ति का घर है.उसी घर को प्रार्थना के लिए उपयोग करता है, यह कोई चर्च नहीं था.ऐसा प्रोटेस्टेंट चर्च के लोग करते हैं.खुद को चर्च के पादरी कहते हैं. पादरी नरबू अमलियार ने कहा कि रविवार की प्रार्थना पूरी होने के ठीक बाद लोगों का समूह नारे लगाते हुए पहुंचा.‘यह लगभग दोपहर 3 बजे हुआ जब हमने अपनी रविवार की प्रार्थना पूरी की थी. ये लोग जय श्री राम चिल्लाते हुए कहीं से आ गए. वहां कम से कम 25 आदमी थे और उनमें से कुछ लोग झंडे के साथ चर्च के ऊपर चढ़ गए,‘.

      यह चर्च झाबुआ जिले के राणापुर के दबतलाई गांव में है. अमलियार ने कहा कि वह उन लोगों को पहचानता है, क्योंकि वे पड़ोसी गांव के हैं. ‘मैंने उन्हें पहचान लिया. मैं उनमें से कुछ के नाम भी जानता हूं.मैंने उन्हें समझाने की कोशिश की कि ये सही नहीं है. मैंने उनसे कहा कि हम यहां सिर्फ उपासक हैं और उन्हें हमें परेशान नहीं करना चाहिए, लेकिन उन्होंने सुनने से इनकार कर दिया, ‘अमलियार ने कहा. उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ.‘ अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई.झाबुआ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अगम जैन ने कहा कि अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.‘हमारी टीम ने रविवार शाम को साइट का दौरा किया. हमने पूछा कि क्या हुआ. यह एक व्यक्ति का घर था, जिसे वह प्रार्थना के लिए उपयोग करता है, यह कोई चर्च नहीं था. इसलिए हमने स्वतः संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज नहीं की. वह व्यक्ति शिकायत दर्ज नहीं करना चाहता था, इसलिए अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है.‘
           हालांकि पादरी अमलियार ने इस बात से इनकार किया कि यह उनका घर है. ‘यह एक चर्च है जिसे मैंने 2016 में शुरू किया था. हर रविवार, 30-40 लोग यहां प्रार्थना के लिए आते हैं. यह पूजा का स्थान है. मेरा घर अलग है,‘ हालांकि, उन्होंने इस बात पर सहमति जताई कि उन्होंने अभी तक शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
‘उन लोगों ने बाद में मुझे माफी मांगते हुए बुलाया. इसलिए मुझे अभी तक यकीन नहीं है कि मैं शिकायत दर्ज करना चाहेंगे या नहीं. मैं अपने गांव के सरपंच से चर्चा करूंगा और उस पर फैसला लूंगा.‘


आलोक कुमार

29 जनवरी को राहुल की यात्रा करेगी बिहार में प्रवेश

 

पटना।भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बिहार मीडिया कमिटी के चेयरमैन प्रेमचन्द्र मिश्रा ने न्याय यात्रा के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 29 जनवरी को बिहार में प्रवेश करेगी। किशनगंज के रास्ते प्रवेश करने वाली यात्रा 30 जनवरी, को पूर्णिया पहुंचेगी जहां राहुल गांधी एक विशाल रैली को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद 31 जनवरी को कटिहार में रैली होगी और 1 फरवरी को अररिया होते हुए यात्रा झारखंड में प्रवेश कर जायेगी। उनके मुताबिक, दो चरणों में होने वाली यह यात्रा बिहार के  7 जिलों से गुजरेगी और कुल 425 कि0मी0 की दूरी तय करेगी । पहले चरण में किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और अररिया से गुजरेगी। दूसरे चरण में औरंगाबाद, कैमूर और सासाराम से होते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जायेगी। मिश्रा ने बताया कि पूर्णिया में होने वाली सभा में नीतीश कुमार शामिल होंगे।


आलोक कुमार

राहुल को मंदिर जाने से रोकना अधर्म-कांग्रेस

शंकरदेव मंदिर जाने से जबरन रोका गया

पटना। बिहार कांग्रेस ने पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान असम में हो रही हिंसात्मक वारदात की घोर निंदा की। गौर तलब है कि राहुल फिलहाल असम में न्याय यात्रा कर रहे हैं और सोमवार को उन्हें असम के नगांव स्थित शंकरदेव मंदिर जाने से जबरन रोका गया। 

     इससे पहले उनके काफिले पर लगातार हमले हो रहे हैं। जिसमें असम कांग्रेस अध्यक्ष के अलावे अनेक नेता व न्याय योद्धा घायल हो चुके है।   जिस तरह सुनियोजित ढंग से हिंसात्मक वारदात को अंजाम दिया जा रहा है उससे कांग्रेस में बेहद आक्रोश व्याप्त है। इसके खिलाफ सोमवार को पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसे पार्टी के वरिष्ठ नेता व न्याय यात्रा के लिए गठित प्रदेश मीडिया कमेटी के अध्यक्ष प्रेमचंद्र मिश्रा ने संबोधित किया। मिश्रा ने असम की हेमन्त विश्व शर्मा की भाजपा सरकार पर हमला बोला ।                         उन्होंने कहा कि भाजपा राहुल नामक लहर से बौखला गयी है। जिस तरह राहुल जी की न्याय यात्रा को हिंसक तरीके से रोकने की कोशिश की जा रही है वह शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि जबसे भारत जोड़ो न्याय यात्रा असम में प्रवेश की है तबसे यात्रा के खिलाफ पुलिस की मौजूदगी में लगातार हिंसात्मक घटना हो रही है। हम इसकी न्याययिक जांच की मांग करते हैं। अपना विरोध दर्ज कराने के लिए कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता सांकेतिक धरना भी दिया और काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।

               मिश्रा ने बताया कि जब सारा देश अयोध्या में राम मंदिर का उत्सव मना रहा है, ऐसे में राहुल जी को मंदिर जाने से रोकना घोर अन्याय है।  यह केवल अमानवीय और अधर्मी  ही नहीं बल्कि मौलिक अधिकार के भी खिलाफ है। हम इसकी घोर निन्दा करते हैं। आज के संवाददाता सम्मेलन में जिन लोगों ने भाग लिया उनमें शामिल हैं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा, पूर्व मंत्री विजय शंकर दूबे, राजेश राठौड़, डा0 शरवत जहां फातिमा ।


आलोक कुमार
 

रविवार, 21 जनवरी 2024

बक्सर धर्मप्रांत के शाहपुर पैरिश के संस्थापक फादर निकोलस पोलार्ड

आज पोलार्ड दिवस के रूप में मनाया गया


बक्सर. बक्सर धर्मप्रांत के शाहपुर पैरिश के संस्थापक फादर निकोलस पोलार्ड,एस.जे.को बड़ी शिद्दत से पुण्यतिथि के अवसर पर याद किया गया.आज पोलार्ड दिवस के रूप में मनाया गया.

    आज शाहपुर पैरिश के पल्ली पुरोहित फादर विजय भास्कर बोज्जा ने पवित्र मिस्सा अर्पित किया.इस अवसर पर फादर ने धर्मोपदेश दिया. धर्मोपदेश का थीम था फादर पोलार्ड का जीवन और मिशन.इस पर बोलते हुए फादर विजय भास्कर बोज्जा ने कहा कि फादर पोलार्ड का जन्म कनाडा में हुआ मगर दिल हिंदुस्तानी बनकर रह गया.

   उनका जन्म माह मार्च 1905 में कनाडा में हुआ था.जब 21 साल के तब विश्व विख्यात येसु समाज के बिहार के पटना प्रोविंस में 1926 में प्रवेश किये.बाद में 1947 में पुरोहित बने.

पुरोहित बनने के बाद में एक मिशनरी पुरोहित के रूप में  1945 में शाहपुर मिशन में आये और लोगों के जीवन को बदलने के लिए कड़ी मेहनत करने लगे. वे शाहपुर मिशन के पहले पल्ली पुरोहित थे. फादर पोलार्ड शाहपुर मिशन में लगभग 35 साल तक थे.

फादर भास्कर बोज्जा ने कहा कि फादर पोलार्ड के कारण ही शाहपुर पल्ली फल-फूल रहा है. शाहपुर पल्ली के लोग फादर पोलार्ड के प्रति कृतज्ञ है.यहां से फादर देवाशीष प्रसाद एस.जे.पुरोहित और 9 सिस्टर बनी है. उनके प्यार और कृतज्ञता के भाव से ग्रसित होकर हमलोग हर साल उनकी पुण्यतिथि मनाते हैं.उनका निधन 09 जनवरी 1984 को हो गया.

    पवित्र मिस्सा के बाद लोग पुरोहितों के निवास की ओर चले गए.यहां पर फादर निकोलस पोलार्ड,एस.जे.के पुरोहित अभिषेक 1947 के 75 साल पूरा होने पर 09 जनवरी 2022 को प्लैटिनम जुबली  के अवसर पर स्मृति स्थापित की गयी.मौके पर स्मृति स्थल पर फादर डोनाल्ड मिरांडा एस.जे. पटना, प्रांतीय सुपीरियर और पटना धर्मप्रांत के आर्चबिशप विलियम डिसूजा एस.जे. (एमेरिटस) अपोस्टोलिक प्रशासक,बक्सर धर्मप्रांत उपस्थित थे.शाहपुर पल्ली पुरोहित फादर विजय भास्कर बोज्जा भी उपस्थित थे.

      स्मृति स्थल के समक्ष उपस्थित होकर लोग मुक्तकंठ से शाहपुर पैरिश के संस्थापक फादर निकोलस पोलार्ड, एस.जे.का यशोगान किये.एकत्रित लोगों ने पुष्प अर्पित किये.लोगों ने एकत्रित होकर पुष्प भी अर्पित किये.अंत में लोगों को जिलेबी (मिठाइयां) दी गई.



आलोक कुमार

कुछ निवाले ही खाता और बाकी को फेंक देता

अपने बाकी परिवार और दोस्तों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित किया


पटना.एक गांव में गणेश नाम का एक जवान लड़का रहता था.मगर गणेश लापरवाह था और अक्सर अपना खाना बर्बाद करता था.इस महंगी में भी वह अक्सर अपने खाने में से कुछ निवाले ही खाता और बाकी को फेंक देता था.

   एक दिन गणेश का परिवार एक गरीब गांव की यात्रा पर गया था.जब वे पहुंचे, तो उन्होंने बहुत से बच्चों को देखा जो भूखे थे और उनके पास खाने के लिए कुछ नहीं था. गणेश भूखे बच्चों को देखकर दुखी हो गया और महसूस करने लगा कि वह कितना भाग्यशाली है कि उसे कम से कम खाने के लिए भोजन तो मिल जा रहा है.

    अगले दिन गांव में , गणेश का परिवार एक संस्था में जाता है जहाँ स्वयंसेवक गाँव में भूखे लोगों को भोजन परोसते दिखे गणेश यह देखकर चैंक गया कि कितने सारे लोग एक समय के भोजन के लिए घंटों लाइन में खड़े रहते हैं. उसने महसूस किया कि भोजन को बर्बाद करना न केवल अपमानजनक है बल्कि दूसरों के लिए भी हानिकारक है.

जब गणेश घर वापस गया, तो उसने खुद से वादा किया कि वह फिर कभी खाना बर्बाद नहीं करेगा.अब वह उस भोजन की सराहना करने लगा जो उसे खाने के लिए दिया जाता था और अब वो बिना बर्बादी के अपना सारा खाना खाने लगा.उसने अपने बाकी परिवार और दोस्तों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित किया.

गणेश ने महसूस किया कि भोजन एक अनमोल संसाधन है जिसे कभी भी बर्बाद नहीं करना चाहिए.उसने जाना कि संसार में करोड़ों लोग भूखे हैं, और भोजन को बर्बाद करके वह उनके दुख को और बढ़ा देता है.


आलोक कुमार 

शनिवार, 20 जनवरी 2024

भाजपा को कांग्रेस की पिच पर खेलने के लिए मजबूर करेंगे-डा0 अखिलेश

विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्र के नेतृत्व में गठित स्टेट वार रूम की पहली बैठक

पटना।प्रदेश कांग्रेस ने 2024 की लोकसभा चुनाव की तैयारी को धारदार और आक्रामक बनाने की प्रक्रिया व्यावहारिक तौर पर शुरू कर दी। इस बाबत शनिवार को पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्र के नेतृत्व में गठित स्टेट वार रूम की पहली बैठक की गयी जिसमें प्रदेश अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह एवं राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी अजय कपूर ने शिरकत की। बैठक में कांग्रेस की विचारधारा की प्रचार-प्रसार को असरदार बनाने के लिए जरूरी सभी पहलुओं पर गहनता से विचार-विमर्श किया गया। बैठक पार्टी के नेशनल वार रूम की देखरेख में की गयी।  

 इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि भाजपा का प्रचार तंत्र जिस तरह झूठ का प्रचार कर रहा है और भ्रम फैला रहा है उसका पर्दाफाश करना एवं कांग्रेस की विचारधारा को वूथ स्तर तक असरदार तरीके से प्रचारित करना इस बार रूम का मकसद है। भाजपा को कांग्रेस की पिच पर खेलने के लिए मजबूर करना वार रूम की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि झूठ की बुनियाद पर टिकी भाजपा की विचारधारा और उसके द्वारा बनाये जा रहे झूठे नेरेटिव का उसी की भाषा में जबाब देना होगा। तत्काल प्रभाव से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को ऐतिहासिक बनाने में भी इसकी भूमिका होगी।   

 अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव सह बिहार प्रभारी अजय कपूर ने बताया कि वार रूम के माध्यम से लोकसभा चुनाव में पूरी मजबूती के साथ भारतीय जनता पार्टी को शिकस्त दी जायेगी, ताकि बिहार से उसका पत्ता साफ हो जाय। 

वार रूम के चेयरमेन प्रेमचन्द्र मिश्रा ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा चलाया जा रहा नेशनल वार रूम बिहार स्टेट कांग्रेस कमिटी से जुड़ा होगा जिसमें मुख्यतः संगठन को विस्तारित करने पर काम करेगी साथ ही पार्टी के सारे अनुसांगिक संगठनों को इस बार रूम के साथ जोड़कर पंचायत स्तर से लेकर वूथ स्तर तक कांग्रेस अपनी विचारधारा को पहुंचाने का काम करेगी। वार रूम के कलस्टर-5 के राष्ट्रीय प्रभारी सीजू पी ज्वाय ने बताया कि वार रूम के माध्यम से संगठन को विस्तार देने के साथ-साथ आई.टी.रिसर्च,सोशल मीडिया एवं कम्यूनिकेशन के विंग का गठन किया जायेगा। 

बैठक में अरुण गर्ग, संतोष कुमार श्रीवास्तव, राज छविराज, डा0 संजय यादव, धनंजय मधु, शिशिर काॅडिल्य, सिद्धार्थ क्षत्रिय, सौरभ सिन्हा, संजीव कुमार कर्मवीर आदि मौजूद थे। 


आलोक कुमार


शुक्रवार, 19 जनवरी 2024

राष्ट्रीय संघर्ष समिति के द्वारा न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग की जा रही है

 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के द्वारा न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग की जा रही है

श्रम मंत्री पेंशनरों को आंदोलन पुनः शुरू करने पर मजबूर न करें

नई दिल्ली. राष्ट्रीय संघर्ष समिति के द्वारा न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग की जा रही है. राष्ट्रीय संघर्ष समिति के
अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत के नेतृत्व में दो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर न्यूनतम पेंशन 7500 रु. महीना,डी ए, बिना किसी भेदभाव के सभी पेंशनर्स को उच्च पेंशन लाभ व पति-पत्नी को मुफ्त चिकित्सा सुविधा की मांग की गयी.इस अवसर पर सांसद हेमा मालिनी भी थी.उस समय प्रधानमंत्री मुलायम होकर हर संभव मांग पूरी करने का आश्वासन दिया.परंतु आज तक पूर्ण नहीं हो सका.

       पिछले दिनों रामलीला मैदान में महारैली की गयी. जंतर मंतर पर धरना दिया गया. आमरण अनशन शुरू करने के पहले श्रम मंत्री के साथ अन्य कई सांसदों के आग्रह पर आमरण अनशन कार्यक्रम को स्थगित किया गया.आमरण अनशन स्थगित करने के बाद भी काम नहीं बनने से से श्रम मंत्रालय और ईपीएफओ की उदासीनता के विरोध में ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर देशभर के 110 ईपीएफओ कार्यालयों पर पेंशनरों ने धरना प्रदर्शन कर श्रम मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

दिल्ली में भीकाजी कामा प्लेस स्थित ईपीएफओ कार्यालय पर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत और राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र सिंह राजावत के नेतृत्व में दिल्ली के अनेक विभागों के पेंशनरों ने बड़ी संख्या में प्रदर्शन में भाग लिया. अशोक राउत जी ने कहा कि पिछले 6 वर्षों से पेंशन न्यूनतम पेंशन 7500 रु महीना ़ डी ए, बिना किसी भेदभाव के सभी पेंशनर्स को उच्च पेंशन लाभ व पति-पत्नी को मुफ्त चिकित्सा सुविधा की मांग को लेकर देश भर में प्रदर्शन कर रहे हैं. बार-बार सरकार के मंत्री आश्वासन दे रहे हैं, दो बार मा प्रधानमंत्री जी ने भरोसा दिलाया पर अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई. पिछले दिनों जंतर मंतर पर जारी अनशन को श्रम मंत्री जी के आश्वासन के बाद रोके रखा गया है परंतु पेंशनरों के सब्र का बांध अब टूट रहा है. मोदी जी को अपनी गारंटी निभानी चाहिए और मानवता के आधार पर वृद्ध पेंशनरों की मांगों को तत्काल पूरा करना चाहिए वरना स्थगित अनशन 30 जनवरी से पुनः शुरू कर दिया जाएगा और मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा.

प्रदर्शन स्थल पर सभा को राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र सिंह राजावत राष्ट्रीय सचिव रमेश बहुगुणा, बी एस राणा, राजेंद्र छेत्री, अशोक तंवर, धर्मवीर सुनीता डेविड आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि श्रम मंत्री बार-बार आश्वासन दे देते हैं परंतु ईपीएफओ कोई रुचि न लेकर सरकार को भ्रमित कर रहा है जिससे पेंशनरों में रोष बढ़ता जा रहा है जो धीरे-धीरे उग्र रूप ले सकता है अतः पेंशनरों की समस्याओं का तत्काल समाधान होना चाहिए.


आलोक कुमार


गुरुवार, 18 जनवरी 2024

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर जीवन में बेहतर प्रदर्शन करें बच्चे : जिलाधिकारी

 

विद्यालय, घर-परिवार और जिले का नाम करेगा रोशन 



बेतिया। योगापट्टी प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, चमैनिया तथा बगहा-01 प्रखंड अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, जैनी टोला में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ। छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं ग्रामीणों को बच्चों के हितों के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की दी गयी विस्तृत जानकारी। सहज एवं सरल भाषा में तैयार किये गये लीफलेट, पैम्फलेट, पुस्तक का किया गया वितरण।जिले के चयनित माध्यमिक,उच्च  माध्यमिक विद्यालयों में वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी की अगुवाई में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की उपस्थिति में शिक्षा संवाद का आयोजन 15 जनवरी से लगातार किया जा रहा है। 

    शिक्षा संवाद कार्यक्रम में बच्चों के हितों के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं ग्रामीणों को दी जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 18.01.2024 को भी जिले के चयनित विद्यालयों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों, अभिभावकों को लाभान्वित किया गया। जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा आज योगापट्टी प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, चमैनिया तथा बगहा-01 प्रखंड अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, जैनी टोला में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया।

       इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में जिस तरह जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी से आम जनों को अवगत कराया गया तथा उन्हें लाभान्वित किया गया उसी तरह शिक्षा विभाग अंतर्गत विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों की जानकारी छात्र-छात्राओं, अभिभावकों को दी जा रही है। शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही है। योजनाओं को अच्छे तरीके से समझे और लाभ प्राप्त करें।उन्होंने कहा कि शिक्षा संवाद कार्यक्रम में वितरित किये जा रहे पम्फलेट को सुरक्षित रखें और ध्यान से पढ़े। इसका लाभ लें। उन्होंने कहा कि आज नौकरियों आदि में युवतियों को आरक्षण का लाभ दिया जा रहा है। युवतियां स्वावलंबन के क्षेत्र में अग्रसर हैं। बीपीएससी के माध्यम से विद्यालयों में पर्याप्त शिक्षकों की संख्या हो रही है। उन्होंने कहा कि बच्चे अच्छे तरीके से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण करें। विद्यालय, घर-परिवार और जिले का नाम रौशन करें। उन्होंने कहा कि विद्यालय के कमजोर बच्चों को दक्ष बनाने के लिए मिशन दक्ष चलाया जा रहा है। इससे कमजोर बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। कमजोर बच्चे मिशन दक्ष से लाभ लें। बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर जीवन में बेहतर प्रदर्शन करें।

         जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति होनी चाहिए। इसको कम से कम 75 प्रतिशत किया गया है। अभिभावक अपने बच्चों को प्रत्येक दिन स्कूल भेंजे। उन्होंने अभिभावकों, शिक्षकों से कहा कि बच्चों पर विशेष ध्यान दें। बच्चों की प्रतिभाओं को निखारें। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर बच्चों का भविष्य बेहतर बनाएं।उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत वरीय अधिकारियों से संपर्क करें, संकोच नहीं करें। हर संभव सहायता प्रदान करायी जाएगी।उन्होंने कहा कि बच्चों तथा उनके अभिभावकों को निर्वाचन के बारे में अवश्य जानकारी होनी चाहिए। 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके बच्चे वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वा लें। साथ ही अपने अभिभावकों से भी कहें कि अगर वोटर लिस्ट में नाम नहीं है तो अवश्य जुड़वा लें। बच्चे अपने अभिभावकों को अनिवार्य रूप से आगामी लोकतंत्र के महापर्व पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक एवं प्रेरित करें। 

           इसके साथ ही समाज के अन्य लोगों को भी मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने को जागरूक एवं प्रेरित करें। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा विद्यालयों में लिटरेसी क्लब बनाने पर बल दिया गया। शिक्षा संवाद कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा पोशाक योजना, पाठ्यपुस्तक योजना, साइकिल योजना, प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशीप, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, कम्प्यूटर प्रशिक्षण, करियर पोर्टल, टेक्निकल ज्ञान, मिशन दक्ष, क्रैश कोर्स आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी।योगापट्टी प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, चमैनिया की छात्रा, रेखा कुमारी द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ विद्यालय में मिलता है। साइकिल योजना बहुत लाभ मिला है। दूरदराज से स्कूल आने वाली लड़कियों को सहूलियत मिली है। इसी स्कूल के छात्र आबिद हुसैन ने बताया कि पोशाक योजना गरीब छात्रों के लिए वरदान साबित हुआ है। गरीब बच्चे भी पोशाक पहनकर आत्म सम्मान के साथ विद्यालय में पठन-पाठन कर रहे हैं।

            स्थानीय ग्रामीण श्री कमरुद्दीन द्वारा बताया गया कि शिक्षा संवाद कार्यक्रम से बच्चों, अभिभावकों में जागरूकता आ रही है। वितरित किये गए पम्पलेट से काफी जानकारी मिली है। शिक्षा विभाग से संबंधित 34 प्रकार से भी अधिक योजनाओं की जानकारी इसमें दी गयी है। बच्चों एवं अभिभावकों को जागरूक होकर इसका लाभ लेना होगा।बगहा-01 प्रखंड अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, जैनी टोला में आयोजित शिक्षा संवाद कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं द्वारा लाइब्रेरी निर्माण की आवश्यकता बतायी गयी। जिलाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि लाइब्रेरी की व्यवस्था हेतु कार्रवाई प्रारम्भ करें।इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने वाली तृप्ति कुमारी को शॉल, डायरी, कलम देकर सम्मानित किया गया।शिक्षा संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बालक -बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री बालक -बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना बिहार शताब्दी, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम (नैपकीन पैड), समग्र शिक्षा अंतर्गत मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों में सेनेटरी पैड वेंडिंग एवं इन्सिनेटर मशीन, मुख्यमंत्री बालकध्बालिका प्रोत्साहन योजना (10 वीं उतीर्ण), मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (इंटर प्रोत्साहनध्स्नातक प्रोत्साहन), मुख्यमंत्री पी-मैट्रिक छात्रवृति योजना, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण योजना, मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना, मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना, मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना, उन्नयन बिहार कार्यक्रम, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित होने वाली 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा के लिए क्रैश कोर्स, बिहार कैरियर पोर्टल, रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण, मिशन दक्ष, विद्यालय में साफ-सफाई एवं निर्माण कार्य, शौचालय की मरम्मति एवं निर्माण कार्य, विशेष आवश्यकता (दिव्यांग) वाले बच्चों के लिए कार्यक्रम, कृत्रिम अंग एवं अवयव निर्माण इकाई, संसाधन कक्ष, विशेष प्रशिक्षण, कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, यूथ एवं इको क्लब, इनफॉरमेशन एवं कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी, स्मार्ट क्लास रूम, बाल संसद का सशक्तीकरण, सुरक्षित शनिवार, विद्यालय शिक्षा समिति, शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी, साप्ताहिक जांच, मासिक जांच परीक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृति योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, कुशल युवा कार्यक्रम सहित अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं ग्रामीणों को प्रदान की गयी।       

    इस अवसर पर एसडीएम, बेतिया सदर, श्री विनोद कुमार, एएसडीएम, बेतिया सदर, श्री अनिल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री रजनीकांत प्रवीण, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, श्री अनंत कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार, बीडीओ, योगापट्टी, श्री कनिष्क कुमार सिंह, प्रखंड मध्याह्न भोजन प्रभारी, श्री रतीश तिवारी, प्लस टू उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, चमैनिया के प्रधानाध्यापक, श्री डेनिश माइकल, राजकीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, जैनी टोला के प्रभारी प्रधानाध्यापक, श्री शकील हैदर सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी, प्रतिनियुक्त प्रशासनिक अधिकारी आदि उपस्थित रहे।


आलोक कुमार https://twitter.com/home

बुधवार, 17 जनवरी 2024

आगामी गणतंत्र दिवस-2024 के सफल आयोजन

आगामी गणतंत्र दिवस-2024 के सफल आयोजन 


साफ-सफाई ,प्रभात फेरी, झंडोत्तोलन, राष्ट्रगान , खेलकूद कार्यक्रम को लेकर बिंदुवार चर्चा  


सीतामढ़ी। आगामी गणतंत्र दिवस-2024 के सफल आयोजन के मद्देनजर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्थानीय परिचर्चा भवन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई।बैठक में मुख्य समारोह स्थल तथा अन्य स्थलों पर साफ-सफाई ,प्रभात फेरी, झंडोत्तोलन, राष्ट्रगान , खेलकूद कार्यक्रम को लेकर बिंदुवार चर्चा  की गई।


 जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को समय पर अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया। बैठक में जानकारी दी गई कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर डुमरा परेड मैदान(मुख्य कार्यक्रम स्थल) 9ः00 बजे पूर्वाह्न में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया जाएगा। परेड के साथ साथ मार्च पास्ट कार्यक्रम संपन्न होगा जिसमें जिला सशस्त्र पुलिस ,जिला गृह रक्षा वाहिनी सहित बीएमपी ,सशस्त्र सीमा बल, महिला बल के प्लाटून के द्वारा परेड तथा मार्च पास्ट किया जाएगा। 9ः40 बजे पूर्वाह्न में समाहरणालय सीतामढ़ी में झंडोत्तोलन किया जाएगा।

    इसके अतिरिक्त विभिन्न कार्यलयों में निर्धारित समय पर झंडोतोलन का कार्य संपन्न होगा। परेड का पूर्वाभ्यास 18 जनवरी से शुरू किया जाएगा। 24 जनवरी को 9ः00 बजे पूर्वाहन में अंतिम पूर्वाभास किया जाएगा। गणतंत्र दिवस को लेकर कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, नजारत उप समाहर्ता,नगर आयुक्त को विशेष निर्देश दिए गए। बैठक में समारोह स्थल की साज-सज्जा एवं ध्वजारोहण, सुरक्षा व्यवस्था सफाई , जलापूर्ति व्यवस्था, समारोह स्थल पर चिकित्सा दल की व्यवस्था से संबंधित निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

    विधि व्यवस्था संधारण को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। वही यातायात प्रबंधन के दृष्टिकोण से यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया कि गणतंत्र दिवस के दिन पुलिस अधीक्षक से विमर्श कर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की व्यवस्था करेंगे। चिन्हित महादलित टोला में पदाधिकारियों के समक्ष झंडा तोलन कार्य किया जाएगा। ’वही गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रशासन और आम नागरिक के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन करने का भी निर्णय लिया गया’।  शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा।गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों यथा ग्रामीण विकास विभाग, आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, उद्योग विभाग ,कृषि तथा मद्य निषेध विभाग तथा अन्य विभागों द्वारा झांकियां भी निकाली जाएंगी।

   बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व  मनीष शर्मा, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार धनन्जय,जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार साहू,सिविल सर्जन,डीटीओ स्वप्निल,, जिला जन संपर्क पदाधिकारी कमल सिंह, नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडे ,जिला आपूर्ति अधिकारी अजय कुमार, गोपनीय प्रभारी विकास कुमार ,विभिन्न विभागों के प्रधानाध्यापक सहित सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।




आलोक कुमार


 

मंगलवार, 16 जनवरी 2024

डी एम,पटना, डॉ० चंद्रशेखर सिंह, भा०प्र०से० से कई बार वार्ता


मुख्यमंत्री जी को आर्चबिशप तथा एस.के.लॉरेन्स के द्वारा धन्यवाद दिया

सब्जी बाग कब्रिस्तान को  सेमेट्री कमेटी  के हवाले कर दिए

पटना.बिहार में पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष सेबेस्टियन कल्लूपुरा के नेतृत्व में और इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स काउंसिल,माइनॉरिटी डिपार्टमेंट, बिहार,पटना के महासचिव एस.के.लॉरेन्स के नेतृत्व में सीएम नीतीश कुमार को क्रिसमस की बधाई दी गयी.मौके पर वर्षों से बन्द पड़े सब्जी बाग कब्रिस्तान में ईसाई मृत शवों के दफनाने की इजाजत देने के लिये  मुख्यमंत्री जी को आर्चबिशप तथा एस.के.लॉरेन्स के द्वारा धन्यवाद दिया गया।

     इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स काउंसिल,माइनॉरिटी डिपार्टमेंट, बिहार,पटना के महासचिव एस.के.लॉरेन्स के द्वारा उक्त कब्रिस्तान में शवों को दफन करने की इजाजत देने के लिये मुख्यमंत्री को पत्र दिया गया था तथा इसके संदर्भ में डी एम,पटना, डॉ० चंद्रशेखर सिंह, भा०प्र०से० से कई बार वार्ता की गयी थी। तत्पश्चात डी एम के द्वारा जांच पड़ताल कराने के बाद सब्जी बाग स्थित कब्रिस्तान में मृत ईसाईयों के शवों को दफनाने की इजाजत देने से संबंधित एस के लॉरेन्स को पत्र दिया गया था। एस के लॉरेन्स ने बताया कि आज सब्जी बाग स्थित कब्रिस्तान में शवों को दफनाने के लिये दो स्थानों पर कब्र की खुदाई करायी गयी. शुरुआत में कुछ लोगों के द्वारा खुदाई न हो इसके लिये आपत्ति की गयी. लेकिन ईश्वर की कृपा से सफलतापूर्वक खुदाई की गयी.

      बता दें कि एक सेमेट्री कमेटी है.पटना महाधर्मप्रांत के विकर जनरल फादर जेम्स जौर्ज सेमेट्री कमेटी के सेक्रेटरी है.सेमेट्री कमेटी के द्वारा शव को दफनाने के लिए दाे कब्र की खुदाई की गयी है.

       इस अंग्रेजों के समय की कब्रिस्तान को हिंदुस्तानियों के हाथ में लाने का मैराथन प्रयास इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स काउंसिल,माइनॉरिटी डिपार्टमेंट, बिहार,पटना के महासचिव एस.के.लॉरेन्स ने किया है.जब कभी भी सी एम नीतीश कुमार से मिलने गये या ज्ञापन पेश किए.उसमें सब्जी बाग स्थित कब्रिस्तान का जिक्र करते थे.

सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर पटना के डीएम डॉ० चंद्रशेखर सिंह, भा०प्र०से० ने साहसिक व कागजी कदम उठाकर कब्रिस्तान को  सेमेट्री कमेटी  के हवाले कर दिए है.

      बता दें कि शहर के मध्य में सब्जी बाग के पास अशोक राजपथ पर स्थित कब्रिस्तानों में से एक को 1830 में कोलकाता के एक बिशप द्वारा खोला गया था. पटना के पूर्व कमिश्नर सेसिल फॉल्डर समेत कई प्रतिष्ठित ब्रिटिश सरकारी अधिकारियों को यहां दफनाया गया था. तत्कालीन बंगाल सरकार ने 1875 में कब्रिस्तान को बंद घोषित कर दिया था, लेकिन 1930 तक यहाँ दफ़न किया जाता था क्योंकि इस मैदान में कई कब्रों पर बहुत बाद की तारीखें दर्ज हैं.अब यहां पर दफन हो सकेगा


आलोक कुमार

सोमवार, 15 जनवरी 2024

अखिलेश ने पूर्व विधान पार्षद के निधन पर जताया शोक

 चार बार के एम.एल.सी रहे रमेश प्रसाद सिंह का रविवार को देहान्त


अखिलेश ने पूर्व विधान पार्षद के निधन पर जताया शोक


पटना। बिहार के पूर्व विधान पार्षद एवं पटना उच्च न्यायालय और व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश प्रसाद सिंह के निधन पर बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डा0अखिलेश प्रसाद सिंह ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। गौर तलब है कि चार बार के एम.एल.सी रहे रमेश प्रसाद सिंह का रविवार को देहान्त हो गया था। 

प्रदेश अध्यक्ष ने अपने शोक संदेश में कहा है कि रमेश प्रसाद सिंह कांग्रेस के कर्मठ सिपाही थे और एक कुशल राजनीतिज्ञ एवं समाजसेवी होने के साथ-साथ एक बेहतरीन अधिवक्ता भी थे। उनके देहान्त से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र के अलावा विधि क्षेत्र में भी अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की एवं उनके परिवाजनों की दुःख की इस घड़ी में शक्ति देने की ईश्वर से कामना की। 

शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्रा, डा0 समीर कुमार सिंह, राजेश कुमार, प्रतिमा कुमारी दास, लाल बाबू लाल, ब्रजेश प्रसाद मुनन, डा0 विनोद शर्मा, हसीब खान इत्यादि शामिल थे।

  

आलोक कुमार

सदाकत आश्रम में धूमधाम से मना मकर संक्रांति

 सदाकत आश्रम में धूमधाम से मना मकर संक्रांति


चूड़ा-दही एवं तिलकुट के भोज का सुंदर आयोजन 


पटना। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में धूमधाम से मकर संक्रांति मनाया गया। इस अवसर पर चूड़ा-दही एवं तिलकुट के भोज का सुंदर आयोजन किया गया। सैकड़ों कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता एक साथ बैठकर इसका आनन्द लिया। भोज का आयोजन प्रदेश कांग्रेस के विधि विभाग के अध्यक्ष संजय पाण्डेय द्वारा किया गया।

                बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की बधाई एवं शुभकामना दी। इसके अलावा इस अवसर पर जुटे कांग्रेसजनों को भी बधाई दी। इस अवसर पर कई वरिष्ठ नेता उपस्थित हुए।

                इसमें शामिल होने वाले नेताओं में प्रमुख हैं पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, अवधेश कुमार सिंह, विधायक राजेश कुमार, विधान पार्षद डा0 समीर कुमार सिंह, प्रतिमा कुमारी दास, डा0 हरखू झा, पूनम पासवान, भावना झा, लाल बाबू लाल, राजेश राठौड़,ब्रजेश प्रसाद मुनन, आलोक हर्ष, डा0 संजय यादव, संजय कुमार पाण्डेय, डा0 विनोद शर्मा, ज्ञान रंजन,कमलदेव नारायण शुक्ला, शशिकांत तिवारी, शशि रंजन, धनंजय शर्मा,चुन्नू सिंह, पुरूषोत्तम मिश्रा, असफर अहमद, आशुतोष शर्मा, मिन्नत रहमानी, सौरभ सिन्हा, अरविन्द लाल रजक, अरविन्द ठाकुर,वैद्यनाथ शर्मा, अखिलेश्वर सिंह, मृणाल अनामय, राज छविराज, राजन यादव,सुनील कुमार सिंह,निधि पाण्डेय,सुदय शर्मा, सत्येन्द्र कुमार सिंह, आदित्य कुमार पासवान, प्रियंका सिंह,गुरूदयाल सिंह,शम्मी कपूर, मो0 शहनवाज, फिरोज हसन,विशाल कुमार यादव, अभय कुमार, नागेन्द्र सिंह, सतेन्द्र प्रसाद, मो0 अबदुल्ला, कृष्णकांत तिवारी, मिथलेश राय इत्यादि।  



आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post